पंचकुला में सियासी पारा उफान पर है, आम आदमी पार्टी के अंदरूनी मतभेद खुल कर सामने आने लगे हैं। अभी कल ही पार्टी विरोधी गतिवधियों के चलते योगेश्वर शर्मा को पार्टी से तत्काल प्रभाव से निष्कासित दिया गया है। आज नवीन जय हिन्द ने पत्रकार वार्ता कर पार्टी की स्थिति स्पष्ट करते हुए बिना योगेश्वर का नाम लिए हुए कहा की जिस किसी को भाजपा से लड़ना होगा वह काम करेगा और जो भाजपा से डर गया या फिर उसने भाजपा के आगे घुटने टेक दिये हैं तो भी या फिर उसे काम ही नहीं करना तो फिर यह उसकी मर्ज़ी।
यह भी पढ़ें: योगेश्वर शर्मा आम आदमी पार्टी से तुरंत प्रभाव से निष्कासित
योगेश्वर की अनुपस्थिति में किस से बात करनी होगी तो जय हिन्द ने आय गौतम का नाम लिया। पत्रकारों के पूछने पर सरपंच के मामले में नवीन की प्रतिक्रिया जाननी चाहिए तो उन्होने उन्होने इस भाजपा का ढकोसला कह कर इस प्रशन को टाल दिया