Review meetng of Ayushman Bharat

Purnoor, Chandigarh, 21st June 2019: 

A review meeting of Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana was held under the chairmanship of Sh. Sachin Rana, Additional Deputy Commissioner, Chandigarh with the officials of Implementing Support Agency (ISA).

The Agency officials shared that as of now golden records 29668 beneficiaries from 8538 families have been generated against the targeted data of 23678 families that comprises around 1 lakh individual beneficiaries. In U.T. Chandigarh, 10 private and 5 government hospitals are empanelled under this scheme. Till now, cashless health care services worth Rs. 73.90 lakh have been provided to the U.T. beneficiaries through these Empanelled Health Care Providers.

The Agency has set up Arogya Mitra counters at all secondary level government hospitals for golden record generation and issuance of scheme card to the listed families. The beneficiary families can visit these Mitra Counters to get any information or assistance regarding the Ayushman Bharat Yojana. Besides these stations, the National Health Agency has also authorized Common Service Centre Volunteers to make the services of golden record generation and issuance of PMJAY card available at the door steps of the beneficiaries. The Additional Deputy Commissioner has directed the agency officials to make every possible effort in issuing the scheme card to the eligible left out families.

Ayushman Bharat is a centrally sponsered scheme that was launched nationwide on 23rd September, 2018.The scheme aims at making interventions in primary, secondary and tertiary care systems, covering both preventive and promotive health, to address healthcare holistically.

Rapheal arrested

20.06.19

Chandigarh Police has achieved a major success by arresting one Nigerian who is a drug paddler and carrying 82 grams heroin / smack during a special drive launched against sale of drugs as per directions of senior officers. The said accused was arrested by the special team of PS-36, Chd. The said team was constituted under the supervision of SHO-36, Chandigarh.

On 20.6.19, ASI Baljinder Singh along with along police officials was on patrolling duty in Sector 36, Chandigarh. At about 3.50 PM, when they reached near Dividing road Sector 36 AB, Chd, In the meantime, they saw one Negro (Nigerian National) who was coming towards the police party from the Dividing road 23/36, Chd. On seeing the police party ahead, he immediately turned back and started moving towards the opposite side. On the basis of suspicion, he was nabbed by the police party and recovered 82 gms of Heroine from his possession. He disclosed his name as Rapheal (20 years) S/o Cajetan R/o Uttam Nagar, street Matiala, Delhi. Accordingly, a case vide FIR No. 138 dt. 20.6.19 u/s 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chd. Tomorrow, the accused will be produced before the court

Accused Profile

Accused Particulars Substance Recovered
Rapheal S/o Cajetan R/o Uttam Nagar, street Matiala, Delhi   Age 20 years Complexion Black Permanent Address : Nigeria Lagos Ikoyi Uli Family Resides in Nigeria 82 grams Heroine

आज का राशिफल

Aries

21 जून 2019: आपका व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. मन भी मजबूत रहेगा. घर, जमीन-जायदाद से संबंधित कुछ बहुत अच्छे और नए अवसर आपको मिल सकते हैं. ऑफिस के कुछ अधूरे मामले निपटाने में आप लगे रहेंगे. आपके मन की शंका भी दूर हो सकती है. जो बदलाव हो रहे हैं, वह आपकी उन्नति के लिए भी जरूरी है. परिवार और समाज के लोग आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.

Taurus

21 जून 2019: आज आप थोड़ी फूर्ति और चिंता दिखाएं, तो मेहनत से भी सफलता मिल सकती है. सोचे हुए काम आसानी से पूरे होने के योग हैं. आज आप आने वाले दिनों की योजनाएं बना सकते हैं. किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे. कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं. माता से सुख मिलेगा. बिजनेस बढ़ने के योग हैं.

Gemini

21 जून 2019: कन्फ्यूजन की स्थिति से निपटने की कोशिश में आप सफल हो सकते हैं. धैर्य और कोशिश के बीच संतुलन रखेंगे, तो ज्यादातर समस्याएं सुलझ सकती है. धन लाभ के योग बन रहे हैं. किसी एक व्यक्ति के साथ आपके संबंधों के बीच कोई मामला सुलझने के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. नौकरी में अधिकारी आपसे खुश हो सकते हैं. नई जिम्मेदारी भी मिलने की भी संभावना है.

Cancer

21 जून 2019: परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है. किसी नई तकनीक के कारण आपका कामकाज आसन हो सकता है. कोई नया उपकरण भी आज आप खरीद सकते हैं. किसी नए विचार पर काम कर सकते हैं. नया विचार, तकनीक आपके लिए कारगर और फायदेमंद साबित हो सकती है. बिजनेस में परिवार की सहायता से सफलता मिल सकती है. नए कारोबार की शुरुआत हो सकती है. प्रेम में सफलता मिलने के योग हैं.

Leo

21 जून 2019:आपके मन में कुछ बड़े विचार आ सकते हैं. भरोसेमंद लोगों से समय पर सही सलाह और मदद मिल सकती है. आप अपनी प्रतिभा दिखाने में सफल हो सकते हैं. पढ़ने और कुछ नया सीखने में रुचि होगी. बिजनेस या नौकरी के काम से यात्रा हो सकती है. संयम रखेंगे और खुद के लिए कुछ अच्छा काम भी होगा. सोचे हुए काम पूरे करने की कोशिश करेंगे.

Virgo

21 जून 2019: करियर में बदलाव के लिहाज से समय ठीक कहा जा सकता है. साफ और नपी-तुली बात करने से परेशानियों से बच सकते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद भी आपको मिल सकती हैं. धन लाभ के योग हैं. किए गए कामों में फायदा हो सकता है. संबंधों में सुधार होने के योग बन रहे हैं. सबका सम्मान करें. आपके लिए कुछ फैसलों में सटीकता हो सकती है. प्रोफेशन में सफलता मिल सकती है. विवाह योग्य लोगों को प्रस्ताव मिल सकते हैं. कोई बड़ा फैसला लेने से पहले साथ वालों से सलाह ले सकते हैं.

Libra

21 जून 2019: आज आप अपने कामों को और सही ढंग से करने के करने के लिए तैयार होगे। जिससे संभावित चूक से बचने में सहायता होगी। हालांकि व्यापारिक क्षेत्रों में आज आपको बहुत काम होगे। जिससे आराम का समय नहीं  होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु बच्चों के व्यवहार से परेशान होगे।

Scorpio

21 जून 2019: मेहनत कम करेंगे और फायदा ज्यादा हो सकता है. इससे किसी के साथ आपकी बहुत खास बातचीत हो सकती है, जिसका फायदा आपको करियर में हो सकता है. साथ काम करने वाला कोई व्यक्ति, आपको करियर से जुड़े मामले में बहुत मदद कर सकता है. आज आप खुश रहेंगे. कार्यक्षेत्र के बड़े काम संयम से करें. जिस ढंग से आप बात करेंगे, उससे दूसरे लोग आपके फेवर में हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपके लिए स्थितियां अच्छी हो सकती है.

Sagittarius

21 जून 2019: अपने मन की बात किसी से कहना चाह रहे है तो कह दें. आज आप हर चीज पर गौर से ध्यान दें. अपने मन की आवाज सुनने की कोशिश करें. आज आप किसी रहस्य को जानने की कोशिश में रहेंगे. आपकी जिम्मेदारी भी बढ़ सकती है. कारोबार के लिए नए लोगों से कॉन्टैक्ट करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के योग बन रहे हैं. जीवनसाथी से सम्मान मिलेगा.

Capricorn

21 जून 2019: आपकी कोई बड़ी परेशानी पैसों से सुलझ सकती है. इनकम के कई रास्ते खुल सकते हैं. आज कामकाज ज्यादा हो सकता है. बॉस से बातचीत में आपको सफलता मिल सकती है. बिजनेस में फायदे के योग हैं. साथियों से मदद मिल सकती है. पार्टनर के सहयोग से आप सफल हो सकते हैं. रोजमर्रा के काम भी पूरे हो सकते हैं और आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

Aquarius

21 जून 2019: नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोग अपने कामकाज से संतुष्ट हो सकते हैं. बड़े अधिकारियों से भी बातचीत होने की संभावना है. किसी की मदद करने का मौका मिल सकता है. दुश्मनों पर जीत मिलेगी. आज आपको संबंधों का फायदा मिल सकता है. संतान से सुख मिलेगा. कारोबार में सफलता के योग हैं. अधिकारी आपके कामों की तारीफ कर सकते हैं. पति-पत्नी के बीच सामंजस्य रहेगा. माता-पिता का आशीर्वाद लें.

Pisces

21 जून 2019: धन लाभ के बड़े मौके मिल सकते हैं. पैसों के क्षेत्र में भी अच्छा खासा सुधार होने के योग हैं. कुछ अवसरों का फायदा आपको मिल सकता है. अचानक धन लाभ हो सकता है. निवेश के सुझावों पर फैसला अपने अनुसार ही करें. आसपास के लोगों या साथ काम करने वालों की तारीफ करें. आपका आत्मविश्वास भी बढ़ सकता है. सुख मिलेगा. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम-धंधा अच्छा चलेगा. कार्यस्थल पर माहौल भी अच्छा मिल सकता है.

आज का पांचांग

पंचांग 21 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी सांय 07.09 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः श्रवण सायं 06.14 तक है, 

योगः वैधृति सायं 07.57 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

कस्टोडियल डेथ मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा

श्वेता भट्ट के मुताबिक, “संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई शिकायत राजनीतिक बदले की कार्रवाई का एक सटीक उदाहरण है.” सनद रहे की यह श्वेता भट्ट काँग्रेस की टिकट पर मोदी के खिलाफ विधायिका के चुनाव लड़ी थी और हारी थी। संजीव भट्ट खुद भी कॉंग्रेस के कृपापात्र रहे हैं।

जामनगर: 30 साल पहले पुलिस हिरासत में हुई मौत (कस्टोडियल डेथ) मामले में पूर्व IPS संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जामनगर कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. जाम-जोधपुर कस्टोडियल डेथ मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने पूर्व IPS संजीव भट्ट को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 1990 में एक व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी. एक अन्य पुलिस अधिकारी प्रवीण सिंह झाला को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

जामनगर जिला डिस्ट्रिक और सत्र न्यायाधीश डीएम व्यास ने यह फैसला सुनाया है. आरोपी में एक पूर्व-आईपीएस, 2 पीएसआई, 4 कांस्टेबल को आरोपी बनाया गया था. 

केस की मुख्य बातें:
– पूर्व IPS संजीव भट्ट को आजीवन कारावास.
– इस केस में तत्कालीन इन्स्पेक्टर शैलेश पंड्या भी आरोपी थे.
– प्रवीण सिंह झाला कॉस्टेबल को आजीवन कारावास.
– ये सजा 302, 323, 506, 34, 114 धाराओं के तहत सुनाई गई है.
– केस में 32 गवाहों की जांच की गई.
– दस्तावेजों के 1000 प्रमाण.
– 5 हजार पन्नों की चार्जशीट.

क्या है मामला
1990 में लालकृष्ण आडवाणी की रथयात्रा पूरे भारत मे निकली थी. उसी दौरान दंगे भड़कने के आसार को देखकर जामनगर जिले में कर्फ्यू लगाया गया था. संजीव भट्ट उस समय जामनगर के जाम जोधपुर तहसील में ट्रेनी IPS के तौर कार्यरत थे. भट्ट ने उस दौरान 133 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें प्रभुदास माधवजी वैष्णव भी थे. प्रभुदास को कस्टडी में ही संजीव भट्ट समेत 7 लोगों ने टॉर्चर किया, बाद में अस्पताल में प्रभुदास की मौत हो गई. उस समय इन 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज भी हो गया था, लेकिन केस आगे नहीं बढ़ रहा था. उस दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह केस जामनगर डिस्ट्रिक एंड सेशन कोर्ट तक आया और आज संजीव भट्ट और उनके साथी कॉन्स्टेबल प्रवीण सिंह झाला को आजीवन कारावास की सजा हुई. अन्य पांच को भी आज ही सजा सुनाई जाएगी.

संजीव भट्ट को पिछले हफ़्ते सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया था. संजीव भट्ट चाहते थे कि इस मामले में 11 अतिरिक्त गवाहों से पूछताछ हो. भट्ट ने कहा था कि इस मामले में इन 11 अन्य गवाहों से पूछताछ बहुत अहम है.

1990 में भारत बंद के दौरान जामनगर में हिंसा हुई थी. तब संजीव भट्ट यहां के एसएसपी थे. हिंसा को लेकर पुलिस ने 100 लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें से प्रभुदास माधवजी की अस्पताल में मौत हो गई थी. प्रभुदास के भाई अमरुत वैष्णवी ने संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ मुक़दमा किया था और उन्होंने हिरासत में प्रताड़ाना के आरोप लगाए थे.

संजीव भट्ट गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने 2002 में गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े किए थे. 2015 में गुजरात सरकार ने निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को बर्खास्त कर दिया था.

संजीव राजेंद्र भट्ट सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर करने के बाद सुर्ख़ियों में आ गए थे.

इस हलफ़नामे में उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि गुजरात में वर्ष 2002 में हुए दंगों की जाँच के लिए गठित विशेष जाँच दल (एसआईटी) में उन्हें भरोसा नहीं है.

आईआईटी मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट संजीव भट्ट वर्ष 1988 में भारतीय पुलिस सेवा में आए और उन्हें गुजरात काडर मिला. पिछले 23 वर्षों से वे राज्य के कई ज़िलों, पुलिस आयुक्त के कार्यालय और अन्य पुलिस इकाइयों में काम किया है.

संजीव भट्ट की पत्नी का बयान

संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने एक बयान जारी कर कहा है, “गिरफ़्तार किए गए 133 लोगों में मृतक और उसका भाई संजीव भट्ट या उनके स्टाफ़ की हिरासत में नहीं थे. इनमें से किसी से भी संजीव भट्ट या उनके स्टाफ़ ने पूछताछ नहीं की थी.”

बयान में कहा गया है, “ध्यान देने वाली बात ये है कि 31 अक्टूबर 1990 को जब स्थानीय पुलिस ने नजदीकी मजिस्ट्रेट के सामने इन लोगों को हाज़िर किया तो मृतक प्रभुदास माधवजी वैश्नानी या अन्य गिरफ़्तार 133 दंगाईयों ने किसी भी तरह के टॉर्चर या कोई अन्य शिकायत दर्ज नहीं कराई.”

“हिरासत में टॉर्चर की शिकायत प्रभुदास माधवजी वैश्नानी की मौत के बाद अम्रुतलाल माधवजी वैश्नानी ने दर्ज कराई थी जोकि विश्व हिंदू परिषद और बीजेपी के सक्रिय सदस्य भी थे.”

श्वेता भट्ट के मुताबिक, “संजीव भट्ट के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई शिकायत राजनीतिक बदले की कार्रवाई का एक सटीक उदाहरण है.”

“साल 2011 में संजीव भट्ट को 2002 के दंगे की जांच कर रहे जस्टिस नानावटी और जस्टिस मेहता कमीशन के सामने एक गवाह के रूप में बुलाया गया था.”

बयान के अनुसार, बदले की कार्रवाई के कारण ही 300 गवाहों में से केवल 32 के ही बयान ही लिए गए.

श्वेता भट्ट ने सवाल उठाया है कि साल 1990 से 2012 तक शिकायतकर्ता क्यों चुप्पी साधे रहा.

श्वेता भट्ट के अनुसार, “ये अजीब है कि हिरासत के 18 दिन बाद हुई मौत में, जहां अंदरूनी या बाहरी चोट के निशान नहीं मिले थे और इस मौत की जांच पड़ताल फ़ारेंसिक मेडिसिन विशेषज्ञों ने की थी, जिसमें किसी भी तरह का टॉर्चर नहीं पाया गया, ऐसे में ये ताज्जुब है कि इसे हत्या घोषित कर दिया गया.”

पंचकूला ब्रेकिंग: एसएचओ के तबादले

बिग ब्रेकिंग…
पंचकुला में एस .एच्. ओ.के हुए तबादले……सेक्टर-5 थाना मे राजीव
एम डी सी थाना में यशदीप और पारस को एस .एच. ओ.ट्रफिक सूरजपुर लगाया गया

आनंद शर्मा की मानें तो सोनिया राहुल की हिन्दी टीचर

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी अपने ही में मस्त नज़र आ रहे थे। वह अपने मोबाइल पर बहुत तन्मयता से कुछ देख रहे थे। जब राष्ट्रपति द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र किया गया तब सभी सदस्यों ने मेज़ें थपथपा कर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए वीरों को श्रद्धांजलि दी। तब रहुल ने अपनी माँ सोनिया गांधी को मेज़ थपथपाने से रोका। यही बात लोगों को पसंद नहीं आ रही। आनद शर्मा का कहना है की राहुल हिन्दी के जटिल शब्दों का अर्थ पूछ रहे थे। पूरे समय रहुल सिर्फ अपनी माँ से बात करते दिखाई पड़े। (तो वह हिन्दी के जटिल शब्दों के अर्थ अपनी माता जी से पूछ रहे थे)

संसद के संयुक्‍त सदन में गुरुवार को जब राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद सदन को संबोधित कर रहे थे और पूरा सदन उनको गंभीरता से सुन रहा था तो उस वक्‍त जब कैमरे की नजर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की तरफ घूमी तो वह मोबाइल में व्‍यस्‍त देखे गए. केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुये इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि यह आरोप लगाना भाजपा को शोभा नहीं देता कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राहुल गांधी की नजर अपने मोबाइल फोन पर थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने यह सवाल भी किया कि अभिभाषण के दौरान भाजपा के कई नेता और मंत्री आपस में बातें कर रहे थे, लेकिन इस पर कुछ कहना उचित है. 

उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस तरह की टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा सकती. राहुल गांधी हमारे साथ बैठे थे और सुन रहे थे. अब यह कहा जाए कि भाजपा का कौन सा नेता किससे बात कर रहा था, कहां देख रहा था. गंभीर और सत्तारुढ़ राजनीतिक दलों को ऐसी टिप्पणी शोभा नहीं देती है.’’ 

शर्मा ने कहा, ‘‘कुछ हिंदी के जटिल शब्द और उन्होंने स्पष्ट रूप से नहीं सुना था और उसी के संदर्भ में पूछे रहे थे. अगर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री आपस में बात कर रहे थे तो क्या वह राष्ट्रपति के पद का अनादर कर रहे थे.’’ दरअसल, केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बाबुल सुप्रियो सहित सत्तापक्ष के कई सांसदों ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नजर मोबाइल फोन पर होने संबंधी तस्वीर सामने आने के बाद उन पर तंज कसते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

जिला नगर योजनाकार ने गिराये अवैध निर्माण

पुरनूर, पंचकूला 20 जून

जिला नगर योजनाकार द्वारा आज पिंजौर-कालका मौजा के नगल भागा में पनप रही अवैध कालोनी में किये गये निर्माणों को तोडा गया। इस कार्यवाही के दौरान जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडडा, डयूडी मजिस्ट्रेट एव बी.डी.पी.ओ पिंजौर अभिमन्यु गौयत विशेष तौर पर तैनात रहे। यह कार्यवाही पुलिस की मौजूदगी में की गई।

श्रीमती लता हुडडा ने बताया कि गुड शेर्फड स्कूल के नजदीक 2 एकड क्षेत्र में अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। आज योजनाकार विभाग के तोड-फोड दस्ते में इस कालोनी में भरी गई 75 नीवों को तोडा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अवैध निर्माण न करे और यदि कोई व्यक्ति ऐसे निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध अर्बन एरिया एक्ट 1975 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने बताया कि खेडावाली चैक के आस पास बन रही और बनी हुई अवैध दुकानों को गिराने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति नियत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे और यदि कोई इस तरह का निर्माण करेगा तो उसके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि कालौनियों में प्लाट अथवा मकान की खरीद फरोख्त करने से पहले उस कालोनी के बारे में जिला योजनाकार कार्यालय से आवश्यक जांच पडताल कर ले कि वह कालोनी अनुमति देकर विकसित की गई है अथवा नहीं ताकि जनता की कडी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अवैध निर्माण व कालौनियों पर रोक लग सके।

2 master’s courses available for enthusiasts

Chandigarh June 20, 2019

For the overall development of the society, it is important to understand the issues pertaining to the development of the community and the individuals, specifically. In order to understand the dynamics of community life, theoretically and practically, it enables the students to understand the issues pertaining to community development at the national as well as at the global level. It trains the students to develop skills and competence for catering to the learning needs of the students so that they could contribute to the overall development of the individual and society at large. With this objective the Department of Community Education and Disability Studies, Panjab University is running two courses M.A (Community Education & Development) and B.Ed Special Education (Learning Disability).

1. Masters of Arts (M.A)(Community Education & Development) :- Community Education and Development as an independent discipline evolves from the realms of education and social sciences that caters to the communities in general socially marginalized, poor, deprived and disadvantaged sections in specific through experts trained for the purpose. Imparting training and building human resources is the need of the hour for the over- all development of the society by having partnership with state, civil society and NGOs etc. in an effort to bring all sections of society under the umbrella of  community education and development. It intends to develop potential among the takers of this course to get employment in educational institutions to work as counsellors, facilitators in government and non-government organizations, public health educators, human rights activists and other institutions devoted to the upliftment of the community. The eligibility for admission in this course is minimum 50% marks (45% marks in Case of SC/ ST) at graduation level in any stream. Admission will be based on merit.Duration of this course is two academic years: Semester system.

2. B.Ed Special Education (Learning Disability);- The B.Ed. Special Education programme aims to develop Special Education teachers/Educators for children with disabilities for various settings (including Inclusive, Special, Open School and Home Based Education). The B.Ed. (Special Education) programme will prepare human resources to enable them to acquire knowledge and develop competencies and skills to impart education and training effectively to children with disability as well as all other children.It intends to develop conceptual understanding of educational provisions for children with various disabilities in Special and inclusive settings and Enhance knowledge and skills for professional development. The eligibility for admission in this course is minimum 50% marks (45% marks in Case of SC/ ST) at graduation level in any stream. Admission will be based on merit. Duration of this course is two academic years: Semester system

For Selection Procedure:-

 Apply online on www.onlineadmissions.puchd.ac.in

युवा संसद कार्यकर्म के तहत युवा अपने आस पास की समस्याओं की पहचान और निपटान करना सीखेगा

पुरनूर, बरवाला/रायपुररानी  20 जून:

नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा विभिन्न युवा मण्डलो और टिप्स कम्प्यूटर सैंटर के सहयोग से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जाट धर्मशला बरवाला मे किया जिसमें 66 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

इससे पूर्व ब्लॅाक कार्यालय रायपुररानी में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे 54 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इस पड़ोस युवा संसद का उद्ेशय जीवंत मुद्दों पर बहस, चर्चा व उपाय व समाधन के बारें में मंथन करना था। पड़ोस युवा संसद में मुख्य तौर पर स्वरोजगार , महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ भारत ग्रामीण इर्टनशिप कार्यक्रम ,कौशल विकास, ग्रामीण युवा विकास में मण्डलों की भूमिका, युवा मण्डलों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उपाय को लेकर चर्चा,  और गांव के विकास पर काम करने पर बल दिया गया। जिला युवा समन्वयक डा़ जी़ एस बाजवा  द्वारा युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समर ईंनटरनशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि 50 घंटे इस प्रोग्राम में काम कर कर इस प्रोग्राम को सफल बना कर देश को स्वचछ बनाने की अपील की। पतंजलि योग से सतपाल द्वारा 21 जून को हाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग कराया गया जिसमे सभी प्रतिभागियांे द्वारा एक घण्टे योग अभ्यास  भी किया गया।

सतपाल योगाप्रशिक्षकद्वारा योग की जीवन में महतता पर रोशनी डाली गई। उन्होने बताया कि योग इन्सान को तंदरूसती प्रदान करने के साथ खतरनाक बीमारियो को जड़ से नाश करता है जिसे हमें विशेष कर युवा पीढीे को अपनाना चाहिए।