Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh, 19.06.2019

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 19.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Three arrested under NDPS Act

Operations Cell of Chandigarh Police arrested Karam Chand @ Karma R/o # 921, Bhara Mal Khu, Manimajra, Chandigarh from near Pole No. 32, Khuda Lahora to PGI road and recovered 01 KG Charas from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 114, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Gaurav R/o # 3289, Sector- 23, Chandigarh from IRB Turn, Sarangpur, Chandigarh and recovered 10 gram Heroin from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 85, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Johan R/o Chhatarpur, Delhi from near BSNL turn, Phase-2, Indst. Area, Chandigarh and recovered 267 gram Smack/Heroin from his possession on 19.06.2019. A case FIR No. 184, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Suresh Kumar R/o # 103, Sector- 31 near T-Point Nada Sahib, Distt.- Panchkula, Haryana and Gian Chand R/o # 103, Sector- 31 near T-Point Nada Sahib, Distt.- Panchkula, Haryana while they illegally possessing 03 boxes of Country made liquor, 01 box of English wine and 02 boxes of beer carried in alto car No. HR-03L-4341 on 19.06.2019. A case FIR No. 90, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Later they bailed out. Alto car also taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Three arrested for Theft

A case FIR No. 152, U/S 379 added 411 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Enosh R/o # 2007/16, Sector- 32/C, Chandigarh and Shadab R/o # 2007/16, Sector- 32/C, Chandigarh against unknown person who stolen away petrol from both complainant’s motor cycles No. PB-65AB-8054 and CH-01TB-5824 while parked near their residence on night intervening 18/19.06.2019. Later on 03 persons namely 1) Sumit Kumar R/o # 2001/36, Sector- 32/C, Chandigarh 2) Lalit Singh R/o # 1634, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh and 3) Saurab R/o # 2001/10, Sector- 32/C, Chandigarh have been arrested in this case.Investigation of the case is in progress.

One arrested for attempt to murder

A case FIR No. 145, U/S 307, 506 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of Shiv Kumar Tiwari R/o 3 472, Hotel Golden View, Village- Daria, Chandigarh who alleged that Ram Govind @ Gama R/o # 498/A, Village- Daria, Chandigarh who attacked on complainant’s friend namely Vijay Kumar R/o # 474, Village- Daria, Chandigarh with beer bottle on his neck on 18.06.2019. Vijay got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused person namely Ram Govind @ Gama has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for Trespassing

M. K Rana, Group Captain, Station Security Officer, 12-Wing, IAF, Sector- 31, Chandigarh alleged that Shrawan R/o village- Devipur, PO- Nandlalpur, Distt.- Bhagalpur, Bihar who trespassed into prohibited area of Indian Air Force, Sector- 31, Chandigarh on 12.06.2019. A case FIR No. 183, U/S 446, 447 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Alleged person namely Shrawan has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 146, U/S 279, 332, 353 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the complaint of HC. Narinder (Traffic Staff) who alleged that Driver of car No. PB-10CD-0641 who sped away after hitting on duty complainant when he tried to stop the said car near Elante Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 19.06.2019. Investigation of the case is in progress.

Cheating/Immigration Act

A case FIR No. 89 U/s 420 IPC & 24 Immigration Act has been registered in PS- Manimajra, Chandigarh on the complaint of Manoj Kumar R/o # 164/1, Adarsh Nagar, PWT, Manimajra, Chandigarh against Kamaljit R/o Ward No. 2, Ram Nagar Colony, Mukerian, Distt.- Hoshiarpur, Punjab who taken Rs. 8,95,000/- from complainant to send him abroad (Canada) in the year- 2018. After waiting for many times, complainant met the alleged person and he agreed to return his money. He provided him cheque of amounting Rs. 8,50,000/- dated 03.02.2019. The aforesaid cheque was presented in bank and the same was dishonored by the bank for not having sufficient funds in his account. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ranjit Singh R/o Shop No. 156, Sector- 15/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor plus motor cycle No. PB-65K-3821 from parking of Patel market, Sector- 15, Chandigarh on 06.06.2019. A case FIR No. 113, U/S 379 IPC has been registered in PS- 11 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Iqbal R/o # 1153, Sector- 40/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor plus motor cycle No. PB-07AA-1009 from parking of Patel market, Sector- 15, Chandigarh on 14.06.2019. A case FIR No. 115, U/S 379 IPC has been registered in PS- 11 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Asharas R/o # 3234, Village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AN-5430 from Palika Bazar, Sector- 19, Chandigarh on 19.06.2019. A case FIR No. 82, U/S 379 IPC has been registered in PS- 19 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Dharamjit Singh R/o # 436, Jawadda Kalan, Ludhiana, Punjab reported that Gurjit Singh @ Veer @ Nikku driver at Dashmesh Taxi Stand, Ludhiana, Punjab who stolen away complainant’s car No. PB- 10CL-0188 from near Hotel Dream Town, Village- Kajheri, Chandigarh on night intervening 15/16.06.2019. A case FIR No. 137, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 177, U/S 147, 148, 323, 325 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Balwinder Singh R/o # 83, Village- Palsora, Chandigarh who alleged that Gourav @ Gori R/o # 24, Village- Badd Majra, Distt.- Mohali, Punjab & 6/7 unknown boys beaten complainant with sticks near Atta Chakki, Village- Palsora, Chandigarh on 10.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                           

स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है योग- मनीता मलिक

पुरनूर, कालका 20 जून

एस.डी.एम मनीता मलिक ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है और प्रत्येक आयुवर्ग का व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक योग का अभ्यास कर सकता है।

श्रीमती मलिक आज कालेज मैदान कालका में विधानसभा स्तर की योग पायलट रिहर्सल के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि 21 जून को इसी मैदान में 5000 प्रतिभागी सामुहिक योगाभ्यास करेगे और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती लतिका शर्मा होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये उपमण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये और सभी प्रबंध समय से पूरा करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने नागरिको से अपील भी की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास का हिस्सा बने।

इस मौके पर तहसीलदार राजेश पुनिया, बी.डी.पी.ओ दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

योग दिवस की पायलट रिहर्सल ने हजारों प्रतिभागियों ने किया सामुहिक योग प्रदर्शन

  पुरनूर, पचंकूला 20 जून

    अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की तैयारियों के अन्र्तगत आज सैक्टर 5 पंचकूला के परेड मैदान में पायलट रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस रिहर्सल में उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह, एस.डी.एम पंकज सेतिया, नगराधीश सुशील कुमार सहित पंतजलि योग समिति के सदस्यों, स्कूली बच्चों, स्थानीय नागरिकों और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित हजारों प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक योगाभ्यास किया। प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित पायलट रिहर्सल में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया।

प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने कहा कि 21 जून को मुख्य कार्यक्रम सैक्टर 5 के परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया होगें। यह कार्यक्रम प्रात 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित होगा और सभी प्रतिभागी प्रातः 6.30 बजे तक मैदान में अपनी उपस्थित दर्ज करवाये। उन्होंने कहा कि योग का जीवन में बहुत महत्व है और नियमित योेग करने से शरीर व मन में सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलती है और व्यक्ति शांत चित रहकर अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करे।

  उन्होंने बताया कि 21 जून के अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के सभी प्रबंध पूरे कर लिये गये है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों के बैठने, पेयजल, शौचालय सुविधा इत्यादि के प्रयाप्त प्रबंध किये गये है। उन्होंने अधिकारियों को इस आयोजन के लिये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। आज की इस पायलट रिहर्सल में पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी प्रेम अहुजा व अन्य प्रशिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों को करने की विधि की जानकारी दी और इन आसनों से व्यक्ति को होनें वाने लाभ के बारे में भी बताया।

Chandigarh Police’s “Sahyog” fruitful

Purnoor, Chandigarh:

         Chandigarh Police initiated program namely ‘Sahyog’ under the flagship scheme of central govt. namely “Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana” to engage youths by imparting and upgrading their skills as per their natural caliber under the guidance of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP/Chandigarh. This program equipped them with high quality training to help them access the opportunities. Under this skill development program 480 students were trained under vocational courses in (1) Beauty and wellness (2) General Duty Hospital Assistant (3) Retail Store Assistant (4) Food & Beverage assistance. Mrs. Nilambri Jagadale, IPS, SSP/UT/ Chandigarh was appointed as Nodal Officer for the effective mplementation of this scheme. Earlier a counseling session was also organized at Police Lines Sector 26 under the chairmanship of Sh. Sanjay Baniwal, IPS, DGP/Chandigarh wherein around 600 people had participated to get training. Counseling session of identified candidates was conducted by Mrs. Nilambri Jagadale, IPS, SSP/UT/Chandigarh and SDPO’s.  Under this programme, a survey was conducted and targeted beneficiaries were identified amongst School Dropouts, Victims of Crime, Juvenile delinquents, Families in dire need, Drug Addicts or youth in high risk category of becoming drug addicts.

          Now under this project a ‘Mega Job Fair’ is being organized on 20.06.2019 at Multipurpose Hall, Police Lines, Sector 26, Chandigarh to get placement for youths who were trained by Chandigarh Police free of cost under skill training development programme in various vocational courses. Several reputed companies i.e. PUMA, EUREKA FORBES, Burger King, Burger Singh, Domino’s Pizza, MC Donald’s, KFC, Taj, Lemon Tree, SAROVAR, Pizza Hut, SODEXO, PORTEA, VLCC, OLA, Max Life Insurance, HDFC Bank, etc. will offer placement to these trained youths. Sh. V.P.Singh Badnore, Hon’ble Governor of Punjab and Administrator of UT, Chandigarh has consented to be the Chief Guest of this event.  

          Such type of programme will motivate other youths to become part of such programmes and make them to live their life peacefully and will help in creating a better society.                                                                

अथावले ने अपने चिरपरीचित अंदाज़ में ॐ बिड़ला का स्वागत किया

नई दिल्‍ली: केंद्रीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता राज्‍य मंत्री रामदास आठवले, बीजेपी सांसद ओम बिरला के लोकसभा का स्‍पीकर चुने जाने के बाद जब बधाई देने के लिए लोकसभा में उठे तो उनके भाषण के हर शब्‍द पर प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरा सत्‍तापक्ष और विपक्ष ठहाका लगाकर हंस पड़ा. दरअसल आठवले ने अपने भाषण को ‘तुकबंदी’ के रूप में शुरू किया और कहा कि भले ही लोकसभा में उनकी रिपब्लिकन पार्टी (ए) का कोई सांसद चुनकर नहीं आया है लेकिन वह दल की तरफ से ओम बिड़ला को बधाई देते हैं. आठवले राज्‍यसभा सांसद हैं.

संसद के संयुक्‍त सत्र में उन्‍होंने तुकबंदी के जरिये पीएम मोदी को विशाल हृदय का नेता बताते हुए कहा कि ओम बिरला भले ही स्‍वभाव से गंभीर दिखते हों और कम हंसते हों लेकिन वह अपने भाषणों से उनको हंसाते रहेंगे. इस बीच उन्‍होंने भाषण के दौरान विपक्ष पर भी तंज कसा. पहले उन्‍होंने पूछा कि क्‍या आज राहुल गांधी का जन्‍मदिन है? जब इसका जवाब हां मिला तो उन्‍होंने कांग्रेस अध्‍यक्ष से कहा कि आपने चुनाव में बहुत कोशिश की लेकिन आपको इस बात की बधाई कि आप विपक्ष में बैठे हैं. इसके साथ ही कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष ने मुझसे कहा कि आप एनडीए छोड़कर हमारे पास आ जाओ लेकिन मैंने हवा का रुख पहले ही भांप लिया था. लिहाजा मैंने पूछा कि इससे क्‍या होगा?

इसके साथ ही विपक्ष से कहा कि हमारी सरकार अगले पांच साल तक अच्‍छे से चलेगी. उसके बाद फिर से हम चुने जाएंगे और इस तरह अच्‍छा काम करते हुए बार-बार जीतकर सत्‍ता में आते रहेंगे. हालांकि विपक्ष पर चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि यदि इस बीच आपने सत्‍ता में आने की कोशिश भी की तो भी हम आपको आने नहीं देंगे. उनके तुकबंदी भरे इस तरह के भाषण को सुनकर पूरे सदन में ठहाके गूंजते देखे गए. यहां तक कि पीएम मोदी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी खुद को नहीं रोक सके और हंसते-मुस्‍कुराते रहे.

ओम बिरला चुने गए स्‍पीकर
इस बीच लोकसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने पहले संबोधन में कहा है कि वह संसद में हर छोटे-बड़े दल की आवाज को उचित मौका देने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि वे निष्पक्षता के साथ सदन चलाएंगे और कम संख्या वाले दलों को भी पर्याप्त समय दिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से ज्यादा जवाबदेही और पारदर्शिता की अपेक्षा है.

‘मैं निष्पक्षता दिखाऊंगा’
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मंत्रिपरिषद के सदस्यों और सभी राजनीतिक दलों का आभार व्यक्त करते हुए बिरला ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी निष्पक्ष होनी चाहिए और निष्पक्ष दिखनी भी चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों के लिए चुनौती यह होती है कि उनसे जनता की अपेक्षाएं बहुत होती हैं और सदस्य ज्यादा से ज्यादा अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं.

‘सदस्यों से विनती है कि वे सरकार से जुड़े मुद्दे ही उठाएं’
बिरला ने सदस्यों से कहा कि वे केंद्र सरकार से जुड़े मुद्दे विशेषकर बुनियादी मुद्दे उठाएं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सदस्य ऐसे मुद्दे उठाते हैं जिनका केंद्र सरकार से कोई संबंध नहीं होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जनता ने इस बार फिर विश्चास जताया है और ऐसे में इस सरकार की जवाबदेही बढ़ जाती है.

‘माननीय सांसद दुनिया में मिसाल पेश करें’
स्पीकर ने कहा कि सरकार से ज्यादा जवाबदेही और पारदर्शिता के अपेक्षा है तथा यह आशा भी की जाती है कि सदस्यों की बातों का जवाब दिया जाए. उन्होंने कहा कि कम संख्या वाली पार्टियों को भी सदन में अपनी बात रखने का पूरा समय मिलेगा. बिरला ने कहा कि सदस्य अपने आचार-व्यवहार से दुनिया में मिसाल पेश करें.

कोटा से सांसद हैं नए स्पीकर
गौरतलब है कि राजस्थान के कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बीजेपी के सांसद निर्वाचित हुए बिरला को बुधवार को सर्वसम्मति से लोकसभा अध्यक्ष चुन लिया गया. लोकसभा अध्यक्ष के रूप में बिरला, आठ बार सांसद रहीं सुमित्रा महाजन के उत्तराधिकारी बने हैं. इस पद पर अक्सर वरिष्ठ सदस्यों के चुने जाने की परंपरा के उलट लोकसभा अध्यक्ष बनने वाले बिरला (56) तुलनात्मक रूप से नये सदस्य हैं.

प्रोटेम स्पीकर ने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रखे गये और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अनुमोदित प्रस्ताव को सदन की ओर से ध्वनिमत से स्वीकार किये जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बिरला के अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन की घोषणा की. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी और सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य दलों के नेता बिरला को अध्यक्ष के आसन तक लेकर गये. सदन में मौजूद सदस्यों ताली बजाकर और मेजें थपथपाकर नये अध्यक्ष का अभिनंदन किया.

बिरला को अध्यक्ष के आसन तक ले जाने वालों में द्रमुक के टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय, बीजद के पिनाकी मिश्रा और लोजपा के चिराग पासवान आदि भी शामिल थे. इस मौके पर विशेष दर्शक दीर्घा में बिरला के परिवार के सदस्य मौजूद थे.

सेलरी बढोतरी की उम्मीद में भारी संख्या में पंचकूला पहुंचे वोकेशनल टीचर्स

आज सेलरी बढोतरी की उम्मीद में भारी संख्या में पंचकूला पहुंचे वोकेशनल टीचर्स , शिक्षा सदन का किया घेराव

पंचकूला,

आपको बता दें कि आज वोकेशनल टीचर्स के धरने प्रदर्शन का छटा दिन है । कई दिनों से अपनी मांगे को लेकर वोकेशनल टीचर्स अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन पर बैठे है । सीएम आवास के घेराव के बाद वोकेशनल टीचर्स को मीटिंग का आश्वासन दिया गया था आज के दिन ही सीएम ओएसडी अजय गौड द्वारा वोकेशनल टीचर्स और शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास जी के साथ मीटिंग तय करवाई गई थी । इसी को देखते हुए आज भारी संख्या में वोकेशनल टीचर्स पंचकूला पहुंच गए है उन्होंने आज शिक्षा सदन का घेराव किया और इस दौरान उनकी मीटिंग शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास के साथ हुई जिसमें विभाग ने दो दिन का समय मांगा गया है फिर 20 तारीख तक मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है ।

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर का कहना है कि अगर मांगे पूरी हो जाती हैं ठीक है नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे वोकेशनल टीचर । हम 13 जून से लगातार पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं अपनी मांगों को लेकर कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं प्रत्येक दिन उन्होंने डिपार्टमेंट के साथ और सरकार के साथ मीटिंग करके अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा है आज उनको उम्मीद है कि एसीएस पीके दास जी उनकी मांगों को पूरा करेंगें
राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि सेलरी बढोतरी की फाइल पास होने के बावजूद भी लागू नही की जा रही है । आश्वासन के सभी दरवाजे बंद होने के बावजूद ही वोकेशनल टीचर्स आन्दोलन करने पर मजबूर हुए है ।
राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि कल से पांच दिवसीय वोकेशनल टीचर्स का गुरूग्राम और तोशाम में ट्रेनिंग प्रोग्राम था । अपनी मांगे पूरी न होने को लेकर वोकेशनल टीचर्स ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने के बाद सभी वोकेशनल टीचर्स सीधे पंचकूला धरने स्थल पर पहुंच गये ।
राज्य उपप्रधान संदीप चौहान व राज्य सचिव मनीष ने कहा कि अब वोकेशनल टीचर्स जाग चुका है अब शोषणकारी नीतियों का विरोध किया जायेगा और हमारे अधिकार लेकर रहेंगे।

प्रशासन की अनदेखी, धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब

www.demokraticfront.com: पंकज गुप्ता
पंचकूला के गांवों और कॉलोनियों में बहुत ही आसानी से मिल जाती है देसी शराब। कहीं किसी राशन की दुकान पर तो कहीं किसी घर मे या फिर किसी झुग्गी मे।

पंचकूला में धड़ल्ले से चल रही है अवैध शराब की बिक्री वी भी जबकि पुलिस विभाग और आबकारी विभाग दावा करता है अपनी सतर्कता का। प्रशासन की नाक के नीचे चल रहे हैं अवैध अस्थायी ठेके और आहते। कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने में सम्बंधित विभागों के कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि पुलिस और आबकारी विभाग का प्राथमिक कर्तव्य ही सतर्कता है।
चाहे गाँव कुंडी हो या मदनपुरा या फिर कोई भी कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, इन्दिरा कॉलोनी , बच्चों को भी पता है शराब किस दुकान पर बिकती है।

ये ठेके ज़्यादातर उन ठेकेदारों द्वारा ही अपने कारिंदों के माध्यम से चलाए जाते हैं।
सूत्रों के मुताबिक इन कामों में ज़्यादातर लोग आर्थिक रूप से सशक्त हैं और इन कामों को उन इलाकों में चलाते हैं जहाँ आर्थिक रूप से कमज़ोर रूप के लोग रहते हैं । उनको माल्टा या सन्तरा नाम की शराब सस्ती मिल जाती है । स्थानीय लोगों की मानें तो घटिया शराब पी कर कई लोग या तो गम्भीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं और कई बार मौत भी हो जाती है इस तरह के मामले प्रभाव के चलते उजागर नहीं होने दिए जाते ।
इस विषय परआबकारी इंस्पेक्टर स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि पिछले दिनों कुंडी गांव से देसी शराब की 24 पेटियां बरामद की गई । लेकिन इसके बावजूद वहाँ अभी भी काम चल रहा है। अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त आबकारी अधिकारी संजीव मित्तल ने बताया कि 12 जून को जब उन्होंने कुंडी गांव में छापा मारा तो कुछ भी बरामद नहीं हुआ परन्तु 14 जून को दोबारा छापेमारी के समय 24 पेटियाँ देसी शराब बरामद हुई । पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लेबल पर लिखी जानकारी के अनुसार ये शराब हरियाणा राज्य की ही है परंतु पंचकूला में अन्य किसी जिले से ला कर बेची जाती है। सबसे बड़ी बात उन्होंने यह स्वीकार की कि इस पर और कोई कार्यवाई नहीं की गई। कार्यवाई क्यों नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली। छापेमार टीम में आबकारी अधिकारी सरीना और निरीक्षक स्वतंत्र कुमार शामिल थे।

इस अवैध धंधे से न केवल राज्य को आर्थिक नुकसान हो रहा है बल्कि लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
इस खिलवाड़ में प्रशासन चाहे आबकारी विभाग हो या के पुलिस प्रशासन हर विभाग के विभिन्न कर्मचारी और अधिकारियों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता।

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 18.06.2019

Three arrested for consuming liquor at public place

Three different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-03, I.T Park & PS-49, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 17.06.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector- 25, Chandigarh from near Toilets, DBC turn, Sector-25, Chandigarh and recovered 05 gram heroin from his possession on 17.06.2019. A case FIR No. 111, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Subhash Chand R/o # 9, Village- Hallomajra, Chandigarh from near Sector- 47, C/D road, Chandigarh while he illegally possessing 48 quarters of Country made liquor on 17.06.2019. A case FIR No. 181, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

03 arrested for Murder

       A case FIR No. 129, U/S 302, 34 IPC has been registered in PS-I.T Park, Chandigarh on the statement of HC. Ashok Kumar 19/CP who reported that on 17.06.2019 after receiving call from control room regarding quarrel at H. No. 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh he reached at the spot and when he visited second floor of the said house he saw 03 persons strangulating a woman who is also having injuries on her body. In the mean time other Police Personnel also reached at the spot and nabbed all the 03 persons. During investigation it revealed that deceased lady name is Lalita W/o Mahinder Kumar R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age-35 yrs).  03 accused persons namely 1.) Mukesh Kumar R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 33 yrs) 2.) Sita Ram R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 63 yrs) 3.) Lalita R/o # 1315, NIC, Manimajra, Chandigarh (age- 60 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Accident

        A case FIR No. 88, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh on the statement of Badlu Ali R/o # 3930, Mauli Complex, Chandigarh who alleged that unknown driver Tata 407 who sped away after hitting to pedestrian person namely Ghanshyam R/o # 152, NAC, Manimajra, Chandigarh, near Fun Republic, Manimajra, Chandigarh, on 16.06.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. Then referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 150, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the statement of Nand Lal R/o Jhuggi No. 68, Shahpur, Rajiv Colony, Sector- 38 west, Chandigarh who alleged that driver of alto car No. CH-03R-8610 who sped away after hitting to pedestrian person namely Prem Kumar R/o Shahpur Colony, Sector- 38 west, Chandigarh near Sector 33/34/44/45 Chowk, Chandigarh on 16.06.2019. Pedestrian person got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kidnapping

A case FIR No. 80, U/S 365, 147, 149 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the statement of Rajesh Kumar Sharma R/o # 2248, Sector- 22/C, Chandigarh who alleged that 5/6 unknown persons occupant of Grey color car who kidnapped one girl from near Sector- 21/22 light point, Chandigarh on 17.06.2019. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Lait Bhardwaj R/o # 459, Sector- 45/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 3,00,000/- (approx), gold & silver jewellery, ATM Cards and some documents from complainant’s residence after breaking from his house after breaking main door locks on 17.06.2019. A case FIR No. 157, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                  

आज का राशिफल

Aries

18 जून वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें. जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. नौकरी में कोई बहुत अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. कुछ दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. जिनके साथ आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. आपकेदिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी. ऑफिस में साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. आपकी राय से लोगों को फायदा हो सकता है.

Taurus

18 जून अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनीयोजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

Gemini

18 जून आज आप नए प्रयोग करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस आज बढ़ सकता है. मन की आवाज सुनें. हर तरह के संबंधों में सहजता हो सकती है. लोगों के साथ आपका तालमेल रहेगा. रोमांस के अवसर भी मिल सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

Cancer

18 जून आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं,आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौताकरने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.

Leo

18 जून आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगोंसे मदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.

Virgo

18 जून ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.

Libra

18 जून खुद पर भरोसा रखें. मेहनत करें. जानकारी जुटाएं. लोगों से मिलें और जरूरत पड़े तो यात्रा भी करें. आपके जीवन के कई पहलुओं में बदलाव हो सकता है. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. पुरानी बातों और यादों को भूलने की कोशिश करें. आज आप खुले मन और पूरे उत्साहसे सभी की बातें सुनते समझते हुए काम करेंगे. आपके रहन-सहन के स्तर में बदलाव का भी मन बन सकता है.

Scorpio

18 जून ऑफिस में कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आप नए काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. दूसरों की बात ध्यान से सुनें. सकारात्मक रहें. काम ज्यादा नहीं रहेगा, फिर भी दिन तेजी से बीत सकता है. ऑफिस के किसी काम में आ रही रुकावट खत्म होसकती है. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगे. पैसों से जुड़े मामलों को खास तरह से निपटा दें.

Sagittarius

18 जून ज्यादातर समस्याएं निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. कोई बड़ा निवेश किया हुआ है, तो आपको उससे फायदा हो सकता है. पैसा निवेश करने के मामले में लोगों से मिलें, बात करें और कोई अवसर न जाने दें. दिन तेजी से निकल सकता है. कुछ नए और दिलचस्प लोगों सेमुलाकात होने के योग बन रहे हैं. आज आप जॉब या बिजनेस में कुछ बदलाव करने का मन बना सकते हैं.

Capricorn

18 जून बहुत धैर्य और नियमितता के साथ आपने जो मेहनत की थी, उसका नतीजा आपके ही फेवर में होगा. पुराने दोस्तों से बातचीत होगी या मुलाकात की संभावना है. आपकी जिम्मेदारियां पूरी हो सकती है. सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे. पैसा कमाना आपके लिए सरल है.कामकाज और यात्रा को लेकर आपके पास एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं. साथ के लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. ऑफिस में कोई नई चीज सीखने का मौका आपको मिल सकता है.

Aquarius

18 जून कुछ बदलावों की शुरुआत आज हो सकती है. रहस्यपूर्ण मामालों की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है. अच्छा व्यवहार न केवल आपको सफल बनाएगा, बल्कि आपसे मिलने लोग भी बहुत खुश रहेंगे. विपरीत लिंग से आकर्षण बढ़ सकता है. आप जीवनसाथी के साथ कहींघूमने भी जा सकते हैं. अपनी धारणा सकारात्मक रखें.

Pisces

18 जून अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. नई प्लानिंग और अवसरों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आप कर सकते हैं. नौकरी में नया पद या नए काम का ऑफर मिल सकता है. बड़ी रुकावटें दूर हो सकती हैं. धन लाभ होगा, आमदनी का कोई नया सोर्स बनेगा. आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. दूसरों की कही हुई बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से सबको खुश करने की कोशिश करें.

आज का पांचांग

पंचांग 18 जून 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 02.31 तक,

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः मूल प्रातः 11.50 तक है, 

योगः शुक्ल सायं 07.00 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.27,

सूर्यास्तः07.17 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।