Tree Plantation drive at Biochemistry

Korel, Chandigarh July15, 2019


At Biochemistry , PU Tree plantation was carried out in the department of Biochemistry, Panjab University today from 3 pm onwards with the assistance of the Horticulture department of the University. More than 40 trees of Ashoka and Hamilia were planted in the premises of the BMS Block-II in South campus. “A lot of excitement could be seen among the faculty, staff and students of the department and they have adopted the same with a promise to nurture the trees for a greener campus”as stated by the Chairperson of the department, Prof. ArchanaBhatnagar. 

PU declared results

Chandigarh July15, 2019

                It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. M.Phil (Economics), 1st Sem, February 2019
  2. Master of Library & Information Science, (Semester System), 2nd Sem., May 2019
  3. M.A.(H.S.) in Economics, 4th Sem., May 2019
  4. B.Sc.(Home Science), 6th Sem., May 2019
  5. B.Sc.(Hon’s) (Bio-Technology), 4th Sem., May 2019
  6. M.Sc.(Bio-Informatics), 4th Sem., May 2019

The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website.

Jal Shakti Abhiyan launched in Chandigarh

 Korel, Chandigarh, 15th July, 2019: 

Jal Shakti Abhiyan, a flagship scheme of govt. of India to conserve water, has been launched in Chandigarh. As a part of the scheme Eco-club Day was celebrated in 114 govt and private schools today. The theme of the celebration was water conservation and tree plantation. More than 20,000 students from all schools took part in various activities. The abhiyan includes water conservation and Rain Water Harvesting, renovation of traditional and other water bodies/tanks, reuse and recharge structures and intensive Afforestation

Mr. Manoj Parida,I.A.S, Adviser to the UT Administrator , UT Chandigarh was the Chief Guest at GMSSS, Sector -16, Chandigarh. He flagged off a rally of 500-600 students, based on the theme of water conservation. Under the Jal Shakti Abhiyan Jan Andolan a tree plantation drive was carried out, in whichmore than 100 students of the school participated.

The students of the school also presented a small skit to save water that was highly applauded by the officers/audience.Worthy Adviser in his speech commended the efforts of the children & staff of GMSSS 16 and motivated the children to contribute to saving water and protecting the environment for future generations through a story that was an effective way of communication. He concluded by saying we enjoy the fruits of the trees planted by our ancestors and now its our turn to pass our heritage to our future generations.

Mr. Mandeep Singh Brar I.A.S, Deputy Commissioner, Ms. Nazuk Kumar ,IAS ,S.D.M (C), Chd ; Mr. Rubinderjit Singh Brar , D.S.E,UT, Education Department and Mrs. Anujit Kaur ,D.E.O,  U.T., Edu. Deptt,  Mr. Amar Singh, Director General Labour Bureau, Chd and Mr. C.K Gogoi, Scientist, CGWB, Patna were also present. As a part of the Jal Shakti Abhiyan such activities will continue to enhance people’s participation in the andolan. 

Police Files, Chandigarh

Korel, Chandigarh – 15.07.2019

11 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 11 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 11 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 03= 01 case, PS-11= 01 case, PS- 17= 01 case, PS-26= 01 case, PS- Manimajra= 02 cases, PS- I.T Park = 01 case, PS- 49= 02 cases, PS- 36= 01 case, PS- 39= 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Murder

       A case FIR No. 127, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Jatinder Kumar R/o # 1145, Mauli Complex, Mauli Jagran, Chandigarh who reported that 02 unknown persons had attacked on complainant’s brother namely Satish Kumar (age- 22 yrs) near park at Masjid wali Gali, Mauli Complex, Mauli Jagran, Chandigarh on 13.07.2019. Satish Kumar had got injuries and later admitted in Govt. Hospital, Sector-6, Distt.- Panchkula, Haryana where he was declared brought dead. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dharambir Yadav R/o # 1973, Sector- 7/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AF-6877 from parking of City Heart Hotel, Sector- 18, Chandigarh in between 11.07.2019 to 12.07.2019. A case FIR No. 94, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rahul Sharma reported that unknown person stolen away complainant’s splendor cycle No. PB-07AR-3859 from parking of GH-16, Chandigarh on 11.07.2019. A case FIR No. 217, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 95, U/S 337, 304-A  IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh on the statement of const. Hansdeep 1040/CP against unknown vehicle who injured to persons namely Santosh Kumar R/o # 1475, Dashmesh Nagar, Naya Gaon, Distt. Mohali age 45 years and Ganga Ram R/o # 45, near Khera Mandir, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) near Sector 25/38 light point, Chandigarh on 13.07.2019. Two vehicles motor cycle No. CH-01AD-4380 and Activa Scooter No. PB-65AK-3115 found on the spot. Injured person Santosh Kumar was declared brought dead at PGI, Chandigarh whereas Ganga Ram declared unfit for statement at GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

15 जुलाई 2019: आपकी संवेदनशीलता चरम पर हो सकती है. फालतू कामकाज से दूर रहकर अपने काम पर ध्यान देने की कोशिश करें. आप अपने विचारों में थोड़ा बदलाव ला सकते हैं. पैसा कमाने के नए मौके सामने आ सकते हैं. पैसों से आपकी कोई बड़ी समस्या सुलझने के योग हैं. कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस में बड़ा फायदा हो सकता है. साथियों से मदद मिल सकती है. जीवनसाथी की सेहत की चिंता रहेगी.

Taurus

15 जुलाई 2019:
जो चीजें आपके कंट्रोल के बाहर थीं. आज वो आपके ही नियंत्रण में हो सकती हैं. धन लाभ के बड़े मौके भी आपको मिल सकते हैं. पैसों के मामलों में अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं. पैसों से जुड़ा कोई नया मौका आपको मिल सकता है. आज आप उसका पूरा फायदा भी उठा सकते हैं. ऑफिस औरबिजनेस में सभी से विनम्रता से पेश आने पर आप आगे बढ़ सकते हैं. दूर स्थान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. आपको कुछ जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

Gemini

15 जुलाई 2019: जो चीजें आपके कंट्रोल के बाहर थीं. आज वो आपके ही नियंत्रण में हो सकती हैं. धन लाभ के बड़े मौके भी आपको मिल सकते हैं. पैसों के मामलों में अच्छी सफलता के योग बन रहे हैं. पैसों से जुड़ा कोई नया मौका आपको मिल सकता है. आज आप उसका पूरा फायदा भी उठा सकते हैं. ऑफिस औरबिजनेस में सभी से विनम्रता से पेश आने पर आप आगे बढ़ सकते हैं. दूर स्थान से कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. आपको कुछ जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं. आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

Cancer

15 जुलाई 2019: दोस्त या रिश्तेदारों को आपकी कमी महसूस हो सकती है. किसी मौके पर कुछ अच्छी मुलाकातें और यहां तक कि कुछ धन लाभ भी आपको हो सकता है. आप कुछ खास रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश कर सकते हैं. अपने आपको जताने की कोशिश भी आज आप कर सकते हैं. कुछ जरूरी काम समयपर पूरे होने के योग हैं. आज शुरू किए कामों को लेकर आप गंभीर और जिम्मेदार हो सकते हैं.

Leo

15 जुलाई 2019: किसी बड़ी योजना को पूरा करने की प्लानिंग बना सकते हैं. ऑफिस में आपको जिम्मेदारी वाला काम भी मिल सकता है. जिसको पूरा करेंगे तो आपको फायदा हो सकता है. किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है जो आने वाले दिनों में आपकी मदद करेगा. आपके सोचे हुए काम आसानी से पूरे होसकते हैं. माता से सुख मिलेगा. आज आप नए कारोबार की रुपरेखा भी बना सकते हैं. बिजनेस बढ़ सकता है. जीवनसाथी से सहयोग मिलने के योग हैं.

Virgo

15 जुलाई 2019: धन लाभ के योग बन रहे हैं. इनकम बढ़ सकती है. कर्जा चुकाने के भी योग हैं. पैसों से जुड़े मामलों को लेकर आपकी सोच में बदलाव हो सकता है. कोशिश करेंगे, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना है. मेहनत के जरिए धन लाभ हो सकता है. एक्स्ट्रा काम आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. लोगोंसे मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. उनसे आपको कामकाज की नई बातें पता चल सकती हैं. रुका हुआ पैसा वापस मिलने के भी योग हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग हैं. संतान से शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में अधिकारी आपसेखुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी मिलने की भी संभावना है.

Libra

15 जुलाई 2019: कोई बड़ा काम आपको अकेले ही करना पड़ सकता है. ऑफिस में कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं. किसी समस्या का समाधान भी आज आपको मिल सकता है. परिवार के साथ समय बिताने में आनंद मिलेगा. पैसों के मामलों को लेकर तनाव कम हो सकता है. नए कारोबार की शुरुआत होने के योग हैं.बिजनेस से जुड़ा सौदा आपके फेवर में हो सकता है. कुल मिलाकर आपके लिए दिन अच्छा कहा जा सकता है.

Scorpio

15 जुलाई 2019: साथ काम करने वाले कुछ लोग आपके लिए मददगार हो सकते हैं. जिनसे आपने शायद ही कोई उम्मीद रखी हो वो आज आपकी मदद कर सकते हैं. सकारात्मक दिशा में बढ़ने की कोशिश करें. पैसों का कोई पुराना मामला सुलझाने की भी कोशिश आप कर सकते हैं. पढ़ाई में भी मन लगेगा. बिजनेस के लिएयात्रा हो सकती है. संयम रखें.

Sagittarius

15 जुलाई 2019: संबंधों में सुधार हो सकता है. सबका सम्मान करें. आपके फैसलों में सटीकता रहेगी. बिजनेस और नौकरी में भी सफलता के योग हैं. विवाह योग्य लोगों को विवाह प्रस्ताव मिल सकते हैं. नौकरी या बिजनेस में आने वाले मामलों पर बातचीत करने के लिए अच्छा समय है. प्रेमी के साथ चल रहा तनाव सुलझने कीसंभावना है. कोई बड़ा फैसला लेना हो तो अपने साथियों से सलाह लें.

Capricorn

15 जुलाई 2019: जॉब या बिजनेस संबंधी कोई नई योजना बन सकती है. आज आप दूसरों की भावनाएं आसानी से समझ सकेंगे. बिजनेस में सफलता के लिए फूर्ति से काम करना जरूरी है. कॉन्फिडेंस के दम पर ही आप आगे बढ़ पाएंगे. कार्यक्षेत्र में साथ के लोगों से मदद मिल सकती है. कोई अच्छी खबर मिलने की संभावनाहै. नौकरी में नया काम मिलने के योग हैं. इनकम के नए रास्ते सामने आ सकते हैं.

Aquarius

15 जुलाई 2019: इस राशि के कुछ लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है. कम मेहनत में भी ज्यादा फायदा हो सकता है. कुछ मामलों में दिन अच्छा कहा जा सकता है. अधिकारी आपसे इम्प्रेस हो सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं तो भरोसेमंद लोगों से बात करें. उपयोगी सलाह मिल सकती है. कार्यक्षेत्र के बड़े कामसंयम से निपटाएं. आप जिस ढंग से बातचीत करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए अच्छी स्थितियां बन सकती हैं.

Pisces

15 जुलाई 2019: आज आपकी जिम्मेदारी बढ़ सकती है. नौकरी में सारी चीजों को सामान्य रखने के लिए आपको अपने स्तर पर कुछ न कुछ प्रयास करने चाहिए. इससे आने वाले दिनों में आपको ही फायदा हो सकता है. अपने कामकाज में ईमानदारी रखें. फायदा हो सकता है. मकान या नए वाहन से फायदा होने की संभावनाहै. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट होंगे. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली हो सकती है.

चीन भी हो सकता है काश्मीरी अलगाववादी नेताओं के विरुद्ध

काश्मीर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हथियार के रूप में इस्तेमाल करने वाले चीन को काश्मीर ही से खरी खोटी सुनने को मिली तो चीन भड़क गया। ऑल पार्टी हुर्र‍ियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैय्यद अली शाह गिलानी ने कहा था कि चीन उइगर मुसलमानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है. उन्हें जबरदस्ती कैंपों में बंद करके रखा गया है. सैयद अली शाह गिलानी ने मीडिया में जारी बयान में कहा था कि “उइगर मुसलमानों को धार्मिक आजादी पर अंकुश लगा दिया गया है. उन्हें जबरदस्ती दिन में खाने और पीने के लिए कहा जाता है. जिससे वो धार्मिक कार्यकलापों को निभा पाने में असमर्थ हैं.” गिलानी के इस बयान के बाद चीन का भड़कना तया है.

नई दिल्‍ली: चीन के शिनजियांग में उइगर मुस्‍ल‍िमों को हिरासत में रखने और चीन सरकार की तरफ से उनके साथ किए जा रहे भेदभाव पर जहां ज्यादतर मुस्लिम देश चुप हैं. वहीं पिछले दिनों कश्मीर के अलगावादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी का बयान चीन की चिंता बढ़ा सकता है. ऑल पार्टी हुर्र‍ियत कांफ्रेंस के चेयरमैन सैय्यद अली शाह गिलानी ने कहा था कि चीन उइगर मुसलमानों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है. उन्हें जबरदस्ती कैंपों में बंद करके रखा गया है. गिलानी के इस बयान के बाद चीन का भड़कना तया है.

कश्मीर के सभी अलगाववादी गुट पाकिस्तान के मुखौटे हैं और पाकिस्तान इन्हें भारत के खिलाफ समय-समय पर इस्तेमाल करता रहता है. पाकिस्तान और अलगावादियों के बीच इस गठजोड़ पर चीन हमेशा चुप्पी साधे रहता है, लेकिन गिलानी की उइगर मुसलमानों पर की गई टिप्पणी चीन को नाराज़ कर सकती है.

इस महीने दस जुलाई को संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान, सऊदी अरब समेत करीब सभी मुस्लिम देशों ने चीन में उइगर मुस्लिमों के साथ हो रहे अत्याचार पर चीन का बचाव किया था,  जबकि सभी यूरोपियन देशों समेत करीब 22 देशों ने बयान जारी कर चिंता जाहिर की थी. मुस्लिम देशों ने कहा था कि चीन ने आतंक और कट्टरता खत्म करने की प्रकिया में हमेशा मानवाधिकार का सम्मान किया है.

सुरक्षा से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “कश्मीरी अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी का बयान चीन की परेशानी का सबब बन सकता है. जहां पाकिस्तान से लेकर सभी मुस्लिम देश उइगर मुसलमानों के मामलों में चीन के साथ हैं. वहीं गिलानी ने इस मुद्दे को पूरी दुनिया के सामने जोर शोर से उठाया है. ऐसे में चीन पाकिस्तान से इन अलगाववादी गुटों से दूरी बनाने को कह सकता है.”

चीन के शिनजियांग प्रांत में लंबे समये से उइगर मुस्लिमों के साथ अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. कुछ मीडिया रिपोर्टस में भी ये दावा किया गया था कि चीनी प्रशासन मुस्लिमों को डिटेंशन सेंटर में बंद कर उनके धार्मिक पहचान की चीज़ों से उन्हें अगल कर रहा है. अमेरिका समेत कई यूरोपियन देश पहले ही चीन की निंदा कर चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान समर्थित कश्मीरी अलगाववादी गुटों की तरफ से इस मामले पर नाराजगी जाहिर करने से चीन के लिए स्थिति‍ संभालनी और मुश्किल हो सकती है.

सैयद अली शाह गिलानी ने मीडिया में जारी बयान में कहा था कि “उइगर मुसलमानों को धार्मिक आजादी पर अंकुश लगा दिया गया है. उन्हें जबरदस्ती दिन में खाने और पीने के लिए कहा जाता है. जिससे वो धार्मिक कार्यकलापों को निभा पाने में असमर्थ हैं.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में लोगों के नमाज पढ़ने से लेकर महिलाओं के बुर्का पहनने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. रमजान के महीने में भी उइगर लोगों को रोज़ा रखने की इजाजत नहीं है. चीन शिनजियांग में मौजूद हिरासत केन्द्रों में उइगर मुसलमानों को धार्मिक कट्टरवाद से निपटने के लिए प्रशिक्षण भी देता है.

आजम खान का नाम भू माफिया के तौर पर दर्ज करने की कवायद में यूपी सरकार

राज्य के राजस्व विभाग की शिकायत में यह भी कहा गया है कि गरीब किसानों की जमीन हड़पने में अपने पद (उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, 2012-2017 के रूप में) का दुरुपयोग करने वाले आजम खान ने 5,000 हेक्टेयर की विशाल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. राजस्व अधिकारी ने कहा, ‘यह भूमि नदी किनारे की है, इसका अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है. हालांकि, राजस्व रिकॉर्ड जाली थे और बाद में कई सौ करोड़ की यह जमीन जौहर अली विश्वविद्यालय के रूप में अवैध रूप से हथिया ली गई.’

नई दिल्ली: 

दो दर्जन से भी अधिक मामलों में फंसे समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान अपने राजनीतिक जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. पिछले कुछ समय में उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनकी मुसीबत सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं हैं. सपा नेता के पैतृक शहर रामपुर का जिला प्रशासन अब राज्य सरकार के ‘एंटी भू-माफिया’ पोर्टल पर आजम खान को भूमि माफिया के रूप में सूचीबद्ध करने पर विचार कर रहा है. उत्तर प्रदेश में 2017 में सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की पहचान करने और जमीन कब्जाने से संबंधित लोगों की शिकायत दर्ज कराने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की थी.

पुलिस के अनुसार, नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य आजम खान पर 30 से भी ज्यादातर मामले दर्ज हैं. जिनमें सबसे ज्यादा मामले सरकारी जमीन और गरीबों की जमीन हथियाने के हैं. रामपुर के पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि जमीन हथियाने के कई मामलों को ध्यान में रखते हुए आजम खान का नाम ‘एंटी-भू माफिया’ पोर्टल में सूचीबद्ध करने पर विचार किया गया है. 

उत्तर प्रदेश के आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “जिलाधिकारी और मैं जिले के विभिन्न थानों में आजम खान और उनके सहयोगियों द्वारा जमीन हथियाने को लेकर दर्ज रिपोर्ट (एफआईआर/मामले) पर समीक्षा करेंगे. उसके बाद ही उनके नाम को सरकारी भू माफिया पोर्टल पर सूचीबद्ध करने की सिफारिश की जाएगी.” इससे पहले शुक्रवार को रामपुर के अजीम नगर पुलिस थाने में राजस्व विभाग द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. 

एफआईआर में खुलासा किया गया है कि आजम खान और उनके करीबी सहयोगी अलेहसन खान नामक एक पूर्व पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर 26 किसानों से जमीन हड़प ली और इस जमीन का उपयोग सपा नेता ने अपनी करोड़ों की मेगा परियोजना- मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के निर्माण में किया. राजस्व विभाग की प्राथमिकी के बाद रामपुर के 26 किसान, जिन्हें कथित रूप से जाली भूमि बिक्री विलेख पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रताड़ित किया गया था, अब अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराएंगे.

राज्य के राजस्व विभाग की शिकायत में यह भी कहा गया है कि गरीब किसानों की जमीन हड़पने में अपने पद (उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री, 2012-2017 के रूप में) का दुरुपयोग करने वाले आजम खान ने 5,000 हेक्टेयर की विशाल भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया था. राजस्व अधिकारी ने कहा, “यह भूमि नदी किनारे की है, इसका अधिग्रहण नहीं किया जा सकता है. हालांकि, राजस्व रिकॉर्ड जाली थे और बाद में कई सौ करोड़ की यह जमीन जौहर अली विश्वविद्यालय के रूप में अवैध रूप से हथिया ली गई.”

अधिकारी के अनुसार, नदी के किनारों पर कब्जा करने के लिए व धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से बनाए गए जाली दस्तावेज, आजम खान के खिलाफ मजबूत सबूत के तौर पर उपलब्ध हैं. पुलिस सूत्रों ने कहा कि आजम खान या उनके सहयोगियों द्वारा जमीन हड़पने के अन्य मामलों से संबंधित कई शिकायतें रामपुर पुलिस अधीक्षक को मिली हैं.

आजम पर दर्ज हैं ये मुकदमे

  • जमीन संबंधी मामलों में राजस्व परिषद में आजम के खिलाफ 14 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन बिना अनुमति के खरीदने और सरकारी जमीन के बदले में अनुपयोगी जमीन देने के आरोप हैं।
  • 26 किसानों से जमीन हड़प कर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के संबंध में अब तक पांच मुकदमे दर्ज हुए हैं। इनमें यूनिवर्सिटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आले हसन को भी नामजद किया गया है। दो मुकदमे प्रशासन ने दर्ज कराए हैैं और तीन मुकदमे तीन किसानों दर्ज कराए हैैं। इसके अलावा 23 किसानों ने आजम खां और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे रखी है।
  • लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक आचार संहिता उल्लंघन और आपत्तिजनक बयान देने में 15 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।

इस बीच, आजम खान के समर्थकों का कहना है कि उनके नेता को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह जिले में विपक्ष की एकमात्र आवाज हैं और सांसद के तौर पर मोदी सरकार की कड़ी आलोचना करते रहते हैं. लखनऊ में एक एसपी के पदाधिकारी ने कहा, “उनके (आजम खान) खिलाफ कार्रवाई उचित नहीं है. उन्होंने अपने निजी इस्तेमाल के लिए कोई जमीन नहीं ली.”

चंद्रयान-2 तकनीकी वजह के कारण प्रक्षेपण टला

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन (इसरो) के दूसरे चंद्र मिशन ‘चंद्रयान-2’ की लॉन्चिंग तकनीकी वजहों से रोक दी गई है. इसरो की ओर से इसे सोमवार तड़के 2.51 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा जाना था. लॉन्चिंग की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

नई दिल्ली:

Chandrayaan 2  भारत को बहुप्रतीक्षित चंद्रयान-2 मिशन सोमवार तड़के 2.51 पर तय उड़ान से 56 मिनट 24 सेकंड पहले तकनीकी खराबी के कारण रात 1 बज कर 54 मिनट और 36 सेकंड पर रोक दिया गया। उल्टी गिनती बीच में रोकने के साथ ही इसरो के मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों ने इसका प्रक्षेपण टाल दिया। अब मिशन की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी। वैज्ञानिक दृष्टि से यह बहुत जोखिम भरा होता यदि उड़ान के बाद उसमें खराबी आती।

वैज्ञानिक फैसला, निराश ना हो
अंतरिक्ष वैज्ञानिक गौहर रजा ने कहा है कि यह वैज्ञानिक फैसला है, इसमें निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। यह 70 साल के अनुभव का नतीजा है कि तय समय पर खराबी को पकड़ लिया गया। अन्यथा ऐसे रॉकेट व यान का प्रक्षेपण किसी बम से कम नहीं होता है। गड़बड़ी को समय रहते पकड़ना भी बहुत बड़ी बात है। वैज्ञानिक जल्द ही देश को मिशन रोकने की विधिवत जानकारी देंगे। करीब एक माह का वक्त मिशन दोबारा लांच करने में लग सकता है। उन्होंने बताया कि यान में यदि ईधन का लीकेज हो रहा है तो उसे दुरस्त करना होगा। एक माह तक यान में ईधन को भर कर नहीं रखा जा सकता है।

इसरो ने सही फैसला लिया
वैज्ञानिकों का कहना है कि इसरो ने सही समय पर उपयुक्त फैसला किया है। चंद्रयान-2 के प्रक्षेपण की नई तारीख का जल्द एलान किया जाएगा। इसरो ने अभी औपचारिक बयान दिया है। वह जल्द ही विस्तृत बयान जारी कर खराबी के बारे में जानकारी देगा। चूंकि संसद का सत्र चल रहा है, इसलिए सरकार की ओर से भी सोमवार को विधिवत बयान देकर देश को मिशन टालने की जानकारी दी जा सकती है। 

A technical snag was observed in launch vehicle system at T-56 minute. As a measure of abundant precaution, #Chandrayaan2 launch has been called off for today. Revised launch date will be announced later.
— ISRO (@isro) July 14, 2019

लांच व्हीकल में आई खराबी : इसरो
इसरो के वैज्ञानिक ने रात 2.40 बजे संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि चंद्रयान-2 के लांच व्हीकल जीएसएली मार्क-3 के सिस्टम में खराबी के कारण सोमवार तड़के उड़ान को रोका गया है। अगली तारीख जल्द घोषित किया जाएगा।

मायूसी व अफरातफरी का माहौल
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान-2 का प्रक्षेपण टाले जाने के बाद मायूसी व अफरातफरी का माहौल देखा गया। 

आसनसोल के एक नामी स्कूल पर धार्मिक भेदभाव के आरोप

यह मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर से सामने आया है, जहां नामी चेन स्कूल के आसनसोल स्थित शाखा पर अभिभावकों ने यह आरोप लगाया है.

आसनसोल : 

जय श्री राम और हिंदू मुस्लिम को लेकर देश में चल रहे बवाल के बीच अब देश के नामी स्कूल प्रबंधन पर बच्चों और अभिभावकों में हिंदू-मुसलमान के नाम पर भेदभाव करने का आरोप लगा है. यही नहीं आरोप तब और ज्यादा पुख्ता हो जाता है, जब बच्चों के नाम वाले रजिस्टर तक में हिंदू और मुस्लिम वाले कॉलम लिखवा कर उन्हें अलग-अलग करने का प्रयास किया जा रहा है. यह मामला पश्चिम बंगाल के आसनसोल शहर से सामने आया है, जहां एक नामी चेन स्कूल के आसनसोल स्थित शाखा पर अभिभावकों ने यह आरोप लगाया है.

इस आरोप को लेकर शनिवार को स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने जोरदार हंगामा मचाया. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में फातिमा नाम की प्रिंसिपल जब से आई है. तब से यह राजनीतिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है. कभी जय श्री राम तो कभी अल्लाह हू अकबर को लेकर आए दिन स्कूल में बच्चों और शिक्षकों तक में भी दरारें पड़ती रहती हैं.

प्रतीकात्म फोटो

यही नहीं शिक्षकों के साथ ही इस स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाने वाले अभिभावकों का भी आरोप है कि करीब 800 बच्चों वाले इस स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग के दौरान महज 7 या 8 मुस्लिम  अभिभावकों को ही समस्या बताने के लिए बुलाया जाता है. बाकी के अभिभावकों मीटिंग तक के लिए भी नहीं बुलाया जाता है. यही नहीं हिंदू और मुस्लिम के विभाजन वाले इस आरोपों के बीच कुछ शिक्षक यहां तक आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल में ही मुस्लिम बच्चों और अन्य मुस्लिम शिक्षकों तथा स्टाफ के लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था भी कराई गई है.

आरोप लगाया गया कि यहां नमाज पढ़ने की की गई व्यवस्था के बाद बच्चों के बीच मतभेद करने के साथ ही साथ यहां माहौल को हिंदू-मुस्लिम के रूप में विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है. एक स्कूल जैसी संस्था में इस तरह से हिंदू मुस्लिम को लेकर किए जा रहे विवाद और अलगाव के बाद यहां काफी हंगामा दिखा. लोगों का कहना है कि अगर स्कूल में ही बच्चों के बीच भेदभाव किया जाएगा तो बाद में इनके मन में हमेशा ही यह भावना बनी रहेगी और वह एक-दूसरे में फर्क करना शुरू कर देंगे.

आज का पांचांग

पंचांग 15 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रिः 01.49 तक, 

वारः सोमवार, 

नक्षत्रः मूल सांय 06.52 तक है, 

योगः ऐन्द्र रात्रिः 03.14 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।