वेस्ट प्रबंधन: एरल में प्लास्टिक की सड़कें

आज के दौर में प्लास्टिक की समस्या पर्यावरण के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। प्लास्टिक से पशु और जलीय जीवन दोनों पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है।। सबसे मुश्किल की बात ये है कि प्लास्टिक को इस्तेमाल के बाद काम में लाना काफी मुश्किल होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लगभग आठ मिलियन टन प्लास्टिक हमारे महासागरों में सालाना प्रवेश करता है। एक तरफ जहां पूरा देश प्लास्टिक प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है वहीं केरल बर्बाद प्लास्टिक से सड़क बनाकर इसका सही इस्तेमाल कर रहा है।

केरल ने 9,700 टन प्लास्टिक कचरे से 246 किलोमीटर लंबी सड़क बना डाली है। इसमें प्लास्टिक की बोतलें, डायपर, पॉलीथीन इत्यादि शामिल है। इन सड़कों का निर्माण 2014 में शुरू किए गए राज्य के सुचित्वा मिशन के तहत किया गया। इस योजना का उद्देश्य केरल को एक स्वच्छ और हरित राज्य बनाना है।

इस पहल के बारे में बात करते हुए सुचित्वा मिशन के रेनजिथ अब्राहम ने पत्रकारों से कहा, ‘केरल हमेशा से कचरा प्रबंधन में आगे रहा है। पिछले साल 1 नवंबर को केरल के स्थापना दिवस के दौरान राज्य ने भारत का पहला कचरा मुक्त राज्य बनने का इरादा किया था जिसमें एक वर्ष में केरल को कचरा मुक्त बनाने की शपथ ली गई थी। तब से लेकर अब तक केरल में अपशिष्ट उत्पादन को कम करने के लिए बहुत सारी पहल की गई हैं।’

सबसे पहले केरल में राजगिरी कॉलेज में प्लास्टिक कचरे का उपयोग करके 500 मीटर सड़क पॉलीमराइज्ड किया गया था। प्लास्टिक कचरे में प्लास्टिक की बोतलें, पैकेजिंग सामग्री, कैप, और अन्य फेंक दिए गए आइटम शामिल थे। यह अभियान सफल हुआ तो इसे पूरे राज्य में लागू करने का फैसला किया गया। इसके लिए ग्राम पंचायत अध्यक्ष से लेकर नगर निगम तक को प्रेरित किया गया। पंचायत समिति ने तकनीकी ज्ञान हासिल करने  के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सहायता ली।

इस विचार को मंजूरी मिलने के बाद पंचायत ने सड़कों को बनाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग शुरू किया। इसके लिए, हर दिन 500 किलोग्राम प्लास्टिक को छीलने की क्षमता वाले एक प्लास्टिक श्रेडर को स्थापित किया गया। कटा हुआ प्लास्टिक कचरा पीडब्ल्यूडी को बेचा जाता है, जो सड़क निर्माण के लिए इसका उपयोग करता है। अभी 800 किलोग्राम प्लास्टिक को 20 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचा गया है।

रेन्जिथ आगे बताते हैं, ‘इसके साथ ही, सरकार ने राज्य में ‘कदम्बश्री’ मूवमेंट भी शुरू किया, जहाँ कर्मचारी हर पखवाड़े घर-घर जाकर गैर-पुनर्नवीनीकरण प्लास्टिक एकत्र करते हैं। राज्य सरकार ने प्लास्टिक श्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में भी निवेश किया है और राज्य में लगभग 418 रिसोर्स रिकवरी फैसिलिटीज का निर्माण किया है ताकि कचरे को अच्छी तरह से अलग किया जा सके और गैर-रिसाइकिल योग्य कचरे को आसानी से इकट्ठा किया जा सके।

राज्य सरकार ने प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक/ गांव/ ग्राम पंचायत से महिला सदस्यों को रखने का नियम बनाया है। इन्हें हरित कर्म सेना (ग्रीन वारियर्स) के रूप में जाना जाता है। वे प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करने और एकत्र कचरे को अलग करने के लिए डोर-टू-डोर से अभियान चलाते हैं। इस तरह की पहल के साथ प्लास्टिक को प्रभावी ढंग से रीसाइक्लिंग करके प्लास्टिक कचरे से निपटने के लिए केरल देश के अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण साबित हो रहा है।


सिंधिया ने पार्टी अन्तरिम चीफ को दिया अल्टिमेटम

दावा किया जा रहा है कि अपने अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उन्‍हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे और पार्टी भी छोड़ देंगे.

ग्‍वालियर :

मध्‍य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को एक खबर तेजी से चल रही है. इसके मुताबिक कहा जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को अल्टीमेटम दिया है. दावा किया जा रहा है कि अपने अल्‍टीमेटम में उन्‍होंने सोनिया गांधी से कहा है कि अगर उन्‍हें मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया गया, तो वह इस्तीफा दे देंगे और पार्टी भी छोड़ देंगे.

इस पूरे प्रकरण में मध्‍य प्रदेश सरकार की कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री और सिंधिया समर्थक प्रद्धुमन सिंह तोमर ने कहा है कि यह केवल अफवाह है, सिंधिया जी पद की लालसा में कभी नहीं रहते है. वह सिर्फ समाजसेवा के लिए राजनीति करते हैं. कुछ लोग हैं, जो ऐसी अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के लोगों की भावना है कि सिंधिया जी को प्रदेशाध्यक्ष बनाया जाए.

प्रद्धुमन सिंह का कहना है उनके समर्थक उन्हें प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सिसासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच कमलनाथ खुद आज सोनिया गांधी से इसी मसले को लेकर मिले हैं. 

शशि थुरूर ने स्वीकारी प्रधान मंत्री मोदी की चुनौती

पीएम मोदी के शब्द चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने श्रृंखलाबद्ध कई ट्वीट किए, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव में अपने एक भाषण का अंत हर दिन मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया. मैं हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में आने का स्वागत करता हूं और प्रसन्नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा.’

नई दिल्ली: 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषा की चुनौती स्वीकार कर ली और ‘बहुवचनम’ शब्द ट्वीट किया, जिसका अर्थ मलयालम में बहुलवाद है. थरूर का ट्वीट पीएम मोदी के तुरंत बाद आया. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए बात करते हुए शुक्रवार को कहा, ‘हमें कम से कम एक शब्द को देश में बोले जाने वाली 10-12 भाषाओं में लिख कर शुरुआत करनी चाहिए.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस तरह से एक व्यक्ति एक साल में 300 से ज्यादा नए शब्द सीख सकता है.’

पीएम मोदी के शब्द चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने श्रृंखलाबद्ध कई ट्वीट किए, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनोरमा न्यूज कॉनक्लेव में अपने एक भाषण का अंत हर दिन मातृभाषा को छोड़कर एक अन्य भारतीय भाषा के शब्द सीखने का सुझाव देकर किया. मैं हिंदी के अलावा बाकी भाषाओं में आने का स्वागत करता हूं और प्रसन्नतापूर्वक इस भाषा की चुनौती को आगे बढ़ाऊंगा.’

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की भाषा की चुनौती के जवाब में मैं रोजाना अंग्रेजी, हिंदी और मलयालम में एक शब्द ट्वीट करूंगा. अन्य लोग इसे दूसरी भाषाओं में कर सकते हैं. यहां पहला है, प्लुरलिज्म (अंग्रेजी), बहुलवाद (हिंदी), बहुवचनम (मलयालम).’ एक घंटे बाद थरूर ने बहुलवाद के मलयालम में दो और अर्थ सुझाए. थरूर कई मौके पर ट्विटर उपयोगकर्ताओं को शब्दकोश के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करते हैं.

थरूर ने हाल में पूर्व वित्तमंत्री पी.चिदंबरम के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा था, ‘यह आपके चरित्र के लिए सम्मान की बात है कि साहस व विश्वास के साथ अत्याचार के समक्ष खड़े हैं. मेरा मानना है कि अंत में न्याय की जीत होगी. तब तक के लिए हमें दुर्भावना से ग्रसित लोगों को दूसरों को दुख में देखकर खुश होने का मौका देना होगा.’

आज का राशिफल

Aries

31 अगस्त 2019: आज की स्थिति देखते हुए अपने काम की योजना अच्छे से बना लें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. दोस्तों की मदद मिल सकती है. पुराने दोस्तों से भी बातचीत होगी. आपको एक्स्ट्रा धन लाभ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं. अविवाहित लोगों को शादी या लव प्रपोजल मिल सकता है. रुके हुए कामों की शुरुआत हो सकती है. आपके विचारों को सम्मान मिल सकता है. बिजनेस भी बढ़ेगा. अचानक फायदा होने के योग हैं.

Taurus

31 अगस्त 2019: किस्मत आपके साथ रहेगी. रुके हुए काम जल्दी पूरे हो सकते हैं. जो काम आप काफी समय से करने की सोच रहे हैं, वो कर लेंगे. किसी बोझ या अनचाहे साथी से भी आपको छुटकारा मिल सकता है. अचानक इनकम बढ़ेगी. किसी उलझी हुई स्थिति को सुलझाने में आप सफलरहेंगे. अपने प्रेमीजनों की जरूरतों और उनकी बातों को समझने की कोशिश करें. धार्मिक स्थान पर भी जाने का मन बना सकते हैं.

Gemini

31 अगस्त 2019: दोस्तों के साथ मिलकर आप कुछ नया और सकारात्मक काम कर सकते हैं. इसके लिए कोशिश और पहल आपको ही करनी होगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा. अविवाहित लोगों को विवाह या प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में वैचारिक मतभेद खत्म हा सकतेहैं. आपके लगभग सभी काम पूरे होंगे. आपके काम करने का तरीका लोगों को प्रभावित करेगा. दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिल सकता है.

Cancer

31 अगस्त 2019: करियर में कुछ बदलाव हो सकते हैं. इस दिशा में आज आप प्लानिंग भी शुरू कर दें. आज स्थिति में काफी सुधार भी हो सकता है. आप अपनी कोशिशों में बहुत हद तक सफल रहेंगे. पैसा खर्चा होगा और ये आपके लिए अच्छा भी रहेगा. करीबी लोगों के लिए कुछ त्याग करनापड़े, तो संकोच न करें. पार्टनर से संबंध अच्छे रहेंगे. आपकी सकारात्मक सोच कारगर हा सकती है. कामकाज के बजाए योजना बनाने में ज्यादा समय लगेगा. संतान पर ध्यान दें.

Leo

31 अगस्त 2019: आपको नए मौके भी मिलेंगे. रोजमर्रा के काम आज आसानी से पूरे हो जाएंगे. जो व्यक्ति करियर या सामाजिक संबंधों के लिहाज से आपके लिए खास है, वह आपसे प्रभावित हो सकता है. जिससे आपकी सैलेरी या इनकम भी बढ़ सकती है. आज किए गए कामों से आपकोपदोन्नति मिल सकती है. कोई नया काम करने के बारे में भी प्लानिंग कर सकते हैं. परिवार और आसपास के लोगों में आपकी अच्छी इमेज बनेगी. दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. वाहन सुख भी मिलेगा.

Virgo

31 अगस्त 2019: परेशान लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. धन की बचत करने में सफल रहेंगे. अपनी कोशिशों के दम पर सही समय पर सही जगह आप मौजूद रहेंगे और इससे आपके रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. घर-परिवार या पड़ोस में कोई कठिन परिस्थिति बने तो सकारात्मक रहें.दाम्पत्य जीवन में सुख मिलेगा. शादी लायक लोगों को आज ऑफर मिल सकते हैं. लोग आपकी सलाह मानेंगे. आज आप थोड़ा संतुलित व्यवहार रखें.

Libra

31 अगस्त 2019: अचानक धन लाभ हो सकता है. आपकी बनाई हुई योजनाओं से आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं. विचारों और बातचीत के दम पर आप लोगों को अपनी राय से सहमत कराने में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं. करीबी लोगों के साथ संबंधों में सुधार होने के योग हैं. करियर में आगे बढ़ने के रास्ते खुलेंगे. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. प्रसिद्ध लोगों से मुलाकात हो सकती है. पुराने रोगों से छुटकारा मिल सकता है.

Scorpio

31 अगस्त 2019: जरूरी काम हिम्मत और आत्मविश्वास के साथ शुरू करेंगे. सफलता मिल जाएगी. थोड़ा बहुत त्याग भी करना होगा. वृश्चिक राशि वालों के कॉन्टैक्ट्स अपडेट होंगे. कुछ गुप्त सूचनाएं और जानकारियां आपको मिल सकती हैं. कामकाज निपटाने के लिए थोड़ा बहुत पैसा खर्चकरेंगे और आगे बढ़ जाएंगे.

Sagittarius

31 अगस्त 2019: फायदे की स्थिति बन सकती है. आज पैसों से जुड़े सारे काम कर लें. जो आप करना चाह रहे हैं. फालतू खर्चों से बच सकते हैं. अपनी दिनचर्या में सुधार करेंगे. कोई सूचना या कोई विचार कहीं से आपके दिमाग में आ सकता है. कुछ नया करने की कोशिश करें. आप बहुत हदतक सफल हो सकते हैं. यात्रा का विचार बनेगा या ऐसी स्थिति भी बन सकती है कि यात्रा करनी जरूरी हो जाएगी. धन लाभ होगा. परेशानियां खत्म हो सकती हैं.

Capricorn

31 अगस्त 2019: घर पर ज्यादा समय देना पड़ेगा. आपको जरूरत पड़ने पर परिवार के लिए कुछ त्याग भी करना पड़ सकता है. प्रेम संबंधों के लिए अच्छा समय है. दिन भी अच्छा रहेगा. सुख मिलेगा. सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी. कोई ऐसी बात आपके सामने आ सकतीहै जिससे आपको भविष्य में होने वाले फायदे का संकेत मिल सकता है. किसी भी मामले को गंभीर होकर निपटा लें. कोई टेंशन भी जल्दी खत्म हो सकती है. मन में उत्साह रहेगा.

Aquarius

31 अगस्त 2019: पुरानी परेशानियां खत्म हो सकती हैं. संतान और घर-परिवार के मामले में कुछ अच्छा बदलाव हो सकता है. आज करीबी लोगों से महत्वपूर्ण मामलों पर बातचीत हो सकती है. पैसों का फायदा भी हो सकता है. निवेश की कोई प्लानिंग भी बनेगी. कई लोगों के साथ आपकी काफीबातचीत हो सकती हैं. बात-बात में ही किसी व्यक्ति से आपके संबंध गहरे हो जाएंगे. आज उतना ही पैसा निवेश करें, जितना कर सकते हैं. सितारे बिजनेस में अपना असर दिखाना शुरू कर देंगे.

Pisces

31 अगस्त 2019: बिना प्लानिंग किए भी कोई बड़ा काम जल्दी हो सकता है. आपके रिश्तों में अचानक बड़े बदलाव होने के योग हैं. मन की बात जताने और रूठे हुए लोगों को मनाने का समय है. इससे आप अच्छा महसूस करेंगे. आप में उत्साह भी बहुत रहेगा. मन में अच्छे विचार आएंगे. लोगआपसे आपके विचारों के बारे में बातें कर सकते हैं. आज आप अपने लिए नए अवसर तलाश करने की पूरी कोशिश करें. कुछ महत्वपूर्ण लोगों से दोस्ती हो सकती है . परिवार से सहयोग मिलता रहेगा.

आज का पंचांग

पंचांग 31 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 12.14 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी दोपहर 02.07 तक है, 

योगः सिद्धि दोपहर 01.49 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.41 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।