Police Files Panchkula

Koral, Chandigarh – 02.07.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

          A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 01.07.2019. Both were bailed out later.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Dalip @ Sam R/o village- Kumbda, Sector- 68, Distt.- Mohali, Punjab from nearPublic Park near GCG College, Sector- 42, Chandigarh and recovered 50 injections of drugs from his possession on 01.07.2019. A case FIR No. 143, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS- 36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

          A case FIR No. 201, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the statement of Acchar Kumar Batish R/o # 121, Sector- 23/A, Chandigarh who alleged that unknown driver of motor cycle No. HR-04E-4555 sped away after hitting to complainant’s father (pedestrian) namely Rajinder Pal near his residence on 01.07.2019. Complainant’s father got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 186, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the statement of a lady namely Baljit Kaur R/o # 350/A, Phase-7, Distt.- Mohali, Punjab who alleged that unknown driver of car No. PB-65F-1331 sped away after hitting to complainant’s activa scooter No. CH-01BJ-9455 near Badheri Barrier Chowk on 29.06.2019. Complainant’s got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 256, small flats, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AU-6584 while parked in front of free parking, Post Office, Sector- 17, Chandigarh on 13.08.2018. A case FIR No. 200, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Vimal Ahuja R/o # 2071 GF, Sector- 44/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 sony laptop, 01 samsung mobile phone, 01 tablet from (M/S, S.N Agencies) SCO No. 60, basement, Sector- 40/C, Chandigarh on 01.07.2019. A case FIR No. 187, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

काश्मीर का भारत में विलय अस्थाई: फारूक

अमित शाह गृहमंत्री ज़रा हटके हैं। पहली बार सदन में किसी गृहमंत्री द्वारा काश्मीर मूद्दे पर इतना मुखर हो कर बोलते हुए सुना गया। धारा 370 एक अस्थाई व्यवस्था है और आतंकवाद पर ज़ीरो टोलरेंस का बयान विपक्ष खास तौर पर काश्मीर के राजनैतिक दलों को हजम नहीं हो रहे। काश्मीर में अपनी ज़मीन खिसती देख काश्मीर में कुछ नेता अपनी भड़ास भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के रंग पर उतार रहे हैं ओर कुछ भारतीय संविधान पर बेतूके बयान दे कर। पत्थरबाज़ों को स्वतन्त्रता सेनानी बताने वाले फरुक अब्दुल्लाह अब धारा 370 पर विवादित बयान दे बैठे।

नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने धारा 370 पर एक नया बयान देकर इसे और तूल दे दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर धारा 370 अस्थायी है तो कश्मीर पर भारत का अधिग्रहण भी अस्थायी है. उन्होंने कहा कि जम्मू कस्मीर के महाराजा ने जब इसे स्वीकार किया, यह तब भी अस्थायी था. अब्दुल्ला ने कहा कि उस समय कहा गया था कि कश्मीर में जनमत संग्रह होगा और जनता तय करेगी कि भारत या पाकिस्तान में से किसके साथ जाना है. उन्होंने कहा कि जब ऐसा नहीं हुआ है तो वो धारा 370 को कैसे हटा सकते हैं. 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्‍यसभा में जम्‍मू कश्‍मीर में सीमा पर रहने वालों के लिए आरक्षण और राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाने संबंधी प्रस्‍ताव को पेश किया. इस प्रस्‍ताव पर बीजेपी को तब बड़ी राहत मिली, जब टीएमसी और बीजेडी व वाइएसआरसीपी जैसी पार्ट‍ियों ने उसे समर्थन देने का ऐलान कर दि‍या.

विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि हम राज्‍य मे राष्‍ट्रपति शासन सिर्फ सुरक्षा की दृष्‍ट‍ि से बढ़ाने के लिए कह रहे हैं. हमारे पास पहले से ही 16 राज्‍य हैं, ऐसे में विपक्ष का ये आरोप कि हम राष्‍ट्रपति शासन के जरिये कश्‍मीर में शासन करना चाहते हैं, पूरी तरह गलत है. इस बहस के बाद राज्‍यसभा ने जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रपति शासन 6 महीने और बढ़ाने के साथ ही सीमा पर रहने वालों को आरक्षण देने वाले विधेयक को सर्वसम्‍मति से मंजूरी दे दी.

आतंकवाद के खि‍लाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की…
इससे पहले अमित शाह ने विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए कहा, मैं नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से सदन के सभी सदस्यों तक ये बात रखना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं और इसे कोई देश से अलग नहीं कर सकता. मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. जम्हूरियत सिर्फ परिवार वालों के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। जम्हूरियत गाँव तक जानी चाहिए, चालीस हज़ार पंच, सरपंच तक जानी चाहिए और ये ले जाने का काम हमने किया.

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 6 माह बढ़ाई गयी

इस प्रस्‍ताव पर बीजेपी को तब बड़ी राहत मिली, जब टीएमसी और बीजेडी व वाइएसआरसीपी जैसी पार्ट‍ियों ने उसे समर्थन देने का ऐलान कर दि‍या.

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृहमंत्री अम‍ित शाह ने सोमवार को राज्‍यसभा में जम्‍मू कश्‍मीर में सीमा पर रहने वालों के लिए आरक्षण और राज्‍य में राष्‍ट्रपत‍ि शासन 6 महीने बढ़ाने संबंधी प्रस्‍ताव को पेश किया. इस प्रस्‍ताव पर बीजेपी को तब बड़ी राहत मिली, जब टीएमसी और बीजेडी व वाइएसआरसीपी जैसी पार्ट‍ियों ने उसे समर्थन देने का ऐलान कर दि‍या.

विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए अम‍ित शाह ने कहा, कि हम राज्‍य मे राष्‍ट्रपत‍ि शासन सिर्फ सुरक्षा की दृष्‍ट‍ि से बढ़ाने के लिए कह रहे हैं. हमारे पास पहले से ही 16 राज्‍य हैं, ऐसे में विपक्ष का ये आरोप कि हम राष्‍ट्रप‍त‍ि शासन के जरिए कश्‍मीर में शासन करना चाहते हैं, पूरी तरह गलत है. इस बहस के बाद राज्‍यसभा ने जम्‍मू कश्‍मीर में राष्‍ट्रपत‍ि शासन 6 महीने और बढ़ाने के साथ ही सीमा पर रहने वालों को आरक्षण देने वाले विधेयक को सर्वसम्‍मति से मंजूरी दे दी.

आतंकवाद के खि‍लाफ हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की…
इससे पहले अमित शाह ने विपक्ष के सवालों पर जवाब देते हुए कहा, मैं नरेन्द्र मोदी सरकार की तरफ से सदन के सभी सदस्यों तक ये बात रखना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं और इसे कोई देश से अलग नहीं कर सकता. मैं फिर दोहराना चाहता हूं कि नरेन्द्र मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है. जम्हूरियत सिर्फ परिवार वालों के लिए ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। जम्हूरियत गाँव तक जानी चाहिए, चालीस हज़ार पंच, सरपंच तक जानी चाहिए और ये ले जाने का काम हमने किया.

केंद्रीय गृहमंत्री के अनुसार, जम्मू कश्मीर में 70 साल से करीब 40 हजार लोग घर में बैठे थे जो पंच-सरपंच चुने जाने का रास्ता देख रहे थे, क्यों अब तक जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराये गये और फिर जम्हूरियत की बात करते हैं. मोदी सरकार ने जम्हूरियत को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम किया है. सूफी परंपरा कश्मीरियत का हिस्सा नहीं थी क्या? पूरे देश में सूफियत का गढ़ था कश्मीर, कहां चली गई वो संस्कृति? उनको घरों से निकाल दिया गया. उनके धार्मिक स्थानों को तोड़ दिया गया. सूफी संतों को चुन-चुन कर मारा गया.

जो भारत को तोड़ने की बात करेगा उसको उसी भाषा में जवाब मिलेगा और जो भारत के साथ रहना चाहते है उसके कल्याण के लिए हम चिंता करेंगे. जम्मू कश्मीर के किसी भी लोगों को डरने की जरुरत नहीं है. कश्मीर की आवाम की संस्कृति का संरक्षण हम ही करेंगे. एक समय आएगा जब माता क्षीर भवानी मंदिर में कश्मीर पंडित भी पूरा करते दिखाई देंगे और सूफी संत भी वहां होंगे. मैं निराशावादी नहीं हूं. हम इंसानियत की बात करते हैं.

अम‍ित शाह ने कहा, मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आयुष्मान भारत योजना के तहत एक साल के अंदर किसी एक राज्य में सबसे ज्यादा लाभार्थी हैं तो वो जम्मू कश्मीर में हैं. नरेन्द्र मोदी सरकार में गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है. ये इंसानियत है. गुलाम नबी साहब ने बोला कि चुनाव आप करा दीजिए. हम कांग्रेस नहीं हैं कि हम ही चुनाव करा दें। हमारे शासन में चुनाव आयोग ही चुनाव कराता है. हमारे शासन में हम चुनाव आयोग को नहीं चलाते. राम गोपाल जी ने कहा कि कश्मीर विवादित है तो मैं बताना चाहूंगा कि न कश्मीर विवादित है, न POK कश्मीर विवादित है ये सब भारत का अभिन्न अंग हैं.

मैं सदन के माध्यम से सभी को बताना चाहता हूं कि हम जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन करें, ये हमारा नहीं बल्कि वहां की जनता का फैसला था. तब एक खंडित जनादेश मिला था. मगर जब हमें लगा कि अलगाववाद को बढ़ावा मिल रहा है और पानी सिर के ऊपर जा रहा है तो हमने सरकार से हटने में तनिक भी देर नहीं की.

कांग्रेस को एक बात बतानी चाहिए कि 1949 को जब एक तिहाई कश्मीर पाकिस्तान के कब्जें में था तो आपने सीजफायर क्यों कर दिया. ये सीजफायर न हुआ होता ये झगड़ा ही न होता, ये आतंकवाद ही नहीं होता, करीब 35 हजार जानें नहीं गई होती. इन सबका मूल कारण सीजफायर ही था.

कॉंग्रेस के बड़े नेताओं ने पेशकश की, त्यागपत्र नहीं सौंपे

मोदी की सुनामी में धराशायी हुई काँग्रेस के नेताओं द्वारा आज कल इस्तीफा-इस्तीफा खेला जा रहा है। यह नौटंकी राहुल द्वारा शुरू की गयी। राहुल तो चाहते थे कि अपने अपने प्रदेशों में कुर्सियों से चिपके नेता जवाबदेही से काम लें। लेकिन राहुल के इस्तीफे कि खबर से ही सबके पाँव तले ज़मीन खिसक गयी। अपनी ज़िम्मेदारी तो क्या तय करनी थी राहुल को मनाने में लग गए। पर राहुल टस से मस नहीं हो रहे। फिर राहुल ने अपना दर्द हरियाणा में युवा कार्यकर्ताओं से सांझा किया, तब जमीनी कार्यकर्ताओं के इस्तीफे आने लग गए। आज जब राहुल अपने इस्तीफे पर अडिग हैं वहीं बड़े नेता (कमलनाथ, गेहलोत) इत्यादि अपनी अपनी कुर्सी से चिपके हुए इस्तीफे कि पेशकश कर रहे हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी को मनाने के लिए अब पार्टी के कार्यकर्ता अनशन पर बैठेंगे. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि सभी कांग्रेसजन मानते हैं कि आज ज़रूरत एकजुट होकर नए संकल्प के साथ नई शुरूआत करने की है. चुनाव परिणाम भले ही कुछ भी रहे हों परंतु अपने संघर्ष एवं जुझारूपन से राहुल गांधी देश का मन जीतने में सफल रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: अपने इस्तीफे पर अडिग राहुल ने बढ़ायी क्षत्रपों कि चिंता

लिलोठिया ने कहा कि अपने त्याग, स्वच्छ छवि और नेतृत्व क्षमता के कारण इस परिवार का, खास तौर पर राहुल गांधी का कोई विकल्प नहीं हो सकता है. हम राहुल के हर निर्णय का सम्मान करते हैं और उनके नेतृत्व के प्रति आस्था व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश कांग्रेसजनों के लिए अकल्पनीय और असहनीय है. उन्होंने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं तथा संविधान को बचाने एवं देश के ग़रीबों, मज़दूरों एवं किसानों के उत्थान के लिए राहुल के नेतृत्व में जो संकल्प हम सब ने लिया है, वह तभी पूरा हो सकेगा जब वह हमारे अध्यक्ष के रूप में हमारे मार्गदर्शक बने रहें. हम सब को उनके साथ एक नई शुरुआत करने की ज़रूरत है.

यह भी पढ़ें: काँग्रेस के स्थानीय नेताओं के इस्तीफ़ों की बरसात, क्षत्रप मौन

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ता आगामी 2 जुलाई को दोपहर 12 बजे से कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर, इस दिशा में प्रयास के लिए अनशन की शुरुआत करेंगे. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के 5 मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को मुलाकात कर उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की. बैठक के खत्म होने के बाद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी के साथ बैठक अच्छी रही. हमने करीब दो घंटे तक बातचीत की. हमने राहुल गांधी को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की इच्छा से अवगत कराया. गहलोत ने कहा कि उम्मीद है कि राहुल गांधी हमारी बात पर विचार करेंगे और सही निर्णय लेंगे.

अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस शासित 5 राज्यों के सीएम ने राहुल गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे पर फैसला राहुल गांधी करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है और हमने वर्तमान हाताल पर राहुल गांधी से खुलकर चर्चा की. इसके साथ ही गहलोत ने मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की बात पर कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आते ही हमने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. अब राहुल गांधी और कांग्रेस नेतृत्व को इस पर फैसला लेना है.

यह भी पढ़ें: जल्द आ सकता है कमल नाथ का इस्तीफा

बता दें कि सोमवार को कांग्रेस शासित पांच राज्यों पंजाब, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की. बैठक में अमरिंदर सिंह, कमलनाथ, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और वी नारायणसामी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बाद 25 मई को हुई पार्टी कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि, कार्य समिति के सदस्यों ने उनकी पेशकश को खारिज करते हुए उन्हें आमूलचूल बदलाव के लिए अधिकृत किया था. इसके बाद से राहुल गांधी लगातार इस्तीफे की पेशकश पर अड़े हुए हैं. साथ ही उन्होंने ताकीद की थी कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार से किसी को न चुना जाए. हालांकि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनसे आग्रह किया है कि वह कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें.

आज का राशिफल

Aries

02 जुलाई 2019: आज का दिन मेष राशि के जातको को तन और मन को खिलाएं रखने हेतु कारगर होगा। अपनों के मध्य तालमेल का स्तर उच्च होगा। दाम्पत्य जीवन में प्रसन्नता होगी। अर्थ लाभ के नए रास्ते प्राप्त होगे। यदि आप सेवारत हैं तो, आज आपको उत्कृष्ट सेवाओं का सम्मान दिया जा सकता है। बड़ी पूंजी के लेन-देन मे विवादों की आशंका है।

Taurus

02 जुलाई 2019: आज वृष राशि के जातको को पारिवारिक जीवन में प्रसन्नता प्राप्त होगी। आज कार्य व व्यावसाय की प्रगति हेतु अनुकूल अवसर प्रायासो के बाद प्राप्त होगे। निवेश व विदेश संदर्भों में प्रगति होगी। आज कहीं दूरस्थ स्थानों में प्रवास की स्थिति होगी। निजी संबंधों में निकटता हेतु और समय देना पड़ सकता है। धैर्य से चलना होगा।

Gemini

02 जुलाई 2019: आज का दिन मिथुन राशि के जातको की योग्यताओं को निखारने वाला होगा। तकनीक, कला, प्रबंधन, उत्पादन के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग हैं। आज मातृत्व सुख का सुखद अहसास होगा। धन निवेश में लाभ की स्थिति और मजबूत होगी। पारिवारिक जीवन में रहन-सहन का स्तर कुछ प्रयासों के बाद और उच्च होगा।

Cancer

02 जुलाई 2019: आज कर्क राशि के जातको को कार्य क्षेत्र से इच्छित लाभ प्राप्त होने के योग विद्यमान हैं। किसी उच्चाधिकारी के मध्य तालमे़ल स्थापित करने में प्रगति होगी। आपके कार्य व व्यावहारों की प्रसंशा होगी। आज दाम्पत्य जीवन में सहयोग होगा। धर्म कार्यों के आयोजन के योग विद्यमान है। पूंजी के स्तर को उच्च करने हेतु कशमकश करनी पड़ सकती हैं।

Leo

02 जुलाई 2019: आज सिंह राशि के जातको के पारिवारिक जीवन में शुभ कार्यो के आयोजन होगे। रोजगार के प्रयासों को महती सफलता प्राप्त होगी। भौतिक सुख के साधनो को जुटाने मे आपका रूख तीव्र हो सकता है। धन निवेश में लाभ के योग विद्यमान है। सेहत संदर्भों में नरमी के आसार है। उचित खान-पान का क्रम बनाएं रखें।

Virgo

02 जुलाई 2019: आज का दिन कन्या राशि के जातको को गृहस्थ जीवन की खुशहाली देने वाला होगा। आज पितृ पक्ष के मध्य किसी खास मामले में चर्चा हो सकती है। भू-जायदाद के संदर्भों में लाभ के योग विद्यमान हैं। कहीं न कहीं से धन लाभ के योग हैं। प्रेम संबधों में अभी तनापूर्ण स्थिति हो सकती है। कटु शब्दों के प्रयोग से बचे। स्वास्थ्य संदर्भों में सुस्ती के आसार हैं।

Libra

02 जुलाई 2019: आज का दिन तुला राशि के जातको को कई मामलों में अनुकूल होगा। सेहत में चल रही पीड़ाओं का अंत होगा। मन में सकारात्क विचार होगे, तन खिला हुआ होगा। धन निवेश मे लाभ के योग विद्यमान हैं। निजी संबधों में आज मधुरता की स्थिति और उच्च होगी। आज विरोधी पक्ष अचानक ही विवादों को बढ़ा सकते हैं।

Scorpio

02 जुलाई 2019: आज का दिन वृश्चिक राशि के जातको को आजीविका के क्षेत्रों में उन्नति देने वाला होगा। आपके द्वारा किए गए पिछले प्रयासों का उत्तम लाभ होगा। आज कार्य व व्यापार की वृद्धि हेतु स्थान परिवर्तन करना पड़ सकता है। निजी संबधों में अनबन हो सकती है। कटु शब्दों के प्रयोग से बचे। स्वास्थ्य संदर्भों में पीड़ाओं की आशंका है। उचित खान-पान के क्रम को अवरूद्ध न करें।

Sagittarius

02 जुलाई 2019: आज का दिन धनु राशि के जातको को वित्तीय स्तर को उच्चता के मुकाम तक पहुचाने वाला होगा। पिछले प्रयासों का बढि़या असर होगा। आधुनिक सुख के साधनों को बढ़ाने में आपकी रूचि हो सकती है। धन निवेश में लाभ के योग है। संतान पक्ष की उन्नति का समाचार प्राप्त होगा। मातृ पक्ष को लेकर चिंताएं उभर सकती हैं।

Capricorn

02 जुलाई 2019: आज मकर राशि के जातको के कार्य व योग्यताओं की सराहना उच्च स्तर पर हो सकती है। आज लक्ष्य को प्राप्त करने में महती प्रगति के योग विद्यमान हैं। धन निवेश में लाभ की स्थिति और उच्च करने हेतु प्रयासों को तीव्र करना होगा। स्वास्थ्य संदर्भो में पीड़ाओं की आशंका है। उचित खान-पान के साथ ही नियमित व्यायाम के क्रम को बनाएं रखें।

Aquarius

02 जुलाई 2019: आज कुम्भ राशि के जातको को क्रीड़ा व लेखन, संगीत, फिल्म, के संबंधित क्षेत्रों में महती प्रगति के योग है। आज आप जनहितैशी कार्यों को अंजाम देने में सफल होगे। समाजिक जीवन में आपकी लोकप्रियता उच्च होगी। धन निवेश में लाभ प्रयासों के बाद होगा। सेहत संदर्भों में कुछ सुस्ती के आसार हैं, उचित चिकित्सीय परामर्श में कोताही न करें।

Pisces

02 जुलाई 2019: आज का दिन मीन राशि के जातको को भू-जायदाद में लाभ को बढ़ाने वाला साबित होगा। पित्र पक्ष के मध्य स्नेह व अल्प धन का लाभ होगा। आज परिवारिक जीवन में शुभ कार्यों के आयोजन हो सकते हैं। सेहत संदर्भों में जोश हेतु नियमित व्यायाम के क्रम को अवरूद्ध न करें। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु और समय देना पड़ सकता है।

आज का पांचांग

पंचांग 02 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अमावस रात्रि 12.46 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा प्रातः 08.14 तक है, 

योगः वृद्धि दोहपर 02.49 तक,

करणः चतुष्पद, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.31, 

सूर्यास्तः 07.19 बजे।

नोटः आज भौमवती अमावस है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।