अग्रवाल समाज द्वारा वृक्षारोपण
साल दर साल मौसम बादल रहा है। मॉनसून कहीं प्रचंड और कहीं मद्धम और कहीं न के बराबर है। बढ़ते कंक्रीट के जंगल और घटते बाग बगीचे मौसम को अपना मिजाज बदलने में बहुत बड़ा योगदान रखते हैं। पर्यावरण विदों द्वारा मानव जाती को जल संरक्षण के प्रति चेताया जा रहा है। परंतु इस सबका सटीक सरल उपाय है वृक्षारोपण। जहां एक पेड़ भूमि को बांध आर रखता है वहीं यह जल सारंक्षण में भी मददगार होता है। पेड़ों की हरियाली घुमड़ते बादलों को बरसने पर मजबूर आर देती है। जहां जितनी हरियाली होगी वहाँ उतनी ही अधिक बरसात होगी ऐसा पर्यावरणविद कहते हैं।
पंचकुला में अग्रवाल समाज के यव सदस्यों ने इस समस्या के निदान हेत अपने क्षेत्र में व्र्क्षारोपन कार्यक्रम चलाया हुआ है।
आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज, पंचकूला द्वारा पौधारोपण के अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रधान राजीव गुप्ता, महासचिव सुनीत सिंगला, वित्त सचिव यशपाल गर्ग सहित हरीश कुमार, अरविंद मित्तल, प्रिंस गोयल, अभिनव अग्रवाल, अंकित गोयल व अन्य पदाधिकारियों ने सेक्टर 16, पंचकूला में नीम, पीपल, जामुन, अमरूद व नींबू के पौधे लगाए । जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य ने अपने अपने निवास व कार्य क्षेत्र में कम से कम 20 पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने का प्रण लिया है । महासचिव सुनीत सिंगला ने सभी को पौधे उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी ली है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!