पटवारी की चार्जशीट को मंत्री ने निलंबन में बदला

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के किये निर्देश-जिला शिकायत निवारण समिति पंचकूला की बैठक में 17 शिकायतों पर हुई सुनवाई। अपनी सीट पर किसी प्राइवेट व्यक्ति को बैठा कर आम करवाने वाले पटवारी का सिर्फ निलंबन और करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ़आईआर

पंचकूला, 1 जुलाई:

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने आज पंचकूला जिला की लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक में पटवारी फूल सिंह को निलंबित करने के निर्देश जारी किये। उन्होंने एक अन्य मामले में धर्मशाला निर्माण के स्थान को परिवर्तित करने के मामले में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये।

  श्रीमती जैन आज जिला सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं शिकायत निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान शिकायतों की सुनवाई कर रही थी। उन्होंने एजेंडें में शामिल 17 शिकायतों की सुनवाई के दौरान 12 शिकायतों का निपटान किया और 5 शिकायतों को आगामी बैठक के लिये लंबित रखने के आदेश दिये।

  आज की इस बैठक में गांव बतौड़ के मनीष कुमार ने शिकायत रखी थी कि पटवारी फूल सिंह की सीट पर कोई प्राईवेट व्यक्ति राजस्व संबंधी कार्य करता है। इस व्यक्ति ने अंतकाल दर्ज करने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ली है। गत बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने इस मामले में रिपोर्ट प्रस्तुत करने का कहा था और एसडीएम पंचकूला द्वारा की गई जांच में पटवारी व प्राईवेट व्यक्ति पर लगाये गये आरोप सही पाये गये है और इस रिपोर्ट के आधार पर पटवारी को चार्जशीट किया गया था। श्रीमती जैन ने कहा कि पटवारी को चार्जशीट की बजाय निलंबित करें और उसकी सीट पर बैठकर जो प्राईवेट व्यक्ति सरकारी कार्य कर रहा है, उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करें। उन्होंने इस मामले की गहन जांच करने के आदेश भी दिये ताकि रिश्वत के इस मामले में और कौन लोग शामिल है, उनका भी पता लगाया जा सके।

  गांव खोई के प्रीतमचंद की शिकायत थी कि उनके गांव में सरकार द्वारा धर्मशाला बनाने के लिये अनुदान दिया गया था लेकिन ग्राम पंचायत और अधिकारियों ने धर्मशाला खोई की बजाय टोरन गांव में धर्मशाला का निर्माण कर दिया गया है। इस मामले में जांच के बाद शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने नियमों की अवेहलना करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश दिये। आज की इस बैठक में गेट नंबर एक चंडीमंदिर निवासी वरिष्ठ नागरिक रमेश्वरदत्त की शिकयत थी कि वरिष्ठ नागरिक ट्रिब्यूनल द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद उसके मकान को पुत्रवधु और बच्चों से पूरी तरह खाली नहीं करवाया गया। इस मामले में स्थानीय काॅलोनी निवासियों द्वारा शिकयतकर्ता की पुत्रवधु का पक्ष लेने के कारण श्रीमती जैन ने इस मामले का हल सामाजिक तौर पर निकालने की बात कहीं और इस मामले में  शिकयत निवारण समिति के तीन सदस्यों  एचएल शर्मा, जोगिंद्र और वीवी सिंघल को सामाजिक समाधान के लिये अधिकृत किया गया है।

  आज की इस बैठक में गांव बरवाला, कामी और सुंदरपुर क्षेत्र में पोल्ट्री फार्मों के कारण पेश आने वाली मक्खियों की समस्या, गांव मौली वासी कर्मसिंह द्वारा उसकी भूमि खरीदने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, ग्राम पंचायत मांधना, भोजमटोर के लोगों द्वारा बिजली के पोल बनाना, गांव सेरगुजरा की रमा सिंह द्वारा बिजली की कम वोल्टेज, सीताराम नगर कालका में सिवरेज की व्यवस्था उपलब्ध करवाने, गांव टोका निवासी पवन कुमार व महेंद्रपाल द्वारा पेयजल समस्या के समाधान, ग्राम पंचायत गोरखनाथ के लोगों ने ढ़ाणी में बिजली आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध करवाने, सेक्टर-12 की रूचि द्वारा स्कूल में दाखिला दिलवाने, सेक्टर-14 के ओपी वालिया द्वारा मेनहाॅल पर किये गये अवैध निर्माण का हटाने, गांव खटौली के रमेशचंद ने अन्य गांववासियों द्वारा 100-100 वर्ग गज के प्लाट के स्थानों को परिवर्तित करने, गांव हंगोला के अशोक कुमार द्वारा गांव के संपर्क मार्ग पर किये जा रहे कब्जे हटाने, हरिपुर के अशोक कुमार द्वारा पशु पालन के लिये लीये गये ऋण की सबसीडी जारी करवाने तथा गांव अलीपुर के प्रकाशचंद द्वारा 100-100 वर्ग गज प्लाट योजना का लाभ देने संबंधी शिकायते रखी गई थी। संबंधित अधिकारियों द्वारा अधिकतर शिकायतों का निपटान कर दिया गया है और शेष पर प्रक्रिया चल रही है।

   इस अवसर पर विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता, कालका से विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, जिला परिषद की चेयरमैन रितु सिंगला, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम पंकज सेतिया, कालका एसडीएम मनीता मलिक, नगराधीश गगनदीप सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व सभी विभागों के अधिकारी और समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply