Sudha Bhardwaj now President Haryana Pradesh Mahila Congress

Panchkula, 24 September:

Sushmita Dev, an Ex-MP and President All India Mahila Congress has appointed Sudha Bhardwaj as Acting President Haryana Pradesh Mahila Congress with immediate effect.

Sudha Bhardwaj a seasoned politician and social worker till now was working as Vice-President Haryana Pradesh Mahila Congress.

सब कांग्रेस का साथ दो, हम आपको स्वाभिमान, शिक्षा और रोजगार देंगे – सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कहा – न नौकरी न रोजगार युवाओं के भविष्य पर प्रहार, 5 साल बेपरवाह बैठी रही खट्टर सरकार। युवा क्रान्ति सम्मलेन में बोले सुरजेवाला, कलर्क भर्ती परीक्षा के नाम पर युवाओं से फ़ार्म भरने से लेकर परीक्षा तक डाला 368 करोड़ का डाका।
युवाओं से रणदीप सुरजेवाला ने किया आह्वान, कहा – सरकार बनते ही युवाओ की रोजगार में होगी अहम भागेदारी पूर्व मंत्री/विधायक रोशन लाल तिवाडी के सुपुत्र अनिल तिवाडी ने की अपने साथियो के साथ युवा क्रांति सम्मेलनमें शिरकत,सुरजेवाला का साथ देने का किया आह्वान

कैथल, 24 सितम्बर 2019

भाजपा ने युवाओं के भविष्य के विश्वासघात किया है, पिछले पाँच सालों में खट्टर सरकार ने नौकरियों की बोली लगाईं, भर्ती घोटाले व् सरकारी पद भर्ती में नियमों में अवहेलना की है, धांधली व् गड़बड़झाला, सरकारी परीक्षाओं का पेपर बेचना भाजपा राज में आए दिन की कहानी बन गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कोर कमेटी सदस्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व् वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला आज कैथल में गीता भवन मंदिर के सामने युवा क्रान्ति सम्मलेन में बोल रहे थे। सुरजेवाला ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर युवाओं को ठोकरें खिला रही है खट्टर सरकार, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जब से सत्ता संभाली है तब से हरियाणा में नौकरियों पर ग्रहण सा लग गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। सत्ता मिलने के बाद न नौकरी मिली और ना ही रोजगार।बल्कि 50 सालों में बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा हो गई है, हरियाणा में तो बेरोजगारी की समस्या सबसे ज्यादा है। आज हरियाणा में बेरोजगारी की दर अभूतपूर्व दर से 28.7 प्रतिशत पर पहुँच गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। सीएमआईई की रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने कहा ककि अगस्त 2019 में देश की बेरोजगारी की दर 8.37 प्रतिशत है जो हरियाणा में बेरोजगारी की दर देश में व्याप्त गंम्भीर बेरोजगारी से भी साढ़े तीन गुना से कहीं ज्यादा है।

रणदीप सिह सुरजेवाला ने तय किया हरियाणा के युवाओं के उज्जवल भविष्य का रास्ता।उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनाते ही हरियाणा के सभी विभागों में खाली 1 लाख 50 हजार पदों को एक साल के अन्दर भरा जाएगा| बेरोजगारी मानदेय बढ़ाएंगे और सुनिश्चित बेरोजगारी मानदेय तय करेंगे, नेशनल और इन्टरनॅशनल पदक खिलाड़ियों को बगैर इंटरव्यू के नौकरी दी जायेगी, सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों में युवाओं के लिए वैतनिक इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाएंगे, हरियाणा स्थित निजी कम्पनियों को वैतनिक इन्टर्नशिप प्रोग्राम चलाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे, ताकि शिक्षा प्राप्ति के बाद उनको कार्यप्रणाली का सही अनुभव मिले, हरियाणा के युवाओं के लिए एक व्यापक कौशल विकास योजना चलाएंगे व् सुनिश्चित करेंगे कि कौशल सीखने के बाद युवाओं को गारंटी के टूर पर रोजगार प्राप्त हो सके, भाजपा शासन में जितने भी फर्जीवाड़े, घोटाले, धांधली के मामले हुए हैं उनकी निष्पक्ष तरीके से जांच करवाई जायेगी और दोषियों को सलाखों के पीछे भेजकर 10 साल की सजा का प्रावधान करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा का सार मंदी व् तालाबंदी हैं| उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर में स्लोडाउन और सेल गिराने के कारण मारुती और होंडा कंपनी ने अपना प्रोडकशन बंद कर दिया जिसमें आर्थिक मंदी के कारण के कारण 15 हजार रेगुलर और 15 हजार कच्चे कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, फरीदाबाद में एस्कोर्ट्स, जेसीबी और एशियन कंस्ट्रकशन की मदर कम्पनियां हैं, जहां ट्रैक्टर, अर्त्मूवर और करें का निर्माण होती है लेकिन मंदी की मार ने ओटो सेकटर को ही अधमरा कर दिया ट्रैक्टर के उत्पादन में 35 प्रतिशत की गिरावट आई, रेवाड़ी, मानेसर, सोनीपत , बहादुरगढ़,अम्बाला, करनाल में लगातार कम्पनियों में कर्मचारियों की छंटनी के सामाचार आ रहे हैं। करनाल में खेती बाडी के उपकरणों की 70 फैक्टरी बंद हो गई हैं| उन्होंने कहा कि देश के रूई में भी मंदी चा गई है, जिसका बुरा असर हरियाणा पर भी पडा है।

एचएसएससी बोर्ड पर नौकरी घोटाला का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने भाजपा राज में हरियाणा को व्यापम की तुलना करार देते हुए कहा कि सालों में हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन बोर्ड में धांधली, भारती घोटाला, पेपर लीक से युवाओं के भविष्य पर गहरी चोट लगी है, आज भी खट्टर सरकार युवाओं को गुमराह करके उनके हकों पर हमला करके सिर्फ और सिर्फ वोट बटोरने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि एचएसएससी बोर्ड के चेयरमैन भारत भूषण भारती की पेहोवा नगरपालिका के चेयरमैन पद के लिए 70 लाख रु की रिश्वत की सीडी वायरल हुई, 18 पेपर लीक हो चुके हैं, चेयरमैन भ्रष्टाचार में संलिप्त है लेकिन खट्टर सरकार उस पर कार्रवाई करने के बावजूद 3 साल की एक्सटेशन दी जाती है जो युवाओं के हितों पर सबसे बड़ा कुठाराघात करने रका काम किया गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर सरकार ने कलर्क भर्ती परीक्षा के नाम पर बेरोजगार युवाओं का मजाक बनाकर रख दिया है, आज युवा 150 से 200 किलोमीटर दूर परीक्षा देने को मजबूर ठोकरे खा रहा है, जिसमें खट्टर सरकार की अनपढ़ता के कारण 8 युवा अपनी जान गँवा चुके हैं, न रहने का कोई इंतजाम है, न बेटियों के लिए कोई सुरक्षा है , आज 4 हजार नौकरियों के लिए 15 लाख बेरोजगार भटक रहे हैं। उन्होंने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि कलर्क भर्ती के नाम पर युवाओं से फ़ार्म भरने से लेकर परीक्षा तक 368 करोड़ का डाका डाला है।उन्होंने कहा कि कलर्क भर्ती व डी ग्रुप की भर्ती में पेपर इतना कठिन कि जिसे मुख्यमंत्री खट्टर भी पास नहीं कर पाए, अगर खट्टर कलर्क का पेपर पास कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

खट्टर सरकार को पेपर लीक सरकार करार देते हुए कहा कि आज खट्टर सरकार में 18 पेपर लीक हो चुके हैं, चपडासी से लेकर जज तक पेपर लीक हुए अभी पिछले दिनों नायब तहसीलदार पेपर लीक मामले ने खट्टर सरकार के निक्कमेपन को उजागर किया है। पिछले 5 सालों में एचएसएससी द्वारा 90 हजार से ज्यादा भारती निकाली गई लेकिन 35 प्रतिशत से ज्यादा भारतियों के नतीजे लटके हुए हैं, कई रद्द करके दोबारा भर्ती की जा रही हैं, कईयों के अदालतों में मामले चल रहे हैं।

खट्टर सरकार को 2014 चुनावी घोषणा पत्र की याद ताजा करवाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने रोजगार से सम्बंधित पहला वादा सरकारी व अर्ध सरकारी विभागों में नौकरियों का बैकलोग भरने व 8 वीं/10वी/बीए. पास को बेरोजागारी भत्ता के 8 हजार से 10 हजार का वादा था लेकिन वो मात्र जूमला व् झूठा साबित हुआ। सच यह है कि प्रदेश की खट्टर सरकार ने हरियाणा के युवाओं के स्वाभिमान, सम्मान, अधिकार पर हमला बोला है।

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2019

पंचकूला, 24 सितंबर-

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद व जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2019 प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार 6 से 18 वर्ष के बच्चों को उनके द्वारा किये गये साहसिक कार्यों के लिये दिया जायेगा। जिन बच्चों ने 1 जुलाई 2018 से 30 जून 2019 तक कोई भी बहादुरी का कार्य जैसे किसी की जान अपनी जान पर खेलकर बचाई हो, उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। इस सम्मान के लिये आवेदन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। यह आवेदन कार्यालय जिला बाल कल्याण परिषद में जमा करवाया जा सकता है। इस संबंध में अन्य शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिये विभाग की ई मेल इंसइींूंदचास14/हउउंपसण्बवउ  पर संपर्क कर सकते है।

Visit cum practical demonstration at PU

Chandigarh September 24, 2019

            A team of 50 students led by Dr Ashima Pathak and Dr Neetu Thakur from Department of Biotechnology, GGDSD College, Chandigarh, visited the Centre for Nuclear Medicine, Panjab University, Chandigarh for a practical demonstration on handling of radioisotopes and radiation detection Instruments.

            Dr Vijayta D Chadha, Chairperson, Centre for Nuclear Medicine discussed the emerging role of Nuclear Medicine in diagnostics and therapeutics using radioisotopes and also apprised the participants about the ongoing research in the Centre mainly focused on development of radiopharmaceuticals for early detection of cancer.

Dr Chadha shared that Nuclear medicine is an emerging area in medicine and is growing at a fast pace in India and there is a need for trained human resource as medical physicists and radiation safety officers for running nuclear medicine departments. She motivated the young students for opting Nuclear Medicine as one of the promising career options for service of mankind. The students were given practical demonstration about the safe practices for the use and handling of radioactivity and operation of radiation detection instruments.

Invitation Youth Conclave 2019

Chandigarh September 24, 2019

            Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Vivekananda Kendra, Kanyakumari are organizing Youth Conclave 2019 as per details below:-

Topic:              Swami Vivekananda’s Ideas on Universal Brotherhood

Date:               25.9.2019

Time:               3.00 pm

Venue:             Seminar Hall, Ist Floor, Guru Teg Bahadur Bhawan, Opposite USOL, PU.

Invitation

Chandigarh September 24, 2019

Invitation

            Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh is organizing 4th Pran Nath Vohra Oration by Padma Vibhushan Prof. Rjagopala Chidambaram, DAE Homi Bhabha Professor, Bhabha Atomic Research Centre. Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, PU will preside over the function. The details of function is as follows:-

Title:                Leadership for a Knowledge Economy

Date:               26.9.2019

Time:               11.00 am

Venue:             Prof. R.C. Paul Auditorium (Chemistry Auditorium)

District Legal Services Authority organised a Special Legal Literacy Camp for the officials at Grass Root Level

Under the aegis of Haryana State Legal Services Authority and on the directions of Subhas Mehla, learned District & Sessions Judge-cum-Chairman, District Legal Services Authority, Panchkula a Special Legal Literacy Camp for the officials at Grass Root Level was organized in the Conference Hall, DC Office, Sector-1, Panchkula by District Legal Services Authority, Panchkula.

                   Vivek Goyal, Chief Judicial Magistrate-cum-Secretary, District Legal Services Authority, Panchkula sensitized the officials regarding free legal services and made the gathering aware about Water Conservation, Mediation and Conciliation, Environment Protection/Animal Rights and Free Legal Services.

Aaru Vashisht, WCDPO, Women and Child Department, Panchkula sensitized the Anganwadi Workers and Asha workers to carry out activities to identity the children in need of care and protection so that the said children can be integrated with the Integrated Child Development Services (ICDS) an Indian Government Welfare programme which provides food, pre-school education and primary healthcare to children under 6 years of age and their mothers. She also sensitized them about POSHAN Campaign for nutritious diet for mothers and children.

               Manbir Rathi, Panel Advocate addressed the gathering on the various acts and schemes of Haryana State Legal Services Authority i.e. NALSA (Legal Services to Senior Citizens) Scheme, 2015, NALSA (Legal Services to the victim of Drug Abuse and Eradication of Drug Menance), NALSA (Victims of Trafficking and Commercial Sexual Exploitation) Scheme, 2015. He also apprised the gathering about the POCSO Act.

Thereafter, Piyush Mittal, Panel Advocate apprised the gathering about the NALSA (Legal Services to Victims of Acid Attacks) Scheme, 2016, NALSA(Legal Services to the Mentally Ill and Disabled Persons) Scheme, 2015 and Living Stars-Campaign for special Children.

Yagya Dutt Sharma, Panel Advocate addressed the gathering on the topic of PCPNDT Act, Domestic Violence Act, Law on Maintenance and Women related laws.

All the participants were further sensitized that since all of them work at grass-root level and have direct connection with the people, they need to work in co-operation with each other so that the legal services as well as welfare schemes could be made available to larger group of public.  The gathering was also told about various legal services like Lok Adalats, the Working of Front Office and Legal Care and Support Centre established in various sectors and villages. The said camp was attended by Anganwadi Workers and Asha workers of the district.

Police Files, Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 24.09.2019

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Lal Singh @ Algu R/o # 1446, Indira Colony, Sector-17, Panchkula (HR) near Railway Road near Shiv Mandir, Mouli Jagran, Chandigarh on 23.09.2019 and recovered 240 capsules Simplex C+ drugs and 640 Capsules Spasmo-Proxyvon Plus drugs from his possession. A case FIR No. 171, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Maloya Colony, Chandigarh from road near Gwala Colony turn Village-Maloya, Chandigarh on 23.09.2019 and recovered 04 injections of Pheniramine Maleate and 12 injections of Buprenorphine from his possession. A case FIR No. 159, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) reported that unknown person stole away her Activa Scooter No. CH-01AW-6760 parked near Leisure Valley, Sector-10, Chandigarh. A case FIR No. 256, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Shankar Ji Jha R/o # G/18, P.U. Campus Sector-14, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa Scooter No. CH04B-6882 from behind parking Art Block-1&2, P.U., Sec-14, Chandigarh. A case FIR No. 192, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Theft

Nitish Kumar R/o Shop No. 1544, Village-Burail, Chandigarh reported that unknown person stole away his bicycle parked near Library Sector-34, Chandigarh. A case FIR No. 242, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village Daria, Chandigarh reported that his wife went to duty at Eden Hospital, Ind. Area but did not returned home. She has been missing/abducted since then 28.08.2019. A case FIR No. 261, U/S 365 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

          A case FIR No. 331, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a girl resident of Sector 38, Chandigarh who reported that unknown person on motorcycle snatched away complainant’s mobile phone near Stepping Stone School, Sector-38/A, Chandigarh on 23.09.2019. Investigation of the case is in progress.

बांगलादेश प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल पंचकूला जिले के दौरे पर

पंचकूला, 24 सितंबर-

बांगलादेश प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंचकूला जिले का दौरा कर जिले की प्रशासनिक कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की। लघु सचिवालय के सभागार में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त मनीता मलिक, नगराधीश नवीन आहूजा और जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह ने इस प्रतिनिधि मंडल को जिला प्रशासन के कार्यों के बारे में अवगत करवाया। 

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने प्रतिनिधि मंडल को पंचकूला जिले के भौगोलिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक ढांचे से अवगत करवाते हुए बताया कि पंचकूला हरियाणा की राजधानी से सटा हुआ एक महत्वपूर्ण जिला है, जिसमें राज्य सरकार के विभागों के मुख्यालय स्थापित है। जिले में दो विधानसभा क्षेत्र व 253 गांव है और तीन तहसील है। उपायुक्त ने बताया कि जिला उपायुक्त डीसी, डीएम और डिस्टिक काॅलेक्टर की शक्तियों के साथ जिले के प्रशासनिक कार्यों की अध्यक्षता करता है। गांवों के विकास के लिये पंचायत राज संस्थायें एवं जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी मिलकर कार्य करते है। शहरों की व्यवस्था नगर निगम, नगर पालिका जैसी स्वयं पोषित आॅटोनोमस बोडिज के द्वारा प्रशासन के साथ तालमेल से की जाती हैं। पंचकूला जिला आर्थिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है। प्रशासनिक व्यवस्था में शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण घटक है, जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी व चिकित्सा अधिकारियों द्वारा संचालित किया जाता है।

  अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की कार्यकारी अधिकारी मनीता मलिक ने प्रतिनिधि मंडल को ग्रामीण विकास से संबंधित अनेक कार्यक्रमों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि गांवों में अकौशल श्रमिकों के लिये गांरटी रोजगार की व्यवस्था की जाती है। सभी ग्रामीण एरिया को खुले में शौचमुक्त कर दिया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अमला पंचायतीराज संस्थाओं के साथ तालमेल से ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों को लागू करता है।

   जिला पुलिस उपायुक्त ने प्रतिनिधि मंडल को कानून एवं व्यवस्था प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था को प्रशासनिक अधिकारियों तालमेल के साथ संभाला जाता है। 

आज का राशिफल

Aries

24 सितंबर 2019: आज कोई भी काम न टालें. आज आपको अपने नौकरी या बिजनेस के टारगेट पर ही पूरा ध्यान देना चाहिए. एकाग्रता से काम निपटाने की कोशिश करें. नए व्यक्ति से मुलाकात या दोस्ती होने के योग हैं. परिवार के कुछ लोगों से अपने कामकाज और प्लानिंग शेयर कर सकते हैं.परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय बीतेगा, परिवार की मदद से ही आपकी आर्थिक समस्या सुलझ सकती है. दिल और दिमाग पर कंट्रोल करने की कोशिश करें.

Taurus

24 सितंबर 2019: कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. आपकी योजनाओं को समर्थन मिल सकता है. बिजनेस में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. किस्मत साथ देगी. सकारात्मक रहें. आप कंपनी के किसी काम का बजट भी बना सकते हैं. प्रेमी के प्रति आपकी जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. शांत रहें. नए लोगों से मुलाकात से सफलता मिल सकती है.

Gemini

24 सितंबर 2019: आपको नए बिजनेस, सौदे और नई नौकरी के हर तरह के ऑफर मिल सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. किसी खास काम में नई शुरुआत का समय है. आप में उत्साह हो सकता है. आपको धीरे-धीरे सफलता मिलेगी. कुछ पुरानी योजनाओं पर काम नहीं हुआ था, उन पर काम शुरू करने की कोशिश करें. अपने काम पर ध्यान दें. आप आज वही करते रहेंगे, जो आपका मन कहेगा.

Cancer

24 सितंबर 2019: पुराने किए हुए कामों से फायदा हो सकता है. पुराना दोस्त भी अचानक काम आ सकता है. किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना सकते हैं. जो भी काम आपके लिए खास हैं, वो आज ही निपटा लें. शांति से दिन बीतेगा. आपकी मेहनत कम हो सकती है. कोई निजी समस्या है, तो आपको उससे संबंधित महत्वपूर्ण सूचना मिल सकती है. पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल आप कर सकते हैं. आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिल सकता है.

Leo

24 सितंबर 2019: आप अपनी बुद्धिमानी से सब संभालने की कोशिश करेंगे. नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों से मदद मिलेगी. आगे बढ़ने का दौर है. जो काम आपको दिया जाएगा, उसे निपटा लेंगे. आप जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी. लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रख सकते हैं. लोगों की समस्या सुलझाने से आने वाले दिनों में आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

24 सितंबर 2019: आगे बढ़ने के नए मौके आपको मिल सकते हैं. आप जिससे भी बात करेंगे, उसे अपनी राय से सहमत कर सकते हैं. परिवार के किसी खास मामले पर आप अपनी राय निर्णायक ढंग से रखें. आपके दिमाग में नए विचार आ सकते हैं. किसी खास मामले को लेकर आपकी सोच बदल सकती है. विवाह प्रस्ताव भी आज आपको मिल सकते हैं. बिजनेस में भी बदलाव का मन बन सकता है.

Libra

24 सितंबर 2019:  व्यस्तता रहेगी. जिसमें आपको बहुत ही शांति से काम करना पड़ेगा. दूसरों की बात गंभीरता से सुनें. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करेंगे. प्रेमी से अपने मन की बात कह दें. आपको रोमांस के अवसर मिल सकते हैं. कागजी काम पर ध्यान देना होगा. कामनिपटाते जाएंगे और आप प्रसन्न हो जाएंगे. आपकी जिम्मेदारियां भी आज बढ़ सकती हैं.

Scorpio

24 सितंबर 2019: आज आप कोई अनबन या उलझा हुआ मामला सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इसमें सफलता मिलने के भी योग हैं. पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करें. कोई ऐसी बात या परिस्थिति आपके सामने आ सकती है जिससे आपकी सोच बदल जाएगी. यहबदलाव आपके लिए शुभ रहेगा. आपके लिए दिन सकारात्मक हो सकता है. पैसों का फायदा होने और कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि आपके नाम होने की भी संभावना बन रही है.

Sagittarius

24 सितंबर 2019: किसी खास काम में दोस्‍तों की मदद मिल सकती है. महत्वपूर्ण मामलों पर लोगों से बातचीत का मौका आपको मिल सकता है. आपको इसका पूरा फायदा उठाना चाहिए. दिनचर्या में कुछ बदलाव भी आपको करने पड़ सकते हैं. दोस्तों के साथ ज्यादा समय बीतेगा. किसी तरहका दबाव या काम का बोझ कम हो सकता है. पार्टनर से संबंध सुधर सकते हैं. पार्टनर आपको पूरा समय देगा. आप अच्छा बोलकर अपने काम पूरे करवा लेंगे.

Capricorn

24 सितंबर 2019: दिन अच्छा रहेगा. आज आप ज्यादातर समस्याओं से निपट सकेंगे. आप सफल हो सकते हैं. पैसों की स्थिति पर गंभीरता से ध्यान देना होगा. किसी उलझी हुई स्थिति में बाकी लोगों से बातचीत करने से आपको उसका समाधान मिल सकता है. आपको पैसों के क्षेत्र में कुछ नएमौके मिलने के योग हैं. कोई भी काम सोच-समझ कर ही करें. कुछ कारणों से पुरानी बातें आपको याद आ सकती हैं.

Aquarius

24 सितंबर 2019: किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होने के योग हैं. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. समझदारी से काम लें. काम के प्रति अपनी एकाग्रता भंग न होने दें. ऑफिस में आपको कोई नया काम भी दिया जा सकता है. खुद को तैयार रखें. परिवार से पूरा समर्थन मिलेगा. यात्रा के भीयोग बन रहे हैं. किसी पुराने विवाद में समझौता हो सकता है. संतान और शिक्षा की तरफ आपका ध्यान रहेगा

Pisces

24 सितंबर 2019: ज्यादातर काम पूरे हो सकते हैं. फायदा मिल सकता है. दोस्तों के साथ कोई कार्यक्रम भी बन सकता है. पैसों की स्थिति में सुधार करने की कोशिश करें. कोई बड़ा फैसला आज आप ले सकते हैं. बिजनेस के नए मौके आपको मिलेंगे. कुछ मामलों में अनुभवी लोगों से सलाहलेकर ही फैसला करें. आपके दिमाग में जो सवाल चल रहे हैं, उनके जवाब अपने आप मिल सकते हैं. धैर्य रखें. आज आपको काम की कोई खास बात पता चल सकती है.