7 संतबर 2019 पंचकूला
आज पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली गलियों एवं नालियों तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बोलते हुए बताया की गलियों की लंबाई लगभग 8.70 कि.मी. है और इन गलियों में 60MM Inter Locking Paver Blocking लगाकर गलियांे का निर्माण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा राजीव कलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी और घोषणा की कि तुरंत गलियों व नालियों का काम करवाया जाए। आज वह शुभ दिन आया है कि जब राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी के लोगो को यह मूूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रही है। उन्होने बताया कि कार्य लगभग चार महिनों में पूरा हो जाएगा।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट