अलपेश ठकोर ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा

पाटन जिले में राधानपुर से विधायक, मोदी के कट्टर विरोधी होने के चलते कांग्रेस के प्रिय अलपेश ठकोर ने आज अपनी मांगें न मानी जाने के कारण कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया

अहमदाबाद:

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा है. अल्पेश ठाकोर ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जाता है कि वह पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन कांग्रेस ने उनके बजाय पूर्व सांसद जगदीश ठाकोर को तवज्जो दी. पार्टी ने साबरकांठा लोकसभा सीट से संगठन के एक सदस्य को टिकट देने की ठाकोर सेना की मांग को भी नजरअंदाज कर दिया. गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने उनके कांग्रेस छोड़ने को कहा था. 

गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने दिया था अल्टीमेटम
अल्पेश ठाकोर द्वारा गठित एक संगठन गुजरात क्षत्रीय ठाकोर सेना ने विधायक से पार्टी से इस्तीफा देने और 24 घंटे के भीतर अपना रूख स्पष्ट करने को कहा था. ठाकोर स्थानीय पार्टी नेतृत्व से नाखुश थे. मंगलवार देर रात तक ठाकोर सेना की कोर समिति की बैठक हुई जिसमें ठाकोर सेना ने कांग्रेस से नाता तोड़ने का प्रस्ताव पारित किया. इतना ही नहीं कोर कमेटी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा था अगर अल्पेश अभी भी कांग्रेस में रहना चाहते हैं तो उन्हें ठाकोर सेना छोड़नी होगी.” अल्पेश ने अपनी कोर कमेटी की सलाह पर कांग्रेस से नाता तोड़ लिया है. 

गुजरात में एक प्रमुख ओबीसी नेता के रूप में उभरने के बाद वह 2017 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए और पाटन जिले में राधानपुर सीट से चुनाव जीते थे. ओबीसी नेता ने दावा किया उनका समुदाय और समर्थक ‘ठगा’ हुआ और ‘उपेक्षित’ महसूस कर रहे हैं.

Police File

Purnoor DATED 10.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-I.T Park Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 09.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Two arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested a lady R/o Mauli Complex, Chandigarh from near Green Park, Railway Road, Village- Mauli Jagran, Chandigarh and recovered 01 kg Ganja from her possession on 09.04.2019. A case FIR No. 694, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Monu R/o # 682, Sector- 38/A, Chandigarh from sector- 38/B T-point, near Gurudwara and recovered 10 gram Heroin from his possession on 09.04.2019. A case FIR No. 94, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Manimajra, Chandigarh alleged that unknown person sped away after snatching complainant’s mobile phone from near beat box, Modern Housing Complex, Manimajra, Chandigarh on 09.04.2019. A case FIR No. 53, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Distt.- Mohali, Punjab alleged that 02 unknown persons sped away after snatching complainant’s mobile phone from near Sector-48 A/B Turn, Chandigarh on 09.04.2019. A case FIR No. 35, U/S 379, 356, 34 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Gambling/Satta

          Chandigarh Police arrested Mukesh Kumar R/o # 2322, NIC, Manimajra, Chandigarh while he was gambling near Shivalik garden, Manimajra, Chandigarh on 09.04.2019. Total cash Rs. 750/- was recovered from his possession. In this regard, a case FIR No. 52, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Abducted/missing

A person resident of village- Mauli Jagran, Chandigarh reported that complainant’s daughter aged about 15 years has been missing from near his residence since 08.04.2019. A case FIR No. 68, U/S 363, 366 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Ayodhaya Parsad R/o # 562, Sector- 38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s M/Cycle No. CH-01AK-5686 while parked near his residence on night intervening 07/08.04.2019. A case FIR No. 95, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dowry

A lady resident of Sector-40, Chandigarh alleged that her husband & others resident of Surat, Gujarat harassed complainant to bring more dowry. A case FIR No. 67, U/S 406, 498-A IPC has been registered in PS-Women, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

जेजेपी के जिला पंचकूला के युवा प्रधान सोनू हरियोली ने भाजपा का दामन थामा

जेजेपी को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके जिला पंचकूला के युवा प्रधान सोनू हरियोली ने भाजपा का दामन थामा।

आज अपने निवास पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने सोनू हरियोली को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा परिवार में शामिल किया।

ज़िला पंचकूला के गांव हरियोली के सरपंच सोनू हरियोली पूर्व में दो बार आईएनएलडी के युवा दल के जिला पर्धान रहे।

जेजेपी के गठन के बाद से वह पंचकूला ज़िला के जेजेपी के युवा दल के पर्धान थे।

  • दुष्यंत चौटाला के वह बहुत ही करीबी रहे तथा पार्टी के गठन में उनकी अहम भूमिका रही है*।

इस मौके पर जिला पंचकूला अध्यक्ष भाजपा दीपक शर्मा अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बनतो कटारिया भी उपस्थित रहे।

आज का राशिफल

Aries

10 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको सूचना व संवाद के क्षेत्रों में बढ़त की स्थिति देने वाला होगा। जिससे आप प्रतियोगी व व्यवसाय के क्षेत्रों में बढ़त दर्ज करने में लगे होगे। आपका समाजिक जीवन स्तर पहले से अच्छा बना हुआ होगा। इस सबके बावजूद आपका स्वास्थ्य कुछ पीड़ित सा रहेगा। जिससे उपचार लेना होगा।

Taurus

10 अप्रैल 2019: आज आप पहले की तरह अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। हालांकि आज आपको कुछ मामलों में अधिक धन व्यय करना होगा। किन्तु आज का दिन आपको कामों को पूरा करने के लिए इधर-उधर दौड़ाने वाला होगा। प्रेम संबंधों में साथी को और समय देना पड़ सकता है। किन्तु स्वास्थ्य प्रतिकूल होगा।

Gemini

10 अप्रैल 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन में प्रसन्न होगे। यदि आप आवेश में साथी को कुछ कह दिया है, तो आज पुनः मधुरता होगी। आज का दिन आपके सेहत के लिए अच्छा होगा। आज आप अपने व्यापार में बढ़त की स्थिति बनाने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज आपको पदोन्नति के अवसर होगे। किन्तु भाई से मतभेद होगे।

Cancer

10 अप्रैल 2019: आज आप किसी रिश्तेदार को सहयोग देने तथा उनसे मिलने के लिए जा सकते हैं। धन निवेश में फायदा होगा। किन्तु शत्रु पक्ष से परेशानी होगी। कुछ कामों को लेकर आप स्थानीय क्षेत्रों की यात्रा में जाने का रूख करते होगे। आज निजी संबंध तनाव से युक्त होगे। जिससे आपको परेशानी का सामना करना होगा।

Leo

10 अप्रैल 2019:  आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अच्छा होगा। आप जहाँ अध्ययन के क्षेत्रों में आगे बढ़ते होगे वहीं अपनी आय को और बढ़ाने के लिए कुछ उपायों पर अमल करते हुए होगे। आप देखेंगे कि आज प्रेम संबंधों में बढ़त की स्थिति बनी हुई है। जिससे आप प्रसन्न होगे। हालांकि कानून के मामलों में चिंता होगी।

Virgo

10 अप्रैल 2019: आज आपके घर में अच्छा वातावरण बना हुआ होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। घर में सहयोग व सुमति से आपको आज लाभ होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज अपने कामों को अच्छी गति देने में लगे होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति की स्थिति होगी। जो उत्साह देने वाली होगी।

10 अप्रैल 2019: आज आप जहाँ अपने उच्च शिक्षा के क्षेत्रो मे आगे बढ़ने के लिए तैयार होगे। वहीं कुछ लोगों से सम्पर्क बढ़ाते हुए समाजिक कार्यो को करने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों का कुछ आभाव सा बना हुआ होगा। कार्य क्षेत्र में आपको काम को लेकर दबाव होगा। सेहत के लिए आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Scorpio

10 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको जहाँ सुन्दर वस्त्राभूषणों को देने वाला होगा। वहीं स्वादिष्ट आहारों का लाभ होगा। आज आप अपने पैतृक सम्पत्ति से लाभान्वित होगे। धन निवेश में फायदा होगा। यदि आप विदेश से संबंध रखते है। तो आज लाभ होगा। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा।

Sagittarius

10 अप्रैल 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आप देखेंगे कि आज व्यवसाय के क्षेत्रों में आगे बढ़ने की स्थिति बनी हुई होगी। हालांकि आपको आज कुछ और सृजनात्मक निर्णय लेने होगे। जिससे आएं हुए अवसर का सही प्रयोग किया जा सके। प्रेम संबंधों में आज मधुर वार्ताओं का क्रम होगा। आज आप साथी को उपहार देगे।

Capricorn

10 अप्रैल 2019: आज आप रोजी-रोटी के कामों को और अच्छा बनाने के लिए कुछ और जोड़ने के मूड़ में होगे। हालांकि आज आपको अधिकांश कामो को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होना हेागा। आज आपकी बातों से घर परिवार के लोग अचानक ही नाराज हो सकते है। धैर्य जरूरी होगा।  अन्यथा हानि हो सकती है।

Aquarius

10 अप्रैल 2019: आज आप अपने अध्ययन व प्रतियोगी क्षेत्रों में आगे बढ़ते होगे। आज आपको जहाँ धन लाभ होगा। वहीं कुछ निजी संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। आप अपने जीवन स्तर को और उच्च करने में दिलचस्प होगे। आज आप काम के साथ मनोरंजन को स्थान देंगे। किन्तु किसी रिश्तेदार को लेकर चिंता होगी।

Pisces

10 अप्रैल 2019: आज का दिन कई मायनों में अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे होगे। आज देखेंगे कि आज आपके घर-गृहस्थी को संवारने के अच्छे अवसर होगे। आज आपका स्वास्थ्य तंदुरूस्त होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु संतान पक्ष को लेकर आप परेशान  से बने होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 10 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941,

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी अपराहन् 03.36 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःरोहिणी प्रातः 10.33 तक, 

योगः सौभाग्य सांय 05.23 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.17, 

सूर्यास्तः 06.34 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

लोकसभा उम्मीदवारों को मिलेगा दूरदर्शन पर समय

चंडीगढ़, 9 अप्रैल:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 17वीं लोकसभा के लिए अधिसूचित चुनाव कार्यक्रम के तहत छठे चरण में हरियाणा में 12 मई, 2019 को होने वाले 10 लोक सभा सीटों पर चुनाव के मद्देनजर दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रचार-प्रसार के लिए आज हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन की उपस्थिति में चार पंजीकृत राजनीतिक पार्टियों नामत: इनेलो, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व बहुजन समाज पार्टी को ड्रा ऑफ लोट्स के माध्यम से समय व तिथियों का आवंटन किया गया।
सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में आयोजित इस कार्यक्रम में दूरदर्शन व आकाशवाणी पर इनेलो को क्रमश: 50 व 40 मिनट जबकि भारतीय जनता पार्टी को 10-10 मिनट तथा बहुजन समाज पार्टी व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को 5-5 मिनट का समय दिया गया है। कांग्रेस ने दूरदर्शन पर समय लेने के लिए आवेदन नहीं किया था।
श्री रंजन ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की बीएसपी, बीजेपी व आईएनएलडी सहित तीनों पार्टियों को दूरदर्शन पर एक से तीन मई 2019 तक 4 से 4.30 बजे तक 10-10 मिनट के तीन स्लॉट प्रदान किए गए हैं। एक मई को भाजपा को सायं 4.10 से 4.20 बजे तक, आईएनएलडी पार्टी को 4.00 से 4.10 तथा 4.20 से 4.30 बजे का समय प्रदान किया गया है। इसी प्रकार 2 मई को आईएनएलडी को 4.00 से 4.10 बजे तथा 4.10 से 4.20 बजे तक व बीएसपी को 4.20 से 4.30 बजे तक का समय प्रसारण हेतू तय किया गया है। उन्होंने बताया कि 3 मई को 4.00 से 4.10 बजे तक का समय आईएनएलडी को प्रदान किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूरदर्शन केन्द्र, हिसार पर प्रसारण हेतू मान्यता प्राप्त राजनैतिक पार्टियों को 21 अप्रैल तक अपनी स्क्रिप्ट रिकार्डिंग हेतू भेजनी होगी। रिकार्डिंग का समय 25 अप्रैल को 10 से 1 बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि आकाशवाणी, रोहतक पर 6 से 7 मई को दोपहर 1.20 से 2.00 बजे तक का समय निश्चित किया गया है। इसमें 6 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय दोपहर 1.20 से 1.30 बजे व 1.50 से 2.00 बजे तक, बीएसपी का दोपहर 1.30 से 1.40 बजे तथा बीजेपी का प्रसारण समय 1.40 से 1.50 बजे, तक रहेगा। इसी प्रकार 7 मई को आईएनएलडी का प्रसारण समय 1.20 से 1.30 बजे व 1.30 से 1.40 बजे तक रहेगा। इसी दिन आईएनसी को 1.40 से 1.50 बजे तक प्रसारण हेतू समय निर्धारित किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आकाशवाणी रोहतक में राजनैतिक पार्टियों की 1 से 2 मई को 10 से 5 बजे तक रिकार्डिंग की जाएगी। पार्टियों को 22 अप्रैल तक केन्द्र निदेशक आकाशवाणी के नाम ऑथोरटी लेटर व स्क्रिप्ट देनी अनिवार्य है।
इस अवसर पर हरियाणा सरकार की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के संचालन में सहयोग के लिए अतिरिक्त तौर पर नियुुक्त किए गए भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारी श्री निखिल गजराज, श्री शेखर विद्यार्थी, श्रीमती गीता भारती, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत व अपूर्व सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

RSS नेता चंद्रकांत शर्मा आतंकी हमले में मारे गए

हर समय काश्मीरी अस्मिता और भटके हुए बच्चों का रोना रोते रहने वाली महबूबा और काश्मीर पर बिना काश्मीरी पंडितों के खुद को काश्मीर का सबसे बड़ा मसीहा मनाने वाले फारूक बस यह बता दें की उनके भटके हुए लड़कों के निशाने पर RSS – भाजपा अथवा राष्ट्रवादी लोग ही क्यों आते हैं?

जम्मू: जम्मू कश्मीर में किश्तवाड़ के स्वास्थ्य केन्द्र में एक आतंकवादी ने मंगलवार को गोलियां चला कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक नेता और उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की हत्या कर दी. प्रशासन ने क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुये कर्फ्यू लगा दिया और कानून व्यवस्था में मदद के लिए सेना को बुला लिया.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर साढ़े बारह बजे तब हुई जब एक आतंकी स्वास्थ्य केन्द्र में घुस आया और आरएसएस नेता चंद्रकांत शर्मा पर गोलीबारी शुरू कर दी.  शर्मा और उनके पीएसओ राजिंदर किश्तवाड़ के स्वास्थ्य केन्द्र में आए हुए थे.

किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने बताया,‘आतंकी उनकी आवाजाही पर नजर बनाए हुए था और उसने गोलियां चला दी. जिसमें पीएसओ की मौत हो गई और नेता घायल हो गए.’ अधिकारी ने कहा कि शर्मा को इलाज के लिए हवाई विमान से जम्मू ले आया गया लेकिन उनकी अस्पताल में मौत हो गई. 

इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद 
जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ और भद्रवाह में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना को बुला लिया गया, साथ ही इन इलाकों में कर्फ्यू लगाकर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. 

जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मनीष सिंह ने बताया कि ऐहतियाती कदम के तौर पर कर्फ्यू लगाया गया है. हमले के बाद आतंकी राजिंदर का हथियार लेकर वहां से भाग गया.

प्रदर्शन का सिलसिला शुरू 
हमले के बाद किश्तवाड़ में सरकार और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया. इससे पहले एक नवम्बर में भाजपा की राज्य इकाई के सचिव अनिल परिहार और उनके भाई अजित की किश्तवाड़ में आतंकवादियों ने दुकान से लौटते समय हत्या कर दी थी.

नक्सली हमले में भीमा मंडावी की मौत

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण से पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ है भाजपा का बड़ा झटका . छत्तीसगढ़ के अतिसंवेदनशील नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में मंगलवार की शाम नक्सलियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई। उनके साथ ही घटना में सुरक्षा में तैनात चार जवान भी शहीद हो गए। इस घटना के बाद छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने हाइ लेवल मीटिंग बुलाई है। पीएम मोदी ने हमले की निंदा की है। उन्‍होंने कहा कि भीमा मांडवी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे। मेरी संवेदनाएं विधायक के परिवार के साथ है  

रायपुर: 

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण से पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ है. बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला हुआ है. 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. बस्तर के इकलौते बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की इस नक्सल हमले में मौत हो गई है. एंटी-नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी पी. सुंदर राज ने विधायक की मौत की पुष्टि की. इतना ही नहीं हमले के बाद सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब आधा घंटे तक गोलीबारी भी हुई. 

पी. सुंदर राज ने बताया, “हमारे पास बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के मारे जाने की खबर है. उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ भी इस हमले में मारे गए हैं. यह शक्तिशाली विस्फोट था.”

नकुलनार के पास विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है. नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले की एक गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. हमले में PSO समेत 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनदेकला में सभा छोड़कर वापस रायपुर लौट आए हैं. सीएम आवास में थोड़ी देर में उच्च स्तरीय बैठक शुरू होगी. डीजी डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी गिरधारी नायक, गृह सचिव अरुणदेव गौतम सीएम हाउस बुलाए गए हैं. 

नक्सलियों ने विधायक के काफिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया, “जिले के कुआकोंडा क्षेत्र के श्यामगिरी के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दंतेवाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी के वाहन को उड़ा दिया. इस घटना में मंडावी की मौत हो गई तथा चार जवान भी शहीद हो गए. नक्सलियों ने विस्फोट के बाद गोलीबारी भी की है.” 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है, “भीमा मंडावी का काफिला आज बचेली से कुआकोंडा की ओर रवाना हुए थे. काफिला जब श्यामगिरी के करीब था तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इस घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई.” उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया है.

National Pharmacy Teachers Training Programme Begins at PU

Purnoor Chandigarh April 9, 2019

A one week faculty training school, on “Innovation and Entrepreneurship” from 8 to 13 April 2019 was inaugurated today at University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS), Panjab University Campus, for Pharma faculty participants across the country under the initiative of UGC Networking Resource Centre (NRC)with an aim to sensitize and train the human resource to acquire the key skills for being a successful entrepreneur – Critical thinking, problem solving, negotiation, collaboration, flexibility, teamwork, communication, and leadership.

Professor Indu Pal Kaur, Course Coordinator of the training school welcomed the participants and briefed them about the accomplishments of UGC-NRC programmes. She further summarized about the course content to the participants and Dr Vandita Kakkar, Joint Course Coordinator of the course, took charge of the proceedings of the event.

The function was inaugurated by Professor Hirendra N Ghosh, Director, Institute of Nano Science and Technology, Mohali, who was the Chief Guest. He emphasized the importance of Research as the basis for all Innovation. He highlighted how small countries like Korea are doing great due to high investments in research.

Professor Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, presided over the function. He described the key attributes of a successful entrepreneur.

Subsequent session started with an informative talk on Start-ups Ecosystem by Dr Rohit Sharma, Chief Coordinator & Project Leader, Cluster Innovation Centre in Biotechnology & BioNEST, Panjab University, Chandigarh, followed by interaction with various start-ups working at BioNEST. His lecture initiated a very healthy discussion among the participants.

The afternoon deliberations included a popular lecture by Dr Jatinder V Yakhmi, Ex-Associate Director, Physics Group, and Head, Technical Physics Division, Bhabha Atomic Research Centre, Mumbai on the topic “When Talents in Fine Arts Helped Creativity and Innovations in Science.” He gave examples of Leonardo da Vinci, Le Corbusier, van Gogh, Sir Anish Kapoor, Nobel Laureate Eric Kandel how they were artists who excelled in Science. He described the ‘Neuron Doctrine’ by Cajal.

It is pertinent to add that the UIPS is the first and the only Pharmacy Institute in the country selected by MHRD for creating UGC Networking Resource Centre to promote and foster research and academics in the field of Pharmaceutical Sciences by training young pharma trainers, selected across the Nation.

A total of 20 participants have been selected for training, hailing from various Colleges/Universities, representing 10 different states of India.

Police File

Purnoor DATED 09.04.2019 :

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 03 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 03 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 03 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03 = 1 case, PS-MM = 2 cases.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for possessing illegal liquor

Chandigarh Police arrested Ravi Kumar R/o # 324/A, Village Dariya, Chandigarh from near BSNL turn Mani Majra, Chandigarh while illegally possessing 22 bottles of liquor in Activa Scooter No. CH-01BS-9063 on 08.04.2019. A case FIR No. 51, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 119, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Anchal Thakur R/o # 271, Sector-20/A, Chandigarh who alleged that driver of car No. HR-71G-3763 who sped away after hitting to complainant’s Activa Scooter No. CH-01AG-3940 near Gurudwara Sahib, Sec-8, Chandigarh on 05-04-2019. Complainant’s got injured and was admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 18, Chandigarh alleged that 2 unknown persons on Activa Scooter sped away after snatching complainant’s bag containing study notes near Market, Sector-18, Chandigarh on 08.04.2019. A case FIR No. 53, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sanjeev Jain R/o Sector-6, Panchkula, (HR) reported that unknown person stolen away Laptop, one DVR, 4 Cameras, Modem, Dongle, Jio Phone and One Tab from complainant’s factory i.e. Plot No. 181/29, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on night intervening 07/08-04-2019. A case FIR No. 99, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ram Kumar Pandey R/o # 2327, NIC, Mani Majra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s E-Rickshaw No. HR-99ACQ(T)-3627 from near Kishangarh Chowk, Chandigarh on intervening night 04/05-04-2019. A case FIR No. 79, U/S 379 IPC has been registered in PS-IT Park, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sunil R/o # 1639, Sector-39, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bicycle from near his residence on 07-04-2019. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Dishonest misappropriation of property

Sh. Kuldeep Singh Bhalla R/o # 105, Ph-3/A, Mohali (PB) alleged that  Kailash Sharma and other both Managing Directors of M/S AK Vidya Mandir taken SCO No. 213, Sector 36D, Chandigarh on lease from complainant and lease deed was signed between them. Later eviction was order by court on the ground of non-payment of rent. Further alleged person also deducted the TDS from complainant as per the rent agreement against said SCO but did not deposit it with the Income Tax Department. A case FIR No. 82, U/S 403 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the direction of Hon’ble Court. Investigation of the case is in progress.