ईडी ने सैक्टर 6 में स्थित एजेएल का प्लॉट नों॰ सी-17 को किया जब्त

नई दिल्‍ली :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को नेशनल हेराल्‍ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने हरियाणा में करीब 64 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्‍त की हैं. ईडी की ओर से जब्‍त की गई यह संपत्ति नेशनल हेराल्‍ड और एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड से संबंधित है.

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बुधवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक हरियाणा के पंचकुला के सेक्‍टर 6 के प्‍लॉट नंबर सी-17 को जब्‍त किया गया है.

ईडी के मुताबिक हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्‍स लिमिटेड को यह संपत्ति आवंटित की गई थी.

प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार पंचकुला की यह संपत्ति एजेएल को वर्ष 1982 में आवंटित की गई थी. ईडी के मुताबिक पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस संपत्ति के आवंटन में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एजेएल को लाभ पहुंचाया. पूर्व सीएम हुड्डा ने हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के नियमों और नीतियों को ताक पर रखा.

बंगाल में चुनावी हिंसा के शिकार कार्यकर्ताओं के परिवारों को प्रधान मंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता

बीजेपी के रिकॉर्ड के मुताबिक 16-06-2013 को नृपेन मंडल नाम के कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. बीजेपी के रिकॉर्ड के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी 2 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. भाजपा ने चुनावों के दौरान मारे गए अपने कार्यकर्ताओं के परिवारों को शपथ ग्रहण समारोह में बुला कर न केवल बंगाल के कार्यकर्ता का मनोबल ऊंचा किया है बल्कि यह साफ संदेश भी दिया है कि नेतृत्व सदैव अपने कर्मठ कार्यर्ताओं के साथ खड़ा है।

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचड़ जीत हासिल करने के बाद बीजेपी, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गई है. केंद्र की सत्ता में दूसरी पारी खेलने से पहले बीजेपी ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवार वालों को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.

बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं की हुई थी हत्या
बीजेपी के रिकॉर्ड के मुताबिक 16-06-2013 को नृपेन मंडल नाम के कार्यकर्ता की हत्या हुई थी. बीजेपी के रिकॉर्ड के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भी 2 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. इनके नाम चंदन साव और शांतू घोष है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह इन दोनों ही कार्यकर्ताओं के परिवारवालों को दिल्ली के संसद भवन में 30 मई को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया है  

शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए उत्साहित हैं
बीजेपी की ओर से मिले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण पत्र मिलने के बाद कार्यकर्ताओं के परिवारवालों में थोड़ी सी खुशी देखी जा रही है. मिदनापुर हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजन (जो राजनीतिक हिंसा में पश्चिम बंगाल में मारे गए थे) ने पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया. स्वर्गीय मनु हांसदा के बेटे का कहना है, “मेरे पिता को टीएमसी के गुंडों ने मार डाला. हम खुश हैं कि हम दिल्ली जा रहे हैं. हमारे इलाके में अब शांति है.”

पुलिस खुद ही नहीं जानती कि शिकायत का निपटारा हुआ या नहीं

छोटी छोटी गलतियाँ बहुत बार बड़े गुनाहों से ज़्यादा नुकसानदेह हो सकती हैं। आए दिन अपनी लापरवाही के चलते खबरों में रहने वाली चंडीगढ़ पुलिस अक्सर यह साबित करती रहती है कि वह अपने काम मे कितनी संजीदा और सक्षम है। हाल ही में www.demokraticfront.com की नज़र में चण्डीगढ़ पुलिस के सूचना विभाग और डी॰ एस॰ पी॰ ( सेंट्रल) के कार्यालय से हुई एक मामूली सी मानी जाने वाली कोताही। इसे चण्डीगढ़ पुलिस की लापरवाही कहें या कि सोची समझी कारगुज़ारी एक तरफ तो इस शिकायत का निपटारा कर दिया गया दूसरी ओर सूचना अधिकारी की ओर से डी एस पी को लिखे पत्र में कहा गया है कि जो भी उनके कार्यलय से जानकारी दी गई है वह सही नहीं है

सूत्रों के अनुसार महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रंजीता मेहता जो कि पंचकूला के सैक्टर 16 में रहती हैं ने पिछले दिनों चंडीगढ़ पुलिस से आर टी आई एक्ट 2005 के तहत शिकायत सँख्या pw 201806229 dt 23/04/19 की सूचना प्राप्ति के लिए आवेदन किया था जिसका जवाब सम्बन्धित विभाग द्वारा दिया तो गया परन्तु गलत नाम के साथ गलत पते पर जो कि डाक विभाग द्वारा चंडीगढ़ पुलिस को वापिस भेज दी गई। पहला पत्राचार 13 मई 2019 और…
यह शिकायत रंजीता मेहता और उनके पति अभि मेहता ने पंचकूला के ही सेक्टर 16 निवासी एस के वोहरा के खिलाफ 23 अप्रैल 2018 को दी थी जिसमें उन्होंने वोहरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

पुलिस हेड क्वार्टर के अनुसार उक्त शिकायत का अभी निस्तारण नहीं हुआ जबकि डी एस पी ने इसका 30 अक्टूबर 2018 को अपनी ओर निपटा कर फ़ाइल एस एम पी को भेज दी थी वहाँ भी इस शिकायत का निपटारा 1 नवम्बर 2018 को कर दिया गया था ।
चंडीगढ़ पुलिस की इसे लापरवाही कहें या किसी तरह से मामले में कोई बदलाव करने की कोशिश ये तो वही जाने लेकिन एक ही मामले में शिकायत संख्या की गलती , सूचना अधिकार के तहत सूचना के आवेदनकर्ता के नाम और पते की गलती कोई सही सन्देश नहीं देता

आपको बता दें कि वोहरा ने भी रंजीता और अभी मेहता के खिलाफ एस एस पी को शिकायत दी है जो कि अभी सेक्टर 3 के पुलिस स्टेशन और पुलिस कंप्लेंट ऑथॉरिटी के पास लम्बित है।

सूचना मुहैय्या करवाते समय पुलिस ने यह भी नहीं सोचा कि शिकायतकर्ता या दूसरे व्यक्ति जिसके विरुद्ध शिकायत है पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसी मामले में पुलिस जांच में हुई और कमियों की जल्दी ही www.demokraticfront.com रिपोर्ट देगा

आज का राशिफल

Aries

29 मई 2019: आज आप अपने कुछ कामों को पहले पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर देंगे। जिससे आपके कामों की गति न प्रभावित हो। हालांकि इसके लिए आपको अधिक धन व समय देना होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको किसी अस्पताल तक जाना होगा।

Taurus

29 मई 2019: आज आपके ज्ञान का स्तर अच्छा होगा। जिससे अपने विषयों को और प्रभावी तरीके से पढ़ने में सक्षम होगे। नौकरी पेशा के क्षेत्रों में आज आपको बढ़त प्राप्त होना लगभग तय है। इसके लिए आपको आज अतिरिक्त मेहनत नहीं करनी होगी। निजी संबंधों में साथी की बातों को सुनने के लिए उत्साहित होगे।

Gemini

29 मई 2019: आज आप अपने भवन की सुख-सुविधाओं को और विस्तार देने के लिए तत्पर होगे। हालांकि इस काम में आज आपको अधिक धन व्यय करना होगा। बढ़ते हुए खर्च से आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आपके काम नहीं रूकने वाले हैं। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु आय के साधनों से आज लाभ कम होगा।

Cancer

29 मई 2019: आज आप अपने भवन की सुख-सुविधाओं को और विस्तार देने के लिए तत्पर होगे। हालांकि इस काम में आज आपको अधिक धन व्यय करना होगा। बढ़ते हुए खर्च से आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आपके काम नहीं रूकने वाले हैं। निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु आय के साधनों से आज लाभ कम होगा।

Leo

29 मई 2019: आज आप देखेंगे कि पैतृक सम्पत्ति के विवादों में आज धन व समय दोनों ही देने होगे। हालांकि आपको आज कुछ सफलता जरूर प्राप्त होगी। जिससे आप कुछ और प्रसन्न होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में ज्यादा प्रगति की स्थिति नहीं होगी। सेहत में प्रतिकूल स्थिति होने से आपको उपचार लेना होगा।

Virgo

29 मई 2019: आज कहने से अच्छा कामों को कर दिखाने पर विश्वास होगा। आप देखेंगे कि आज का समय काफी महत्वपूर्ण है। जिससे उसकी उपयोगिता को सुनिश्चित किया जाना जरूरी होगा। आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। वैवाहिक जीवन में आप सहयोग की भावना से युक्त होगे। किन्तु अदालती मामलों में आपको चिंताएं होगी। 

Libra

29 मई 2019: आज आप अपने गृहस्थ जीवन के प्रति अधिक सक्रिय होगे। जिससे घर की सुख-सुविधाओं को और अच्छा बनाने में कामयाबी होगी। हालांकि आपको इस बारे में आज इधर-उधर भाग-दौड़ करनी होगी। समाजिक जीवन में आप अपने पक्ष में लोगों को करने में लगे होगे। सेहत में आज मानसिक व शारीरिक पीड़ाएं होगी। 

Scorpio

29 मई 2019: आज आप अपने कामों को पूरा करने में दिलचस्प होगे। हालांकि आपको आज कुछ उपकरणों का फायदा होगा। जिससे आप आगे निकलने में लगातार सक्षम होगे। आज आप निजी संबंधों में साथी के प्रति अधिक उदार होगे। यदि आप अध्ययनरत है, तो आपको कहीं न कहीं से प्रगति प्राप्त होगी। कानून के मामलों में परेशान होगे।

Sagittarius

29 मई 2019: आज आप अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए कहीं कोई समझौता नहीं करने वाले होगे। आपको लगेगा कि धन तो आता-जाता होगा। किन्तु सुविधाओं को जुटाना जरूरी है। हालांकि आज आपकी सेहत पहले के मुकाबले कुछ अच्छी होगी। किन्तु संतान पक्ष आपकी बातों को अनसुना कर देगे। जिससे गुस्सा होगे।

Capricorn

29 मई 2019: आज आप इस बात को सोचेंगे किस प्रकार से कामों को पूरा किया जाए। जिससे धन लाभ की स्थिति और मजबूत हो। हालांकि आप आज भाग्यशाली होगे। क्योंकि आपको जहाँ परिवार के लोगों का साथ होगा। वहीं किसी अनुभवी व वरिष्ठ व्यक्ति से आपको लाभ होगा। किन्तु सेहत में कुछ परेशानियों की स्थिति होगी।

Aquarius

29 मई 2019: आज आप अपने कामों को पूरा करने के लिए कुछ और दिलचस्प होगे। हालांकि आज आपको कुछ बाहर के कामों को पहले करने की जल्दी होगी। जिससे आप किसी अन्य व्यक्ति को इस जिम्मेदारी को सौप देगे। धन को ऐसे स्थान में लगाने की इच्छा होगी। जहाँ से आने वाले समय में लाभ होगा। हालांकि आज सेहत में पीड़ाएं होगी।

Pisces

29 मई 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। हालांकि आपको आज कुछ कारोबार को और आगे बढ़ाने में सफलता प्राप्त होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। इस दौरान आपको पदोन्नति प्राप्त होगी। गृहस्थ जीवन सुखमय होगा। चेहरा कांति युक्त होगा। किन्तु भूमि के विवादों में परेशान होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 29 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी अपराहन् 03.21 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद रात्रि 09.18 तक है, 

योगः प्रीति दोपहर 02.15 तक, 

करणः विष्टि,

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.28, 

सूर्यास्तः 07.08 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।