घाटी में 10000 जवानों की तैनाती से रसूख़दारों की नींद उड़ी

कश्मीर से धारा-35A हटने की खबरें तेज हो गई हैं। अब इस पर महबूबा मुफ्ती का कहना है कि हम कश्मीर से 35A नहीं हटने देंगे। इसे बचाने के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे। महबूबा ने कहा कश्मीर में बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। वहीं, 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में 10 हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती के आदेश के बाद खलबली मच गई है। कोई नहीं जानता कि अहीर अचानक इतनी सेना कि क्या आवश्यक्ता थी? सभी अपनी अपनी बात दोहराए जा रहे हैं। घाटी में सुरक्षा कर्मियों कि ड्यूटी अमरनाथ यात्रा एवं वैष्णो देवी मार्ग पर भी लगी है, demokraticfront.com का मानना है कि सेना कि यह तैनाती मात्र सेना के संख्याबल की कमी को दूर अरने ए लिए की गयी है। रिपया अफवाहों पर ध्यान दे कर स्थिति को न बिगड़ने दें।

रही बात डर की तो यह डर केवल पूर्व म्ख्यमंत्रियों एवं उन्के परिवारों का है, साता हाथ से जाने के बाद से वह बौखलाए हुए हैं पहले उन्होने निकाय चुनावों का बहिष्कार किया लेकिन ताबड़तोड़ मतदान से वह घबरा गए और लोक साभा चुनाव में अपने हाथ आजमाने निकले तो कई तो राष्ट्रवाद की आँधी में अपनी सीट भी नहीं निकाल पाये। अब जब घाटी में अमन की बयार बढ़ रही है तब इन नेताओं के होश फ़ाख्ता हो रहे हैं, उन्हे अपनी दुयानेन बंद होती नज़र आ रहीं हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि 35 ए को हटाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोकसभा 2019 चुनाव के घोषणापत्र में भी बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 35 ए और 370 को खत्म करने की प्रतिबद्धता जाहिर की थी।

दरअसल जम्मू-कश्मीर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने कल सीएपीएफ की अतिरिक्त 100 कंपनियों को तैनात करने का आदेश दिया था। गृह मंत्रालय ने 25 जुलाई को केंद्रीय सशस्त्र बलों की अतिरिक्त 100 कंपनियों की तैनाती का आदेश जारी किया था। इन केंद्रीय बलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) शामिल हैं।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी सरकार से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 370 और 35ए को चुनौती देने वाली याचिकाएं लंबित हैं। राज्य की नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, जम्मू-कश्मी पीपुल्स मूवमेंट और अन्य क्षेत्रीय दलों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), जम्मू और कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट (जे एंड केपीएम) और राज्य के सभी क्षेत्रीय दलों ने अनुच्छेद 370 और 35ए से छेड़छाड़ का विरोध किया है।

घाटी में सेना आतंकियों के सफाये में लगी हुई है

वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की अतिरिक्त 100 कंपनियों को तैनात करने के केंद्र के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक समस्या है, जिसे सैन्य तरीकों से हल नहीं किया जा सकता है। पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा ने कहा कि केंद्र को अपनी कश्मीर नीति पर पुनर्विचार और उसे दुरुस्त करना होगा।

महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘घाटी में अतिरिक्त 10,000 सैनिकों को तैनात करने के केंद्र के फैसले ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। कश्मीर में सुरक्षा बलों की कोई कमी नहीं है। जम्मू-कश्मीर एक राजनीतिक समस्या है जिसे सैन्य तरीकों से हल नहीं किया जा सकता। भारत सरकार को अपनी नीति पर पुनर्विचार और उसे दुरूस्त करने की जरूरत है।

मॉब_लिंचिंग – एक राष्ट्र विरोधियों का षड्यंत्र, विहिप ने किया पर्दाफ़ाश

हिन्दू विश्व के ‘मॉब लिंचिंग – एक षड्यंत्र विशेषांक’ का हुआ विमोचन

नई दिल्ली जुलाई 26, 2019. मॉब लिंचिंग के नाम पर हिन्दू समाज व देश को बदनाम करने तथा इस्लामिक जिहादी, अराजक तत्वों को भड़काने के तरह तरह के षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. इन षड्यंत्रों का पर्दाफ़ाश करने हेतु आज ‘हिन्दू विश्व’ नामक पाक्षिक पत्रिका के विशेषांक ‘मॉब लिंचिंग-एक षड्यंत्र’ का विमोचन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए देश के जाने माने पत्रकार व न्यूज़ नेशन नेटवर्क के कंसल्टिंग एडिटर श्री दीपक चौरसिया ने कहा कि 1400 वर्षों के इतिहास वाले लोगों का संरक्षण करने व दुनिया की सनातन परम्परा को बदनाम करने हेतु एक तरह से इंडस्ट्री चलाई जा रही है. ऐसा लगता है कि यह काम हिन्दुओं की बढती हुई ताकत के डर से सोची समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा क्यों हो रहा है कि देश में सर्वाधिक जनसंख्या वाले हिन्दू स्वयं को हिन्दू कहने में भी डर रहे हैं तथा जय श्री राम जैसे पवित्र उद्घोष को भी लांछित करने से भी बाज़ नहीं आ रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एडवोकेट श्री आलोक कुमार ने कहा कि भारत की परंपरा लिंचिंग की हो ही नहीं सकती वरन दुनिया को पता है कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के तीनों साहबजादों को दीवार में क्यों चुना गया. स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी हिन्दुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाने हेतु सतत प्रयास हुए किन्तु 90 के दशक में प्रारंभ हुए श्रीराम जन्म भूमि आन्दोलन और जय श्री राम के पवित्र उद्घोष ने जनमानस के अन्दर दबे हुए हिंदुत्व को पुनः खडा किया. उन्होंने कहा कि कितने ही कुचक्र रचे जाएँ भारत भारत ही रहेगा और विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ता हिन्दू धर्म, संस्कृति व देश की रक्षा हेतु पूर्व की भांति सदैव अग्रसर रहेँगे.

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन कर देश को शुभ कामनाएँ देते हुए विहिप के संयुक्त महामंत्री डा सुरेन्द्र जैन ने कहा कि वे कौन लोग हैं जो याकूब मेमन और अजमल कसाब

सहित आतंकियों की पैरवी कर न्यायपालिका पर प्रश्न चिह्न लगाते हैं, सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं. हिन्दुओं को बदनाम करने और अपने पापों को छुपाने हेतु हिन्दू समाज और भारत विरोधी उग्र व हिंसक प्रदर्शन करते हैं, बच्चों से भरी हुई बस को आग लगाकर गोधरा कांड दोहराने की कोशिश करते हैं तथा देश की राजधानी में ही हिन्दुओं के मंदिरों को तोड़ते हैं. एक पूर्व जज का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में सेना, संविधान और संघ के कारण ही देश मजबूती के साथ खडा है जिसके टुकड़े टुकड़े करने के लिए अनेक प्रकार की सेक्यूलर व अवॉर्ड वापसी गैंग सक्रिय है चाहे चर्च पर हमलों का शगूफा हो या दलितों के मसीहा बनने का दिखावा. हिन्दुओं द्वारा मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार के दुष्प्रचार हों या मॉब लिंचिंग की मनगढ़ंत कहानियां, अधिकाँश झूंठी साबित हुई हैं.

विहिप के अखिल भारतीय प्रचार प्रसार प्रमुख श्री विजय शंकर तिवारी ने कहा कि कल जिन 49 लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कथित लिंचिंग की घटनाओं पर घडियाली आंसूं बहाए उनमें से 25 बंगाल के हैं किन्तु उसी बंगाल में हिन्दुओं की सर्वाधिक लिंचिंग व जय श्री राम का उद्घोष लगाने वालों को जेल भेजा जा रहा है. उसपर ये अवॉर्ड वापसी गैंग चुप क्यों है? हिन्दू विश्व का यह अंक एक दस्तावेज साबित होगा और अब इसका हर अंक देश व हिन्दुओं को बदनाम करने वाले षड्यंत्रकारियों का पर्दाफ़ाश करेगा।

इस अवसर पर विहिप के संयुक्त महामंत्री कोटेश्वर शर्मा, केन्द्रीय मंत्री हरी शंकर, विहिप दिल्ली के कार्याध्यक्ष वागीश इस्सर, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता व गुरदीन प्रसाद रुस्तगी, सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के ब्रजमोहन सेठी और सांस्कृतिक गौरव संस्थान के एडवोकेट आर पी शर्मा सहित अनेक संस्थाओं के गणमान्य लोग व पत्रकार उपस्थित थे।

थाना प्रभारी ने किया कावड़ शिवरो का दौरा

थाना प्रभारी ने शहर से गुज़र रहे कांवड़ियों की स्राक्षा के मद्देनजर काँवड़ शिविरों आ डोरा किया ओर साथ ही नाका लगाकर वाहन चालकों को भी किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

फोटो ओर खबर ताज मोहम्मद

रायपुर रानी 28 जुलाई

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने रायपुर रानी से नारायणगढ रोड पर लगाए गए कांवड़ शिविरों और कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ हैड कांस्टेबल तरसेम सिंह,नीरज कुमार, सुरेन्द्र सिंह,बलकार सिंह,सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह भी मौजूद रहे। रास्ते में वह हर शिविर में पहुंचे और कांवड़ समितियों से बातचीत की। उन्होंने कांवड़ शिविरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता होने का दावा किया है।
इंस्पेक्टर रामपाल सिंह शाम के समय त्रिलोकपुर मोड़ से आगे पीर बाबा की मजार के पास लगे कांवड़ शिविर पहुंचे। यहां समिति के पदाधिकारियों से बातचीत की। कांवड़ शिविर पर सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। थाना प्रभारी के दौरे का मुख्य उद्देश्य कांवड़ शिविरों में सुरक्षा के उपकरणों की मौजूदगी और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। कांवड़ शिविरों की सुरक्षा के लिए पुलिस की तरफ से शिवरो पर पुलिस मुलजिम तैनात किये हुए है। इस दौरान सीसीटीवी की व्यवस्था को भी देखा गया। पुलिस अधिकारी रास्ते में कांवड़ियों को निर्धारित लेन में चलने की सलाह देते नजर आए। कुछ कांवड़ शिविरों की तरफ से समस्याएं भी रखी गईं। इनका तुरंत निदान कर दिया गया।
रायपुर रानी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रामपाल सिंह ने कांवड़ियों से अनुरोध किया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा करें। इस दौरान सड़क पर हुड़दंग जैसी चीजें नहीं होनी चाहिए। यातायात नियमों का पालन करें।इस दौरान पुलिस ने नाका लगाकर वाहन चालकों को भी यातायात नियमों का पालन करने बारे बताया गया।

1 अगस्त से शुरू होने वाले धरने के लिए हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कान्फिड्रैशन तैयारी पूर्ण

चण्डीगढ़।। 28/07/2019

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों पर डाली गई एन्हासमेंट रिकैलकुलेशन की माँग को लेकर 1 अगस्त से प्रस्तावित धरने के आयोजन की हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कान्फिड्रैशन पूरी तरह से तैयारी कर ली है।

कान्फीड्रैशन के प्रदेश संयोजक यशवीर मलिक ने बताया कि धरने के लिए आज पंचकुला के नौ सेक्टरों की रेजिडेंट वैल्फेयर एसोसिएशन्स ने आज बैठक कर संयुक्त कार्य समिति का गठन किया है जो धरना आयोजन की व्यव्स्था देखेगी।

आरडब्लयूए सेक्टर 24 के प्रधान धर्मसिंह हीरा को इस समिति का सर्वसम्मत संयोजन सचिव चुना गया है जिन पर धरना आयोजन की पूरी व्यव्स्था का जिम्मा रहेगा। इसके साथ ही उन्हें हरियाणा स्टेट हुडा सेक्टर्स कान्फिड्रैशन का पंचकुला इकाई का जिला संयोजक भी मनोनित किया गया है। बैठक में रिटार्यड ले.कर्नल मूलचंद तलवार, भानूप्रसाद शर्मा, प्रेम प्रकाश, एम. बल्हारा, आर आर पहल, भगवानदास मित्तल, अविनाश मलिक, चमनलाल कौशिक, बीएस चौहान, सतपाल गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एचएसवीपी के पंचकुला सेक्टर 6 स्थित प्रदेश मुख्यालाय के मुख्य द्वार पर आयोजित होने वाले इस धरने के प्रथम दस दिनों कि शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। धरना प्रतिदिन दिन के 11:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक दिया जायेगा।पहले दिन प्रदेशभर के सभी सेक्टरों की कार्यकारिणी भाग लेगी और फिर प्रतिदिन जिलेवार कार्यसमितियाँ भाग लेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार हिसार जिले की कार्यसमिति दो अगस्त को अपनी भागीदारी देगी।

मलिक ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में लोक सर्वोपरि होता और तंत्र यानी सरकार और प्रशासन उसके सुलभ जीवन की व्यव्स्था करने के लिए है। परंतु वर्तमान सरकार और एचएसवीपी प्रशासन प्रदेशभर के 62 सेक्टरों के दो लाख परिवारों पर एन्हांसमेंट के रूप में 4850 करोङ का नाजायज आर्थिक बोझ लादकर उन्हें बर्बाद कर देने पर आमादा है जिससे लोकतंत्र का मूल भाव ही तहन नहस हो जाता है। उन्होनें कहा कि सरकार अगर थोङी सी भी सकारात्मक सोच रखती है एन्हासमेंट रिकैलकुलेशन को लेकर पंजाब एवम् हरियाणा हाइकोर्ट के तीन रिटार्यड जजों की कमेटी की रिपोर्ट को अविम्लब लागू करने का नोटिफिकेशन जारी करे।

55 किलो 400 ग्राम गांजा के साथ एक काबू

पंचकूला, 28 जुलाई :-

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस चौकी सैक्टर-15 व पुलिस चौकी सैक्टर-16 की टीमों की संयुक्त कार्यवाही द्वारा 55 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद करने के साथ-साथ तींन आरोपियों को पकड़ने मे भी कामयाबी हासिल की है  ।

                  पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तींन आरोपियान को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये आरोपीयो की पहचान गोबिन्दा पुत्र प्यारे लाल वासी म0न0 1061, राजीव कलौनी, सै0 17, पंचकुला, सुरज पुत्र रामपाल वासी म0न0 1635, मौली जागरा, चण्डीगढ तथा गोबिंद पुत्र धर्मपाल वासी गांव भागलपुर, जिला जींद हाल झुग्गी, सैक्टर-5, पंचकुला के रूप मे हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस गुप्त सूचना प्राप्त होने पर राजीव कलौनी के एक मकान मे पंहुचे तो देखा कि दो नौजवान लडके थैला मे से कुछ सामान पोलोथिन मे डाल रहे थे जो पुलिस पार्टी के देखकर एक दम से भागने लगे जिनको पुलिस द्वारा काबु कर लिया गया । पकड़े गये आरोपियान को काबू कर जब तलाशी ली गयी तो उनके पास से उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया ।  

आरोपी पकडे गये तीनों आरोपियान के खिलाफ थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है । आरोपीयो को पेश माननीय न्यायालय करके दो आरोपियो को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया व गोबिंद पुत्र धर्मपाल का पांच दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

गुरप्रीत सिंह हैप्पी भाजपा में हुए शामिल: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की मौजूदगी में थामा कमल

चंडीगढ़:

चंडीगढ़ कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले गांव दड़वा के पूर्व सरपंच गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कांग्रेस को अलविदा करते हुए आज भाजपा का दामन थाम लिया। कांग्रेस-ग्रामीण इकाई के प्रधान का ओहदा संभाल रहे गुरप्रीत सिंह हैप्पी को चंडीगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन ने भाजपा के  प्रतीक चिन्ह भगवा पटका पहना भाजपा में शामिल कराया।

हैप्पी के साथ सब्जी मंडी फड़ी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर गाँधी व सचिव राम रतन आदि, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष पूनम वर्मा, कांग्रेस के जिला उपप्रधान बलिहार सिंह, अरुण कुमार, सचिव रोशन लाल, शिव जी यादव, ग्रामीण ब्लॉक उपप्रधान उपप्रधान बलदेव शर्मा, सचिव सुरिंदर हैप्पी व आदर्श वर्मा, जिला सचिव गुरिंदर सचिव, दडुआ महिला कांग्रेस अध्यक्ष पूजा शर्मा, कमलेश, जसबीर व लवनीत सिंह लाली आदि भी भाजपा में शामिल हुए|

इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के चीफ व्हिप और पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी सहित कई अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।इस मौके भारी संख्या में गुरप्रीत सिंह हैप्पी के समर्थक, भाजपा लीडर और भाजपा वर्कर भी उपस्थित थे।गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने बताया कि ये उनकी घर वापसी है और मूलतः वो भाजपा से ही संबंधित है। उनकी सबसे पहली सदस्यता भाजपा में ही थी। उन्होंने बताया कि फिर उन्होंने कांग्रेस जॉइन की। उन्होंने तन मन से कांग्रेस में सेवाएं दी। हैप्पी ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद नैतिक तौर पर अध्य्क्ष और जिलाध्यक्ष को अपना अपना इस्तीफा दे देना चाहिए था। लेकिन सभी गद्दी का मोह नही छोड़ पा रहे है।

गुरप्रीत सिंह हैप्पी ने कहा कि गांवो की अन्य समस्याओं के साथ साथ लाल डोरे की समस्या को भाजपा के नेताओं की सहायता से हल करवाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, उसे वो पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।वहीं संजय टंडन ने कहा कि गुरप्रीत सिंह हैप्पी की घर वापिसी हुई है। गुरप्रीत सिंह हैप्पी के आने से भाजपा को मजबूती मिली है। उन्हें उनकी काबलियत के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

नृत्यों व स्वास्थ्य जांच के बीच सम्पन्न हुआ राहगिरी कार्यक्रम

पंचकूला, 28 जुलाई:-

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व स्वास्थ्य जांच के बीच आज पुलिस व प्रशासन द्वारा यवनिका पार्क सैक्टर 5 पंचकूला में राहगिरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रात: 6 बजे आरम्भ हुए इस कार्यक्रम में बडी संख्या में बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एसडीएम ममता शर्मा और सहायक पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सहित बडी संख्या में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भाग लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

एसडीएम ममता शर्मा ने कहा कि राहगिरी कार्यक्रम एक उत्साहजनक कार्यक्रम है। इसके माध्यम से प्रतिभागियों को सप्ताह में एक दिन तनावमुक्त समय व्यतीत करने तथा प्रशासन व जनता को एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलता है। इसके अलावा प्रतिभावान बच्चों व कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच भी मिलता है।

आज के राहगिरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने हरियाणवी नृत्य, घूमर नृत्य, जम्बा डांस और योगा का प्रदर्शन किया। इसके अलावा चित्रकला और वालीबाल के माध्यम से भी प्रतिभागियों ने खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर अलकमिस्ट अस्पताल और पारस अस्पताल के चिकित्सकों ने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की और स्वस्थ रहने के उपायों की जानकारी भी दी। 

उपायुक्त ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया

उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आज बरवाला व रायपुरानी खंड के तीन गांवो का दौरा किया। उन्होने इन गांवों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गये कार्यों का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह व विकास एवं पंचायत विभाग के अन्य अधिकारी और सम्बन्धित गांवो के सरपंच भी मौजूद रहे। 
आहुजा ने गांव भगवानपुर, भरेली और मानक टबरा में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों के निर्माण, कुडा प्रबंधन व अन्य गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होने गांववासियों से भी स्वच्छता विषय पर चर्चा की और उन्हें ओडीएफ प्लस गतिविधियों में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत उन्होंने इन गांवों मेंं तैयार की गई व्यायामशालाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि वे योग इत्यादि गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनायें। उन्होने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही अपने परिवार, समाज और देश के उत्थान में सहयोग दे सकता है। उपायुक्त ने इन तीनों गांवों में मनरेगा के तहत किये गये विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की और कहा कि इस योजना के तहत पंचायत अपनी इच्छानुसार योजना तैयार करके जितने चाहे विकास कार्य करवा सकती है। उन्होने कहा कि इसमें गांव का विकास होने के साथ-साथ गांव के लोगों को अपने ही गांव में वर्ष में 100 दिन का रोजगार भी मिलता है। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने उपायुक्त को इन तीनों योजनाओं के तहत गांव में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 28.07.2019

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Indst. Area & PS-49, Chandigarh against three persons who were arrested while consuming liquor at public place on 27.07.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Paramjit Shori R/o village- Adda Chabal, PO-Chabhal Jhabal Kalan, Distt.- Taran Taran, Punjab from near Sabzi Mandi Ground, Sector-45, Chandigarh and recovered 15 gram Heroin from his possession on 27.07.2019. A case FIR No. 195, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

         Chandigarh Police arrested Rampal R/o # 3757, Sector- 56, Chandigarh while he was illegally possessing 20 quarters of country made liquor from near beat box, Sector- 56, Chandigarh on 27.07.2019. A case FIR No. 243, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of sector- 37/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away battery from complainant’s Maruti car No. CH-03D-8228 while parked near his residence on 20.07.2019. A case FIR No. 242, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sumeri Lal R/o # 252, Village- Daria, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AG-3301 while parked near his residence on 16.07.2019. A case FIR No. 195, U/S 379 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Sant Kumar R/o # 703, Gharwal Colony, village- Daria, Chandigarh reported that his daughter age about 15 years have been missing from Self Defence Training Centre, Sector-26, Chandigarh on 26.07.2019. A case FIR No. 194, U/S 363 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 56, Chandigarh reported that her nephew’s age about 15 and 16 years have been missing from near their residence on 25.07.2019. A case FIR No. 244, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

28 जुलाई 2019: बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा हो सकता है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. आपको कॉन्फिडेंस के कारण जोखिम भरे कामों में सफलता मिल सकती है. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. सामाजिक सम्मान भी बढ़ सकता है. पारिवारिक संबंधों में सुधार के योग बन रहे हैं. सेहत पर ध्यान दें. आपका खर्चा बढ़ सकता है.

Taurus

28 जुलाई 2019: ऑफिस में कामकाज बहुत रहेगा. कुछ लोग आपसे अपना काम निकलवाने की कोशिश कर सकते हैं. सावधान रहें. मानसिक भटकाव के कारण काम पर ध्यान देने में कठिनाई होगी. ज्यादा न सोचें. अपने दिल की बातें पार्टनर से बिल्कुल न छुपाएं. शारीरिक रूप से ज्यादानहीं, लेकिन मामूली परेशानियां जरूर रहेंगी.

Gemini

28 जुलाई 2019: बिजनेस और नौकरी में परिवार से सहयोग मिलेगा. कार्यस्थल पर सोच-समझकर बोलें. उन्नति के रास्ते खुलेंगे. बिजनेस में फायदा होने के योग बन रहे हैं. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. अपनी सोच सकारात्मक रखें. विश्वसनीय व्यक्ति का सहयोग भी मिलसकता है. आपका पार्टनर संवेदनशील मूड में रहेगा. आपकी भावनाओं का सम्मान होगा. आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

Cancer

28 जुलाई 2019: नए बिजनेस की ओर आकर्षित होंगे. नौकरी में बदलाव का योग है. इनकम बढ़ सकती है. कोई पुरानी योजना अचानक याद आ सकती है और आप उस पर काम करने की कोशिश भी करेंगे. व्यवहारकुशलता से आपको अधिकारियों से सम्मान मिल सकता है. सेहत में भीसुधार हो सकता है. पुराने रोग दूर होंगे. कुछ नया करने की इच्छा भी होगी.

Leo

28 जुलाई 2019: बिजनेस में नई योजनाएं बन सकती हैं. रुका हुआ पैसा मिलने के योग बन रहे हैं. किसी से उधार पैसा भी लेना पड़ सकता है. आपकी कोशिशें सफल हो जाएगी. ऑफिस के किसी काम से यात्रा के योग हैं. जो आपके लिए बहुत हद तक फायदेमंद हो सकती है. जीवनसाथी सेसहयोग मिलेगा. आज आपकी कोई इच्छा पूरी हो जाएगी. अविवाहित लोगों के लिए दिन अच्छा है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने के योग बन रहे हैं.

Virgo

28 जुलाई 2019: नौकरी और बिजनेस के फैसले भावनाओं में आकर न लें. विवादों का सामना करना पड़ सकता है. कोई पुराना विवाद सामने आ सकता है. परिवार की समस्याएं बनी रहेंगी. मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. नजदीकी संबंधों में अचानक उलटफेर होने के योग हैं. इससेआप थोड़े परेशान जरूर हो सकते हैं. वाहन का उपयोग सावधानी से करें.

Libra

28 जुलाई 2019: कर्ज से छुटकारा मिल सकता है. अपने काम पर पूरी नजरे रखें. अधिकारियों से सहयोग मिलेगा. आज आपके लिए योजना बनाना मेहनत करने से भी ज्यादा कारगर साबित हो सकता है. आपके लिए परिवार, जमीन-जायदाद के मामले, दोस्त और रिश्तेदार बहुत खास होसकते हैं. आपका व्यवहार पार्टनर को खुशी देगा. कुछ नया और सकारात्मक काम करेंगे, तो आप अपने जीवन में अच्छा खासा सुधार कर सकते हैं.

Scorpio

28 जुलाई 2019: बिजनेस अच्छा चलेगा. आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है.आपकी सेहत ठीक रहेगी. भौतिक सुख सुविधाओं की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. व्यक्तिगत समस्याएं हल होंगी. जमीन-जायदाद खरीदने में आपका ध्यान रहेगा. निवेश की योजना बन सकती है. अचानकसूझने वाली बात या अचानक मिलने वाला कोई व्यक्ति आपको फायदा दे जाएगा. आपको आराम मिल सकता है.

Sagittarius

28 जुलाई 2019: नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. खुद का कोई बिजनेस है तो उस पर पूरा ध्यान रहेगा. बिजनेस और कामकाज से जुड़ी परेशानियां खत्म होंगी. फालतू भाग-दौड़ खत्म हो सकती है. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. घर और ऑफिस, दोनों जगह का माहौल आपके लिएखुशनुमा रहेगा. लव लाइफ और दाम्पत्य जीवन के लिए समय अच्छा है. थकान या तनाव की शिकायत भी हो सकती है.

Capricorn

28 जुलाई 2019: आर्थिक मामलों में सुधार हो सकता है. नए कॉन्टैक्ट से फायदा हो सकता है. आपके कामकाज की तारीफ भी होगी. अचानक कहीं से धन लाभ भी हो सकता है. नौकरी में मनचाहा स्थानांतरण या पदोन्नति की संभावना बन रही है. दाम्पत्य जीवन भी आपके लिए सुखद रहेगा.लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा. भारी भोजन करने से परेशानी हो सकती है. सेहत को लेकर सावधान भी रहें.

Aquarius

28 जुलाई 2019:  बिजनेस में आत्मनिर्भरता रहेगी. नए लोगों से कॉन्टैक्ट बनेंगे. कामकाज बढ़ेगा. साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है. नए लोगों से भी अच्छे संबंध बनेंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. आपकी आर्थिक स्थिति में जल्दी ही सुधार लाने में सफल रहेंगे. आपके सोचे हुएकाम समय पर पूरे हो जाएंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है. मौसमी बीमारियां भी हो सकती हैं.

Pisces

28 जुलाई 2019: आज आप अपनी वाणी पर संयम रखें. अनियमित दिनचर्या के कारण आलस्य और थकान हो सकती है. कुछ छोटे कामों में परेशानियां रहेंगी. इनकम के अनुसार ही खर्चा करें तो अच्छा रहेगा. अपने आत्मविश्वास को नियंत्रण में रखना होगा. किसी बात पर थोड़ी बेचैनी भी होसकती है. जोश में आकर नया निवेश न करें. कामकाज में परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपकी सेहत सामान्य रहेगी.