सन्नी: “सबसे सीखना चाहता हूँ और मिल कर समस्याओं का सामना करना चाहता हूँ “

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुदासपुर में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. अभिनेता सनी देओल ने अपने भाषणों से विरोधियों पर वार करना शुरू कर दिया है. अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने गुरुवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना उनकी प्राथमिकता होगी. स्न्नी देओल को राजनीति की समझ हो या न हो उन्हे सही और गलत के बीच फर्क करना आता है।

गुरदासपुर: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुदासपुर में चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है. अभिनेता सनी देओल ने अपने भाषणों से विरोधियों पर वार करना शुरू कर दिया है. अभिनेता से राजनेता बने सनी देओल ने गुरुवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना उनकी प्राथमिकता होगी. सनी देओल गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह गुरदासपुर लोगों के लिए काम करने आए हैं और मुंबई लौटने का उनका कोई इरादा नहीं हैं.

सनी देओल उर्फ अजय सिंह देओल ने अभिनेता एवं गुरदासपुर से पूर्व बीजेपी सांसद विनोद खन्ना के कार्यकाल की सराहना भी की. उन्होंने कहा कि वह इस सीमावर्ती सीट पर लोगों के वोट हासिल कर खन्ना के काम को आगे ले बढ़ाएंगे. सनी देओल ने पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हमारे युवा हैं. मैं उनके लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करना चाहता हूं.”

उन्होंने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए काम करना चाहते हैं. अभिनेता ने कहा, “हमारा पंजाब से नाता है और खेती हमारे खून में है. मैं उनके सभी मुद्दों को समझना चाहता हूं और उनके कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाना चाहता हूं.”

कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने बुधवार को देओल पर पंजाब के मुद्दों की कोई समझ ना होने का आरोप लगाया था और उनसे गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र पर अपना दृष्टिकोण साझा करने को कहा था. जाखड़ ने कहा था, “राजनीति एक गंभीर काम है, कोई ‘टाइम पास’ नहीं.”
बीजेपी के दिवंगत सांसद विनोद खन्ना के कार्यों की सराहना करते हुए देओल ने कहा, “विनोद जी ने यहां 20 साल तक काम किया है और उन्होंने यहां बहुत काम किया है. उनके बाद मुझे यहां काम करने का मौका मिला है. मैं उसी तरह काम करना चाहता हूं जैसे खन्ना ने किया था. मेरा यहां के लोगों से नाता है और मैं कभी उनको निराश नहीं करूंगा. मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.”
विनोद खन्ना ने 1998 में गुरदासपर सीट पर जीत हासिल की थी और 2017 में उनके निधन तक वह इस पर काबिज रहे. चुनाव के बाद मुंबई चले जाने की अटकलों पर उन्होंने कहा, “मैं यहां वापस जाने के लिए नहीं आया हूं.” कांग्रेस के सुनील जाखड़ अभी गुरुदासपुर से सांसद हैं, जिन्होंने 2017 उपचुनाव में जीत हासिल की थी. 2017 अप्रैल में विनोद खन्ना के निधन के बाद यहां चुनाव कराना आवश्यक हो गया था. गुरदासपुर सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा.

Alumni Meet of English Department, PU

            The Panjab University Alumni Association held a film screening and discussion session with Professor M.L. Raina, who has been  Emeritus Fellow and Professor  at  the department of English and Cultural Studies at English Auditorium, here today. The film titled ‘The Remains of the Day’, based on a novel of the same name by Kazuo Ishiguro. Prof. Deepti Gupta, Dean Alumni Relations added that the session had been organised as a special gesture towards the 1960-63 batches of the department. She said that Alumni Meets can not all have the same kind of format as each group is different in its tastes, this session was organised on the request of these batches. 

            Mr Rajan Kashyap, Mr Arjan Singh, Mr Gurbirinder Singh Aujla and Mrs Neelam Dhamija were part of these batches. The alumni group were delighted to interact with Prof. M. L. Raina and also presented him with a token of their regard. Prof. Gupta informed the audience that the Alumni Association is offering a dual membership scheme to each student; each ex-student pays RS 1500 and becomes a life member of both the department and the Panjab University Alumni Association. 

Mock interviews conducted at PU IAS Centre

Purnoor,Chandigarh May 2, 2019

            The Panjab University IAS Centre conducted mock interviews for the candidates of PCS Executive and Assistant Commandant, Central Armed Police Forces on 2nd May. The panelists for the mock interviews comprised of Shri Dharam Vir, former Chief Secretary, Haryana, Mrs. Urvashi Gulati, former chief secretary  Haryana, Prof. Veer Singh, former Vice Chancellor, NALSAR, Prof. Parmjit Kaur, Director, IAS Centre and Dr. Shruti Bedi, Coordinator, IAS Centre.  

            The candidates were suitably interviewed and grilled for the upcoming interviews. The were asked questions on the situation existing in Punjab and the issues confronting the bureaucracy in the State. The candidates for the Police Forces were questioned about the role of police and on the reasons of the problems being faced by the police forces.  
            Each candidate was interviewed  for at least half an hour. They were also give  feedback as to how to improve their presentation  and answers. The candidates  greatly benefited  from the session. These interviews being conducted by the IAS Centre, Panjab University is the second in the series. 

DC requests city folks to be part of “Mega Festival – Electons 2019”

Purnoor, Panchkula, May 2, 2019

                               In anticipation of the upcoming Lok Sabha Elections to be held on 12.05.2019. All necessary arrangements have been put in place by the District Administration to ensure smooth conduct of election:-

1.      Due to sustained efforts by District Administration, there has been a substantial increase in the Electoral Population ratio. Since 01.01.2019; 19355 new votes have been registered and the EPR has increased from 57 % to 60 %.

2.      Special Emphasis was laid to bridge the gender gap and ensure increase in female participation in the upcoming Lok Sabha Election. As a result of targeted SVEEP activities for encouraging female voters, total 9585 female voters have been registered since 01.01.2019 and the Gender ratio has increased from 880 to 884.

3.      Election Commission of India has laid special emphasis on encouraging young voters to be a part of electoral process. Active participation of Schools & Colleges in the SVEEP activities was ensured through events/nukkad nataks/skits specifically targeting young voters. The age cohort of 18-19 population has increased from 2531 as on 01.01.2019 to 6911 as on now.

4.      Election Commission of India has desired that the main theme of upcoming Lok Sabha Elections is “ACCESSIBLE ELECTIONS FOR ALL” District Administration has been more than active to ensure inclusiveness of PWD’s in the upcoming elections. District & Assembly Level Committees have been formulated for the purposes of Identification and facilitation of PWD voters. The total registration of PWD voters is 1884. Further Assured Minimum Facilities are being ensured for PWD voters. 

5.      District Administration along with District Police is vigilant and alert to ensure maintenance of Law & Order in general and also ensure all precautionary measures are taken to avoid any untoward poll related violence.

6.      Sensitivity Analysis has been done of all Polling Stations and out of 410 Polling Stations, 36 have been indentified location-hyper sensitive Polling Stations, 83 are Hyper Sensitive Polling Stations, 19 are Location Sensitive Polling Station & 31 are Identified as Sensitive Polling Stations. In coordination with the District Police, Para Military Forces will be deployed as per requirement. District Administration is confident and gives assurance to all residents of Panchkula that they will be provided a peaceful and cordial environment to cast their vote without any fear or favour.

7.      Emphasis has been laid on ensuring inter-departmental coordination in the district. For the purpose of Enforcement and ensuring maintenance of Law & Order at Booth Level, Total of 13 Zonal Magistrates, 35 Sector Officers and 278 Micro Observers has been deployed.

8.      Expenditure Monitoring and Enforcement of Model Code of Conduct are being executive in true letter and spirit. Total of 6 Assistant Expenditure Observer teams, 6 Flying Squad teams, 9 Static Surveillance teams, 6 Video Surveillance teams and 2 Video Viewing teams are deployed round the clock to monitor and enforce the Model Code of Conduct and ensuring all election related expenditure by Political Parties and candidates is accounted for and no violation occurs in any manner.   

9.      There is sufficient availability of Manpower in the district and accordingly for a total of 410 Polling Stations, 452 Presiding Officers, 452 Alternate Presiding Officers and 904 Polling Officers have been deployed. Sufficient Reserve has been kept available and qualitative training is being imparted to all concerned to ensure smooth facilitation and accessibility to residents of Panchkula at Polling Stations.

10.  All pre-emptive measures are being taken to ensure proper enforcement of Model Code of Conduct accordingly. A total of 1426 Arms have been deposited, 18 persons have been put in preventive custody under relevant provisions of CrPC, a total of 10 persons have been found under preventive Section of CrPC and a total of 202 non bailable warrants have been executed by the District Police.

11.  Major Success has been achieved in controlling the illegal movement of cash, liquor and narcotics during the election period. There has been a total cash seizure of Rs. 10,00,000/- (Rs. Ten Lacs); total liquor seizure of 959 bottles and narcotics seizure of the value  Rs. 1,88,000/-.

12.  All Election related complaint are being readily addressed, a total of 107 complaints have been received which were received from various platforms such as Cvigil, 1950 complaint centered National Grievances Portal.

            All measures are being taken to ensure peaceful and smooth conduct of election is District Panchkula. I have assurance to all residents of Panchkula that no difficulty will be faced by any resident in exercising their right to franchise. It is my humble appeal to all eligible voters to be a part of this Mega Festival of Democracy and play role of an enlightened citizen cast their precious vote in the upcoming Lok Sabha Elections.

Police File

Purnoor, Chandigarh 02.05.2019 :

Three persons arrested while consuming liquor at public place

          In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-17 = 3 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sachin Kumar R/o # 52, Village- Daddu Majra, Chandigarh from near slip road, Sector-38, Chandigarh and recovered 06 gram heroin from his possession on 01.05.2019. A case FIR No. 118 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

          Deepak Kumar R/o # 270, Sector- 10/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Car No. CH-01X-3632 while parked in front of his residence on night intervening 25/26.04.2019. A case FIR No. 143, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sumit Kumar R/o # 15/C, Sector- 43/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-27E-5002 while parked near Mata Kali Mandir backside, Punjab University, Sector-14, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sumit Kumar R/o # 15/C, Sector- 43/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. PB-27E-5002 while parked near Mata Kali Mandir backside, Punjab University, Sector-14, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 18/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AV-8961 while parked near Nehru Park, Sector- 22, Chandigarh on 03.03.2019. A case FIR No. 75, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sukhbir Singh Rana R/o # 3379, Police Society, Sector- 51, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Mahindra Scorpio Car No. CH-01BR-0565 from market, Sector- 45, Chandigarh on 29.04.2019. A case FIR No. 101, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 119, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh on the complaint of Ashwani Kumar R/o # 60, village- Sarangpur, Chandigarh who alleged that driver of Tata Ace No. PB-65AS-8564 namely Rinku R/o village- Kaimbwala, Chandigarh hit to pedestrian complainant near Mehfil Hotel, Sector- 17, Chandigarh on 01.05.2019. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Deterred Public servant

A case FIR No. 102, U/S 353, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of SI. Jai Kishan, Traffic Staff who alleged that Sanjay Aggarwal R/o # 2232, Sector- 44, Chandigarh, Vijay Aggarwal R/o # 2246, Sector- 44, Chandigarh and Santosh Sharma R/o # 157, Village- Burail, Chandigarh who misbehave, created hindrance in duty, raised slogan against Police Department, obstruct govt. vehicle path and force him not to challan on 01.05.2019. Accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress

CBSE +2 result announced

CBSE results 2019: 

The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the CBSE 12th results soon on the official websites. The results will be available on cbseresults.nic.in and cbse.nic.in. A total of 31,14,821 students had registered for both Class 10 and Class 12 CBSE Board exams this year which includes 28 transgender candidates. The results have now been announced only for 12th students. The annual Board exams were held in 4,974 centres across India and 78 centres abroad. The total 31 lakh students includes 18 lakh boys and 12.9 lakh girls. 

The exams were held for students from 21,400 CBSE-affiliated schools in the country and 225 abroad.

CBSE 12th results 2019: LIVE Updates

May 02, 201912:54:31 (IST)CBSE Class 12 results 2019: Results website
CBSE Class 12 results 2019 have been declared on cbseresults.nic.in. More details awaited. Here is the direct link: CBSE Class 12 results 2019

ईसी ने राहुल को नोटिस दिया, 48 घंटे में देना होगा जवाब

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदिवासियों के कानून पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में राहुल गांधी से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदिवासियों के कानून पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में राहुल गांधी से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. राहुल ने कहा था, “कानून में आदिवासियों को गोली से मारने की बात है. आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा.”  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को शहडोल की रैली में ये बयान दिया था. 
 
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, “अब नरेंद्र मोदी ने नया कानून बनाया है. आदिवासियों के लिए नया कानून बनाया है. उसमें एक लाइन लिखी है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा. कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा, आपकी जमीन छीनते हैं, जंगल लेते हैं, जल लेते हैं और फिर कहते हैं कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी.” 

आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है. इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा. एक विशेष संदेशवाहक के जरिए उन्हें नोटिस दिया गया है.

वैश्विक आतंकी घोषित होने पर दिग्विजय ने कहा “घोषणाओं से क्या होता है”

जहां एक ओर भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरे भारत में ख्शी की लहर है ओर विश्व भर में मोदी द्वारा किए गए कूटनीतिक प्रयासों की सराहना हो रही है वहीं मानो कांग्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है घोषणाएँ तो घोषणाएँ ही होतीं हैं उनसे क्या होता है?

भोपाल: भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “घोषणा से क्या होता है, जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.”

भारत ने किया यूएन के फैसले का किया स्वागत
भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे आतंकवाद के खात्मे के लिए देश द्वारा किए जा रहे प्रयासों में ‘बड़ी सफलता’ बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक चुनावी रैली में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को आतंकवादी घोषित किए जाने पर संतोष जताते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे संघर्ष की बड़ी सफलता बताया. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि यह गर्व का दिन है और इस बात का प्रतीक है कि आज भारत की आवाज दुनिया भर में सुनी जाती है. 

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आतंकी संगठन ‘‘जैश ए मोहम्मद’’ के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के कदम का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया. 

हालांकि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख की भूमिका का जिक्र संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में नहीं होने पर निराशा जाहिर की. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक पार्टियों ने संयुक्त राष्ट्र के इस कदम का स्वागत किया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने इस कदम का स्वागत किया लेकिन उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी इस बात से निराश है कि संयुक्त राष्ट्र की सूची में पुलवामा आतंकवादी हमले और जम्मू-कश्मीर का हवाला नहीं है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “क्या यह सही है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पुलवामा और कश्मीर में आतंकवाद का हवाला रिपोर्ट से हटा लिया गया?” 

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह महत्वपूर्ण परिणाम हासिल करने के पीछे भारतीय राजनयिकों की कठिन मेहनत का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह तत्काल अजहर को गिरफ्तार करे, उसकी संपत्ति जब्त करे और उससे जुड़े सभी संगठन बंद करे.”

आज का राशिफल

Aries

02 मई 2019: आज आप कुछ जरूरी कामों को पूरा करने के लिए किसी यात्रा व प्रवास मे होगे। हालांकि धन निवेश व विदेश के संबंधों में आपकी पकड़ और मज़बूत बनी हुई होगी। इस दौरान आपको सेहत मे पीड़ाएं होगी। जिससे आपको किसी डाक्टर की सलाह से उपचार लेना पड़ सकता है। निजी संबंधों मे मतभेद गहरे होगे।

Taurus

02 मई 2019: आज अपने दम पर कुछ स्थानीय बाजारों में रूतबा बनाने में लगे हुए होगे। जिसमें आपको अपने संसाधन व प्रबंधन को पूरी तरह सक्रिय करने की जरूरत होगी। आज आप इस आएं हुए अवसर को छोड़ने के मूड़ में नहीं होगे। संतान पक्ष की उन्नति का समाचार होगा। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा।

Gemini

02 मई 2019: आज का दिन आपके सेहत को जहाँ अच्छा बनाने वाला होगा। वहीं काम-काजी जीवन में तरक्की देने वाला होगा। जिससे आपका काम करने में मन लगा होगा। आपके घर में सुखद वातावरण होगा। प्रेम संबंधों में मधुर बातों को कह कर साथी से मधुर बातों को सुन भी लेगे। किन्तु संतान पक्ष से परेशान होगे।

Cancer

02 मई 2019: आज आप अपने पिछड़ रहे कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आपका पराक्रम बढ़ा हुआा होगा। आप काम के साथ परिवार को भी कुछ समय देने के लिए तैयार होगे। जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। हालांकि पिता के स्वास्थ्य की जाँच हेतु आपको किसी अस्पताल तक जाना होगा। 

Leo

02 मई 2019: आज आप अपने बढ़ते हुए कदमों से कामयाबी की तरफ होगे। जिससे कई रूके हुए कामों को पूरा करने में सफलता होगी। हालांकि इस दौरान आपके सेहत में आंख, दांत व कंधे दर्द परेशान कर देंगे। जिससे आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी। हालांकि बाहर के कामों को पूरा करने में सफल होगे। 

Virgo

02 मई 2019: आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा बना होगा। आज कुछ खास निर्णय लेकर कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। आज व्यवसायिक क्षेत्रों में अच्छे लाभ की स्थिति बनी होगी। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति होगी। पत्नी व बच्चों के साथ मधुरता होगी। किन्तु भूमि के हक को प्राप्त करने के लिए समय देना होगा।

Libra

02 मई 2019: आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। आज योजनाओं को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आप कुछ संसाधनों को जुटाते हुए कर्मियों की संख्या को और बढ़ा देगे। हालांकि आज आपको सिर, आंख, कान, व दांत के दर्द परेशान कर सकते हैं। निजी रिश्तों में मधुरता होने से प्रसन्नता होगी।

Scorpio

02 मई 2019: आज आप एक तरफ अपने ज्ञान को अच्छा बनाने में लगे होगे। वहीं दूसरी तरफ आय को और अच्छा बनाने की कोशिशें सफल होगी। आप आज संतान पक्ष को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर देगे। यदि प्रतियोगी क्षेत्रों के प्रतिभागी हैं, तो सफलता होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। ससुराल पक्ष से तनाव होगे।

Sagittarius

02 मई 2019: आज आप समय रहते कई कामों को पूरा करने के लिए उत्साहित होगे। आज सेहत सामान्य तौर पर बढ़िया स्थिति में होगी। आप अपने प्रतिभा के दम पर कुछ कामों पूरा कर देगे। साथ ही कुछ फायदेमंद लाभकारी निर्णय लेगे। हालांकि संतान पक्ष की धीमी प्रगति के कारण आप कुछ चिंता से युक्त होगे। कि उन्हें कैसे आगे बढ़ाया जाए। 

Capricorn

02 मई 2019: आज आप समाजिक व पारिवारिक जीवन में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाते हुए कुछ कामों को अंतिम रूप देने में लगे होगे। सगे भाई बहिनों के साथ समांजस्य स्थापित होगा। किन्तु खुद के सुख चैन में कुछ कमी सी होगी। दाम्पत्य जीवन को और सुखमय बनाने के लिए परेशान होगे। सेहत में सांस से परेशान होगी।

Aquarius

02 मई 2019: आज आप अपने उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में साख बनाने के लिए तत्पर होगे। हालांकि आज आप निजी तौर पर कोई ऐसा निर्णय नहीं लेगे। जिससे कि हाँनि हो। किन्तु आज आपको कामों को पूरा करने के लिए अधिक धन व्यय करना होगा। सेहत में आज खांसी, जुकाम जैसी स्थिति होगी। जिससे दवा का सेवन करना होगा।

Pisces

02 मई 2019: आज आप अपने प्रभावी निर्णय को गुप्त रखने के प्रयास में होगे। आप समय आने पर उन्हें लोगों के सामने प्रस्तुत कर देंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा। पत्नी व बच्चों को कुछ मन पसंद वस्तुओं का उपहार देंगे। किन्तु अदालती मामलों में आप कुछ चिंचित से होगे। कुछ लोग आप पर लगातार दवाब देगे।

आज का पांचांग

पंचांग 02 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 03.21 तक, 

वारः गुरूवार, 

नक्षत्रः उत्तराभाद्रपद दोपहर 01.02 तक, 

योगः विष्कुम्भक प्रातः 05.26 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मीन, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.44,

सूर्यास्तः 06.53 बजे।

विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।