बिग ब्रेकिंग: भाजपा में शामिल हो रही हैं हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुमित्रा चौहान।

चंडीगढ़, 7 सितंबर 2019 (सारिका तिवारी)

काँग्रेस में रणदीप सिंह सुरजेवाला के खेमे में बड़ी दरार के आन बैठने का अंदेशा तो पहिले ही से था लेकिन सुरजेवाला को कमजोर कौन करेगा इस पर कयास लगाए जा रहे थे। आज काँग्रेस और भाजपा के सूत्रों की मानें तो वह नाम है ‘सुमित्रा चौहान’

सूमित्रा चौहान न केवल रणदीप के कुशल रणनीतिकारों में से एक है आपितु संगठन को सुगठित करने और उसके विस्तार में इनका बहुत योग दान रहा है। जींद उपचुनाव के बाद इनकी ओर सुरजेवाला की अनबन हो गयी थी जो बाद में बढ़ती ही गयी। रही सही कसर लोकसभा चुनावों ने पूरी कर दी।

सुमित्रा चौहान हाल ही में काँग्रेस से भाजपा में शामिल हुए संजय सिंह के वरदहस्त में भाजपा में शामिल होंगी। समित्रा के सोनीपत सांसद रमेश चन्द्र कौशिक के साथ भी घरेल संबंध हैं। अत: उन्हे भाजपा में काम करते हे कोई भी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। इतना ज़रूर है की काँग्रेस को इस क्षतिपूर्ति में बहुत समय लगेगा।

सुमित्रा पर सुष्मिता देव और राहुल गांधी बहुत विश्वास करते थे। राहुल गांधी के त्याग पत्र देने के बाद अपना त्याग पत्र देने वाली पहली नेत्री थीं सुमित्रा। अपनी कार्यशैली से वह संगठन में जमीनी कार्यकर्ता से लेकर पार्टी अध्यक्ष त तालमेल बना लेतीं थीं। हरियाणा में महिला कॉंग्रेस को एक तरह से पुनर्गठित कर उसमे जान फूंकने का काम भी इसी नेत्री के नाम जाता है।

अभी अभी खबर मिली है कि सुमित्रा चौहान किसी भी क्षण भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की औपचारिकता पूरी करने वाली है। पहले खबर थी कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक की जनसभा में भाजपा में शामिल होने की घोषणा करेंगे। परंतु अभी सूचना मिली है कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की औपचारिकताएं पूरी करने की तैयारी में है। उनके सहयोगी इसकी पुष्टि कर रहे है। अब यह माना जा रहा है कि वह कांग्रेस में बडा डेंट लगाने में अहम भूमिका अदा करने वाली है। इसलिए कि वे एक सक्षम नेत्री है ।अच्छी संगठन कर्ता है। यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ा झटका है

ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा राजीव कलोनी, इंन्द्रा कलोनी में 1.20 करोड रूपये की मूलभूत सूविधाओं का उद्घाटन

7 संतबर 2019 पंचकूला

आज पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली गलियों एवं नालियों तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बोलते हुए बताया की गलियों की लंबाई लगभग 8.70 कि.मी. है और इन गलियों में 60MM Inter Locking Paver Blocking लगाकर गलियांे का निर्माण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा राजीव कलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी और घोषणा की कि तुरंत गलियों व नालियों का काम करवाया जाए। आज वह शुभ दिन आया है कि जब राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी के लोगो को यह मूूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रही है। उन्होने बताया कि कार्य लगभग चार महिनों में पूरा हो जाएगा।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 07.09.2019

Theft

Tarlochan Kumar R/o # 3507, Sec-37, Chandigarh reported that someone stole away his two Indian gas cylinders from his residence on 05.09.2019.  A case FIR No. 297, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Pardeep Kumar R/o # 2022/A, Block No. 1/, Sector-63, Chandigarh reported that someone stole away his Aviator Scooter No. CH01AD-0685 from near his residence on the night intervening 02/03.09.2019. A case FIR No. 111, U/S 379 IPC has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Raj Kumar R/o # 1019/B, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that someone stole away his motorcycle No. CH01BW-4047 from Market, Sector 41/D, Chandigarh on 31.08.2019. A case FIR No. 298, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

07 सितंबर 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

07 सितंबर 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादा नहीं,लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

07 सितंबर 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

07 सितंबर 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

07 सितंबर 2019: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

07 सितंबर 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आ कर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससे आपथोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

07 सितंबर 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास हो सकतेहैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

07 सितंबर 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

07 सितंबर 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

07 सितंबर 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

07 सितंबर 2019: बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुए कामसमय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

07 सितंबर 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.

आज का पंचांग

पंचांग 07 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रि 09.23 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः मूल (की वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः 06.29 तक है), 

योगः प्रीति सांय 04.49 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.06, 

सूर्यास्तः 06.32 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

चंडीगढ़ पुलिस: 10 महीनों की तफतीश के बाद “अज्ञात” के खिलाफ एफ़आईआर

चंडीगढ़, 7 सितंबर (सारिका तिवारी)

चंडीगढ़ पुलिस द्वारा 9 अगस्त 2019 शाम करीब 7:15 बजे एक FIR रजिस्टर की गयी जिस पर करीब 10 महीने से जांच चल रही थी पर मज़े की बात यह है कि यह ‘किसी’ unknown के नाम रजिस्टर किया गया केस है। यह मामला भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत दर्ज किया गया है।

एफ़आईआर न. 222 के बारे में कोई प्रेस विज्ञप्ति भी जारी नहीं किया गया। जब संबन्धित थाना सैक्टर 3 के थानाध्यक्ष नीरज सरना से पूछा गया कि इस मामले में ‘unknown’ के खिलाफ़ क्यों केस दर्ज किया है तो उन्होने इस संवाददाता को बहुत ही रूखे और बेतुके ढंग से जवाब दिया कि इसका जवाब PRO के पास है।

कानूनविदों कि मानें तो कानूनन ऐसी एफ़आईआर का कोई मतलब नहीं, यह मात्र एक छलावा है क्योंकि शिकायत में शिकायतकर्ता ने साफ साफ इन व्यक्तियों पर आरोप लगाए हैं जो कि सीधे सीधे बीमा कंपनी से संबन्धित हैं।

सनद रहे कि गत वर्ष अक्तूबर के महीने में पंचकुला निवासी एसके वोहरा ने पंचकुला की ही निवासी महिला काँग्रेस कि राष्ट्रिय पदाधिकारी के विरुद्ध चंडीगढ़ पुलिस में एक शिकायत दी थी जिसमें वोहरा ने उक्त काँग्रेस नेत्री, उसके पति और अन्यों पर आरोप लगाया था कि उक्त व्यतियों ने जालसाजी के तहत अपने निजी हितों के लिए उसकी बहू नेहा वोहरा जो कि अमेरिका में रहती है के दस्तावेज़ों से छेड़ छाड़ कि है और उसकी मर्ज़ी के बिना उसका बीमा किया गया। जबकि कानून व्यक्ति कि मोजूदगी के बिना बीमा नहीं किया जा सकता। जिस समय नेहा वोहरा के नाम कंपनी में बीमा किया गया उस समय नेहा भारत में थी ही नहीं।

पुलिस जांच से असंतुष्ट वोहरा ने अप्रैल के तीसरे हफ्ते में ‘Police Complaint Authority’ सैक्टर 3 में एसएचओ नीरज सरना, डीएसपी कृष्ण कुमार और मामले के तत्कालीन जांच अधिकारी बलकार सिंह के विरुद्ध शिकायत दी थी और संदेह जताया था कि प्रभाव में आ कर पुलिस बयानों से छेड़ छाड़ कर रही है। इसके फलस्वरूप ‘Police Authority’ ने पुलिस को कम्प्युटर सील करने के आदेश दिये। पुलिस ने अथॉरिटी के आदेशों के खिलाफ उच्च न्यायालय के दरवाजा खतखटाया। जिसकी अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।

चंद्रयान-2 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग को लेकर असमंजस बरकरार

चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग को लेकर असमंजस बरकरार है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) के प्रमुख के सिवन (K Sivan) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चंद्रयान -2 से चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर दूर संपर्क टूट गया. इसरो (ISRO) में मौजूद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि देखिए जीवन में उतर चढ़ाव आते रहते हैं. ये कोई छोटा अचीवमेंट नहीं है, देश आप पर गर्व करता है. फिर से कम्युनिकेशन शुरू हुआ तो अब भी उम्मीद बची है

मिशन नाकाम नहीं हुआ है बल्कि हमे आंशिक सफलता मिली है, हम बहुत करीब पहुंचे। ऑर्बिटर लैंडर की तस्वीरें भेजेगा। ऑर्बिटर अभी भी ट्रैक पर है और डेटा भेज रहा है। हिन्दुस्तान से बातचीत में इसरो के वरीय वैज्ञानिक और चंद्रयान 2 मिशन के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर अमिताभ ने यह जानकारी दी। इसके अलावा लैंडर के क्रेश होने के सवाल पर इसरो के वैज्ञानिक देवी प्रसाद कार्णिक ने जवाब दिया कि डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है। हमारे पास अभी तक कोई परिणाम नहीं है। इसमें समय लगता है। अभी कुछ भी कहना सही नहीं है। 

चंद्रयान-2 के लैंडर ‘विक्रम का चांद पर उतरते समय जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। सपंर्क तब टूटा जब लैंडर चांद की सतह से 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था।लैंडर को रात लगभग एक बजकर 38 मिनट पर चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टूट गया। ‘विक्रम ने ‘रफ ब्रेकिंग और ‘फाइन ब्रेकिंग चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन ‘सॉफ्ट लैंडिंग से पहले इसका संपर्क धरती पर मौजूद स्टेशन से टूट गया। इसके साथ ही वैज्ञानिकों और देश के लोगों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छा गईं। इसरो अध्यक्ष के. सिवन इस दौरान कुछ वैज्ञानिकों से गहन चर्चा करते दिखे। उन्होंने घोषणा की कि ‘विक्रम लैंडर को चांद की सतह की तरफ लाने की प्रक्रिया योजना के अनुरूप और सामान्य देखी गई, लेकिन जब यह 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर था तो तभी इसका जमीनी स्टेशन से संपर्क टूट गया। डेटा का अध्ययन किया जा रहा है।

भरतपुर से प्रभात और चुरू से गरिमा प्रधान मंत्री के साथ चंद्रयान 2 की सफल landing देखेंगे

देशभर के 70 हजार बच्चों में से इसरो की ओर से आयोजित कि गई ऑनलाइन स्पेश क्विज प्रतियोगिता में राजस्थान से 2 बच्चों का चयन हुआ है.

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर के आर्मी स्कूल का छात्र प्रभात 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बेंगलुरू में चन्द्रयान 2 के चन्द्रमा पर उतरने वाले दृष्य को देखने वाला प्रदेश का दूसरा छात्र होगा. 

देशभर के 70 हजार बच्चों में से इसरो की ओर से आयोजित कि गई ऑनलाइन स्पेश क्विज प्रतियोगिता में भरतपुर जिले से 185 बच्चों में प्रभात का चयन हुआ था. चयन के बाद मीडिया से बातचीत में उसने हर्ष जताया था. भरतपुर के आर्मी स्कूल के शिक्षकों ने इसे गौरव का क्षण बताया है. 

प्रभात के अलावा चूरू के केंद्रीय विद्यालय की छात्रा गरिमा शर्मा 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इसरो में चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग देखेंगी. 

बता दें कि इसरो ने 25 अगस्त को एक ऑनलाइन क्विज आयोजित की गई थी. जिसमें प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश से 2 छात्रों का चयन करना था. इसमें राजस्थान के दो स्कूली छात्रों का चयन किया गया है. जिनमें एक चूरू की गरिमा शर्मा का नाम भी शामिल है.

चंद्रमा पर चंद्रयान 2 की लैंडिंग को बच्चों के साथ सांझा करने और विज्ञान में बच्चों की रूचि बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी. इस क्विज में कक्षा 8 से 10 तक के स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. 

10 मिनट में देने थे 20 सवालों के ऑनलाइन जवाब
इस क्विज में 10 मिनट में 20 सवालों के ऑनलाइन जवाब देने थे. गरिमा ने महज 6 मिनट 40 सैकिंड में ही इन सवालों के जवाब दे दिए.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 06.09.2019

One person arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kuldeep Singh @ Mandi R/o # P-1204, Tin Colony, Sec-52, Chandigarh from near D-Park, Sector 52, Chandigarh and recovered 10 gram heroin from his possession on 05.09.2.019. A case FIR No. 181, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Rahul Rana R/o # 671, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh while he was illegally possessing 25 bottles of liquor near Service Station, Village Mauli Jagran, Chandigarh on 05.09.2019. A case FIR No. 159, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling

          Chandigarh Police arrested Ankit R/o # 91, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh, Monu R/o # 224/A EWS Colony, Dhanas, Chandigarh and Harish R/o # 166 EWS Colony, Dhanas, Chandigarh while gambling at EWS Colony, Dhanas, Chandigarh on 05-09-2019. Total cash Rs. 6800/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 128, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 127, U/S 420, 120B, 511 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Apurva Gandhi, Counsellor, WCHL 181, Chandigarh against two unknown ladies who took a lady to Chandigarh for providing job but they forced the lady and got a affidavit from her about donating her kidney. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 212, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Manoj Chamoli R/o # 10, Police Line, Sec-26, Chandigarh against Jitendra Singh, Ramesh, P.K Mishra, Vishvendra Singh all C/o Top Ride Cab Services pvt. ltd, 1st  floor, 7B, Nehru Nagar, Apartments Gandhi Nagar, Agra, U.P. who cheated Rs. 17,18,500/- from complainant regarding investment in cab service of Top Ride Cab Services pvt. Ltd. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Nirmala R/o # 3355, Sector 29D, Chandigarh alleged that her neighbor namely Sonjeet Kaur R/o # 3354, Sector-29D, Chandigarh has stolen gold jewelry, ATM card and Rs. 5,000/- from complainant’s residence on 04.09.2019. A case FIR No. 242, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Mohit Saini R/o # 248, Sector 7A, Chandigarh reported that unknown person stolen away 10 kg Vita Ghee, DVR, documents and Rs. 3500/- from Vita Booth, near Housing Board Light Point, backside NAC, MM, Chandigarh on night intervening 04/05.09.2019. A case FIR No. 137, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 138, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of a lady resident of Manimajra, Chandigarh who reported that one unknown person (pedestrian) snatched away gold chain of complainant near Panna Sweets, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 05.09.2019. Investigation of the case is in progress.

फर्जी डॉक्टरों की ख़बर पर संपादक – संवाददाता पर दबाव बनाना जारी

पिछले दिनों www.demokraticfront.com द्वारा पंचकूला के आसपास के इलाको में फ़र्ज़ी प्रमाण पत्रों के आधार पर मेडिकल और पैरा मेडिकल प्रैक्टिस करने वालों के विषय में एक समाचार प्रकाशित किया गया।

यहाँ पढ़ें : पिंजौर में फर्जी डॉक्टर और केमिस्ट धड़ल्ले से चला रहे गोरख धंधा

www.demokraticfront.com पर अनावश्यक दबाव बनाने और इस संवाददाता को काम करने से रोकने, कार्य क्षेत्र में छवि बिगाड़ने के लिए और गलत तरीके से अपना गोरख धंधा चलाये रखने के लिए पिंजौर के एक स्थानीय केमिस्ट गुरमेल सिंह जो कि स्वंम्भू चिकित्सक है ने इस संवाददाता और सम्पादक के खिलाफ पिंजौर थाने में गत एक सितम्बर को शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाए कि संवाददाता ने उसके खिलाफ खबर न लगाने के लिए रिश्वत मांगी। पुलिस स्टेशन से फोन आने पर www.demokraticfront.com की सम्पादक सारिका तिवारी और संवाददाता पंकज गुप्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे और रिश्वत मांगने के सबूत मांगे परन्तु गुरमेल सिंह ने कोई भी सबूत होने से इन्कार किया ।

सनद रहे प्रकाशित समाचार में किसी भी व्यक्ति विशेष या दुकान का नाम लिखा नहीं गया था।

पिंजौर थानाध्यक्ष यशदीप ने पत्रकारों को अपनी पहचान की पुष्टि के लिए अपने पहचानपत्र थाने में दिखाने के लिए कहा है जो की सराहनीय है। अगर आगे भी केवल चेहरे की पहचान के साथ साथ सभी पत्रकारोँ के पहचान पत्रों द्वारा पुष्टि की जाएगी तो जनता और सरकार को सही समाचार मिलेंगे और स्वंम्भू पत्रकार भी किसी को अनावश्यक परेशान नहीं कर पाएंगे। यह इसलिए भी आवश्यक है सिटिज़न रिपोर्टर चूंकि पत्रकार नहीं हैं इसलिए उचित प्रशिक्षण के आभाव में समाचार की संजीदगी समझ नहीं पाते और लोग भरम की स्थिति में रहते हैं।

इसी कड़ी में पंचकूला मिनि सचिवालय स्थित जनसंपर्क विभाग में कार्यरत एक कर्मी सुखवीर जो कि शायद पिंजौर निवासी है को शिकायतकर्ता गुरमेल सिंह ने सम्पादक सारिका तिवारी से बात करने को कहा। जन सम्पर्क विभाग में दिन दहाड़े शराब के नशे में सुखवीर ने कहा कि इस मामले पर लिखना बन्द करो । बात करते समय उक्त कर्मचारी शराब के नशे में था जब उससे पूछा गया कि क्या वह नशे में है तो वह भागता दिखाई दिया।