Lecture by Dr.Pooja Devi on “Materials engineering for next generation Energy Harvesting Solutions”

Purnoor, Chandigarh April 3, 2019

Expert lecture under the ages of TEQIP-III for motivating students to take up research was conducted for students of Biotechnology Engineering, University Institute of Engineering & Technology, Panjab University, Chandigarh, here today.

            Dr. Pooja Devi, Senior Scientist, CSIO, Chandigarh with the expertise in Materials Engineering and Nanotechnology was the resource person for the event. The title of her talk was “Materials engineering for next generation Energy Harvesting Solutions”. About 120 undergraduates and post graduates from the same department took part in the session. The session was also attended by the Biotech faculty, staff and research scholars.

            Dr. Pooja acquainted the students with basics of bulk and nano materials and emphasised on alternate energy harvesting solutions such as solar energy, geothermal energy, wind energy and hydrogen energy as future fuels. She discussed different applications of materials engineering in the field of energy harvesting solutions as well as sensing technology for toxic substances such as heavy metals in water.

            The students found the sessions engrossing, helpful and motivating as the speaker linked her material engineering research with the field of biotechnology for developing bio photoelectrode for hydrogen fuel. The students were of the opinion that such sessions should be routinely held in the department for the benefit of the students.

UILS team wins Mediation and Negotiation Competition

Purnoor, Chandigarh April 3, 2019

            A team consisting of three students namely Udai Nanda ( 1st year) , Aryaman Thakur( 2nd year ) and Arpit Malhotra ( 3rd year ) represented the department at a National Level Mediation and Negotiation Competition held at University Institute of Laws, Punjab University Regional Centre, Ludhiana, informed Prof. Rattan Singh, Director, University Institute of Legal Studies, Panjab University, Chandigarh.

            Dr. Shruti Bedi, informed that the team went through three competitive rounds ( preliminary, semi-final and finals ) against various colleges from across the nation such as Christ University, Bangalore , UPES Dehradun and MNLU, Nagpur to name a few. 

            The team gave tough competition to all the competitors and bagged the prize of the overall second best team as per the prelims for which they received a sum of  Rs. 1000, in the individual rounds Udai ( client ) and Arpit ( council ) were adjudged as the best negotiating team overall winning a prize money of Rs. 8000 and Aryaman won the prize for the second best mediator along with a cash prize of Rs. 2000. 

विक्रमी सम्वत नववर्ष और भाजपा के स्थापना दिवस पर ध्वज वंदन कार्यक्रम करेंगे भाजपाई

बूथ स्तर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम, संगठनात्मक मजबूती रहेगा लक्ष्य:
केंद्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार।

पुरनूर, पंचकूला , 3 अप्रैल:

लोकसभा चुनाव की बढती सरगर्मियों के बीच भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस एवं विक्रमी सम्वत 2076 नववर्ष के संयुक्त अवसर पर 6 अप्रैल को बूथ स्तर पर नूतन वर्ष अभिनन्दन ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल को विक्रमी सम्वत 2076 (नववर्ष) एवं पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर प्रत्येक बूथ पर नूतन वर्ष अभिनंदन ध्वज वंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान केंद्र सरकार में राज्यमंत्री एवं हरियाणा प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी कलराज मिश्र पंचकूला ज़िला के किसी भी एक बूथ स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसमें वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ताओं और आमजन के मध्य 20 फुट वाले पोल पर भाजपा ध्वज फहराएंगे। इस दौरान वन्देमातरम गान के बाद कार्यकर्ताओं और आमजन को पार्टी का इतिहास और विकास यात्रा के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर बूथ में रहने वाले सभी पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संगठनात्मक मजबूती के लिए निरंतर गतिविधियां संचालित कर रही भाजपा वर्षभर में छह कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करती है, जिसमें 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस, 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को डा भीमराव अम्बेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता दिवस, 23 जून को जनसंघ संस्थापक ष्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, 6 दिसंबर को बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस व 25 दिसंबर को भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सेवा दिवस के तौर पर मनाना शामिल है।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार स्थापना दिवस पर कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से आयोजित करने की योजना तैयार की है। इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय की अंतोदय विचारधारा पर आगे बढते हुए समाज के अंतिम छोर पर जरूरतमंद तक पहुंचाई जा रही योजनाओं मसलन उज्ज्वला योजना, मुद्रा बैंकिंग योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के साथ-साथ श्रमिक, जवान एवं हर वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक नागरिकों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दीपक शर्मा ने बताया कि इसके लिए बूथ स्तर पर पदाधिकारियों को संयोजक के तौर पर ड्यूटी लगाई गई है, ताकि कार्यक्रम में बूथ समिति के पदाधिकारी, आमजन को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना सुनिश्चित किया जा सके।

आरक्षण का विरोध करने वाली जसपा भी चुनावी रण में कूदी

पुरनूर, चंडीगढ़, 3 अप्रैल:

जसपा ने चंडीगढ़ से सतीश कुमार को घोषित किया प्रत्याशी संगरूर से जगमोहन कृष्ण ठाकुर व लुधियाना से मुकेश कुमार के नाम पर मोहर

जाति आधारित आरक्षण के मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों से निराश जनरल समाज के लोगों ने जनरल समाज पार्टी की स्थापना की। अब इस पार्टी ने  चंडीगढ़ व पंजाब में लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है। पार्टी का मुख्य एजेंडा सामान्य श्रेणी के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लडऩा है। आज यहां पत्रकारों से बातचीत में जनरल समाज पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश गोयल, वरिष्ठ नेता राजकुमार शर्मा ने बताया कि पिछले लंबे समय से सामान्य श्रेणी के लोगों द्वारा जातिगत आरक्षण के विरोध में अदालतों में लड़ाई लड़ी जा रही है। परंतु राजनीतिक दलों की गलत नीतियों के कारण समाज में जातिवाद की खाई लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने बताया कि पिछले समय के दौरान जनरल समाज के लोगों ने नोटा दबाकर अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन किया और अब अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देते समय आठ लाख रुपए वार्षिक आमदन की सीमा तय की है जबकि दलितों के लिए ऐसी कोई सीमा नहीं है। जिससे साफ होता है कि राजनीतिक हितों की पूर्ति के लिए समाज के दो वर्गों के बीच की खाई को गहरा किया जा रहा है।

इस अवसर पर जसपा नेताओं ने जाति रहित समाज का समर्थन करने का नारा देते हुए पार्टी के नार्थ जोन प्रभारी इंजी.सतीश कुमार को चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि जनरल समाज पार्टी द्वारा शहर की विभिन्न कालोनियों व सैक्टरों का दौरा करके लोगों से वर्तमान सांसद किरण खेर के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है।

सतीश कुमार ने कहा कि अब तक हुए चुनाव में अक्सर यह देखने में आया है कि जनरल समाज के लोग तन-मन-धन से चुनावी प्रत्याशियों की मदद करते हैं और बाद में यही नेता सत्ता में बैठकर आरक्षण का लाभ पहुंचाने के लिए अन्य जातियों के लोगों के हितों की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि वह गरीबों को आरक्षण दिए जाने के विरोध में नहीं है लेकिन आर्थिक रूप से मजबूत लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। चंडीगढ़ के लोग आज किरण खेर को लोकसभा में भेजकर पछता रहे हैं। जिसके चलते जनरल समाज पार्टी ने चंडीगढ़ के चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है। इस अवसर पर पार्टी नेताओं पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट से जगमोहन कृष्ण ठाकुर, लुधियाना लोकसभा सीट से मुकेश कुमार को लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया। जसपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में पंजाब की अन्य सीटों पर भी प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।

पार्टी नेताओं ने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही चंडीगढ़ संसदीय सीट के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस अवसर पर गुरदासपुर से पार्टी नेता  प्रीतम सिंह भट्टी, राजिंद्र गर्ग बठिंडा, मुकेश कुमार लुधियाना, बीएलएसपी के अध्यक्ष बलवंत सिंह खालसा समेत कई नेता मौजूद थे।

आम जन भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं

पुरनूर, पंचकूला, 3 अप्रैल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के पालन में आम नागरिक भी सहयोग कर सकते है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर ऐसी किसी भी घटना की फोटो खिचकर सी-विजन एप पर डाली जा सकती है। यदि किसी नागरिक को किसी भी प्रत्याशी, किसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिये राशि के लेन-देन की सूचना मिलती है, तो वह इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर भी दे सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जायेगी।

उन्होंने कहा कि सेना व अर्धसैनिक बलो में तैनात जिला के सैनिकों व सुरक्षा कर्मियों को पोस्टल बैल पेपर की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा जो पुलिस कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र से बाहर ड्यूटी पर है, वे भी पोस्टल बैल्ट पेपर से मतदान कर सकते है। उन्होंने कहा कि जो कर्मी अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी पर है वे इलैक्शन ड्यूटी सर्टीफिकेट के माध्यम से मतदान कर सकते है।  उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले ऐसे प्रत्याशी, जिन पर अपराधिक केस दर्ज है, उन्हें चुनाव प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार प्रिंट मीडिया व इलैक्ट्रोनिक मीडिया में यह जानकारी सार्वजनिक करनी होगी।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिये मतदाता पर्चियां वितरित करवाई जा रही है और प्रत्याशी को अलग से मतदाता पर्ची वितरित करवाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रत्याशी अपने स्तर पर मतदाता पर्चियों का वितरण करवाता है, तो उसे न केवल इन पर्चियों के लिये निर्वाचन आयोग की हिदायतों का पालन सुनिश्चित करना होगा बल्कि इन पर्चियों पर होने वाले खर्च भी उसके चुनाव खर्च में शामिल किये जायेंगे। 

राजनेता एवं दल आचार संहिता का उल्लंघन न करें

पुरनूर, पंचकूला, 3 अप्रैल:

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 बलकार सिंह ने चुनाव आदर्श आचार संहिता की अनुपालना और आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामलों के निपटान के लिये जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के चेयरमैन स्वयं उपायुक्त होंगे तथा समिति में अधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के मान्यता प्राप्त व पंजीकृत राजनैतिक के जिलाध्यक्षों अथवा उनके प्रतिनिधियों को शामिल किया है।

उन्होंने बताया कि इस समिति में सदस्य पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त उतम सिंह, कालका विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक, पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त सेलटैक्स संजीव राठी को शामिल किया गया है। इसके अलावा सभी राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त अथवा पंजीकृत राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे।   उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे चुनाव आदर्श आचार संहिता का पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी राजनैतिक दल अथवा प्रत्याशी चुनाव प्रचार के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जो भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के विरूद्ध हो।

उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दल अपना चुनाव प्रचार करने के साथ साथ दूसरे राजनैतिक दलों के विरूद्ध कोई ऐसी टिप्पणी न करें, जो चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आती हो। 

चैत्र नवरात्रों के लिए काली माता मदिर में ड्यूटी मेजिस्ट्रेट तैनात

पुरनूर, पंचकूला, 3 अप्रैल:

जिला मैजिस्ट्रेट डाॅ0 बलकार सिंह ने श्री माता मनसा देवी मंदिर पंकचूला व श्री काली माता मंदिर कालका में चैत्र नवरात्र मेले के आयोजन के लिये ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट 8 घंटे के लिये तैनात रहेंगे।  उन्होंने बताया कि इस मेले के सफल आयोजन के लिये एस0डी0एम0 पंचकूला पंकज सेतिया श्री माता मनसा देवी मंदिर पंचकूला मेले के लिये तथा एस0डी0एम0 कालका श्रीमती मनीता मलिक श्री काली माता मंदिर कालका के लिये मेला अवधि में ओवर आॅल इंचार्ज रहेंगी।

उन्होंने बताया कि पंचकूला व कालका में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है जो दिन और रात के समय 8-8 घंटे की समयावधि के लिये तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि श्री माता मनसा देवी मेला पंचकूला के लिये सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार, उप-श्रमायुक्त धर्मपाल, जिला नगर योजनाकार श्रीमती लता हुडा, मोरनी के वन मंडल अधिकारी विशाल कौशिक, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 अमित मलिक, डी0एफ0एस0सी0 श्रीमती मेघना कंवर, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, ई0टी0ओ0 रविंद्र कुमार, डी0ई0ेेटी0सी0 अमित खंगवाल, मार्केंट कमेटी के सचिव विशाल गर्ग, जिला आयुर्वेंदिक अधिकारी डाॅ0 दलीप मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यकारी अभियंता विकास सुरजेवाला, उत्तर हरियाणा बिजली  वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव शिवाच, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता हरपाल सिंह, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, जिला कल्याण अधिकारी विनोद चावला, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर0ओ0 राजिंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एस0डी0ओ0 परम सिंह, शहरी विकास प्राधिकरण की कार्यकारी अभियंता निधि भारद्वाज व करण सिंह अहलावत, मार्केंट कमेटी बरवाला के सचिव विनोद गोयल को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि श्री काली माता मंदिर कालका के लिये बी0डी0पी0ओ0 तलजीत सिंह, तहसीलदार रोशनलाल, बी0डी0पी0ओ0 अभिमन्यु गोयत, सचिव मार्केंट कमेटी विनोद गोयल, सचिव मार्केंट कमेटी पंचकूला विशाल गर्ग ड्यूटी मैजिस्ट्रेट रहेंगे। 

Police Files

DATED 03.04.2019 :

Five arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Deepak Pahusa R/o # 985, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh from near Railway Line, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of country made liquor on 02.04.2019. A case FIR No. 110, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Narinder Kumar R/o # 1976, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh from near Mandi Ground, near Masjid, Ph-2, Ram Darbar, Chandigarh while illegally possessing 15 quarters of country made liquor on 02.04.2019. A case FIR No. 111, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Jitender R/o # 4941/3, Sec-38/West, Chandigarh age 30 yeras and Raju R/o # 4944/3, Sec-38/West, Chandigarh age 19 years from H.No. 4941/3, Sec-38/West, Chandigarh while illegally possessing 146 quarters and 38 bottles of country made liquor on 02.04.2019. A case FIR No. 46, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Bittu @ Golly R/o # 2060, DMC, Chandigarh age 30 years from his residence while illegally possessing 274 quarters, 40 halves and 58 bottles of country made liquor on 02.04.2019. A case FIR No. 47, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Mohit R/o # 610, Ph-1, Ram Darbar, Chandigarh while he was playing satta near Local Bus Stand, Ph-2, Ram Darbar, Chandigargh on 02.04.2019. Total cash Rs. 960/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 112, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Kapil Sharma R/o # 413, Krishna Enclave, Dhakoli, Mohali (PB) from road Poultry Farm Chowk to Ram Darbar,near Power Grid, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh and recovered 10.12 gram Heroin from his possession on 02.04.2019. A case FIR No. 109, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep R/o # 1608, Small Flats, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor M/Cycle No. CH-01BC-8561 parked near his residence on 01.04.2019. A case FIR No. 48, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Dr. R.C Gupta R/o # 2148, Sector-21, Chandigarh reported that unknown person stolen away cash Rs. 18000/-, two Silver Glasses, two head lights, 10 taps, Computer Accessories, drill machine and some house old items from his residence on the night intervening 01/02-04-2019. A case FIR No. 43, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sanjay Kumar R/o # 951, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away stolen away two mobile phones and cash Rs 20,000/- from complainant’s house on night intervening 01/02-04-2019. A case FIR No. 108, U/S 380 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 7, Chandigarh alleged that unknown person snatched away ear ring of complainant from park near CRB Public School, Sector 7/B, Chandigarh on 02.04.2019. A case FIR No. 74, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

A case FIR No. 56, U/S 341, 323, 506 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Ravi Kumar (Tube well operator) R/o # B-1/1721, Roshan Colony, Old Rajpura, Distt. Patiala (PB) who alleged that Ramkesh (Tube well operator) R/o Village Choti Karoran, Naya Gaon, Distt. Mohali (PB) beaten threatened complainant at Tube Well, EWS Colony, Mauli Jagran, Chandigarh on 27.03.2019. Complainant got injuries and was admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 80, U/S 341, 324, 506 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Chandigarh who alleged that her husband Barinder Kumar R/o # 193, Tin Colony, Sector-52, Chandigarh stabbed/beaten complainant near H.No. 477, Tin Colony Sec-52, Chandigarh on 02.04.2019. Complainant got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Alleged person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

चंडीगढ़ में कांग्रेस की इकलौती उम्मीद ‘पवन कुमार बंसल’

नई दिल्‍ली: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंगलवार देर रात 20 उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी. इसमें सबसे प्रमुख नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल का रहा. उन्‍हें पार्टी ने एक बार फ‍िर से चंडीगढ़ से मैदान में उतारा है. पिछली बार वह बीजेपी की किरण खेर से हार गए थे. इस सीट पर नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी की भी नजर थी. उन्‍होंने भी बाकायदा इस सीट के लिए दावेदारी की थी. लेकिन बाजी बंसल के हाथ लगी.

इसके साथ ही पार्टी ने गुजरात की 4 सीटों के लिए भी उम्‍मीदवारों के नाम घोष‍ित कर दिए. गुजरात की जामनगर सीट से कांग्रेस ने मुनुभाई कुनुर‍िया को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. इससे साफ हो गया है कि इस सीट से अब हार्दि‍क पटेल नहीं लड़ पाएंगे. कांग्रेस ने झारखंड 4 और कर्नाटक के 2 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. ओड‍िशा, दादरा नगर हवेली से 1-1 उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.

इस लिस्‍ट में दूसरा बड़ा नाम सुबोधकांत सहाय का है. कांग्रेस ने रांची से उन्‍हें अपना उम्‍मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने गांधीनगर में बीजेपी उम्‍मीदवार अमित शाह के सामने डा. सीजे चावड़ा को उतारा है.

गुजरात
गांधीनगर से डॉ. सीजे चावड़ा
पूर्वी अहमदाबाद से गीताबेन पटेल
सुरेंद्रनगर से सोमाभाई पटेल
जामनगर से मुनुभाई कंडोरिया

हिमाचल प्रदेश
कांगड़ा से पवन काजल

झारखंड
रांची से सुबोध कांत सहाय
सिंहभूमि (एसटी) से गीता कोरा
लोहारडागा (एसटी) से सुखदेव भगत

कर्नाटक
धारवाड़ से विनय कुलकर्णी
दावानागेरे से एचबी मनजप्पा

ओडिशा
जाजपुर (एससी) से मानस जेना
कटक से पंचानन कानूनगो

पंजाब
गुरुदासपुर से सुनील जाखड़
अमृसर से गुरजीत सिंह
जालंधर (एससी) से संतोख सिंह चौधरी
होशियारपुर (एससी) से डॉ. राजकुमार छाब्बेवाल
लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू
पटियाला से प्रनीत कौर

चंड़ीगढ़
चंड़ीगढ़ से पवन कुमार बंसल

दादरा नगर और हवेली
दादरा नगर और हवेली (एसटी) से प्रभू रतनभाई टोकिया

इसके साथ ही कांग्रेस ने ओड‍िशा विधानसभा के लिए 9 उम्‍मीदवारों के नामों का भी ऐलान कर दिया है. ओड‍िशा विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनावों के साथ ही होने हैं.

ओड‍िशा में पिछले दो दशक से नवीन पटनायक सत्‍ता में हैं.

आज का राशिफल

Aries

03 अप्रैल 2019: आज आप रोजी-रोटी के क्षेत्रों में बढ़त बनाने क लिए शुरू से ही संघर्ष करते हुए होगे। आपको लगेगा कि जिस स्तर के प्रयास किए गए हैं। उस स्तर की सफलता नहीं हो रही है। कुछ मामलों में धन व्यय होगा। आपको क्रीड़ा व प्रतियोगी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर होगे। व्यापारिक लाभ होगा।

Taurus

03 अप्रैल 2019: आज आप अध्ययन के क्षेत्रों में पहले से अधिक अच्छा प्रदर्शन की स्थिति होगे। आप संबंधित विषयों में अच्छी पकड़ स्थापित कर सकेंगे। हां इसके लिए आपको पूरे मन से तैयार होना होगा। काम-काजी जीवन में अर्थ लाभ की स्थिति बनी हुई होगी। जिससे आपके उत्साह में बढ़त होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी।

Gemini

03 अप्रैल 2019: आज आप अपने बेहतर कल के लिए पहले से अधिक सोचेंगे। किन्तु वर्तमान नहीं खराब हो इसका भी ध्यान होगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा बना होगा। जिससे आप अपने कामों को और क्षमता के साथ करने में लगे होगे। प्रेम संबंधों में आज बातों का क्रम अवरूद्ध होगा। आपका ध्यान अपने लक्ष्य की ओर होगा।

Cancer

03 अप्रैल 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कुछ उपकरणों की सूची तैयार करेंगे। आप देखेंगे कि परिवार में भाई से पूरा सहयोग होगा। जिससे घर में खुशी का माहौल होगा। आप उच्च शिक्षा के क्षेत्रों में आगे बढ़ते हुए होगे। किन्तु काम के क्षेत्रों में किसी सहकर्मी से कहा-सुनी की स्थिति होगी।

Leo

03 अप्रैल 2019:  आज आप कुछ कीमती वस्तुओं को जुटाने के लिए तैयार होगे। जिससे आने वाले समय की कठिनाइयों को दूर करने में मद्द होगी। हालांकि कई मामलों में अधिक धन व्यय की स्थिति बनी हुई होगी। जिसे आप निजी चिंता का विषय मान लेंगे। प्रेम संबंधों में साथी को आपकी बातें बुरी प्रतीत होगी। जिससे तनाव होगे।

Virgo

03 अप्रैल 2019: आज का दिन कई मामलों में अनुकूल होगा। जिससे आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया बना हुआ होगा। आप योजनाओं को पूरा करने में पूरी सक्रियता से लगे होगे। काम-काजी जीवन में पदोन्नति की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। अदालती मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आपकी भाग-दौड़ तेज होगी।

03 अप्रैल 2019: आज का दिन कई मामलों में अनुकूल होगा। जिससे आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर बढ़िया बना हुआ होगा। आप योजनाओं को पूरा करने में पूरी सक्रियता से लगे होगे। काम-काजी जीवन में पदोन्नति की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। अदालती मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आपकी भाग-दौड़ तेज होगी। 

Scorpio


03 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके धन लाभ को और अच्छा बनाने वाला होगा। आपके काम-काजी जीवन में पहले से अधिक बढ़त की स्थिति होगी। जिससे आप कुछ और प्रसन्न होगे। लेकिन आप इतने से संतुष्ट नहीं होगे। आप और आगे बढ़ने के लिए योजनाओं को मूर्त देने में लगे हुए होगे। किसी रिश्तेदारी में जाने की चिंता होगी।

Sagittarius

03 अप्रैल 2019: आज का दिन आपकी प्रतिष्ठा को और विस्तारित करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में लगातार वृद्धि होगी। आज आप कुछ धर्म व दूसरे की भलाई के लिए कामों को करने में लगे होगे। रोजगार के मामलों में बढ़त अर्जित होगी। किन्तु शरीरिक पीड़ाएं होने से परेशान होगे।

Capricorn

03 अप्रैल 2019:  आज का दिन आपको अदालती मामलों में बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप कुछ और प्रसन्न होगे। क्योंकि आज आप अपने संबंधित मामलों में लगातार बढ़त बनाएं होगे। आज कार्यालय के कामों से आपको इधर-उधर की भाग-दौड़ करनी होगी। निजी रिश्तों में तनाव होगे। जिससे आप परेशान होगे।

Aquarius

03 अप्रैल 2019: आज आप अपने व्यापारिक क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति को और मज़बूत करने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको आज कई शुभ व सकारात्मक अवसर प्राप्त होगे। जिससे आप कुछ और कामों को तेजी देने में लगे होगे। आज पत्नी व बच्चों के साथ समांजस्य की स्थिति होगी। धन निवेश में तनाव की स्थिति होगी।

Pisces

03 अप्रैल 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के कामों को और तेजी देने के लिए तैयार होगे। उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप कुछ नियुक्तियों को अंतिम रूप देने में लगे होगे। हालांकि आपको इस काम में सावधानी की जरूरत होगी। निजी संबंधों में बढ़त की स्थिति कुछ समय के बाद होगी।