पंचकूला सेक्टर 16 से कांग्रेस की पूर्व पार्षद भावना गुप्ता के ससुर ने थामा भाजपा का दामन
पंचकूला 10 मई:
रतन लाल कटारिया के समर्थन में आज उस समय भारी वृद्धि हुई जब पंचकूला सेक्टर 16 से कांग्रेस पार्षद भावना गुप्ता के ससुर ने भाजपा के “ सबका साथ सबका विकास ” नारे का समर्थन करते हुए भाजपा का दामन थाम लिया। आज सेक्टर 20 में आयोजित एक जनसभा के दौरान भावना गुप्ता के ससुर अमृत पाल गुप्ता ने भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया एवं पंचकूला विधायक ज्ञान चंद गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा मे शामिल हो गए।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री अमृत पाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार एवं राज्य में मनोहर सरकार ने अभूतपूर्व विकास करते हुए देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। पंचकूला के विकास कार्यों पर बोलते हुए उन्होंने कहा जो कार्य बीते 5 सालों में शहर के विकास के लिए किए गए हैं वह सभी जगजाहिर हैं और धरातल पर नजर आ रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों के चलते हुए अंबाला संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है तथा देश में नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय है।
आज इस अवसर पर जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र नौनिवाल, मंडल महामंत्री राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता कमल अवस्थी, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महामंत्री संदीप यादव के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!