7 संतबर 2019 पंचकूला
आज पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली गलियों एवं नालियों तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बोलते हुए बताया की गलियों की लंबाई लगभग 8.70 कि.मी. है और इन गलियों में 60MM Inter Locking Paver Blocking लगाकर गलियांे का निर्माण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा राजीव कलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी और घोषणा की कि तुरंत गलियों व नालियों का काम करवाया जाए। आज वह शुभ दिन आया है कि जब राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी के लोगो को यह मूूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रही है। उन्होने बताया कि कार्य लगभग चार महिनों में पूरा हो जाएगा।
Trending
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस
- विभाजन की विभीषिका – स्मृति दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन