हरियाणा में जेजेपी 7 और आम आदमी पार्टी 3 par चुनाव लड़ेगी, हुआ गठबंधन

दिल्ली में भले ही आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सांसद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता गोपाल राय ने शुक्रवार को इसका औपचारिक ऐलान एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किया। हरियाणा में आप और जेजेपी के बीच हुए गठबंधन के बाद जेजेपी लोकसभा की 7 सीटों पर और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


नई दिल्ली, 12 अप्रैल:

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप)का गठबंधन हो गया है। जेजेपी हरियाणा में 7 लोकसभा और आप 3 लोकसभा सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ेगीे। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली के कांस्टीस्टूयशन क्लब में जेजेपी और आप की संयुक्त पत्रकार वार्ता में किया गया। संयुक्त पत्रकार वार्ता में जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. केसी बांगड़, हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला, दिल्ली सरकार के मंत्री व आप के हरियाणा मामलों के प्रभारी गोपाल राय, हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद व आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता मौजूद रहे।
सांसद दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को पराजित करने के लिए दोनों दल साथ आए हैं और प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा का सूपड़ा साफ कर युवा और नई राजनीति की नींव रखेंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे बड़े भाई समान हैं और दोनों मिलकर प्रदेश में राजनैतिक परिवर्तन लाएंगे। नई दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया और इसे आगे बढ़ाते हुए अब हरियाणा में युवाओं के साथ मिलकर शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं कोरोजगार देने की दिशा में प्रतिबद्धता से काम करेंगे। युवा सांसद दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस व भाजपा को हराने के लिए नया गठबंधन पूरी तरह से सक्षम है और भाजपा का एक मात्र व श्रेष्ठ विकल्प है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में जब हम साथ थे तो इनेलो को करीबन 25 प्रतिशत व आप को करीबन 5 प्रतिशत मत मिले थे। अब जेजेपी व आप मिल गए हैं,जो भाजपा को हराने में पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हम लंबे समय तक साथ मिलकर काम करेंगे और चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में जेजेपी लोकसभा चुनावों में सहयोग करेगी।

सीटों से बंटवारे के सवाल पर दुष्यंत ने कहा कि इस मुद्दे पर एक कॉडिनेशन कमेटी काम करेगी ओर 72 घंटों से पहले प्रदेश की सभी सीटों पर टिकट का बटवारा कर देगी।

दिल्ली सरकार में मंत्री व हरियाणा के प्रभारी गोपाल राय ने इस अवसर पर कहा कि केवल पांच माह पहले जेजेपी का जन्म हुआ था और जींद उपचुनाव में जेजेपी और आप ने मिलकर साबित कर दिया कि भाजपा को हराने में केवल हमारा गठबंधन ही सक्षम है और कांग्रेस में भाजपा को हराने का दम नहीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिपहसालार व राहुल के करीबी रणदीप सुरजेवाला जींद उपचुनाव में अपनी जमानत भी मुश्किल से बचा पाए थे। इस चुनावों के परिणामों से यह साबित हो गया कि हरियाणा के युवाओं में कुछ और ही चल रहा है, वह हर कीमत पर प्रदेश की राजनीति में बदलाव चाहता है और हरियाणा में बदलाव की राजनीति की अगुवाई दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं। सत्ता के दुरूपयोग, झूठे दिखावे, लूट-खसोट की परम्परागत राजनीति, से युवा मुक्ति चाहते हैं और प्रदेश के युवा नई राजनीति की नींव रखने को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन की इस मशाल को हाथों में थाम कर प्रदेश के लोग हरियाणा को आगे बढ़ाएंगे।

आम-जन का गठबंधन है ये…दुष्यंत चौटाला

सांसद दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी व आप के गठबंधन को आम-जन का गठबंधन करार दिया। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी में पहला शब्द आम है तथा जेजेपी में जन है इसलिए यह आम-जन का गठजोड़ है। उन्होंने कहा कि अब झाडू व चप्पल मिल कर प्रदेश की राजनीति में आई गंदगी और कांटों को दूर करेंगे और शिक्षित, स्वास्थ, सुरक्षित और रोजगार-परक हरियाणा बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 45 वर्ष से कम आयु के 56 प्रतिशत मतदाता युवा हैं और हरियाणा देश का सबसे युवा प्रदेश है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जातिवाद का जहर घोला है, प्रदेश को जलाया है और यह गठबंधन भाजपा का खूंटा पाडऩे के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश से भाजपा का खूंटा पाडऩे में सक्षम नहीं है।

जो कश्मीर में भी नहीं होता… वो करनाल में हुआ…

काश्मीर में जब युवा सड़क पर उतार कर सेना पर पत्थर बरसाता है तो वह अलगाववादियों के कहने से अपनी मर्ज़ी से जान बूझ कर यह कृतय करता है, लेकिन हरियाणा के करनाल में छात्र अपने मृत साथी के इंसाफ के लिए धरना कर रहे थे, वह न्याय की मांग कर रहे थे, करनाल को भारत से अलग करने की बात नहीं कर रहे थे, लेकिन पुलिस को इन छात्रों के दम खम का पता था उन्हे पता था की इन के पीछे कोई अलगाव वादी नहीं अपितु मृतक छात्र के मजबूर माता पिता हैं। इसी लिए पुलिस का कहर इन छात्रों पर बरस पड़ा।


पुलिस ने बर्बरता की हदें पार कर दी…

सीएम सिटी करनाल में 11 अप्रैल वीरवार को बस एक्सीडेंट में छात्र की मौत हो गई। इससे आहत आईटीआई(बाबू मूलचंद उद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र) के स्टूडेंट्स आज सड़कों पर उतर आए और हाईवे जाम करने लगे। पुलिस मौक़े पर पहुंची और उन्हें हटाने की कोशिश की। लेकिन छात्र नहीं माने।

पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दाग़े। स्टूडेंट्स ने उल्टा पुलिस पर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। पुलिस ने और सख़्ती दिखाते हुए हवाई फ़ायरिंग शुरू कर दी। इससे घबराकर स्टूडेंट्स भागने लगे। लेकिन तबतक पुलिस अपनी पर आ चुकी थी। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

यहां तक कि पुलिस ने आईटीआई के अंदर घुसकर अध्यापकों और प्रिंसिपल तक को नहीं बख़्शा। ना सिर्फ़ उन्हें पीटा गया बल्कि जमकर भद्दी गालियां भी दी गईं। पुलिस के हाथों से लाठियों और मुंह से लगातार गालियों की बारिश हो रही थी।
एक टाइम पर पुलिस की सख़्ती का समर्थन किया जा सकता है लेकिन बर्बरता और बदतमीज़ी का हरगिज़ नहीं।

देखना है कि करनाल के विधायक, सूबे के गृहमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस घटना पर क्या कार्रवाई करते हैं।

गुजरात की तर्ज़ पर पन्ना प्रमुखों की हरियाणा में नियुक्ति मोदी मंत्र है: ज्ञान चंद गुप्ता

14 अप्रैल को पंचकूला में होगा पन्ना सम्मेलन
60 वोटर पर होगा एक पन्ना प्रमुख

तारा ठाकुर, पंचकूला12 अप्रैल 2919:

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति कर रही है। विधान सभा के हर 60 वोट पर एक पन्ना प्रमुख की नियुक्ति की गई है। जो हर वोटर को पार्टी व सरकार की नितियों को लोगों तक अवगत करवाएगा। इसको लेकर लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं। पंचकूला के विधायक व सरकार में मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने इस बारे पंचकूला सैक्टर 2 में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 14 अप्रैल को पंचकूला में पन्ना सम्मेलन होगा। यह सम्मेलन ज्ञानेन्द्र गुरूकुल के कांफेंस हाल में होगा। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री अनील विज मुख्य अतिथि, लोकसभा प्रभारी चेयरमैन जगदीश चौपड़ा व लोकसभा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया उपस्थित होंगे। ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुखों सम्मेलन करवाये जा रहे हैं।

हरियाणा प्रदेश में पहली बार गुजरात की तर्ज पर पन्ना प्रमुखों की रचना की गई है। हर पन्ना प्रमुख का कार्य उसके एरिया के वोटर को घर से पोलिंग स्टेशन तक ले जाकर वोट डलवाने का कार्य करना होगा। जिसके कारण कोई भी वोटर वोट से वंचित नही होगा। पंचकूला में 197 बुथों पर सभी की नियुक्ति कर दी गई है। ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि अम्बाला लोकसभा सीट प्रत्याशी रतन लाल कटारिया लगथग 5 लाख वोटों से भी अधिक वोटों से जितेगें। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा भाजपा जितेगी। प्रधानपंत्री नरेन्द्र मोदी की पूरें देश में सुनामी चल रही है। गुप्ता ने बताया कि उन्हें अम्बाला लोकसभा चुनाव का संयोजक बनाया गया है। प्रदेश भाजपा कार्यालय के मिडिया प्रभारी विरेंन्द्र गर्ग को अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का मीडिया प्रभारी बनाया गया है। अस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिपक शर्मा, हरेन्द्र मलिक व विरेंन्द्र गर्ग उपस्थित थे।

पन्ना प्रमुख-सबसे प्रमुख

पन्ना प्रमुख सबसे छोटी इकाई सैल है। एक पन्ने में 60 वोट होते हैं जो लगभग 15 से 20 परिवार ही हो सकते है। प्रत्येक बूथ में एक कार्यकर्ता को 60 वोटरों का एक पन्ना दिया गया है। पन्ने का कार्य प्रत्येक घर के वोटों की गिनती करके उनका सत्यापन करना है।
जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कालका विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन भी रविवार दिनांक 14 अप्रैल 2019 को दोपहर दो बजे केके फॉर्म पिंजौर में होना तय हुआ है।

Martyrs of JallianwalaBagh at PU

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

        PU Dept. remembered ‘Martyrs of JallianwalaBagh in connection with the centenary year of the JallianwalaBagh Massacre, the Department of Library & Information Science today observed  a two minute  silence in the remembrance of the Martyrs of JallianwalaBagh.

        Before this, the Chairperson of the Department briefly narrated the history and the contributions of the martyrs of the JallianwalaBagh Massacre All the members of faculty and non teaching staff as well as students were present.

Police arrested snatcher recovered vehicle and mobile

Purnoor, Chandigarh 12.04.19 :

                    On 11.04.2019, Chandigarh Police (Police Station Maloya) has achieved a major success to arrest accused Jhujhar Singh S/o Late S. Tajinder Singh R/o Village-Mullanpur Sodian, Distt-Mohali, Punjab, age-27 years wanted in Case FIR No.38 dated 19.03.19 U/s 356, 379 IPC, PS-Maloya, UT, Chandigarh who had snatched a mobile from a person namely Shiv Kumar S/o Haripal R/o H. No. 558, Vikash Nagar, Mouli Jagran, Chandigarh near Sector-38/38West roundabouts on 19.03.19 on his motorcycle no.PB65-AJ-2344. During the investigation, snatched Mobile and motorcycle used to commit crime has been recovered.

                        On 09.04.2019, mobile phone snatched in case FIR no.38, dt.19.03.19 U/s 379, 356 IPC found activated and on enquiring, the same has been found active on the name of Surinder Singh S/o Harchand Singh R/o Village-Rani Majra, Chandigarh. On tracing, Surinder Singh disclosed that his mobile phone make Redmi Note-4 was not working, so, he got a standby mobile phone from Mehra Telecom.

                   Owner of the above said shop i.e. Harjinder Singh @ Shanty S/o Malagar Singh R/o Village-Nanglian, Distt.Mohali, Punjab disclosed that his known person namely Mandeep Singh has given this mobile phone to him by mortgaging the same in lieu of Rs.2200/-.

                   Upon this, Mandeep Singh S/o Avtar Singh Village-Rani Majra, Distt.Mohali, Punjab, age-25 years got traced who disclosed that his known person namely Jhujhar Singh S/o Late S. Tajinder Singh R/o Village-Mullanpur Sodian, Distt-Mohali, Punjab has sold the mobile phone in question to him in lieu of some money and he has given the mobile in question to Harjinder Singh at his shop and taken Rs.2200/- from him.             

                   During the interrogation, it is revealed that accused Jhujhar Singh is well qualified up to B.A, LLB who is married and his wife is residing in Canada. He got to used drugs from the last 1½ years and to fulfill his drug needs, he snatched the mobile on 19.03.19.

पंजाब मे 13 लोक सभा सीटे जितने नही दूंगा- जी.एस. बाली

Big Breaking Panchkula

स्पोकस्मेंन पंजाब कांग्रेस एंड गवर्मेन्ट जी.एस बाली ने आज कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। वह टिकट बटवारे को ले कर अपनी नाराजगी जाता रहे थे ओर इसी नाराजगी के चलते उनहोंने कांग्रेस की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया।

पंजाब प्रदेश के मुख्यमंत्री कैप्टन अंरिंदर सिंह के खिलाफ इनकी नाराजगी पत्रकार वार्ता में उजागर हुई जब उन्होने कहा की वह अब पंजाब में कांग्रेस को 13 की 13 लोक सभा सीटों पर हारने का काम करेंगे।

उनकी शिकायत है की कांग्रेस में कप्तान के चलते बूथ एसटीआर के वर्कर्स की अनदेखी की गयी। उन्हे बोझ होने का एहसास करवाया जाता रहा है और चुनावों के पश्चात उनकी सुध भी नहीं ली गयी। उन्होने कहा की कांग्रेस वर्करों के साथ इंसाफ नहीं हुआ और उन्हे इस्तेमाल किया गया।

जी एस बाली इतने आहात थे की उन्होने आने वाले समय में कई और खुलासे करने का भी वादा किया। उनहिने शिकायत लगते हुए कहा की कप्तान किसी के काम नहीं करते केएचएस कर कांग्रेस कार्यकराओन के। बाली ने यह भी साफ किया की उनकी लड़ाई सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंरी से हइ न की आला कमान से।

अनिल शर्मा ने बेटे के प्यार की खातिर छोड़ा मंत्री पद

पिता विधायक और पुत्र सांसद हो तो किस परिवार को अच्छा नहीं लगेगा? अब जब 91 वर्षीय पंडित सुखराम ने राहुल गांधी से आशीर्वाद ले ही लिया तो आश्रया को सांसद बनाने से कौन रोक सकता है। भाजपा के मंत्री होने के नाते अनिल शर्मा बेटे के पक्ष में वोट नहीं मांग सकते थे, परंतु उन्होने मंडी से अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के लिए प्रचार करने को भी माना कर दिया। अब मामला इस्तीफे तक पहुँच चुका है।

शिमला (मोहित प्रेम शर्मा) : लोकसभा चुनावों के बीच हिमाचल प्रदेश में बीजेपी सरकार को बड़ा झटका लगा है. राज्य की सत्तासीन सरकार में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा ने मंत्री दे दिया है, हालांकि वह विधायक बने रहेंगे. 

सीएम के बयानों से आहत हुए अनिल शर्मा 
इस्तीफा देने के बाद अनिल शर्मा ने कहा कि वह सीएम जयराम ठाकुर के बयानों से काफी आहत हुए हैं, जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा, ‘कुछ बातों का जवाब बाद में दूंगा, धीरे-धीरे पत्ते खोलूंगा.’ 

अनिल के बेटे आश्रय कांग्रेस से लड़ रहे हैं चुनाव
अनिल शर्मा काफी दिनों से धर्मसंकट में थे. गौरतलब है कि अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा कांग्रेस से मंडी सीट पर सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं. बेटे के बारे में बोलते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि उनमें जज्बा है, लेकिन मैं उनके लिए प्रचार करने नहीं जाउंगा.

किसी के लिए नहीं करूंगा प्रचार
इससे पहले उन्होंने कहा था, ‘‘मैं मंडी सीट पर न तो अपने बेटे के लिए प्रचार करूंगा और न ही बीजेपी उम्मीदवार रामस्वरूप शर्मा के लिए.’’ एक दिन पहले ही ठाकुर ने उनसे यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या वह अपने पद से इस्तीफा देकर अपने बेटे के लिए प्रचार करेंगे या फिर बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे.

Police Files

Purnoor, Chandigarh DATED 12.04.2019 :

One arrested for consuming liquor at public place

One case U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against one person who was arrested while consuming liquor at public place on 10.04.2019.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 89, U/S 332, 353, 506, 34 IPC has been registered in PS- 34, Chandigarh on the complaint of SI. Ranjit Singh (Traffic Staff) who alleged that Ranjit Jha, Dilkush Jha and Richa deterred complainant while discharging Govt. duty near SCO No. 121, 122, 123, Sector- 34/A, Chandigarh on 11.04.2019. Accused person namely Ranjit Jha R/o # 409, Phase-4, Distt.- Mohali, Punjab and Dilkhush Jha R/o # 351, Village- Raipur Khurd, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Outrage Modesty of Women

          A lady resident of Distt.- Mohali, Punjab alleged that driver of car No. CH-01AP-3542, who followed complainant, stopped her way, forced her to sit in his car and tried to outrage her modesty near Gurudwara Sahib, Sector- 34, Chandigarh on 04.04.2019. A case FIR No. 88, U/S 341, 354, 354/A, 354/B, 354/D has been registered in PS-34, Chandigarh. Later on accused person namely Vinod Kumar R/o # 2162, Mauli Complex, Village- Mauli Jagran, Chandigarh (age-31 yrs) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Manoj Kumar R/o # 1317, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away batteries from 04 vehicles (CH-01TB-3083, Mahindra Pick Up No. CH-01TB-5666, Tata Ace No. PB-11BF-5172 & Tavera No. CH-01AN-2134) while they were parked near Khushal Park, Ramdarbar, Chandigarh on night intervening 10/11.04.2019. A case FIR No. 117, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Kiranpal R/o # 1112, Phase-1, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away batteries from 02 vehicles (Mahindra Pick Up No. CH-01TB-0408 & another Mahindra Pick Up No. CH-01TB-7132) while they were parked near boundary wall of CRPF Camp, Ram Darbar, Chandigarh on night intervening 10/11.04.2019. A case FIR No. 118, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Gulchinder Singh R/o # 810, Phase-2, Ramdarbar, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 batteries from complainant’s E-Rickshaw while parked near his residence on night intervening 10/11.04.2019. A case FIR No. 120, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Pritpal Singh R/o # 1516, Sector- 36/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away copper wire of AC from complainant’s residence on 10.04.2019. A case FIR No. 83, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

J.S Rana R/o # 3887, Sector- 22, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Maruti 800 car No. CH-03-1034 while parked near sabzi mandi, Sector- 15, Chandigarh on 10.04.2019. A case FIR No. 67, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Akash Kumar R/o # 1166/A, Sector- 20/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-03W-1403 while parked near his residence on night intervening 10/11.04.2019. A case FIR No. 54, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Sunny Gupta R/o # 1038, Sector- 27/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away 2 tooling dye and cash Rs. 65,000/- from Plot No. 717-718, Ph-2, Ind. Area, Chandigarh on night intervening 10/11-04-2019. A case FIR No. 119, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A lady resident of Sector- 49, Chandigarh reported that his son age about 05 years has been missing from Lake, Sector-42, Chandigarh since 11.04.2019. A case FIR No. 84, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 121, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh on the complaint of Arun Sharma R/o # 01, Block-D, Mona Green-2, Zirakpur, Punjab who alleged that driver of Swift car No. PB-22K-5573 who sped away after hitting to complainant’s car No. PB-10DY-2300 near Art Gallery, Sector-10, Chandigarh on 08-04-2019. Complainant’s got injured and admitted in IVY Hospital, Sector- 71, Distt.- Mohali, Punjab. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 88, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of Pintu R/o # 242, Shastri Nagar, Manimajra, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-03A-3489 who sped away after hitting to complainant’s rehri at Transport Light Point, Chandigarh on 11-04-2019. Complainant’s and passengers namely Vikram, Inderjit, Rajkumar and Lal Ji all got injured and admitted in GH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.                                                                                                                 

Panjab University, Chandigarh is organizing 55th PU Colloquium

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

Invitation

55th Colloquium

            Panjab University, Chandigarh is organizing 55th PU
Colloquium as per details below:-

Topic:              21 Century Economics

Speaker:          Sh. Sanjeev Sanyal, Principal Economics Advisor,
Ministry of Finance, GoI.

Venue:             UICET(Chemical Engineering Auditorium), PU

Date:               15.4.2019

Time:               3.00 pm

PU to commemorate 100th birth anniversary of ‘Padmasri Kashmiri Lal Zakir’

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

Invitation

            Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University,
Chandigarh and President Panjab University Alumni Association (PUAA)
in collaboration with Department of Urdu, PU is organizing one day
seminar to commemorate the 100th Birth Anniversary of Urdu Novelist,
Poet, Biographer and PU Alumnus ‘Padmasri Kashmiri Lal Zakir’ as per details below:-

Guest of Honour:        Sh. Anil Kumar, IAS

Venue:                         Golden Jubilee

Date:                           13.4.2019

Time:                           10.00 am