जम्मू और लादाख के लोग 370 और 35 ए से आज़ादी चाहते हैं: भाजपा

तकरीबन हर चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा अनुछेद 370 और 35ए हटाने की बात करती है, इस बार भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी चुनावों से पहले इन धाराओं को हटाने की आपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पार्टी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने का नेशनल कांफ्रेंस का दावा ‘खोखला’ है

जम्मू: बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने शनिवार को दावा किया कि जम्मू और लद्दाख क्षेत्रों के लोग पार्टी को वोट देकर जल्द से जल्द संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को हटवाना चाहते हैं.  पार्टी ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने का नेशनल कांफ्रेंस का दावा ‘खोखला’ है.

बीजेपी ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में राज्य की उधमपुर, जम्मू और लद्दाख सीट पर जीत दर्ज की है जबकि कश्मीर घाटी की सभी तीन सीटों श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग सीटों पर नेशनल कांफ्रेंस को जीत मिली थी.  नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था कि प्रधानमंत्री विशाल बहुमत के बावजूद अनुच्छेद 35ए और 370 नहीं हटा सकते. 

इसपर बीजेपी की राज्य इकाई के प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) अनिल गुप्ता ने कहा, ‘अब्दुल्ला और नेशनल कांफ्रेंस के नेतृत्व के पास अनुच्छेद 35ए और 370 को लेकर बड़े-बड़े दावे करने के लिये जम्मू और लद्दाख का जनादेश नहीं है क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों के लोग इन अनुच्छेदों को जल्द से जल्द हटवाना चाहते हैं.’

‘कश्मीर के लिए अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक’
इससे पहले बुधवार (22 मई) को भाजपा के महासचिव राम माधव ने कहा था कि कश्मीर को बाकी देश के साथ भावनात्मक तौर पर जोड़ने की राह में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा अवरोधक है. 

उन्होंने कहा था कि कश्मीर मुद्दे को अलग-थलग विषय के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में स्थिति को संभालने की प्रक्रिया में जम्मू और लद्दाख बलि के बकरे बन गए हैं.’

माधव ने कहा कि घाटी के उन लोगों की हिफाजत होनी चाहिए जो भारत समर्थक भावनाएं रखते हैं. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण नहीं, जम्मू-कश्मीर के भारत के साथ आने के पत्र (इंस्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन) पर दस्तखत के दिन ही कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा बन गया.

माधव ने कहा कि कश्मीर के भारत से जुड़ने की वजह अनुच्छेद 370 नहीं है. कश्मीर के कुछ नेता देश में इस तरह की भ्रांति फैला रहे हैं. बाकी देश के साथ कश्मीर के भावनात्मक जुड़ाव में अनुच्छेद 370 सबसे बड़ा बाधक है. 

पाँच महीने पुरानी जीत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा के हाथों गंवाई

12 दिसम्बर 2018 को आए छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनावों में कांग्रेस ने 90 सीटों में सबसे ज्यादा 68 सीटों पर जीत दर्ज की। 15 सालों तक सत्ता संभालने वाली भाजपा 15 पर ही सिमट गई लेकिन महज़ 6 महीनों ही में छत्तीसगढ़ के लोगों का कांग्रेस से मोह भंग हो गया लगता है तभी तो लोक सभा चुनावों में 11 में से 9 सीटें भाजपा के खाते में गईं वह भी तब जब प्रदेश में सरकार काँग्रेस की है।

  • कांग्रेस को एक सीट की बढ़त, लेकिन मुख्यमंत्री और गृहमंत्री नहीं बचा सके अपना ‘दुर्ग’
  • भाजपा के सुनील सोनी ने रायपुर और दुर्ग से विजय बघेल ने दर्ज की रिकॉर्ड मतों से जीत 
  • वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 11 में से कांग्रेस को एक, भाजपा को मिली थीं 10 सीटें

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद पहली बार कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ में इस लोकसभा चुनाव में 11 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने नौ सीटों पर तथा कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की. राज्य में पहली बार कांग्रेस ने दो सीटें जीती है और सत्ताधारी दल के लिए यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पार्टी ने पहली बार अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर विजय प्राप्त की है.

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में सरगुजा, रायगढ़, कांकेर और बस्तर अनुसूचित जनजाति के लिए तथा जांजगीर चांपा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य के निर्माण के बाद वर्ष 2004, 2009 तथा वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 11 में से एक सीट पर ही जीत दर्ज की थी. पार्टी को 2004 में महासमुंद, 2009 में कोरबा और वर्ष 2014 में दुर्ग सीट पर जीत हासिल हुई थी जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अन्य 10 सीटें जीती थी. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को दो सीटों बस्तर और कोरबा से जीत मिली है जिसमें बस्तर सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है.

पिछले वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 वर्ष से सत्ता में रहे भारतीय जनता पार्टी को बड़ी शिकस्त दी थी. कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर तथा भाजपा को 15 सीटों पर जीत मिली थी. विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव में भी वह जीत दोहराएगी. कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति सीटों पर जीत हासिल करने के लिए सुरगजा लोकसभा क्षेत्र में प्रेमनगर विधानसभा सीट से विधायक खेलसाय सिंह को, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में धर्मजयगढ़ विधानसभा सीट से विधायक लालजीत सिंह राठिया को तथा बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चित्रकोट के मौजूदा विधायक दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारा था. 

कांग्रेस ने कांकेर लोकसभा सीट से नए चेहरे बीरेश ठाकुर पर भरोसा जताया था, लेकिन इनमें से केवल बस्तर सीट से दीपक बैज ही चुनाव जीत सके. दीपक बैज ने भाजपा के बैदूराम कश्यप को 38982 मतों से पराजित किया. छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की आबादी लगभग 32 फीसदी है और राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को आदिवासियों का साथ जरूरी होता है. राज्य के आदिवासी विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस के साथ थे वहीं लोकसभा में वे भाजपा के साथ हो गए.

राजनीतिक जानकारों के मुताबिक देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी जाति ने नहीं बल्कि राष्ट्रवाद और मोदी प्रभाव ने काम किया जिसके तहत पांच महीने के अंतराल में ही भाजपा को यहां एक बार फिर जश्न मनाने का मौका मिल गया.

हार के पश्चात और मजबूत हुए राहुल के हाथ

हार राहुल गांधी के हाथ मजबूत कर गयी। सीडबल्यूसी की मंत्रणा ए पश्चात यह फैसला लिया गया कि पार्टी के हित में राहुल गांधी का न केवल अध्यक्ष पद पर बने रहना ज़रूरी है अपितु अब समय आ गया है कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के पुनर्गठन के लिए राहुल गांधी को सर्वेसर्वा बनाया जाये।

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी तरह हार के बाद पार्टी ने मंथन के लिए शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाई. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी जिसे सभी सदस्यों ने खारिज कर दिया. हालांकि अब यह खबर सामने आ रही है कि राहुल गांधी अपने इस्तीफे पर अड़े हुए है. उन्होंने कहा, मैं पार्टी के अध्यक्ष पद पर बना रहूं, यह जरूरी नहीं हैं. सूत्रों ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी की लड़ाई के लिए उनका अध्यक्ष पद पर बने रहने की कोई आवश्यकता नहीं है.

सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि बैठक में सर्वसम्मति से पार्टी के पुनर्गठन के लिए राहुल गांधी को सर्वेसर्वा बनाने का प्रस्ताव भी पेश किया गया. इन सभी कयासों और सवालों के जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी वर्किंग कमेटी की बैठक समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस कार्यसमिति 2019 लोकसभा चुनाव के जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करती है. कांग्रेस पार्टी अपने मतदाताओं को धन्यवाद देती है. कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष का नेतृत्व निभाएगी. कार्य समिति कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों के प्रति आभार व्यक्त करती है.राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन कार्यसमिति के सदस्यों ने इसे खारिज करते हुए आह्वान किया किया कि पार्टी को उनके नेतृत्व की आवश्यकता है.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. कांग्रेस कार्यसमिति ने एक प्रस्ताव पारित किया. कांग्रेस को राहुल गांधी के मार्गदर्शन की जरूरत है. पार्टी में बड़े फेरबदल के लिए कार्य समिति ने पार्टी अध्यक्ष को ताकत दी है.’ सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी में बदवाल के लिए वर्किंग कमेटी ने राहुल गांधी को पूर अधिकार दिए है.

सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विभाजनकारी राजनीति से लड़ने के लिए तैयार है. 
सुरजेवाला ने कही ये बात
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पूरे मीडिया में इस्तीफे की खबर फैलने के कुछ ही मिनटों बाद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि इस मामले में कोई सच्चाई नहीं है और यह गलत खबर है.

Police File

Purnoor, Chandigarh 25.05.2019

One arrested under NDPS Act

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Sajan R/o # 724/12, BDC, Sector 26, Chandigarh from near Khera Mandir, Sector 28, Chandigarh andrecovered 250 gm Charas from his possession on 24.05.2019. A case FIR No. 118, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Burglary

Durgesh Kumar R/o # 24, Village Daria, Chandigarh alleged that Inderjit Singh @ Kaka R/o # 221 Village Daria, Chandigarh was caught red handed while he stolen two mobile phones and cash Rs. 1500/- from complainant’s residence on night intervening 23/24.05.2019. Alleged person has been arrested in this case. A case FIR No. 119, U/S 380, 457 added 411 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Kirti Pal Dhiman R/o # 176, PWT, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw parked near Shiv Mandir, Subash Nagar, Mani Majra, Chandigarh on 14.05.2019. A case FIR No. 106, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A case FIR No. 115, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Rukshad R/o # 434, Village-Burail, Chandigarh who alleged that two unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone and purse containing ATM card & documents near Gugga Mari, Village-Burail, Chandigarh on 23-05-2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rajinder Kumar Meena R/o # 1300/B, Sector-41B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor Plus M/Cycle No. PB08BU-0654 parked near his house on night intervening 15/16-05-2019. A case FIR No. 141, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

Sachin Yadav R/o # 536/1 Sector 38A, Chandigarh alleged that 3/4 unknown persons occupant of motor cycle beaten/threatened complainant at Main Road, Sector 38, Chandigarh on 19.05.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 142, U/S 323, 341, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Laddu

आज का राशिफल

Aries

25 मई 2019: आज अपने कामों के प्रति पहले से अधिक जागरूक होगे। कारोबारी दृष्टि से आज का दिन अच्छा होगा। जिससे आप और मन लगाकार कर कामों को करने में लगे होगे। किन्तु अध्ययन व तकनीक ज्ञान को बढ़ाने व किसी उपकरण के खराब होने से आप कुछ परेशान होगे। बड़े भाई से मनमुटाव होगा। धैर्य जरूरी होगा।

Taurus

25 मई 2019: आज का दिन आपको आजीविका के क्षेत्रों में अच्छी प्रगति के अवसर देने वाला होगा। हालांकि आपके यह विवेक पर है कि आप आएं हुए अवसरों को किस प्रकार लेते हैं। हालांकि आज का दिन सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा। प्रेम संबंधों में साथी से आप कुछ बातों को स्पष्ट करने के मूड़ में होगे। किन्तु वह आपको सुनने के मूड़ में नहीं होगे। सावधानी व साहस से काम ले।

Gemini

25 मई 2019: आज आप अपने कुछ कामों को पूरा करने के लिए अपने परिवार के साथ सम्पर्क में होगे। लंबे समय के बाद आप उनसे मिलकर प्रसन्न होगे। हालांकि आपको धन निवेश में लाभ होगा। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में प्रवास व धन संबंधी कुछ चिंताएं होगी। जिससे आपको कुछ और परेशान होना होगा। सेहत मे पीड़ाएँ होगी।

Cancer

25 मई 2019: आज का दिन रोटी-रोजी के क्षेत्रों में अनुकूलता देने वाला होगा। आप पहले से अधिक अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। हालांकि आप कुछ लोगों के साथ मिलकर आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर लेगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। आप पत्नी व बच्चों को कुछ और समय देगे। किन्तु लेन-देन में तनाव होगे।

Leo

25 मई 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में पहले से अधिक तत्पर होगे। भले ही आपको कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में आना-जाना पड़े, किन्तु आप अपने कामों में पूरी सक्रियता से लगे होगे। हालांकि आज आपके प्रयासों को लाभ होगा। किन्तु धन व समय दोनों ही देने होगे। सेहत के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Virgo

25 मई 2019: आज आपके द्वारा लिए गए निर्णय पहले की अपेक्षा अच्छे होगे। जिससे आपके उत्साह में वृद्धि की स्थिति होगी। आप अपने भौतिक सुख व मनोरंजन के साधनों में कुछ धन व्यय करने के मूड़ में होगे। हालांकि आपका ज्ञान परिपक्व होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु अदालती मामलो में परेशान होगे।

Libra

25 मई 2019: आज आप अपने व्यापार को और समृद्ध करने के लिए तत्पर होगे। यदि नौकरी करते हैं, तो आज आपको पदोन्नति की स्थिति होगी। अर्थात् आपके आस-पास सकारात्मक महौल होगा।  भौतिक सुख-सुविधाओं का अच्छा लाभ होगा। पत्नी व बच्चों के साथ आप समांजस्य स्थापित कर लेगे। किन्तु क्रीड़ा के क्षेत्रों में चुनौती होगी। 

Scorpio

25 मई 2019: आज आज कुछ कामों को जल्दीबाजी मे करने में लगे होगे। हालांकि इसमें कहीं चूंक होने की स्थिति होगी। अतः आपको किसी अंतिम निर्णय से पहले किसी संबंधित व्यक्ति से सलाह लेना जरूरी होगा। स्वास्थ्य के संबंधों में पीड़ाओं की स्थिति होगी। जिससे आपको दवा लेना होगा। माता जी के सेहत की चिंता होगी।

Sagittarius

25 मई 2019: आज आप अदालती मामलों में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाते हुए उसकी प्रगति के विषय में जानने को उत्सुक होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आप पहले की तरह कामों को करते होगे। आज आप पैतृक सम्पत्ति के विवादों को दूर करने में दिलचस्प होगे। हालांकि आपको आज भाई के विरोध के कारण कुछ कामों को रोकना होगा।

Capricorn

25 मई 2019: आज आप कारोबारी जीवन में और तेजी अर्जित करने के लिए उसमें और सुधार की गुजांइस पर विचार कर सकते हैं। जिससे आपकी प्रतिष्ठा देश ही नहीं, बल्कि विदेश में होगी। आप जिससे आपने कामों को और तेजी से करने में लगे होगे। हालांकि स्वास्थ्य सामान्य तौर पर ठीक होगा। यदि कोई पुरानी बीमारी नहीं हैं।

Aquarius

25 मई 2019: आज आप आजीविका के क्षेत्रों में प्रगति हासिल करने के लिए कुछ और लोगों से सम्पर्क में होगे। आज आपके स्थान में परिवर्तन की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आप अपने विवेक का प्रयोग करते हुए कई कामों को अपने स्तर पर पूरा कर लेगे। किन्तु प्रेम संबंधों में चिंता होगी।

Pisces

25 मई 2019: आज का दिन आपको अध्ययन के क्षेत्रों में अच्छी खासी प्रगति देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज पुत्र/पुत्री के प्रगति से आप खुश होगे। आप देखेंगे कि वह आपकी बातों को न सिर्फ सुन रहे हैं, बल्कि उनमें अमल भी कर रहें। आज व्यवसायिक जीवन में अच्छी आमदनी की स्थिति होगी। जिससे मन प्रसन्न होगा। 

आज का पांचांग

पंचांग 25 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः षष्ठी (तिथि की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 6.26 तक है) 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः श्रवण प्रातः 10.15 तक है, 

योगः ब्रह्म प्रातः 11.00 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिःवृष, 

चंद्र राशिः मकर, राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, सूर्योदयः 05.30, सूर्यास्तः 07.07 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।