Result update

09:15, 5/23/2019: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 57 परसेंट से अधिक वोट ले रही है।
09:15, 5/23/2019: राहुल गॉंधी 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं
09:16, 5/23/2019: बिहार में भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन लगभग 53% वोट ले रहे हैं।
09:17, 5/23/2019: नायब सिंह सैनी 2000 से आगे

result update

09:10, 5/23/2019: दादरी 1 राउंड

Bjp 5722
Con 1494
Jjp 434
09:15, 5/23/2019: Deepinder 1000 से पीछे

09:06 AM

406 लोकसभा सीटों के रुझानों में 242 पर बीजेपी और 101 सीटों पर कांग्रेस और 63 पर अन्य आगे

09:01 AM

अमेठी से राहुल गांधी 2 हजार वोटों से पीछे चल रहे है.08:59 AM

354 सीटों के रुझानों में से 222 पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस 90 सीटों पर और अन्य 42 सीटों पर आगे08:55 AM

333 सीटों के रुझानों में बीजेपी का दोहरा शतक, बीजेपी 201 सीटों पर आगे कांग्रेस 90 सीटों पर आगे, अन्य 42 पर आगे08:49 AM

भोपाल से बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही है. कांग्रेस के दिग्विजय सिंह पीछे

हरियाणा अपडेट

हरियाणा में सुबह 8 बजे ही से मतगणना शूर हो गयी थी

शुरुआती रुझानों में भाजपा को बढ़त मिली हुई है।

Shailja 1840
कटारिया 5480
बिग ब्रेकिंग पंचकूला—अम्बाला लोकसभा सीट के लिए कालका विधानसभा क्षेत्र की पहली राउंड की गणना में सभी 14 टेबल्स में बीजेपी अव्वल,

रत्नलाल कटारिया हैं भाजपा प्रत्याशी

कटारिया 285 से आगे
कालका से कटारिया आगे
हुडा 1700 से।पीछे
यमुनानगर शैलजा22oo
कटारिया 4500
Chandigarh se kirron kher aage
Deepinder hooda आगे
सोनीपत से हुडा पीछे
ब्रेकिंग सोनीपत से रमेश कौशिक 5500 से आगे
अशोक तंवर आगे
5740
Duggle 3500

दिग्विजय सिंह साध्वी प्रज्ञा से पीछे

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझान और नतीजे 2019 आने लगे हैं. भोपाल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आगे चल रही हैं. उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह चुनावी मैदान में हैं. देश के सबसे बड़े और 84 दिनों तक चले सियासी ‘महाभारत’ के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सामने आए शुरुआती रुझानों में बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को भी एक सीट पर बढ़त मिली हुई है. इन सबके बीच  51 मतगणना स्‍थलों पर कुल 292 मतगणना कक्षों में मतगणना शुरु हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में पहला चुनाव परिणाम रात दस बजे के बाद आने की उम्मीद है. दरअसल, मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनावों की गुरुवार को होने वाली मतगणना में राज्य का पहला लोकसभा चुनाव परिणाम रात दस बजे के बाद आने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें, छठवें और सातवें चरण में मतदान हुआ था. राज्य में बीजेपी और कांग्रेस मुख्य दल हैं. हालांकि, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन के साथ ही कुछ क्षत्रप भी यहां से ताल ठोंक रहे हैं. लेकिन, सीधा मुकाबला बीजेपी ओर कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 27 पर विजयी पताका फहरायी थी. वहीं, कांग्रेस को केवल दो सीटे मिली थीं. जिनमें गुना से कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और छिंदवाड़ा से वर्तमान में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ही जीत सके थे.

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा राजनीतिक द्वंद है. बता दें कि कुछ माह पहले मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में 15 साल के वनवास के बाद कांग्रेस की सरकार बनी. मध्‍यप्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 114 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, बीजेपी 109 सीटों पर ही जीत हासिल कर सकी. हालांकि, कांग्रेस बहुमत के जादूई आंकड़े 116 से दो सीट दूर रह गई थी. वहीं, दो सीटें बहुजन समाज पार्टी, एक समाजवादी पार्टी और चार निर्दलीय उम्मीदवारों के हिस्से में गई थीं. 

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि प्रदेश में उम्मीदवारों की संख्या और मतगणना के राउंड की संख्या को देखते हुए प्रदेश में पहला परिणाम रात लगभग दस बजे के बाद मिलने की उम्मीद है. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि 51 जिला मुख्यालय पर बनाये गये 51 मतगणना स्‍थलों पर कुल 292 मतगणना कक्षों में मतगणना होगी. उन्होंने कहा कि ईवीएम की मतगणना पूर्ण होने के बाद प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच वीवीपैट को रैण्डम पद्धति से चुनकर उनकी पर्चियों की गणना की जायेगी. इन पाँच वीवीपैट की पर्चियों की गणना क्रमबद्ध तरीके से (एक के बाद एक) की जायेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मतगणना के कम से कम 14 राउंड कटनी में होंगे जबकि अधिकतम 29 राउंड इन्दौर की मतगणना में होंगे. राव ने बताया कि मतगणना स्थलों पर निगरानी के लिये 1800 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इस हिसाब से प्रत्येक केन्द्र पर औसतन 30-40 कैमरे निगरानी के लिये होंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना स्थलों पर वाईफाई या इंटरनेट उपलब्ध नहीं होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में मतगणना के काम में 15,000 कर्मचारी तैनात किये जायेंगे जबकि 9,000 सुरक्षाकर्मी मतगणना केन्द्रों और ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में तैनात हैं. इसमें केन्द्रीय बलों की 17 कंपनियां भी शामिल हैं.

हरियाणा लोकसभा 2019

साध्वी प्रज्ञा दिग्विजय से आगे

पंचकुला हरियाणा से कटारिया 285 से आगे

अमेठी से राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं

आज 17वी लोकसभा छुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं शुरुआती रुझानों में भाजपा 135 पर बढ़त बनाए हुए है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के शुरुआती रुझान 8 बजे से आने लगे हैं. इन सबके बीच हरियाणा  की 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है. हरियाणा की कुल 10 लोकसभा (Haryana Lok Sabha) सीटों पर छठे चरण में 12 मई को वोटिंग हुई थी. हरियाणा में आज 223 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस और इनेलो (INLD) को हराकर हरियाणा में 7 सीटें जीतीं. राज्य में कुल 10 संसदीय सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस केवल एक सीट जीतने में सफल रही, जबकि आईएनएलडी (Indian National Lok Dal) ने बाकी की दो सीटों पर कब्जा जमाया. हरियाणा में 2014 के लोकसभा चुनाव 10 अप्रैल को हुए थे. बीजेपी को 39,93,527 वोट मिले, जो कुल वोटों का 34.84 प्रतिशत था. जबकि कांग्रेस 22.99 प्रतिशत वोटों के साथ राज्य में 26,34,905 वोट हासिल करने में सफल रही थी. INLD को 24.43 फीसदी वोट शेयर के साथ 27,99,899 वोट मिले.

बीजेपी की सहयोगी एचजेसी (HJC) ने सीट साझा समझौते के अनुसार दो सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे 7,03,698 वोट (6.14 प्रतिशत) मिले. हालांकि, पार्टी ने चुनावों में उसके प्रमुख कुलदीप बिश्नोई अपनी ही सीट से चुनाव हार गए.

आपको बता दें कि सात चरणों में लोकसभा चुनाव (lok sabha elections 2019) 19 मई को समाप्‍त होने के बाद आज (23 मई) नतीजों का दिन है. कहा जा रहा है कि ईवीएम-वीवीपीएटी पर्चियों के मिलान की वजह से रिजल्‍ट की घोषणा में कुछ घंटों की देरी हो सकती है.