Monday, December 23

7 संतबर 2019 पंचकूला

आज पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी में लगभग 1.20 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली गलियों एवं नालियों तथा अन्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। श्री गुप्ता ने बोलते हुए बताया की गलियों की लंबाई लगभग 8.70 कि.मी. है और इन गलियों में 60MM Inter Locking Paver Blocking लगाकर गलियांे का निर्माण किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के द्वारा राजीव कलोनी में बुनियादी सुविधाओं की कमी देखी और घोषणा की कि तुरंत गलियों व नालियों का काम करवाया जाए। आज वह शुभ दिन आया है कि जब राजीव कलोनी व इंन्द्रा कलोनी के लोगो को यह मूूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर बोलते हुए गुप्ता जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब लोगों के उत्थान के लिए हमेशा कार्य करती रही है। उन्होने बताया कि कार्य लगभग चार महिनों में पूरा हो जाएगा।