मध्यप्रदेश कांग्रेसी नेता ने किया भाजपा किसान मोर्चा का समर्थन।

लोकसभा 2019 के चुनावों के रिज़ल्ट आने से पहले ही शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयानों से आंग्रेस नींदें डा रखीं थीं, अब नतीजे आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में खुलेआम उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को कोसने का काम किया था कि कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी उनकी सरकार में नहीं चल रही है. एक बार फिर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देकर एक नई चर्चा को जन्म दिया है.

नई दिल्लीः मंदसौर के सुवासरा से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, हरदीप सिंह डंग ने भाजपा के किसान मोर्चा विंग के किसानों के समर्थन में चल रहे धरना आंदोलन को समर्थन दिया है और कहा है कि उनकी मांग जायज है. मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी ओला पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की थी, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. हरदीप सिंह डंग पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ फोटो वायरल होने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में खुलेआम उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और सरकार को कोसने का काम किया था कि कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी उनकी सरकार में नहीं चल रही है. एक बार फिर हरदीप सिंह डंग ने भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के आंदोलन को समर्थन देकर एक नई चर्चा को जन्म दिया है.

मंदसौर जिले के सीतामऊ विकासखंड के गांव सुरखेड़ा और कोचरिया खेड़ी के किसानों की पिछली बार ओलावृष्टि होने के कारण फसलें बर्बाद हो गई थी और उन्हें मुआवजा भी नहीं मिला था. लोकसभा चुनाव के समय तक किसानों को मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया था. मतदान के दिन मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थे और किसानों को आश्वासन दिया था कि चुनाव के बाद उन्हें मुआवजा दे दिया जाएगा. पता चला था कि कस्बा पटवारी ने रिपोर्ट ही नहीं दी कि इन दोनों गांव में ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है .

प्रशासन ने कस्बा पटवारी पिंकी अहीर को उस समय निलंबित कर दिया था, लेकिन किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया. किसानों को आज दिन तक ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा नहीं मिला किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने सीतामऊ में किसानों को लेकर धरना आंदोलन रखा. प्रशासन हरकत में आया मौके पर तहसीलदार प्रीति बीसे पहुंची और किसानों को समझाइश दी. पटवारी की गलती के कारण किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया था उसकी जांच की जा रही है और यह बात आपकी शासन तक पहुंचा दी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने 2 गांव के किसानों के साथ भेदभाव किया है किसानों को मुआवजा नहीं मिला है.

यहां तक तो ठीक था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के किसानों के इस आंदोलन को सुवासरा से कांग्रेस के विधायक हरदीप सिंह डंग ने भी समर्थन दे दिया हरदीप सिंह डंग ने कहा कि उनकी मांग जायज है और मैं उसका समर्थन करता हूं. मैंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मांग की है किसानों को ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा दिया जाए, लेकिन आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला.

सुवासरा के कांग्रेसी विधायक हरदीप सिंह डंग अपने कार्यकर्ताओं के बीच सरकार के खिलाफ बयान बाजी को लेकर तथा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ वायरल फोटो को लेकर पहले भी चर्चित हो चुके हैं हालांकि उन्होंने बाद में स्पष्टीकरण दे दिया था कि वे कांग्रेसमें है और कांग्रेसमें ही रहेंगे लेकिन भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन को समर्थन देकर उन्होंने एक बार फिर भाजपा के नजदीकी होने का इशारा कर दिया है.

Theatre workshop by Sanskar Bharti held

Theatre workshop by Sanskar Bharti, Panchkula in association with Art Fitoor Film & Theater Academy started Theater Workshop from 27th may to 2nd of June 2019 at Bharat Vikas Parishad Bhavan, Sector 12 A. PANCHKULA. Each day new topics and new LEARNING were taught. And last day was Parents Session, in which not only a presentation was shown to them but theater exercises were done with them to decrease the invisible Gap between parents and children which has developed in this mordern era. Basic motive of this workshop was not only to inculcate in student the Theater as an Art Form but also to use Theater as a tool to work on them. As a Theater-in-Education practitioner Process was more important for me than product.

Twenty boys & girls from various tricity school attended this workshop. Workshop was conducted by Malvika Bhaskar, Navpreet Moti (both NSD Alumni) and Mrs. Arpana Gupta (Bhavan Vidyalaya). Mr Satish Awasthi, Secretary & Mr Bal Krishan Kansal, Deputy Secretary of Sanskar Bharti. Panchkula were also present.

लगातार 7वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम घटे

नई दिल्ली: लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है. पेट्रोल 7 पैसा और डीजल 20 पैसा सस्ता हुआ है. पिछले छह दिनों में पेट्रोल 70 पैसा और डीजल 1 रुपये तक सस्ता हुआ है. मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.23 प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 

क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल का दाम

क्या है आपके शहर में आज डीजल का दाम

व्यापारिक तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव पांच फीसदी से ज्यादा टूटा है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार सत्रों में गिरावट दर्ज की गई है

प्रचंड जीत के महानायक कार्यकर्ताओं का सम्मान करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

5 जून को पंचकूला में होगा कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह

पंचकूला 03 जून :  

प्रदेश भाजपा महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत दिलाने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करेगी।  एडवोकेट वेदपाल ने पंचकूला के सेक्टर 6 हुडा फील्ड हॉस्टल में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 5 जून को  पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालीमार मॉल के साथ लगते ग्राउंड में कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह  का आयोजन किया जा रहा है।

 कार्यक्रम में सांसद, विधायकों के साथ प्रदेश स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में जिला पंचकूला के पन्ना प्रमुख तक के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने के लिए मुख्यमंत्री खुद कार्यकर्ताओं के बीच आ रहे है। 

प्रदेश महामंत्री वेद पाल ने कहा देश में हमें 303 सीटें मिली है और एनडीए को मिलाकर 353 सीटें। भारतवर्ष की जनता ने जो विश्वास नरेंद्र मोदी  व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जताया है उस विश्वाश तथा भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं की अनथक मेहनत की बदौलत हरियाणा में 10 की 10 सीटें भाजपा की झोली में आई है। देश एवं प्रदेश में हुए चहुमुखी विकास  तथा पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस पर किए गए कार्यों को देखते हुए ही जनता ने मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाया तथा जनता से छल करने वाले प्रदेश में दो बार के मुख्यमंत्री रहे तथा अपने आप को भावी मुख्यमंत्री समझने वालों को भी आइना दिखाया है।

एडवोकेट वेदपाल ने जानकारी देते हुए कहा की आगामी एक महीने में प्रदेश के हर जिले में ऐसे ही कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह किए जाएंगे। इन समारोह में उन बुथ कार्यकर्ताओं का भी सम्मान होगा जिनके बूथों पर सबसे ज्यादा वोट पड़े है। वेदपाल ने बताया की प्रदेशभर में इस कार्यक्रम के लिए 5 लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। जिनके हिस्से में 4 से 5 जिले दिए गए है। जिनमें प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण बेदी विधायक महिपाल ढांडा, मुकेश गोड़ एवं प्रदेश सचिव जोहार सैनी शामिल है.

आज इस मौके पर पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रणदीप घनघस,  जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक के साथ जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे।

गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर 7 में हुआ फिर से विवाद

सारिका तिवारी, पंचकुला

पुलिस पर पक्षपात और धमकाने का आरोप

गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर7 की प्रबन्धन समिति का विवाद आज एक बार फिर पुलिस के पास पहुंचा ,लेकिन इस बार पुलिस कर्मी पर भी आरोप है कि वह अपनी ड्यूटी न करके एक तरफा हो कर दूसरे पक्ष और गुरुद्वारे के सेवादारों और उनके परिवारों को धमका रहा है और अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रहा है।

पिछले काफी समय से प्रबन्धन समिती की कार्यकारिणी का प्रबंधन को लेकर आपस में विवाद चल रहा है और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यऱोपन करते रहे हैं।

कल शाम एक कमरे का ताला तोड़ने को लेकर विवाद हुआ। समिति के प्रधान कुलजीत सिंह और महा सचिव जसबीर सिंह ने बताया कि कोर्ट आर्डर के अनुसार दोनो पक्षों को मिलकर काम करने के आदेश हैं परंतु प्रिंसीपल पी एस सांघा और उनके साथी इसे मानने को तैयार नहीं और समिति के संचालन में न सिर्फ असहयोग कर रहे हैं बल्कि गुरुद्वारा परिसर पर कब्जा करना चाहते हैं।
दूसरी ओर प्रिंसिपल पी एस सांघा ने मौजूदा कार्यकारिणी को अवैध बताया और उनके द्वारा प्रबन्ध और वित्तिय मामलों पर जानबूझकर कर कोताही के आरोप लगाए और कहा कि वह गुरुघर पर कब्ज़ा करना चाहते हैं।

गुरुद्वारा परिसर में पढा रही रविन्द्रजीत कौर ने पुलिस कर्मी सब इंस्पेक्टर मोहन पर आरोप लगाया कि उन्होंने रविन्द्रजीत के साथ बदसलूकी की और उन्हें धमकाया। गुरुद्वारा परिसर में मौजूद सेवादारों ने भी सब इंस्पेक्टर पर धमकाने के आरोप लगाए ।

आज दोनो पक्ष डी सी पी कमलदीप गोयल से भी मिलेंगे।

देश में नरेन्द्र मोदी प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व का नहीं कोई जबाव- सुभाष बराला

चंडीगढ/ पंचकूला 03जून-

आज पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सीरकत की l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा हरियाणा प्रदेश की प्रभारी आशा जैशवाल, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष एवं कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी,भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया और भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता चौधरी  ने दीपप्रज्वलन कर बैठक की शुरुआत की।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल के नेतृत्व का कोई जबाव नहीं है।सांगठनिक रुप से भी भारतीय जनता पार्टी से मजबूत संगठन पूरे देश में दूसरा नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के इस मजबूत ढाचे की नींव इसके कार्यकर्त्ता है l भारतीय जनता पार्टी संगठन में महिला कार्यकर्त्ता भी अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी को निष्ठा से निभा रही है इसका प्रत्यक्ष  प्रमाण हाल ही में लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा ने दस की दस लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत  है l जिसके लिए भाजपा महिला मोर्चा बधाई का पात्र है।

  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा  आज देश, प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता की छवि दूसरों दलों के कार्यकर्ता के मुकाबले समाज में अच्छी छवि है। आम समाज भाजपा के कार्यकर्त्ता पर भरोसा करता है l भाजपा का नेतृत्व और आकार तेजी से बढ़ रहा है,ऐसे में विधानसभा चुनाव में कोई चुनौती हमारे सामने टिक नहीं पाएगी। बीजेपी में बड़े पैमाने पर लोग शामिल हो रहे हैं। बीजेपी सरकार के पांचवें वर्ष में जिस तरह से नए लोग पार्टी जॉइन कर रहे हैं, उससे साफ है कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की नीतियों से बीजेपी की लोकप्रियता बढ़ी है।  आशा वर्करों से लेकर महिला खिलाडियों तक जितना मनोहर लाल जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में महिलाओं के कल्याण के लिए जो कदम उठाए है वो आज तक पिछली किसी भी सरकार ने नहीं उठाए।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष निर्मला बैरागी ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने लोकसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में ऐसी महिलाओ से संपर्क अभियान चलाया था जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में महारत हासिल की है चाहे वह खिलाडी हो, अभिनेत्री हो या कोई सामजिक कार्यकर्त्ता भाजपा महिला मोर्चा ने उनसे संपर्क करके पार्टी के विचार को सबसे साँझा किया हैl जिससे की समाज के प्रतिष्ठित लोगों में पार्टी और मजबूत हो l आज का समय पार्टी के लिए बहुत ही अनुकूल समय है।

  भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा ने महिला कार्यकर्ताओ को कहा की भाजपा महिला मोर्चा आज अपने साथ समाज के हर वर्ग हर समुदाय की महिलाओ की राजनितिक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए भी कार्य कर रही है l  महिलाओ से जुड़े स्वयं सहायता समूह और महिलाओ से जुड़े अन्य सामाजिक संगठनो को भी महिला मोर्चा अपने साथ लेकर चलने और महिलाओ को  उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है l भाजपा महिला मोर्चा आगामी विधानसभा चुनाव की दृष्टि से भी प्रदेश में अलग अलग कार्यकर्मो का आयोजन करेगा जुलाई में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी और जुलाई में ही प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला कार्यकर्त्ता सम्मेलनों का आयोजन पूरे हरियाणा प्रदेश में किया जायेगा। आगामी विधानसभा चुनाव में भी महिला मोर्चा अपनी निर्णायक भागीदारी के लिए तैयार है

 भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश पदाधिकारियों, जिला प्रभारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री वेदपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष बन्तो कटारिया, कालका की विधायिका लतिका शर्मा और भाजपा महिला मोर्चा के पूरे प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

आज का पांचांग

पंचांग 04 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 01.58 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा रात्रि 11.09 तक है, 

योगः धृति प्रातः 7.29 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.11 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को किया काबू

पुरनूर,पंचकुला, 03 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोगांक संख्या 84 दिनांक 02.06.2019 धाराधीन 379 भा0द0सं0 थाना कालका मे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि पुत्र रेमन साहनी वासी  न्यू गोगा माडी, कालका को मील चूंगा कालका से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी ने दिनांक 01.06.2019 को बब्लू पुत्र किशोरी लाल वासी हण्डियान महौल्ला की मोटरसाईकिल को उसके घर के बाहर से चोरी कर लिया था । आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गयी है । आरोपी के पेश माननीय न्यायालय करके न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया । 

Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 03.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 02.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 75/32, Subhash Nagar, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Hero Honda Splendor PRO M/Cycle No. CH01AT-8610 parked near SCO-62, Sec 26, Chandigarh on 31.05.2019. A case FIR No. 120, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

          Natwar Lal R/o Jhuggi near Kabadi Market, Makhan Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Nokia Mobile from table near Kabadi shop, Makhhan Majra, Chandigarh on 02-06-2019. A case FIR No. 92, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 161, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Sikandar R/o # 142, Hallo Majra, Chandigarh against driver of unknown white colour car sped away after hitting to girl namely Sakshi (pedestrian) age about 10 years near Hallo Majra Chowk on 02-06-2019. She got injured and declared brought dead at GMCH-32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 113, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the statement of Priyanka Soni R/o # 282 Ph-2 Mohali, (PB) against driver of Car No. CH01AF-4446 who sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. CH01AS-9455 near Palm Garden, Sec-42, Chandigarh on 31-05-2019. Complainant and her friend Davinder Kaur both got injuries and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 47C, Chandigarh reported that unknown person occupant of Motor Cycle sped away after snatched her purse containing mobile phone, cash Rs. 1500, Debit cards and documents near her house on 02.06.2019. A case FIR No. 162, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector 32, Chandigarh reported that unknown person occupant of Activa Scooter sped away after snatched her gold chain near her house on 02.06.2019. A case FIR No. 123, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

03 जून 2019: आज आप अपने कारोबारी जीवन में धीमी हो रही प्रगति की पुनः समीक्षा कर सकते हैं। आप आप उन बिन्दुओं पर ध्यान देगे। जिससे कि वांछित लक्ष्य से पिछड़ रहे है। कुछ ऐसी योजना के विषय में विचार होगा। जिससे अच्छा लाभ होगा। हालांकि सेहत में चर्म व सिर दर्द की स्थिति होगी। जिससे आपको उपचार लेना होगा।

Taurus

03 जून 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन की मधुरता को और बढ़ाने तथा सद्गृहस्थ की ओर होगे। आप पत्नी व बच्चों की राय कुछ घर के कामों लेगे। व्यवसाय में आपको अच्छा लाभ होगा। आज आप कुछ नियुक्तियों को अंतिम रूप देने में सक्षम होगे। किन्तु किसी कीमती वस्तु को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Gemini

03 जून 2019: आज आप समय रहते कई कारगर व उपयोगी निर्णय लेगे। जिससे आपको व्यापारिक जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। धन निवेश व विदेश के कामों में आपको आज अच्छा लाभ होगा। किन्तु प्रेम संबंध में आप अचानक ही कुछ ऐसी बातें कह देगे। जिससे साथी नाराज होगा। हालांकि इस दौरान आपकी सेहत में पीड़ाएं होगी।

Cancer

03 जून 2019: आज का दिन आपके सुख-सुविधाओं को और अच्छा बनाने वाला होगा। आप अपने घरेलू उपयोग के कुछ उपकरणो को खरीदने के लिए तैयार होगे। आज काम के साथ आराम व मनोरंजन को भी महत्व देगे। आज संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। जिससे आप अपने कामों को अच्छे ढंग से करने में लगे होगे।

Leo

03 जून 2019: आज का दिन आपको कार्मिक व व्यापारिक जीवन में अच्छी उन्नति देने वाला होगा। आपके द्वारा किए गए प्रयासों के अच्छे परिणाम आज आपको प्राप्त होगे। हालांकि आज आपको अपने प्रबंधन को और अच्छा बनाने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अनुकूल होगा। किन्तु निजी संबंधों में तनाव होगे।

Virgo

03 जून 2019: आज आप अपने सगे भाई बहन के साथ तालमेल से युक्त होगे। आप अपने कामों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करने में लगे होगे। आजीविका के क्षेत्रों में उन्नति हेतु आपको आज कड़ी मेहनत करने की जरूरत होगी। हलांकि आज आपकी सेहत में कुछ पीड़ाएं होगी। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना होगा। 

Libra

03 जून 2019: आज आप जहाँ धन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त बनाने में लगे होगे। वहीं परिवार के साथ समांजस्य स्थापित करने के प्रयास में होगे। नौकरी पहले की ही तरह चलती होगी। आज कानूनी विवादों में अधिक धन व्यय करने की स्थिति होगी। जिसे आप निजी समस्या मान कर कुछ परेशान होगे। धैर्य जरूरी है।

Scorpio

03 जून 2019: आज आप अपने कामों की प्रगति को और तेजी देने के लिए तैयार होगे। हालांकि इस हेतु आपको अपने पूरे प्रबंधन तंत्र को मजबूत करने की जरूरत होगी। आप अपने कुछ भौतिक उपयोग के साधनों को जुटाने में सफल होगी। पत्नी व बच्चों के मध्य अच्छे तालमेल से युक्त होगे। किन्तु विरोधी पक्ष से परेशान होगे।

Sagittarius

03 जून 2019: आज आप नौकरी-पेशा के क्षेत्रों में बढ़त अर्जित करने के लिए उत्साहित होगे। आप प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने हेतु किसी स्थान की यात्रा में होगे। आपको कामयाबी के संकेत है। धन निवेश व विदेश के क्षेत्रों में बढ़त बनाने के लिए आज का दिन अनुकूल होगा। हालांकि स्वास्थ्य में सांस व सिर दर्द की स्थिति होगी।

Capricorn

3 जून 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को समृद्ध करने के लिए पहले से अधिक मुस्तैद होगे। आज आप अपने कामों को स्वतः बढ़ाने के लिए कुछ जरूरी निर्णयों को लेगे। जिनका आज प्रत्यक्ष लाभ होगा। निजी रिश्तों में साथी को कुछ उपहार देगे। और कुछ प्राप्त भी कर लेगे।  किन्तु ननिहाल पक्ष को लेकर चिंता होगी।

Aquarius

03 जून 2019: आज आप अपने कारोबारी जीवन में समृद्धि के अवसरों से युक्त होगे। किन्तु यह आप पर ही है कि आप आएं हुए अवसरों को किस प्रकार से लेते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके अधिकारों को और विस्तार दिए जाने की स्थिति होगी। आप काम के साथ सेहत के प्रति जागरूक होगे। जिससे सेहत अच्छी होगी।

Pisces

03 जून 2019: आज अपने भाई को अपने कारोबारी अनुभवों को बताना चाहेंगे। हालांकि यह उनके विवेक पर होगा। कि वह आपकी बातों को किस प्रकार से लेते हैं। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। स्वतः के व्यापार में वृद्धि होगी। उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में अच्छी उन्नति की स्थिति होगी। किन्तु सेहत में सांस व रक्त की पीड़ाएं होगी।