एक बार सरकार में आ गया तो सारे टोटे कर दूँगा : चौटाला

पैरोल पर जेल से बाहर आए इनेलो  (इंडियन नेशनल लोकदल) प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। चौटाला ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के गोत्र खट्‌टर को लेकर तंज कसा। कहा- उनके यहां खट्‌टर आवारा पशु को कहते हैं। राजनैतिक गलियारों में इस बयान को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है।

  • पूर्व सीएम ने सिरसा में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में दिया बयान
  • चौटाला ने कहा- पार्टी छोड़कर जा चुके लोगों की वापसी संभव नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने आज फतेहाबाद रैली में पहुँच कर पार्टी छोड़ कर गए अपने नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होने पार्टी छोड़ कर आने वाले दलबदलू नेताओं को गद्दार करार देते हुए कहा की अब उन नेताओं की पार्टी में किसी भी प्रकार से वापीसी संभव नहीं है।

सिरसा के इनेलो कार्यालय में चौटाला ने कहा कि दगाबाजों के लिए पार्टी में अब कोई जगह नहीं है। ये लोग सत्ता के लोभ में छोड़कर चले गए थे। अब दूसरे दलों में उनकी फजीहत हो रही है। सुनने में आ रहा है कि उन लोगों को अब वहां टिकट भी नहीं मिलेगा। वो लोग अब वापस आने की कोशिश करेंगे, लेकिन मैं आप सब लोगों को एक बात कहता हूं कि मेरे पास ऐसे लोगों की सिफारिश लेकर न आएं। जो चले गए, अब उन्हें हम वापस नहीं लेंगे। उनके बारे में विचार किया जाएगा, जो हमारे पुराने साथी हैं। चौटाला ने दावा किया कि इस बार इनेलो की प्रदेश में सरकार बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता को भाजपा और कांग्रेस दोनों से परेशान बताया। 

इसलिए आए थे पैरोल पर

धर्मपत्नी स्नेहलता की मौत के बाद हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला और उनके पुत्र अजय चौटाला को दो हफ्तों की पैरोल मिली थी। ओपी चौटाला को पैरोल को बाद में बढ़ाकर चार हफ्ते कर दिया गया था, तभी दोनों पिता-पुत्र अंतिम संस्कार में शामिल हो सके थे। बाद में 28 दिन की पैरोल और बढ़वाई गई थी, लेकिन 25 सितंबर को कैथल में होने वाली रैली से ठीक एक दिन पहले उनका पैरोल खत्म होने वाली थी। लेकिन चौटाला की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में पैरोल एक्सटेंशन की याचिका दाखिल की गई थी।

जेबीटी भर्ती घोटाले में हैं दोषी

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में दोषी करार दिए गए थे और वह तिहाड़ में सजा काट रहे हैं। ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े पुत्र अजय सिंह चौटाला को 16 जनवरी 2013 को दस वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

अपनी सज़ा को लेकर 83 वर्षीय नेता ने कहा कि जिन आंसल बंधुओं के थिएटर में कई लोग मारे गाय थे उन को कोर्ट महज़ इस लिए सज़ा नहीं देता क वह वृद्ध हो चुके हैं लेकिन चौटाला की आयु सरकार को नहीं दीखती। अपना दर्द कहते हुए चौटाला ने कहा की जिन्हें नौकरियाँ दीं वह तो तरक्की पाये और मैं सज़ा।

ओम प्रक्ष चौटाला ने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने कि अपील की। उन्होने कहा की एक बार सत्ता मेन आ गए तो सारे टोटे कर देंगे।

कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में मेरा काम संतोषजनक भ्रामक प्रचार से बचें : सुधा भारद्वाज

चंडीगढ़ 29, सितम्बर

हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सुधा भारद्वाज ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक संगठन ही नहीं आंदोलन भी है जिसमें सभी वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व और सम्मान देने की मौलिक परंपरा रही है। पार्टी ने महिलाओं को हर क्षेत्र में उचित अहमियत दी है।

उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि हरियाणा में मौजूदा चुनाव में भी कांग्रेस टिकटों के बंटवारे से लेकर संगठन तक मैं महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व देगी। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते उनकी पूरी कोशिश है कि हरियाणा में अधिक से अधिक महिलाओं को टिकट मिले हमारे पास योग्य महिला उम्मीदवारों की कोई कमी नहीं है।

सुधा भारद्वाज के अनुसार उन्होंने पार्टी की महिला आवेदकों के बायोडाटा भिजवाने तथा संस्तुति करने आदि के सारे काम समय पर और उचित माध्यम से किए हैं। कुछ शरारती तत्व जानबूझकर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जिससे बचा जाना चाहिए।

पंचकुला व्यापार मण्डल के अध्यक्ष बॉबी एसएनजीएच ने थामा कमल

आज भारतीय जनता पार्टी रोहतक कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला एवं प्रदेश महामंत्री संजय भाटिया के व्यापार मंडल के पंचकूला जिला अध्यक्ष बॉबी सिंह ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल सरकार के विकास कार्यों से व नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा

वहीं बॉबी सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए मैदान में उतर कर भाजपा द्वारा किए गए पिछले 5 वर्षों के विकास कार्यों को लेकर लोगों को जागरूक करने का किया अह्वान।

सनद रहे कि पंचकूला में पंजाबी वोटों पर पकड़ रखने वाले बॉबी सिंह ने पंजाबी समुदाय व पंचकूला वासियों सहित प्रदेश व देश के लिए कई सामाजिक कार्य किए हैं। बॉबी सिंह सहित कई युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी परिवार की सदस्यता ग्रहण की।

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 29.09.2019

One arrested for consuming liquor at public place

          A case FIR NO.307 U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at different public places on 28.09.2019. Later he was released on bail.

Case under IT Act

A case FIR No. 196, U/S 66C, 66D IT Act has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Sudhir Kumar Srivastava R/o # 2461, Sector-39-C, Chandigarh against unknown person who used complainant’s official email id to send his resignation to his office i.e. Dainik Bhaskar, Sector-25, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Cheating

A case FIR No. 306, U/S 420, 419, 120-B IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Sunil Rajta R/o # 166, Sector 16A, Chandigarh against unknown person who withdrawal cash Rs. 4 lacs by using SBI Credit card and HDFC Credit Card information through online on 28.09.2019. Investigation of case is in progress.

Accident  

A case FIR No. 119, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Ajit Kumar R/o near Indian Bank, Village Jhujahar Nagar, Distt. Mohali (PB) against Shiv Shankar R/o # 1370, Maulijagran, Chandigarh who was driving Truck No. PB11CN-7890, which hit to his motorcycle No. CH01AM1657, near Community Center, Sec-21, Chandigarh on 27.09.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused arrested in this case and released on bail. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Chandigarh reported that a person resident of Chandigarh abducted her daughter age about 18 years from her residence on 28.09.2019. A case FIR No. 249, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No. 340 U/S 283 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh against Deepak Kumar R/o 72/6, Village Baterla, Sector-41-B, Chandigarh who was arrested while he was obstructing public way with Rehri-fari near Booth No.38, Sector-40-C, Chandigarh on 28.09.2019. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrest U/s 382 IPC

Gurpreet Singh R/o Village- Jhampur, Distt.- Mohali, PB., reported that 2 person on motorcycle pushed him and forcibly snatched away his mobile phone from near Sector 55/56-39/40 chowk, Sector 56 side on 26.09.2019. A case FIR No. 341, U/S 382 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later one accused namely Kamal Kumar resident of Village Matour, Distt. Mohali in this case and recovered the mobile from his possession.  Investigation of the case is in progress.

पहली शैलपुत्री कहलावे

नवरात्रि 2019 शुभ महूरत समय सारिणी :

29 सितंबर रविवार से शुरू हो रहे नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्रि को मुख्‍य नवरात्रि माना जाता है। हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार यह नवरात्रि शरद ऋतु में अश्विन शुक्‍ल पक्ष से शुरू होती हैं और पूरे नौ दिनों तक चलती हैं। मां दुर्गा इस बार सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग में हाथी पर सवार होकर रविवार को हमारे घर पधारेंगी। फिर 9 दिन बाद घोड़े पर विदा होंगी। घट स्थापना प्रतिपदा तिथि रविवार को सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग में होगी। विद्वान पंडितों के अनुसार 29 सितंबर, 2 अक्टूबर और 7 अक्टूबर के दिन दो-दो योग रहेंगे। इन योगों में नवरात्र पूजा काफी शुभ रहेगी।

कलश स्थापना ( घट स्थापना ) की विधि एवं शुभ मूहुर्त का समय

आचार्यों ने बताया कि नवरात्रि में कलश स्‍थापना का विशेष महत्‍व है। कलश स्‍थापना को घट स्‍थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्‍थापना के साथ ही होती है। घट स्‍थापना शक्ति की देवी का आह्वान है। पंडित विवेक गैरोला ने बताया कि सुबह स्नान कर साफ-सुथरे कपड़े पहनें। पूजा का संकल्प लें। मिट्टी की वेदी पर जौ को बोएं, कलश की स्थापना करें, गंगा जल रखें। इस पर कुल देवी की प्रतिमा या फिर लाल कपड़े में लिपटे नारियल को रखें और पूजन करें। दुर्गा सप्तशती का पाठ अवश्य करें। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि कलश की जगह पर नौ दिन तक अखंड दीप जलता रहे।

शुभ मूहुर्त का समय

शुभ समय – सुबह 6.01 से 7.24  बजे तक।
अभिजीत मुहूर्त- 11.33 से 12.20 तक 

पूरे 9 दिन होगी आराधना

नवरात्र 9 दिनों का होता है और दसवें दिन देवी विसर्जन के साथ नवरात्र का समापन होता है। लेकिन, ऐसा हो पाना दुर्लभ संयोग माना गया है, क्योंकि कई बार तिथियों का क्षय हो जाने से नवरात्र के दिन कम हो जाते हैं। लेकिन, इस बार पूरे 9 दिनों की पूजा होगी और 10वें दिन देवी की विदाई होगी। यानी 29 सितंबर से आरंभ होकर 7 अक्तूबर को नवमी की पूजा होगी और 8 को देवी विसर्जन होगा।

नवरात्र में इन नौ देवियों का पूजन

: पहले दिन- शैलपुत्री
: दूसरे दिन- ब्रह्मचारिणी
: तीसरे दिन- चंद्रघंटा
: चौथे दिन- कुष्मांडा
: पांचवें दिन- स्कंद माता
: छठे दिन- कात्यानी
: सातवें दिन- कालरात्रि
: आठवें दिन- महागौरी
: नवें दिन- सिद्धिदात्री

किस दिन कौनसा योग

: 29 सितंबर- सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग
: 1 अक्टूबर- रवि योग
: 2 अक्टूबर- रवि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग
: 3 अक्टूबर- सर्वार्थसिद्धि योग
: 4 अक्टूबर- रवि योग
: 6 अक्टूबर- सर्वार्थ सिद्धि योग
: 7 अक्टूबर- सर्वार्थसिद्धि योग व रवि योग
ये सभी योग व्यापार और खरीदारी के लिए शुभ हैं।

कलश स्थापना के दिन शुक्र का उदय होना बेहद शुभ फलदायी 

इस बार कलश स्थापना के दिन ही सुख समृद्धि के कारक ग्रह शुक्र का उदय होना बेहद शुभ फलदायी है। शुक्रवार का संबंध देवी लक्ष्मी से है। नवरात्र के दिनों में देवी के सभी रूपों की पूजा होती है। शुक्र का उदित होना भक्तों के लिए सुख-समृद्धि दायक है। धन की इच्छा रखने वाले भक्त नवरात्र के दिनों में माता की उपासना करके अपनी आर्थिक परेशानी दूर कर सकते हैं। इस दिन बुध का शुक्र के घर तुला में आना भी शुभ फलदायी है।

ज्योतिषाचार्यों ने कहा कि शारदीय नवरात्र इस बार कई संयोग लेकर आएं हैं। जिससे भक्तों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। वहीं इस बार पूरे नौ दिन मां अंबे की पूजा-अर्चना होगी, जबकि दसवें दिन मां को विधि-विधान के साथ विदाई दी जाएगी। ऐसा दुर्लभ संयोग लंबे समय बाद बना है।

चार सर्वार्थ सिद्धि योग 

इस साल की नवरात्र इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार 4 सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं। ऐसे में साधकों को सिद्धि प्राप्त करने के पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। 29 सितंबर, 2, 6 और 7 अक्तूबर को भी यह शुभ योग बन रहा है।

संयोग में होगा कलश स्थापना 

रविवार को नवरात्र का प्रारंभ इस बार कलश स्थापना के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और द्विपुष्कर नामक शुभ योग में होगा। ये सभी घटनाएं नवरात्र का शुभारंभ कर रहे हैं। इसी दिन भक्त 10 दिनों तक माता की श्रद्धा भाव से पूजा का संकल्प लेकर घट स्थापना करेंगे।

दो सोमवार होना भी फलदायी

इस बार नवरात्र का आरंभ रविवार को हो रहा है और इसका समापन मंगलवार को होगा। ऐसे में नवरात्र में दो सोमवार और दो रविवार आएंगे। पहले सोमवार को देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा होगी और अंतिम सोमवार को महानवमी के दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी। नवरात्र में दो सोमवार का होना शुभ फलदायी माना गया है।

पहले दिन ऐसे करें मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है।
चौकी पर मां शैलपुत्री की तस्वीर या प्रतिमा को स्थापित करे और इसे बाद कलश कि स्थापना करें। कलश के ऊपर नारियल और पान के पत्ते रख कर स्वास्तिक जरूर बनाएं। इसके बाद कलश के पास अंखड ज्योति जला कर ‘ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ओम् शैलपुत्री देव्यै नम:’ मंत्र का जाप करें और फिर सफेद फूल मां को अर्पित करें। इसके बाद मां को सफेद रंग का भोग लगाएं। जैसे खीर या मिठाई आदि। अब माता कि कथा सुने और आरती करें। शाम को मां के समक्ष कपूर जरूर जलाएं।

 मंत्र

1. ऊँ शं शैलपुत्री देव्यै: नम:
2. वन्दे वाञ्छितलाभाय चन्द्रार्धकृतशेखराम्। वृषारुढां शूलधरां शैलपुत्रीं यशस्विनीम्॥
3. वन्दे वांछित लाभाय चन्द्राद्र्वकृतशेखराम्। वृषारूढ़ा शूलधरां यशस्विनीम्॥
4. या देवी सर्वभूतेषु माँ शैलपुत्री रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥ मां

शारदीय नवरात्र 2019

नवरात्र यानी 9 विशेष रात्रियां। इस समय शक्ति के 9 रूपों की उपासना का श्रेष्ठ काल माना जाता है। ‘रात्रि’ शब्द सिद्धि का प्रतीक है। विक्रम संवत के पहले दिन अर्थात चै‍त्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा (पहली तिथि) से 9 दिन यानी नवमी तक नवरात्र होते हैं। स‍िद्धि और साधना की दृष्टि से से शारदीय नवरात्र को अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस नवरात्र में लोग अपनी आध्यात्मिक और मानसिक शक्ति के संचय के लिए अनेक प्रकार के व्रत, संयम, नियम, यज्ञ, भजन, पूजन, योग-साधना आदि करते हैं। मुख्यत: शक्ति की उपासना आदिकाल से चली आ रही है। वस्तुत: श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के अंतर्गत देवासुर संग्राम का विवरण दुर्गा की उत्पत्ति के रूप में उल्लेखित है। समस्त देवताओं की शक्ति का समुच्चय जो आसुरी शक्तियों से देवत्व को बचाने के लिए एकत्रित हुआ था, उसकी आदिकाल से आराधना दुर्गा-उपासना के रूप में चली आ रही है।

एक वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ के महीनों में कुल चार नवरात्र होते हैं। इन चार नवरात्र में दो प्रत्यक्ष और दो गुप्त नवरात्र होते हैं। आषाढ़ और माघ के नवरात्र गुप्तनवरात्र की श्रेणी में रखे गए हैं। चैत्र और आश्विन माह के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से नवमी के नवरात्र को विशेष मान्यता है। चैत्र में गौरी स्वरूप और आश्विन में दुर्गा स्वरूप की पूजा का विधान है। 

नवरात्र गुप्त तंत्र साधकों और संन्यासियों के लिए महत्वपूर्ण होते हैं। शारदीय नवरात्र में इस वर्ष देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर और वापसी घोड़े पर होगी। देवी आगमन और गमन दोनों ही संकट की चेतावनी है। 

दुर्गाशप्तशती कहा गया है कि देवी के दोनों ही वाहन प्राकृतिक आपदाओं के प्रतीक हैं। पं. विष्णुपति त्रिपाठी के अनुसार इसका यह तात्पर्य नहीं है कि आगमन और विदाई दोनों ही अमंगलकारी हैं, अपितु इसका अभिप्राय यह है कि हम भविष्य के संकटों के प्रति वर्तमान से ही सचेत हो जाएं और उसका सामना करने के लिए हम प्रत्येक स्तर पर स्वयं को तैयार करें।

आश्विन शुक्लपक्ष की प्रतिपदा से नवमी तिथि का पर्व शारदीय नवरात्र के रूप में मनाया जाता है। यह व्रत उपवास , आद्यशक्ति माँ जगदम्बा के पूजा,अर्चना,जप ध्यान का पर्व है।

देवी भागवत में आता है कि विद्या, धन, एवं पुत्र के अभिलाषी को नवरात्र व्रत का अनुष्ठान अवश्य करना चाहिए। जिसका राज्य छीन गया हो , ऐसे नरेश को पुन : गद्दी पर बिठाने की क्षमता भी इस व्रत में है। नवरात्र में प्रतिदिन देवी-पूजन, हवन व कुमारी पूजन करें तथा ब्राह्मण को भोजन करायें तो नवरात्र- व्रत पूरा होता है ऐसी उक्ति है।

नवरात्र के दिनों में भजन कीर्तन गा कर, वाद्य बजा कर और नाचकर बड़े समारोह के साथ उत्सव मनाना चहिए। भूमि पर शयन एवं यथाशक्ति कन्याओं को भोजन कराना चाहिए किन्तु एक वर्ष व उससे कम उम्र की कन्या नहीं लेनी चाहिए। २ से १० वर्ष तक की कन्या को ही लिया जा सकता है।

देवी भागवत में कहा गया है कि दक्ष के यज्ञ का विध्वंस करने वाली भगवती भद्रकाली का अवतार अष्टमी तिथि को हुआ था। मनुष्य यदि नवरात्र में प्रतिदिन पूजन करने में असमर्थ हो तो अष्टमी के दिन विशेष रूप से पूजन करना चाहिए।

यदि कोई नवरात्र के उपवास न कर सकता हो तो सप्तमी,अष्टमी और नवमी तीन दिन उपवास करके देवी की पूजा करने से वह सम्पूर्ण नवरात्र के उपवास के फल को प्राप्त कर सकता है।

नवरात्र पर जागरण

नवरात्र पर उत्तम जागरण वह हैजिसमें-

1) शास्त्र-अनुसार चर्चा हो ।

2) भक्तिभाव से युक्त माँ का कीर्तन हो।

3) वाद्य , ताल आदि से युक्त सात्विक संगीत हो ।

4) सात्विक नृत्य हो , ऐसा नहीं कि डिस्को या अन्य कोई पाश्चात्य नृत्य किया ।

5) माँ जगदम्बा पर नजर हो , ऐसा नहीं कि किसी को गन्दी नजर से देखा।

6) मनोरंजन भी सात्विक हो।

आज का राशिफल

Aries

29 सितंबर 2019: आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा. आप पारिवारिक रिश्तों के बीच सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे. कई दिनों से रूके काम में सफलता मिलेगी. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने कीकोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

29 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. बच्चे के साथ बेहतर वक्त गुजारें. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्रीहोकर काम करें, इससे आप खुश रहेंगे और आपका कॉन्फिडेंस बढ़ सकता है. भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

29 सितंबर 2019: आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. अपनी जिम्मेदारियां और जरूरी काम निपटालें. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगा और पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

29 सितंबर 2019: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

29 सितंबर 2019: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योगहैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

29 सितंबर 2019: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बिताएंगे. आज आपके विचार सकारात्मक रहेंगे. व्यापार में अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है. मंदिर में दान करें, व्यापार में बढ़ोतरी होगी.

Libra

29 सितंबर 2019: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

29 सितंबर 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

29 सितंबर 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

29 सितंबर 2019: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

29 सितंबर 2019: कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. आज किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करने से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं. सुबह उठने के बाद धरती मां को छूकर प्रणाम करें, घर में सुख-शांति बनी रहेगी.

Pisces

29 सितंबर 2019: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पंचांग

पंचांग 29 सितंबर 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आश्विनी़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 08.14 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः हस्त सांय 07.07 तक है, 

योगः ब्रह्म सांय 04.09 तक, 

करणः किंस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः कन्या, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः सायंः 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.16, 

सूर्यास्तः 06.06 बजे।

नोटः आज से शरद नवरात्रे प्रारम्भ हो रहे है एवं घटस्थापन। शुक्र पश्चिम में उदय होगा।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।