आज का पांचांग

पंचांग 30 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी दोहपर 02.50 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा सांयः 04.47 तक है, 

योगः हर्ष रात्रि 10.38 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 07.10 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

आज़म ख़ान ने मांगी माफी और अखिलेश को मिली नसीहत

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद आजम खान  ने लोकसभा में अपने आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी सांसद रमा देवी से माफी मांग ली है. इसके बाद बीजेपी सांसद रमा देवी ने लोकसभा में ही आजम खान को खूब खरी-खरी सुनाईं. रमा देवी ने स्पीकर ओम बिरला और सदन से कहा कि आजम खान की विवादित बयान देने की आदत रही है. वह सदन के बाहर भी इसी तरह का बयान देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान के बयान से न केवल उनका बल्कि भारत की हर महिला का अपमान हुआ है. गुस्सा दिखाते हुए कहा कि वह संघर्ष करके लोकसभा पहुंची हैं, यहां वह अपने लिए इस तरह का बयान सुनने नहीं आएंगी.

70 वर्षीय रमा देवी जब आजम खान पर भड़क रही थीं तभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, इसपर बीजेपी सांसद उनपर भी नाराज हो गईं. बीजेपी सांसद रमा देवी ने अखिलेश यादव की बोलती बंद करते हुए कहा, ‘क्या आजम खान के पास जुबान नहीं है जो आप उनके बदले में बोल रहे हैं. आप चुपचाप रहिए.’

आजम खान ने माफी में क्या कहा?
सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने सदन शुरू होने से पहले आजम खान के साथ स्‍पीकर से मुलाकात की. उसके बाद सदन में आजम खान ने लोकसभा में माफी मांगी. उन्‍होंने कहा कि मेरी किसी प्रकार की गलत भावना नहीं थी, लेकिन यदि कोई आहत हुआ है तो माफी मांगता हूं. उसके बाद बीजेपी नेता रमा देवी ने कहा कि आजम खान की सफाई अखिलेश ना दें. आजम खान का व्‍यवहार सदन के बाहर भी ऐसा ही है.

सदन एकजुटता के आग झुके आजम
लोकसभा सदस्यों ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खां की भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा की. सदस्यों ने सर्वसम्मति से आजम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में जल्द फैसला लेने का आश्वासन दिया है. गुरुवार को मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए आजम खां ने उस समय सदन की अध्यक्षता कर रहीं रमा देवी पर एक अभद्र टिप्पणी की थी. उस टिप्पणी पर सत्तापक्ष की ओर से आपत्ति उठाई गई.

बिहार में शिवहर की सांसद रमा देवी ने लैंगिक (सेक्सिस्ट) टिप्पणी पर खुद आपत्ति जताई और इसे संसद के रिकॉर्ड से बाहर करने का आदेश दिया.

कालका और पचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण कार्य की समीक्षा हुई

पंचकूला 29 जुलाई-

अम्बाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूचियों के पूनः निरीक्षण कार्या की पर्यवेक्षक श्रीमती दीप्ती उमाशंकर ने आज जिला सचिवालय पंचकूला में अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने 01 कालका और 02 पचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुनः निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और राजनैतिक दलों के पदाधिकारिओं से भी जानकारी हासिल की। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि किसी भी मतदाता द्वारा देश में केवल एक ही स्थान पर वोट बनवाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि एक से अधिक स्थान पर वोट बनवाना कानूनी तौर पर गल्त है और इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग में कानूनी कार्यवाही प्रावधान किया हुआ है। उन्होने कहा कि कोई भी मतदाता टोल फ्री नम्बर 1950 पर डायल करके मतदाता सूचियों में अपने नाम की जानकारी तथा नया वोट बनवाने की जानकारी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 30 जुलाई तक मतदाता सूचियों का पुनः निरीक्षण किया जा रहा है।

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि 28 जुलाई तक पंचकूला जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 4429 लोगों वोट बनवाने के लिये आवेदन किया है। इसी प्रकार मतदाता सूचियों से मृतक व स्थानतरित लोगों के वोट कटवाने के लिये भी 683 आवेदन प्राप्त हुये है।

उन्होंने बताया कि इस आवधि में 1219 मतदाताओं ने वोटर लिस्ट में अपने नाम में शुद्रिकरण के लिये तथा 210 मतदाताओं ने अपना वोट दूसरे मतदान केंद्र पर वोट स्थानतरित करवाने के लिये आवेदन किया है। आज की इस बैठक में एस.डी.एम एवं सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ममता शर्मा, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी राजेश पूनिया व अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

दो मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार

पंचकुला, 29 जुलाई :-

श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देशो के तहत जिला पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी के दो अलग-अलग मामलों मे दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों की पहचान प्रकाश पुत्र रामबहादुर वासी डेराबस्सी, पंजाब तथा प्रदीप पुत्र जगदीश वासी जिरकपुर, पंजाब के रूप मे हुई है ।

          दोनो मामले थाना सैक्टर-20 के है । दिनांक 02.06.19 को दीपक वासी गांव हरिपुर ने थाना सैक्टर-20 मे शिकायत दी थी कि वह निजी काम से मार्किट गया था तथा अपनी मोटरसाईकिल को खड़ा करके वह मार्किट मे चला गया जब उसने वापिस आकर देखा तो उसकी मोटरसाईकिल वहां से गायब मिली । इस मामले मे अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रकाश पुत्र रामबहादुर को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया ।

दूसरे मामले मे अभयपुर वासी गगनदीप की मोटरसाईकिल इण्डस्ट्रियल एरियां, फेस-1 से कोई चोरी करके ले गया था । इस मामले मे पुलिस चौकी सैक्टर-19, पंचकुला की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र जगदीश को विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

दोनो आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय किया गया व माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों का तींन-तींन दिन का पुलिस रिमाण्ड प्रदान किया गया ।

Penalty Scheme allowing time to remove violations in CHB Flats

Chandigarh, 29th July 2019: Certain need based changes for dwelling units of Chandigarh Housing Board were recently permitted vide the order No. 59 dated 15.02.2019. The allottees/occupants were required to get their violations regularized in terms of given relaxation and remove all other violations which are not covered under this policy. However most of the allottee/occupants could not complete this exercise and they require some more time to make changes in their dwelling units.

Now it has been decided that the additional constructions in the dwelling units of Chandigarh Housing Board are given temporary exemption from immediate demolition upto 31.12.2020, subject to payment of penal charges. The penal charge are imposed in view of the fact that demolition of additional construction at a large scale may eventually be the only alternative, however the allottees may get some time to rectify these violations in conformity with the need based changes orders.

The allottees may self certify the area of additional constructions to work out the applicable fee/penal charges. They are advised to take the help of private engineers/architects for calculation of the area of additional construction, so as to avoid any discrepancy in the area self declared by them. In case of any complaint, the CHB may check the self declared area and take further action in the matter.

The above penalty scheme is subject to following:

a)    It will be applicable only for the additions/alterations within the allotted area of all the dwelling units allotted by the Chandigarh Housing Board. Hence, encroachment on the government land will not be permitted to continue.

b)   The allottee/occupant is required to remove all the violations on his/her risk and cost, at the earliest, within the period being permitted with the penalty. In case of non-removal of the violations, the allotment may be cancelled and possession of the dwelling unit may be resumed by following due process.

c)    The allottee/occupant is required to submit a certificate of structural stability from a qualified empanelled Structural Engineer registered with the Chandigarh Administration in the interest of safety of the occupants and in the interest of public safety. During this period, the allottee/occupant himself/herself will be responsible for any loss/injury /public safety because of such violations.

d)   The annual penalty charges to be levied on the additional area as per following rates.

CategoryPenal charges per sqr ft per
annum (Rs.)
Suo-Moto Payment upto 30.09.2019Payment after 30.09.2019
EWS50/-75/-
LIG60/-90/-
MIG80/-120/-
HIG90/-135/-

The penalty charges, as per above, may be deposited in any branch of the HDFC Bank Ltd in the Chandigarh in A/c No/CMS Client Code No. CN51GHHUBQ. Customized deposit slips are available in all the branches.

In view of above, the ongoing actions against additional constructions/alterations are kept pending till 30.09.2019 and thereafter the action may resume against the remaining defaulters. However the allottees who do not deposit the penal charge on the basis of self certified area, may be issued notices of demolition/cancellation. Here it is clarified that actions against encroachment will continue as usual because the Penalty Scheme is not applicable on construction/projection on government land.

Allottees/occupants may visit website of the CHB www.chbonline.in  and download copy of the Orders, standard drawings and formats for applications/certificates.

Police Files Chandigarh

Korel, CHANDIGARH – 29.07.2019

Four arrested for consuming liquor at public place

Four different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Sarangpur & PS-I.T Park, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at public place on 28.07.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Gurjant Singh R/o village- Katrali, Tehsil- Morinda, Distt.-Ropar, Punjab from near Radhaswami Satsang Bhawan, Maloya, Chandigarh and recovered 30 kg Poppy Husk from his possession on 27.07.2019. A case FIR No. 107 U/S 15 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Sandeep R/o # 718/1, BDC, Sector- 26, Chandigarh, Ashok R/o # 6579, Sector-56, Chandigarh and Sunil Kumar R/o # 717/8, BDC, Sector- 26, Chandigarh from near Govt. Model School, Phase-1, BDC, Sector- 26, Chandigarh on 28.07.2019. Total cash Rs. 3,850/- was recovered from their possession. In this regard, a case FIR No. 169, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they were released on bail. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Satish Sharma R/o Sanatan Dharam Panch Mukhi, Hanuman Mandir, Sector- 19/A, Chandigarh reported that 03 unknown boys stolen away cash box containing cash Rs. 4,000/5,000/- from Sanatan Dharam, Panch Mukhi, Hanuman Mandir, Sector-19/A, Chandigarh during night intervening 27/28.07.2019. A case FIR No. 99, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

A case FIR No. 197, U/S 307, 506, 34 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Joginder Singh R/o # 479/9, village- Daria, Chandigarh who alleged that Rajpal and Yusuf R/o # 479/9, village- Daria, Chandigarh who attacked on complainant’s with sharp weapon and baseball bat at his residence on 28.07.2019. Complainant’s got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Both accused namely Rajpal (age- 29 yrs) and Yusuf (age- 35 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Bawana, Delhi reported that unknown person stolen away complainant’s laptop from Hotel City Heart, Sector- 17, Chandigarh on night intervening 27/28.07.2019. A case FIR No. 236, U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ajay Gupta R/o # 1783, Nirwana Complex Society, Sector- 49/B, Chandigarh reported that unknown person ran away after stealing complainant’s laptop from Counter of M/C Gupta Electronics, SCO No. 2922, Sector-22C, Chandigarh on 28.07.2019. A case FIR No. 237, U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 40/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s son’s Hero bicycle from Sector- 40/D, Opposite Mandi on 28.07.2019. A case FIR No. 245, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Mauli Complex, Chandigarh reported that his son age about 14 years have been missing from complainant’s residence since 27.07.2019. A case FIR No. 137, U/S 363 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Advisor to the Administrator held a meeting on Jal Shakti Abhiyan

Chandigarh, 29th July 2019:

The Govt. of India has launched the Jal Shakti Abhiyan (JSA) for intensive water conservation measures in identified water stressed blocks and districts across the country. Chandigarh is a part of the phase 1 of this abhiyan from 1st July 2019 to 15th September 2019. The campaign will be a collaborative effort with the State Governments involving officers, groundwater experts and scientists who would be visiting the identified Blocks and Districts.  

Accordingly, Sh. Manoj Parida, IAS, Advisor to the Administrator, U.T, Chandigarh held a meeting on Jal Shakti Abhiyan today at UT Secretariat. The following points were discussed in order to conserve water:  

1. Water conservation and rainwater harvesting
2. Renovation of traditional and other water bodies
3. Reuse, bore well recharge structures
4. Watershed Development
5. Intensive afforestation

Jal Shakti Abhiyan will be collaborative effort between various departments like Municipal Corporation, Engineering Department, Forest Department etc. A Jal Shakti Andolan has already been launched to sensitize the public and to ensure people’s participation in water conservation. Schools, colleges, RWAs and market associations have been roped in to take active part in this andolan. Various tree plantation drives have been conducted to increase awareness and enhance green cover of the city.

The meeting was attended by the Sh. Arun Kumar Gupta, Home Secretary, Sh. KK Yadav, Commissioner Municipal Corporation, Sh. Sachin Rana, Additional Deputy Commissioner, Smt. Nazuk Kumar, Sub Divisional Magistrate (Central), Sh. Sudhanshu Gautam, Sub Divisional Magistrate (East), Sh. Manish Lohan, Assistant Estate Officer UT Chandigarh,  Sh. Mukesh Anand, Chief Engineer, UT Chandigarh and other officials of Chandigarh Administration.

आज का राशिफल

Aries

29 जुलाई 2019: आज आपको अपनी अहमियत पता चल सकता है. रोजमर्रा के काम समय से निपटाने की कोशिश करेंगे. जिम्मेदारियां निभाने वाला दिन है. एक के बाद एक कोई न कोई काम चलता रहेगा. किसी से नया संबंध बन सकता है, जिससे आपको नई ऊर्जा महसूस होगी. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. हर मामले को अपने स्तर से निपटाने की कोशिश करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को कोई बड़ा पद मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति और कारोबार में बड़े फायदे के योग हैं.

Taurus

29 जुलाई 2019: भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे. पिछले कुछ समय से चला आ रहा झंझट खत्म होने की संभावना है. कोई अच्छी खबर भी आपको मिल सकती है. आप कुछ अच्छी योजनाएं बनाएंगे जिनसे आने वाले दिनों में आपको फायदा होने के योग हैं.

Gemini

29 जुलाई 2019: पैसों के मामले में आपका काम नहीं रुकेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. लोगों के मन में क्या चल रहा है, यह आप समझ जाएंगे. निजी और पारिवारिक जीवन में सफलता और संतुष्टी मिल सकती है. बिजनेस में मेहनत के दम पर सफलता मिलने के योग हैं. खर्चा करने के मामलों में मन पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें. पारिवारिक मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. धैर्य रखेंगे तो सक्सेस मिल सकती है. अटके हुए काम भी पूरे होने के योग हैं और आपके कामों की तारीफ हो सकती है.

Cancer

29 जुलाई 2019: अचानक धन लाभ या किसी योजना से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. आपके ज्यादातर अधूरे काम पूरे हो सकते हैं. आज लिए गए फैसले लंबे समय तक अच्छा असर दिखाएंगे. फायदेमंद लोग आपसे अचानक मिल सकते हैं. छोटी कारोबारी यात्रा होने की भी संभावना है. किसी भी तरह का निवेश पार्टनर की सलाह लेकर ही करें.

Leo

29 जुलाई 2019: किसी व्यक्ति के साथ आपके संबंधों में सुधार होने के योग हैं. आत्मविश्वास से काम करें. किसी काम की जिद भी न करें. अपनी आदत सुधारने की कोशिश करें. आपके लिए दिन सामान्य रहेगा. छिटपुट तौर पर बिगड़े हुए रिश्ते और कामकाज में सुधार हो सकता है. लोगों के प्रति आपका व्यवहार दोस्ताना रहेगा. पिछले निवेश से भी आपको फायदा हो सकता है.

Virgo

29 जुलाई 2019: कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ के भी योग हैं.

Libra

29 जुलाई 2019: किसी काम को खुद लीड करेंगे तो आपके लिए अच्छा रहेगा, लेकिन दूसरों के निर्देशों को मानते हुए काम करना हो, तो आपके लिए दिन सामान्य है. आपकी राशि के लिए चंद्रमा की स्थिति ठीक है. कामकाज ज्यादा रहेगा. आज मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. इससे आपको बड़ा फायदा होगा. कोई नई चीज सीख सकते हैं. मांगलिक समारोह में भी शामिल होने के योग हैं. नए दोस्तों से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.

Scorpio

29 जुलाई 2019: चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है. इस राशि वाले लोगों के रोमांटिक संबंधों में नई गति आ सकती है. बिजनेस में फायदा और नौकरीपेशा लोगों को अधिकारियों से मदद मिल सकती है. प्रॉपर्टी और लेन-देन के मामलों में किस्मत का साथ भी मिल सकता है.

Sagittarius

29 जुलाई 2019: कुछ खास काम परिवार की मदद से पूरे हो सकते हैं. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. किस्मत का साथ मिल सकता है. नौकरी और कारोबार का तनाव भी आज दूर हो सकता है. एकाग्रता से आपको सफलता मिलने के योग हैं. निपटाया गया काम आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है. आपको आगे बढ़ने के लिए नए रास्ते मिल सकते हैं. लोग आपका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर सकते हैं.

Capricorn

29 जुलाई 2019: एक्स्ट्रा समय निकाल कर चलें. आज आप कामकाज में लगे रह सकते हैं. मकर राशि वालों के मन में तारीफ पाने की इच्छा हो सकती है. अपनी बात साफ तरीके से रखें. आज आप हर किसी की भी बात पर भरोसा कर सकते हैं. ऑफिस में आपके कामकाज की जांच हो सकती है. स्थितियां आपके ही फेवर में हो सकती हैं.

Aquarius

29 जुलाई 2019: कामकाज की वजह से सम्मान मिलने के योग हैं. पार्टनर से सहयोग ओर फायदा मिल सकता है. सितारों की स्थिति अच्छी होने से दिन शुभ रहेगा. खर्च-निवेश का फैसला भी खुद ही करें. रोजमर्रा के काम भी समय पर पूरे होने के योग हैं. घर-परिवार और ऑफिस में आपको फायदा हो सकता है. आपको सहयोग भी मिल सकता है. जमीन से संबंधित बिजनेस करने वालों को फायदा होने के योग बन रहे हैं.

Pisces

29 जुलाई 2019: आज आप किसी भी तरह अपना काम पूरा कर ही लेंगे और लोगों से भी आपको मदद मिलती रहेगी. कोर्ट-कचहरी से जुड़े काम समय से पूरे होने के योग बन रहे हैं. पुराना लोन बाकी रहा हो तो वो चुकाने का मन बन सकता है. रिश्तों के दायरे में कुछ पुराने मामलों में फैसले लेने से आपको फायदा हो सकता है. आपके रुके हुए काम भी पूरे हो सकते हैं. ऑफिस में कुछ लोग आपसे खुश रहेंगे. काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी और बड़े लोग भी इम्प्रेस हो सकते हैं.

आज का पांचांग

पंचांग 29 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः श्रावण़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी सांय 05.09 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा सांयः 06.22 तक है, 

योगः व्यातिपात रात्रि 01.47 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44, 

सूर्यास्तः 07.10 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

“भारत रत्न” से सम्मानित होंगे प्रणब दा

प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी
11 दिसम्बर 1935, (पश्चिम बंगाल) को जन्मे प्रणब दा भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रणब मुखर्जी ने किताब ‘द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012’ लिखी है।

नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रपति के हाथों प्रणब मुखर्जी को 8 अगस्त को भारत रत्न सम्मान दिया जाएगा. इस साल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा समाजसेवी नानाजी देशमुख और मशहूर संगीतकार और गायक भूपेन हज़ारिका को भारत रत्न देने का ऐलान किया था. प्रणब मुखर्जी जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे. इसके पहले उन्होंने वित्त, रक्षा और विदेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभाली थी. साल 2004 से 2012 तक केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए सरकार में उन्हें प्रमुख ‘संकटमोचक’ माना जाता था.

कांग्रेस ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न देने का स्वागत किया था
कांग्रेस नेताओं ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने के फ़ैसले का स्वागत किया था. भारत रत्न मिलने के ऐलान के बाद प्रणब मुखर्जी ने अपने संदेश में कहा था कि, “मैं भारत के लोगों के प्रति पूरी विनम्रता और कृतज्ञता की भावना के साथ इस महान सम्मान भारत रत्न को स्वीकार करता हूं. मैंने हमेशा कहा है और मैं दोहराता हूं कि मुझे अपने महान देश के लोगों से उससे कही अधिक मिला है जितना मैंने उन्हें दिया है.” 

मुखर्जी 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने
मुखर्जी 1982 में 47 वर्ष की उम्र में देश के सबसे कम उम्र के वित्त मंत्री बने थे. वर्ष 2004 से उन्होंने तीन महत्वपूर्ण मंत्रालयों विदेश मंत्रालय, रक्षा और वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला था. ‘प्रणब दा’ के नाम से मशहूर मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे. पिछले वर्ष नागपुर में आरएसएस के एक कार्यक्रम में शामिल होने पर मुखर्जी को कुछ लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी थी बधाई 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर खुशी जताते कहा था कि मुखर्जी ने अपने निस्वार्थ कार्यों से देश की विकास यात्रा में मजबूत छाप छोड़ी है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘प्रणब दा हमारे समय के उत्कृष्ट राजनेता हैं. उन्होंने दशकों तक देश की निस्वार्थ और अथक सेवा की है और देश की विकास यात्रा पर मजबूत छाप छोड़ी है. उनकी बुद्धिमत्ता और मेधा के सानी बहुत कम लोग होंगे. प्रसन्नता है कि उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा की गई है.” 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रणब दा, भारत रत्न के लिए बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की भारत सरकार की घोषणा के बाद मुखर्जी को बधाई दी थी और कहा था कि उनकी पार्टी को गर्व है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे एक व्यक्ति के योगदान को पहचान और सम्मान दिया गया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रणब दा, भारत रत्न के लिए बधाई. कांग्रेस पार्टी को गर्व है कि जनसेवा एवं राष्ट्र निर्माण में हमारे एक अपने के असीम योगदान को पहचान और सम्मान मिला है.’ उन्होंने भूपेन हजारिका और नानाजी देशमुख को भारत रत्न (मरणोपरांत) दिए जाने की घोषणा पर भी खुशी जताई.”