पर्यावरण सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति लगाये पौधे- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला, 16 जुलाई

पंचकूला विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-7 से जिला में पौधागिरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वयं भी स्कूल परिसर में पौधा लगाया और बच्चों को पौधारोपण करने और लगाये गये पौधों की देखभाल के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चें प्रतिदिन नहाने के बाद लगाये गये पौधे में पानी डालना न भूले और पौधों के साथ सेल्फी खिचवायें।

  उन्होंने कहा कि बढ़ रहा पर्यावरण प्रदूषण विश्व के लिये एक बड़ी चुनौति के रूप में सामने आया है और इसका एकमात्र समाधान अधिक से अधिक पौधारोपण है। उन्होंने कहा कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध करवाने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिये प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे व्यक्ति को जीवन से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में सहयोग करते है और पर्यावरण में फैली हुई जहरीली गैसों को स्वयं ग्रहण करके मानवता को शुद्ध आक्सीजन देते है।

  जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी ने इस अवसर पर बताया कि मुख्यमत्री मनोहरलाल द्वारा पौधारोपण को बढ़ावा देने के लिये स्कूली बच्चों के लिये पौधागिरी कार्यक्रम आरंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को घर आंगन में पौधे लगाने के लिये निशुल्क पौधे दिये जाते है। बच्चों द्वारा पौधों के साथ सेल्फी भी ली जाती है और पौधों की बेहतर देखरेख करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित भी किया जाता हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा पौधागिरी कार्यक्रम के तहत पंचकूला जिला के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्याार्थियों को लगभग एक लाख पौधे निशुल्क वितरित किये जायेंगे।

  इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैनी, सहायक वन मंडल अधिकारी यशपाल जागंड़ा, शिक्षा विभाग के इको क्लब इंचार्ज नरेंद्र बलहारा, प्रिंसीपल सतीश कुमार सहित अन्य अध्यापक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। 

मोदी विरोध की पाई नौकरी चुनाव हारने पर गंवाई

लोकसभा चुनावों के दोरान हार्वेस्ट टीवी नाम के साथ एक न्यूज़ चैनल शुरू हुआ था, लेकिन कुछ तकनीकि विवादों के चलते इसका नाम तिरंगा टीवी कर दिया गया। इसके मालिक पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं काँग्रेस नेता कपिल सिब्बल हैं। इस चैनल के में छिबबर, करन थापर ओर बरखा दत्त जैसे नामचीन (मोदी विरोधी) पत्रकार जुड़े थे।

लोकसभा चुनावों के परिणामों को आए अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता था कि चैनल में छंटनी कि खबरें आनी शुरू हो गईं। सूत्रों के अनुसार कई पत्रकारों ने अच्छी ख़ासी नौकरियाँ छोड़ तिरंगा टीवी जॉइन किया, लेकिन सिब्बल ने उन्हे अधर में लटका दिया मात्र 1 महीने के वेतन के साथ उन्हे बाहर का रास्ता दिखाया। सनद रहे कि तिरंगा टीवी कि शुरुआत एक अजेंडे के तहत हुई थी। एजेंडा लोकसभा चुनाव एवं मोदी विरोध की राजनीति थी। इस चैनल में पकी पकाई छोड़ कर आने वाले भी मोदी विरोध की मानसिकता से ग्रस्त थे।

निकले गए कर्मचारियों ने अपील सिब्बल से सोशल मेडिया पर इंसाफ की गुहार भी लगाई, लेकिन कपिल सिब्बल ने इनकी कोई बात नहीं मानी। कर्मचारियों का आरोप था कि कपिल सिब्बल के तिरंगा चैनल ने उन्हें बिना किसी पूर्व सूचना के, बिना कंपनसेटरी वेतन दिये नौकरी से निकाल दिया है।

इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने तिरंगा टीवी में काम कर रही बरखा दत्त को निशाने पर लेना शुरू कर दिया और बरखा को इस मामले में दाखल देने के लिए कहा। बरखा दत्त ने उस समय पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उसका कंपनी प्रबंधन से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन आज अचानक हैरतअंगेज तरीके से कपिल सिब्बल और प्रमिला सिब्बल को निशाने पर लेते हुए सारी हकीकत का पर्दाफाश कर दिया।

कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी पर लगाए आरोप

बरखा दत्त ने अपने ट्वीट में लिखा – ‘’कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी के चैनल तिरंगा टीवी में भयावह स्थिति है. 200 से ज्यादा कर्मचारियों को 6 महीने की सैलरी दिए बिना ही निकाल दिया गया है. वो व्यक्ति जो खुद को समाज में बहुत अच्छा दिखाने की कोशिश करता है, उसने पत्रकारों के साथ ऐसा घिनौना व्यवहार किया है.’’

बरखा ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि इस टीवी चैनल से जुड़े कई लोगों ने कपिल सिब्बल और दो साल तक चले इस न्यूज चैनल में आने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, लेकिन चैनल बंद होने को लेकर पति-पत्नी ने स्टाफ से बात तक नहीं की, जबकि सभी लाइव प्राग्रामिंग को 48 घंटे के लिए रद्द कर दिया गया. सिब्बल की पत्नी जो एक मीट फैक्ट्री चलाती थीं, उसने ऑफिस में तेज आवाज में कहा कि मैंने मजदूरों को एक भी पैसा दिए बिना अपनी फैक्ट्री बंद कर दी. पत्रकार 6 महीने की सैलरी मांगने वाले कौन होते हैं. उनके मजूदरों को भी सही भुगतान मिलना चाहिए था. लेकिन पत्रकारों के लिए सिब्बल की पत्नी की अपमानजनक भाषा काफी घिनौनी है.

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल को आड़े हाथों लेते हुए रोजाना उनकी करोड़ों की कमाई का भी जिक्र किया. उन्होंने लिखा,

सबसे शर्मनाक बात ये है कि कपिल सिब्बल हर रोज करोड़ों रुपये कमाते हैं और इंडस्ट्री नियमों के मुताबिक अपने 200 कर्मचारियों को 6 महीने या फिर कम से कम तीन महीने की सैलरी नहीं दे रहे हैं. 200 से ज्यादा लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं.


सिब्बल को बताया माल्या

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल की तुलना भारत से हजारों करोड़ रुपये का घोटाला कर भागे कारोबारी विजय माल्या से कर दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मुझे बताया गया कि कपिल सिब्बल और उनकी पत्नी ने स्टाफ को मोदी का बहाना बनाकर नौकरी से निकाला है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी चैनल नहीं चलने दे रहे हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. भारत सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. पति-पत्नी ने स्टाफ को फेस तक नहीं किया और छुट्टियों पर लंदन चले गए. जिसके कारण मैं उन्हें माल्या कहने को मजबूर हो गई हूं.

बरखा दत्त ने कपिल सिब्बल पर उन्हें धमकाने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है – ‘’पत्रकारों के अधिकारों के लिए लड़ने पर मुझे धमकी दी गई. मुझे कहा गया कि आप सिब्बल को माल्या से तुलना करने वाला ई-मेल को वापस लीजिए. लेकिन मैंने इनकार कर दिया. मैं तिरंगा टीवी के स्टाफ का समर्थन करती हूं और कानूनी तौर पर लड़ने के लिए उनकी मदद करती रहूंगी.’’

बरखा दत्त ने इस बात का भी खुलासा किया कि काओसे कपिल सिब्बल ओर उनकी पत्नी इस छंटनी का दोष भी प्रधान मंत्री मोदी पर मढ़ना चाहते थे, जबकि स्वयं बरखा के अनुसार मोदी सरकार ने चैनल के किसी काम में कोई रुकावट नहीं डाली। बरखा ने यह भी बताया कि कैसे उन्हें सत्य उजागर करने के कारण आपराधिक मानहानि के मुकद्दमों कि धमकी दी जा रही है।

बरखा ने पत्रकार बिरादरी से भी सिब्बल के खिलाफ आवाज़ उठाने कि बात कही है। ताकि उन कर्मचारियों को इंसाफ मिल सके। सनद रहे बरखा भी यह मान चुकी है कि उसका एक वर्ष का वेतन भी सिब्बल पास बकाया है, अब लड़ाई 1 के लिए हो या 200 के लिए नतीजा सबके लिए बराबर का होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 16 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रिः 03.08 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 08.43 तक है, 

योगः वैधृति रात्रि 03.21 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.37,

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

नोटः आज गुरूपूर्णिमा व आषाढ़ी तथा चन्द्रग्रहण है। रात्रि 1.31 बजे से।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।