Police Files

Purnoor, Chandigarh 28.04.2019:

One arrested for consuming liquor at public place

A case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 27.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kuldeep Singh Negi R/o # 5592, Village- Maloya, Chandigarh near slip road turn backside ISPW Office, Sector- 24, Chandigarh and recovered 28 injections of drugs from his possession on 27.04.2019. A case FIR No. 74 U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rohit @ kabuter R/o # 705/11, BDC, Sector- 26, Chandigarh from backside BDC Light Point, Sector- 26, Chandigarh and recovered 11 gram heroin from his possession on 27.04.2019. A case FIR No. 108 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Manoj Kumar R/o # 30, Room No. 9, Village- Hallomajra, Chandigarh from near Sawmill, village- Hallo Majra, Chandigarh while illegally possessing 15 boxes (180 bottles) of English wine on 27.04.2019. A case FIR No. 136, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested 1) Mukesh R/o # 660, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh 2) Mahesh R/o # 224, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh 3) Sunder R/o # 10, Gaffar Dairy, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh 4) Rajinder R/o # 102, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh while they were gambling near tubewell, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh on 27.04.2019. Total cash Rs. 1,200/- was recovered from their possession. A case FIR No. 90, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector-44/C, Chandigarh reported that two unknown persons occupant of red color motor cycle sped away after snatching complainant’s gold chain from near her residence on 27.04.2019. A case FIR No. 98, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Arun Sehgal R/o # 2282/D, Sector- 47/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti Car No. HR-26AD-4595 whileparked near E-Sampark, Sector- 32, Chandigarh on 15.04.2019. A case FIR No. 99, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.               

साध्वी प्रज्ञा को मसूद को भी श्राप देना चाहिए: दिग्विजय

दिग्विजय सिंह ने साध्वी के करकरे को दिये श्राप वाले बयान पर तंज़ कसा है। तो ऐसे में वह श्राप को ले कर भी असमंजस में हैं। वह किसी की पीड़ा में भी आनंद लेते हैं। मान भी लेते हैं की श्राप होते हैं और लगते भी हैं तो वह यह क्यों भूलते हैं की राजा दशरथ को पुत्र वियोग का श्राप कब फलीभूत हुआ था।

नई दिल्‍ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और भोपाल लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पर निशाना साधा है. शनिवार को दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कहा कि अगर साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को श्राप दे देतीं तो पाकिस्‍तान में सर्जिकल स्‍ट्राइक की जरूरत नहीं पड़ती.

कांग्रेस प्रत्‍याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल में चुनावी रैली के दौरान अपनी प्रतिद्वंद्वी बीजेपी प्रत्‍याशी साध्‍वी प्रज्ञा के विवादित बयान को लेकर उन पर हमला बोला. दरअसल साध्‍वी प्रज्ञा ठाकुर ने पिछले दिनों विवादित बयान दिया था कि उन्होंने महाराष्‍ट्र एटीएस चीफ शहीद हेमंत करकरे को श्राप दिया था. हेमंत करकरे 2008 के मंबई आतंकी हमले में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे.

उन्‍होंने कहा कि हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब भाई हैं. आजकल ऐसी चर्चाएं फैलाई जा रही हैं कि हिंदुओं को एकजुट हो जाना चाहिए. क्‍योंकि वे खतरे में हैं. मैं ऐसी चर्चाएं करने वाले लोगों से कहना चाहता हूं कि इस देश पर मुस्लिमों ने करीब 500 साल राज किया है. उस दौरान किसी भी तरह की हानि नहीं हुई. लोगों को धर्म बेचने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है.

अतीक अहमद पर पार्टी की सफाई

कई मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

मामलों में आरोपी बाहुबली अतीक अहमद चुनाव लड़ने जा रहे हैं जिस पर अभी असमंजस की स्थिति है

  • अतीक अहमद ने पीएम मोदी के खिलाफ ताल ठोंकने के लिए मांगी कोर्ट से इजाजत
  • बाहुबली अतीक अहमद ने कहा- नैनी जेल में रहकर प्रचार में होगी समस्या
  • एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट 29 अप्रैल को करेगी ऐप्लीकेशन पर सुनवाई
  • अतीक के खिलाफ 26 विचाराधीन मामलों पर इसी कोर्ट में हो रही है सुनवाई

लखनऊ: बाहुबली अतीक अहमद के नामांकन को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में असमंजस की स्थिति में है. पहले पार्टी के प्रदेश महासचिव लल्लन राय ने अतीक के वाराणसी से नामांकन कराए जाने का दावा किया गया था. लल्लन राय ने कहा था, “निश्चित रूप से अतीक अहमद वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं…नॉमिनेशन फार्म बनारस से इश्यू करा लिया है…प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं.” लेकिन PSPL के प्रदेश मीडिया प्रभाग ने इस बात का खंडन कर दिया. देर रात लल्लन राय अपने दिए बयान से पलटे. उन्होंने कहा, “अतीक अहमद के आवेदन करने के बाद विचार किया जाएगा.” 

उधर, बाहुबली अतीक अहमद ने आज़ स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट में अपने लिए पेरोल की अर्जी दाख़िल की है. बता दें कि हाल ही में अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने नैनी जेल से गुजरात की किसी जेल में रखने के लिए कहा था. साथ ही लखनऊ के कारोबारी मोहित जयसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में हुई पिटाई के मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर अतीक अहमद से जुड़े मुकदमों की जानकारी मांगी है. 

अतीक अहमद के खिलाफ 1979 से 2019 के दौरान 102 मामले दर्ज हुए. इनमें हत्या के 17, उप्र गैंगस्टर कानून के तहत 12, शस्त्र अधिनियम के तहत आठ और उप्र गुण्डा कानून के तहत चार मामले भी शामिल हैं. पांच बार विधायक और एक बार सांसद रहे अतीक अहमद 11 फरवरी, 2017 से जेल में बंद है.

वाराणसी से नामांकन दायर कर सकते हैं तेलंगाना के किसान

तेलंगाना में निजामाबाद के करीब 50 किसान अपनी समस्याओं को उजागर करने के एक प्रयास के तहत वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दायर कर सकते हैं. किसानों की योजना हल्दी की लाभकारी कीमत और एक हल्दी बोर्ड के गठन की मांग पर दबाव बनाने के लिए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की है. किसानों के समूह के एक नेता गंगा रेड्डी ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा को यह जानकारी दी. वाराणसी में अंतिम चरण में 19 मई को चुनाव होगा. 

मोदी ने स्वयं को पिछड़ा घोषित किया: मायावती

मायावती यूं तो सारा साल ही चुनावी मोड में रहती हैं, लेकिन चुनावों के आने पर वह सुपर राजनेता बन जातीं हैं और वह वह बातें ढूंढ कर पढ़तीं हैं जिनके बारे में विपक्ष के प्रत्याशी ने अपने बारे में भी कभी सोचा भी नहीं होता। उनके हालिया बयानों से ज़ाहिर होता है की उनको दलित/पिछड़ा शब्द प्रयोग करने वाले नेताओं से कितनी असुरक्षा है। को भी नेता स्वयं को पिछड़ा बता दे तो उनकी अपनी दलित नेता की छवि खतरे में पद जाती है। आज कल प्रधान मंत्री उनके निशाने पर हैं।

लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुये कहा कि पीएम मोदी पहले अगड़ी जाति में ही आते थे लेकिन गुजरात में अपनी सरकार के चलते उन्होंने अपने राजनीतिक लाभ के लिए और पिछड़ों का हक मारने के लिये अपनी अगड़ी जाति को पिछड़े वर्ग में शामिल करवा लिया था. पीएम नरेंद्र मोदी, मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की तरह जन्म से ही पिछड़े वर्ग के नही हैं.

मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में फायदा लेने के लिए उन्होंने अपनी जाति को पिछड़ी जाति में शामिल करवा लिया था. आज उन्होंने (पीएम मोदी) कन्नौज में कहा कि हमें पिछड़े वर्ग का होने की वजह से विरोधी हमें नीच समझते हैं. अब इनका दलित-पिछड़ा कार्ड काम नही कर रहा है. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा के सारे हथकंडे फेल हो गए हैं. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसी पार्टी ने आज तक कभी ईडी या सीबीआई का इस्तेमाल नहीं किया.

बसपा प्रमुख ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी सीबीआई समेत सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जो कि आज से पहले कभी नहीं हुआ था. चीनी मिल मामले को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है, यह सीबीआई के स्पष्ट दुरुपयोग का उदाहरण है. चीनी मिल विक्रय की कार्यवाई संबंधित विभाग द्वारा की गई. प्रक्रिया में कोई कमी रह गयी तो उसकी जांच हो सकती है. मगर समय गलत है चुनाव के दौरान यह कार्रवाई करके जनता को भ्रमित किया जा रहा है. जनता को इस साज़िश से होशियार रहना चाहिये.

उन्होंने कहा कि पहले तीन चरणों के रूझान के आधार पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन को जीत से कोई रोक नहीं सकता और भाजपा बुरी तरह से हार रही है. अभी तक हुये तीन चरणों में गठबंधन को अच्छा समर्थन मिला है और चौथा चरण भी गठबंधन का अच्छा रहेगा. बसपा प्रमुख ने कहा कि पूरे देश की जनता सजग हो चुकी है. अब वो वोट देने से पहले ये सोच रही है कि पांच वर्ष में क्या वादे पूरे हुए जो किये थे. जनता को क्या मिला क्या नहीं मिला, जनता खामोश है इसलिये भाजपा खास कर उत्तर प्रदेश में हर किस्म के हथकंडे का इस्तेमाल कर ही है, लेकिन सारे हथकंडे फेल हो रहे है. 

कांग्रेस के बाद भाजपा ने चुनाव आयोग से की केजरीवाल की शिकायत

भाजपा ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. चुनावों में विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के बयानों के अर्थ का अनर्थ करना आम बात है। विपक्ष की बात अथवा घोषणा को जुमला बताना और अपने तंजों से उस बात का मज़ाक उड़ाना आम है। लेकिन अरविंद केजरीवाल और उनके दल की बात ही और है, उन्हे विपक्ष की हर बात में विघटन दीख पड़ता है और वह उस बात को इतना बढ़ा चढ़ा कर बताते हैं की देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाये।

नई दिल्ली : बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मतदाताओं को एफएम रेडियो के विज्ञापन के जरिए ‘भ्रमित’ करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई. 

बीजेपी ने केजरीवाल पर अवैध घुसपैठियों के संबंध में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बयान को भी तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने चुनाव आयोग के पास एक शिकायत पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने आप के एफएम रेडियो विज्ञापन पर आपत्ति जताई है. 

उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘रेडियो विज्ञापन में दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली के लोगों को यह कह कर उकसाते हुए सुना जा सकता है कि केंद्र सरकार दिल्ली के लोगों से हजारों करोड़ों रुपये का राजस्व वसूलती है लेकिन सिर्फ 325 करोड़ रूपये ही दिल्ली को देती है.’’ उन्होंने चुनाव आयोग से आप के विज्ञापन की विषय-वस्तु की समीक्षा करने का अनुरोध किया.

बता दें कि कांग्रेस को दिल्ली में ‘हिंदू वोट नहीं मिलने’ से जुड़े अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को ही चुनाव आयोग से आग्रह किया कि ‘सांप्रदायिक एवं भड़काऊ’ बयान देने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक को चुनाव प्रचार करने से प्रतिबंधित किया जाए.

सेक्टर-52 में फांसी के फंदे पर झूला युवक

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ के सेक्टर-52 पक्की कॉलोनी स्थित मकान नंबर 1391 में एक युवक ने दुपट्टा के सहारे पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है|मृतक की पहचान 31 वर्षीय तजिंदर सिंह के रूप में हुई है|

जानकरी के अनुसार पुलिस को एक सूचना मिली कि चंडीगढ़ के सेक्टर-52 पक्की कॉलोनी में एक युवक फांसी के फंदे पर झूल गया है|सूचना पाकर तुरंत मौके पर पुलिस की एक पीसीआर वैन पहुंची|जहां पुलिस ने युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर सेक्टर 32 के अस्पताल पहुंचाया| इस दौरान अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को शव गृह में रखवा दिया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम होना है|

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जो भी बनती कार्रवाई होगी वो की जाएगी|पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एमसीडी पंचकूला की झाड़ियों में मिली महिला की अधजली लाश

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि महिला की पहले हत्या की गई और उसके बाद जलाकर झाड़ियो में फेंक दिया.

कमल कलसी, पंचकूला :

पंचकूला के एमडीसी में एक महिला का अधजला शव मिला है, घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई,स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एमडीसी की झाड़ियो में एक महिला की लाश लगती है जो अभी भी जल रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि महिला की पहले हत्या की गई और उसके बाद जलाकर झाड़ियों में फेंक दिय। जानकारी के मुताबिक आज (27 अप्रैल) को सुबह 5 बजे एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस की प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला का गला घोंट कर मारा गया है. उसके बाद शव को जलाकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई, एमडीसी थाना के एसएचओ विजय ने बताया मृत महिला के शव की अभी पहचान नहीं हो पाई है. महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है. पंचकूला पुलिस ओर क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंच मामले की जांच की शुरू।

अभिभावकों ने अमरावती स्कूल में हँगामा किया

अमरावती स्कूल में स्कूल और लोगों में हुआ हंगामा,मौके पर पोहुँचे पत्रकारों से लोगों से बातचीत करते हुए स्कूल के अध्यापकों ने की बतमीजी लाखों रुपए का लूट घोटाला बताया जा रहा है मोके पर पोहुचे पत्रकारों से स्कूल के अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया।

कमल कलसी, पिंजोर
पिंजोर के अमरावती के अमरावती विद्यालय प्राइवेट स्कूल में स्कूल के कर्मचारियों और लोगों में हुआ हंगामा, मौके पर पोहुँचे पत्रकारों से स्कूल के कर्मचारियों और लोगों से बातचीत करते हुए स्कूल के अध्यापकों ने बतमीजी की लोगों ने स्कूल के द्वारा लाखों रुपए का लूट घोटाला बताया जा रहा है जब मोके पर पहुंचे पत्रकारों न स्कूल के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने मिलने से मना कर दिया।

मौके पर पहुंचे लोगों की मांग थी जब हम ने एक बार बिल्डिंग फंड दे दिया है तो हर साल क्यों दे हम सरकार से मांग करते है कि स्कूलों से हर साल फीस बढ़ोतरी ओर बिल्डिंग फण्ड के नाम पर लोगों से ये लूट बंद करने का लिए उचित कार्यवाही करें। लोगें की मांग को देखते हुए ये भी जरूरी सोचना बनता है जब साल में एक बार लेते हैं ₹15000 ओर बड़ी क्लास के बच्चों से 16000+ हर एक बच्चे से, 1500 बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं,
1 साल का दो करोड़ 25 समथिंग लाख रुपया बनता है क्या स्कूल के अधिकारी इसी तरह बच्चों के पेरेंट्स है यह पैसा लेते रहेंगे।

आज का राशिफल

Aries

28 अप्रैल 2019: आज आप बेहतर कल के निर्माण की ओर लगे होगे। आप देखेंगे कि आज आगे बढ़ने के अवसर हैं। जिन्हें उपयोग करना जरूरी है। प्रेम संबंधों में आज मधुर बातों का दौर होगा। आज अपने संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त कर लेगे। किन्तु विदेश के कामों में कुछ चिंताएं होगी। अपनों से तनाव होगे।

Taurus

28 अप्रैल 2019: आज आप एक के बाद एक सफलता को अर्जित करने में लगे हुए होगे। आप देखेंगे कि आपके पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि की स्थिति बनी हुई है। जिससे आप प्रसन्न हो रहे हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अत्यंत उपयोगी होगा। जिससे आप अच्छे स्वास्थ्य से युक्त होगे। हालांकि आय को दोगुना करने की फिक्र होगी।

Gemini

28 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पराक्रम को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने व्यवसाय के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते हुए होगे। आप देखेंगे कि प्रतिस्पर्धी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जिससे आगे निकलने के लिए और तैयारियों को पुख्ता करना होगा। यदि आप नौकरी करते हैं। तो किसी सह कर्मी के साथ तनाव होगे। अनावश्यक विवादों से बचें।

Cancer

28 अप्रैल 2019: आज आप जहाँ आजीविका के क्षेत्रों में तेजी से बढ़त बनाने के लिए तैयार होगे। वहीं आपको कुछ लोगों से सहयोग प्राप्त होगा। जिससे आप कुछ प्रसन्न होगे। हालांकि आप कुछ कीमती वस्त्राभूषणों की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे होगे। निजी रिश्तों में पुरानी बातों को लेकर आप कुछ तनाव मे होगे। जिसे निजी समस्या मान लेगे।

Leo

28 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके चेहरे की कांति को और बेहतर करने वाला होगा। आपके स्वभाव मे मृदुता होगी। आज किसी संस्था के शीर्षाधिकारी से मिलकर आगे की स्थिति को तय करने में लगे होगे। हालांकि आपको आज पत्नी व बच्चों से सहयोग प्राप्त होगा। तकनीक प्रशिक्षण को अर्जित करने में तत्परता होगी। कानूनी मामलों में चिंता होगी।

Virgo

28 अप्रैल 2019: आज आप अपने आजीविका के संदर्भो में किसी यात्रा व प्रवास में होगे। हालांकि आपको इस दौरान स्वजनों के साथ दूर रहने का मलाल होगा। स्वास्थ्य के मामलों में आपको किसी अस्पताल तक जाना पड़ सकता है। धन को आप आज ऐसे स्थान में लगाना चाहेगे जहाँ से सुरक्षित आय हो सके। निजी रिश्तों में कुछ समय देना होगा।

Libra

28 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा। आज के दिन को आप एक अवसर की तरफ लेने में लगे होगे। फलतः आपको आज आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह से दवा लेनी होगी।

Scorpio

28 अप्रैल 2019: आज आप अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्यों को भेदने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपके अधिकांश काम सफल होगे। आज आप अच्छे सेहत के मालिक होगे। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। आपकी कार्मिक खूबियों को देखते हुए आपको कुछ और काम सौपे जाने की स्थिति बनी हुई हैं।

Sagittarius

28 अप्रैल 2019: आज आप काम-काजी जीवन में पहले से अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए उत्साहित होगे। आज आपको घर परिवार के लोगों का भी साथ होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। सुख के साधनों को जुटाने में आपको परेशानी से गुजरना पड़ सकता है। माता-पिता के प्रति आपको चिंता होगी। उन्हें किसी अस्पताल ले जाना पड़ सकता है।

Capricorn

28 अप्रैल 2019: आज एक ओर व्यवसायिक बढ़त के लिए कुछ आवश्यक निर्णय लेगे। वहीं दूसरी ओर आप घर परिवार के प्रति अधिक उदार होगे। जिससे आप बढ़त की तरफ होगे। कानूनी मामलों मे आज बढ़त हेतु आप पहले से अधिक तत्पर होगे। जिससे आपको मुनाफा होगा। किन्तु सेहत में कान, नाक, गले व सिर के दर्द होगे। 

Aquarius

28 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके दाम्पत्य जीवन में खुशी की स्थिति को देने वाला होगा। जिससे आप अधिक प्रसन्न होगे। आज पत्नी व बच्चों के साथ तालमेल की स्थिति होगी। कारोबारी जीवन में आज आप सफलता के मार्ग को निर्मित करने में लगे हुए होगे। जिससे आपको अधिक लाभ होगा। किन्तु सम्पत्ति में तनाव होगे।

Pisces

28 अप्रैल 2019: आज आप धन प्रबंधन के कामों को और तेजी से करने में लगे हुए होगे। जिससे आपको आने वाले समय में लाभ होगा। आज नौकरी व व्यापार के लिए आपको कहीं दूर प्रदेशों की यात्रा में जाना होगा। विरोधी पक्ष आपकी बढ़ती हुई साख को खराब करने के कोशिश कर सकते हैं। जिससे आपको चिंताएं होगी।

प्रदेश के विकास में रोड़ा बनी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी जनता: सुधा भारद्वाज

पंचकूला।

प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता सुधा भारद्वाज ने लोक सभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए लोक सभा क्षेत्र के कई गांवों में चुनाव प्रचार किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुधा भारद्वाज ने प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार को अब तक की सबसे निकम्मी व जनविरोधी सरकार करार देते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार ने समाज के हर तबके को बांट कर लड़ाने का काम किया है।

श्रीमति भारद्वाज शनिवार कुमारी शैलजा के चुनाव प्रचार केबाद मीडिया से मुखातिब हो रही थी।कांग्रेस नेता ने कहा कि मनोहर सरकार ई ट्रेडिंग के नाम पर किसान व आढ़ती को लड़ा इस रिश्ते को तोड़ने की कुचेष्टा कर रही है जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि दरअसल वास्तविकता यह है कि भाजपा किसान की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदना ही नहीं चाहती, जिसके चलते तरह-तरह के अड़ंगे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से परेशान होकर लोक सभा चुनावों में बहन कुमारी शैलजा को भारी मतों से जिताकर देश की सबसे बड़ी संसद में भेजेगी ताकि किसानों के लिए विकास का रोड़ा बनी भाजपा सरकार को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया जा सके।