पंचकूला, 12 जुलाई :- मादक पदार्थ हेरोईन बेचने के आरोपी को गिरफ्तार कर 30 ग्राम हेरोईन बरामद की
कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ छिडी मुहीम के तहत डिटेक्टिव स्टाफ, सैक्टर-25 की टीम द्वारा से एक आरोपी को काबू कर उसके पास से 30 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन बरामद की गई ।
जानकारी देते हुए बतलाया गया कि डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गुप्त सूचना के आधार पर समीप बस-स्टाप गांव नानकपुर, थाना पिंजौर पर मौजूद थी तभी थ्री-व्हीलर मे बैठकर एक व्यक्ति बस-स्टाप पर उतरा जो पुलिस टीम को सामने खडा देख पीछे मुड़कर भागने लगा जिसको काबू करके नाम पता पूछने पर उसकी पहचान दविन्द्र सिंह लाम्बा पुत्र राम सिंह वासी गांव मानकपुर नानाकचन्द, पिंजौर के रूप मे हुई । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।
आरोपी दविन्द्र के खिलाफ थाना पिंजौर मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।
Trending
- पंचकूला में एआई हब स्थापित होने से मिलेगा लाभ-कुलभूषण गोयल
- महंत रामेश्वर गिरी शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसायटी के प्रधान नियुक्त
- राधा माधव गौ शरणम सेवा समिति की सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर 100 घंटे का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित
- भारतीय वायु सेना के जबांज अधिकारी व मोहयाल सभा के प्रधान रहे जेपी मेहता मर कर भी अमर हुए: वीरेश शांडिल्य
- भाजपा पंचकूला को मिला नया जिला अध्यक्ष, चुनाव अधिकारी कमलेश ढांडा ने की अजय मित्तल के नाम की घोषणा
- गुरुशरण पाठक ने वरिष्ठ रेल मंडल परिचालन प्रबंधक का कार्य भार संभाला
- पंजाब के दो खिलाड़ियों ने दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीते