आज का पांचांग

पंचांग 28 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076,

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः नवमी सांय 07.34 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः धनिष्ठा प्रातः 05.18 तक, 

योगः शुक्ल रात्रि 03.32 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

बिधूड़ी के नामाकन पर चड्ढा गए कोर्ट

राघव चड्ढा ने अपनी याचिका में दावा किया कि पीठासीन अधिकारी ने ‘‘बिधूड़ी के नामांकन पत्र में स्पष्ट विसंगतियों को’’ नजरअंदाज किया और इस पर अच्छी तरह से गौर किये बिना इसे स्वीकार कर लिया गया.

नई दि‍ल्‍ली: दक्षिण दिल्ली सीट से आप के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने शनिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके इसी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का नामांकन पत्र स्वीकार करने के पीठासीन अधिकारी के फैसले को चुनौती दी. चड्ढा ने अपनी याचिका में दावा किया कि पीठासीन अधिकारी ने ‘‘बिधूड़ी के नामांकन पत्र में स्पष्ट विसंगतियों को’’ नजरअंदाज किया और इस पर अच्छी तरह से गौर किये बिना इसे स्वीकार कर लिया गया.

अधिवक्ता आर अरुणाधरी अय्यर के जरिये दायर याचिका में चड्ढा ने कहा, ‘प्रतिवादी संख्या दो (बिधूड़ी) ने उनके खिलाफ भादंसं की धाराओं 504, 506, 153 और 153 (ए) के तहत बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्ज प्राथमिकी के बारे में जानकारी जानबूझकर छिपाई.’ याचिका में रिकार्ड मंगाने का आदेश देने तथा पीठासीन अधिकारी के 24 अप्रैल के ऑर्डर को निरस्त करने का अनुरोध किया गया.

इसमें पीठासीन अधिकारी को उच्चतम न्यायालय के विभिन्न निर्देशों के अनुरूप बिधूड़ी के नामांकन की जांच करने का निर्देश देने को भी कहा. आप उम्मीदवार ने कहा कि पीठासीन अधिकारी का फैसला ‘एकपक्षीय, गैरकानूनी, अनुचित और निरस्त होने के लायक’ है.

चड्ढा के दावों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ बहुत गंभीर हैं. इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए बिधूड़ी ने दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी पर ‘उनके खिलाफ साजिश रचने का’ आरोप लगाया.भाजपा नेता ने कहा, ‘मेरे नामांकन में बताए सभी तथ्य और सौंपे सभी कागजात सही हैं. आप नेता मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं क्योंकि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं.’

रूबि भगत सिंह ने थामा कमल

पंचकूला/ कालका 27 अप्रैल 2019:  

जिलें में भाजपा का परिवार रोजाना ही बढ रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पूर्व मंत्री लक्षमन सिंह की पुत्रवधु रूबि भगत सिंह ने भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रतन लाल कटारिया का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर रूबि भगत सिंह ने कहा कि उन्होने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मनोहर लाल सरकार की नितियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाईन की है। कालका हलके में रूबि भगत सिंह के समर्थन से रतन लाल कटारिया को कालका हलके में भारी बल मिलेगा। रूबि भगत सिंह की ज्वाईनिग के समय पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता, कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, डा. सजय शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष दिपक शर्मा, चैयरमैन विरेन्द्र भावू, कालका मंडल अध्यक्ष इन्द्र सिंह व रमन कुमार आन्नद सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। ज्वाईनिग के पश्चात पंचकूला विधायक ज्ञान चन्द गुप्ता व कालका विधायक लतिका शर्मा ने बोलते हुए कहा कि पूर्व मंत्री लक्षमन सिंह की पुत्रबधु रूबि भगत सिंह के भाजपा पार्टी में आने पर पूरी पार्टी की तरफ से हम स्वागत करते है। रूबि भगत सिंह को पार्टी में पूरा सम्मान मिलेगा।

गौरतलब है कि रूबि भगत सिंह के ससुर लक्षमन सिंह 1977 में कालका हलके से जनता पार्टी से विधायक व 1982 में भजन लाल की कांग्रेस सरकार में केबिनेट मंत्री भी रह चुके है। लक्षमन सिंह 6 साल राज्य सभा सांसद भी रहे चुके है। रूबि भगत सिंह कालका हलके के बहुत की पूराने राजनिति परिवार से है। उनके पति भगत सिंह ने भी 2009 में आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर 20 हजार वोट प्राप्त की थी। 

Police File

P urnoor, Chandigarh 27.04.2019 :

One arrested under NDPS Act & Arms Act

Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 3123/1, Housing Board Colony, Dhanas, Chandigarh (age 33 years) near turn IRB Complex Road, Sarangpur, Chandigarh and recovered 5 gram Heroin and one Knife (Kamanidar) from his possession on 26.04.2019. A case FIR No. 58, U/S 21 NDPS Act & 25-54-59 Arms Act has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 25.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Satish Kumar R/o # 1149, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh from near Japani Garden, Sector-31, Chandigarh while illegally possessing 96 quarters of country made liquor on 26.04.2019. A case FIR No. 134, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Mukesh R/o # 1399, Sec-35, Chandigarh and Hardeep @ Kaju R/o # 712/3, Ph-3, BDC, Sec-26, Chandigarh while they were gambling near Public Toilets, SCO No. 16, Grain Market, Sec-26, Chandigarh on 26.04.2019. Total cash Rs. 1350/- was recovered from their possession. A case FIR No. 107, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A girl resident of Sector-42/B, Chandigarh reported that one unknown person occupant of Activa scooter sped away after snatching complainant’s purse containing credit & debit cards, cash Rs. 15,000/- and I-phone at parking of Public Toilet near Bargain Booz Bar, Sector-26, Chandigarh on 26.04.2019. A case FIR No. 106, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Village Maloya, Chandigarh reported that unknown person stolen away Innova car No. PB-13AW-8387 while parked near Dispensary, Village Maloya, Chandigarh on 26.04.2019. A case FIR No. 56, U/S 379 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 113, U/s 325, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady who alleged that her husband namely Amit Kumar R/o # 661, Sector 38/A, Chandigarh beaten/threatened complainant at her residence on 22-04-2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 95, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Ram Parkash R/o # 428/3, Khudda-Ali-Sher, Chandigarh who alleged that driver of Swift Car No. CH01BN-7130 namely Vipin Mittu R/o # 758, Joginder Vihar, Phase-2, Mohali, (PB) hit to complainant’s Activa Scooter No. HR/3T/2019-4584 near bus stop, dividing road, Sector-42/53, Chandigarh on 25.04.2019. Complainant & pillion rider his wife Gurmail Kaur got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Sector 52, Chandigarh reported that his son age about 14 years has been missing from near Bus Stop at main road, Sector 51, Chandigarh since 26.04.2019. A case FIR No. 42, U/S 363 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Later missing boy has been traced out. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Village Kishangarh, Chandigarh reported that his daughter age about 15 years has been missing from her residence since 26.04.2019. A case FIR No. 89, U/S 363 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Sector 54, Chandigarh reported that his daughter age about 18 years has been missing from her residence since 26.04.2019. A case FIR No. 114, U/S 363 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

माया के कार्यकाल में चीनी मिलों की बिक्री के घोटाले की सीबीआई जांच शुरू

मायावती के समय हुए भ्र्श्ताचार ए जिन बोतल से बाहर तो नियल आते हैं परंतु बेफिर सालों साल घूमते रहते हैं। हालिया मामला चीन मिलों की बिक्री को ले कर है, जिसे योगी ने खुद अप्रैल 2018 को जांच की सिफ़ारशकी थी। अधकरियों ने अब जा कर इस मामले की सुध ली है। ज्ञात रहे कि 2011-12 में मायावती के कार्यकाल के दौरान चीनी मिलों की बिक्री से सरकारी खजाने को कथित तौर पर 1,179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

नई दिल्ली : सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर मायावती के कार्यकाल के दौरान 21 सरकारी चीनी मिलों की बिक्री में हुई कथित अनियमितता की जांच शुरू की है, जिससे बसपा सुप्रीमो की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अधिकारियों ने बताया कि 2011-12 में मायावती के कार्यकाल के दौरान चीनी मिलों की बिक्री से सरकारी खजाने को कथित तौर पर 1,179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था.

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने कथित अनियमितताओं की जांच के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की है और छह प्रारंभिक जांच (पीई) शुरू की है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने पिछले साल 12 अप्रैल को इस मामले में सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की थी.

अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के किसी अधिकारी या राज्य के किसी नेता को नामजद आरोपी नहीं बनाया है. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उन सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मिलों की खरीद के दौरान फर्जी दस्तावेज जमा किए थे.

अधिकारियों के मुताबिक, राज्य सरकार ने 21 चीनी मिलों की बिक्री और देवरिया, बरेली, लक्ष्मीगंज, हरदोई, रामकोला, चिट्टौनी और बाराबंकी में बंद पड़ी सात मिलों की खरीद में फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. लखनऊ पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. ऐसे आरोप हैं कि मायावती की अगुवाई वाली सरकार ने 10 चालू मिलों सहित 21 मिलों को बाजार दर से कम पर बेच दिया था, जिसके कारण सरकारी खजाने को 1,179 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.

मायावती को समझना इतना आसान नहीं है.

नई दिल्ली: 

लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग  में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 अहम सीटों पर गुरुवार को मतदान हो गया है. यह सीटें ऐसी हैं जिनका संदेश उत्तर प्रदेश से होते हुए बिहार तक जाता है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर जमकर ध्रुवीकरण हुआ था और नतीजा यह रहा है कि बीजेपी ने पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्ष को साफ कर दिया था. यही हाल कुछ साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भी रहा है. बीते 2 साल तक विपक्ष को ये बात बिलकुल नहीं समझ में आ रही थी कि बीजेपी का सामना कैसे किया जाए. लेकिन फिर ‘अंकगणित’ के एक फॉर्मूले ने धुर विरोधी सपा और बसपा को एक साथ आने के लिए मजूबर कर दिया. दोनों ने गठबंधन कर गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा का उपचुनाव जीत लिया. इसके बाद कैराना में सपा-बसपा-आरएलडी ने भी दोनों ने जीत दर्ज की. लेकिन इस कैराना मॉडल से आगे इन सभी दलों का गठबंधन फंस गया और लोकसभा चुनाव सपा-बसपा ने आपस में गठबंधन कर लिया और 3 सीटें आरएलडी के लिए छोड़ दीं. लेकिन न मायावती और न अखिलेश ने कांग्रेस को ज्यादा भाव दिया. मायावती का रुख कांग्रेस को लेकर कुछ ज्यादा ही सख्त है. उधर कांग्रेस ने भी प्रियंका गांधी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर दिया. लेकिन बात सिर्फ यहीं आकर खत्म नहीं हुई. चार बार प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं मायावती को समझना इतना आसान नहीं है.

सपा-बसपा और आरएलडी के महागठबंधन के नेताओं की संयुक्त रैली सिर्फ सहारनपुर में हुई है और उसमें भी मायावती ने मंच से मुस्लिमों से कांग्रेस के खिलाफ और महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने की अपील कर डाली. जिसने विपक्ष के नेताओं को माथे पर पसीना ला दिया है.  इस बात की चर्चा है कि मायावती बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ ही नही रही हैं. लोगों का कहना है कि मायावती की इस अपील से मुस्लिमों का बंटवारा हो सकता है जिसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर हिंदू वोटरों का बीजेपी के पक्ष में ध्रुवीकरण हो सकता है.

वहीं इस बात की भी चर्चा है कि जिस तरह की आज तक ‘बहन जी’ करती रही हैं, वह किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के साथ जा सकती हैं, जो 23 मई को आने वाले चुनाव परिणाम पर निर्भर करेगा. वहीं जिस तरह से अखिलेश का कांग्रेस के प्रति रुख नरम है उस पर भी मायावती ने कहा है कि वह पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पर हमला बोलें. मायावती कांग्रेस से क्यों इतना नाराज हैं इसकी कई बड़ी वजहें हैं. पहली बड़ी वजह है कि टीम प्रियंका इस समय उत्तर प्रदेश में दलित वोटरों पर पूरी तरह से फोकस कर रही है. इस पर अभी मायावती का पूरा राज है जबकि इंदिरा गांधी के समय यह कांग्रेस का कोर वोट बैंक हुआ करता था. कांग्रेस का मानना है कि इस लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में जितनी ही सीटें मिल जाएं वहीं बहुत हैं. पार्टी दलित और सवर्णों को अपने पाले में कर राज्य के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है. इसमें प्रियंका चेहरा बन जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.

दूसरी ओर प्रियंका गांधी इसी कोशिश में भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद से भी मिल चुकी हैं. मायावती को नागवार गुजरा है. मायावती नहीं चाहती हैं कि दलितों में उनके टक्कर का कोई नेता खड़ा हो जाए. तीसरा कभी उनके सबसे नजदीक रहे नसीमुद्दीन सिद्दकी को कांग्रेस ने चुनाव लड़ा दिया है. कुल मिलाकर जो समीकरण बन रहे हैं उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि अभी बहुत कुछ होना बाकी है. दूसरी कांग्रेस भी उनकी मांगे मानने को तैयार नहीं है.  माना जाता है कि मायावती कई नेताओं से कांग्रेस से रवैये की शिकायत कर चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक मायावती ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता कमलनाथ से कहा, “आप लोग (कांग्रेस पार्टी) हाथी (BSP का चुनाव चिह्न) पर सवार होकर आराम से दिल्ली पहुंच जाना चाहते हैं… मैं ऐसा नहीं होने दूंगी…”

प्रियंका वाराणसी से क्यों भागीं?

प्रियंका वाड्रा के वाराणसी से चुनाव न लड़ने के पीछे कारण बहुत हैं, और नए नए कारणो का नित नया खुलासा हो रहा है, अब नयी कड़ी में मायावती का नाम सामने आ रहा है। राजनीति में अपने स्वार्थ को दलित कार्ड के साथ जोड़ने में माहिर मायावती कब क्या कर बैठे कोई नहीं जानता

राहुल के दो सीटों से चुनाव लड़ने की वजह भी दो हैं, पहली यदि राहुल दोनों सीटें निकाल जाते है तो उन्हे राष्ट्रिय स्तर पर स्वीकारीय नेता घोषित किया जाएगा और भारतीय राजनीति में उनका कद बड़ा किया जा सकेगा। दूसरी वजह प्रियंका ही हैं, कांग्रेस को यकीन है कि अमेठी कि जनता गांधी परिवार को हर हालात में जितवाएगी ही। और जब राहुल दोनों सीटों को निकाल लेंगे तो वह अमेठी कि पीढ़ियों से सुरक्षित सीट को छोड़ देंगे। फिर उपचुनाव में प्रियंका वाड्रा अमेठी से लड़ेंगी और सरलता से जीत जाएंगी

नई दिल्ली: 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के वाराणसी से प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने के पीछे कई तर्क दिए जा रहे हैं. पहले यह कहा गया कि राहुल गांधी ने यह कह कर मना कर दिया कि बड़े नेताओं के खिलाफ गांधी परिवार के ना लड़ने की परंपरा नेहरू जी ने डाली थी और उसी का पालन किया जाना चाहिए. मगर क्या यही एक वजह है प्रियंका के वाराणसी से ना लड़ने की? तो ऐसा नहीं है, सूत्रों की मानें तो बीएसपी प्रमुख मायावती का प्रियंका की वाराणसी से उम्मीदवारी पर राजी ना होना है, कांग्रेस के रणनीतिकार लगातार मायावती के सलाहकारों से संपर्क में थे कि प्रियंका गांधी के वाराणसी में चुनाव लड़ने की हालत में उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया जाए. इस बारे में समाजवादी से बात भी हो गई थी और अखिलेश यादव ने अपनी मूक सहमति भी दे दी थी. मगर इतना जरूर इशारा किया था कि यह सब मायावती जी के हां करने के बाद ही संभव हो सकता है. जब मायावती से संर्पक किया गया तो उन्होंने बाजी ही पलट दी. मायावती ने प्रियंका को विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार बनाने से मना कर दिया. जानकारों का कहना है कि मायावती को लगा कि यदि प्रियंका बनारस से चुनाव लडती हैं तो इससे पुर्वांचल में कांग्रेस के पक्ष में एक माहौल बनेगा जिससे गठबंधन को नुकसान हो सकता है. मायावती यह जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं थी वो पहले ही साफ कह चुकी हैं कि कांग्रेस भी बीजेपी की तरह ही दुश्मन है. 

हालांकि मायावती को समझाने की कोशिश भी की गई मगर वह नहीं मानी. इसके बाद कांग्रेस की महासचिव और पूर्वांचल की प्रभारी प्रियंका को वाराणसी से वापस लौटना पड़ा. यदि बनारस के गठबंधन की उम्मीदवार को देखें तो दिलचस्प बातें सामने आती हैं. गठबंधन ने शालिनी यादव को टिकट दिया है. शालिनी यादव कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद श्यामलाल यादव के परिवार से जुडी हैं. मेयर का चुनाव भी लड़कर हार चुकी हैं. यही नहीं शालिनी प्रियंका गांधी के गंगा यात्राके यात्रा के दौरान उनके साथ ही थीं. मगर जिस दिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थामा अखिलेश यादव ने उन्हें बनारस से गठबंधन का टिकट थमा दिया. बात ना बनते देख कांग्रेस ने फिर अजय राय को वाराणसी से उम्मीदवार बनाया. 

2014 के चुनाव में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को कुल 5,81,022 वोट मिले थे.  नरेंद्र मोदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरविन्द केजरीवाल से तकरीबन 3 लाख 77हज़ार वोटों से हराया था.  दूसरे स्थान पर रहने वाले आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2,09,238 वोट मिले. जबकि  कांग्रेस प्रत्याशी के अजय राय को 75,614 वोट, बीएसपी को तकरीबन 60 हज़ार 579 वोट, सपा को 45291 वोट मिले थे. यानि सपा-बसपा और कांग्रेस का वोट जोड़ दे तो 3लाख 90 हज़ार 722 वोट हो जाते हैं. मतलब पीएम मोदी की जीत जो अंतर था वह सभी दलों के संयुक्त वोट बैंक से पीछे हो जाता है. सवाल इस बात का था कि जिस तरह से सपा-बसपा ने रायबरेली और अमेठी में अपने प्रत्याशी न उतारने का फैसला किया है अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ती हैं तो क्या उनके लिए भी रास्ता खाली कर दिया जाएगा, लेकिन इस पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती नहीं मानीं.

अनुच्छेद 370 और 35-A की समीक्षा की जाएगी: राजनाथ सिंह

“राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने अपना दिल बड़ा किया और जम्मू कश्मीर जाकर दिल खोलकर सबसे वार्ता की, और कश्मीर का हल निकालने के प्रयास किये, अब तक सबसे ज्यादा बार जम्मू कश्मीर जाने वाला गृहमंत्री हूं. और अब वक्त की मांग है कि अनुच्छेद 370 और 35ए की समीक्षा की जाये.”
जम्मू काश्मीर की समस्या का हल तभी निकलेगा जब काश्मीरी पंडितों का पुनर्वास घाटी में होगा और अनुच्छेद 35-ए खत्म कर दिया जाएगा

लखनऊ: केंद्रीय गृहमंत्री एवं लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब समय आ गया है कि जम्मू कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 और 35ए की समीक्षा की जाये. उन्होंने कहा, ‘‘हम डंके की चोट पर कहते हैं कि हम (इसकी) समीक्षा करेंगे.’’ सिंह ने कहा कि हमने अपना दिल बड़ा किया और जम्मू कश्मीर जाकर दिल खोलकर सबसे वार्ता की, और कश्मीर का हल निकालने के प्रयास किये, अब तक सबसे ज्यादा बार जम्मू कश्मीर जाने वाला गृहमंत्री हूँ. और अब वक्त की मांग है कि अनुच्छेद 370 और 35ए की समीक्षा की जाये.

गृहमंत्री ने शिव शान्ति आश्रम सिंगारनगर के कार्यक्रम में कहा कि यह सच्चाई है कि विगत पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार द्वारा जितना काम हुआ है उसकी प्रशंसा देश में ही नहीं बल्कि विश्व में की जा रही है, अब विश्व के देशों में भारत के प्रति धारणा बदल गयी है, चित्र बदल रहा है. 

आज हमारा देश विश्व में सबसे ज्यादा आर्थिक वृद्धि करने वाला देश माना जाने लगा है और अगर इसी तरह यह आर्थिक वृद्धि जारी रही तो 2030 तक हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में आ जायेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलवाद, उग्रवाद, आतंकवाद कम हुआ है. पहले जवान ज्यादा मरते थे, जबकि आतंकवादी, नक्सलवादी कम मारे जाते थे. लेकिन अब परिदृश्य बदल गया है.

नक्सलवाद सिमटकर पांच-सात जिलों तक समिति रह गया है.  पूर्वोत्तर राज्यों में आज शांति है इन पांच वर्षों में आतंकवाद की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई, यह एक बड़ी उपलब्धि है. सिंह ने कहा कि हम नभ, जल, थल सब जगह अपनी शक्ति बढ़ा रहे हैं आज कोई देश हमारे ऊपर आंख उठाकर नही देख सकता, हम किसी को छेड़ते नहीं यह हमारा इतिहास गवाह है.  यह हमारी कमजोरी नहीं, यही हमारी ताकत है. 

आज का राशिफल

Aries

27 अप्रैल 2019: आज आप दोहरे लाभ की तरफ तत्पर होगे। एक तरफ आप आजीविका के क्षेत्रों में कामों को तेजी देने में लगे होगे। दूसरी तरफ आप अपने गृहस्थी के कामों को करने के लिए तेजी से आगे बढ़ते होगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। निजी संबंधों में साथी के मन पसंद किसी वस्तु को उपहार मे देगे। किन्तु भाई से तनाव होगे।

Taurus

27 अप्रैल 2019: आज आप अपने कामों को आगे बढ़ाने के लिए पहले से ही समय के सदोपयोग में ध्यान देगे। जिससे आने वाले समय में आपको उच्च स्तर की सफलता के मार्ग होगे। हालांकि आपको आज समाजिक जीवन में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति होगी। निजी संबंधों में साथी आपकी बातों से नाराज होगा।

Gemini

27 अप्रैल 2019: आज आप पहले से रूके हुए कामों के प्रति अधिक उत्साहित होगे। जिससे उन्हें गति प्रदान की जा सके। आप किसी अनुभवी कर्मचारी को इस तरफ लगाकार पुनः कामों को संचालित करने में लगे होगे। हालांकि आज आपके सेहत में पीड़ाएं उभर सकती हैं। जिससे आप परेशान होगे। निजी संबंधों में तनाव होगे।

Cancer

27 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई क्षेत्रों मे उत्साह वर्धक होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को संग्रहित करने में प्रगति की स्थिति होगी। आज व्यवसायिक लक्ष्यों के करीब होगे। स्वास्थ्य सुखद होगा। आपके द्वारा की गई मेहनत सार्थक होगी। किन्तु बाहर के कामों में कुछ बाधाएं होगी।

Leo

27 अप्रैल 2019: आज आप अपने बढ़ते हुए कामों को निपटाने के लिए कार्मिक योजना को तैयार करने में लगे होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आप बेहतर कल के लिए पहले से उत्साहित होगे। आज धन प्रबंधन व विदेश के कामों में आपको कामयाबी होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। स्वास्थ्य में प्रतिकूल स्थिति होगी।

Virgo

27 अप्रैल 2019: आज आप अध्ययन के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। जिससे प्रतियोगी क्षेत्रों में सफलता के मार्ग निर्मित होगे। आज दिन आपके अधिकारों को और बढ़ाने के संकेत देने वाला होगा। आपके जीवन में पहले से अधिक सुधार की स्थिति होगी। निजी संबंधों में मधुरता होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किसी रिश्तेदार से चिंता होगी।

Libra

27 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला होगा। हालांकि आपको इसके लिए पूरी तत्परता के साथ अपने कामों को अंजाम देना होगा। आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आज कुछ नियुक्तियों को अंतिम रूप देने पर विचार कर सकते हैं। किन्तु पुत्र/पुत्री के विवाह की चिंताएं होगी, जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Scorpio

27 अप्रैल 2019: आज आप उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आज आपको एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी के रूप में शामिल किए जाने के योग होगे। किन्तु यह तभी होगा। जब आप अपने विषयों में पूरी तरह तत्पर होगे। किन्तु घर व वाहन के कामों में चिंता होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Sagittarius

27 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको भौतिक सुख की तरफ बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी से करने में लगे हुए होगे। किन्तु पिछड़ रहे कामों की या पुनः समीक्षा में होगे। जिससे उन्हें गति दी जा सके। निजी रिश्तों में आप साथी को बातों ही बातों मे कुछ कह देगे। जिससे बात बिगड़ सकती है। स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Capricorn

27 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको वैवाहिक जीवन में सुख समांजस्य देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास आज सफल हो रहे हैं। हालांकि अभी और मेहनत किए जाने की जरूरत होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे। आज भूमि की खरीद में आप कुछ परेशान होगे। जिससे चिंताएं होगी।

Aquarius

27 अप्रैल 2019: आज आप काम के साथ अच्छे वस्त्र व भोजन की तरफ भी ध्यान देगे। जिससे सेहत पुष्ट बनी रहे। किन्तु इसके बाद भी आपके यह प्रयास नाकाफी होगे। बढ़ते हुए काम के दबाव के कारण आपको मानसिक व शरीरिक रूप से पीड़ाएं होगी। हालांकि आप अपने कामों को करने में लगे होगे। किन्तु कुछ मामलों में धन का आभाव होगा।

Pisces

27 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके गृहस्थ जीवन की खुशियों को और बढ़ाने वाला होगा। आपको संतान सुख की स्थिति होगी। आज आप तकनीक योग्यताओं को और बढ़ाने में सफल होगे। आप देखेंगे कि आपको अन्य दिनों के मुकाबले कुछ बढ़िया लाभ होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु अदालती मामलों चिंताएं होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 27 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः अष्टमी सांय 05.01 तक, 

वारः शनिवार, नक्षत्रः श्रवण रात्रि 02.12 तक, 

योगः शुभ रात्रि 02.30 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मकर, 

राहु कालःप्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.48, 

सूर्यास्तः 06.50 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।