‘बुढ़ापे में अक्सर लोग सठिया जाते हैं’: पायल रोहतगी

बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस पायल रोहतगी का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। वह अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर खबरों में रहती हैं। कभी गौहर खान से कहासुनी कभी उर्मिला मातोंडकर के धर्म पर सवाल तो कभी सोनी राजदान को देश छोड़ने के लिए कहना। अब स्वरा भास्कर के बाद पायल रोहतगी के निशाने पर आये हैं कमल हस्सन। कमल हासन के पहला आतंकवादी ‘हिंदू’ था वाले बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पायल रोहतगी ने भी कमल हासन को बुड्ढा बताते हुए कहा है कि साठ साल के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. 

नई दिल्ली : पायल रोहतगी का बॉलीवुड करियर तो ज्यादा चला नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर पायल इन दिनों काफी एक्टिव हैं. पिछले दिनों से पायल अपनी बयानबाजी को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन(Kamal Haasan) के पहला आतंकवादी ‘हिंदू’ था वाले बयान पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. इसी कड़ी में पायल रोहतगी ने भी कमल हासन को बुड्ढा बताते हुए कहा है कि साठ साल के बाद इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है. 

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक हिंदू ने दूसरे हिंदू को मारा. इसे आप क़त्ल कह सकते हैं, आतंकवाद कैसे? आतंकवादी वो होते हैं जो अपने से अलग धर्म के लोगों को मारते हैं क्योंकि उनको वो दूसरे धर्म से नफ़रत होती है. बुढ़ापे में अक्सर लोग सठिया जाते हैं. कमल हासन अपना राजनीति करियर शुरू करने के लिए नाथूराम गोडसे को को भारत का पहला आतंकवादी कहते हैं. 

बता दें कि कमल हासन के अलावा पायल कई बॉलीवुड सेलेब्स को भी अपने निशाने पर लिए हुए हैं. पायल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘स्वरा आंटी खुद को फेमिनिज्म की समर्थक कहती हैं. साथ ही कांग्रेस, AAP और CPI उम्मीदवार कन्हैया कुमार को सपोर्ट कर रही हैं. गजब का समर्थन है. पायल ट्विटर पर खुलकर बीजेपी को सपोर्ट करती हैं और कांग्रेस पर हमले करने से पीछे भी नहीं हटती हैं. 

अमेरिका – चीन में व्यापार युद्ध कोई भी झुकने को नहीं तैयार

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्यों की वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में समर्थ है. यह मामला तब आगे बढ़ा जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चेतावनी दी कि अगर चीन ने व्यापार समझौता नहीं किया तो वह बुरी तरह प्रभावित होगा. वहीं अब चीन भी समझौते के मूड में नहीं है, उसने भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर बदले में आयात शुल्क लगाने का ऐलान कर दिया है.

demokraticfront.com

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है कि वे व्यापार युद्ध में उसे ‘कमजोर न समझे’ क्यों की वह यह लड़ाई अंत तक लड़ने में समर्थ है. चीन ने यह रुख ऐसे समय दिखाया है जब राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से आने वाले 200 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ा कर 25 प्रतिशत कर दिया . उन्होंने चीन से आयात होने वाले बाकी सामान पर भी शुल्क बढ़ाने की धमकी दी है. चीन ने भी जबाव में 50 अरब डॉलर के अमेरिकी सामान पर प्रशुल्क की दरें बढ़ा दी हैं. अमेरिका ने पिछले साल चीन से 539 अरब डॉलर के सामान का आयात किया था जबकि चीन को अमेरिका का निर्यात महज 120 अरब डॉलर ही था.

दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने यह चेतावनी ऐसे समय में दी है जब करीब 200 अमेरिकी कंपनियां अपना प्लांट चीन से हटाकर भारत में लगाने की चर्चा कर रही हैं. ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन के अपने अन्य सभी दोस्तों से खुलेआम कहना चाहता हूं कि अगर आपने व्यापार समझौता नहीं किया तो चीन बुरी तरह प्रभावित होगा, क्योंकि कंपनियां चीन को छोड़ अन्य देश में जाने के लिए बाध्य हो जाएंगी.’ 

अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी से बिदके चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग ने मंगलवार को कहा, ‘चीन बार बार कहता आ रहा है कि प्रशुल्क ऊंचा करने से समस्या हल नहीं होगी. व्यापार युद्ध शुरू करने से स्वयं और अन्य के लिए नुकसान ही होता है.’ चीन के प्रवक्ता ने यह भी कहा, ‘चीन व्यापार युद्ध की इच्छा या कामना नहीं करता पर उसे इससे किसी तरह का भय भी नहीं है.

चीन ने सोमवार को कहा कि वह 1 जून से वह 60 अरब डॉलर की वैल्यू के अमेरिकी गुड्स पर शुल्क लगाएगा, चीन के कैबिनेट टैरिफ पॉलिसी कमीशन ऑफ द स्टेट काउंसिल के एक बयान में कहा, ‘चीन अमेरिकी सामानों पर 5 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक शुल्क लगाएगा. चीन 5,140 अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क लगाएगा.’

यदि किसी ने हमारे ऊपर युद्ध थोपा तो हम उसको अंत तक लड़ेंगे. हम किसी बाहरी दबाव में झुकने वाले नहीं है. हम अपने न्यायोचित अधिकारों की रक्षा का संकल्प और सामर्थ्य रखते हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध भड़कने के बाद यह चीन की सबसे कड़ी प्रतिक्रिया है .व्यापार वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा , ‘11वें दौर की वार्ता के बाद मैं समझता हूं कि दोनों पक्ष बातचीत जारी रखने पर राजी हैं.’

ट्रंप ने अपने ट्वीट में चीन के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया. ट्रंप ने चीनी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाने के अपने फैसले पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, ‘हम सही हैं, हमें चीन के साथ जहां होना चाहिए हम वहीं हैं. याद रखिए, चीन ने हमारे साथ व्यापार समझौते को लेकर बातचीत को तोड़ा है और फिर से बातचीत की कोशिश की.’ 

इससे पहले ट्रंप ने चीन के खिलाफ प्रशुल्क बढ़ाने के लिए कहा था कि हमने शुक्रवार तक शुल्क काफी ऊंचा कर दिया है . 200 अरब डॉलर के सामान पर यह 25 प्रतिशत हो गया है . इस तरह कुल 250 डॉलर पर 25 प्रतिशत शुल्क हो गया है . इसके अलावा हमारे पास 325 अरब डॉलर और बचा है जिस पर हम यदि चाहेंगे तो कार्रवाई कर सकते है.

मुख्यधारा से गुम होता गुमथला

सारिका तिवारी, पंचकुला

लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने के लिए गांव गुमथला भले ही मीडिया और जनता में चर्चा का विषय बना है परन्तु आज दो दिन बाद भी अभी तके भी किसी अधिकारी या राजनेता ने यहाँ का दौरा करने की ज़रूरत नहीं समझी। इसे प्रशासन और राजनेताओं की लापरवाही कहा जाए या निष्ठुरता।

कालका क्षेत्र में पड़ता गाँव गुमथला न केवल मौलिक सुविधाओं से वंचित है बल्कि हालत यह है कि आनेजाने के लिए रास्ता ही नहीं है। गांव की दयनीय स्थिति का सबसे ज़्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है। लगभग 5 वर्ष पहले यहाँ का प्राथमिक स्कूल बंद कर दिया गया । सरकारी नीति के अनुसार जिन स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है उन स्कूलों को बंद कर दिया गया और दूसरे स्कूलों के साथ मिला दिया गया। यह गाँव भी इसी स्थिति का शिकार हो गया सुविधा के नाम पर उपलब्ध एक मात्र स्कूल भी इनसे छीन लिया गया।

गाँव का एकमात्र स्कूल जिसे बंद हुए पाँच साल हो गए

अब यहाँ से बच्चे पंचकूला या अमरावती पढ़ने जाते हैं। चूंकि स्कूल या सार्वजनिक यातायात की सुविधा के साधन न होने के कारण अभिभावकों को ही बच्चों को स्कूल पहुंचाना और लिवाना पड़ता है। जिस दिन बारिश हो जाये उस दिन तो कहीं भी आना जाना मुश्किल हो जाता है। परीक्षा के दिनों में अगर बारिश हो जाये तो बच्चों की साल भर की मेहनत पर पानी भी फिर सकता है।
गांव निवासी शाम लाल ने बताया कि सड़क तक का रास्ता तय करने के लिए या तो गांववासियो को चार किलोमीटर पथरीली ज़मीन पर से आना जाना पड़ता है या फिर नदी पर बनाये अस्थायी पुल का सहारा लेना पड़ता है। जब demokraticfront.com की टीम ने उस पुल का जायज़ा लिया तो पाया कि यह रास्ता खतरनाक ही नहीं जानलेवा भी साबित हो सकता है खासकर बच्चों के लिए। नदी के बीच से होकर गुजरना किसी भी अनचाही घटना को अंजाम दे सकता है। लेकिन प्रशासन आँखों पर पट्टी बांधे हुए है।

नदी पर गाँव वालों द्वारा निर्मित अस्थाई पुल

घग्घर नदी के तट पर स्थित 250 के करीब आबादी वाले इस गाँव मे 35 से 40 घर हैं और 135 के करीब मतदाता हैं। गांव वालों के अनुसार विधायिका लतिका शर्मा पांच साल में केवल एक बार आईं लेकिन सांसद रत्न लाल कटारिया ने तो कभी सुध भी नहीं ली। विधायक और सांसद चाहे किसी भी दल का आया यह गांव सबके लिए सौतेला ही है

सिद्धू परिवार ने पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह उजागर की

नवजोत सिंह सिद्धू पटना साहिब से पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने मंगलवार को बिहार रवाना हो गए, गोया कि वाणी विराम एक बहाना था। सिद्धू ने अपने कैप्टन रहुल गांधी की पंजाब की 2 रैलियों में शिरकत नहीं की। नवजोत कौर ने कैप्टन और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी पर सीधे सीधे आरोप लगाए। असल मामला डॉ॰ नवजोत कौर को टिकट न मिलने का है।

अमृतसर: (पंजाब ब्यूरो) कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू अपने गृह राज्य में पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें प्रचार नहीं करने के लिए कहा है. उनकी पत्नी व भाजपा की पूर्व विधायक नवजोत कौर ने मंगलवार को यह बात कही. 

ऐसी खबरें आ रही थीं कि सिद्धू की सेहत प्रचार करने की इजाजत नहीं दे रही है. लेकिन उनकी पत्नी ने सिद्धू को पंजाब में प्रचार करने की अनुमति नहीं देने के लिए पार्टी की पंजाब प्रभारी आशा कुमारी को भी जिम्मेदार ठहराया है. 

’राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं‘ 

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘कैप्टन साहब छोटे कैप्टन हैं और राहुल गांधी सबसे बड़े कैप्टन हैं और उन्होंने उन्हें (सिद्धू) अन्य राज्यों में जिम्मेदारी दी है और नवजोत (सिद्धू) वहां चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.’

नवजोत कौर ने कहा, ‘जब कैप्टन साहब और आशा कुमारी ने सभी (13) सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ली है, तो फिर पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए नवजोत (सिद्धू) की क्या जरूरत है?’ क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू पटना साहिब से पार्टी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने मंगलवार को बिहार रवाना हो गए. 

‘मुझे टिकट न दिए जाने के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार’

कौर ने कहा, ‘मैं अमृतसर (लोकसभा सीट) से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी, लेकिन मुझे टिकट देने से मना कर दिया गया. वास्तव में मुझे टिकट नहीं दिए जाने के लिए अमरिंदर सिंह जिम्मेदार हैं.’ वह चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार किरण खेर के खिलाफ भी चुनाव लड़ने की इच्छुक थीं. 

भीड़ को आकर्षित करने में माहिर नवजोत सिद्धू सोमवार को पंजाब में राहुल की दो रैलियों से नदारद रहे. सिद्धू के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि लगातार बोलते रहने के कारण उनका गला खराब हो गया है. 

पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए 19 मई को मतदान होना है.

पोक्सो एक्ट व 302 भा॰द॰सं॰ में लखपत को कोर्ट में पेश किया गया

पंचकूला, 14 मई :

5 साल की बच्ची के साथ द्श्कर्म एवं हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 96 दिनांक 13.05.2019 धारा 6 पोक्सो एक्ट व 302 भा0द0सं0 मे आरोपी लखपत पुत्र राम सागर वासी गांव मडिया, जिला हरदोई, उ.प्र. हाल झुग्गी, नजदीक इलाहबाद बैंक, सैक्टर-14, पंचकुला को सैक्टर-14 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया जंहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

PU – CET (U.G.)-2019 result declared

Purnoor, Chandigarh May 14, 2019

            Panjab University, Chandigarh announces Common Entrance Test(CET) 2019 (U.G.) exam results which was  held on April 30, 2019 for admission to B. Pharmacy and B.Sc. (Hons.) in PU.  In PCB 4339 candidates appeared and 3753 have qualified,   in PCM 4238 candidates appeared and 3113 have qualified whereas in Maths out of 4748,   3486 have qualified, informed Dr Parvinder Singh,Controller of Examination.

The result is available onwebsite – http://results.puchd.ac.in 

The details of toppers is as given below:

                                CET(UG) -2019 Toppers List

PCB Group

                RollNo.                 Name                                    Marks                   Percentile                           Rank

  1. 501423                  LAKSHIT JINDAL              308.50                     99.977                                   1
  2. 503571                  MANAV BANSAL            306.50                     99.954                                   2
  3. 502509                  RIYA GARG                   302.50                         99.931                                   3

PCM Group

                RollNo.                 Name                                    Marks                   Percentile                           Rank

  1. 507270                  KHYATI JAIN                       288.00                   99.976                                   1
  2. 506956                  VIDHITA                               279.00                   99.953                                   2
  3. 507371                  GARIMA GOYAL               275.00                   99.929                                   3

Math Group

                RollNo.                 Name                                    Marks   Rank

  1. 500369                  NITIN KAUSHIK                 108.50       1
  2. 510817                  MANSI GARG                     107.50     2
  3. 500344                  ASHISH KUMAR                106.50     3

Subject combination       Candidates Appeared                       Candidates Qualified

1.   PCB                                          4339                                        3753

2.   PCM                                        4238                                        3113

3.   Math                                       4748                                        3486

“Braces and Oral Health”

Purnoor, Chandigarh May 14, 2019

             The World federation of Orthodontics has proclaimed May 15 as World Orthodontic Health Day, a day that orthodontists around the world can celebrate and highlight orthodontics. This day marks the signing of WFO’s charter in 1995 during the 4th International Orthodontic Congress in San Francisco.

            On the occasion of Annual World Orthodontic Health Day a ‘Creative Writing Competition’ will be held on May 15 by Department Of Orthodontics and Dentofacial Orthopedics at Dr Harvansh Singh Judge Institute Of Dental Sciences and Hospital, Sector 25, Chandigarh.

Theme for the competition will be “Braces and Oral Health”.

Timing: 12:00 PM to 1:00 PM

Venue: Room No 301 (3RD floor)

Who can participate: Patients seeking Orthodontic treatment

Registration timing: 9:00 AM to 12:00 PM

All the interested candidates can participate for anyone of the following categories:

  • Poetry: 8 to 12 lines
  • Essay writing : 300 words
  • Short story: 150 words

            Winner will be awarded with free Orthodontic treatment(Hospital Charges) and immediate treatment (no waiting)

            Consolation prizes will also be awarded to first and second runner up which would be immediate treatment with no prior waiting.

Police File

Purnoor, Chandigarh 14.05.2019

Two arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 13.05.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Kartik Aery R/o Ward No. 1 behind Krishi Bhawan, Old Bus Stand, Unna, HP reported that unknown person stolen away complainant’s Zen car No. HP-20A-9875 from Buddha Parking near Sukhna Lake on 13.05.2019. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

          A case FIR No. 127 U/s 420, 409, 467, 468, 471, 120-B IPC & 12, 13(1D), 13(2) Prevention of Corruption Act 1988 has been registered on the complaint of Sanjeev Verma, Principal Secretary of Welfare, Chandigarh against Surender Kumar, accountant O/o DWO, Sonipat, Haryana embezzled/fraud of Rs. 3,53,10,500/- in payment of Post Matric Scholarships.                                                                                      

“हठी हम्मीर” आज बलिदान दिवस

सिंह सुवन, सत्पुरुष वचन, कदली फलै इक बार,
तिरिया तेल हमीर हठ, चढ़ै ना दूजी बार ।।

अर्थात सिंह एक ही बार संतान को जन्म देता है. सज्जन लोग बात को एक ही बार कहते हैं । केला एक ही बार फलता है. स्त्री को एक ही बार तेल एवं उबटन लगाया जाता है अर्थात उसका विवाह एक ही बार होता है. ऐसे ही राव हमीर का हठ है. वह जो ठानते हैं, उस पर दोबारा विचार नहीं करते।

ये वो मेवाड़ी शासक है जिन्होंने अल्लाउद्दीन खिलजी को तीन बार हराया था ,और अपनी कैद में भी रखा था । इनके नाम के आगे आज भी हठी जोड़ा जाता है , आइये जानते है इस मेवाड़ी शासक के बारे में और उसके हठ, तथा ऐतिहासिक युद्धो के बारे में ।

राव हम्मीर देव चौहान रणथम्भौर “रणतभँवर के शासक थे। ये पृथ्वीराज चौहाण के वंशज थे। इनके पिता का नाम जैत्रसिंह था। ये इतिहास में ‘‘हठी हम्मीर के नाम से प्रसिद्ध हुए हैं। जब हम्मीर वि॰सं॰ १३३९ (ई.स. १२८२) में रणथम्भौर (रणतभँवर) के शासक बने तब रणथम्भौर के इतिहास का एक नया अध्याय प्रारम्भ होता है।हम्मीर देव रणथम्भौर के चौहाण वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली एवं महत्वपूर्ण शासक थे। इन्होने अपने बाहुबल से विशाल साम्राज्य स्थापित कर लिया था।

राव हमीर का जन्म सात जुलाई, 1272 को चौहानवंशी राव जैत्रसिंह के तीसरे पुत्र के रूप में अरावली पर्वतमालाओं के मध्य बने रणथम्भौर दुर्ग में हुआ था। बालक हमीर इतना वीर था कि तलवार के एक ही वार से मदमस्त हाथी का सिर काट देता था. उसके मुक्के के प्रहार से बिलबिला कर ऊंट धरती पर लेट जाता था। इस वीरता से प्रभावित होकर राजा जैत्रसिंह ने अपने जीवनकाल में ही 16 दिसम्बर, 1282 को उनका राज्याभिषेक कर दिया। राव हमीर ने अपने शौर्य एवं पराक्रम से चौहान वंश की रणथम्भौर तक सिमटी सीमाओं को कोटा, बूंदी, मालवा तथा ढूंढाढ तक विस्तृत किया। हमीर ने अपने जीवन में 17 युद्ध लड़े, जिसमें से 16 में उन्हें सफलता मिली। 17वां युद्ध उनके विजय अभियान का अंग नहीं था।

मेवाड़ राज्य उसकी उत्तपत्ति से ही शौर्य और वीरता का प्रतीक रहा है। मेवाड़ की शौर्य धरा पर अनेक वीर हुए। इसी क्रम में मेवाड़ के राजा विक्रमसिंह के बाद उसका पुत्र रणसिंह(कर्ण सिंह) राजा हुआ। जिसके बाद दो शाखाएँ हुई एक रावल शाखा तथा दूसरी राणा शाखा । जिसमे से रावल शाखा वाले मेवाड़ के स्वामी बने और राणा शाखा वाले सिसोदे के जागीरदार रहे। राणा शाखा वाले सिसोदे ग्राम में रहने के कारण सिसोदिया कहलाये।

रावल शाखा में कर्णसिंह के बाद उसका ज्येष्ठ पुत्र क्षेमसिंह मेवाड़ के राजा हुआ। जिसके बाद इस वंश का रावल रतनसिंह तक मेवाड़ पर राज्य रहा। रावल वंश की समाप्ति अल्लाउद्दीन खिलजी के विस्. 1360 (ई.स. 1303) में रावल रतनसिंह सिंह से चित्तौड़ छीनने पर हुई। राणा शाखा के राहप के वंशज ओर सिसोदा के राणा हम्मीर ने चित्तौड़ के प्रथम शाके में रावल रतनसिंह के मारे जाने के कुछ वर्षों पश्चात चित्तौड़ अपना अधिकार जमाया और मेवाड़ के स्वामी हुआ। राणा हम्मीर ने मेवाड़ पर सिसोदिया की राणा शाखा का राज्य विस्. 1383 (ईस. 1326) के आसपास स्थापित कर महाराणा का पद धारण किया। इस प्रकार सिसोदे कि राणा शाखा में माहप ओर राहप से राणा अजयसिंह तक के सब वंशज सिसोदे के सामन्त रहे। चित्तौड़ का गया हुआ राज्य अजयसिंह के भतीजे (अरिसिंह का पुत्र) राणा हम्मीर ने छुड़ा लिया था और मेवाड़ पर सिसोदियों की राणा शाखा का राज्य स्थिर किया। तब से लेकर भारत के स्वतंत्रता के पश्चात मेवाड़ राज्य के भारतीय संघ में विलय होने तक मेवाड़ पर सोसोदियो की राणा शाखा का राज्य चला आता है।

हम्मीर के नेतृत्व में रणथम्भौर के चौहानों ने अपनी शक्ति को काफी सुदृढ़ बना लिया और राजस्थान के विस्तृत भूभाग पर अपना शासन स्थापित कर लिया था। अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली के निकट चौहानों की बढ़ती हुई शक्ति को नहीं देखना चाहता था, इसलिए संघर्ष होना अवश्यंभावी था।

अलाउद्दीन की सेना ने सर्वप्रथम छाणगढ़ पर आक्रमण किया। उनका यहाँ आसानी से अधिकार हो गया। छाणगढ़ पर मुगलों ने अधिकार कर लिया है, यह समाचार सुनकर हम्मीर ने रणथम्भौर से सेना भेजी। चौहान सेना ने मुगल सैनिकों को परास्त कर दिया। मुगल सेना पराजित होकर भाग गई, चौहानों ने उनका लूटा हुआ धन व अस्त्र-शस्त्र लूट लिए। वि॰सं॰ १३५८ (ई.स. १३०१) में अलाउद्दीन खिलजी ने दुबारा चौहानों पर आक्रमण किया। छाणगढ़ में दोनों सेनाओं में भयंकर युद्ध हुआ। इस युद्ध में हम्मीर स्वयं नहीं गया था। वीर चौहानों ने वीरतापूर्वक युद्ध किया लेकिन विशाल मुगल सेना के सामने कब तक टिकते। अन्त में सुल्तान का छाणगढ़ पर अधिकार हो गया।

तत्पश्चात् मुगल सेना रणथम्भौर की तरफ बढ़ने लगी। तुर्की सेनानायकों ने हमीर देव के पास सूचना भिजवायी, कि हमें हमारे विद्रोहियों को सौंप दो, जिनको आपने शरण दे रखी है। हमारी सेना वापिस दिल्ली लौट जाएगी। लेकिन हम्मीर अपने वचन पर दृढ़ थे। मुगल सेना का घेरा बहुत दिनों तक चलता रहा। लेकिन उनका रणथम्भौर पर अधिकार नहीं हो सका।

अलाउद्दीन ने राव हम्मीर के पास दुबारा दूत भेजा की हमें विद्रोही सैनिकों को सौंप दो, हमारी सेना वापस दिल्ली लौट जाएगी। हम्मीर हठ पूर्वक अपने वचन पर दृढ था। बहुत दिनों तक मुगल सेना का घेरा चलता रहा और चौहान सेना मुकाबला करती रही। अलाउद्दीन को रणथम्भीर पर अधिकार करना मुश्किल लग रहा था। उसने छल-कपट का सहारा लिया। हम्मीर के पास संधि का प्रस्ताव भेजा जिसको पाकर हम्मीर ने अपने आदमी सुल्तान के पास भेजे। उन आदमियों में एक सुर्जन कोठ्यारी (रसद आदि की व्यवस्था करने वाला) व कुछ सेना नायक थे। अलाउद्दीन ने उनको लोभ लालच देकर अपनी तरफ मिलाने का प्रयास किया। इनमें से गुप्त रूप से कुछ लोग सुल्तान की तरफ हो गए।

दुर्ग का धेरा बहुत दिनों से चल रहा था, जिससे दूर्ग में रसद आदि की कमी हो गई। दुर्ग वालों ने अब अन्तिम निर्णायक युद्ध का विचार किया। राजपूतों ने केशरिया वस्त्र धारण करके शाका किया। राजपूत सेना ने दुर्ग के दरवाजे खोल दिए। भीषण युद्ध करना प्रारम्भ किया। दोनों पक्षों में आमने-सामने का युद्ध था। एक ओर संख्या बल में बहुत कम राजपूत थे तो दूसरी ओर सुल्तान की कई गुणा बडी सेना, जिनके पास पर्येति युद्धादि सामग्री एवं रसद थी। अंत में राजपूतों की सेना वजयी रही।

बादशाह खिलजी को राणा ने हराने के बाद तीन माह तक जेल में बंद रखा । तीन माह पश्चात उससे अजमेर रणथम्भौर, नागौर शुआ और शिवपुर को मुक्त कराके उन्हें अपने लिए प्राप्त कर और एक सौ हाथी व पचास लाख रूपये लेकर जेल से छोड़ दिया।

राणा ने अपने जीवन काल में मारवाड़ जयपुर, बूंदी, ग्वालियर, चंदेरी  रायसीन, सीकरी, कालपी तथा आबू के राजाओं को भी अपने अधीन कर पुन: एक शक्तिशाली मेवाड़ की स्थापना की।

आज का राशिफल

Aries

14 मई 2019: आज का दिन आपके उत्साह को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। परिणाम स्वरूप आपको व्यवसाय में लाभ जनक स्थिति प्राप्त होगी। आज आप पुत्र/पुत्री के प्रगति से प्रसन्न होगे। आप उन्हें जो दिशा निर्देश देगें वह मानते होगे। हालांकि बाहर के कामों को लेकर चिंता होगी।

Taurus

14 मई 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सामान्य तौर पर अच्छा रखने के लिए ठीक होगा। जिससे आप पहले की तरह ही क्षमताओं के साथ अपने कामों को करने में लगे होगे। हालांकि आप आज अपने सृजनात्मक कामों की वजह से नौकरी पेशा के क्षेत्रों में सम्मान जनक स्थिति को प्राप्त कर लेगे। किन्तु संतान पक्ष की चिंता होगी।

Gemini

14 मई 2019: आज आप अपने भाई परिवार के साथ अधिक घुले-मिले होगे। जिससे आपको समाजिक जीवन में सम्मान प्राप्त होगा। आप अपने रोजगार के क्षेत्रों में आज कुछ निकट स्थानों की यात्रा में होगे। यदि आप नौकरी व व्यापार करते हैं, तो उससे ज्यादा संतुष्ट नहीं होगे। किन्तु अभी धैर्य की जरूरत होगी। नहीं तो हानि होगी।

Cancer

14 मई 2019: आज आप किसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने के लिए तैयार होगे। हालांकि इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को अधिकृत संस्था से सत्यापन कराना जरूरी होगा। नहीं मेहनत की कमाई विवादों में फंस सकती है। आपको आजीविका के मामलों में दूर-दराज के प्रदेशों में यात्रा करनी होगी। सेहत में प्रतिकूलता होगी।

Leo

14 मई 2019: आज का दिन आपके लिए कई शुभ व सकारात्मक अवसरों से युक्त होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप जहाँ अपने व्यवसायिक जीवन में उम्मीदों से कहीं अधिक ख्याति अर्जित कर लेगे। वहीं अपने घर गृहस्थी को बिगड़ने से बचाने में लगे हुए होगे। आज आपको किसी कानून की लड़ाई में भाग-दौड़ करनी होगी।

Virgo

14 मई 2019: आज आप जहाँ अपने कामों को ओर तेजी देने में व्यस्त होगे। वहीं किसी स्थानीय बाजार में अपने उत्पादों को खपाने के लिए तैयार होगे। हालांकि आपको इसके लिए कड़े परिश्रम की जरूरत होगी। जिससे आपको किसी अनुभवी कर्मचारी की सहायता की जरूरत होगी। प्रेम संबंधों में तनाव व सेहत में पीड़ाएं होगी।

Libra

14 मई 2019: आज आप अपने जीवन स्तर को और उच्च करने में लगे होगे। आज अपने बढ़ते हुए लाभ से संतुष्ट होगे। जिससे जरूरत की कई वस्तुओं की खरीद को अंतिम रूप देगे। आज आप संतान पक्ष की प्रगति से खुश होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो उच्च स्तर की सफलता मिलना तय है। किन्तु बाहर के कामों में परेशान होगे।

Scorpio

14 मई 2019: आज अपने एक के बाद एक कामों को समय से करने में व्यस्त होगे। काम की गुणवत्ता बनाएं रखने के लिए आज आपको संबंधित व्यक्ति व संस्था द्वारा पुरूस्कृत किए जाने के योग हैं। हालांकि आज का दिन सेहत के लिए अच्छा होगा। आप अपने निजी मामलों में प्रसन्न होगे। किन्तु आय को उच्च करने की चिंता होगी।

Sagittarius

14 मई 2019: आज आपको अपने घर परिवार के लोगो से साथ प्राप्त होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज आप किसी भूमि की खरीद में उनकी सलाह को जरूरी मान लेगे। हालांकि आपको इससे कुछ नुकसान नहीं होगा। धन निवेश में लाभ होगा। प्रेम संबन्धों में तनाव की स्थिति होगी। सेहत में आज पीड़ाओं की स्थिति होगी

Capricorn

14 मई 2019: आज आप अपने कार्मिक व विक्रय लक्ष्य को और सरल बनाने के लिए कुछ कारगर उपायों पर अमल कर सकते हैं। हालांकि आप कुछ लोगों से इस बारे में सलाह मशविरा कर सकते हैं। हालांकि इस हेतु आपको समय व धन दोनों को व्यय करना होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा। दवा लेनी होगी।

Aquarius

14 मई 2019: आज आप अपने कारोबार को और समृद्ध बनाने की दिशा में कुछ जरूरी उपायों पर अमल करते होगे। हालांकि आज आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। जिससे आप क्षमता के साथ अपने कामों को करने में लगे होगे। वैवाहिक जीवन में खुशी होगी। किन्तु किसी अदालती मामलें में आपको परेशानी होगी।

Pisces

14 मई 2019: आज अपने बाहर के कामों को क्रमिक तौर पर पूरा करने की सूची तैयार कर लेगे। जिससे आप उन्हें करने में सक्षम होगे। इस हेतु आपको किसी और व्यक्ति से सहयोग की जरूरत होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे किसी अस्पताल तक जाँच हेतु जाना पड़ सकता है।