चन्द्र यान – 2 आज अंतरिक्ष में बजेगा भारत का डंका

चंद्रयान-2 को इसरो अपने बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 से चांद पर भेजेगा. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी. पूर्णतया भारतीय और महिला सशक्तीकर्ण की उम्दा मिसाल

नई दिल्‍ली : भारत 15 जुलाई यानी कल एक और विश्‍व कीर्तिमान बनाने जा रहा है. सोमवार को पूरे विश्‍व की नजरें भारत पर होंगी क्‍योंकि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) इस दिन अपना चंद्रयान-2 अभियान शुरू करेगा. सुबह-सुबह करीब 02:51 बजे इसरो चंद्रयान-2 को चांद के लिए लांच करेगा. इसे चंद्रयान-2 को इसरो अपने बाहुबली रॉकेट जीएसएलवी मार्क-3 से चांद पर भेजेगा. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से होगी. इसरो की ओर से ट्वीट में जानकारी दी गई है कि चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग की उल्‍टी गिनती रविवार सुबह 6:51 बजे शुरू हो गई है.

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन ने शनिवार को कहा कि भारत का दूसरा मून मिशन चंद्रयान-2 रोबोटिक अंतिरिक्ष खोज की दिशा में देश का पहला कदम है और यह ज्यादा जटिल व पेचीदा है. राधाकृष्णन इस समय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-कानुपर के बोर्ड ऑफ गवनर्स के चेयरमैन हैं. 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोरमेशन टेक्नोलोजी डिजाइन एंड मैन्यूफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम), कांचीपुरुम के सातवें दीक्षांत समारोह में उन्होंने कहा कि चांद की कक्षा की परिक्रमा करने वाला विक्रम कं पास करीब 6,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चांद की परिक्रमा करते हुए खुद अपनी रफ्तार को कम और ज्यादा करने की क्षमता होगी और यह चांद के अपरिचित क्षेत्र में सुरक्षित उतर सकता है.

उन्होंने कहा, “यह पूरा कार्य 16 मिनट के भीतर होगा और उतरते समय यह खुद ही उतरने की जगह भी तय करेगा. पूरे देश की नजर इसकी ओर है.” राधाकृष्णन 2009 में भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख बने और प्रथम चंद्रयान मिशन के एक साल बाद 2014 तक इस पद पर बने रहे.

भारत के बड़े मिशन चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह है और इसे लाइव देखने के लिए अब तक 7,134 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. दरअसल 15 जुलाई को इसरो के शक्तिशाली रॉकेट ‘बाहुबली’ पर सवार होकर चंद्रयान-2 अपने मिशन पर निकलेगा, जिसे देखने के लिए लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. इसरो ने हाल ही में आम लोगों के लिए रॉकेट लॉचिंग प्रक्रिया को लाइव देखने की शुरुआत की है. लोग विशेष तौर पर बनाई गई एक गैलरी में बैठकर इसरो के लॉन्च देख सकते हैं. इसमें कुल 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है, इसलिए इसरो की योजना है कि धीरे-धीरे दर्शकों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
चंद्रयान-2 अभियान के लिए कानपुर आईआईटी ने इसरो की महत्वपूर्ण मदद की है. 2009 में कानपुर आईआईटी और इसरो के बीच दो एएमयू साइन हुए थे, जिसमें पहला एएमयू चंद्रयान -2 के लिए मैप बनाने का और दूसरा एएमयू रास्ता दिखाने का था, जिसे कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने बनाकर इसरो को सौंप दिया.

आईआईटी कानपुर में पढ़ाने वाले प्रोफेसर केए वेंकटेश और प्रोफेसर आशीष दत्ता ने मिलकर कई सालों की मेहनत से ये प्रोजेक्ट तैयार किया है. प्रोफेसर आशीष दत्ता बताते हैं कि अंतरिक्ष परियोजना चंद्रयान-2 के चांद पर पहुंचते ही मोशन प्लानिंग का काम शुरू हो जाएगा.

विदेशी मीडिया ने भारत के दूसरे मून मिशन चंद्रयान-2 को हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ से कम खर्चीला बताया है. विदेशी मीडिया और वैज्ञानिक जर्नलों में चंद्रयान-2 की लागत को हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के बजट के आधे से भी कम बताया है. भारत इस मिशन की सफलता के साथ अपने अंतरिक्ष अभियान में अमेरिका, रूस और चीन के समूह में आ जाएगा. 

स्पूतनिक ने कहा, ‘चंद्रयान-2 की कुल लागत करीब 12.4 करोड़ डॉलर है जिसमें 3.1 करोड़ डॉलर लांच की लागत है और 9.3 करोड़ डॉलर उपग्रह की. यह लागत एवेंजर्स की लागत की आधी से भी कम है. इस फिल्म का अनुमानित बजट 35.6 करोड़ डॉलर है.’ 

बुडनपुर से लंबरदार तरसेम सैनी ने अपने दर्जनो साथियों सहित भाजपा का दामन थामा

प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं  और दूसरी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होना जारी है। आज इसी के चलते कांग्रेस नेता एवं पंचकूला के गांव बुडनपुर  से लंबरदार तरसेम सैनी ने अपने दर्जनो साथियों सहित भाजपा का दामन थाम लिया।

पंचकूला 14 जुलाई 2019:

भाजपा कार्यालय पंचकूला में हुए कार्यक्रम के दौरान पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता एवं जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की उपस्थिति में लंबरदार तरसेम सैनी अपने साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए। सभी शामिल होने वाले सदस्यों का विधायक ज्ञान चंद गुप्ता एवं ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा पार्टी का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया गया तथा मोबाइल फ़ोन नम्बर 8980808080 पर काल कराकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई।

विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि इन सभी को पार्टी में पूरा मान सम्मान दीया जाएगा। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में :- देवेंद्र सैनी कुलबीर सिंह राज कुमार गोयल राम नारायण वर्मा इंद्रपाल सिंह राजेश्वर कपिल देव कुलदीप सिंह मुकेश सैनी विक्रम सिंह गोल्डी नरेंद्र एवं हुकमचंद शामिल है।इस मौक़े पर ज़िला महामंत्री हरेंद्र मलिक एवं ज़िला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित रहे। 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 14.07.2019

26 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 23 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 26 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS- 03= 02 cases, PS-17= 02 cases, PS- 19= 01 case, PS-26= 02 cases, PS- Indst. Area= 02 cases, PS- Mauli Jagran= 03 cases, PS- I.T Park = 01 case, PS- 34= 05 cases, PS- 49= 02 cases, PS- 36= 02 cases, PS- 49= 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

          Chandigarh Police arrested Rinku @ chota R/o # 107, village- Faidan, Chandigarh while he was illegally possessing 30 quarters of country made liquor near Iron Bridge, village- Faidan, Chandigarh on 13.07.2019. A case FIR No. 199, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Vinay Kumar Joshi R/o Mahiyal Bhawan, Plot No. 30-31, Sector- 24, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar motor cycle No. CH-03Q-6242 while parked near his residence on 11.07.2019. A case FIR No. 138, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Rishu Kumar R/o # 1339, Sector- 3, Hoshiarpur, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s splendor cycle No. PB-07AR-3859 from parking of GH-16, Chandigarh on 11.07.2019. A case FIR No. 217, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Deepak Mittal R/o # 112, village- Kajheri, Sector- 52, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. UP-16AU-0989 from in front of Ambedkat Institute, lake Parking, Sector- 42, Chandigarh on 08.07.2019. A case FIR No. 151, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Anoop Kumar Mahajan R/o # 1183 Sector- 41/B, Chandigarh reported that 02 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatched gold chain with locket from complainant’s near his residence on 13.07.2019. A case FIR No. 208, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Attempt to murder

A case FIR No. 210, U/S 307 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Hira Lal R/o Jhuggi No. 187 A, Adarsh Colony, Sector- 54, Chandigarh who alleged that Rajesh Paswan @ Binny R/o Adarsh Colony, Sector- 54, Chandigarh who beaten complainant’s brother-in-law namely Rajinder Paswan near Govt. Toilets, Sector- 54, Chandigarh on 09.07.2019. Rajinder Paswan got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Later he refer to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

 Navrattan Kumar Jain R/o # 1609, Sector- 15, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s bag containing cash Rs. 1,50,000/-, documents and keys from his car No. CH-01BF-2237 near SCO No. 172, Grain market, Sector- 26, Chandigarh on 13.07.2019. A case FIR No. 158, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Suresh Yadav R/o # 526, Block-F, Colony No.4, Chandigarh reported that one person namely Raju stolen away waste material from complainant’s factory No. 94, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 13.07.2019. A case FIR No. 177, U/S 380 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Ashok Sharma R/o # 2063, Sector- 45, Chandigarh alleged that Mani Ram R/o # 3934, Kacha Bhaskar Road, Muktsar, Punjab who cheated with complainant’s for Rs. 1,75,000/- for doing Puja to help complainant in his business. A case FIR No. 195, U/S 420 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against obstructing public way

A case FIR No.125 U/S 283 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against Abhay Raj R/o # 45, Charan Singh Colony, Village- Mauli Jagran, Chandigarh who was arrested, while he was running Egg Rehri at public place near Govt. High School, Charan Singh Colony, village- Mauli Jagran, Chandigarh and obstructing public way. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress. 

सिद्धू ने कैप्टन की कैबिनेट को त्यागा

मुख्यमंत्री पद नहीं तो उपमुख्यमंत्री पद की चाहत लिए नवजोत सिंह ने राहुल सोनिया के चरण पखारे थे। परंतु निकाय मंत्रालय से ही संतोष करना पड़ा। मंत्रालय हासिल करते ही नवजोत सिंह सीध ने अपने दफ्तर पर लाहों का खर्चा आर दिया वह भी नयी बनी इमारत में। म्हयमन्त्री के माना करने पर भी नवजोत सिंह पाइस्तान गए जहां वह जनरल बाजवा से गले मिले जो कि बहुत ही अधिक विवादसपद रहा। लोकसभा च्नावोन में उन्होने कहने पर भी कैप्टन कि रैलियों में शिरकत नहीं कि आपित बिहार इत्यादि में वह गले खराब होने के बावजूद बहुत ज़ोर शोर से बोले। उन्हे बिजली मंत्रालय कि कमान सौंपी गयी जिसे उन्होने अनदेखा किया और आज नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चले आ रहे विवाद के चलते मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा है

नई दिल्लीः नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने की वजह उनके और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के बीच काफी समय से चले आ रहे मतभेद हैं. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मिलकर अपना इस्तीफा सौंपा है. बता दें बीते शनिवार को कैबिनेट मंत्री ब्रम्हा मोहिंद्रा ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी सिद्धू से अपील की थी, कि वह ऊर्जा मंत्रालय का प्रभार संभाल लें, लेकिन CM कैप्टन अमरिंदर सिंह से नाराज सिद्धू ने पद संभालने के बजाय इस्तीफा देना सही समझा और राहुल गांधी से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया.

सिद्धू ने ट्विटर अपने इस्तीफे को सार्वजनिक करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने 10 जुलाई को ही अपना इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसका खुलासा आज किया है. बता दें मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच मनमुटाव चला आ रहा था, लोकसभा चुनाव में भी CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को अच्छी संख्या में सीट न मिलने का ठीकरा नवजोत सिंह सिद्धू पर ही फोड़ दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच तल्खी और भी ज्यादा बढ़ गई थी. सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट  के जरिए साफ किया है कि उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना इस्तीफा नहीं भेजा है, वह जल्द ही अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को भेज सकते हैं.

वहीं मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कैबिनेट सहयोगी नवजोत सिंह सिद्धू से मतभेद के बीच शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल से मिले थे. पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी थी कि सिद्धू इस माह की शुरुआत में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी एवं अहमद पटेल से भी मिले थे. पटेल को अमरिंदर और सिद्धू के बीच मतभेद दूर कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, ऐसे में सिद्धू का इस्तीफा पंजाब कांग्रेस की आंतरिक कलह का सीधा उदाहरण है. 

ANI✔@ANI · 2h

Congress leader Navjot Singh Sidhu tweets, “Will be sending my resignation to the Chief Minister, Punjab.” ; He today tweeted copy of his resignation as Punjab minister sent to Rahul Gandhi in June. https://twitter.com/ANI/status/1150294090891894784 …ANI@ANICongress leader Navjot Singh Sidhu tweets copy of his resignation letter, states, “My letter to the Congress President Shri. Rahul Gandhi Ji, submitted on 10 June 2019.”

बता दें अमरिंदर ने 6 जून को मंत्रिमंडल फेरबदल में सिद्धू से शहरी निकाय के साथ पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था. अमरिंदर ने सिद्धू से विभाग वापस लेते हुए उनके खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया था. ऐसे में मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद दोनों के बीच मतभेद खुलकर सामने आ गए थे. मंत्रीमंडल में हुए फेरबदल के एक महीने बाद भी सिद्धू ने मंत्री पद का प्रभार नहीं संभाला था.

मुकुल रॉय के ब्यान ने मचाई खलबली

गोवा और कर्नाटक में सियासी हलचल से अभी कांग्रेस थी तरह उभरी भी नहीं थी की उसे बंगाल से एक बहुत ही भयंकर समाचार प्राप्त हुआ है। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा

है कि पश्चिम बंगाल में 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. मुकुल रॉय ने कहा कि इन सभी विधायकों की लिस्ट तैयार हो चुकी है और उनसे लगातार संपर्क बना हुआ है। कर्नाटक में अभी थोड़ी सुध आ ही रही थी कि मुकुल रॉय के ब्यान ने एक बार फिर सियासी तूफान मचा दिया है।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मुकुल रॉय ने शनिवार को एक ऐसा दावा किया है, जिससे पश्चिम बंगाल की सियासत में भारी उथल-पुथल मच सकती है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, मुकुल रॉय ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने दावा किया कि सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पास उन विधायकों की लिस्ट तैयार हो गई है और उनसे लगातार संपर्क में हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता पर काबिज हुई थी. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 18 पर जीत दर्ज की थी. वहीं, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को 22 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को दो सीटों पर जीत मिली थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस किले में सेंध लगाने के लिए बीजेपी कोई भी कोर-कसर छोड़ना नहीं चाहती है. अभी हाल ही में टीएमसी के कई नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा था. टीएमसी के नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का क्रम लोकसभा चुनाव से पहले ही शुरू हो गया था.  

यदि ऐसा हो जाता है तो सबसे अधिक नुकसान काँग्रेस को होगा। वह बंगाल में अपना बचाखुचा जनाधार भी खो देगी।

आज का पांचांग

पंचांग 14 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रिः 12.55 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः ज्येष्ठा सांय 05.26 तक है, 

योगः ब्रह्म रात्रि 03.27 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.36, 

सूर्यास्तः 07.17 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।