Administrator Allows Operation of Bike Taxis in Chandigarh

Korel, Chandigarh, 3rd July 2019: 

The Administrator, Union Territory, Chandigarh is pleased to allow the operation of Bike Taxis in Chandigarh subject to following conditions as well as fulfilment of the conditions as laid down in Section 74(2) and 84 of the Motor Vehicle Act, 1988;

I)             The applicant of a permit must be an individual, firm registered under the Partnership Act, 1932 or a company registered under the Companies Act, 2013.
II)              The motor cycle, as defined in Section 2(27) of the Motor Vehicle Act, 1988 for which the permit is being granted must be registered as a commercial vehicle, and the Licensing Authority must allow conversion of private to commercial motor cycles within a period of 15 days from the date on which such application is made.
III)            The applicant for a permit shall comply with all applicable rules and regulations prescribed under the Motor Vehicles Act, 1988.
IV)           The applicant for a permit may also own or provide on lease any vehicle or employ any driver.
V)              The word ‘Bike Taxi’/Contract Carriage shall be predominantly written on the vehicle.
VI)           The vehicle shall be fitted with yellow number plate for identification.
VII)        The vehicle shall have a valid insurance certificate.
VIII)     The motor cycle /bike shall carry a first aid box and the driver/rider shall both wear protective helmets of ISI mark.
IX)           The owner of vehicle shall have adequate parking space available with him/her.
X)              Decent standards of comfort and cleanliness shall be maintained.
XI)           The motor cycle permit shall not be transferable as per provisions of sections 82 of the Motor Vehicles Act, 1988.
XII)        The motor cycle and permit shall be issued to new vehicles or a vehicle which not more than 7 years old from the date of purchase.
XIII)     Character/Police verification of driver must be got done. 

पेयजल समस्या: पार नज़र के

मोरनी, 3 जुलाई:

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डाॅ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में कार्य कर रही भाजपा सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश के 1070 गांवों में पेयजल सुविधा में सुधार और बढ़ौतरी की है।

  राज्यमंत्री आज मोरनी ग्राम पंचायत के तहत मौहड़ी राजकीय विद्यालय में साधु की खील पेयजल परियोजना का उद्घाटन करने के उपरांत गांववासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में पेयजल सुविधा में विस्तार के लिये ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 164 नहर आधारित और 96 नलकूल आधारित जलघर स्थापित किये है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2165 नलकूप और 483 बूस्टिंग स्टेशन शुरू करने के साथ साथ सिवरेज के पानी को साफ करने के लिये 53 मलशोधन सयंत्र स्थापित किये गये है और 20 मलशोधन सयंत्रों का निर्माणकार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि साधु की खील सिंचाई परियोजना पर 93.60 लाख रुपये खर्च किये गये हैं। इस परियोजना के तहत 50 हजार लीटर क्षमता का वाॅटर टेंक स्थापित किया गया है और 6500 मीटर पाईप लाईन बिछाई गई है। इस परियोजना से मोरनी व आस पास के क्षेत्र में स्थित 26 ढ़ाणियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी।

पार्क – मैदान पीने के पानी से सराबोर शहर वासी टैंकरों के आगे लाइन लगाने को मजबूर

   इस मौके पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने इस मौके पर कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र का अभूतपूर्व विकास हुआ हैं। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र के साथ साथ मोरनी व अन्य पहाड़ी इलाकों में सड़क, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जितनी घोषणाएं की है, उनका कार्य भी पूरा किया है और शेष घोषणाओं का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दुर्गंम क्षेत्र की इन ढाणियों में लोगों की पेयजल समस्या का समाधान करने के लिये मुख्यमंत्री मनोहरलाल व जनस्वास्थ्य मंत्री डाॅ. बनवारीलाल का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर विधायक लतिका शर्मा, जनस्वास्थ्य मंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती ममता, डाॅ. पंकज, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवराज सिंह, एसडीएम मनोज शर्मा, नायब तहसीलदार महेश कुमार, सरंपच सुरेश राणा, मोरनी के सरंपच मामचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

Police Files Chandigarh

Korel, Chandigarh – 03.07.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 02.07.2019. Both were bailed out later.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ricky @ Choti R/o # 1288, Sector- 52, Chandigarh from T-Point, slip road near spring garden. Sector- 53, Chandigarh and recovered 20 injections of drugs from his possession on 02.07.2019. A case FIR No. 144, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS- 36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested a lady resident of DMC, Chandigarh from dumping ground, DMC, Chandigarh andrecovered 3.80 Kg Charas from her possession on 02.07.2019. A case FIR No. 85, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS- Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 142, U/S 279, 323 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the statement of Keshav Partap Singh R/o # 1528, Sector- 7/C, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01AV4802 who hit to complainant’s car No. CH-01BS-6611 near Sidhu Petrol Pump, Sector- 7, Chandigarh on 02.07.2019. Later one person namely Hardil Khural R/o # 1163/1, Sector- 18/C, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 170, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of a lady namely M.S Chahat Verma R/o # 1430/2, Sector- 30/B, Chandigarh who alleged that unknown driver of bus sped away after hitting to complainant’s activa scooter No. CH-03W-9741 near Labour Chowk (Sector- 33/34/20/21) on 29.06.2019. Complainant’s mother namely Rajni (Pillion Rider) age- 50 yrs, got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh where she declared brought dead by doctor. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Deepak R/o # 728/2, Phase-2, BDC, Sector- 26, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-76(T)-6353 while parked near HDFC Bank, market, Sector- 20, Chandigarh on 29.06.2019. A case FIR No. 86, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Navjot Singh R/o # 2073/C, Block-B, Sector- 63, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. UP-12P-6365 while parked near his residence on night intervening 15/16.06.2019. A case FIR No. 77, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft 

          A lady resident of Sector- 51, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s mobile phone from park near Sector- 51/A, Chandigarh on 02.07.2019. A case FIR No. 74, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

Rajesh Kumar R/o # 3076/1, Sector- 27/D, Chandigarh reported that her daughter age about 17 years has been missing from near his residence since 01.07.2019. A case FIR No. 141, U/S 363 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                                       

ASI रंजीत सिंह को पत्रकार से बेवजह पंगा लेना पड़ा मंहगा, पुलिस के उच्च अधिकारीयों ने किया लाईन हाजिर,

जालन्धर (कमल कलसी):

बीते दिन रविवार की रात को जालंधर शहर के महशूर इलाके के मॉडल टाउन क्षेत्र में गीता मंदिर के बाहर थाना न: 6 के मुलाजीमो द्वारा एक वेब पोर्टल के पत्रकार के साथ हाथापाई की गई, जिसके बाद जालंधर के पत्रकारों में इस घटना को लेकर भारी रोष था। इस पूरे मामले को पत्रकारो की संस्था पेमा(प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन) के प्रधान सुरिंदर पॉल द्वारा कड़ा संज्ञान लेते हुए जालंधर शहर के पुलिस कमिश्नर को पीड़ित पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी द्वारा की हाथापाई पर तुरंत कार्यवाही करने को कहा और उक्त मामला थाना न:6 के एसएचओ सुरजीत सिंह व एसीपी मॉडल टाउन धर्मपाल के पास पहुंचा। पत्रकारो के रोष को देखते हुए एसीपी मॉडल टाउन द्वारा दोषी पुलिस कर्मी थाना न: 6 में बतौर एएसआई तैनात रंजीत सिंह पर तुरन्त कर्यवाही करते हुए उसे लाइनहाजिर कर दिया गया।

इस मामले में पेमा प्रधान सुरिंदर पाल ने कहा कि पत्रकार के साथ पुलिस का ऐसा व्यवहार अति निंदनीय बताया और कहा पत्रकार दिन- रात सड़को पर घूम कर सच्चाई को सामने लाने का कार्य करता है । इसी वजह से समाज में एक पत्रकार की अपनी एक अहम भूमिका होती है और किसी भी पत्रकार के साथ पुलिस कर्मी का ऐसा व्यवहार करना दुर्भाग्यपूर्ण है और आगे उन्होंने कहा कि पेमा हर समय हर वक्त पत्रकारो के हक़ के लिए हमेशा खड़ी है और भविष्य में भी पत्रकारो के हक़ की आवाज़ को बुलंद करती रहेंगे।

इस मौके पर पेमा प्रधान सुरिंदर पॉल, परमजीत रंगपुरी, मोनू सबरवाल, एस.के.चावला, सनी भगत, वरुण अग्रवाल, धर्मिन्दर सोंधी, वरिंदर राजपूत, मनोज सोनी, दिनेश अरोड़ा,पवन,विकास मौदगिल, विक्की कंबोज,पवन कुमार विकास मोदगिल के साथ अन्य पत्रकार भी माजूद रहे।

अभिनेता रणदीप हुड्डा सीएम खट्टर से मिले ओर दिल खोलकर की सरकार की तारीफ

चंडीगढ़,(कमल कलसी):

हरियाणा निवासी बॉलीवुड स्टार रणदीप हुड्डा ने आज मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से उनके कार्यालय में मुलाकात की। हालांकि यह मुलाकात सामान्य थी लेकिन सीएम से मिलने के बाद बॉलीवुड स्टार ने हरियाणा सरकार की कार्यप्रणाली की दिल खोलकर सराहना की। अपने हरियाणा दौरे के दौरान रणदीप हुड्डा विशेष तौर पर सीएम मनोहर लाल से मुलाकात करने पहुंचे। रणदीप ने पहले तो सीएम को सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों में किए जा रहे बेहतर विकास कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने विभिन्न क्षेत्रों में सुधार के अच्छे मानक स्थापित किए हैं, जो प्रदेश की तरक्की के लिए बहुत बेहतर है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने काम में जो पारदर्शिता का स्तर कायम किया है, वो भी अनुकरणीय है और मेरे गृह राज्य की तरक्की के लिए यह आवश्यक भी है। सीएम से बातचीत के दौरान उन्होंने हरियाणा की फिल्मी पॉलिसी पर भी चर्चा की। सीएम मनोहर लाल ने भी अभिनेता रणदीप हुड्डा को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकमानाएं दी।

यहां आपको यह भी बता दें रणदीप हुड्डा मूल रूप से रोहतक से है और इनकी माताजी भाजपा की स्थानीय नेता हैं। वही आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें पृथला विधानसभा से भाजपा की टिकट का दावेदार बताया जा रहा है।

अगर सरकार ने गुमथला गांव की समस्या का समाधान नहीं किया तो व्यापार मंडल नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा – बजरंग गर्ग

पंचकूला , (कमल कलसी)

व्यापारी प्रतिनिधि व हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा के कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में व्यापार मंडल कार्यालय सेक्टर 20 में हुई। इस बैठक में गुमथला गांव का दौरा करने के उपरांत गांव की समस्याओं पर गंभीर चिंता प्रकट की। व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि गुमथला गांव पंचकूला नगर निगम के वार्ड नंबर 7 में आता है। उसके बावजूद भी गांव में सड़क, पानी, बिजली व मेडिकल सुविधा तक नहीं है। यहां तक कि गांव की पंचायत का दफ्तर व स्कूल कंडम हालत में है और धर्मशाला जर्जर हालत में हैं और धर्मशाला में आने जाने का रास्ता पूरी तरह से टूटा हुआ है और गांव में एक भी डिस्पेंसरी नहीं है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है कि गांव में 24 घंटे बिजली, पानी, सड़क, डिस्पेंसरी व हर प्रकार की मूलभूत सुविधा दी जा रही है। जबकि गांव गुमथला जो नगर निगम के अधीन है। वहां के लोग नर्क की जिंदगी जी रहे हैं। गांव के लोगों द्वारा बार बार सरकार व जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि गांव में किसी प्रकार की मूलभूत सुविधा ना होने, रास्ते टूटे होने व जगह जगह गंदगी के ढेर लगे होने के कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है और बच्चे स्कूल में पढ़ाई भी नहीं कर सकते। जबकि गांव में विकास कार्यों का ना होने के विरोध में गांव वालों ने लोकसभा चुनाव में वोट ना देकर बहिष्कार कर अपना रोष जताया था। बड़े अफसोस की बात है कि अब तक सरकार व नगर निगम की तरफ से गांव में किसी प्रकार का विकास कार्य का काम शुरू नहीं किया है। गांव में मूलभूत सुविधा ना होने से गांव वासियों में बड़ा भारी रोष है। अगर सरकार व नगर निगम ने जल्द ही गांव की समस्या का समाधान नहीं किया तो व्यापार मंडल व हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन जनहित में गांव वासियों के साथ नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन करेगा।

प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर गांव की समस्या का समाधान करने की मांग कि है और जो भी सरकारी अधिकारियों ने लापरवाही बरत रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने को लिखा गया है।

इस बैठक में हुमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन के महासचिव नरेन्द्रसिंह, उपप्रधान कुलदीप सिंह, एग्जीक्यूटिव ऑफिसर महेश सचदेवा, सेक्टर 20 एसोसिएशन महासचिव राम कुमार गर्ग, मुकेश गोयल, पंचकुला जिला विकास ट्रस्ट सरंक्षक राम चरण सिंगला, कृष्ण गोयल, अनिल गोयल, राकेश गोयल आदि प्रतिनिधि मौजूद थे। 

आज का राशिफल

Aries

03 जुलाई 2019 आप किसी नतीजे या फैसले का इंतजार कर रहे हैं तो शांति रखें, सब ठीक हो जाएगा. ऑफिस में अपने नियमित काम से हटकर कुछ करने की कोशिश करेंगे तो सफल रहेंगे. मेहनत से सफलता मिलने के योग हैं. कोई बड़ा फायदा भी हो सकता है. मनचाहे कामों को पूरे करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. परिवार के साथ समय बिताने की कोशिश करेंगे. बिजनेस के लिहाज से दिन अच्छा है.

Taurus

03 जुलाई 2019 अपनी राय और बातों से आप ज्यादातर लोगों पर प्रभाव जमा सकते हैं. ऑफिस में अपने से छोटे लोगों की टेंशन हो सकती है. उलझे हुए काम सुलझाने के लिए स्थितियां आपके फेवर में हो सकती है. आपके सोचने के तरीके में बदलाव हो सकता है. दोस्तों से समय पर मदद मिल सकती है. घर परिवार के काम निपटाने में भी मन लगेगा.

Gemini

03 जुलाई 2019 रोजमर्रा का कामकाज निपटाने के लिए एक्स्ट्रा कोशिश करें. अपनी जिम्मेदारियों को ध्यान में रखें. अपने समय और धैर्य का पूरा इस्तेमाल करें. आज इसकी जरूरत होगी. अपने ही दम पर और शांत मन से जो काम करेंगे, उसमें आपको सफलता मिल सकती है. पॉजिटिव रहने की कोशिश करें.

Cancer

03 जुलाई 2019 पैसा कमाने की कोशिश में सफलता मिल सकती है. कोई पार्ट-टाइम काम भी आपको मिल सकता है. एक्स्ट्रा काम में किसी की मदद मिल सकती है. पुराने कुछ मामलों में अनबन खत्म हो सकती है. दूसरों का नजरिया समझने की कोशिश करें. आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा.

Leo

03 जुलाई 2019 आपके लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है. आपका उत्साह बढ़ सकता है. घर और आसपास की चीजों का कंट्रोल आपके ही हाथ में हो सकता है. पैसों के मामलों पर थोड़ा विचार करने में ही फायदा है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं. इनकम, खर्चे और पैसों के हर तरह के मामले की बिल्कुल बारीकी से जांच करें. बड़े फैसले लेने के मामलों में दिन अच्छा है. जीवनसाथी के साथ मिलकर निवेश का कोई प्रोग्राम भी बना सकते हैं. किसी कार्यक्रम में शामिल होने की प्लानिंग बना सकते हैं.

Virgo

03 जुलाई 2019
दिन अच्छा है. अपनी भावनाओं पर कंट्रोल करेंगे तो फायदा फायदा होगा. ऑफिस में विपरीत लिंग के लोगों के साथ बातचीत कुछ ज्यादा हो सकती है. ऐसे लोगों से मदद मिलने के भी योग हैं. प्रेम जताने के लिए दिन ठीक है. समय पर काम पूरे हो सकते हैं. किसी के मेंटल सपोर्ट से आपकी मानसिक स्थिति में संतुलन रहेगा.

Libra

03 जुलाई 2019 तुला राशि के लोग अपने हालातों को बदलने की कोशिश कर सकते हैं. हिम्मत और दिमाग से बिगड़ी हुई स्थिति को संभालने में बहुत हद तक सफल भी हो सकते हैं. अच्छे व्यवहार के कारण कुछ लोगों की मदद मिल सकती है. रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. ऑफिस के कुछ खास काम निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. काम में भी मन लगेगा. आपको संयम में रहना होगा. आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं.

Scorpio

03 जुलाई 2019 बहुत से काम आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपका अच्छा असर लोगों पर होगा. जो काम और बातें अटक रही हैं, उनके लिए कोई बीच का रास्ता भी निकल सकता है. कामकाज में सफलता के योग बन रहे हैं. आपके पास ऑफिस या अपने पेशे के काम बहुत रहेंगे. बहुत सारा काम निपटाने की कोशिश आप कर सकते हैं. जीवनसाथी से मदद मिल सकती है. घर के मामले सुलझा लेंगे. सबसे विनम्र होकर बात करें. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी आज आपको मिल सकता है. कानूनी मामलों में समय का ध्यान रखें.

Sagittarius

03 जुलाई 2019 किसी दोस्त के साथ पार्टनरशिप में पैसा कमाने का मौका मिल सकता है. दूसरों के प्रति सहयोग की भावना से सफलता मिलेगी. पार्टनरशिप या रिश्तों को लेकर आपके मन में किसी तरह की चिंता है, तो उसका समाधान मिल सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ एक सकारात्मक और नई पहल करने का भी मौका मिल सकता है. चलते कामों में सफलता मिल सकती है और पुराने कामों के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं.

Capricorn

03 जुलाई 2019 कोई नई योजना मन में चल रही है, तो उसमें थोड़ा-बहुत बदलाव भी करना पड़ सकता है. आपसे जो कुछ कहा जाए, उसे ध्यान से सुनें. जो सूचना मिले, उसका लेखा-जोखा रखें. आपको बिल्कुल शांति से और संयम से अपनी बात समझानी होगी. विपरीत लिंग के लोग आपकी ओर आकर्षित हो सकते हैं. नए लोगों से भी मुलाकात हो सकती है. पुराना काम जो फैला रखा है उसे निपटा लें.

Aquarius

03 जुलाई 2019 आपके लिए दिन रचनात्मक है. आप जो भी करना चाहेंगे, उसमें कुछ लोग आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. नए लोग, नए विचार और नई बातें आपके सामने आ सकती हैं. कोई पुरानी समस्या भी सुलझने की संभावना बन रही है. दोस्तों के साथ संबंध अच्छे हो सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. अधिकारियों के सामने अच्छी इमेज बनाने की कोशिश करेंगे और इसमें आप सफल हो सकते हैं.

Pisces

03 जुलाई 2019 मेहनत का पूरा नतीजा आज आपको मिल सकता है. धैर्य से काम करें और समय का भी ध्यान रखें. घर-परिवार में कुछ मामले पूरी तरह अचानक आपके सामने आ सकते हैं. आपके दिमाग में एक समय में बहुत सी बातें या बहुत से प्लान रहेंगे. कोई हावी होने की कोशिश करे, तो शांत रहें. सितारे आपको धन लाभ करवा सकते हैं. जमीन या मकान संबंधी कामकाज पूरे हो सकते हैं. स्थायी संपत्ति मिल सकती है. हर तरफ से मदद भी मिलेगी.

आज का पांचांग

पंचांग 03 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076,

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा रात्रि 10.05 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः आद्र्रा प्रातः 06.36 तक है, 

योगः ध्रुव प्रातः 11.42 तक, 

करणः किस्तुघ्न, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।