HUDA की आँखों में धूल झोंक कर पायी पदोन्नति बने क्लीनर से ड्राईवर

हरविंदर सिंह के अनुसार कर्मचारी यूनियन का इस खेल में बड़ी भूमिका है। जब से यह मामला संग्यान में आया है ओर इस पर लोकायुक्त का फैसला आरोपियों के खिलाफ आया है तब ही से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यूनियन का दबाव हरविंदर सिंह पर इस तरह भी डाला जा रहा है की वह(हरविंदर) इस मामले पर और कोई बनती कार्यवाई न करवाए न ही इसकी मांग करे। कर्मचारी यूनियन हरविंदर को हर तरह से रोकना चाहती है।

प्रश्न केवल पदोन्नति का नहीं है, अपितु इस पदोन्नति से मिले आर्थिक लाभ का भी है। अब जब विभागीय कार्यवाई के बाद धोखेबाज कर्मचारियों पर कार्यवाही होगी तब क्या उन्हें दिये आर्थिक लाभों को वापिस लिया जाएगा? और जिन योग्य कर्मचारियों को धता बता कर यह लोग पदों पर आसीन हुए क्या उन कर्मचारियों के साथ सरकार पूर्ण न्याय कर पाएगी?

यह तो हरियाणा के एक विभाग के एक डिपार्टमेंट का किस्सा है, जब खोजने पर आएंगे तो क्या पता कितने और ऐसे फर्जीवाड़े सामने आएंगे।

पंचकूला (अशोक वर्मा/ पंकज गुप्ता)

हरियाणा सरकार में कर्मचारी जाली कागजों के आधार पर जब चाहे पदोन्नति लें या दूसरे सरकारी लाभ उनको पूछ्ने वाला कोई नहीं। पूछने की बात तो दूर विजिलेंस और लोकायुक्त की जाँच और आदेशों की सरेआम अवहेलना करना हुडा और अन्य सरकारी विभागों में सामान्य सी बात है।

कलीनर से ड्राइवर बनने के लिए जाली लाइसेंस हों या जन्म तिथि का जाली प्रमाण पत्र।

ऐसे मामलों में से एक मामला है हुडा का जिसमे सुब्रमण्यम, धर्मपाल और कृष्ण नामक व्यक्तियों का जिन्होने जाली दस्तावेजों के आधार पर पदोन्नति हासिल की । वर्ष 2012 में 24 अक्टूबर को क्लीनर से ड्राईवर के लिए साक्षात्कार हुए साक्षात्कार समिति के चेयरमैन वाई एम मेहरा थे औऱ उम्मीदवारों द्वारा समिति के समक्ष पदोन्नति के लिए ज़रूरी प्रमाणपत्र प्रस्तुत किये गए जिसके बाद उपरोक्त व्यक्ति पदोन्नत किये गए।

शिकायतकर्ता हरविंदर सिंह ने लोकायुक्त और मुख्य अभियंता को दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक क्लीनर सुब्रामण्यम नामक व्यतिओ ने साक्षात्कार के समय जो दस्तावेज़ मुहैया करवाए वह फर्जी पाये गए सुब्रामाण्यम के जन्मतिथि प्रमाण-पत्र के अनुसार और शपथ पत्र दिया कि वह अनपढ़ है और जन्मतिथि प्रमाणपत्र जो कि 31 मई 1983 का बना है और 3 अगस्त 1993 को उसकी नौकरी पक्की की गई।

वर्ष 2012 में 17 अगस्त को सुब्रमण्यम द्वारा एक दस्तावेज में बताया कि वह आठवीं पास है जबकि उसकी सीनियरिटी लिस्ट में उसे अनपढ बताया गया है। इतना ही नहीं जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार उसके माता-पिता उससे केवल 8 वर्ष बड़े दिखाए जा रहे हैं। विभाग से वर्षों से सुब्रमण्यम धोखाधड़ी कर रहा है। परन्तु आजतक विभाग ने कोई वेरिफिकेशन नहीं की ।

इसके अतिरिक्त नामक क्लीनर धर्मपाल जिसे विभागीय जांच के बाद फिर से क्लीनर बना दिया गया था ने नागालैंड सरकार द्वारा जारी किए गए ड्राइविंग लाइसेन्स अपने निवेदन पत्र के साथ लगाया था। जबकि आरटीआई से जानकारी लेने पर नागालैंड सरकार की ओर से ऐसे किसी भी व्यक्ति को लाइसेन्स जारी किए जाने से इंकार किया गया है। हालांकि कि शिकायतकरता ने नागालैंड सरकार द्वारा जारी पत्र जिसमे उक्त व्यक्ति को ड्राइविंग लाइसेंस न होंने की पुष्टि की है।

कृष्ण नामक व्यक्ति ने अपने अनुभव प्रमाण पत्र के रूप में जो दस्तावेज़ विभाग को सौंपा है वह सिंगला एक्सपोर्ट सेंटर प्लॉट न॰ 672 सैक्टर 4 करनाल का है। परन्तु जाँच क़े बाद सामने आया कि कृष्ण ने कभी भी करनाल की इस कम्पनी के साथ काम नहीं किया। इतना ही नहीं हरविंदर सिंह का आरोप है कि हैवी वेहिकल प्रशिक्षण के लिए अरनेड लीव लेकर गया था परन्तु विभाग से permission नहीं ली गई । इसी licence के आधार पर कृष्ण सिंह को तरक्की दी गई जो कि सरासर गलत है।

हरविंदर सिंह के अनुसार कर्मचारी यूनियन का इस खेल में बड़ी भूमिका है। जब से यह मामला संग्यान में आया है ओर इस पर लोकायुक्त का फैसला आरोपियों के खिलाफ आया है तब ही से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। यूनियन का दबाव हरविंदर सिंह पर इस तरह भी डाला जा रहा है की वह(हरविंदर) इस मामले पर और कोई बनती कार्यवाई न करवाए न ही इसकी मांग करे। कर्मचारी यूनियन हरविंदर को हर तरह से रोकना चाहती है।

आज जब demokraticfront.com की टीम ने हरविंदर सिंह से बात करने की कोशिश की तो उसका फोन सेवा में नहीं का संदेश आ रहा था, यह संयोग भी हो सकता है।

उक्त मामलों में तीनो कर्मचारियों ने सरकार से धोखाधड़ी की है परन्तु विभागीय स्तर पर भी कर्मचारियों और अधिकारियों की बड़ी लापरवाही रही है या फिर मिलीभगत है इन तीनों मामलों पर लोकायुक्त ने 23 मई 2019 धारा 420, 467 और 468 के तहत पुलिस कार्यवाई और धारा 7 के तहत विभागीय कार्यवाई करने के निर्देश दिये हैं। परन्तु आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

भाजपा ने घाटी में छुए 1लाख 25 हज़ार नए सदस्य

जम्मू ब्यूरो:

बीजेपी ने घाटी में अपने सदस्यता अभियान के जरिये पकड़ बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. पार्टी ने जुलाई माह में सवा लाख नए कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ा है. बीजेपी के कई बड़े नेताओं कश्मीर में डेरा जमाए हुए हैं. युवाओं को पार्टी से जोड़कर सदस्यता अभियान को गति प्रदान कर रहे हैं. उधर, पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जो घाटी में विकास और शांति ला सकती है. पार्टी ने राज्य में 17 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. 

बीजेपी ने कश्मीर में जो सवा लाख नए सदस्य जोड़े हैं, वह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. घाटी में पहली बार बीजेपी का क्रेज देखने को मिल रहा है. पार्टी की लोकप्रियता युवाओं के बीच बढ़ रही है. पार्टी अपनी इस सफलता का जश्न 15 अगस्त को मनाने की तैयारी में है. हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जम्मू-कश्मीर से 17 लाख वोट मिले थे.

अभी तक घाटी में बीजेपी काफी कमजोर रही है लेकिन अब पार्टी इस क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के इरादे से सदस्यता अभियान चला रही है. गौरतलब है कि पार्टी ने 6 जुलाई को बीजेपी का सदस्यता अभियान शुरू हुआ था. यह अभियान 11 अगस्त तक जारी रहेगा. इसी बीच, पार्टी ने चुनाव के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा. यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और जो कुछ भी फैसला होगा वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा.”

राम माधव से पूछा गया गया था कि क्या अनुच्छेद 35ए को निरस्त करने की कोई योजना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट राजनेताओं से ऊब चुकी है और अब साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे आने देने का वक्त है. उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन दो राजनीतिक वंशावलियों के सिवा अन्य लोगों को नेतृत्व प्रदान करने का समय आ गया है. माधव ने कहा कि आने वाले कई वर्षो तक भाजपा देश का वर्तमान और भविष्य बनी रहेगी.

काम में अड़चन डालने के अपराध में आज़म खान के बेटे को किया गिरफ्तार

 हिरासत में लिए जाने से पहले वह जौहार यूनिवर्सिटी पहुंचे थे. जहां, उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी बोलकर प्रशासन बदला ले रहा है. 

रामपुर से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आलम को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार ने कर लिया है। अब्‍दुल्‍लाह आजम समाजवादी पार्टी से ही विधायक हैं। अब्‍दुल्‍लाह को आज मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से हिरासत किया गया है। फिलहाल पुलिस अब्‍दुल्‍लाह से पूछताछ कर रही है।

अब्‍दुल्‍लाह को जौहर यूनिवर्सिटी की जांच में हस्‍तक्षेप को देखते हुए उन पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और छापे के दौरान पुलिस अधिकारियों से बदसलूकी के चलते हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि कल यूपी पुलिस ने  अब्दुल्लाह आजम खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। अब्दुल्लाह आजम खान पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से पासपोर्ट बनवाने का आरोप लगाया गया है। रामपुर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अब्दुल्लाह के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई है।

आरोप है कि अब्दुल्लाह आजम खान के पासपोर्ट में उनकी जन्मतिथि उनके हाईस्कूल, बीटेक और एमटेक के प्रमाणपत्रों से अलग है। आरोप है कि पासपोर्ट में अब्दुल्लाह आजम खान की जन्मतिथि 01.01.1993 अंकित है जबकि पासपोर्ट में जन्मतिथि 30.09.1990 दर्ज है। अब्दुल्लाह आजम खान पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 (1A) के तहत भी शिकायत दर्ज की गई है।

भाजपा ने त्रिपुरा में जीते तीनों निकायों के चुनाव

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में विपक्षी दलों का सफाया कर दिया है. राज्य की ग्राम पंचायत, पंचायत समित और जिला पंचायत की लगगभ सभी सीटों पर पार्टी ने कब्जा जमा लिया.

ब्यूरो: त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी ने त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में विपक्ष दलों का सफाया कर दिया है. राज्य की ग्राम पंचायत, पंचायत समित और जिला पंचायत की लगगभ सभी सीटों पर पार्टी ने कब्जा जमा लिया. बीते शनिवार को 6646 सीटों में 994 सीटों पर पंचायत चुनाव कराए गए थे. पार्टी ने 85% सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल की. 

राज्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने एक बयान में बताया, “994 सीटों में से, अधिकांश सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. उतरी त्रिपुरा की पांच ग्राम पंचायत सीटों पर कांग्रेस और सीपीआईएम के प्रत्याशी जीते हैं. कई जिलों में मतों की गिनती अभी भी जारी है. अंतिम परिणाम आज देर रात तक आएंगे.” अधिकारी ने बताया, “कांग्रेस और सीपीआईएम पंचायत समिति और जिला पंचायत की एक भी सीट नहीं जीत पाई है.” 

गौरतलब है कि त्रिपुरा चुनाव आयोग ने जुलाई माह की शुरुआत में ग्राम पंचायत की 6646 सीटों के चुनाव की घोषणा की थी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई थी. वहीं उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 11 जुलाई थी. बीजेपी के 83% उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे. शेष 994 पर चुनाव करवाए गए जिसमें से अधिकांश सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है.

आज का राशिफल

Aries

01 अगस्त 2019: कुछ कामों में रुकावटें आ सकती हैं‌. मेहनत ज्यादा हो सकती है‌. जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन सोच-समझकर फैसला लें‌. किसी काम या बात में जल्दबाजी करने से नुकसान हो सकता है‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌. आज आप नया व्हीकल या मोबाइलखरीदने का मन बना सकते हैं‌. पैसे और सेविंग के मामले में दूर स्थान के किसी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं‌. निवेश या खर्चे को लेकर भी बातचीत हो सकती है‌. पार्टनर का मूड अच्छा रहेगा‌. दाम्पत्य जीवन भी सुखमय रहेगा‌.

Taurus

01 अगस्त 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है‌. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है‌. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा‌. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है‌. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा‌. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है‌. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है‌.

Gemini

01 अगस्त 2019: बिजनेस में फायदा हो सकता है‌. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है‌. साथ काम करने वालों से सहयोग मिलेगा‌. जीवनसाथी से मदद मिलने के योग बन रहे हैं‌. अविवाहित लोगों की लव लाइफ अच्छी हो सकती है‌. आपके कामकाज के तरीको में बदलाव हो सकता है जिससे आपको फायदा होगा‌. इसके साथ ही कामकाज की टेंशन कम हो सकती है‌. करियर में आगे बढ़ने के कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. आमदनी बढ़ने की भी संभावना है‌.

Cancer

01 अगस्त 2019: आप ऑफिस में कुछ लोगों को इम्प्रेस कर सकते है‌. जॉब बदलने या एक्स्ट्रा इनकम के लिए भी विचार कर सकते हैं‌. इसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है‌. नई शुरुआत करने में भी सफल हो सकते हैं‌. रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है‌. अचानक फायदा हो सकता है‌. बिजनेस में नए सौदे हो सकते हैं‌. आत्मविश्वास बढ़ सकता है‌. पारिवारिक सुख और संतोष रहेगा‌. दुर्घटना या चोट लगने के योग बन रहे हैं‌. आपको संभलकर रहना होगा‌.

Leo

01 अगस्त 2019: अधिकारियों से सहयोग कम ही मिल पाएगा और आपको बिजनेस में सावधान रहना होगा‌. ऑफिस और बिजनेस में जो काम हाथ में लेंगे, उसमें सफलता की संभावना कम है‌. बिजनेस के मामलों में किसी अनुभवी की सलाह जरूर लें‌. जल्दबाजी न करें‌. अकेलेपन से बचें‌. अधूरेकाम निपटाने में आपको परेशानियां आ सकती हैं‌. आज मिलने वाले पैसों को आने वाले समय के लिए बचा कर रखें‌. जीवनसाथी के साथ यात्रा हो सकती है या किसी प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है‌.

Virgo

01 अगस्त 2019: आज बिजनेस और नौकरी के बड़े मामलों पर कुछ फैसले हो सकते हैं या प्लानिंग भी बन सकती हैं‌. पैसों की स्थिति में सुधार हो सकता है‌. आमदनी बढ़ाने और खर्चों में कटौती करने पर विचार कर सकते हैं‌. आज आप नौकरी या कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं‌. जीवनसाथी से गिफ्ट मिल सकता है‌. प्रेमियों के लिए समय अच्छा हो सकता है‌. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात हो सकती है‌. नौकरी में बदलाव और पदोन्नति की संभावना है‌. आज आप किसी को बिना मांगे राय देने से बचें‌. आपकी सेहत में पहले से थोड़ा सुधार भी हो सकता है‌.

Libra

01 अगस्त 2019: कुछ रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं‌. नौकरी और बिजनेस में समय पर सहयोग नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है‌. कुछ लोग आपके काम का विरोध भी कर सकते हैं‌. इसके अलावा आप कुछ नया और ज्यादा करने की सोच सकते हैं‌. आने वाले कुछ दिनों में बड़े काम करने कीयोजना बना सकते हैं‌. जीवनसाथी से मदद और समर्थन मिल सकता है‌. आज आपको विवाह प्रस्ताव भी मिल सकते हैं‌. शादीशुदा लोगों के लिए दिन ठीक कहा जा सकता है‌.

Scorpio

01 अगस्त 2019: बिजनेस में फायदे के योग हैं‌. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय ठीक है‌. रुके हुए काम निपट जाएंगे‌. पुरानी परेशानियां सुलझ सकती हैं‌. दुश्मनों पर जीत मिलने के योग हैं‌. नए काम करने का मन बनेगा‌. कुछ बड़ी जिम्मेदारियां भी पूरी हो सकती हैं‌. कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं‌. व्यापारिक फैसले सोच-समझकर लें‌. कोई बड़ा फायदा भी होने के योग बन रहे हैं‌. कई तरह की जिम्मेदारियां आप पर हो सकती हैं‌. आज आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं‌. पार्टनर से भी आपको मदद मिल सकती है‌. सेहत के मामले में सावधान रहें‌.

Sagittarius

01 अगस्त 2019:
नौकरीपेशा लोगों के काम में रुकावटें आ सकती है‌. बिजनेस करने वाले लोग सावधान रहें‌. कानूनी मामले उलझ सकते हैं‌. फालतू कामों में समय खराब होने के योग हैं‌. स्थान में बदलाव संबंधी कोई प्लान बन सकता है‌. कामकाज के सिलसिले में कहीं बाहर जाना पड़ सकता है‌.आपकी लव लाइफ में कुछ बदलाव होने के योग बन रहे हैं‌. इस राशि के अविवाहित लोगों के लिए समय अच्छा हो सकता है‌. सेहत के मामलों में भी संभलकर रहें‌.

Capricorn

01 अगस्त 2019: पुरानी परेशानियां खत्म होने के योग बन रहे हैं‌. मकर राशि वालों के लिए स्थिति अनुकूल हो सकती है, रुके हुए कामों को पूरा करने की कोशिश करें‌. बिजनेस और नौकरी में नए आइडिया मिल सकते हैं‌. आपका एनर्जी लेवल बढ़ सकता है‌. किसी पर आंख बंद कर के भरोसा नकरें‌. पार्टनर से अनबन हो सकती है‌. वाणी पर नियंत्रण रखें‌. सेहत के मामले में दिन ठीक है‌. बीमारी में राहत मिल सकती है‌.

Aquarius

01 अगस्त 2019: करियर के लिए कुंभ राशि वाले लोगों के लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है‌. ऑफिस में साथ वाले लोगों से मदद मिल सकती है‌. कुछ अच्छे और बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है‌. ऑफिस और बिजनेस में अनुभवी लोगों से सलाह मिल सकती है‌. धन लाभ हो सकता है‌.प्रॉपर्टी के मामलों में भी समय अच्छा कहा जा सकता है‌. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होने के योग हैं‌. लव लाइफ के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है‌. सेहत का ध्यान रखें‌.

Pisces

01 अगस्त 2019: अचानक फायदा मिलने के योग हैं‌. पार्टनर भी आपकी मदद करेगा तो धन लाभ हो सकता है‌. पुराना कर्जा खत्म हो सकता है‌. फालतू खर्चों पर कंट्रोल हो सकता है‌. नए इनकम सोर्स मिलने के भी योग हैं‌. ऑफिस में नया काम या नई जिम्मेदारी मिल सकती है‌. आप कोई भी बातसावधानी से बोलें‌. सेहत को लेकर सावधान रहें‌. मौसमी बीमारियों से भी परेशानी हो सकती है‌.

आज का पांचांग

पंचांग 01 अगस्त 2019   

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः श्रावण़, पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस प्रातः 08.42 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः पुष्य दोपहर 12.12 तक है, 

योगः सिद्धि अपराहन् 03.16 तक, 

करणः नाग, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालःदोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.46, 

सूर्यास्तः07.08 बजे।

नोटः प्रतिपदा तिथि का क्षय है। आज हरियाली अमावस है।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।