One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 31.03.2019.
This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
One arrested for possessing illegal liquor
Chandigarh Police arrested Sanjay Kumar R/o # 583, Phase-1, BDC, Sector-26, Chandigarh from near Bapu Dham Colony light point, Chandigarh while illegally possessing 06 bottles of country made liquor on 31.03.2019. A case FIR No. 73, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Theft
Bikl Bangia R/o SAS Nagar, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away stolen away complainant’s 04 suits from Leisure Valley, Sector- 10, Chandigarh on night intervening dated 29/30.03.2019. A case FIR No. 104, U/S 379 IPC has been registered in PS-3, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Snatching
Kuldeep Singh R/o Village- Chaumasi, PS- Ukhimath, Distt.- Rudra Prayag, Uttarakhand reported that he is working with FAB caf Food Pvt. Ltd. and staying in Hotel Dream Palace, Sector-45, Burail, Chandigarh for the last two weeks for official purpose with his senior and on 31.03.2019 when he was coming back to Hotel Dream Palace from Sector- 17, Chandigarh, he left the cab at Bus stop, Sector-45 backside of Smart School, Sector-45, Chandigarh 03 unknown persons came there and snatched away complainant’s purse containing cash approximately Rs. 20,000/-, company bills, Aadhar Card, Pan Card, Debit Card, Credit Card and other important documents. A case FIR No. 80, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Assault
A case FIR No. 47, U/S 324 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh on the complaint of Raju R/o # 372, Kachi Colony, Village- Dhanas, Chandigarh who alleged that one person namely Deepak @ Totla ran away after stabbing complainant’s with knife near old PP-Dhanas, Chandigarh on 31.03.2019. Complainant’s got injured and taken to GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Chandigarh-Police-Coaching-in-Chandigarh.jpg319889Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-01 12:49:562019-04-01 12:49:59Police File
“मैं भी चौकीदार हूँ” मंत्री जहां तालकटोरा में प्रधान मंत्री पूरे राष्ट्र में ऑन लाइन वार्ता कर रहे थे वहीं पंचकुला के इंद्र्धनुष में हरियाणा के नामीगिरामी नेता और भाजपा युवा मोर्चा की उपस्थिती में कार्यक्र्म आरंभ हुआ। स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने दीप प्रज्वलन किया उनके साथ मंच पर दीपक शर्मा, पंचकुला के प्रमुख सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता और लतिका शर्मा उपस्थित थे।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा, हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया। अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए। वायुसेना की एयरस्ट्राइक को लेकर उन्होंने कहा, पाकिस्तान बड़ी मुसीबत में है, अगर वो कहे कि बालाकोट में कुछ हुआ था, तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा कि उसके यहां आतंकी कैम्प चलते हैं।
मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी तंज
कसा। उन्होंने कहा, ”2014 चुनाव के दौरान मैंने लोगों से कहा था कि आप
दिल्ली का जो दायित्व मुझे दे रहे हैं मतलब आप एक चौकीदार बैठा रहे हैं। देश का सामान्य
आदमी टैक्स देता है। अलग-अलग प्रकार से धनराशि देता है और इस पर देश के गरीबों का
हक होता है। मैं कभी भी इस पैसे पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा।”
चौकीदार एक स्पिरिट
है- मोदी
मोदी ने कहा, ”चुनाव की गर्माहट में यह एक ऐसा अवसर है, जिस पर सबकी
निगाहें होना स्वाभाविक है। 2013-14
में जब लोकसभा का चुनाव चल रहा था, मैं देश के लिए नया
था। ज्यादातर मेरे आलोचकों ने मेरी प्रसिद्धि ज्यादा की थी। मैं उनका तहे दिल से
आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि उन्हीं के कारण मेरे लिए देश में जिज्ञासा पैदा हुई
थी कि आखिर यह इंसान है कौन।”
”एक चौकीदार के तौर पर मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा। लेकिन कुछ
लोगों की बौद्धिक मर्यादाएं रहती हैं उनकी सोच भी बड़ी मर्यादित होती है। इसलिए उनके
मन में चौकीदार की सोच पारंपरिक होती है। यह उनकी मर्यादित सोच का परिणाम है।”
”चौकीदार की न कोई व्यवस्था है। चौकीदार न किसी यूनिफॉर्म की पहचान
है। चौकीदार किसी चौखट में भी नहीं बंधा है। चौकीदार एक स्पिरिट है, एक भावना है।
गांधीजी कहते थे कि जो भी हमें दायित्व मिला है। जिन चीजों को हम संभालते हैं।
चाहे वो समय हो या व्यवस्था हो। हमें एक ट्रस्टी के तौर पर इस्तेमाल करना चाहिए।
हमें उन्हें संभालना चाहिए।”
मोदी से सवाल-जवाब
देवेंद्र फडणवीस की ओर से सवाल:बालाकोट में जो आपने किया वो गजब हुआ और सबका सीना गर्व से चौड़ा
हो गया। ऐसा लग रहा है कि भारत ने सालों बाद अपना दम दिखाया। आपको यह फैसला लेने
में प्रेरणा कहां से मिली? आपके मन में यह सोच नहीं आई कि अगर इस ऑपरेशन में गड़बड़ी हो जाती
तो आपके राजनीतिक करियर का क्या होता?
मोदी:
बालाकोट मैंने नहीं, देश के जवानों ने
किया है। हमारे सुरक्षाबलों ने किया है। हम सबकी तरफ से उनको सैल्यूट। जहां तक
निर्णय का सवाल है- अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता तो मोदी नहीं होता। अपने
राजनीतिक हित और भलाई को नजर में रखकर फैसले करने होते तो मोदी की इस देश को कोई
जरूरत नहीं होती। मोदी के लिए देश सबसे ऊपर है। सवा सौ करोड़ सबसे ऊपर हैं। मेरा अपना वैसै भी
है क्या? आगे पीछे कोई चिंता नहीं रखी है।
राजनीति में मुझ
जैसे अनजान व्यक्ति को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है। राजनीतिक दलों को भी पता नहीं
है। पूर्ण बहुमत वाली सरकार अपने आप में देश की बहुत बड़ी ताकत होती है। आज दुनिया
में हिंदुस्तान की बात सुनाई देती है इसकी बहुत बड़ी वजह पूर्ण बहुमत की सरकार है।
आज कोई नेता गले मिलता, गले पड़ता नहीं है… (ठहाके लगे) तो उसे मोदी की नहीं पूर्ण बहुमत
की सरकार की ताकत दिखाई देती है।
तीसरी बात यह
निर्णय मैं इसलिए कर पाया क्योंकि मुझे मेरी सेना पर भरोसा है। उन्हें छूट दे पाया
क्योंकि मुझे उनके अनुशासन पर भरोसा है। मुझे पता है कि वो ऐसा काम कभी नहीं
करेंगे कि मेरे देश को कभी नीचा देखना पड़े। इसलिए उनके हाथ में इतना बड़ा निर्णय
देने की मेरे अंदर ताकत थी।
शिवराज सिंह चौहान की ओर सेशकुंतला सिंह परिहार ने भ्रष्टाचार पर सवाल किया
मोदी:
जिन्होंने देश लूटा
है उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। आपने देखा होगा कि 2014 के बाद से आपकी मदद
से मैं इन लोगों को जेल के दरवाजे तक तो ले गया हूं। कोई जमानत पर है। लोग चक्कर
काट रहे हैं। नए अफसरों की मदद से कागज भी हाथ लगने लगे हैं। 2014 के बाद से मैं जेल
के दरवाजे तक ले गया हूं।
2019 के बाद यह जेल के अंदर होंगे। यह जो भागते हैं न, उन्हें अब डर लग
रहा है। कुछ लोग विदेश की अदालत में कहते हैं कि हम उनमें रह नहीं सकते। हम उन्हें
महल दें क्या? अरे उन्हें बता दो कि अंग्रेजों ने गांधीजी को जिस जेल में रखा, उससे अच्छा हम
इन्हें नहीं देंगे न।
बेंगलुरु सेराकेश प्रसाद (आईटी प्रोफेशनल) का
सवाल: सालों से हम सुन रहे हैं कि भारत विकासशील देश है? हम कब यह सुनेंगे
कि भारत विकसित हो गया?
मोदी:
ये बात सही है कि
बहुत देर हो चुकी है। देश आजाद होने के बाद हमने इसी मिजाज से भारत को सही दिशा दी
होती तो आज स्थिति दूसरी होती। हमसे बाद में आजाद हुए देश बेहतर स्थिति में हैं। 125 करोड़ लोगों का
सपना होना चाहिए कि हमें बैकवर्ड की श्रेणी में नहीं आना।
2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में 11वें नंबर पर थे। लेकिन आज हम 6वें नंबर पर आ गए
हैं। हम 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं। ऐसा
हमने बिना कोई शोरगुल मचाए हुए किया है। हम दुनिया की समृद्ध शक्तियों के साथ
जुड़े। हाल ही में हमारी अंतरिक्ष में ताकत बढ़ी। विकसित राष्ट्र के रूप में जगह
पाने के लिए भारत के पास सबकुछ है।
राजस्थान केचित्तौड़गढ़से सवाल: मिशन शक्ति के बारे
में कांग्रेस कह रही थी कि यह हम पहले कर चुके हैं और यह कोई नई बात नहीं है?
मोदी:
मिशन शक्ति जैसी चीजें
चुनाव के चश्मे से देखी जा रही है। हमसे पहले तीन देशों ने यह काम किया। हम चौथे
हैं। मान लीजिए कोई अपनी ताकत का इस्तेमाल कर हमारी सैटेलाइट गिरा दे, तो हमारी कई चीजें
बंद हो जाएंगी। अब इसके लिए क्या वैज्ञानिकों को इंतजार करना चाहिए?
एक नेता ने कहा कि
यह चीज हमारे पास बहुत पहले से थी, लेकिन हमने इसे दबाकर रखा। क्या ऐसा
हो सकता है? जब अमेरिका, रूस, चीन ने इसे डंके की चोट पर किया तो हमें छुपना क्यों? अब जो लोग आरोप लगा
रहे हैं उन्हें साबू का इस्तेमाल करना चाहिए। यानी सामान्य बुद्धि। आप टेस्ट न करो, कहते रहो हमारे पास
ताकत है। तो यह कैसे साबित होगी?
योगी आदित्यनाथ की
ओर से राजेश वाल्मिकी आगरा से:कांग्रेस रोजाना नए-नए झूठ बोलती है, एक झूठ सौ-सौ बार बोलती है। पिछले
पांच सालों में उन्होंने झूठ ही बोला है। उनका झूठ बहुत मजबूत है, इसको हम कैसे
एक्सपोज करें?
मोदी:
कांग्रेस का झूठ
बड़ा सीजनल होता है। जैसे पतंग का सीजन होता है। पटाखे का सीजन होता है। सीजन के
हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर प्रचारित करते हैं। उनका झूठ का इकोसिस्टम है। उन्होंने दिल्ली
में चुनाव के दौरान झूठ उड़ा दिया था कि चर्च पर हमले हो रहे हैं।
बिहार में उन्होने
कहा था कि मोदी आ रहा है आरक्षण चला जाएगा। संविधान खतरे में पड़ जाएगा। आरक्षण
हटाने की बात छोड़ दीजिए भीमराव अंबेडकर का किसी ने सबसे ज्यादा सम्मान किया तो
हमने किया है। ओबीसी बिल को पिछले तीन-तीन सत्रों से वे लटकाए रहे। अभी हम सामान्य
गरीब वर्ग के लिए आरक्षण लाए। इसमें न पुतले जले न किसी का हक मारा गया। लेकिन
उन्होंने झूठ चलाया- आरक्षण चला जाएगा।
जैसे ही कोई चुनाव
या घटना पूरी हो गई यह अवॉर्ड वापसी गैंग फिर जाकर सो जाती है। उनके झूठ के उम्र
भी ज्यादा नहीं है। कुछ झूठ ऐसे हैं जिन्हें वो खींच-खींचकर लंबा कर रहे हैं। आप
सच बताते चलें, सच की ताकत इतनी होती है कि झूठ उसके आगे नहीं टिक पाएगा। जो झूठ
बोलता है उसकी एक शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए। उसको आंकड़े
याद होने चाहिए। उनकी एक फैक्ट्री है झूठ वाली जो उन्हें बता देती है कि झूठ बोलिए, लेकिन उनकी मेमोरी
इतनी कमजोर है कि वो बार-बार आंकड़े बदल देते हैं।
यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा
स्टेडियम में शाम 5 बजे शुरू हुआ। यहां 5 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। इसके
अलावा देश के अलग-अलग शहरों में प्रधानमंत्री से संवाद के लिए 500 बूथ भी बनाए गए। इन
पर भाजपा के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
राहुल के ‘चौकीदार चोर है‘ नारे के जवाब में मोदी ने शुरू किया
अभियान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च को इस अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया था।
पंचकुला इंद्रधनुष में बहुत उल्लास के साथ समारोह का समापन हुआ। सब तरफ मोदी – मोदी के नारे लग रहे थे। युवकों का उत्साह देखते ही बनता था। इंद्रधनुष में सांसद रतनलाल कटारिया के साथ जगदीश चोपड़ा, हरवीन्द्र मलिक, कंवर पल सिंह, घनश्याम, शाम लाल बंसल, वीरेंद्र राणा, योगेंद्र शर्मा, बलवंत सिधौरा, असीम गोयल, विशाल सेठ, संजय आहूजा, सह संयोजक कामेश, संजीव कौशल, संतोष सरवान, वीरेंद्र गर्ग, ब्ंतो कटारिया एवं ऋतु उपस्थित थे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/68-1554051701-485665-khaskhabar.jpg400600Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-01 04:20:162019-04-01 04:20:20चौकीदार ‘संरक्षक’ होने की भावना है: मोदी
मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा मैदान से ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान के तहत समर्थकों को संबोधित किया
पाक को छोड़ दो वह अपनी मौत मरेगा, हम आगे बढ़ने पर ध्यान दें
कांग्रेस पर तंज कसा- जनता के पैसों पर कोई पंजा नहीं पड़ने दूंगा
प्रधानमंत्री बोले- पिछले लोकसभा चुनाव से पहले आलोचकों ने मेरा ज्यादा प्रचार किया
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
रविवार को ‘मैं भी
चौकीदार’ अभियान के
तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशेवर, कारोबारियों व चौकीदारों से
बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण की शुरुआत भारत
माता की जय के नारे के साथ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए
कहा कि मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा. उन्होंने कहा कि एक चौकीदार के रूप में मैं अपनी
जिम्मेदारी निभाऊंगा.
लोगों को
संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष रूप से
निशाना साधा. पीएम ने कहा कि कुछ लोगों का विकास नहीं हो पाता है. यह विकास
बौद्धिक स्तर पर रुक जाता है. उन्होंने कहा कि देश की जनता मुझे चौकीदार के रूप
में पसंद करती है. जनता को राजा-महाराजा पसंद नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि
चौकीदार न कोई व्यवस्था है, न कोई
यूनिफॉर्म की पहचान है. उन्होंने कहा कि चौकीदार एक भावना है. यह भावना देश की
जनता में लगातार बढ़ रही है.
उन्होंने
कहा कि स्वच्छता का आंदोलन देश की जनता का आंदोलन हो गया है. सवा सौ करोड़ लोगों
ने चौकीदारी की जिम्मेदारी निभाई. उन्होंने कहा कि चौकीदारी का सिद्धांत महात्मा
गांधी ने देश को दिया था. यह गांधी का सिद्धांत है. 2014 में भाजपा ने मुझे दायित्व दिया
उसके बाद मुझे देश के कोने-कोने में जाने की जरूरत पड़ी. तब मैंने देश के लोगों से
कहा था कि आप मुझे जो दायित्व दे रहे हैं उसका मतलब है कि आप एक चौकीदार बैठा रहे
हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक हितों से ऊपर उठकर, नफा-नुकसान को किनारे रखकर देश को सबसे ऊपर रखा. पीएम ने बालाकोट हमले के सवाल पर यह उत्तर दिया. उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दुनिया में भारत की आवाज सुनाई देने का सीधा अर्थ बहुमत की सरकार है. उन्होंने कहा कि बालाकोट पर कार्रवाई मैंने नहीं की, देश के जवानों ने की, हमारे सुरक्षा बलों ने की.
पीएम मोदी
ने कहा कि दुनिया का कोई नेता जब मुझसे हाथ मिलाता है या गले मिलता है, तो उसे मोदी नहीं दिखता, पूर्ण बहुमत वाली सरकार के माध्यम
से सवा सौ करोड़ देशवासी दिखते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए चुनाव नही देश
प्राथमिकता है. उन्होंने आतंकवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि हम आतंकियों को
उन्हीं की भाषा में उनकी ही जमीन पर जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि बहुमत की सरकार
ही ऐसे कड़े फैसले ले सकती है.
पीएम मोदी
ने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि हमारी सरकार ने कई लोगों को जेल के दरवाजे तक
पहुंचा दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जमानत पर चल रहे हैं, कुछ जमानत के लिए कोशिश में लगे
हैं. उन्होंने कहा कि लुटेरों को देश की पाई-पाई चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि कुछ
लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है. अब
इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा. अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे
सकता हूं. उन्होंने कहा कि 2019 के बाद कई और भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे.
उन्होंने कहा कि अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता, तो वो मोदी नहीं होता. उन्होंने कहा कि अगर इसी राजनीतिक पैंतरेबाजी से देश चलाना होता, तो मोदी की देश को कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमारा देश 6वीं आर्थिक ताकत बन गया है.
उन्होंने
कहा कि मैंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी बनाना है कि हमे दुनिया की
बराबरी करनी है. हमने बहुत सारा समय भारत-पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया.
पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा
ध्यान रहना चाहिए.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं. सीजन के
हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान
में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता जैसे
झूठ अब देश में नजर नहीं आते हैं. उन्होंने कहा कि उनके झूठ की उम्र भी ज्यादा
नहीं, कुछ झूठ की
तो ‘बालमौत’ हो जाती है, लेकिन फिर भी उसे खींचते रहते
हैं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं.
पीएम मोदी
ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो झूठ बोलता है तो
उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए. लेकिन वो एक दिन
एक आंकड़ा बोले, अगले दिन
दूसरा, उनकी झूठ
की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है. मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकड़े जाते
हैं.
उन्होंने
कहा कि आजकल कुछ लोग चुनावी वादों की रेवड़ियां बांट रहे हैं. पहली बार वोट देने
वालों से कहना चाहता हूं कि वादे करने वालों का ट्रैक रिकॉर्ड देखिए, उनके टेप रिकॉर्डर को मत सुनिए.
उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्ष देश
की आवश्यकताओं को पूरा करने को मैंने प्राथमिकताएं दी. अगले 5 वर्ष में मेरा फोकस आकांक्षाओं को
पूर्ण करने पर होगा. आने वाले दिनों में मेरा पहला काम होगा देश को लूटने वालों के
प्रति और ज्यादा कड़क होना और देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के क्लब में
ले जाना हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के
माध्यम से 500 से ज्यादा जगहों पर लाखों लोगों से संवाद
करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सवालों के भी जवाब दिए.
पीएम मोदी
ने मिशन शक्ति पर कहा किहमारे एक बुद्धिमान नेता कहते हैं कि इसे सीक्रेट रखना
चाहिए था, सबके सामने
नहीं लाना चाहिए था. मैं उन बुद्धिमान से कहना चाहता हूं कि कुछ सामान्य बुद्धि का
प्रयोग कर लीजिए. जब अमेरिका, चीन और रूस ने इसे डंके की चोट पर किया तो हम गुपचुप क्यों
करें.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/pariksha-par-charcha-2-0_14535dd4-23c1-11e9-a405-f80f48f5557a1-1.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-01 02:33:532019-04-01 02:33:56मैं देश की जनता के पैसों पर पंजा नहीं पड़ने दूंगा: चौकीदार नरेंद्र मोदी
01 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके अध्ययन के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी देने वाला होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आज आपकी आय बढ़ने के संकेत हैं। अतः संबंधित कामों में सक्रियता जरूरी होगी। निजी संबंधों में आज मधुर वार्ताओं की तीव्रता होगी। किन्तु बाहर के कामों में आपको चुनौती बनी हुई होगी।
01 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में बढ़त के कीर्तिमान गढ़ने में लगे होगे। जिससे आपको आज अच्छी सफलता मिलने के संकेत हैं, आप देखेंगे कि आपके कई प्रयास सफल होगे। आज आप़का स्वास्थ्य सुखद व अच्छा बना होगा। किन्तु आय को बढ़ाने की चुनौती होगी। निजी संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।
01 अप्रैल 2019: आज आपकी ग्रहीय स्थिति आपके पराक्रम और बढ़ाने वाली होगी। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज काम का दवाब या फिर तनाव की स्थिति होगी। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकारों से परेशानी होने के आसार होगे। आज आप देव आराधना की तरफ दिलचस्प होगे।
01 अप्रैल 2019: आज आप किसी भूमि की खरीद को अंजाम देने में लगे होगे। आज आपको घर परिवार के लागों का अच्छा साथ होगा। किन्तु बढ़ती हुई भाग-दौड़ से स्वास्थ्य में प्रतिकूल प्रभाव होने के आसार बन रहे हैं। निजी संबंधों में पहले के मुकाबले अच्छी स्थिति नहीं होगी। जिससे आप कुछ परेशान हो सकते हैं।
01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह कई मायनों में शुभ व सकारात्मक साबित होगे। जिससे आपका तन खिला हुआ होगा। और मन प्रसन्न होगा। हालांकि आपको पहले कुछ लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। जिससे आप अपने कामों में तेजी का रूख बनाने में लगे होगे। प्रेम संबंध मधुर बने होगे। किन्तु अदालत के मामलों में परेशानी होगी।
01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह जहाँ आपको धन निवेश में लाभ देने वाले होगे। वही बाहर के क्षेत्रों में काम-काजी बढ़त देने वाले होगे। आपको यह ध्यान देना होगा। कि परिवार के लोगों के साथ उग्रता से बचे तो अच्छा होगा। आज आपको कई मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। सेहत में पीड़ाएं होगी। जिससे दवा लेनी होगी।
01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह शुभ व सकारात्मक हो चले हैं। परिणाम स्वरूप आपको कई मायनों में अच्छी कामयाबी होगी। आज देखते ही देखते अपने काम-काजी क्षेत्रों में बढ़त के कीर्तिमान गढ़ देगे। जिससे आपको अधिक मात्रा में धन लाभ की स्थिति बनी हुई होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। आज रोचक वार्ताओं के लिए दिलचस्प होगे।
01 अप्रैल 2019: आज के दिन और उपयोगी बनाने के लिए आप पहले से ही सक्रिय होगे। जिससे आप कई कामों को समय से पूरा करने में लगे होगे। आपकी इस सक्रियता से आपके कार्य क्षेत्रों में अच्छा वातावरण बना होगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा बना हुआ होगा। किन्तु संतान पक्ष को आगे बढ़ाने की चिंता होगी। निजी रिश्ते तनाव युक्त होगे।
01 अप्रैल 2019: आज आप बेहतर कल को गढ़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय न केवल लेगे बल्कि उन पर अमल करने के लिए योजना होगी। आप किसी ज्येष्ठ व्यक्ति के सम्पर्क में होगे। स्वास्थ्य आज ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना पड़ सकता है। निजी संबंधों में साथी आपकी बातों से नाराज होगा।
01 अप्रैल 2019: आज का दिन धन निवेश के लिए अच्छा होगा। हालांकि आपको कुछ सावधानी रखनी होगी। आज आप आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते होगे। कुछ अदालती मामलों को निपटाने की चिंता होगी। आज की बढ़ती भाग-दौड़ जहाँ सफलता देने वाली होगी, वहीं आपके सिर दर्द को बढ़ाने वाली भी होगी।
01 अप्रैल 2019: आज आपके ग्रह वैवाहिक जीवन को और सुखी और अच्छा बनाने में अनुकूल होगे। आप अपने घर-परिवार को और समय दे पाएंगे। आज आप व्यापारिक प्रगति की स्थिति को और अच्छा बनाने में लगे होगे। निजी रिश्ते अच्छे होगे। स्वास्थ्य आज सामान्य तौर पर बढ़िया होगा। किसी कीमती वस्तु के खोने का डर होगा।
01 अप्रैल 2019: आज आप अपने आजीविका के क्षेत्रों में बढ़त लाने के लिए कुछ बाहर की यात्राओं में जाने का रूख करते हुए होगे। आज कुछ मामलों मे धन अधिक व्यय होगा। किन्तु व्यर्थ नहीं होगा। निजी रिश्तों में आप कुछ उदास होगे। क्योंकि साथी आपके विरूद्ध कटु शब्दों को कह सकता है। जिसे आप निजी चिंता मान लेगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-01 02:09:242019-04-01 02:09:51आज का राशिफल
तिथिः द्वादशी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 8.39 तक है),
वारः सोमवार,
नक्षत्रः धनिष्ठा रात्रि 09.54 तक,
योगः साध्य रात्रि 08.17 तक,
करणः कौलव,
सूर्य राशिः मीन,
चंद्र राशिः मकर,
राहु कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक, सूर्योदयः 06.16, सूर्यास्तः 06.35 बजे।
विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही, शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-04-01 01:53:582019-04-01 01:54:35आज का पांचांग
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.