चंडीगढ़: 07.09.2019
सरकार की गलत कुनीतियों के चलते बैकों का गलत तरीके से मर्जर किया जा रहा है जिसके विरोध में इलाहाबाद बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया। आल इंडिया इलाहाबाद बैंक अधिकारी संघ के सेक्रेटरी सचिन कटियार ने बताया कि इलाहाबाद बैंक देश की सबसे पुरानी बैंक है यह 155 साल से देश की सेवा कर रही है । यह बैंक नहीं देश का स्वर्णिम इतिहास है इलाहाबाद बैंक ने हर विपदा में देश का साथ दिया है । अधिकारी संघ ने सरकार से एन पी ए से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने की मांग की है । बैकों के विलय से न केवल अनेको शाखाएं बंद होंगी जिससे कई लोग बेरोजगार होंगे बल्कि सरकार का 5 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना भी अधूरा रह जाएगा। इलाहाबाद बैंक सभी सरकारी योजनाओं के क्रियान्यवन में हमेशा अग्रणी रहा है अतः इसका अस्तित्व बचाये रखने की जिम्मेदारी स्वयं सरकार की ही है जबकी इसके विपरीत सरकार नें ओछी राजनीति के चलते इलाहाबाद बैंक का अस्तित्व ही खत्म करने का कुकृत्य किया है । अतः उपस्थित सभी अधिकारियों ने सरकार से ये अपील की है कि देश के प्राचीनतम बैंक इलाहाबाद बैंक को मर्ज न किया जाय