पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये हुये है । उपरोक्त दिये गये आदेशों के तहत कार्यवाही करते हुए पंचकुला पुलिस के डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा दौराने गस्त लगभग 25000 रूपये कीमत की 5 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोईन के साथ एक आरोपी को काबू करने मे सफलता हासिल की है । यह जानकारी पुलिस उपायुक्त पंचकुला के प्रवक्ता ने दी ।
प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि डिटेक्टिव स्टाफ सैक्टर-25, पंचकुला की टीम नजदीक खटीक महौल्ला, कालका मे भैरो के मन्दिर की तरफ जाने वाली सड़क पर गश्त के दौरान मौजुद थी । इसी समय एक नौजवान लड़का खटीक मौहल्ला कि तरफ से आता दिखाई दिया । जो सामने पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर चलने लगा जिसको डिटेक्टिव स्टाफ द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए 30-35 कदमो की दूरी पर काबू कर लिया गया । आरोपी के कब्जा से उपरोक्त हेरोईन बरामद की गई ।
आरोपी की पहचान विशाल कुमार उर्फ आन्डु पुत्र गोपाल दास वासी # 880, खटीक महौल्ला, थाना कालका, पंचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी विशाल के खिलाफ थाना कालका मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है तथा गिरफ्तार विशाल को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/unnamed.jpg1032774Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 17:09:362019-05-09 17:10:395 ग्राम 45 मिलीग्राम हेरोईन के साथ एक को किया काबू
जिला में अवैध खनन को रोकने के लिये जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने पंचकूला व कालका उपमंडल में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित करके ऐसे मामलों की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने यह निर्देश भी दिये कि टीम के सभी सदस्य सूचना तंत्र को मजबूत करके अवैध खनन की हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर ध्यान रखें और मामला ध्यान में आने पर तुरंत कानूनी कार्रवाही भी अमल में लाये। जिला मैजिस्ट्रेट ने इसके लिये लिखित आदेश जारी किये है। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी के क्षेत्र में अवैध खनन का मामला ध्यान में आयेगा, उसके विरूद्ध प्रशासनिक कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।
डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि उपमंडल स्तर की टास्क फोर्स में एसडीएम को चेयरमैन बनाया गया है जबकि दोनों मंडलों में जिला खनन अधिकारी इसके सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया कि उपमंडल स्तर पर सहायक पुलिस आयुक्त, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार, उपमंडल में आने वाले थाना प्रभारी, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, खनन निरीक्षक और वन विभाग के संबंधित क्षेत्र के रेंज अधिकारी टास्क फोर्स के सदस्य होंगे। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स की जिम्मेवारी तय की गई है कि अवैध खनन के मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने कहा कि लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की सूचना जुटाने के लिये संबंधित क्षेत्र के कानूनगो, पटवारी, ग्राम सचिव, फोरेस्ट गार्ड, नंबरदार और चैंकीदार को सूचना तंत्र के तौर पर प्रयोग करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि इस तंत्र के अलावा भी यदि किसी अन्य माध्यम से टास्क फोर्स के चेयरमैन अथवा किसी सदस्य के पास अवैध खनन की सूचना पंहुचती है तो वह इसकी जानकारी सदस्यों को देकर सामुहिक रेड कर सकते है। इसके अलावा टास्क फोर्स में शामिल सदस्य स्थिति के अनुरूप अकेले भी कानूनी कार्रवाही अमल में ला सकते है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के चेयरमैन प्रतिमास बैठक आयोजित करके अवैध खनन रोकने के लिये की गई कार्रवाही की समीक्षा करेंगे और जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक बैठक में भी इन सभी सदस्यों से महीने के दौरान की गई रेड, दर्ज किये गये मामलों व अवैध खनन रोकने के लिये उठाये गये अन्य कदमों की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन न केवल खनन कानूनों की उल्लंघना है बल्कि इससे पर्यावरण और राजस्व का भी नुकसान होता है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/2019_1largeimg13_Sunday_2019_070042160.jpg398660Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 17:07:202019-05-09 17:07:22अवैध खनन रोकने के लिये प्रशासन सख्त- जिला मैजिस्ट्रेट ने उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में गठित की टास्क फोर्स
Lakhwinder Ram R/o Village- badona Kalan, Tehsil- Raipur Rani, Distt.- Panchkula, Haryana reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. HR-03Q-8835 from parking of Sector- 53, Chandigarh on 07.05.2019. A case FIR No. 100, U/S 379 IPC has been registered in PS-36 Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Udaybir Singh R/o # 2239, sector- 23/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s bicycle from near H. No. 3245/1, sector- 41/D, Chandigarh on 08.05.2019. A case FIR No. 126, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Escape from custody
A case FIR No. 107, U/S 224 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of ASI. Bhupesh Kumar, Haryana Police against prisoner Dilbag Singh R/o village- Lakhnaour sahib, Distt.- Ambala, Haryana who is a under trial prisoner in case FIR No. 212/2017 U/s 21 NDPS Act, PS- Mulana, Distt.- Ambala, Haryana. Dilbag Singh was brought to GMCH-32 for treatment on 08.05.2019 where he ran away from Police custody. Investigation of the case is in progress.
Cheating
A case FIR No. 64, U/S 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Wren Mishra, Dy. Regional Director, Staff Selection Commission, Sector- 9, Chandigarh against Parveen R/o Village- Barsana, Distt.- Jind, Haryana and Ramesh Kumar R/o VPO- Dhandheri, Tehsil- Hansi, Distt.- Hisar, Haryana who were candidates of multitasking (non technical) staff examination, 2016. After scrutiny of the documents handwriting/signature/left-thumb impression of these candidates taken during tier-II exam on 28.01.2018 were not found matching with the handwriting/signature/left thumb impression taken during the stages of examination. After that show cause notices were issued to these candidates. They appeared in SSC and insisted that they themselves has appeared in all stages of recruitment. Their handwriting/signature/thumb impression and dossier were sent to CFSL for examination. The CFSL indicated that all the writing and signature obtained from both candidates during different stages of exam and samples taken from him after issue show cause notices are not written by same person. The case has been registered after taking legal opinion. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 16:59:192019-05-09 16:59:21Police Files
पंचकूला, 9 मई- मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज सेक्टर-12 स्थित सार्थक माॅडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पंचकूला वासियों को मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने की।
इन बच्चों ने यह मानव श्रृंखला नो वोट लैफ्ट बिहाइंड, डिस्ट्रिक्ट इलैक्शन आॅफिसर पंचकूला, लेट्स वोट ओन 12 मई, वोट फाॅर नेशन आकार में खड़े होकर तैयार किये और इस श्रृंखला में बच्चें पीले, हरे, लाल, सफेद, नीले सहित अलग-अलग रंग की ड्रैस में शामिल हुए।
उपायुक्त ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए पंचकूला वासियों से अपील की कि वे 12 मई को देश के भविष्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि 5 वर्ष के लिये देश के भविष्य निर्धारण के लिये प्रत्येक मतदाता को मतदान के लिये एक घंटे का समय अवश्य निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर लंबी लाईने न लगे, इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा 12 मई को मतदान का समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों व जान पहचान के अन्य मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चें अपने परिजनों व जान पहचान के लोगों को इस बात के लिये भी प्रेरित करें कि वे किसी लालच अथवा दबाव में मतदान करने की बजाय स्वैच्छा से अपने पसंद के उम्मीदवार के लिये मतदान दें। उन्होंने कहा कि यदि उनके ध्यान में मतदाताओं को लालच देने जैसी कोई गतिविधि आती है तो उसकी सूचना जिला प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है।
विद्यालय की प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश ने इस मौके पर बताया कि विद्यालय में रंगोली बनाकर भी अभिभावकों को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा इस विद्यालय में 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चार मतदान केंद्र स्थापित किये गये है तथा विद्यालय परिसर में मतदाताओं के आकर्षण के लिये सैल्फी प्वाईंट भी बनाये गये है। उन्होंने बताया कि इस मानव श्रृंखला में अलग-अलग रंग के परिधानों में 400 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी एसएस सैनी, तहसीलदार रायपुररानी राजेश पुनिया, प्रिंसीपल श्रीमती कमलेश व अन्य अधिकारी और अध्यापक मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/4-9.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 16:55:432019-05-09 16:55:45देश के भविष्य के लिये 12 मई को हर मतदाता करें मतदान-उपायुक्त
-गैर हाजिर कर्मी 10 मई को पीडब्ल्यू रेस्ट हाउस सेक्टर-1 में ले सकते है प्रशिक्षण
पंचकूला, 9 मई- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लापरवाही एक गंभीर मामला है और चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध रिप्रज़़ैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज हो सकती है। उन्होंने बताया कि कालका व पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान करवाने के लिये पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों को तैनात किया गया है।
मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये 6 व 7 मई को इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में इन सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई पीठासीन, अतिरिक्त पीठासीन और पोलिंग अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।
उपायुक्त ने कहा कि किसी कारणवश अनुपस्थित रहने वाले इन सभी कर्मियों को एक और अवसर दिया जा रहा है और ये कर्मचारी 10 मई को प्रातः 10 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह सेक्टर-1 में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि यदि गैर हाजिर कर्मी 10 मई को भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते तो उनके विरूद्ध रिप्रजैंटेशन पीपल एक्ट 134 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई जायेगी।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/2-16.jpg10801920Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 16:48:562019-05-09 16:48:58मतदान ड्यूटी से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध दर्ज हो सकती है एफआईआर- उपायुक्त
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते
चंदौली:लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इन सबके बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी संजय चौहान के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने चंदौली पहुंचे. इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को आड़े हाथों लिया. यही नहीं अखिलेश यादव ने वरुण गांधी को गोबर गांधी तक कह डाला.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री हमें कहते हैं कि अगर संविधान नहीं होता तो हम कहीं भैंस चरा रहे होते. वहीं, एक हैं गोबर गांधी वह भी गोबर की बातें कर रहे हैं. ऐसे लोगों की सोच उनकी मानसिकता क्या हैं. अगर यह हमें कह सकते हैं कि गाय और भैंस चराएं तो सोचिए समाज में और लोगों के बारे में यह लोग क्या सोचते होंगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग एक फौजी से डर गए थे.
उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि चलो हम तो यहां आ गए अगर संविधान नहीं होता तो आप क्या कर रहे होते. अगर संविधान नहीं होता तो आप अपने मठ में जाकर के घंटा बजा रहे होते. उन्होंने कहा कि आप लोगों का उत्साह हमें भरोसा दिला रहा है कि जिन्होंने 5 साल झूठ बोला है उनका अब सफाया होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने नोटबंदी से भ्रष्टाचार खत्म होने और काला धन वापस आने की बात कही. लेकिन नोटबंदी के बाद कितना काला धन आया. जिन्होंने काला धन इकट्ठा किया था, वह सब कुछ लेकर देश छोड़ कर बाहर चले गए.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/varun-gandhi.png350650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 16:09:232019-05-09 16:10:35वरुण गांधी को अखिलेश ने गोबर गांधी कहा
पंचकूला, 8 मई- उपायुक्त एवं जिला रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी न केवल समाज सेवा की गतिविधियों के लिये समर्पित है बल्कि समाज के अन्य लोगों के लिये सेवाभाव का प्रेरणा स्त्रोत भी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए।
उपायुक्त आज रेडक्राॅस सोसायटी सेक्टर-15 पंचकूला में विश्व रेडक्राॅस दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर रेडक्राॅस के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समाजसेवा के साथ साथ मतदाता जागरूकता गतिविधियों में भी सहयोग करें और रेडक्राॅस द्वारा संचालित आरोग्यम मोटरबाईक का इस्तेमाल इन जागरूकता कार्यक्रमों के लिये किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दिन मतदान केंद्रों तक परिवहन सुविधा के लिये भी यह वाहन काफी कारगर सिद्ध हो सकता है।
इससे पूर्व उन्होंने सर जीन हैनरी डोनाॅट के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट की और रेडक्राॅस द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को वस्त्र और फल भेंट किये। उन्होंने रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा चलाई जा रही समाज सेवा, चिकित्सा सुविधाओं व अन्य गतिविधियों की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी और 2020 में यह संस्था अपना शताब्दी वर्ष पूरा करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि रेडक्राॅस सोसायटी विश्व स्तर पर समाज सेवा, जरूरतमंद लोगों की सहायता सहित अन्य गतिविधियों में एक अग्रणी संस्था के रूप में पहचानी जाती है। जिला रेडक्राॅस सोसायटी के सचिव अनिल जोशी ने उपायुक्त को पंचकूला में रेडक्राॅस के माध्यम से चलाई जा रही गतिविधियोें की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा वृद्धाश्रम चलाया जा रहा है, जिसमें 28 वरिष्ठ नागरिक आश्रय ले रहे है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा मोरनी क्षेत्र में आरोग्यम मोटरबाईक एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की जा रही है और दुर्गंम क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि कलाम एक्सप्रेस वैन परियोजना चलाई जा रही है, जिसके माध्यम से जिला के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को उनके घरद्वार पर भौतिक चिकित्सा व शिक्षा की सुविधाये प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर 10 लोगों ने रेडक्राॅस की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर रेडक्राॅस के जिला प्रशिक्षण अधिकारी रमेश चैधरी, रेडक्राॅस के आजीवन सदस्य राकेश संगर, संदीप बाता, नीलम कोशिक, प्रभाशारदा, श्रीपाल गर्ग, रेणुका ध्याणी सहित रेडक्राॅस सोसायटी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/1-11.jpg20003008Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 01:11:562019-05-09 01:11:59प्रत्येक साधन संपन्न व्यक्ति को समाज सेवा में अपना सहयोग देना चाहिए: डॉ॰ बलकार सिंह
09 मई 2019: आज आप जहाँ काम के क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक होगे, वहीं किसी अनुभवी व्यक्ति से कुछ मामलों में सलाह मशविरा करते होगे। जिससे आपको समाजिक जीवन में वृद्धि अर्जित होगी। आज आपके आस-पास का वातावरण अनुकूल होगा। आप पड़ोसी से भी उदार होगे। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में भाग-दौड़ होगी।
09 मई 2019: आज आप किसी कानूनी मामले के प्रति अधिक सजग होगे। जिससे प्रतिपक्षी पराजित होगा। आप कई ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत कर देगे। जिससे आपका पक्ष मजबूत बना हुआ होगा। हालांकि इस काम में आपको धन व समय दोनों ही लगाना होगा। आज का दिन सेहत के लिए ज्यादा अच्छा नहीं होगा। दवा लेनी पड़ सकती है।
09 मई 2019: आज आप किसी संस्था के मध्य अपनी साझेदारी को और बढ़ाने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको इसका बढ़िया लाभ होगा। आपके भौतिक जीवन में सुख-शांति का अनुभव होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। पत्नी की व बच्चों की बातों को मानते हुए उन्हें कोई मन पसंद वस्तु देगे। हालांकि भवन को किराएं में देने की चिंता होगी।
09 मई 2019: आज आप धन निवेश से पहले संस्था के दस्तावेजों को पढ़ते हुए उसके पहलुओं की पुख्ता जानकारी जुटाने में लगे होगे। जिससे पूंजी गलत स्थान पर व्यय न हो। हालांकि आज आप अपने विरोधी पक्ष को पीछे छोड़ देगे। हालांकि आज का दिन स्वास्थ्य के लिए अधिक अनुकूल नहीं होगा। जिससे दवा खानी होगी।
09 मई 2019: आज आप अपने लिए गए निर्णयों से प्रसन्न होगे। क्योंकि आप आज धन लाभ के रास्ते पर चलते हुए होगे। किसी जरूरतमंद को सहायता देने की पेशकश भी कर देगे। आप आज पुत्र/पुत्री की प्रगति से संतुष्ट होगे। यदि आप अध्ययन करने वाले हैं, तो आपका मन पढ़ने में लगा होगा। किन्तु आराम का समय नहीं होगा।
09 मई 2019: आज आप अपने सेहत के प्रति अधिक सतर्क होगे। परिणामतः आपके काम तेजी से होते होगे। आप नौकरी पेशा के जीवन में उत्साह से युक्त होगे। आप भवन व वाहन को और समृद्ध करने में लगे होगे। किन्तु किसी वरिष्ठ व्यक्ति के साथ तनाव होगे। जिससे आप कुछ परेशान से बने हुए होगे। धन लाभ से असंतुष्ट होगे।
09 मई 2019: आज का दिन आपके पराक्रम को और बढ़ाने वाला होगा। आप अपने भाई के साथ समांजस्य से युक्त होगे। आज आप धर्म लाभ व परोपकार के कामों को तेजी देगे। आपको समाजिक जीवन मे पहचान का लाभ होगा। हालांकि नौकरी के क्षेत्रों में आपको कुछ चिंताएं होगी। आपको लगेगा कि सुन्दर भविष्य हेतु और कुछ करना होगा।
09 मई 2019: आज आप अपने पिता व चाचा से किसी पुरानी बातों को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर देंगे। जिससे पिछले दिनों से चल रहे विवादों को समाप्त करने में प्रगति की स्थिति होगी। हालांकि आपको आज कुछ कामों से बाहर आना-जाना होगा। जिसके चलते आपका धन व परिश्रम दोनों ही व्यय होगा। आप मन से परेशान होगे।
09 मई 2019: आज का दिन अपेक्षाकृत आपके लिए अधिक फायदे का सौदा होगा। क्योंकि आप अपने कामों को प्रगति देने में लगे होगे। आज जरूरत के कुछ उपकरणों की खरीद में व्यस्त होगे। किसी बड़ी संस्था के साथ लंबी कार्यावधिक के समझौतों में हस्ताक्षर होगे। वैवाहिक जीवन अच्छा हेागा। किन्तु शत्रु पक्ष से परेशान होगे।
09 मई 2019: आज आपके कुछ कामों का क्रम पहले से गड़बड़ होगा। जिससे आप कुछ निराश होगे। आप अपने निकट परिजनों से भी कुछ बातों में आवेश के साथ पेश होगे। जिससे आपको चिंता होगी। किन्तु दूर-दराज के क्षेत्रों में आप व्यापारिक प्रगति को बनाने में सक्षम होगे। धन निवेश में लाभ की स्थिति होगी। सेहत गड़बड़ होगी।
09 मई 2019: आज आप पुत्र/पुत्री को प्रगति के रास्ते पर बढ़ाने में दिलचस्प होगे। जिससे उनका आने वाला कल बेहतर होगा। हालांकि आपको आज कहीं न कहीं से धन लाभ होना तय है। जिससे आप अपने खान-पान के स्तर को और अच्छा बनाने में लगे हुए होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। हालांकि ऋणों में तनाव होगे।
09 मई 2019: आज अपने कारोबारी जीवन में वृद्धि अर्जित करने में लगे होगे। आप अपने प्रबंधन व कला कौशल का प्रयोग करते हुए कुछ विक्रय लक्ष्य को प्राप्त कर लेगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। वैवाहिक जीवन में और सुख-सुविधाओं को जोड़ने की चेष्टा होगी। हालांकि धन अधिक व्यय होगा।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 00:54:192019-05-09 00:54:22आज का राशिफल
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-09 00:33:402019-05-09 00:34:30आज का पांचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.