आज का राशिफल

Aries

26 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अच्छे परिणाम देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए कार्मिक प्रयास सफल होगे। चाहे वह उत्पादन के मामले हो या फिर विक्रय के आपको अनूठी बढ़त प्राप्त होगी। स्वास्थ्य सामान्य तौर अच्छा होगा। किन्तु धन अधिक व्यय होगा।

Taurus

26 अप्रैल 2019: आज का दिन समाजिक जीवन में अच्छी स्थिति देने वाला होगा। जिससे आप ठोस योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगे होगे। आपके पराक्रम में लगातार बढ़त की स्थिति होगी। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आपको उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में कामयाबी होगी। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में कुछ तनाव जैसी स्थिति होगी।

Gemini

26 अप्रैल 2019: आज आप अच्छी प्रतिभा के धनी होगे। जिससे प्रतियोगी व क्रीड़ा के क्षेत्रों में आप तत्परता के साथ लगे होगे। आप आज किसी सम्पत्ति को खरीदने की चर्चाएं लोगों के साथ करते हुए होगे। किन्तु इसके लिए आपको कुछ इंतजार करना होगा। किन्तु स्वास्थ्य में सिर, आंख दांत की पीड़ाओं से परेशानी होगी।

Cancer

26 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए बहुआयामी होगा। आज के दिन को आप एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। जिससे योजनाओं को पूरा करने में लगे होगे। यदि आप व्यवसायी हैं। तो आपको अच्छी प्रगति की स्थिति बनी हुई हेागी। जिससे आप उत्साहित होगे। स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Leo

26 अप्रैल 2019: आज आप प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए किसी यात्रा व प्रवास में होगे। हालांकि आपका विदेश गमन व प्रवास लाभकारी होगा। आप अपने कामों को पूरा करने के लिए तत्पर होगे। आप देखेंगे कि निजी संबंधों में साथी आपकी बातों से कुछ नाराज होगा। जिससे आप परेशान होगे। सेहत में पीड़ाएं होगी।

Virgo

26 अप्रैल 2019: आज आप अपने कई कामों को जहाँ तय समय में करने में लगे होगे। वहीं धन लाभ की स्थिति भी मज़बूत होगी। आप अपने बढ़ते हुए कदमों से उत्साहित होगे। आज आप किसी मित्र के सहयोग से वांछित साहित्य को प्राप्त कर लेगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु मामा के प्रति आपको चिंता होगी।

Libra

26 अप्रैल 2019: आज आज का दिन तन को तंदुरूस्त करने वाला व मन को उत्साह देने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी से करने में लगे हुए होगे। आज नौकरी पेशा के क्षेत्रों मे आपके कामों को सराहना प्राप्त होगी। किन्तु संतान पक्ष के लेकर कुछ परेशान होगे। तकनीक संदर्भों में बढ़त हेतु और समय देना होगा। 

Scorpio

26 अप्रैल 2019: आज आप समाजिक कामों को करने में अधिक उत्साहित होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आपको ख्याति प्राप्त होगी। हालांकि इसके लिए आपको और कड़ी मेहनत करनी होगी। आज भवन व वाहन के मामलों में कुछ परेशान होगे। जिससे आपको चिंता होगी। स्वास्थ्य में चिंताएं होगी।

Sagittarius

26 अप्रैल 2019: आज आप किसी निकट रिश्तेदार के मांगलिक कार्यों में शामिल होने के लिए तैयार होगे। आप उनसे कई जरूरी बातों की चर्चाएं छेड़ सकते हैं। आजीविका के क्षेत्रों बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु धन जुटाने को लेकर आप कुछ परेशान होगे। सेहत में आज सिर दर्द व सांस की पीड़ाएं होगी। जिससे आपको उपचार लेना होगा।

Capricorn

26 अप्रैल 2019: आज आपके स्वभाव में नरमी का रूख होगा। जिससे आपको काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। आज पत्नी व बच्चों के साथ आप अधिक घुलेमिले होगे। आज का दिन आपके लिए कई मायनों में उपयोगी होगा। आज विदेशी कामों में मान-प्रतिष्ठा की स्थिति होगी। किन्तु भोजन व वस्त्र का क्रम गड़बड़ होगा।

Aquarius

26 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई स्तर पर सफलता देने वाला होगा। किन्तु कठिन परिश्रम के बावजूद आज धन प्रबंधन को समृद्ध करने के लिए आप संलग्न होगे। आज आप किसी रिश्तेदार से मिलने के लए तैयार होगे। किन्तु निजी रिश्तों में तनाव की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Pisces

26 अप्रैल 2019: आज आपके अर्थ लाभ के कई प्रयास सफल होगे। आय से संबंधित स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। काम के साथ ही आप वांछित मनोरंजन को भी महत्व देंगे। आप देखेंगे कि आपके निर्णय लेने की क्षमताएं अच्छी होगी। प्रेम संबंधों में पहले की तुलना में अधिक चाहत होगी। किन्तु ससुराल पक्ष से आप किसी बात में नाराज होगे।

आज का पंचांग

पंचांग 26 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः सप्तमी दोपहर 02.40 तक, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा रात्रि 11.14 तक, 

योगः साध्य रात्रि 01.34 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.49, 

सूर्यास्तः 06.49 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

मोदी ने रोड शो से दिखाया भारतीय जनता का मूड

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से एक दिन पूर्व गुरुवार को पीएम का रोड शो दोपहर बाद तैयारी शुरु हुई तो काशी उनके समर्थकों से पट गई।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में मेगा रोड शो और नामांकन के लिए गुरुवार शाम 4.30 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान से पहुंचे। एयरपोर्ट पर वह हेलिकाप्‍टर से बीएचयू स्थित हेलिपैड के लिए रवाना हो गए, जहां शाम पांच बजे वह पहुंच गए। इसके बाद लंका स्थित सिंह द्वार पर शाम सवा पांच बजे उन्‍होंने पं. महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पाल्‍यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। इसके बाद हर-हर महादेव और जय श्री राम के साथ मोदी-मोदी के गगनभेदी नारों से काशी गूंज उठी। सड़क से काफ‍िला गुजरा तो लोगों ने फूलों की बौछार कर पीएम का स्‍वागत भी किया। रोड शो दशाश्‍वमेध घाट पर आकर जब समाप्‍त हुआ तो पीएम नरेंद्र मोदी ने करबद्ध होकर मां गंगा को नमन किया और गंगा आरती में हिस्‍सा लिया। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रात नौ बजे होटल डी पेरिस में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित भी किया। 

शाम करीब 5.45 बजे पीएम का रोड शो लंका से होते हुए अस्‍सी क्षेत्र में पहुंचा। अस्सी चौराहे पर इस दौरान शंख व आरती संग फूलों की बौछार के मध्य पार्टी काशी वासियों ने पीएम का स्वागत किया। इसके बाद पीएम के रोड शो का अगला पड़ाव भदैनी क्षेत्र 6.15 बजे पहुंचा। रोड शो जब भदैनी के आगे पहुंचा तब तक रात होने की वजह से पीएम के वाहन की उनके चेहरे पर लाइट जलाकर रोड शो को आगे बढाया गया। शाम सात बजे पीएम का काफ‍िला मदनपुरा पहुंचा और इसके बाद शाम साढे सात बजे पीएम का काफ‍िला गोदौलिया आ गया जहां कार्यकर्ताआें ने जोरदार नारे लगाकर पीएम का स्‍वागत किया। इसके बाद पीएम का रोड शो दशाश्‍वमेध घाट जाकर रात 7.45 बजे समाप्‍त हो गया। यहां पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय गंगा आरती में शामिल हुए।

प्रस्‍तावित समय से काफी देर से रोड शो शुरु होने की वजह से पीएम भी अब देर से गंगा आरती में शामिल हुए।दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती का समय शाम 6.30 बजे का है। लेकिन पीएम के शामिल होने की वजह से दशाश्‍वमेध घाट पर आरती रात 8.35 बजे पूरी की गई। इससे पूर्व पूरे रोड शो के दौरान लाखों लोग पीएम का स्‍वागत करने के लिए लंका गेट से लेकर दशाश्‍वमेध घाट तक मौजूद रहे। वहीं शाम को दशाश्‍वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह, केशव मौर्या अाैर पन्‍नीर सेल्वम सहित कई मंत्री भी पहुंचे।

उधर कांग्रेस प्रत्‍याशी अजय राय अपने समर्थकों संग गोदौलिया की तरफ शाम करीब छह बजे बढे तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनको रोकने की कोशिश की। इसकी वजह से काफी देर तक कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नौबत बनी रहने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गए। हालांकि उनके द्वारा काशी विश्‍वनाथ दरबार दर्शन पूजन की बात कहने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जाने की अनुमति दे दी इसके बाद विवाद भी शांत हो गया।

इससे पूर्व एयरपोर्ट पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, प्रकाश सिंह बादल, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के अतिरिक्‍त पार्टी के पदाधिकारी भी प्रधानमंत्री का स्‍वागत करने के लिए बाबतपुर पहुंचे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व बीएचयू हेलिपैड पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का हेलिकाप्‍टर भी पहुंचा। काशी में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित देश के कई प्रदेशों के भाजपा के दिग्‍गज नेता भी पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के लिए मौजूद हैं। 

वाराणसी से बतौर सांसद पीएम नरेंद्र मोदी अपनी दूसरी पारी की उम्मीदवारी के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से काशी में बहुप्रतीक्षित मेगा रोडशो शाम करीब सवा पांच बजे से शुरु किया। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आयोजित इस मेगा रोड शो में लघु भारत की तस्वीर भी नजर आई और गंगा-जमुनी तहजीब की साझा सांस्‍कृतिक विरासत भी नुमाया हो रही है। जगह-जगह पीएम के मुखौटे लगाकर सुबह से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम सड़कों पर उतरा और अपने चहेते सांसद के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। वहीं पीएम का यह दौरा पार्टी के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी लाइव होता रहा। इसके लिए भाजपा आइटी सेल की टीम एक दिन पूर्व ही सक्रिय हो गई थी। वाराणसी पहुंचने से पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने टवीट कर काशी में अपने आयोजन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। 

लंका से शुरु हुआ था रोड शो 

पीएम नरेंद्र मोदी ने शाम सवा पांच बजे लंका स्थित बीएचयू सिंहद्वार पर भारत रत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। यह रोड शो अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा और गोदौलिया होते हुए शाम 7.45 बजे दशाश्वमेध घाट पर जाकर समाप्त हो गया। इसके बाद रात साढे आठ बजे तक पीएम नरेंद्र ने भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्‍यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय के साथ गंगा आरती में हिस्‍सा लिया। इस दौरान करीब सात किलोमीटर के रास्‍ते में सुरक्षा के काफी व्‍यापक इंतजाम रहे।

जगह-जगह हुआ स्‍वागत 

लंका में पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण के बाद पीएम का काफ‍िला जैसे जैसे आगे बढता रहा वैसे ही जगह-जगह उनका अनोखे ढंग से कार्यकर्ताओं ने स्‍वागत भी किया। रविदास गेट पर जहां सांस्‍कृतिक आयोजन किया गया वहीं प्रमुख जगहों पर जोशीले पार्टी कार्यकर्ताओं का हुजूम समर्थन में नारेबाजी भी करता नजर आया। रविदास गेट पर सोनभद्र के कलाकारों द्वारा आदिवासी नृत्‍य पेश कर चुनावी माहौल बनाया गया। वहीं प्रमुख रोड शो के स्‍थानों पर पार्टी कार्यकर्ता ‘मैं भी चौकीदार’ टीशर्ट के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करते नजर आए। जबकि विदेशी सैलानी भी भगवा रंग में इस दौरान नजर आए। 

पीएम का रोड शो सोशल मीडिया में लाइव

काशी में पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा सोशल मीडिया पर भी लाइव रहा। पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी आते ही सबसे पहले टवीट कर काशी में अपने कई कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। वहीं भाजपा के विभिन्‍न सोशल मीडिया एकाउंट से रोडशो और गंगा आरती का सीधा प्रसारण किया गया। सुबह से ही टविटर शीर्ष ट्रेंड में पीएम का दौरा शामिल रहा तो दिन भर पीएम का रोड शो पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के एकाउंट से वायरल होते रहे। दिन भर ‘काशी बोले नमो नमो’ और ‘वाराणसी’ आदि हैशटैग से पीएम का दौरा ट्रेंड करता रहा। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्मों पर पीएम के दौरे संबंधी आयोजन दिन पर पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्‍ट होते रहे। 

भारत की चीन-पाक सीमा पर बनेंगी सुरक्षा सुरंगें

युद्ध में अपना कम से कम नुक्सान करवा कर शत्रु को अत्यधिक एवं मार्मिक चोट देना ही कुशल सिपहसालार कि निशानी है. साथ ही किसी भी प्रकार के हमले में अपने सैनिकों और उनके मॉल असबाब को दुश्मनों के हाथों से बचाए रखना भी एक रणनीति होती है, भारतीय सेना भी अब सीमा पर इसी प्रकार के निर्माण कार्यों को प्रोत्साहित कर रही है. भारतीय सेना ने सीमा पर सुरंगें बनाने का संकल्प लिया है.

नई दिल्‍ली: भारत अब अपनी सीमाओं की सुरक्षा को और पुख्‍ता करने जा रहा है. अब पाकिस्तान और चीन की सीमा पर पहाड़ों के अंदर गोला-बारूद के जखीरे रखने के लिए सुरंगें बनाई जाएंगीं. हर सुरंग में 2 लाख किलो गोला बारूद स्टोर होगा. ये 4 सुरंगें 2 साल में बनकर तैयार होंगीं. इन सुरंगों की सबसे बड़ी खासि‍यत ये होगी कि ये हर हमले से सुरक्ष‍ित होंगीं.

NHPC और Army के बीच इस समझौते पर दस्तखत किए गए. समझौते के मुताबिक 2 साल में 15 करोड़ की लागत से 4 सुरंगे बनाई जाएंगीं. हर सुरंग में 200 मीट्रिक टन यानी 2 लाख किलो गोला बारूद रखा जा सकेगा.

पहले भी ऐसी सुरंगें बनाने की कोशि‍श हो चुकी है…
3 सुरंगे चीन सीमा और एक पाकिस्तान सीमा पर बनाई जाएंगीं. सेना ने पहले ऐसी सुरंगे बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कामयाब  नहीं हुई. अब सेना इसके लिए NHPC की महारत का उपयोग करना चाहती है. NHPC ने पहाड़ों में कई पॉवर प्रोजेक्ट बनाने में सुरंगों का इस्तेमाल किया है.

इसलिए तैयार की जा रही हैं सुरंग
सेना को सबसे ज़्यादा खतरा गोला बारूद के भंडारो पर हमले से होता है. युद्ध के समय ये दुश्मन के सबसे पहले हमलों का निशाना होते हैं. इन सुरंगो में रखा लाखो किलो गोला बारूद न तो ज़मीनी हमले से तबाह किया जा सकेगा और न ही हवाई हमले से. इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद इस तरह की और सुरंगें बनाई जाएंगी.

किरण खेर ने चंडीगढ़ में अपना नामांकन भरा

की मौजूदा सांसद किरण खेर ने दोबारा इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके पति अभिनेता अनुपम खेर मौजूद थे, संजय टंडन आवर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ जीप पर मौजूद थे.

नई दिल्ली : चंडीगढ़ की मौजूदा सांसद किरण खेर ने दोबारा इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए गुरुवार को अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ भाजपा शासित हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और उनके पति अभिनेता अनुपम खेर मौजूद थे. चंडीगढ़ में हरियाणा और उत्तराखंड के लोग अच्छी तादाद में रहते हैं, जिस वजह से यहां मनोहर लाल खट्टर और त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति देखी गई. 

भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष संजय टंडन भी इस मौके पर मौजूद थे. टंडन खुद भी यहां से टिकट के दावेदार थे. इससे पहले किरण खेर और अन्य ने भाजपा कार्यालय से उपायुक्त के कार्यालय तक रोड शो निकाला. 

लोकसभा चुनाव में चंडीगढ़ से @BJP4India की प्रत्याशी श्रीमती @KirronKherBJP जी को नामांकन भरने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। जनता का यह अपार स्नेह और उत्साह आपकी जीत की ओर साफ संकेत देते हैं।#PhirEkBaarModiSarkarChowkidar Kirron Kher@KirronKherBJPनामांकन यात्रा की कुछ रंग-बिरंगी झलकियां। चंडीगढ़ शहर का इतना प्यार और इतना उत्साह देख कर आज मुझे यकीन हो गया कि जीत इस बार पिछली बार से बहुत बड़ी होगी 🙂 शुक्रिया माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा @mlkhattar जी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड @tsrawatbjp जी अध्यक्ष @SanjayTandonBJP जी 8584:44 PM – Apr 25, 2019Twitter Ads info and privacy145 people are talking about this

चंडीगढ़ की रहने वाली खेर (66) ने अपने पास 16 किलोग्राम के आभूषण की घोषणा की, जिसकी किमत 4.64 करोड़ रुपये के करीब है. उनके पास चल संपत्ति के रूप में 16.97 करोड़ रुपये और 13.97 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. अनुपम खेर की चल संपत्ति 14.86 करोड़ रुपये है. 

View image on Twitter
View image on Twitter

Chandigarh: Actor Anupam Kher campaigns for his wife and BJP candidate, Kirron Kher. Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat also present.

भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से किरण खेर के नाम की घोषणा मंगलवार को की. उम्मीदवार के नाम में देरी से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि पार्टी यहां से उम्मीदवार बदलना चाहती है. 2014 में किरण ने तत्कालीन रेलवे मंत्री और चार बार के सांसद पवन कुमार बंसल को करीब 70,000 मतों से हराया था. 

पुलिस फाइल, पंचकुला

पंचकूला, 25 अप्रैल :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि गुप्तचर विभाग सैक्टर-25, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 116 दिनांक 23.04.2019 धारा 406,420,120-B IPC थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे वांछित आरोपी 1. आजाद पुत्र शकरूदीन वासी गांव रानीयांला, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह 2. असार महोम्मद पुत्र यासीन वासी गांव रिहागढ़, थाना फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह को इंदिरा कालॉनी, सैक्टर-16, पचकुला से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपियो को पेश माननीय अदालत किया गया । माननीय अदालत द्वारा आरोपियो का 2 दिन का रिमाण्ड फरमाया गया ।

Police File

Purnoor, Chandigarh 25.04.2019 :

Criminal breach of trust

Maninder Singh R/o Desu Majra Colony, Kharar, Distt.- Mohali, Punjab reported that complainant started advertising online to rent out his Camera. On 06.02.2019 one person namely Prabhjot Singh contacted complainant and meet him Sector- 10 opposite to Rose Garden, Chandigarh and taken complainant’s camera on rent for 3 hours by giving his ID and Rs. 800/-. But alleged person did not returned camera and also switched off his mobile phone. A case FIR No. 134, U/S 406 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Dharmender Kumar R/o # 2001/3, Sector- 32/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Honda City Car No. CH-01BC-7880 while parked near Saint Anee’s School, Sector- 32, Chandigarh on night intervening 17/18.04.2019. A case FIR No. 97, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Threatening/Criminal Breach of Trust

          Sumita Kapil, Senior advocate alleged that Anurag Sandhu, Rosy Sandhu R/o # 47, Sector- 8, Chandigarh threatened, restrain, misbehave with complainant while she came to assist Mr. Ravi Jain for discussion in legal procedure. A case FIR No. 114 U/s 341, 506, 509, 406, 34 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.            

कांग्रेस कि टिकट पर अजय राय वाराणसी से चुनाव में उतरेंगे

प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनाव अभियान के शुरुआत ही में प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा ज़ाहिर कर थी. कांग्रेस पार्टी के समर्थक कुछ ज्योतिषियों ने तो मोदी कि कुंडली भी बांच ली थी. उन्होंने मोदी कि कुंडली में काल सर्प योग कि बात कहते हुए कहा कि यदि मोदी के खिलाफ कोई स्त्री चुनाव लडती है तो मोदी हार जायेंगे. कांग्रेसी खेमे में ख़ुशी कि लहर अभी उठी ही थी कि राजनैतिक विश्लेषकों ने बताया कि 2014 में जब मोदी को कोई जानता भी नहीं था, ऐसे में अरविंद केज्रिवाल अपनी लोकप्रियता के चलते मोदी को कड़ी टक्कर देने के बावजूद बहुत बुरी तरह हार कर 2सरे नम्बर पर थे और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 3सरे नम्बर पर आये थे. लेकिन अब तो लोग मोदी को अच्छी तरह पहचानते हैं, उनके किये कामों को मानते भी हैं और इस बार मैदान में अरविन्द केजरीवाल भी नहीं है वोटों का बाँटना इस बार इतना आसान नहीं होगा. जो जनता पिछली बार मोदी बनाम केजरीवाल में बंटी थी वह इस बार सिर्फ मोदीमय है. लोगों ने दिल्ली कि सरकार का काम काज भी देखा है इसीलिए मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कि हार तय है. प्रियंका के लाख चाहने के बावजूद कांग्रेस उनके पहले ही चुनाव में हारने का जोखिम उठाने को तैयार नहीं है.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के लिए कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस सीट से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की खबरें आ रही थी. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अजय राय का नाम फाइनल कर दिया है. बता दें कि अजय राय 2014 में भी इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं. अब वाराणसी सीट पर अहम मुकाबला बीजेपी से पीएम मोदी, समाजवादी पार्टी-बीएसपी गठबंधन से शालिनी यादव और कांग्रेस से अजय राय मैदान में हैं.

अजय राय पिछली बार (2014 लोकसभा चुनाव) तीसरे स्थान पर आए थे. जबकि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अजय राय ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें 1 लाख 23 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. 

बता दें कि वाराणसी सीट साल 2004 में आखिरी बार कांग्रेस पार्टी जीती थी. इसके बाद 2009 में इस सीट से बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी जीते थे. साल 2014 में वाराणसी सीट से पीएम मोदी ने 5 लाख 81 हजार वोट प्राप्त कर जीत दर्ज की थी. जबकि आप नेता अरविंद केजरीवाल 2 लाख 9 हजार वोटों के साथ दूसरे व कांग्रेस के अजय राय 75 हजार से ज्यादा वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

प्रियंका के चुनाव लड़ने की थी खबर
आपको बता दें कि इस सीट लगातार ये कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी. कई बार मीडिया द्वारा इस सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रियंका गांधी वाड्रा खुद यह कह चुकीं हैं कि पार्टी उन्हें जहां से कहेगी वह चुनाव लड़ेंगी. इर बार तो प्रियंका ने खुद ही वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिए की थी.

आज कांग्रेस पार्टी ने यूपी से अपने दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कांग्रेस ने गोरखपुर लोकसभा सीट से मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है. 

दरअसल, कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने 21 अप्रैल को एक बार फिर से पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी. प्रियंका ने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो उन्हें खुशी होगी.

अंदरखाने से खबर मिल रही थी कि पांचवें चरण में अमेठी लोकसभा सीट का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से चुनाव लड़ने की घोषणा की जा सकती है. यहां तक की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया था. हालांकि, राहुल ने इस बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया था. 

प्रियंका ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा था, वाराणसी से क्यों नहीं?
मार्च महीने में रायबरेली में जब एक कार्यकर्ता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से रायबरेली से चुनाव लड़ने को कहा था तो उन्‍होंने जवाब दिया था कि वाराणसी से क्यों नहीं? हालांकि प्रियंका गांधी ने यह जवाब हल्के-फुल्के में अंदाज में दिया था, लेकिन उसके बाद से ही इस बात के कयास लगाए जाने से शुरू हो गए थे कि क्या सच में प्रियंका गांधी सचमुच वाराणसी में पीएम मोदी को चुनौती देने की तैयारी कर रही हैं. 

बीते 29 मार्च को ही कांग्रेस महासचिव व पार्टी की पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश-विदेश तो खूब घूमे, लेकिन आज तक अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के किसी भी गांव में नहीं गए. उन्हें जब गांवों के बारे में पता ही नहीं है तो उनका विकास कैसे करेंगे.

डीएसपी कृष्ण कुमार, इंस्प. नीरज सरना पुलिस कंप्लेंट अथौरिटी में तलब

चंडीगढ़ पुलिस कम्प्लेंट ऑथोरिटी ने सैक्टर 3 पुलिस स्टेशन को कंप्यूटर सील करने के आदेश मंगलवार को आदेश जारी किए । सतीश कुमार वोहरा ने पुलिस कम्पलेंट ऑथोरिटी में सैक्टर 3 थाने के एस एच ओ इंस्पेक्टर नीरज सरना और जाँच अधिकारी बलकार सिंह के खिलाफ शिकायत दी है कि जाँच में कोताही बरती जा रही है और कथित आरोपियों के राजनैतिक और सामाजिक प्रभाव के चलते निष्पक्षता से जांच नही हो रही। आदेशों के अनुसार डी एस पी सेंट्रल कृष्ण कुमार, इंस्पेक्टर नीरज सरना , हेड कॉन्स्टेबल को 8 मई 2019 को ऑथोरिटी के समक्ष हाज़िर होने के आदेश हैं

वोहरा ने शिकायत में कहा है

इस समय शिकायत / सन्दर्भ संख्या Pw 201816894 तिथि 08/10/2018 पर चंडीगढ़ पुलिस सैक्टर 3 के पुलिस स्टेशन में जाँच कर रही है । इसमें खास यह है कि इस पुलिस स्टेशन के एस एच ओ नीरज सरना हैं।

22 अप्रैल को facebook पर प्रकाशित पोस्ट में अभि मेहता जिनके विरुद्ध पुलिस जांच कर रही है और मौजूदा एस एच ओ की एक साथ तस्वीर दोनों के प्रगाढ़ सम्बन्धों का सबूत हैं। पूर्व डी एस पी जगबीर सिंह भी इस तस्वीर में प्रमुख रूप से दिखाई दे रहे हैं।
यह शिकायत सैक्टर 16 पंचकूला के सतीश कुमार वोहरा ने अभि मेहता और उनकी पत्नी रंजीता मेहता के खिलाफ अक्टूबर 2018 को दी थी। आपको बता दें रंजीता मेहता आजकल अखिल भारतीय महिला congress की समन्वयक ( coordinator) है।

वोहरा ने ऑथोरिटी को लिखित तौर पर बताया कि पुलिस की ओर से शुरू से ही इस शिकायत पर काम करने में देरी की गई

वोहरा से जब पुलिस के विरुद्ध शिकायत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऑथोरिटी में उन्होंने अपनी तकलीफ को लेकर गुहार लगाई है उन्हें आशा है कि उन्हें न्याय अवश्य ही मिलेगा।

www.demokraticfront.com इंस्पेक्टर नीरज सरना से फोन नं 9779580933और 2740254 पर बार बार सम्पर्क करने के प्रयास किये गए परन्तु वह इस पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थे।

डिबेट में मुद्दों से भागी विधायक लतिका शर्मा और भाजपा कार्यकर्ता

-स्थानीय लोगो के रोष व विपक्ष के मुद्दों से मैदान छोड़कर भागी भाजपा
-कांग्रेस,आप-जजपा,इनेलो समेत विपक्ष के दबाव से भागी विधायिका
-विधायिका ने दीपांशु पर आरटीआई की सूचनाओं का कसा था तंज-दीपांशु ने चर्चा के लिए आमंत्रित किया तो विधायिका चली गई
-मॉडरेटर ने सवाल किया-शिवालिक क्षेत्र के लिए क्या किया भाजपा ने?विधायिका ने इशारा कर शुरू करवाई नारेबाजी और चलने लगी

कालका।

कालका में एसडीएम कार्यालय के सामने जब टीवी चैनल की डिबेट के दौरान मुद्दों की बात आई तो भाजपा विधायिका लतिका शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता मैदान छोड़ कर भाग गए।कांग्रेस की ओर से छात्र संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपांशु बंसल व कालका के अजय सिंगला पक्ष रख रहे थे तो आप-जजपा की ओर से भाग सिंह दमदमा पक्ष रख रहे थे जबकि भाजपा की ओर से विधायिका लतिका शर्मा स्वयं भाजपा का पक्ष रखने पहुंची परंतु भाजपा की असक्षमता व विफलता का प्रमाण तब मिला जब चर्चा मुद्दों पर आई।यहां तक की स्थानीय मौजूद लोगों ने भी भाजपा के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया।दीपांशु बंसल ने बताया कि भाजपा ने 5 वर्षो में अंबाला लोकसभा के साथ साथ कालका में कोई विकास कार्य नही किया है।जहां एक तरफ एचएमटी फेक्ट्री को बन्द किया तो वही क्षेत्र के लिए कोई पैकेज भाजपा नही दे सकी वही अजय सिंगला ने कहा कि कालका में अस्पताल की हालत खस्ता है और विकास के नाम केवल गुमराह किया जा रहा है जबकि जजपा की ओर से भाग सिंह दमदमा ने भी भाजपा की असफलताओं को गिनवाते हुए कहा कि क्षेत्र में मर्डर व नशों का ठंडा भाजपा के कुशासन में बड़ा।स्थानीय मौजूद लोगों ने भी भाजपा सांसद के लापता होने और कोई विकास न करवाने का मुद्दा उठाया।

विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से विधायिका द्वारा चर्चा का मैदान छोड़कर भागने की निंदा करी।भाजपा नेता चर्चा स्थल से 100 मीटर दूर खड़े होकर नारे लगा रहे थे तो विपक्षी दलो ने भी चौकीदार चोर है,भाग गई-भाग गई,मैदान छोड़ कर विधायिका भाग गई।विपक्ष का पलड़ा भारी दिखा।गौरतलब है कि चर्चा के शुरुआत में ही भाजपा चर्चा के मूड में नही थी क्योंकि शुरुआत से ही भाजपा कार्यकर्ता विधायिका के इशारे पर नारे लगा रहे थे जिससे अशांति बनी रहे और चर्चा न हो परन्तु जब विधायिका ने पूर्व चेयरमैन विजय बंसल के सुपुत्र व एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल पर आरटीआई द्वारा प्राप्त सूचना लेकर मुद्दे उठाने का तंज कसा तो दीपांशु ने भी 1 मिनट की चर्चा के लिए आमंत्रित किया वही, वहां मौजूद डिबेट मॉडरेटर ने जब सवाल किया कि अंबाला लोकसभा शिवालिक क्षेत्र के अधीन है ,शिवालिक क्षेत्र के विकास के लिए आपकी सरकार ने क्या क्या किया जिसके तुंरन्त बाद विधायिका लतिका ने इशारा कर नारेबाजी शुरू करवाई और मैदान छोड़कर भाग गई।इसपर विजय बंसल ने बताया कि शिवालिक क्षेत्र के लिए कांग्रेस शासन में मंजूर 647 करोड़ के आर्थिक पैकेज को भी भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया।इसके साथ साथ सभी ने स्पष्ट किया कि भाजपा द्वारा इस तरह असभ्यता का परिचय देना काफी गलत है व लोकतंत्र में किसी दल की असक्षमता है।

विपक्षी नेताओं ने कहा कि खेर कालका में 5 वर्षो के बाद किसी डिबेट के दौरान भाजपा विधायिका व भाजपा कार्यकर्ताओ का शोर मचा कर भागना दर्शाता है कि भाजपा के 5 वर्ष केवल मात्र जुमलों से भरे थे और जनता ने पहले ही इन्हें बता दिया है कि अब भाजपा के सूपड़ा साफ हो चुका है।
विपक्षी दलों में मुकेश सोढ़ी,टिंकू शर्मा,सागर,विपिन,सजल,हन्नी सिंह,पीयूष शर्मा,सुनील कुमार समेत सेकड़ो लोग मौजूद थे।