कालका विधायिका लतिका शर्मा ने आरंभ किया महा-संपर्क अभियान

पंचकूला/बरवाला/ रायपुररानी 12 सितम्बर:

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे महा-संपर्क अभियान के दूसरे दिन कि शुरुआत आज ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा एवं कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बरवाला तथा रायपुररानी खंड के गाव गढ़ी से की।

जनसम्पर्क अभियान के तहत मतदाताओं के घरों पर स्टीकर लगाए जा रहे हैं तथा सरकार द्वारा बीते 5 वर्षों में किए गए जन हित कार्यों की सूची पुस्तिका बाँटी जा रही है। इसके साथ ही मौखिक तौर पर भी केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है।

 जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि अभी तक जिन गांवों में हमने जनसंपर्क किया है वहां से हमें जनता का अपार समर्थन मिला है। गांव गांव और शहर शहर 75प्लस  के साथ दोबारा मनोहर सरकार की ही आवाज सुनाई दे रही है। जनसंपर्क अभियान के तहत मिल रहे समर्थन से कार्यकर्ता अति उत्साहित होकर लक्ष्य  पूरा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

आज इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती रितु सिंगल मंडल अध्यक्ष मदन धीमान, महामंत्री अमरीक सिंह, बलबीर शर्मा,युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

झपटमारी के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

पंचकुला, 12 सितम्बर :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गयी अपराध विरोधी मुहिम मे पुलिस थाना सैक्टर-14, पंचकुला व दुर्गा शक्ति की टीम द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो झपटमारो को गिरफ्तार किया गया है ।

शहर मे हो रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी ने जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के दिये हुए निर्देशो के अनुसार पुलिस थाना सैक्टर-14 व दुर्गा की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोगांक संख्या 197 दिनांक 11.09.2019 धारा 379-ए भा0द0सं0 थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे दो आरोपियो को मार्कटिंग बोर्ड कालोनी, सैक्टर-14 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपियो की पहचान मनी पुत्र रणजीत सिंह तथा राहुल पुत्र अजय कुमार के रूप मे हुई है । पकड़े गये दोनो आरोपी सूरजपुर के रहने वाले है ।

सैक्टर-11 वासी एक महिला ने पुलिस थाना मे शिकायत दर्ज करवाई की वह एक्टिवा से अपनी बहन के साथ मार्किट जा रही थी । जब वह सैक्टर-14 मे पहुंची तो पीछे से आ रहे मोटरसाईकिल सवार दो युवको ने उनकी एक्टिवा मे टक्कर मारी व उसके गले से चैन छीन ली । पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियो को मार्कटिंग बोर्ड कालोनी से दबोच लिया गया । दोनो आरोपियो को माननीय न्यायालय मे पेश करके तींन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

खट्टर ने किया 1363 करोड़ की 64 परियोजनाओं का शिलान्यास

पंचकूला, 12 सितंबर

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने आज डिजिल लिंक के माध्यम से पंचकूला जिला की 705 करोड़ रुपये की लागत की 3 विकास परियोजनाओं का शिलांयास किया। इन परियोजनाओं का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने माता मनसा देवी मंदिर परिसर में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड द्वारा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग हरियाणा के सहयोग से 25 लाख रुपये की लागत से स्थापित की गई 17 कलाकृतियों का अनावरण भी किया। यह कलाकृतियां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिल्पकारों द्वारा आधुनिक मूर्तिकला प्रशिक्षण शिविर के दौरान तैयार की गई और मूर्तियों के माध्यम से हरियाणा की संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का कलात्मक प्रदर्शन किया गया है।  सेक्टर-1 पंचकूला के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूूजा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक महेश्वर शर्मा, शहरी विकास प्राधीकरण से महावीर कौशिक, श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सीईओ एमएस यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, भाजपा नेता कुलभूषण गोयल सहित अन्य अधिकारी व भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने आज करनाल जिला से करनाल, जींद और पंचकूला जिला की 1363 करोड़ रुपये की 64 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है, जिनमें पंचकूला जिला की 4 परियोजनाएं भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिला की जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा इंदिरा काॅलोनी, राजीव काॅलोनी व खडक मंगोली के झुग्गीवासियों के पुर्नवास के लिये 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7500 मकान, शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 20, 21 व 24, 26  को जोड़ने वाली सड़क और घग्गर नदी पर पुल निर्माण से संबंधित 50.37 करोड़ रुपये की विकास परियोजना तथा इसी विभाग द्वारा सेक्टर 31 पंचकूला में 4.42 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में स्थापित की गई 17 मूर्तियों को अनावरण भी किया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल लिंक से करनाल, पंचकूला व जींद जिला के लोगों, जन प्रतिनिधियों और प्रशासन को इन परियोजनाओं की मुबारकबाद दी।

विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला जिला को 705 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने और गरीब लोगों की आवास संबंधी पूरानी मांग को पूरा करने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में पंचकूला जिला की विकास के मामले में अनदेखी की गई है लेकिन वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में अकेले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि के विकास कार्यों को स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर कार्य पूरे होने के नजदीक है और शेष का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पंचकूला को आयुष विश्वविद्यालय के साथ-साथ नेशनल इंस्टीच्यूट आॅफ फैशन डिजाइनिंग जैसे दो विश्व विद्यालय दिये है, जिनसे क्षेत्र के लाखों युवाओं के कौशल में निखार आयेगा और लोगों को आयुष की बेहतर सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से पंचकूला से यमुनानगर तक फोर लेन की परियोजना को पूरा किया जा रहा है और इससे पूरे क्षेत्र की उन्नति होगी। इसके

शिवालिक क्षेत्र में ड्रोन से बीज डालकर बढ़ाई जायेगी हरियाली

 पंचकूला, 12 सितंबर

वन विभाग हरियाणा द्वारा शिवालिक क्षेत्र की पहाड़ियों में हरियाली को बढ़ाने के लिये ड्रोन के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के बीज डालने की शुरूआत की गई है। इसकी शुरूआत आज मोरनी क्षेत्र के मांधना गांव से की गई। यह ड्रोन एक समय में दो किलो बीज लेकर उडान भर सकता है और पहाड़ी व दुर्गंम क्षेत्रों में जहां मनुष्य द्वारा पौधारोपण आसान नहीं है वहां पर विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के बीज डालेंगे। आज से आरंभ किये गये इस नये प्रयोग के माध्यम से 18 सितंबर तक पूरे शिवालिक क्षेत्र में यह कार्य संपन्न किया जायेगा।

हरियाणा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनिल हुडा और अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह नया प्रयोग प्रदेश की मुख्य सचिव श्रीमती केसनी आनंद अरोडा के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से किया गया हैं। पहाड़ी और जंगली क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के बीज डालने के लिये इस ड्रोन को आईआईटी कानपुर द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि पहाड़ों व जंगली क्षेत्र में मुश्किल रास्ते होने के कारण सामान्य विधि से पौधारोपण या बीजकरण मुश्किल होता है और ड्रोन बीजकरण आधारित प्रणाली काफी कारगर साबित होगी।

विनोद कुमार ने बताया कि इस ड्रोन के माध्यम से नीम, जामुन, आंवला, बरगद, पिलखण और खैर इत्यादी प्रजातियों के वृक्षों के बीज ड्रोन से गिराये जा रहे है। उन्होंने बताया कि वन विभाग हरियाणा द्वारा वन सीमा, वन क्षेत्र और वानिकी संसाधनों की जानकारी व मूल्यांकन के लिये भी ड्रोन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने ंकहा कि बीजकरण के क्षेत्र में इस नये प्रयोग से पौधारोपण ज्यादा होगा और शिवालिक क्षेत्र की हरियाली बढ़ेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक विनोद कुमार, मुख्य वन संरक्षक अतुल सिरसकर, वन मंडल अधिकारी पवन शर्मा, विशाल कौशिक, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मवीर, वन राजिक अधिकारी सुनील कुंडु व श्मशेर सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

PU VC interacted with PIs

Chandigarh September 12, 2019

            An interaction of Principal Investigators (PI) of Panjab University was organized, here today with  Professor Raj Kumar, Vice -Chancellor of Panjab University.  Professor R.K. Singla, Dean Research apprised the PIs of the intent of the Vice Chancellor of promoting research and innovation agenda of the University.  While appreciating the efforts of the faculty members in bringing various kinds of research projects, the PU VC shared that the interaction was called to understand the concerns of PIs so that process of implementation of research proposals is facilitated.  He motivated the faculty members to share their concerns and issues regarding their Research Projects without thinking what we will think. 

            Sh. Vikram Nayyar, Finance and Development Officer (FDO), PU informed about various initiatives taken by the Office of FDO to facilitate and speed-up the implementation of research projects.  Principal Investigators shared their concerns and issues they are facing at different levels, which were assured to be resolved.  The Vice Chancellor is very affirmative of providing a conducive environment for research to all the faculty members. 

PU Results

Chandigarh September 12, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1.         ME(Chemical)-4th Semester,May-19
  2. Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-4th Semester,May-19
  3. Bachelor of Hotel Management & Catering Technology-6th Semester,May-19
  4. B.Voc Global Professional  in Beauty & Aesthetics-4th Semester,May-19
  5. MA-Defence & Strategic Studies-2nd Semester,May-19
  6. B.Sc-Agriculture(4 Year Course)-6th Semester,May-19

               The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Workshop on Plastic Tide Turner Challenge at UILS, PU

Chandigarh September 12, 2019

            A One Day Workshop on “Plastic Tide Turner Challenge” in partnership with WWF-India & UN Environment was organised in University Institute of Legal Studies (UILS), Panjab University, here today by Department of Community Education & Disability Studies, PU, Chandigarh in collaboration with State Legal Services Authority (SLSA), U.T. Chandigarh & the Legal Aid Society, UILS, PU.

            The workshop was aimed on the cutting on our use of single-use disposable plastic also talked about the negative and disastrous effects of use of plastic in the long run.

            The workshop was inaugurated by the tremendous speeches given by the Chief Guests Shri Debendra Dalai, Director, Department of Environment, Chandigarh Administration; Shri Mahavir Singh, Additional District and Sessions Judge and Member Secretary, SLSA, Chandigarh; Dr. Dazy Zarabi, Chairperson, Department of Community Education and Disability Studies, PU; and Shri Pramod Sharma, Founder Coordinator YUVSATTA.

            It witnessed a great zeal of participation of nearly 200 students who were being mentored by Ms. Ambreen Khan, manager, WWF. The students were also made aware of the correct way of disposing the single-use plastic. Overall it was an enriching and fruitful experience for the students.

Last date to submit applications at USOL extended

Chandigarh September 12, 2019

            University School of Open Learning (USOL), Panjab University, Chandigarh has extended the last date to submit application with late fee of Rs. 1000/- for admission to Undergraduate, Postgraduate, Diploma Courses and Certificate Courses from 31st August, 2019 to 30th September, 2019.

            For more detail, the students can visit the link: onlineadmissions.puchd.ac.in.

Special Lecture on Creating respectful Workplaces for women at PU

Chandigarh September 12, 2019

            Department of Sociology, Panjab University, Chandigarh organized a special Lecture on ” Creating respectful Workplaces for women”. Dr Rani Mehta, Chairperson, introduced the key speaker Ms. Merri Hanson, Director of Peninsula Mediation, who is a conflict resolution  consultant for various federal agencies such as Navy, Homeland Security, NASA, Department of Justice in USA. She focused on various best practices required for creating a conducive working environment for women. She was accompanied by Ms. Catherine Fischer, Public Diplomacy Officer, U.S Embassy and Ms Ayesha Gideon from The American Centre, New Delhi. The lecture was very informative and thought provoking for the audience which included faculty members and students of the department.

Chandigarh Police nabbed one with illegal drugs

12.09.2019

On 11.09.2019, Chandigarh Police achieved a major success when police team of Police Station Sector-39, Chandigarh arrested one Sarwar Khan and recovered 50 injections out of which, 25 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 25 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence.

MODUS OPEREDI  :

During interrogation, it emerged that the accused committed the crime to fulfill his needs of drugs as he is habitual drug addict and whenever he need drug, he used to do petty crime. The following case has been registered against him.

FIR No. 304 dated 11.09.2019 U/S 22 NDPS Act, PS-39, Chandigarh.

Brief Facts :  ASI Parminder Singh No. 1070/CHG Police Station Sector-39, Chandigarh reported that on 11.09.2019 at about 6.00 PM, while he along with Police Party were on patrolling duty Near T-point, Dividing Road, Sector-39 C/D, Chandigarh in view of curve the theft and snatching incidents in the city, he nabbed one Sarwar Khan S/o Late Salim Khan R/o #13, Govt. Toilet, Near Mandir, Village-Maloya, Chandigarh, Age-36 years.   While he was carrying 50 injections out of which, 25 Injections of Pheniramine Melate 10 ML each & 25 injections of Buprenorphine 2 ML each without Permit/Licence.  Accused arrested on the spot

Accused Profile :

Sarwar Khan S/o Late Salim Khan, Age-36 Years, Address-#13, Near Mandir, Village-Maloya, Chandigarh, Qualification-Illiterate, Occupation-Carpenter, Marital Status-Unmarried.  Family– 2 Male Brother & 3 Sisters, Habit-Drug Addict.

Previous History :

  • FIR No. 78 dated 28.02.2005 U/s 379 IPC PS-39, Chandigarh and one Cycle recovered.
  • FIR No. 47 dated 16.02.2007 U/s 379, 411 IPC, PS-39, Chandigarh and 30 Kgs Reliance Wire recovered.
  • FIR No. 96 dated 26.03.2007 dated 379, 411 IPC PS-39, Chandigarh an done Stereo & Battery make JVC Amaron recovered.
  • FIR No. 354 dated 07.07.2013 U/s 379 IPC PS-39, Chandigarh and one Motor Cycle No. CH-03-M-6954 recovered.
  • FIR No. 404 dated 05.08.2013 U/s 379, 511 IPC PS-39, Chandigarh and Internet Box recovered.