सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय इस तरह की एक संयुक्त परियोजना में काम कर रहे हैं. जिसके तहत, दिल्ली से मुंबई के बीच में निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे में बिजली से ट्रकों को दौड़ाने का ट्रायल रन शुरू करने की भी योजना है
नई दिल्ली: सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय की योजना सफल रही तो जल्द ट्रक का डीजल की जगह बिजली से दौड़ते नजर आएंगे. जी हां, सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालय इस तरह की एक संयुक्त परियोजना में काम कर रहे हैं. जिसके तहत, दिल्ली से मुंबई के बीच में निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे में बिजली से ट्रकों को दौड़ाने का ट्रायल रन शुरू करने की भी योजना है. मंत्रालय का यह ट्रायल रन सफल रहा तो दिल्ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन इस हाईवे में बिजली से चलने वाले ट्रकों के लिए एक अलग कॉरिडोर बनाया जाएगा.
80 टन क्षमता वाले ट्रक का बिजली से होगा परिचालन
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, दिल्ली से मुंबई के बीच निर्माणाधीन ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे में भारी उद्योग मंत्रालय की मदद से दस किलोमीटर का एक कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिसमें बिजली की तारें लगी होंगी. इन तारों की मदद से 80 टन क्षमता वाले इलेक्ट्रिक ट्रक को पैंटोग्राफ से जोड़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कॉरीडोर पर चलने वाले ट्रकों में बैटरी का विकल्प भी होगा. पैंटोग्राफ की मदद से कुछ किलोमीटर ट्रक चलेंगे. इस समयावधि में ट्रक की बैटरी चार्ज हो जाएगी. जिसके बाद बैटरी पर ट्रकों को चलाया जा सकेगा. बैटरी डिस्चार्ज होने पर ये ट्रक वापस बिजली से चलेंगे.
120 किमी कम हो जाएगी दिल्ली से मुंबई की दूरी
उन्होंने बताया कि यदि यह योजना सफल रहती है तो एक लीटर डीजल में जितनी दूरी एक ट्रक तय करता है, उसकी दूरी को तय करने में महज 12 रुपए का खर्च आएगा. उन्होंने संभावना जाहिर की है कि दिल्ली से मुंबई के बीच बनने वाला यह ग्री न एक्सप्रेस हाईवे अगले ढाई से तीन साल में बन कर तैयार हो जाएगा. जिसके बाद इलेक्ट्रिक ट्रकों का परीक्षण इस कारिडोर में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस हाईवे के बनने के बाद दिल्ली से मुंबई की दूरी करीब 120 किमी कम हो जाएगी और महज 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर पूरा किया जा सकेगा.
इन देशों में सफलतापूर्वक चल रहे हैं इलेक्ट्रिक ट्रक
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, बिजली से चलने वाले ट्रक हमारे देश के लिए भले ही नई बात हों, लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां पर बिजली से ट्रकों को चलाया जा रहा है. जिन देशों में बिजली से ट्रक चलाए जा रहे हैं, उनमें अमेरिका, सैनफ्रांसिस्को, जर्मनी और स्वीडन शामिल हैं. उन्होंने बताया कि हाल में उन्होंने स्वीडन और जर्मनी में बिजली से चलने वाले ट्रकों की परियोजना को देखा है, जिसे जल्द ही भारत में लागू किया जाएगा. इस योजना के लागू होने के बाद सामान को एक शहर से दूसरे शहर ले जाने में आने वाली लागत में खासी कमी आएगी.