Importance of Communications discussed at PU

Chandigarh April 1, 2019

            University Business School, Panjab University Chandigarh organised a Workshop on Building Business Communication Skills, here today under the guidance of Prof. Manoj Kumar Sharma, PU Fellow and Workshop Coordinator. Prof. Deepak Kapur, Chairman of the Department, appreciated the efforts of the students for organising this workshop. 

            Communication Skills are of great importance in our lives nowadays. In this workshop, Mr. Kabir Julka, Vice President and Chief Human Resources Officer, American Express, India graced the event and guided the students on the importance of communication skills, how they drive a person in the corporate world and taught various methods on how to improve them.

            Mr. Priya Ranjan, Head, Corporate Communication (Punjab, Haryana, H.P and J&K) Bharti Airtel Ltd also taught the students the importance of communication skills in building a person’s perspective. Prof. Gurcharan Singh, Head, School of Management Studies, Punjabi University, Patiala and Mrs. Manvinder Jeji imparted business communication skills with the help of role play and management games. 

            A very unique aspect of this workshop was that around 45 MBA students presented their presentations highlighting various aspects of communication skills.

            Prof. Manoj Kumar Sharma is conducting this workshop from the last 20 years and said that these workshops are organized and managed by the students, for the students as they provide a great exposure to students about the present corporate world and make them aware about the basic requirements MNCs have.

            Jitin Garg, Student Coordinator said that it is a great opportunity to learn by organising these types of workshops under the guidance of Prof. Manoj Kumar Sharma and will help him excel in his Professional life. It helped him polish his business communication skills needed in the corporate world.

PU Professor nominated to the editorial board of a prestigious forensic journal

Chandigarh April 1, 2019

            Dr Kewal Krishan, Associate Professor and Chairperson, Department of Anthropology, Panjab University, Chandigarh, has been nominated to the editorial board of Forensic Science International – one of the topmost and highly ranked journals in the field of Forensic Sciences. The journal is published from Netherlands by a world known and prominent publication house ‘Elsevier’. This is one of the oldest Speciality journals of the forensic sciences which was established in the year 1972. Forensic Science International is the flagship journal in the prestigious Forensic Science International family, publishing he most innovative, cutting-edge, and influential contributions across the forensic sciences.

            For the very first time, an Indian scientist has been nominated to the editorial board of this journal. Dr Krishan has got this opportunity because of his immense contributions to the development of forensic anthropology in India. He has been a regular reviewer/referee of this journal. Dr Krishan has to his credit more than 182 publications most of which are in international journals of repute. He has also contributed chapters to the most coveted and famous encyclopedias. Dr. Krishan’s articles have been cited by more than 3000 studies worldwide.

Prof. Aneel Raina has been nominated as a member to the Court of CUTN

Chandigarh April 1, 2019

            Prof. Aneel Raina, Dept. of English & Cultural Studies, Panjab University Chandigarh has been nominated as a member to the Court of CUTN (Central University of Tamil Nadu) from 1 March 2019 to 28 February 2022.    

            Recently, he has been included among NAAC assessors, and member of the Peer Assessment Team to Alipurduar in West Bengal. 

मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 डी.एस.सी, 700 पुलिस कर्मी और 150 होमगाॅर्ड किए जाएगे तैनात: उपायुक्त

-पंचकूला, 1 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी व काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा किए गए प्रबधांे की समीक्षा की। जिला सचिवालय के कांफ्रैंस हाॅल में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अधिकारियांे को सभी प्रबंध जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान पाॅलिथीन का प्रयोग ना हो और ऐसा करने वालांे पर नियमानुसार जुर्माना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिये इस बार मंदिर में प्रवेश व दर्शन करके बाहर निकलने के लिये तीन-तीन रास्ते बनाये गये है। उन्हांेने कहा कि मेले में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और मेले में आने वाले यात्रियों को भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए निरंतर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि यात्रियांे कि सुविधा के लिए स्वच्छ पेयजल के साथ-साथ शौचालय की भी व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम द्वारा 4 मोबाईल शौचालयांे के साथ-साथ जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला परिसर में 60 अस्थाई शौचालय मनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थय विभाग द्वारा मोबाईल डिस्पेंसरी की सुविधा रखी जाएगी तथा मेला परिसर में प्रतिदिन फोगिंग भी करवाई जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सुनिश्चित करेगा कि मेले मे लगी सभी दुकानों पर रेटलिस्ट जरूर लगी हो। उन्होेने कहा कि मेले मे बिकने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए जाऐंगे। हरियाणा राज्य परिवाहन विभाग और सी.टी.यू. द्वारा यात्रियों के लिए विशेष बसेें चलाई जायेंगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेले की तरफ जाने वाले सभी रास्तों की मरम्मत का कार्य भी जल्द पूरा करंे। अग्निशमन विभाग द्वारा चार फायरब्रिगेड की व्यवस्था की जायेगी। ए.सी.पी नुपुर बिश्नोई ने बताया कि मेला परिसर को 4 सैक्टर में विभाजित करके 5 डी.एस.पी., 700 पुलिस कर्मी और 150 हाॅमगॅार्ड तैनात किए जाऐंगे। भीड़ नियत्रित रखने के लिए 15 पुलिस नाके लगाए जाऐंगे तथा पार्किंग के लिए 51 यातायत पुलिस कर्मी तैनात किए जाऐंगें। इसके अलावा मेले के सफल आयोजन के लिए अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए प्रबंधों की समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, ए.सी.पी. नुपुर बिश्नोई, एस.डी.एम. पंकज सेतिया, एस.डी.एम. कालका मनीता मलिक, श्री माता मनसा देवी श्राईंन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.पी आरोड़ा, नगराधीश गगनदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हरियाणा के आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन सस्पेंड

हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी IG हेमंत कलसन को सस्पेंड कर दिया है. अक्सर विवादों में रहने वाले IG कलसन पर इस बार हवा में फायरिंग करने का आरोप है और वो भी नशे में धुत्त हो कर. दरअसल कलसन तमिलनाडु के अरियालूर में इलेक्शन ऑब्ज़र्वर नियुक्त किए गए थे. अरियालूर में वो एक सर्किट हाऊस में ठहरे थे.

रविवार दोपहर शराब के नशे में उन्होंने वहां तैनात कॉन्सटेबल से बंदूक ली और ये जानने के लिए कि वो चलती भी है या नहीं, हवा में नौ राऊंड फायर कर दिए. इस पर सर्किट हाउस में रह रहे दूसरे लोग दहशत में आ गए.

कलसन ने राइफल कॉन्सटेबल को वापस थमा दी और सोने चले गए, मानो कुछ हुआ ही ना हो. चुनाव अधिकारी के कहने पर बतौर ऑब्सर्वर कलसन को उनकी सेवाओं से तुरंत प्रभाव से मुक्त कर दिया गया और साथ ही उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई.

हेमंत कलसन हरियाणा पुलिस में IG होम गार्ड तैनात थे. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में डीआईजी कलसन की एक विडियो वायरल हुई थी, जिसमें वो कुछ लोगों से पिटते दिखे थे. इस दौरान भी वो नशे में धुत बताए गए थे. विडियो के बाद उनकी काफी फज़ीहत हुई थी. हालांकि कलसन ने तब हमले के लिए कुछ युवकों को ज़िम्मेदार ठहराया था, लेकिन मामले में कोई FIR दर्ज नहीं की गई थी.

जेजेपी की 10 सीटों के साथ केंद्र में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

दुष्‍यंत ने दावा किया कि जिस तरह से भाजपा इनेलो कांग्रेस को छोड़ नेतागण व पदाधिकारी जजपा का दामन थाम रहे हैं। वह जेजेपी की दस लोकसभा सीटों पर जीत का इशारा है।

टोहाना, फतेहाबाद:

जननायक जनता पार्टी के शीर्ष नेता एवं सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा ने जींद उपचुनाव उपरांत प्रदेश में भाजपा का एकमात्र मजबूत विकल्प बन कर उभरी है। उन्होंने दावा किया कि जिस प्रकार से आए दिन भाजपा, इनेलो, कांग्रेस को छोड़ नेतागण व पदाधिकारी जजपा का दामन थाम रहे हैं। वह इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करके जजपा आगामी केंद्र सरकार बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी।

वे  टोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीण सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे गांव जांडली खुर्द, ढाणी भोजराज, पिरथला, समैण, जमालपुर, लहरिया, धारसूल, सिधानी, जाखल मंडी क्षेत्र में लोगों से रूबरू हुए। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष स निशान सिंह, पूर्व विधायक रण सिंह बेनीवाल, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र लेगा, कुलजीत कुलडिय़ा, हल्का प्रधान सरपंच गाजुवाला विजय हरिपाल, वरिष्ठ नेता राजेन्द्र बिल्ला, युवा जिलाध्यक्ष अजय संधू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भले ही जननायक स्व देवीलाल के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए जजपा रूपी पार्टी को बने हुए चंद माह हुए हो। लेकिन इन चंद माह में कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता से मिले आपार समर्थन ने जजपा की सफलता का जिक्र देश-प्रदेश के नेताओं की जुबां पर जरूर कर दिया है। जींद उपचुनाव में भी विरोधी नेतागण मुद्दों पर बात करने की बजाय अपने भाषणों में जजपा और चुनाव चिन्ह पर ही बोलते थे। अब लोकसभा चुनाव में भी विरोधी दल नेताओं को सपने में भी स्व देवीलाल के खड़ाऊ रूपी जजपा चुनाव चिन्ह चप्पल दिखने लगे हैं।

सोशल मीडिया हो या चुनाव का रण, जजपा का चुनाव चिन्ह चप्पल हर जगह छाया हुआ है। चुनावी लाभ उठाने को, भाजपाई फिर से अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाने आएंगे। मगर इस बार गलती नहीं करनी है और जो विश्वासघात भाजपा ने पिछले चुनाव में किया, वोट की चोट से उसका हिसाब चुकता जरूर करना है। इस अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष कैलाशो रानी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमरपाल सरपंच, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिला प्रधान कृष्ण नांगली, वरिष्ठ नेता राकेश सिहाग, फतेहाबाद हलकाध्यक्ष जोगेन्द्र पूनिया सरपंच, पूर्व सरपंच रवि गढ़वाल, मास्टर बसंत लाल, का भूपेन्द्र ङ्क्षसह, कैप्टन जगजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Facebook has not deleted any of the official pages : Congress

It is an old nature or modus operendii of congress to show something and then not to authentic it their own. First Rahul in Parliament then Sibbal in Press Conference, but no action can be taken against them. but this time Face book deleted around 700 pages linked to the Congress party which were not authenticated by the users. The Congress character.

Two of the samples shared by Facebook were of posts that criticised Narendra Modi’s initiatives and called for supporting the Congress party and its president Rahul Gandhi.

Facebook Removed Nearly 700 Pages Linked to Party

New Delhi: Facebook Inc said on Monday it was removing 687 pages and accounts linked to the Congress, just days before voting begins in a general election, because of “coordinated inauthentic behaviour” on the social media platform.

The announcement marks a rare action from Facebook against a prominent political party in a country where it has more than 300 million users, the highest in the world.

Facebook said its investigation found that individuals used fake accounts and joined various groups to disseminate their content and increase engagement. Their posts included local news and criticism of political opponents such as Prime Minister Narendra Modi’s Bharatiya Janata Party (BJP), Facebook said.

“While the people behind this activity attempted to conceal their identities, our review found that it was connected to individuals associated with an INC (Indian National Congress) IT Cell,” Nathaniel Gleicher, Head of Cybersecurity Policy at Facebook, said in a statement. Gleicher added that Facebook was removing accounts based on their behaviour, not the content they posted.

India’s staggered election, scheduled to begin on April 11, will end on May 19.

Two of the samples shared by Facebook were of posts that criticised Modi’s initiatives and called for supporting the Congress party and its president, Rahul Gandhi.

In its response to the announcement, the Congress party tweeted “This is to clarify no official pages run by INC have been taken down. Additionally, all pages run by our verified volunteers are also unaffected. In the meantime, we are awaiting a response from Facebook to provide us with a list of all pages/accounts that they have taken down.”

The social media giant also said it was removing 103 pages, groups and accounts, also for inauthentic behaviour, as part of a network which originated in Pakistan and was linked to employees of the Inter-Service Public Relations department of the Pakistani military.

Facebook has faced increasing pressure from authorities around the world, including the Indian government, to ensure its platform is not abused for political gains or to spread misinformation, especially ahead of elections. Facebook has toughened up its rules governing political advertisements in India and many other countries to increase transparency.

Last week, Facebook removed a social media network in the Philippines and took the unusual step of linking it to a businessman who said he had managed the president’s online election campaign in 2016. It has taken similar actions recently against accounts in Russia and Iran. Separately, Facebook said it had also removed another 227 pages and 94 accounts in India for violating its policies against spam and misrepresentation

ताइवान ने चीन के लड़ाकू विमानों को दौड़ाया

चीन की उकसावे की हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं। वह पाकिस्तान से मित्रता निभाते हुए भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है साथ ही साथ वह विश्व में खास कर एशिया में अपनी सीमा से सटे छोटे राष्ट्रों को भी यदा कडा सामरिक छेड़छाड़ से धमकाता रहता है। सभी राष्ट्र वह चाहे भारत हो या ताइवान कोई भी अपनी संप्रभुता के आड़े किसी को भी नहीं आने देना चाहता और फिर यह तो ताइवान है। सलाह तो यही है की चीन दु:साहस न दिखाये।

ताइपे: ताइवान ने सोमवार को कहा कि उसके विमानों ने ताइवान जलडमरूमध्य में मध्य रेखा को पार करने वाले चीनी सेना के विमानों को चेतावनी दी है साथ ही उसने चीन के इस कदम को उकसावे वाला करार दिया. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि चीन के दो जे-11 लडाकू विमानों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे रेखा को पार किया और द्वीप के दक्षिणपश्चिमी हवाई क्षेत्र में घुस गए. मंत्रालय ने बताया कि ताइवान ने चीन के विमानों को चेतावनी देने के लिए अपने विमान भेजे. चीन के दोनों विमान ताइवान में 185 किलोमीटर तक घुस आए थे.

ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने सैन्य पुरस्कार समारोह में अपने बयान में कहा, ‘‘चीनी सेना के विमानों ने ताइवान जलडमरूम की मध्य रेखा को कल पार करके अलिखित समझौते का उल्लंघन करके हमें उकसाया.  हमारी वायु सेना की चेतावनी के बाद वे मध्य रेखा के पश्चिम की ओर चले गए.

विदेश मंत्री जोसेफ वू ने संवाददाताओं से कहा कि रेखा को पार करना अंतरराष्ट्रीय कार्य है. उन्होंने उसे उकसावे वाला और खतरनाक कदम बताया. उन्होंने बताया कि ताइवान ने घटना की जानकारी ‘‘क्षेत्रीय सहयोगियों’’ को दे दी है. 

कांग्रेस के सभी फेस बूक पेजों के साथ पाकिस्तान के 103 पेजों की भूमिका के चलते उन्हे डिलीट किया गया: फेसबूक

सोश्ल मीडिया का इस्तेमाल जानकारी के आदान प्रादान के लिए किया जाता है। इस मीडियमसे लोगों के फासले खत्म हसे हो गए हैं, शारीरिक रूप से दूर भी अभूत सहजता से स्व्यम को आपके पास पाता है और उस दूरी का एहसास खत्म हो जाता है। लोग इस माध्यम से मिली जानकारी को भी बहुत ही संजीदगी से लेते हैं, खास कर युवा वर्ग। जब यहीं पर प्रचार सामग्री मिल रही हो तो राजनाइटिक दल भी इसका भरपूर इस्तेमाल करते हैं। राजनाइटिक विद्वेष यहाँ प्रचार कम अपितु दुष्प्रचार अधिक करते हैं। कोई अचरज नहीं जब पाकिस्तान भी भारत के लोकसभा चुनावों में दल विशेष की मदद कर रहा हो। फस बुक के अनुसार उन्होने कांग्रेस संबन्धित तमाम पेज डिलीट कर दिये हैं परंतु आश्चर्य यह है की इन्हीं पेजिस के साथ साथ पाकिस्तान सेन के 103 पेज भी भारत चुनावों में संलिप्त थे। है तो जांच का विषय। कपिल सिब्बल ज़रूर जानना चाहेंगे की गद्दार कौन है।

  • सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि ‘अप्रमाणिक व्यवहार’ के चलते देश की मुख्य विपक्षी पार्टी से जुड़े इन पेजों को हटाया गया है
  • फेसबुक के साइबर सिक्यॉरिटी पॉलिसी के हेड नाथनेल ग्लेचियर ने कहा, ‘लोगों ने अपनी पहचान को छिपाकर यह काम करने का प्रयास किया
  • सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से जुड़े 103 पन्नों को भी हटाने का फैसला लिया है

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के कुछ दिन पहले फेसबुक ने एक सख्त कदम उठाते हुए देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस से संबंधित तमाम पेज डिलीट करने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक फेसबुक ने सोमवार को यह भी बताया है कि इसके साथ ही उसने पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों से जुड़े 103 अकाउंट भी रिमूव कर दिए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया कंपनी ने अपने इस कदम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘अप्रमाणिक व्यवहार’ के चलते देश की मुख्य विपक्षी पार्टी (कांग्रेस) से जुड़े पेजों को हटाया गया है. फेसबुक ने इसके साथ ही यह भी साफ किया है कि इन पन्नों को उनमें प्रकाशित सामग्री की बजाय उनके ‘इनअथेंटिक बिहेवियर’ यानी अप्रामाणिक जानकारी के चलते हटाया गया है.

फेक अकाउंट बना कर तमाम ग्रुप में जुड़े थे लोग
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर भारत में हैं जिनकी संख्या तकरीबन 30 करोड़ है. फेसबुक ने कहा है कि उसने अपनी जांच में पाया है कि पहले लोगों ने फेक अकाउंट्स बनाए और अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़कर अपनी बातों (कंटेंट) को फैलाया और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने का काम किया. फेसबुक ने कहा कि उन फेसबुक पन्नों पर लोकल न्यूज के साथ-साथ अपने विरोधी दल जैसे कि पीएम नरेंद्र मोदी के बीजेपी की आलोचना भी की जाती थी.

कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े थे लोग
फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी के प्रमुख नथानिएल ग्लीइकर ने इस बारे में बताते हुए कहा, “लोगों ने अपनी पहचान को छिपाकर यह काम करने का प्रयास किया था, लेकिन हमने अपनी जांच में पाया कि ऐसे फेसबुक पेज कांग्रेस की आईटी सेल के लोगों से जुड़े हुए थे.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि इन अकाउंट्स को उनके द्वारा पोस्ट किए गए कंटेंट के आधार पर नहीं बल्कि उनके व्यवहार के चलते हटाया जा रहा है.

पाकिस्तान के 103 अकाउंट भी हटाए गए
सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से जुड़े 103 फेसबुक पेज, ग्रुप और अकाउंट को भी हटाने का फैसला लिया है. फेसबुक के मुताबिक इनका संचालन पाकिस्तान से ही होता था और ये पाकिस्तानी सेना के अंतर-सेवा जनसंपर्क विभाग के कर्मचारियों द्वारा चलाए जा रहे थे.

इस वजह से उठाया गया है यह कदम
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक भारत सरकार के साथ ही साथ दुनिया भर की कई अथॉरिटीज ने फेसबुक पर इस बात के लिए दबाव बनाया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए फर्जी जानकारियां फैलाने (खासकर आने वाले चुनावों के वक्त) के लिए नहीं किया जाएगा.

ज्ञान चंद गुप्ता के यहाँ लगा ‘जनता दरबार’

आज पंचकूला के विधायक श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी ने अपने निवास स्थान पर जन समस्याएं सुनी ा  इस मौके पर खड़क मंगोली  गांव की कुछ महिलाएं गाँव में  पानी के नालों की कम संख्या को लेकर विधायक से मिली ा  जिस पर विधायक जी ने मौके पर ही पब्लिक हेल्थ के एक्स एन को फोन कर के समस्या का जल्दी समाधान करने का आदेश दिया ा  इसके इलावा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की तरफ से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारी  विधायक जी को मिलकर बताया की उनके सह कर्मचारियों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था, उस बारे दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करवाने  के लिए अनुरोध किया जिस पर विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए डीसीपी को कार्रवाई करने के लिए कहा ा

गांव खटोली से भी कुछ लोग  प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी जो गिरने की हालात में है उसकी  मरम्मत करवाने के लिए मिले, जिसकी मांग पत्र को विधायक जी ने तुरंत नगर निगम के अधिकारियों को भेजा ा  इसके इलावा सैक्टर 14 में हाउसिंग बोर्ड सोसाइटी में पीने के पानी में आ रहे गंदे पानी की किल्लत दूर करने के लिए  एक्स. एन को आदेश दिए ा