PU VC meets President of India

Korel, 19th July 2019, Chandigarh :

Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh met The President of India, Shri Ram Nath Kovind in New Delhi, here today.             The VC apprised him of various academic and developmental activities being undertaken by PU. Other important issues related to PU were also discussed. The President while appreciating the same, assured of all possible help to PU. 

Kamal Kishor Yadav, IAS gets additional charge as Secy. Sports, Chandigarh Administration

Chandigarh, 19th July 2019 :

Korel, The Administrator, Union Territory, Chandigarh is pleased to assign the charge of the post of Secretary Sports, Chandigarh Administration to Sh. Kamal Kishor Yadav, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh , in addition to his own duties, with immediate effect, relieving Sh. Jitender Yadav, IAS and Sh. Harish Nayar, IAS (Link Officer) of the charge,  till further orders.

Group Discussion & Personal Interview for admission to M.Com(Hons) & MBA

Korel, Chandigarh July 19, 2019

            University Business School, Panjab University, Chandigarh is conducting Group Discussion and Personal Interview (GD/PI) for admission to M.Com (Hons) & MBA for Executive (MBAfEX) for the session 2019-2020 w.e.f. 23.07.2019 to 25.07.2019 and 26.07.2019 respectively. Candidates are advised to check their GD/PI schedule on the Panjab University website link http://ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php or contact in the UBS office, Arts Block -3, Panjab University personally.

Massive Tree Plantation Drive

Korel, Chandigarh July 19, 2019

            Massive Tree Plantation Drive at Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology (Dr.SSBUICET), P.U. Prime Minister of India Narendra Modi has launched a campaign to plant the trees. Accordingly a massive Tree Plantation Drive for Environmental Awareness amongst students was held at Dr.SSB University institute of Chemical Engineering & Technology, Panjab University in collaboration with Horticulture Unit of Panjab University.

            The Tree Plantation Drive was inaugurated by Prof.Shankarji Jha, Dean University Instruction and officiating Vice Chancellor.

            Prof. Sanchita Chauhan, Chairperson & Dean Faculty of Engg. & Technology informed that PU Fellow Dr. Parveen Goyal, was the driving force behind this drive. She further informed that large number of teaching, research scholars, students, and non-teaching staff of the Dr.SSBUICET along with some staff members of horticulture department under the able guidance of Sh. Anil Thakur, Divisional Engineer, Horticulture participated in the drive, informed.

            Around 50 saplings of various plants like Chandni, Kaner, Neem, Kachnor and Tecoma trees were planted around the institute.

Orientation Programme at UIAMS, PU concluded

Korel, Chandigarh July 19, 2019

            The concluding day of the five day induction programme from 15th -19th July, 2019 at University Institute of Applied Management Sciences (UIAMS), Panjab University started with Dr. Monika Aggarwal welcoming the students, staff and faculty members for the valedictory session.  This was followed by one hour yoga session conducted by yoga instructor Shri Ashu Pratap. He demonstrated some simple yoga asanas that can be practiced daily. He stated benefits of each of the asana if practiced in the right way.

            The yoga session was followed by the Director, Prof. Upasna Joshi’s address. She presented a report on the activities undertaken during the five day orientation programme at UIAMS which she declared to be a great success on the basis of the feedback she received from all the participants. She shared that the five day orientation programme has been a fine blend of academic and fun activities for the students where the students got to interact with speakers from the corporate, academia and administration.

            Prof. Nandita Singh, Dean International Students, PU shared the benefits of yoga and meditation. She shared nuances about the right way of meditating to live and lead a peaceful life with the students and other participants.

            Sister Neera from the Heartfullness Institute also interacted with the participants and guided the students on how to stay calm and face the challenges faced by students in the current times of constant mental distractions from technology and other aspects of the environment. She also said that we need to make constant effort to do away with these distractions and stay peaceful and heartful.

            This was followed by a student tour of the incumbent batch of 2019-2021 to AC Joshi Library, Fine Arts Museum and P.N. Mehra Botanical Garden, Panjab University.

झपटमार को पकड़ 3 दिनों के पुलिस रेमंड में लिया

पंचकुला, 19 जुलाई :- श्री कमलदीप गोयल, ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिशा-निर्देशानुसार पंचकुला पुलिस द्वारा अपराधियों की लगातार धरपकड़ करते हुए अपराध शाखा सै.-26, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए एक झपटमारी के आरोपी को गिरफ्तार किया है  ।

         अपराध शाखा सै.-26 की टीम द्वारा अभियोग संख्या 252 दिनांक 20.06.2019 धारा 379-A IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे आरोपी प्रकाश सिंह पुत्र राम बहादुर वासी बसंतपुर, जिला पिलीभीत, उ.प्र. हाल किरायेदार अजीत नगर, नजदीक रेलवे फाटक, डेराबसी, जिला मोहाली,पंजाब को विधी अनुसार गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 20.06.2019 को सै0-10 वासी एक महिला द्वारा थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे एक लिखीत शिकायत पर्स छीनकर ले जाने बारे अंकित कराई थी कि वह सुबह के समय सैर करके वापिल आ रही थी कि 11-15 चौक के पास पीछे से एक लड़का आया और उसका पर्स छीनकर आगे खड़ी मोटरसाईकिल पर सवार होकर फरार हो गया । आरोपी प्रकाश को पेश माननीय न्यायालय करके 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है ।

कालका विधानसभा की पुकार प्रेम सिंह बुर्ज अबकी बार

पिंजोर: आने वाले विधानसभा चुनाव में अबकी बार प्रेम सिंह बुर्ज कालका विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जानकारी अनुसार आर एस एस के जिला अधिकारी प्रेम सिंह लगभग 20 से 25 वर्ष से संघ के साथ कार्य कर रहे हैं, और लगभग 41 वर्षों से समाज की सेवा का कार्य करते आ रहे हैं। मेहनती कर्मठ व ईमानदार युवा नौजवान नेता भाई प्रेम सिंह  जनता की सेवा कर रहे हैं। 

कालका विधानसभा के लोकल उम्मीदवार होने के नाते  उन्होंने  अपनी पढ़ाई  कालका के सरकारी  स्कूल से की है।  और  वह  देश की शान के लिए  नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट  20  20 मैच भोपाल में खेल चुके हैं। और 2002 में कालका कॉलेज के बेस्ट एथलीट रह चुके हैं।  पंचायती जिला स्तर पर  कई बार वह  मेडल  जीत चुके हैं।

  अब वह  जनता की सेवा के लिए  कालका विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं।  प्रेम सिंह  ने बताया कि वह  अवैध माइनिंग रोकने के खिलाफ भारी प्रयास कर चुके हैं।  उन्होंने कहा यदि चुनाव जीतकर  आते हैं ,तो सबसे पहले बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए कार्य करेंगे।।  पिंजौर में बंद हुई एचएमटी को चलाने का कार्य करेंगे। 

कालका  और पिंजौर के सरकारी अस्पतालों में  आज तक भी  कोई भी  लेडी  डॉक्टर ना होने से हो रही परेशानियों के चलते  हॉस्पिटल  में लेडी डॉक्टर को लाने के   भरसक प्रयास करेंगे और समाज की जितनी भी  जरूरत है उनको करने में हमेशा तत्पर रहेंगे  आने वाले विधानसभा चुनाव में  प्रेम सिंह का परचम लहराएगा

सोनभद्र नरसनहार की नींव 1955 में तत्कालीन तहसीलदार ने डाली : योगी

सीएम ने कहा कि इस घटना की नींव साल 1955 में तब पड़ी थी, जब तत्कालीन तहसीलदार ने आदर्श सहकारी समिति के नाम पर ग्राम समाज की जमीन दर्ज करने का गैरकानूनी काम किया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र नरसंहार में 10 लोगों की मौत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर घहरा दुख जताया है. उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने दो टूक कहा कि दोषियों की खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इस घटना की नींव 1955 में ही पड़ गई थी.

दो सदस्यीय टीम ने सौंपी रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना की कार्रवाई के लिए तुंरत निर्देश दिए गए और दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिन्होंने घटना के 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट सौंप दी है.

घटना की नींव 1955 पड़ चुकी थी
सीएम ने कहा कि इस घटना की नींव साल 1955 में तब पड़ी थी, जब तत्कालीन तहसीलदार ने आदर्श सहकारी समिति के नाम पर ग्राम समाज की जमीन दर्ज करने का गैरकानूनी काम किया.

मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा
मुख्यमंत्री के सदन के भाषण के दौरान हंगामा विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा. सपा का बैनर-पोस्टर के साथ सदन के वेल में हंगामा शुरू और कांग्रेस भी वेल में पहुंची. विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा यह नेता सदन के भाषण के दौरान ऐसा हंगामा उचित नहीं है, लेकिन फिर भी विपक्ष नहीं माना. 

ॐ बिड़ला ने कॉंग्रेस के सदन को स्थगित करने के प्रयास को विफल किया

कॉंग्रेस अरनाता में अपनी चालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए नए नए हंगामे कर या रच रही है। कभी कांग्रेसी नेता अपने दलबल के साथ राहस्त्रीय मार्ग पर धारणा दे देते हैं तो कभी लोकसभा में हँगामा कर सदन को बाधित करने का प्रयास करते हैं। आज सदन में स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में हंगामा कर रहे विपक्ष के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप संसद के किसी स्टाफ को हाथ न लगाएं.

नई दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन में हंगामा कर रहे विपक्ष के सांसदों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप संसद के किसी स्टाफ को हाथ न लगाएं. उनकी टिप्पणी उस समय आई जब कांग्रेस, टीएमसी और डीएमके सांसद प्रश्न काल के दौरान हंगामा करते हुए वेल में आ गए. हंगामा करने वाले सांसद कर्नाटक की स्थिति पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन स्पीकर ने इससे इनकार कर दिया. इससे विपक्ष के सांसद नाराज हो गए.  

स्पीकर ने नाराज सांसदों से वापस अपनी सीट पर बैठने और प्रश्न काल जारी रखने का अनुरोध किया लेकिन विपक्ष के सांसद “हमें न्याय चाहिए’ और “तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाने लगे. इस पर स्पीकर ने कहा, “आप सभी ने निर्णय लिया था कि राज्य से संबंधित मामलों की चर्चा सदन में नहीं की जा सकती. यह एक राज्य विशेष का मामला है और संवैधानिक पद से संबंधित है.” 

कुछ समय बाद, स्पीकर ने फिर से प्रश्नकाल जारी रखने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, “मैंने आपको इस मामले को दो बार उठाने की अनुमति दी है. इसके बावजूद, मैं आपको सदन में पेपर रखे जाने जाने के बाद इस पर शून्य काल के दौरान बोलने का मौका दूंगा.”

बिरला ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ओर इशारा किया जिन्होंने पिछले सप्ताह इस मामले को उठाया था. स्पीकर के आश्वासन के बाद, विपक्ष के सांसद वापस अपनी सीट पर चले और प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ी. 

कर्नाटक मामले को लेकर विपक्ष ने लोकसभा से किया बॉयकट
कर्नाटक संकट को लेकर कांग्रेस, डीएमके व टीएमसी सहित विपक्ष ने शुक्रवार को लोकसभा से बॉयकट किया. विपक्ष ने बीजेपी पर राज्य सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के शून्य काल के दौरान कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को इस मुद्दे पर बहुत कम समय के लिए बोलने की इजाजत दी, इस पर सांसद एकत्र हुए और बॉयकट कर गए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने अपनी मुख्य मांगो को लेकर ज्ञान चन्द गुप्ता को सौंपा ज्ञापन

आज राजकीय महाविद्यालय सैक्टर – 1 पंचकूला के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल  पंचकुला  के विधायक एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार ज्ञान चन्द गुप्ता से मिला ा विद्यार्थियों ने अपनी कुछ समस्याओं से विधायक को अवगत कराया जिनमे प्रमुख रूप से बी. सी. ए  कोर्स में 60 सीटें हैं, उनको दोगुना  करवाना,  एक छात्रावास नया बनाया जाना ा  एम. एस. सी  मैथ का कोर्स शुरू करवाना बी. बी. ए  शुरू करवाना,  ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए बसों की सुविधा शुरू करवाना, स्मार्ट क्लासिस शुरू करवाना.   
  इन सभी समस्याओं को सुनते हुए ज्ञान चन्द गुप्ता ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया और कहा की  विद्यार्थियों की सभी मांगे जल्द पूरी की जाएंगी व् अन्य जो भी समस्याएं है उनका भी जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा ा