कर्नाटक सरकार पर संकट गहराया

कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर है. बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. ये पूरा राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में 12 जुलाई से मानसून सत्र होना है. दोनों दलों के नेता सरकार बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. देखना होगा कि उन्हें इसमें कहां तक सफलता मिलती है. 

बेंगलुरू: कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर है. कांग्रेस के 22 मंत्रियों और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के सभी नौ मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को यह संकट और बढ़ गया जब निर्दलीय नागेश ने लघु उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया  और मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया. नागेश के साथ क्षेत्रीय पार्टी के पीजेपी के आर.शंकर ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया है. रही सही कसर बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने पूरी कर दी है. बेग ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रौशन बेग ने भाजपा में शामिल होंगे

उधर, कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी को विधानसभा में समर्थन मिलने की बात कही है. येदियुरप्पा का कहना है कि विधानसभा में अब बीजेपी की सदस्य संख्या 107 हो गई है. उन्होंने कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग की है. यह समस्या शनिवार को शुरू हुई जब सरकार पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेस के 10 व जेडीएस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. शनिवार को इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने कर्नाटक छोड़ दिया है और वे मुंबई में ठहरे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले विधायक मंगलवार को बेंगलुरू लौटकर स्पीकर से मुलाकात कर सकते हैं. इस्तीफा का दौर शुरू होने से पहले गठबंधन के पास 118 विधायकों का समर्थन था जो कि 113 के बहुमत के आंकड़े से 5 ज्यादा था. 

नजरें विधानसभा अध्यक्ष पर टिकीं 
विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सभी की नजरें विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार पर टिकी हैं. उन्हें इन इस्तीफों पर अभी निर्णय लेना है. उधर, कर्नाकट कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने स्पीकर से बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अपील की है. मजेदार बात यह है कि ये पूरा राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में 12 जुलाई से मानसून सत्र होना है. दोनों दलों के नेता सरकार बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. देखना होगा कि उन्हें इसमें कहां तक सफलता मिलती है. 

रौशन बेग ने भाजपा में शामिल होंगे

लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर शिवाजीनगर से विधायक रोशन बेग ने कर्नाटक के कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा था. दरअसल, विधायक रोशन बेग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.

बेंगलुरु: कर्नाटक में जारी सियासी संकट से निपटने के लिए कांग्रेस हरसंभव कोशिश करने में जुटी हुई है. इन सबके बीच कांग्रेस से निलंबित चल रहे विधायक रोशन बेग ने ही पार्टी की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. दरअसल, विधायक रोशन बेग ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं. उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा. बता दें कि रोशन बेग को कांग्रेस ने ‘पार्टी विरोधी’ गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था.

रोशन बेग ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी के मेर प्रति किए गए व्यवहार से आहत हूं और मुझे कड़वा सच बोलने के कारण निलंबित किया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से नाकाम रही है और उनकी कोई जवाबदेही नहीं है. मैं न मुंबई जा रहा हूं और न गोवा, मैं यहीं बेंगलुरु में ही रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं विधायक के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. साथ ही बीजेपी के संपर्क में हूं. उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि क्यों नहीं. मैं ईमान नहीं बदल रहा हूं. बीजेपी भी एक राजनीतिक पार्टी है. उसमें क्या बुरी बात है. 

दरअसल, लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर शिवाजीनगर से विधायक रोशन बेग ने कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधा था. विधायक बेग ने सिद्धारमैया के ‘अहंकार” और केपीसीसी अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव की ‘अपरिपक्वता’ को ‘फ्लॉप शो’ के लिए जिम्मेदार ठहराया था. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. 

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर मुस्लिमों को नजरअंदाज करने आरोप भी लगाया था. उन्‍होंने कहा था, ‘कर्नाटक में कांग्रेस ने ईसाइयों को एक भी सीट नहीं दी, मुस्लिमों को सिर्फ एक सीट पर टिकट दिया गया. उनको नजरअंदाज किया गया है. मैं इस सबको लेकर परेशान हूं. हमारा इस्‍तेमाल किया गया है.’ बेग से जब यह पूछा गया था कि क्‍या आने वाले कुछ दिनों में आप कांग्रेस छोड़ सकते हैं. तो उनका कहना था कि अगर आवश्‍यक हुआ तो जरूर ऐसा होगा.

कुछ इस तरह से देश सेवा करता है भारत माँ का लाल “अनिल कुमार”

भारतीय परिदृश्य में अनिल कुमार के योगदान को किसी कसौटी पर नहीं कसा जा सकता। अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. अनिल कुमार क्रिकेट के कोई बड़े दीवाने नहीं हैं, बस जहां भारत की आन बान की बात आती है वहीं इन्हे और कुछ नहीं सूझता बस देश प्रेम में और लोगों में यही अलख जगाने निकल पड़ते हैं। एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेते.

हम demoraticfront.com अनिल कुमार के जज़्बे को सलाम करते हुए दुआ करते हैं की न केवल चंडीगढ़ निवासियों अपितु सैलानियों को भी अनिल कुमार की सेवाएँ लेने का मौका मिले। जब भारत वर्ल्ड कप जीते तो 998856652 पर ज़रूर फोन करें। अनिल
कुमार आपको अपनी सेवाएँ दे कर गौरव ही मिलेगा।

चंडीगढ़ ब्यूरो,

टीम इंडिया की क्रिकेट विश्वकप में जीत की दुआ पुरे हिन्दुस्तान के लबों पर है. इसी बीच चंडीगढ़ के एक ऑटो चालक अनिल कुमार  ने ऐलान किया है कि वह टीम इंडिया के विश्वकप  जीतने पर पूरे दस दिन चंडीगढ़ में फ्री ऑटो चलाएगा. अनिल दस दिनों तक अपने ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों से कोई किराया नहीं लेंगे.

अनिल कुमार ने इससे पहले पुलावमा हमले का बदला लिए जाने पर भी एक महीने तक ऑटो में यात्रियों से कोई किराया नही लिया था. पंजाब के फाजिल्का अबोहर का रहने वाला मजदूर माता पिता का बेटा अनिल चंडीगढ़ में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है. एक ख़ास बात यह भी कि ऑटो चालक अनिल कुमार अपने ऑटो में बैठने वाली गर्भवती औरतों , सैनिकों या फिर घायलों से भी कोई किराया नही लेता.

अनिल कुमार से पूछे जाने पर कि जिन दिनों वह अपनी सेवाएँ मुफ्त प्रदान कर रहे होते हैं तो दैनिक खर्च कैसे चलता है, उन्होने बताया कि लोग तो मुफ्त कि सवारी का आनंद लेने के लिए ही आते हैं परंतु ऐसे लोग अधिक होते हैं जो आपकी भावना जान कर समर्थयानुसार अपना योगदान देते हैं। जब फुलवामा हमले का बदला लिया गया तो अधिकतर लोगों ने कहा कि भारत उनका भी उतना ही है जितना कि अनिल कुमार का और उन्हे भी बहुत हर्ष है कि प्रधान मंत्री ओर हमारी सेना ने अपने शहीदों का बदला लिया, इसीलिए वह(यात्रीगण) उनकी मुहिम में अपना योगदान देते हैं, बहुत बार जिद कर के। इनहि कारणों से अनिल कुमार के जज़्बे को और बल मिलता है, जिसे वह और अधिक खुशी के साथ सबसे बांटते हैं।

28 वर्षीय अनिल कुमार ने इसके लिए इन्होने बाकायदा पोस्टर छपवाकर अपने ऑटो में चस्पा किए हैं. जिन पर इस ऐलान के साथ इन्होने अपना फोन नंबर भी दिया है. ताकि ऐसा अवसर आने पर मुफ्त ऑटो यात्रा करने के इच्छुक इनसे संपर्क कर सकें. अनिल कुमार  ने बताया कि वो चाहते हैं कि महिंदर सिंह धोनी का संन्यास विश्व कप ट्रॉफी के साथ हो.

अनिल कुमार ने बताया कि इससे पहले जब पुलवामा में भारतीय सेना पर हमला हुआ था तब भी इन्होने ऐलान किया था कि जब भारतीय फौज पुलवामा हमले का बदला ले लेगी तो वो एक महीने तक फ्री में ऑटो चलाएंगे. अनिल कुमार के मुताबिक़ पुलवामा हमले का बदला पूरा होने पर उन्होंने ऐसा किया भी और एक महीने तक फ्री में ऑटो सेवा दी. इस दौरान उनके ऑटो में करीब तीन हजार लोगों ने मुफ्त यात्रा की.

अनिल कुमार ने बताया कि वह पंचकुला, जीरकपुर, मोहाली और चंडीगढ़ में अपनी सेवाएँ प्रदान करते हैं। अभी हाल ही में चंडीमंदिर मे नियुक्त आर्मी के लांस नायक कुन्दन सिंह कि सड़क दुर्घटना में बहत ही बुरी हालत हो गयी थी, एक नागरिक का हाथ भी कट गया था, जिन्हे वह खुद उठा कर कमान हस्पताल ले कर गए थे। वह न केवल घायलों को हस्पताल पहुंचाते हैं आपितु उनकी खोज खबर भी रखते हैं। अल्पविराम (coma) में आए लांस नायक कुन्दन सिंह को अब दिल्ली भेज दिया गया है।

नौवीं कक्षा तक पढ़े अनिल कुमार के मुताबिक़ उनको समाज सेवा और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा उनकी धर्मपत्नी पूनम देती है. पूनम एक प्राइवेट नौकरी करके घर का खर्च चलाने में अनिल की मदद भी करती हैं.  अनिल कई बार अपनी ईमानदारी का परिचय भी दे चुके हैं. अनिल ने बताया कि कुछ साल पहले हिमाचल प्रदेश से एक दम्पत्ति उसके ऑटो में अपना पैसो से भरा बैग भूल गया था, जिसमे करीब साढ़े तीन लाख रुपया नकदी थी. दम्पत्ति यह रकम अपनी बेटी की शादी के लिए लेकर आए थे. अनिल कुमार के मुताबिक़ उसको जब पता चला कि उनके ऑटो में बैठा दम्पत्ति ऑटो में पैसों से भरा बैग भूल गया है तो उसने पुलिस की मदद से उसे लौटाया.

With the arrest of 3 snatched mobile recovered

Korel, Chandigarh – 08.07.2019

On 08.07.2019, Chandigarh Police achieved a major success when a police party of Police Station Sector-39 apprehended/arrested three accused namely Akash, Shubhamdeep Singh and a juvenile as they have snatched Mobile Phone make Samsung J-7 from complainant Shri Amit Kumar.

Brief Facts of the case:

On 08.07.2019 at 02.46 AM a wireless message received in PS that a snatching incident occurred near Mandir, Sector-40-A, Chandigarh.  Being sensational information of snatching, night patrolling parties alongwith staff deployed on Cheetah Motor Cycles at once put on alert position with the directions to cordon the area and night patrolling parties directed to check the all Motor Cycles roaming in the area.  At about 04.00 AM, police parties alongwith staff of Cheetah Motor Cycle round up Motor Cycle borne youngsters.  Complainant Amit Kumar was brought on the spot for the identification of culprits.  During the process when complainant have visited the spot.  He was asked to recognize the youngsters round up by police.  On this, complainant at once identified the accused whose name comes to light as Akash, Shubhmandeep & one juvenile.  During further interrogation of accused, snatched mobile make SAMSUNG J-7 and Splendor Motor Cycle CH-01-BQ-9042 used in the crime, recovered from them.

It is further necessary to mention here that accused Akash and Shubhmandeep Singh are the members of Guru Kirpa Trust, Anti Drug Awareness Team of Sector-38-A, Chandigarh, but they themselves indulged in crime like snatching. Juvenile produced before Hon’ble Juvenile Court and sent to Juvenile Home. Remaining accused is being produced before Hon’ble Court and their police remand One day be obtained to know their previous involvement in this kind of crime.

Accused profile :

1.         Akash @ Noni S/o Shri Pardeep R/o House No. 553/2, Sector-38-A, Chandigarh Age-19 Years, Qualification-10th Pass, Occupation-Sweeper in CTU.

2.         Shubhamdeep Singh S/o Shri Karanjit Singh Address-R/o #565/1, Sector-38-A, Chandigarh Age-22 Yrs, Qual-10th fail, Occupation-Generator Mechanic, Qualification-10th fail.

3.         Juvenile Age-15 Yrs.

Case Worked Out :

  • Case FIR No. 197 dated 08.07.2019 U/s 356, 379 IPC added 411 IPC, PS-39, Chandigarh.

Previous History:- 

                        Nil.

PU Result

Korel, Chandigarh July 8, 2019

               It is for the information of the general public and students of Panjab University Teaching Departments/Colleges in particular that result of the following examinations have been declared:-

  1. Masters in Remote Sensing & GIS, 4th Sem., May 2019

            The students are advised to see their result in their respective Departments/Colleges/University website

Indo- US Joint Summer School on “Renewable Energy” inaugurated today

Korel, Chandigarh July 8, 2019

            A three week, Indo- US Joint Summer School on “Renewable Energy” was inaugurated today at Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology, Panjab University. The inauguration was presided by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor and Chief Guest and Dean International Students Prof Nandita Shukla Singh.

            The US Coordinator Prof. Devinder Mahajan along with Indian Coordinator Prof. Amrit Pal Toor highlighted the objectives and details of the program.   This joint summer school is in collaboration with Stony Brook University, New York USA along with Dr. SSB UICET, a twinning activity with DUIET, Dibrugarh funded by TEQIP III. The program will be from July 8-26, 2019 and will be attended by students of both the universities. The course includes lectures by faculties from both universities, along with field  visits to fossil park, geothermal stations etc. The program will focus on renewable energy technologies like solar energy, Bio fuels, Nuclear energy and hydroelectric power. 

Release of Research Journal of Department Guru Nanak Sikh Studies 

Korel, Chandigarh July 8, 2019

            Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University(PU), released the ‘Panjab Journal of Sikh Studies’, Vol. V, here today, in the presence of Professor Shankarji Jha, Dean of University Instructions, PU, Professor Jaspal Kaur Kaang, Chief Editor of the Research Journal and other editors and the students. The Journal is published by the department of Guru Nanak Sikh Studies PU. The Journal is bi-lingual and has over 2 scores of research papers relating to Panjab and Sikh Studies. The next issue of the journal Vol. VI would be the special issue on Sri Guru Nanak Dev Ji which would be dedicated to the 550th centenary of Guru Nanak Dev Ji and would come out in August 2019 said Professor Jaspal Kaur Kaang.  

Dates for Sports Trial Rescheduled

Korel, Chandigarh July 8, 2019

            The sports trials which were to be held on 10-12 July, 2019 has been postponed.  The sports trials are scheduled for 16-18,  July, 2019. All the candidates seeking admission under 5% reserved category of Sports in the all the Departments of Panjab University should report on 16th of July, 2019 at 8.30  a.m. in the Athletic Track at P.U.  Ground (In case of rain, venue will be Gymnasium Hall) for verification of documents and sports trials.

A lecture on ” Involvement of Youth in Social Work and Social Problems ” was organised at PU

Korel, Chandigarh July 8, 2019

            Department of Sociology, Panjab University, Chandigarh in collaboration with Open eyes Foundation Chandigarh organized a lecture on ” Involvement of Youth in Social Work and Social Problems ” .

            Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions, emphasized the significance of selfless work for the nation.

            Dr. Rani Mehta ,Chairperson, Department of Sociology highlighted the need for providing better education and good health especially to  deprived sections of society and women through voluntary efforts.

            Mr. Vinod Kumar, Assistant Professor, Sociology, focused on the various aspects of involving youth in social work.  

            Mr. Vivek Trivedi, Social Development Officer, Municipal Corporation, Chandigarh, discussed the various programmes of the foundation, headed by a young school teacher Mr. Sandeep, such as distributing free books to children and sanitary napkins to adolescent girls in colonies of Chandigarh. 

            Prof. Kiranpreet Kaur, Sociology, appreciated the tasks undertaken by the foundation.

            The event was well attended by teachers, NGO heads and students from the region and volunteers were felicitated by giving them certificates and prizes.   

Two days capacity building workshop on NBA

Chandigarh, 8th July 2019: Chandigarh College of Architecture is hosting a two day capacity building workshop on NBA( The National Board of Accreditation) accreditation, jointly with All India Council for Technical Education (AICTE), North Western Region(NWR), Chandigarh.The National Board of Accreditation is one of the two major bodies responsible for accreditation of higher education institutions in India, the other being NAAC.  NBA accredits technical programmes which include engineering & technology, architecture, applied arts and crafts, computer applications, management, pharmacy, hospitality and tourism management.

The workshop was inaugurated by Sh. Sachin Rana, IAS, Additional Deputy Commissioner, and Special Secretary cum Director-Technical Education, Chandigarh Administration.

Dr.KCB Rao and Prof. (Dr.) Vikram Singh, experts of NBA conducted the workshop and enlightened the audience about the significance, role and responsibilities of the accreditation process which is now mandatory for technical institutions. Over the coming years NBA will be playing critical role in awarding degrees said the experts and stressed the need on outcome based education.  160 teachers from various AICTE approved technical institutions across Punjab, Haryana, Chandigarh and Himachal Pradesh had participated in the workshop.

The National Board of Accreditation was established by the All India Council for Technical Education (AICTE) in 1994 and operated as an autonomous body since 2010. NBA has introduced new processes, parameters and criteria for accreditation, promoting international quality standards for technical education in India. This workshop is a precursor to the NBA application process being taken up in the college with the support of the Chandigarh Administration.