हरियाणा पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी

चंडीगढ़ ( सारिका तिवारी)

रोहतक रेलवे पुलिस को जेएम की ओर से धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने पूरे हरियाणा में और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है

आतंकी संगठन जैश का ख़त

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है

कराची से जेएम आतंकवादी मसूद अहमद द्वारा भेजे गए कथित पत्र में आतंकवादी समूह ने 12 पुलिस स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है

रोहतक जीआरपी के सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि अधीक्षक यशपाल मीना को डाक द्वारा यह पत्र मिला है। इसमें लिखा है कि जैश ए मोहम्मद के जेहादियों को मारे जाने का वे बदला लेंगे। उनका बदला देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों मुंबई, चेन्नै, बेंगलुरु, राजस्थान, रोहतक, रेवाड़ी और हिसार को बम से उड़ाने के बाद पूरा होगा। एसआई ने बताया कि इस पत्र की सूचना मिलने के बाद उन लोगों ने जांच शुरू कर दी है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। रेलवे स्टेशन के परिसर में चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। सारे जरूरी सुरक्षा के इंतजाम अपनाए जा रहे हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

रोहतक रेलवे पुलिस को कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) द्वारा धमकी भरा पत्र मिलने के कुछ दिनों बाद पुलिस ने पूरे हरियाणा में और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है।

‘जेहादियों की मौत का लेंगे बदला’

इस धमकी भरे पत्र में लिखा है, ‘हम अपने जेहादियों की मौत का बदला लेंगे। हम भारत को बम धमाकों से दहला देंगे। दशहरे के दिन, आठ अक्टूबर को रेवाड़ी, रोहतक, हिसार, कुरुक्षेत्र, मुंबई सिटी, चेन्नै, बेंगलुरु, भोपाल, जयपुर, कोटा, इटारसी, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। जेहादी हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। हर तरफ खून ही खून नजर आएगा।’ धमकी के बाद इस पत्र के अंत में लिखा है खुदा हाफिज।

राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल रेलवे स्टेशनों के परिसर के भीतर किसी भी संदिग्ध तत्वों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चला रहे हैं।

पुलिस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों में सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने कहा, “रेलवे स्टेशनों और उसके आसपास उचित निगरानी सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत जनशक्ति की प्रतिनियुक्ति की गई है।”

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply