पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी के रवैये के चलते मोदी को 300 पार ले जाएगा: मोदी

Demokraticfront Bureau  

कल की अमित शाह की रैली पर हुए हमले के बाद भाजपा का रुख ममता के प्रति कड़ा हो गया है। अमित शाह ने आज पत्रकार वार्ता में अपने बंगाल से जान बचाने की बात कह कर एक सियासी भूचाल ला दिया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आज दिल्ली में मौन रह कर धारणा किया तो जवाब में ममता ने भी कोलकाता में पैदल मार्च निकाला। लेकिन प्रधान मंत्री ने आज ममता को उनके रवैये के प्रति चेताते हुए कहा की पश्चिम बंगाल ही मोदी को 300 पार ले जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.’

नई दिल्ली/कोलकोता: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को आपातकाल के दौर में ले आई हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.’ उन्होंने कहा, ‘दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आईं, हिंसा और आगजनी करने लगीं.

ममता मोदी की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ को लेकर त्रस्त है

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका होंसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है.’  

‘दीदी के गुंडे विनाश पर उतर आए हैं’  
पीएम ने कहा, ममता दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं. आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा. 

‘ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है’ 
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमें पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा. उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है.’

मैं आज किस्मत से जिंदा हूँ ममता ने तो मरवा ही दिया होता: अमित शाह

Demokraticfront.com Bureau  

कल अमित शाह की कोलकाता रैली में टीएमसी गुंडों द्वारा किए गए हमले से ममता बनर्जी की बोखलाहट सामने आती है। ए ओर जहां रैली पर टीएमसी के लोग ईंट पत्थरों से हमला कर रहे थे तो दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं पर बंगाल पुलिस लाठियाँ भाँज रही थी। हमला इतना तीव्र था की कार्यकर्ताओं को संभालने का मौका भी नहीं मिला। आज अमित शाह की पत्रकारवार्ता सुनते हुए सुदर्शन फ़ाकिर 2 पंक्तियाँ याद आ गईं:

पत्थर के ख़ुदा, पत्थर के सनम पत्थर के ही इन्सा पाए हैं
तुम शहर-ए-मोहब्बत कहते हो हम जान बचा-कर आए हैं

कल के रैली पर हमले में एक बात तो साफ हो गयी कि रैली में भड़की भगदड़ कि आड़ में भाजपा प्रमुख पर हमला हो सकतीथा दैवयोग से वह बच गए। पर जो अधिक अचरज वाली बात है वह है विपक्ष का इस हमले पर मौन रहना। मानो सम्पूर्ण विपक्क्ष मानो इस हादसे कि इंतज़ार में था और अब निराश है। यही दुर्दैव यदि विपक्ष के किसी छुटभैये नेता के साथ भी हा होता तो अब तक सभी ओर से लोकतन्त्र पर विधवा विलाप आराम्भ हो गया होता।

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरणों में पश्चिम बंगाल का रण एक बार फिर से हिंसक हो गया है. मंगलवार को कोलकाता में हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जमकर बवाल हुआ, हिंसा हुई और आगजनी भी हुई. आज दिल्ली में अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और जमकर ममता बनर्जी पर हमला बोला. 

हकीकत को बताने के लिए आया हूं: शाह
अमित शाह ने कहा कि बंगाल में जो घटनाएं हुई हैं, उसी की हकीकत बताने आया हूं. देश में कहीं पर भी हिंसा नहीं हो रही है, लेकिन सिर्फ बंगाल में हो रही हैं. शाह ने कहा कि BJP तो पूरे देश में चुनाव लड़ रही है, लेकिन हिंसा सिर्फ पश्चिम बंगाल में हो रही है. अमित शाह ने कहा कि वह बड़ी मुश्किल से बचकर पश्चिम बंगाल से दिल्ली वापस आ पाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास सीआरपीएफ की सुरक्षा नहीं होती तो उनका बच पाना नामुमकिन था.

अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें

– हम 300 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं. पश्चिम बंगाल में हम 23 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं 
– ममता दीदी आपकी एफआईआर दर्ज की है, आपकी एफआईआर से हम नहीं डरते, मेरे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है, हम डरते नहीं
– ममता दीदी जितना भी हिंसा का कीचड़ फैलाओगी कमल उतना ही खिलेगा  
– पर्यवेक्षकों ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव के लिए गुंडों को पकड़ना जरूरी है, लेकिन बंगाल में ऐसा नहीं हो रहा है
– सिर्फ बंगाल में 60 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है
– अगर इसी प्रकार से बंगाल के अंदर चुनाव कराना है तो निष्पक्षता पर सवाल उठाता है
– पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है. चुनाव आयोग बंगाल के अंदर एक भी जगह हिस्ट्री शीटरों की गिरफ्तारी को लेकर चुप है

– मैं मानता हूं कि वोट बैंक की राजनीति करने के लिए इतने प्रतिष्ठित व्यक्ति के पुतले को तोड़ना बताता है कि टीएमसी की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है
– कॉलेज के कमरे किसने खोले? कॉलेज पर किसका प्रशासनिक कब्जा है?
– ममता दीदी के कार्यकर्ताओं ने तोड़ी ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी की प्रतिमा 
– बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में हिंसा का कारण टीएमसी है. क्योंकि बीजेपी हिंसा करती तो हर राज्य में होती.
– केवल बंगाल में नहीं होती. टीएमसी केवल 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी पूरे देश में चुनाव लड़ रही है.
– कल बीजेपी का रोड शो था. रोड शो से तीन घंटे पहले ही हमारे पोस्टर बैनर को हटाने का काम किया गया है. पुलिस मूक दर्शक बनकर खड़ी रही. 
– रोड शो के जरिए पीएम मोदी के पोस्टर फाड़े गए

भाजपा कि सभाओं में पहुंचे इस आपार जनसमूह से घबराई ममता

पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज की दो FIR
बुधवार को कोलकाता पुलिस ने अमित शाह के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है. जोड़ासांको और एमहर्स्ट स्ट्रीट थाने में यह एफआईआर दर्ज की गई है. ऐसा बताया जा रहा है कि यह दोनों एफाआईआर टीएमसी की छात्र ईकाई की शिकायत पर दर्ज की गई है. वहीं टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी और दार्शनिक ईश्वर चंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी है. टीएमसी ने आज इसकी शिकायत करने के लिए चुनाव आयोग से मुलाकात का समय मांगा है.

न खाता न बही जो कहे ममता वही सही

Demokraticfront Panchkla Bureau  :

ममता बेनेर्जी की एक तस्वीर (मीम) क्या सोशल मीडिया पर वायरल हुई की बंगाल ई सियासत में भूकंप आ गया। प्रियंका शर्मा को 14 दिनों की हिरासत में भए दिया गया। कहा गया कि ममता कि इस तस्वीर के कारण उनकि छवि को बहुत धक्का लगा है। ममता के इस कृत्य के बाद तो मानो उन्की ऐसी आई तस्वीरें सोशल मीडिया में दिखने लगीं जो शायद पहली तस्वीर से भी आधिक मज़ाक उड़ाने वालीं थीं।लेकिन हैरानगी वाली बात यह है कि वह अभिव्यक्ति कि आज़ादी वाला नारी सम्मान वाला गिरोह अहीन नहीं डीह पड़ा। ईसका सीधा सीधा मतलब है कि भाजपा को समर्थन देने वालों में अथवा राष्ट्र कि बात करने वालों को अभिव्यति कि आज़ादी नहीं है। वैसे भी ममता की फोटो का meme बनाने की आवश्यकता नहीं है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर कथित रूप से सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा की महिला कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा की रिहाई हो गई है. रिहाई के बाद प्रियंका ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद मुझे 18 घंटे तक जेल में रखा गया, जो कि तृणमूल कांग्रेस की मनमानी को दर्शाता है. 

प्रियंका ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार लोगों के साथ गलत कर रही है. उन्होंने कहा, मैं मांफी नहीं मांगूगी, मैंने केस किया और मैं इसके लिए लडूंगी.

जबरन लिखवाया गया माफीनामा
मीडिया को संबोधित करते हुए प्रियंका ने कहा कि सुधारक गृह से रिहाई के दौरान उनसे जबरन माफी नामा लिखवाया गया है. उन्होंने कहा कि जेलर ने मुझे जेल के अंदर धक्का दिया. प्रियंका शर्मा ने दावा किया कि जिस दौरान वह सुधारक गृह में थी, इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों और वकील को नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा कि रिहाई से कुछ वक्त पहले मुझसे माफीनामे पर जबरन हस्ताक्षर करवाए गए.

कोर्ट ने दिया था तुरंत रिहाई का आदेश
बता दें कि 14 मई को कोर्ट में सुनवाई के दौरान, पश्चिम बंगाल सरकार को तुरंत प्रियंका को रिहा करने का आदेश दिया था. न्यायमूर्ति इन्दिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की अवकाश कालीन पीठ ने भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा को जमानत देते हुए कहा था कि जेल से रिहाई के वक्त् उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की विरूपित तस्वीर कथित रूप से साझा करने ने के लिये लिखित में माफी मांगनी होगी. पीठ ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी वहां खत्म हो जाती है जब वह दूसरे के अधिकारों का अतिक्रमण कर रही हो.

प्रियंका शर्मा ने शेयर की थी ममता की विवादित तस्वीर
बीजेपी युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा ने फेसबुक पर एक ऐसी फोटो कथित रूप से साझा की थी जिसमें न्यूयॉर्क में ‘मेट गाला’ समारोह में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ाकी तस्वीर में फोटोशॉप के जरिए ममता का चेहरा लगाया गया था.प्रियंका शर्मा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और सोशल मीडिया के अन्य यूजर ने इसका जोरदार विरोध किया है. 

इस वजह से मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
प्रियंका शर्मा को तृणमूल कांग्रेस के नेता विभास हाजरा की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत 10 मई को गिरफ्तार किया था. पश्चिम बंगाल में स्थानीय अदालतों में 14 मई तक पूर्ण हड़ताल होने के कारण ही बीजेपी की गिरफ्तार इस कार्यकर्ता को अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने के लिए शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. इसके बाद पीठ इस मामले की मंगलवार को सुनवाई के लिये तैयार हो गई थी.  

एक नौकरशाह जो नाश्ते में नेताओं को खाता था : टी एन शेषन

Demokraticfront Bureau

भारत के चुनाव आयोग द्वारा अस्थायी रूप से चार नेताओं पर रोक लगाने के एक दिन बाद – यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, बसपा प्रमुख मायावती और सपा नेता आज़म खान – आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए अभियान चलाने से, उस व्यक्ति पर ध्यान केन्द्रित होता है जिसने वाकई भारत में चुनावी प्रक्रिया को दोषमुक्त किया अपितु नेताओं को भी जता दिया क संविधान प्रदत पदों ओर ईमानदारी में कितनी ताकत है, यह नाम है टी एन शेषन

तिरुनेलई नारायण अय्यर शेषन तमिलनाडु कैडर के 1955 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, जिन्हें भारत में चुनावों में सफाई करने वाले व्यक्ति के रूप में याद किया जाता है। वह भारत के 10 वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे, जिन्होंने देश में बड़े पैमाने पर व्याप्त दुर्भावनाओं को समाप्त करके चुनावों में सुधार किया

पुराने दौर में मतदान के दिन पोलिंग बूथों के आस पास मजमा लगा रहता था।शोर-शराबा हुआ करता था। कोई वोट देने जाता तो अपने पक्ष में मतदान करने तक की अपील भी होती थी। इसे लेकर विवाद की भी स्थिति बनी रहती थी। 

 मतदाताओं को पर्ची बनाकर देते थे
 लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के शामियाने पोलिंग बूथ पर होते थे। वहां कुर्सी मेज होती थी। पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी के समर्थक मतदाता सूची लेकर बैठते थे और मतदाताओं को पर्ची बनाकर देते थे। समर्थक और कार्यकर्ता, मतदाताओं पर अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए दबाव तक बनाने थे। कई बार हंगामा तक हो जाता था। वहीं 30 वर्ष पहले निर्वाचन आयोग ने सख्ती की। टीएन शेषन के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद बूथों के बाहरी हिस्से की रौनक एक तरह से गायब हो गई। वर्ष 1996 तक बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन ने चुनाव प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए।

 मतदान केंद्रों के बाहर राजनीतिक पार्टियों व प्रत्याशी के टेंट लगते थे

देश की आजादी के बाद 1952 से लेकर 1989 तक लोकसभा के जितने भी चुनाव हुए, सभी में मतदान के दिन मतदान केंद्रों के बाहर राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशी के टेंट लगाते थे। यहां कुर्सी, मेज लगाकर बस्ते के साथ कार्यकर्ता और समर्थक बैठते थे। यह मतदाता सूची में नाम देखकर मतदाताओं को पर्ची बनाकर देते थे। टेंट में प्रत्याशियों के बैनर, होर्डिंग्स भी लगे होते थे। कार्यकर्ता और समर्थक प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव भी बनाने थे। कई बार पर्ची बनाकर देने के साथ वह मतदाताओं के साथ पोलिंग बूथ के अंदर तक भी चले जाते थे। 

उस समय चुनाव आयोग की ओर से नहीं होती थी रोक-टोक

चुनाव आयोग की ओर से किसी तरह की रोक-टोक नहीं होती थी। कई बार अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के समर्थकों में झगड़े तक की नौबत आ जाती थी। मतदान के दौरान माहौल काफी गरम भी हो जाता था। निर्वाचन आयोग ने 1989 के लोकसभा चुनाव में सख्ती की और मतदान केंद्र के दो सौ मीटर के दायरे में टेंट, कुर्सी, मेज आदि लगाने पर रोक लगा दी। फिर भी कुछ हद तक पुराना रवैया जारी रहा। 

प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर, पार्टी के झंडे लगाने पर भी रोक लगी

वर्ष 1990 में टीएन शेषन के मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के बाद पूरी व्यवस्था ही बदल गई। मतदान केंद्र से दूर एक छतरी के नीचे एक कुर्सी-मेज लगाकर बस्ता रखने का आदेश दिया गया। इतना ही नहीं प्रत्याशियों के बैनर पोस्टर, पार्टी के झंडे लगाने पर भी रोक लग गई। इससे आम मतदाताओं को राहत मिली अलबत्ता दलों के कार्यकर्ताओं को माहौल नीरस समझ में आने लगा।

मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर झगड़ा भी होता था

इलाहाबाद (अब प्रयागराज) संसदीय सीट के सेंट एंथोनी स्कूल केंद्र पर 1973 से मतदान देख रहे समाजवादी नेता केके श्रीवास्तव बताते हैैं तब मतदान केंद्र के  ठीक सामने टेंट आदि लगाकर बैठने वाले विभिन्न पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर झगड़ा और थाना-पुलिस तक हो जाता था।

Police File

Purnoor, Chandigarh 15.05.2019 

Accident

A case FIR No. 150, U/S 279, 304-A IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Surinder R/o Jhuggi at Nepli, Forest Area, U.T., Chandigarh who alleged that driver of tractor No. CH-04L-3739 namely Shakil R/o Village-Mahadev Pura near Village- Saketri, Distt.- Panchkula, Haryana hit to complainant’s son near his residence on 14.05.2019. Complainant’s son namely Himanshu (age- 02 years) got injured and admitted in GH-16, Chandigarh where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Distt.- Fatehgarh Sahib, Punjab alleged that her husband & others resident of Distt.- fatehgarh Sahib, Punjab harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 68, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector- 48/C, Chandigarh alleged that her husband resident of Sector- 48/C, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 69, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector- 22/B, Chandigarh alleged that her husband resident of Sector- 22/B, Chandigarh harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 70, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

A lady resident of Sector- 25, Chandigarh alleged that her husband resident of PGI, Sector- 12, Chandigarh, harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 71, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 110, U/S 332, 353 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Constable Amarpal 4782/CP, PSO, SP, City & Operations who alleged that Kranti Chaudhary R/o # 3181, Sector- 37/D, Chandigarh refused for checking, argued, manhandled and deterred him from discharge his duty while complainant was on duty of physical checking of public at entry gate neat Pathania Petrol Pump, Rally ground, Sector- 34, Chandigarh on 14.05.2019. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 103, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Vikramjit Singh R/o # 3126, Sector- 39, Chandigarh who alleged that Manpreet Singh @ Sunny R/o # 198/A-3, Railway Colony, Jagadhari, Haryana beaten and threatened complainant near Sector- 41/42 dividing road, Chandigarh on 13.05.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later on accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Rioting & Deterred Public Servant

A case FIR No. 104, U/S 147, 148, 149, 332, 353 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of SI. Om Parkash, I/C, PP-61, Chandigarh who along with other police officials was performing law & order duty at mattour barrier in connection with the rally of Kisan Majdoor Sangharsh Committee (piddi, Pb). About 1200-1400 members of said association came towards YPS Chowk, Phase-7, Distt.- Mohali, Punjab to Mattour barrier laced with sticks with an intention to enter in Chandigarh and gherao of Punjab Raj Bhawan. When the agitators led by Satnam Singh Pannu and others reached at Mattor barrier, Chandigarh, they did not have any permission, so they were asked to disperse their agitation/rally but they refused & overpowered the Police Officials. During the scuffle, L/Vol. Sarabjit Kuar 1335/CHG, PS-39, Chandigarh got injured and admitted in Hospital. Investigation of the case is in progress.

पिंजौर में पिता अपनी 2 बेटियों का गला काट कर फरार

बेटी बचाओ बेट पढ़ाओ वाली सूक्ति: शायद पंचकुला में सही नहीं बैठ रही। पंचकूला के पिंजौर में एक दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है। सनद रहे अभी परसों ही एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ द्श्कर्म और हत्या की वारदात सामने आय थी

पिंजौर के गाँव गोरहनाथ में दोहरे हत्याकांड से दहशत फैल गयी है। असगर आली ने बताया उसके मामा की बेटी शाहजहाँ के पति जिसका नाम हबीब है ने शाहजहाँ ए पहले पति की 2 बेटियों आ तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है।

बड़ी बेटी का नाम आशिया और छोटी बेटी का नाम शिफा बताया गया है। हबीब बिजनौर का रहने वाला है। शाहजहाँ और हबीब की यह दूसरी शादी थी।

हबीब वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है। कत्ल के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। स्थानीय पुलिस मौका पर मामले की छानबीन कर रही है। Dcp कमल गोयल ने कहा आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

आज का राशिफल

Aries

15 मई 2019: आज आप जहाँ कामों के प्रति सक्रिय होगे। वहीं खाने-पीने की अच्छी वस्तुओं मे दिलचस्प होगे। आज अधिक सुन्दर आपकी वेषभूशा होगी। आप आज कुछ और जरूरत की वस्तुओं को खरीद सकते है। हालांकि आपको कुछ समय तक प्रवास में रहना होगा। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। सावधानी जरूरी होगी।

Taurus

15 मई 2019: आज आप जहाँ प्रबंधन व तकनीक के कामों में तेजी से आगे बढ़ने के लिए तत्पर होगे। वहीं आज आपको संबंधित संस्था व व्यक्ति से प्रतिभा का सम्मान प्राप्त होगा। आज अपने पुत्र/पुत्री की प्रगति से प्रसन्न होगे। वह आपकी बातों को मानने के लिए तैयार होगे। आज कहीं न कहीं से धन लाभ प्राप्त होगा। 

Gemini

15 मई 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आपको कार्य व व्यवसाय के संबंधित क्षेत्रों में अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। आज जहाँ कुछ कामों को अंतिम रूप देने में सफल होगे। वहीं काम की गुणवत्ता को बनाएं रखने में सक्षम होगे। वैवाहिक जीवन में खुशी की स्थिति होगी। किन्तु अध्ययन के क्षेत्रों में आप पिछड़ सकते हैं।

Cancer

15 मई 2019: आज आप एक साथ कई लक्ष्यों को भेदने के लिए तैयार होगे। आपके प्रयासों को सफल होने की पूरी उम्मीद बनी हुई है। हालांकि आपको कुछ अधिक परिश्रम करना होगा। आप का भाग्य प्रबल बना हुआ है। निजी संबंधों में साथी के साथ आप कुछ कठोर होगे। जिससे तनाव होगे। किन्तु सेहत में पीड़ाएं होगी।

Leo

15 मई 2019: आज आप कारोबार को विस्तारित करने व अच्छे मुनाफे की स्थिति को बनाने के लिए तत्पर होगे। आप इस हेतु अपने अधीन काम करने वाल कर्मचारियों को कुछ दिशा निर्देश देकर उन्हें कामों मे तेजी देने के लिए कह देगे। किन्तु आप किसी जरूरी काम से यात्रा में होगे। आज आपको कई मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा।

Virgo

15 मई 2019: आज आप काम के साथ आराम और मनोरंजन को महत्व देगे। जिससे पत्नी व बच्चों के साथ आप प्रसन्न होगे। आज आप अपने किसी संस्था के मध्य साझेदारी को और विस्तार देने के लिए सोचेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि कोण से आज का दिन बढ़िया होगा। किन्तु किसी कीमती वस्तु को अर्जित करने में परेशान होगे।

Libra

15 मई 2019: आज आप किसी निर्णय लेने में कहीं चूक सकते हैं। जिससे आपके काम कुछ पीछे होगे। आपको इस हेतु किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशविरा करना होगा। सेहत के लिए आज का दिन ज्यादा उपयुक्त नहीं होगा। जिससे आपको कुछ इलाज लेना होगा। हालांकि प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु उत्साहित होगे।

Scorpio

15 मई 2019: आज आप अपने पुत्र/पुत्री की बातों से प्रसन्न होगे। आप उनकी तोतरी बातों से मनमुग्ध होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आज आपकी समझदारी में और इजाफा होगा। आप प्रबंधन व विक्रय के कामों में बहुत हद तक आगे होगे। आज आपको उम्मीदों से कहीं अधिक लाभ होगा। निजी संबंध अनुकूल होगे। किन्तु कानून में चिंता होगी।

Sagittarius

15 मई 2019: आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को पहले से बेहतर ढंग से करने में लगे होगे। आज आप अपने आवास की सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में दिलचस्प होगे। प्रेम संबंध और अच्छे हो, इस हेतु आप कुछ और उदार होगे। किन्तु बड़े भाई व बहनों के प्रति कुछ सख्त होगे। जिससे तनाव होगे।

Capricorn

15 मई 2019: आज आप अपने कामों की प्रगति निश्चित करने के लिए तत्पर होगे। जिससे आपको आने वाले समय में लाभ होगा। आज आप प्रतियोगी व उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ेंगे। इस हेतु आप कुछ जरूरी उपकरणों की खरीद कर सकते हैं। हालांकि आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं होगा। प्रेम संबंधों में झगडे की स्थिति होगी।

Aquarius

15 मई 2019: आज आप धन अर्जित करने के साथ उसके उपयोग को भी महत्व देगे। जिससे आपको आज अच्छे वस्त्राभूषणों का लाभ होगा, आप कुछ स्वादिष्ट व्यंजनों के प्रति उत्साहित होगे। हालांकि आपको कहीं प्रवास व यात्रा में स्थानान्तरित होकर जाना होगा। सेहत के लिए आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको उपचार लेना होगा।

Pisces

15 मई 2019: आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक तरोताजा होगा। जिससे काम-काजी जीवन में आप क्षमताओं के साथ लगे हुए होगे। यदि आप अविवाहित है, तो आपको आज किसी अनुकूल जीवन साथी से जुड़ने की चर्चाएं तेज होगी। पूँजी निवेश में लाभ होगा। किन्तु अदालती मामलों में चिंता की स्थिति होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 15 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः एकादशी प्रातः 10.36 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी प्रातः 07.16 तक, 

योगः वज्र रात्रि 11.15 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.35, 

सूर्यास्तः 07.00 बजे।

नोटः आज मोहिनी एकादशी व्रत है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

‘बुढ़ापे में अक्सर लोग सठिया जाते हैं’: पायल रोहतगी

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर खबरों में रहती हैं। कभी गौहर खान से कहासुनी कभी उर्मिला मातोंडकर के धर्म पर सवाल तो कभी सोनी राजदान को देश छोड़ने के लिए कहना। अब स्वरा भास्कर के बाद पायल रोहतगी के निशाने पर आये हैं कमल हस्सन। कमल हासन के पहला आतंकवादी ‘हिंदू’ था वाले बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पायल रोहतगी ने भी कमल हासन को बुड्ढा बताते हुए कहा है कि साठ साल के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. 

नई दिल्ली : पायल रोहतगी का बॉलीवुड करियर तो ज्यादा चला नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर पायल इन दिनों काफी एक्टिव हैं. पिछले दिनों से पायल अपनी बयानबाजी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन(Kamal Haasan) के पहला आतंकवादी ‘हिंदू’ था वाले बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पायल रोहतगी ने भी कमल हासन को बुड्ढा बताते हुए कहा है कि साठ साल के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. 

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक हिंदू ने दूसरे हिंदू को मारा. इसे आप क़त्ल कह सकते हैं, आतंकवाद कैसे? आतंकवादी वो होते हैं जो अपने से अलग धर्म के लोगों को मारते हैं क्योंकि उनको वो दूसरे धर्म से नफ़रत होती है. बुढ़ापे में अक्सर लोग सठिया जाते हैं. कमल हासन अपना राजनीति करियर शुरू करने के लिए नाथूराम गोडसे को को भारत का पहला आतंकवादी कहते हैं. 

बता दें कि कमल हासन के अलावा पायल कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपने निशाने पर लिए हुए हैं. पायल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वरा आंटी खुद को फेमिनिज्म की समर्थक कहती हैं. साथ ही कांग्रेस, AAP और CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार को सपोर्ट कर रही हैं. गजब का समर्थन है. पायल ट्विटर पर खुलकर बीजेपी को सपोर्ट करती हैं और कांग्रेस पर हमले करने से पीछे भी नहीं हटती हैं. 

अमेरिका – चीन में व्यापार युद्ध कोई भी झुकने को नहीं तैयार

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्यों की वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में समर्थ है. यह मामला तब आगे बढ़ा जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेतावनी दी कि अगर चीन ने व्यापार समझौता नहीं किया तो वह बुरी तरह प्रभावित होगा. वहीं अब चीन भी समझौते के मूड में नहीं है, उसने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बदले में आयात शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है.

demokraticfront.com

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्यों की वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में समर्थ है. चीन ने यह रुख ऐसे समय दिखाया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया . उन्होंने चीन से आयात होने वाले बाकी सामान पर भी शुल्क बढ़ाने की धमकी दी है. चीन ने भी जबाव में 50 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर प्रशुल्क की दरें बढ़ा दी हैं. अमेरिका ने पिछले साल चीन से 539 अरब डॉलर के सामान का आयात किया था जबकि चीन को अमेरिका का निर्यात महज 120 अरब डॉलर ही था.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना प्लांट चीन से हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के अपने अन्य सभी दोस्तों से खुलेआम कहना चाहता हूं कि अगर आपने व्यापार समझौता नहीं किया तो चीन बुरी तरह प्रभावित होगा, क्योंकि कंपनियां चीन को छोड़ अन्य देश में जाने के लिए बाध्य हो जाएंगी.’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी से बिदके चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा, ‘चीन बार बार कहता आ रहा है कि प्रशुल्क ऊंचा करने से समस्या हल नहीं होगी. व्यापार युद्ध शुरू करने से स्वयं और अन्य के लिए नुकसान ही होता है.’ चीन के प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘चीन व्यापार युद्ध की इच्छा या कामना नहीं करता पर उसे इससे किसी तरह का भय भी नहीं है.

चीन ने सोमवार को कहा कि वह 1 जून से वह 60 अरब डॉलर की वैल्यू के अमेरिकी गुड्स पर शुल्क लगाएगा, चीन के कैबिनेट टैरिफ पॉलिसी कमीशन ऑफ द स्टेट काउंसिल के एक बयान में कहा, ‘चीन अमेरिकी सामानों पर 5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक शुल्क लगाएगा. चीन 5,140 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाएगा.’

यदि किसी ने हमारे ऊपर युद्ध थोपा तो हम उसको अंत तक लड़ेंगे. हम किसी बाहरी दबाव में झुकने वाले नहीं है. हम अपने न्यायोचित अधिकारों की रक्षा का संकल्प और सामर्थ्य रखते हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध भड़कने के बाद यह चीन की सबसे कड़ी प्रतिक्रिया है .व्यापार वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , ‘11वें दौर की वार्ता के बाद मैं समझता हूं कि दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर राजी हैं.’

ट्रंप ने अपने ट्वीट में चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया. ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने के अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘हम सही हैं, हमें चीन के साथ जहां होना चाहिए हम वहीं हैं. याद रखिए, चीन ने हमारे साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत को तोड़ा है और फिर से बातचीत की कोशिश की.’ 

इससे पहले ट्रंप ने चीन के खिलाफ प्रशुल्क बढ़ाने के लिए कहा था कि हमने शुक्रवार तक शुल्क काफी ऊंचा कर दिया है . 200 अरब डॉलर के सामान पर यह 25 प्रतिशत हो गया है . इस तरह कुल 250 डॉलर पर 25 प्रतिशत शुल्क हो गया है . इसके अलावा हमारे पास 325 अरब डॉलर और बचा है जिस पर हम यदि चाहेंगे तो कार्रवाई कर सकते है.