रायबरेली से काँग्रेसी विधायक ने प्रधान मंत्री मोदी की दिर्धायु और अच्छी सेहत के लिए करवाया सूर्य यज्ञ

राकेश सिंह रायबरेली से कांग्रेस के विधायक हैं. प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उन्होंने सूर्य यज्ञ का आयोजन किया. रायबरेली शहर के प्रतिष्ठित शिव मंदिर जगमोहनेश्वर धाम में पूजा अर्चना कर रहे विधायक राकेश सिंह 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से चुन कर विधानसभा पहुंचे. 2018 में विधायक के एमएलसी भाई दिनेश सिंह की निष्ठा कांग्रेस पार्टी से टूट गई और वह बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन राकेश सिंह कांग्रेस में बने रहे. पर उसके बाद से वह कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए. अलबत्ता वह बीजेपी के कार्यक्रमों में जरूर दिखते हैं.

लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. देश और दुनिया से उनको शुभकामनाएं संदेश मिल रहे हैं. बीजेपी इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है. बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर इतना उत्साहित हैं कि रात 12 बजे से ही केक काटकर नाच-गा कर जन्मदिन मना रहे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ता कहीं यज्ञ हवन कर रहे हैं तो कहीं मिठाई बांटकर देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन विपक्षी खेमे से कोई प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर उत्साहित है, यह यकीन करना मुश्किल है लेकिन ये सच है.

जो कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी को हर मोर्चे पर घेरने की कोशिश करती है, हर फैसले का विरोध करती है उसी कांग्रेस पार्टी के एक विधायक  प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन करा रहा है. यह विधायक कोई और नहीं, बल्कि पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह हैं. उन्होंने इस अवसर पर यज्ञ का आयोजन कराया है.

राकेश सिंह प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सूर्य यज्ञ करवा रहे हैं और बकायदा इसके लिए उन्होंने पोस्टर भी लगवाए हैं. यह पोस्टर अभी सुर्खियों में है. चारों तरफ इसकी चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक, यज्ञ का आयोजन शहर के जगमोहनेश्वर शिव मंदिर में आयोजित किया गया है. शुरू में पता चला कि कांग्रेस पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए विधायक राकेश सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया. लेकिन, बाद में इस खबर की पुष्टि नहीं की गई. वर्तमान में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वे फिलहाल कांग्रेस में ही हैं. हालांकि, उन्हें तलब किया गया है.

जाखड़ की बैठक में अपनि ही सरकार से नाराज़ दिखे कोंग्रेसी नेता-विधायक

चंडीगढ़ – राजविरेन्द्र

पंजाब के सियासी इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई सरकार एक साथ चार उप चुनाव कराने जा रही है। इतनी ज्यादा संख्या में उप चुनावों ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ये उप चुनाव सरकार की अग्नि परीक्षा बन गए हैं। चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में आज पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में बैठक बुलाई गई जहां पार्टी के दिग्गज नेता ही पार्टी की कार्यशैली से नाराज़ दिखाई दिये दिये।

पहले ही से सांसत में आई काँग्रेस को इन उपचुनावों में अपनों ही से टक्कर मिलती जान पड़ती है। पंजाब के मंत्री विधायक कहीं ना कहीं सरकार से नाराज हैं. क्योंकि नशा बेअदबी और बरगाड़ी कांड के आरोपियों को अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया है. हालांकि यह भी सच है की इन चुनावों से सत्ताधारी पार्टी को विधानसभा में कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा लेकिन दूरगामी परिणाम अवश्य ही चौंकाने वाले होंगे।

चंडीगढ़:

 स्थित कांग्रेस भवन में आज पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ की अगुवाई में बैठक बुलाई गई. बैठक में पंजाब के सभी विधायक समेत कई सांसद मंत्री मौजूद रहे. मीटिंग में महात्मा गांधी की शताब्दी को मनाने के लिए विचार विमर्श किया गया और पार्टी की मजबूती कैसे बढ़ाई जाए इस पर चर्चा हुई. वही कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने पर पार्टी ऑफिस के बाहर ही कार्यकर्ताओं ने अपनी ही सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और मांग की कि जल्द जमीनी स्तर पर वर्करों को मान सम्मान दिया जाए.

उधर पार्टी के विधायक बेअदबी, नशा और सरकार की ओर से किए गए वायदों को लेकर खफा नजर आए कि उनकी सरकार को ढाई साल हो चुके हैं और किए गए वादे पूरे नहीं किए गए जिसे लेकर आज वह लोगों के बीच जाने में असमर्थ हो चुके हैं. पिछले दिनों कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 6 विधायकों को मंत्री पद देकर नवाजा था जिसे विपक्ष ने लताड़ते हुए सवाल किया था कि जब खजाना ही पंजाब का खाली है तो क्यों भार डाला जा रहा है.

वहीं विधायक परगट सिंह और कुलबीर सिंह जीरा ने विरोध करते हुए कहा कि परगट सिंह को भी मंत्री पद दिया गया था लेकिन उन्होंने खजाना खाली होने के कारण इंकार कर दिया विधायकों का कहना था कि अगर किसी ने पार्टी या पंजाब हित मे अच्छा काम करना है तो विधायक रहकर भी कर सकता है.

मीटिंग में विधायकों की ओर से पंजाब में ब्यूरोक्रेसी का राज होने के कारण भी पार्टी वर्करों को बेइज्जत होना पड़ता है. जिस कारण मीटिंग मे अपनी ही सरकार से मांग की है कि अगर अभी भी कार्यकर्ताओं का मान सम्मान ना किया गया तो आने वाले चुनावों में परिणाम गंभीर देखने को मिल सकते हैं.

इसलिए विधायक, मंत्रियो को चाहिये कि वह अपने सलाहकार आईएएस आईपीएस ऑफिसर को ना रख कर कार्यकर्ताओं को अपना सलाहकार बनाए. फिलहाल पंजाब में मंत्री विधायक कहीं ना कहीं सरकार से नाराज हैं. क्योंकि नशा बेअदबी और बरगाड़ी कांड के आरोपियों को अभी तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया गया है.

प्रदेश प्रभारी डॉक्टर अनिल जैन व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट देंगे भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र

पंचकूला 17 सितंबर:

भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ अनिल जैन व प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश  भट्ट पंचकूला आएंगे। जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि आगामी 19 सितंबर को प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन वह प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट जिला के पदाधिकारी व प्रमुख कार्यकर्ताओं  के साथ बैठक करेंगे। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए यह एक अति महत्वपूर्ण बैठक रहने वाली है।  कार्यकर्ताओं को उनके पद के अनुसार दी गई जिम्मेदारियों को किस प्रकार से निभाया जाए उस पर मर्गदर्शन दिया जाएगा।

इस बैठक में सांसद,विधायक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारणी सदस्य, जिला एवं विधानसभा विस्तारक, जिला परिषद के सदस्य,नगर निगम के पूर्व पार्षद, सरकार में बोर्ड अथवा निगमों के चेयरमैन व सदस्यों के साथ अन्य प्रमुख नेता व जिन्होंने अभी हाल ही में पार्टी ज्वाइन की है वह सब शामिल रहने वाले हैं।

इकबाल अंसारी पर कई मामलों में एफ़आईआर के आदेश

कोर्ट ने थाना रामजन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराया जाए. सीआरपीसी की धारा 156/3 के तहत राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों को लेकर इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
वर्तिका सिंह के वकील ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘वर्तिका की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया इसलिए धारा 156(3) के तहत याचिका जेएम सेकंड के कोर्ट में दायर की गई थी, जिस कोर्ट ने अंसारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।’

लखनऊ :

बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. फैजाबाद की जेएम सेकंड कोर्ट ने अयोध्या मामले के मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने थाना रामजन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराया जाए. सीआरपीसी की धारा 156/3 के तहत राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों को लेकर इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंहकी ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.

3 सितंबर को शूटर वर्तिका सिंह रामलला के दर्शन करने के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात करने गई थीं. इस दौरान इकबाल अंसारी के घर पर ही वाद-विवाद शुरू हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा. इकबाल अंसारी की तहरीर पर वर्तिका सिंह के खिलाफ थाना राम जन्मभूमि में ही 3 सितंबर को मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच अभी चल रही है. उसके बाद वर्तिका सिंह ने क्रॉस केस दर्ज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली थी.

इसके बाद जहां इकबाल अंसारी ने सुरक्षा की मांग कर वर्तिका पर मारपीट की तहरीर दी थी वहीं वर्तिका सिंह ने उनके ऊपर धारा 156/3 के तहत जेएम द्वितीय न्यायालय में याचिका दायर की थी. इसमें  उन्‍होंने इकबाल अंसारी पर देशद्रोह समेत कई अन्य मामलों को लेकर याचिका दायर की थी.

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका मूल रूप से प्रतापगढ़ के ग्राम रायचंद्रपुर की रहने वाली हैं. इन दिनों वह लखनऊ में रहती हैं और लखनऊ से ही अयोध्या पहुंचीं थीं. वर्तिका सिंह ने मीडिया से बात करते हुए अपने पक्ष में कहा कि मैं अयोध्या में रामजी के दर्शन के लिए आई थी. वहां फिर मैंने लोगों से बात कर परेशानी जानी. इस दौरान इकबाल अंसारी से उनकी मुलाकात हुई. मैंने अपना परिचय दिया तो उन्होंने बैठने के लिए कहा. उसके बाद भड़काऊ और अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वहीं इकबाल अंसारी ने वर्त‍िका सिंह पर धमकाने का आरोप लगाया था. उन्‍होंने कहा था कि वर्त‍िका ने उन्‍हें गोली मारने की धमकी दी थी.

POK भारत का हिस्सा है और भरोसा है कि वह भारत के नियंत्रण में होगा : विदेश मंत्री एस. जयशंकर

“एनआरसी हो या धारा 370 यह भारत के नितांत निजी मामले हैं, POK भारत का हिस्सा है और भरोसा है कि वह भारत के नियंत्रण में होगा,” यह कहना है विदेश मंत्री एस॰ जयशंकर का।

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री एस. जयशंकर  ने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है. एस. जयशंकर ने कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है, भरोसा है हमारे नियंत्रण में होगा. एस. जयशंकर ने कहा कि एनआरसी हमारा हक है. और यह भी एक आंतरिक मामला है. पकिस्तान को ये देखना चाहिए कि वह अपने अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा है. इससे पहले कि वो हम पर सवाल उठाए, वहां अल्पसंख्यकों का नंबर लगातार गिर रहा है और धर्मांतरण किए जा रहे हैं.”  एस. जयशंकर सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.

जाकिर नाइक के बारे में विदेश मंत्री ने कहा, “हमने प्रत्यर्पण की अर्ज़ी जनवरी 2018 में डाली थी, तबसे हमने लगातार इस तरफ कोशिश की. व्लादिवोस्टोव में ये बात उठी थी और हमने फिर प्रत्यर्पण की बात की थी…हम ज़ाकिर नाइक को वापस लाना चाहते हैं.” 

विदेश मंत्री ने कहा, “भारत और अमेरिका का रिश्ता अब बहुत अच्छा हो गया है. कितना व्यापर बढ़ गया है. सिक्योरिटी के लिए देश एक साथ काम कर रहे हैं. हर विभाग में ये दोस्ती आगे बढ़ी है जबकि दोनों देशों में लगातार सरकारें बदलती रही लेकिन ये दोस्ती आगे बढ़ती रही. रिश्ते की सेहत बहुत अच्छी है. मैं आने वाले पांच सालों के लिए आशावादी हूं…व्यापार समस्या सामान्य बात है.” 

ह्यूस्टन में होने वाले कार्यक्रम मोदीजी का अमेरिका में तीसरा कार्यक्रम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वहां आना ये दिखाता है कि भारत की अमेरिका में इज़्ज़त बढ़ी है और ये हमारी जीत है. इस समय हम एकजुट हैं. नरेंद्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं. हमारे लिए ये गर्व की बात है की ट्रम्प वहां मौजूद होंगे. पूरा विश्व मोदी और ट्रंप को एक साथ देखेगा और सीखेगा भारत और अमेरिका से की काम केस होता है. पाकिस्तान भी देखेगा.”

ए.टी.एम तोड़ने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पंचकुला 17 सितम्बर :- 

          पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के दिये हुए दिशा-निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ जारी है । इन्ही आदेशानुसार पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा ए0टी0एम तोड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

रविवार को दोपहर के समय ईशरनगर पिंजौर मे लगे एक ए0टी0एम मशीन को तोडने के प्रयास के एक आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी की पहचान हेमन्त पुत्र चमन लाल वासी गांव जोहडी वाला पंचायत मंगनी वाला थाना पिंजौर के रूप मे हुई है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आन्ध्रा बैंक की ईशरनगर शाखा के बाहर लगे ए0टी0एम को एक लड़के ने रविवार को दोपहर के समय तोडने का प्रयास किया तथा ए0टी0एम मशीन के दरवाजे का लॉक तोडकर जहां से कैश निकलता है उसे खोलने की कोशिश की । शाम के समय जब बैंक का सीनियर ब्रांच घूमने के लिये उधर आया तो इस बात का खुलासा हुआ । ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस थाना पिंजौर मे अभियोग दर्ज कर जब सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जांच की गई तो आरोपी की पहचान हो हेमन्त के रूप मे हुई ।

Out of jail, caught with 30 injections of Buprenorphine & Pheniramine Melate

17.09.2019

On 16.09.2019, Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested one Harpal Singh @ Kala and 30 injections out of which, 15 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 15 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence. 

MODUS OPEREDI  :

During interrogation, it emerged that the accused committed the crime to fulfill his needs of drugs as he is habitual drug addict and whenever he need drug, he used to do petty crime. The following case has been registered against him.

FIR No. 312 dated 16.09.2019 U/S 22 NDPS Act, PS-39, Chandigarh.

Brief Facts :  SI Naveen No. 1070/CHG Police Station Sector-39, Chandigarh reported that on 16.09.2019, while he along with Police Party were on patrolling duty Near T-point,  Sector-39 A/B, Chandigarh in view of curve the theft and snatching incidents in the city, he nabbed one Harpal Singh @ Kala S/o Late Mohinder Singh, R/o #2561, Sector-22-C, Chandigarh, Age-39 years.   While he was carrying 30 injections out of which, 15 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 15 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence.  Accused arrested on the spot.

Accused Profile :

  • Harpal Singh @ Kala S/o Late Mohinder Singh, R/o #2561, Sector-22-C, Chandigarh, Age-39 years, Qualification-8th fail, Occupation-Security Guard, Marital Status-Unmarried Habit-Drug Addict.

Previous History :

  • FIR No. 102 dated 07.04.2014 U/s 411 IPC PS-36, Chandigarh.
  • FIR No. 188 dated 14.07.2007 U/s 22 NDPS Act, PS-17, Chandigarh.
  • FIR No. 301 dated 19.10.2014 dated 379, 356, 411 IPC PS-17, Chandigarh.

Note :          Accused released from Model Jail, Burial, Chandigarh on 11.03.2019.

Chd. Police arrested 1 with 23 injections of banned drug

17.09.2019

On 16.09.2019, Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested one Yashpal and 23 injections out of which, 10 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 13 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence. 

MODUS OPEREDI  :

During interrogation, it emerged that the accused committed the crime to fulfill his needs of drugs as he is habitual drug addict and whenever he need drug, he used to do petty crime. The following case has been registered against him.

FIR No. 311 dated 16.09.2019 U/S 22 NDPS Act, PS-39, Chandigarh.

Brief Facts :  SI Manjit Singh No. 920/CHG Police Post-Palsora Sector-56, Chandigarh reported that on 16.09.2019 at about 6.05 PM, while he along with Police Party were on patrolling duty Near Bus Stop, Sector-56 Side, Chandigarh in view of curve the theft and snatching incidents in the city, he nabbed one Yashpal S/o Shri Desh Raj, R/o #5584/A, Sector-56, Chandigarh, Age-31 years.   While he was carrying 23 injections out of which, 10 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 13 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence.  Accused arrested on the spot            . 

Accused Profile :

  • Yashpal S/o Shri Desh Raj, R/o #5584/A, Sector-56, Chandigarh, Age-31 years, Qualification-10+2, Occupation-Working in Immigration, , Marital Status-Married and having 1 Male Child, Habit-Drug Addict.

Previous History :

  • FIR No. 41 dated 04.02.2007 U/s 302, 307, 34 IPC PS-39, Chandigarh. He has been awarded Life time imprisonment by the Hon’ble Court of Shri RS Attri on 19.11.2009.  Presently, he is on bail from Hon’ble High Court.
  • FIR No. 166 dated 14.07.2013 U/s 21 NDPS Act, PS-39, Chandigarh. He has been convicted from the Hon’ble Court of Ms. Shalini Singh Nagpal (Convicted 6 Months RI).
  • FIR No. 72 dated 23.03.2016 dated 376, 506 IPC PS-39, Chandigarh. 
  • DDR No. 7 dated 05.12.2015 U/s 107/501 Cr.P.C. PS-26, Chandigarh.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 17.09.2019

Special Drive against obstruction at public places:-

          A special checking drive was carried out at different parts of the city to check on obstructions at public places and at public way. In this regard, yesterday 16.09.2019, Chandigarh police registered total 48 cases in different police stations of city and 48 persons were arrested who were found obstructing public way with rehri /fari. All later bailed out. The details of police Stations in which cases U/S 283 IPC were got registered are :- PS-03 = 04 cases, PS-11=04 cases, PS-17=03 cases, PS-Sarangpur=01 case, PS-19= 02 cases, PS-26=03 cases, PS-IA=8 cases, PS-MM=05 cases, PS-MJ=04 cases, PS-IT Park=02 cases, PS-49=01 case, PS-31=02 cases, PS-34=03 cases, PS-36=04 cases, PS-39=01 case, PS-Maloya=01 case.

          This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

A case FIR No. 284, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Rajinder Parsad, Driver CTU, Chandigarh who alleged that one passenger namely Sher Singh R/o Kandia Malla, Rikhnikhal, Pauri Garhwal, (UK) carrying bag containing illegal liquor 19 bottles of Royal Stag in CTU bus No. CH01GA9969 near Counter No. 8, ISBT, Sector-17, Chandigarh on 16.09.2019. Alleged person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Mahender Pal R/o # 718, Sector-25, Chandigarh, while playing satta near backside Masjid, Maloya Colony, Chandigarh on 16.09.2019. Total cash Rs. 1290/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 153, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Sharad Kumar R/o # 2, Sunny Vihar, Phabat, Zirakpur, (PB) reported that he is working as cameraperson and on 07.09.2019 he came to H.No. 140, Haryana Congress Bhawan, Sector 9, Chandigarh for coverage but some unknown person stolen away his Camera Stand. A case FIR No. 253, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft       

Pankah Yadav R/o # 219/C, EWS Colony, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH01BE3141 parked near his residence on 15-09-2019. A case FIR No. 132, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Manohar Singh R/o # 3351/1, Sector-35D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Zen car No. CH03X-8199 parked near his house on night intervening 12/13-09-2019. A case FIR No. 189, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Gurdayal Kaur R/o # 2158, Sec-21C, Chandigarh reported that unknown person called on his landline phone and told himself from bank and asked for some documents. He later sent a person namely Rahul who collected 4 cheques of State bank of India and pass book from complainant. Later transaction of Rs. 45,000/- and 35,000/- was done from complainant’s bank account. A case FIR No. 117, U/S 420, 120B IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested in Theft case

Akeel Kureshi R/o Shop No. 27, Grain Market, Sector-26, Chandigarh alleged that Raju R/o # 1206, Dhanas, Chandigarh was caught red handed while he was stealing complainant’s phone from said shop on night intervening 15/16.09.2019. A case FIR No. 220, U/S 380, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

Mohammad Furman R/o # 1119, Gobind Pura, Manimajra, Chandigarh alleged that landlord lady namely Affroza Parveen R/o # 1119, Gobind Pura, Manimajra, Chandigarh, locked complainant and his son in room and also manhandled & threatened complainant on 16-09-2019 at residence. A case FIR No. 146, U/S 323, 341, 342, 506 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Alleged person arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Act & Prevention to Damage Public Property Act

A case FIR No. 231, U/S 122/127 Motor Vehicle Act 1988 & 3 of the prevention of damage public property act 1984 has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of ASI Fakir Chand, Traffic Staff who reported that a Chevrolet Sail Car No. CH01AX8812 was clamped by traffic staff for wrong parking near SCO No. 121, Sector 34, Chandigarh on 16.09.2019. The driver Gaurav Verma R/o # 2126, PWT, Manimajra, Chandigarh damaged the clamp by forcefully removing it. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 235, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector 34, Chandigarh who reported that unknown motor cycle rider snatched away complainant’s hand bag containing mobile phone, credit cards, keys, silver chain and cash Rs. 11,500/- near H.No. 1593, Sector 34, Chandigarh on 16.09.2019. Investigation of the case is in progress.

Juvenile Justice Act

A person resident of DMC, Chandigarh alleged that his brother and sister-in-law both R/o # 465/1, DMC, Chandigarh beating and ill treating their son age about 14 years (complainant’s nephew). A case FIR No. 152, U/S 75 JJ Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

STM Program for NTU and PU students commences at PU

Chandigarh September 17, 2019

            The delegation of students from Nottingham Trent University, UK are visiting Panjab University for a 10 day Short Term Mobility (STM) Program being organised by the Dean International Students, Panjab University in collaboration with ISSER, PU.

            The delegation today interacted with Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, PU. Prof Kumar who had recently visited NTU Campus  remarked that  he is quite impressed with the activities of NTU students and would like to open doors of PU to more such participants from UK in times to come so that theyare also acquainted with rich and vibrant heritage of our country and our PU campus.

            These students are from diverse academic backgrounds like Banking, Law, Finance, Fashion  Technology and belong to different nationalities like British, African and Indian. The ten day program will focus on India and specially Punjab and its art, culture, heritage besides sessions on Role of Media, Democracy, Governance, Innovation, Technology and Social work.  In today’s globalized world such interactions are being a significant part of
the learning process.

            The first day of the program started with a session on ‘The Story of Indian
Democracy’ by Mr. Vikram Singh, Deputy Secretary, Controller of Administration, CSIR, IMTECH, which was followed by a session on Role of Media in Indian Democracy by Mr. Jyoti Kamal, Cluster Head and Executive Editor, CNN News18.Thereafter, the students were taken for a visit to City NGO ALA.