Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 28.08.2019

Arrested while consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against a person who was arrested while consuming liquor at public place on 26.08.2019. Later he was released on bail.

One arrested under Arms Act

          A case FIR No. 219, U/S 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-34, Chandigarh against Amandeep Singh R/o Village Shutrana, Distt. Patiala, (PB) who was arrested from Sector 44/45 light point, Chandigarh along with car No. DL8CH-5481 on 27.08.2019 and recovered a country made pistol loaded with live cartridges from his possession. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Sanjay R/o # 6509/A, Sector-56, Chandigarh, while playing satta, near Kissan Mandi, Sector 56, Chandigarh on 27.08.2019. Total cash Rs. 1030/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 289, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Raj Bahadur Sharma R/o # B-022/2795, Chajju Majra Colony, Distt. Mohali reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-65K8287, near H. No. 3964, Sec-22, Chandigarh on 24.08.2019. A case FIR No. 268, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shafiq Ahmed R/o SCO No.1-4, Dashmesh Enclave, Zirakpur, PB, reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw No. PB65-4654, near SCF No. 16, Grain Market, Sector-26, Chandigarh 22.08.2019. A case FIR No. 202, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abraham Varghera R/o # 1338/8, Ph-11, Mohali (PB) reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB65-P5913 parked near Tribune Office, Sector-29, Chandigarh on 22.08.2019. A case FIR No. 231, U/S 379 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

पंचकूला उपायुक्त की नाक के तले वसूली जा रही दोगुनी पार्किंग फीस

पंचकूला 28 अगस्त

पंचकूला उपायुक्त की नाक के तले वसूली जा रही दोगुनी पार्किंग फीस। टू व्हीलर पार्किंग साइट पर सरेआम पाँच रुपये की बजाय 10 रुपये और कार पार्किंग में 10 रुपए की बजाए 20 रुपये वसूले जा रहे हैं।

इस पर इस संवाददाता ने रेड क्रॉस जो कि असल मे यह पार्किंग और कैंटीन का संचालन करती है से सम्पर्क किया तो उनके प्रतिनिधि ने स्थल पर छापेमारी की ओर ठेकेदार को मौके पर बुलाया।
इस मामले में ठेकेदार फारूख के स्थान पर उनके भाई सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश हुए जहाँ उसे सुधार करने के निर्देश दिए गए और अगली गलती पर ठेका रदद् करने की चेतावनी दी गई।
उपायुक्त टिप्पणी के लिए मौजूद नहीं थे।

जनता को मनोहर कहानियां नहीं इंसाफ चाहिए: गोदारा

रुचिका मामले में न्याय के लिए आवाज उठाने और लम्बी लड़ाई लड़ने वाली मधु आनन्द को आज स्वराज पार्टी ने पंचकूला विधानसभा के लिए मैदान में उतारा है

स्वराज पार्टी के हरियाणा अध्यक्ष शैलेन्द्र गोदारा और पार्टी के अन्य सदस्यों ने खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अहंकारी और जन विरोधी बताया।

मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का ज़िक्र करते हुए गोदारा ने कहा कि जनता को मनोहर कहानियां नहीं इंसाफ चाहिए। युवाओ को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा और जनता को प्रदेश नशा मुक्त चाहिए।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शालिनी मालवीय ने कहा कि मतदाता को केवल संख्या के रूप में देखा जाता है और उसकी आवश्यकताओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है जिससे कि हमे बाहर निकलना है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी घोषणा पत्र की बजाय प्रतिज्ञा पत्र घोषित करेगी और अपनी प्रतिज्ञा पूरी करेगी।

पार्टी की युवा हल्ला बोल इकाई के संयोजक हर्षित ने विभिन्न विभागों में नौकरी की परीक्षाओं को लेकर हुई धांधलियों के विरोध में प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार बिना जन सुविधाओं जो कि उनका मौलिक अधिकार है और सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का कर्तव्य के कई कई दिन धरना स्थल पर बैठे रहते हैं लेकिन सरकार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह बनी हुई है।

बेरोजगारी के मुद्दे पर भी हर्षित ने खट्टर सरकार की कड़ी भर्त्सना की।

मरीज बेहाल, फार्मासिस्ट लगातार तीसरे दिन सामूहिक अवकाश पर

हरियाणा प्रदेश के सभी फार्मासिस्ट वर्ग की लगातार तीसरे दिन सामूहिक अवकाश से सरकारी हस्पतालों में मरीजों का बुरा हाल है, पर सरकार आँख मूंदे बैठी है। मरीजों को दवाई नहीं मिल पा रही है मिल रही है तो वो गलत मिल रही है। सरकार इस कदर उदासीन है कि तीन दिन से जनता परेशान है पर एसोसिएशन को अभी भी बातचीत का बुलावा नहीं मिला है। इस मौके पर राज्य प्रधान विनोद दलाल ने कहा कि सरकारी तंत्र के नकारात्मक रवैये की वजह से स्वास्थ्य संस्थाओं में सबसे ज्यादा कार्य करने वाले सभ्य वर्ग को आंदोलन पर मजबूर होना पड़ रहा है। इनकी कार्यशैली देखिये जो केटेगरी पदोन्नत होकर फार्मासिस्ट बनने का सपना देखती थी उसको भी फार्मासिस्ट के समान 4200/ ग्रेड पे दे दिया और जो फार्मासिस्ट 30-35 साल की नौकरी के बाद चीफ फार्मासिस्ट बनता है, दुर्भाग्यवश उसका ग्रेड पे भी 4200/ है। यह अधिकारीयों की कार्यशेली पर प्रश्न है।

यह जानकारी देते हुए राज्य प्रेस सचिव पुनीत गौत्तम ने बताया कि राज्य प्रधान विनोद दलाल ने सभी फार्मासिस्ट वर्ग के जोश को सलाम करते हुए कहा कि एसोसिएशन गवर्नमेंट फार्मासिस्ट ऑफ़ हरियाणा अब अपना हक लिए बिना पीछे नहीं हटेगी चाहे कोई भी बलिदान क्यूँ न देना पड़े। फार्मासिस्ट वर्ग जो काम के बोझ के नीचे दबा हुआ है उसका काम को लेकर जमकर शोषण होता है बल्कि जब भी हक देने की बात होती है उसे नकार दिया जाता है। चाहे पदोन्नति की बात हो, चाहे इस वर्ग की कोई और मांग हो हमेशा सरकार का नकारात्मक रवैया रहता है। कई वर्षो की लगातार पुरजोर मांग के बाद गत 6 अगस्त से लगातार आंदोलन का रुख अपनाये है पर सरकार का इनकी समस्याओं पर विचार या बातचीत का समय ही नहीं है। अब इस सभ्य वर्ग को आख़िरकार काम छोड़कर धरने पर मजबूर होना पड़ा है।

दवाओं के लिए भटकते रहें मरीज, मिली गलत दवाएं

सरकारी हस्पतालों में आए मरीज दवा के लिए भटकते नजर आए, कहीं फार्मेसी एक्ट का उलंघन करके किसी को दवाएं मिली तो गलत मिली, खाज खुजली की ट्यूब की जगह पाइल्स की ट्यूब पकड़ा दी गई। अधिकारीयों द्वारा जमकर फार्मेसी एक्ट का उलंघन कर मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किया गया।

कमलनाथ सरकार में 3 महीने से तनख्वाह न मिलने से परेशान सिपाही ने जज के घर लगाया फंदा

रायसिंह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था उसकी गोहद में काुछ खेती की जमीन है जिस पर कब्जा हो गया है और पिछले तीन महिने से वेतन नहीं मिलने से भी वह रायसिंह तनाव से गुजर रहा था

ग्वालियर.

जज जाकिर हुसैन के बंगले पर पदस्थ होमगार्ड सैनिक ने जज के बंगले पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। होमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या ऑन ड्यूटी की है। वर्दी पहने हुए उसकी लाश बंगले के अंदर लटकी हुई मली है। मृतक गार्ड का नाम सौनिक रायसिंह यादव निवासी बरोली मौ तहसील जिला भिण्ड बताया जा रहा है। पिछले 25 साल मृतक पुलिस विभाग में होमगार्ड नौकरी कर कर रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही सीएसपी मुनीस राजौरिया, टीआई नरेश यादव, महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही जज भी मौके पर पहुंचे उसके बाद मृतक के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी गई।

सुबह बंगले में माली आया तो शव लटका हुआ था

स्टेशन के पास बाल भवन के पीछे बने सरकार बंगला नं. 47 पर तैनात होमगार्ड के जवान रायसिंह यादव (52) ने जज के बंगले में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। रायसिंह ने शुक्रवार रात 9 बजे ड्यूटी पर आया था उसकी ड्यूटी रात 9 से सुबह 6 बजे तक की थी। सुबह जब बंगले का माली आया तो उसने रायसिंह को लटका हुआ पाया तो तुरंत यह खबर जज जाकिर हुसैन को दी।

लाश की तलाशी ली जिसमें सुसाइड नोट मिला

जज ने घटना की जानकारी यूनिवर्सिटी पुलिस को दी इसके बाद तुरंत थाना के टीआई बंगले पर पहुंचे तो देखा की रायसिंह यादव का शव फंदे पर लटका हुआ है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया और लाश की तलाशी ली जिसमें पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है लेकिन पुलिस ने सोसाइड में क्या लिखा है यह नहीं बताया। लाश को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भिजवाया गया। मृतक जवान के परिवार को घटना की जानकारी दी गई। मृतक जवान के तीन बच्चे है।

माली ने किया खुलासा, खेती की जमीन है जिस पर कब्जा हो गया

पुलिस ने माली से घटना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मेनें तो सुबह रायसिंह की लाश देखी और सभी को सूचित किया। रायसिंह कुछ दिनों से परेशान चल रहा था उसकी गोहद में काुछ खेती की जमीन है जिस पर कब्जा हो गया है और पिछले तीन महिने से वेतन नहीं मिलने से भी वह रायसिंह तनाव से गुजर रहा था। यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी ने कहा कि मामला आत्महत्या का लग रहा है बताया गया है कि रायसिंह मानसिंक रूप से परेशान चल रहा था।

मल्टीलेवल मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट में नामचीन कलाकारों को नोटिस, 70 गिरफ्तार

हैदराबाद: बहुस्तरीय (मल्टीलेवल) मार्केटिंग घोटाले क्यूनेट के संबंध में साइबराबाद पुलिस ने 38 मामले दर्ज करते हुए कुल 70 लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी.सी. सजनार ने मंगलवार को बताया कि ये मामले ग्रेटर हैदराबाद को कवर करने वाले तीन पुलिस आयुक्तों में से एक साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट में आने वाले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विहान डायरेक्ट सेलिंग प्राइवेट लिमिटेड (क्यूनेट) और इसके प्रमोटरों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में कई मामले दर्ज किए गए थे.

अनिल कपूर, बोमन ईरानी सहित शाहरुख खानसमेत कई एक्टरों को नोटिस

पुलिस ने कंपनी के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए अभिनेता अनिल कपूर, शाहरुख खान, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, विवेक ओबेरॉय, पूजा हेगड़े और अल्लू सिरीश को भी नोटिस दिया है. अनिल कपूर, शाहरुख खान और बोमन ईरानी ने अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से नोटिस का जवाब दिया है. वहीं अन्य बॉलीवुड हस्तियों से जवाब का इंतजार किया जा रहा है. सजनार के कहा कि तीनों बॉलीवुड कलाकारों की प्रतिक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है. पुलिस प्रमुख ने कहा, ‘इस योजना के शीर्ष 500 प्रमोटरों को भी नोटिस दिए गए हैं और उनके जवाबों का इंतजार है.’

उन्होंने कहा कि यह भारत के क्यूआई समूह की एक फ्रेंचाइजी विहान की ओर से धोखाधड़ी का मामला है, जो क्यूनेट के नाम से मार्केटिंग करती है. पुलिस के अनुसार, विहान को पहले गोल्ड क्वेस्ट एंड क्वेस्ट नेट के नाम से जाना जाता था. यह क्यूआई समूह के स्वामित्व वाली हांगकांग स्थित एक प्रत्यक्ष बिक्री या बहु-स्तरीय विपणन (मल्टी लेवल मार्केटिंग) कंपनी है. पुलिस के अनुसार, वे सॉफ्टवेयर कर्मचारियों, बेरोजगार युवाओं और गृहणियों को निशाना बना रहे थे.

विहान को बंद करने की प्रक्रिया शुरू

कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने कहा कि विहान को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं सजनार ने लोगों से अपील की है कि वे क्यूनेट में शामिल न हों और विहान को कोई भुगतान न करें.

उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) बेंगलुरु ने विहान को बंद करने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) की बेंगलुरु बेंच में याचिका दायर की थी. उन्होंने कहा कि आरओसी ने कंपनी अधिनियम-2013 के विभिन्न उल्लंघनों के लिए विहान के खिलाफ अभियोग चलाया था. कंपनी से जुड़े 12 लोगों के खिलाफ निदेशक और प्रमोटर के रूप में लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है.

ई-कॉमर्स की आड़ में भारत के बाहर भेजे कए करोड़ों रुपए

फाइनेंशियल फ्रॉड्स विक्टिम्स वेलफेयर एसोसिएशन ने दावा किया कि डायरेक्ट सेलिंग और ई-कॉमर्स की आड़ में कंपनी ने 20 हजार करोड़ रुपये भारत से बाहर भेजे हैं.

इस बीच क्यूनेट ने आरोपों से इनकार किया है. उसने रिपोर्ट को आधारहीन के साथ तथ्यों व व्यापार की समझ के बिना तैयार किया गया बताया. क्यूनेट ने कहा कि उन्होंने न्यायिक फोरम में इस रिपोर्ट को चुनौती दी है.

क्यूनेट एक ई-कॉमर्स आधारित प्रमुख एशियाई डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो होम केयर, पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेल्थ फूड सप्लीमेंट्स, घड़ियां और हॉलिडे पैकेज की श्रेणियों में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मार्केटिंग करती है. क्यूनेट भारत में अपने सब फ्रेंचाइजी के माध्यम से काम करती है.

आज का राशिफल

आज प्रदोष व्रत और मास शिवरात्रि का व्रत है. आज भगवान शिव की आराधना से विशेष फल प्राप्त किए जा सकते हैं

Aries

28 अगस्त 2019: कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने कीकोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

28 अगस्त 2019: आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्री होकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

28 अगस्त 2019: आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगाऔर पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

28 अगस्त 2019: लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

28 अगस्त 2019: अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योगहैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

28 अगस्त 2019: आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता है.

Libra

28 अगस्त 2019: किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

28 अगस्त 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

28 अगस्त 2019: कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

28 अगस्त 2019: मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

28 अगस्त 2019: कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

28 अगस्त 2019: अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री विवाह व निकाह योजना का बजट खत्म

  • मुख्यमंत्री विवाह व निकाह योजना का बजट खत्म, इमरजेंसी फंड से मांगे 100 करोड़ रु.
  • देवउठनी के बाद होने वाली शादियों का पैसा द्वितीय अनुपूरक में मिलेगा

भोपाल.

मध्य प्रदेश की राज्य सरकार के पास अब मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में शादी रचाने वाले नए जोड़ों को देने के लिए भी पैसा नहीं है। हालत यह है कि एक अप्रैल से अब तक मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना में 22 हजार 500 शादियां हो चुकी हैं, लेकिन किसी के भी खाते में 51 हजार रुपए नहीं पहुंचे, क्याेंकि इस साल स्कीम में जितना भी पैसा था, वह 31 मार्च 2019 से पहले हुई 18 हजार शादियों पर खर्च कर दिया गया। इन हालातों के मद्देनजर सामाजिक न्याय विभाग ने वित्त विभाग से कहा है कि वह इमरजेंसी फंड से राशि जारी करे, ताकि कन्या के खाते में 51 हजार रुपए दिए जा सकें। विभाग ने आकस्मिक निधि से 100 करोड़ रुपए मांगे।


यह स्थिति तो अभी है, लेकिन दीपावली के बाद देव उठनी से शादी समारोह और सामूहिक विवाह सम्मेलन फिर शुरू हो जाएंगे। इससे पहले निकाह भी हो सकते हैं, ऐसे में कन्या को देने के लिए बजट नहीं है। विभाग उम्मीद कर रहा है कि द्वितीय अनुपूरक में राशि का प्रावधान होने के बाद परेशानी नहीं रहेगी। विभाग के संचालक कृष्ण गोपाल तिवारी का कहना है कि अभी बजट के अभाव में बेटियों को राशि नहीं मिल पाई है। प्रमुख सचिव को इस बारे में पत्र लिखा गया है। विभाग के प्रमुख सचिव जेएन कंसोटिया का कहना है कि दुल्हनों को विभाग द्वारा दी वाली राशि जल्दी खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। प्रदेश के कुछ जिलों झाबुआ, छिड़वाड़ा, जबलपुर के आसपास के जिलों को बजट दे दिया गया है। जल्दी सभी जिलों को दे दिया जाएगा।

यहां बता दें कि कांग्रेस ने मप्र में सत्ता वापसी करने के बाद कन्या विवाह व निकाह की राशि 28 हजार (3 हजार रुपए स्मार्ट फोन के मिलाकर) से बढ़ाकर 51 हजार रुपए की है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने पर तीन हजार रुपए आयोजकों को दिए जाते हैं, जबकि 48 हजार रुपए कन्या के खाते में जाते हैं। 

‘अब हम 1962 की सेना नहीं हैं’: चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने

भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि वह 1962 की जंग को काले निशान (ब्लैक मार्क) के तौर पर नहीं देखते हैं. सेना ने कहा कि 1962 में चीन की सभी यूनिट ने अच्छे से लड़ाई लड़ी है.

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने चीन को जवाब देते हुए कहा है कि भारत की सेना अब 1962 की सेना नहीं रही है. बता दें चीन ने कहा था कि भारत को इतिहास नहीं भूलना चाहिए. 

भारतीय सेना ने यह भी कहा है कि वह 1962 की जंग को काले निशान (ब्लैक मार्क) के तौर पर नहीं देखते हैं. सेना ने कहा कि 1962 में चीन की सभी यूनिट ने अच्छे से लड़ाई लड़ी है.

ईस्टर्न आर्मी कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने ने कहा, ‘अब हम 1962 की सेना नहीं हैं. अगर चीन कहता है कि ‘इतिहास मत भूलो’, तो हम उन्हें भी यही बात कहेंगे। मैं 1962 को सेना पर ब्लैक मार्क के रूप में नहीं देखता हूं। सेना की सभी यूनिट ने अच्छी तरह से लड़ाई लड़ी और अपने निर्धारित कामों को पूरा किया।

curtsy ANI

एमएम नरावने ने कहा कि यह चीन था जो डोकलाम संकट के दौरान बिना तैयारी के फंस गया था. उन्होंने सोचा कि भारत को डरा धमकाकर वह आसानी से बच निकल जाएंगे लेकिन हम इस धमकी के सामने खड़े हुए. इससे यही साबित होता है कि हम किसी भी खतरे का मुकाबला कर सकते हैं. 

आज का पंचांग

पंचांग 28 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः भाद्रपद़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः 11.29 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः पुष्य रात्रि 10.55 तक है, 

योगः व्यातिपात प्रातः 06.10 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.01, 

सूर्यास्तः 06.45 बजे।

नोटः आज मासशिवरात्रि है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।