नसीर अब्बास 2014 वाली गलती नहीं दोहराना चाहते

वाराणसी: भारत रत्न शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान के पोते नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने आरोप लगाया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस वालों ने उनका ब्रेनवॉश कर दिया था. इस बार उन्हें वास्तविकता समझ में आ गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. सूत्रों के मुताबिक बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि जब पीएम मोदी वाराणसी से नॉमिनेशन भरने आएं तो उसमें वे शामिल होना चाहते हैं.

2014 में बिस्मिल्लाह के परिवार ने किया था मना
मालूम हो कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से बिस्मिल्लाह खान के परिवार को पत्र लिखकर पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होने को कहा गया था, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया था. बिस्मिल्लाह खान के परिवार की ओर से कहा गया था कि वे किसी भी राजनीतिक दल का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं.

नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा है, ‘मैं भारत रत्न (दिवंगत) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पोता नासिर अब्बास बिस्मिल्लाह आपसे निवेदन करता हूं कि जब आप हमारे शहर वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने आएं तो, मैं उस दौरान आपके साथ रहना चाहता हूं. यह हमारे लिए बहुत ही यादगार और शुभकामनाओं भरा पैगाम होगा.’

उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि एक साल पहले मैंने अपने दादा की एक शहनाई जिस पर वे धुन बजाया करते थे, आपके हाथों राष्ट्र को समर्पित की थी. जो वाराणसी के बड़ा लालपुर स्थित Trade Facilitation Centre and Craft Museum में रखी है. हमें आपसे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूरा यकीन है कि आप हमें अपने नामांकन कार्यक्रम में जरूर आमंत्रित करेंगे.

कांग्रेस ने किया था मेरा ब्रेनवॉश
पत्रकारों से बातचीत में बिस्मिल्लाह ने कहा कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें राजनीति के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. उन्होंने आरोप लगाया कि जब बीजेपी ओर से आमंत्रण भेजा गया तभी कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेता उनके घर आए और उन्होंने इस आमंत्रण को अस्वीकार करने की सलाह दी. कांग्रेसी नेताओं ने सलाह दी थी कि आप लोग संगीतकार हैं, राजनीतिक लोगों से दूरी बनाए रखें.

बिस्मिल्लाह ने कहा कि पांच साल पहले की गई गलती का मुझे पछतावा है. हमारे परिवार ने बीजेपी के आमंत्रण का ठुकराकर अच्छा नहीं किया था. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वे ब्रेनवॉश करने वाले नेताओं के नामों का खुलासा नहीं करना चाहते हैं.

26 अप्रैल को नॉमिनेशन कर सकते हैं पीएम
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी में नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी बड़ा रोड शो करना चाहती है. मोदी दूसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. मोदी के 25 और 26 अप्रैल को दो दिन अपने संसदीय क्षेत्र में रहने की संभावना है, जहां वह एक रोड शो कर सकते हैं. वाराणसी में 19 मई को वोट डाले जाएंगे. 2019 का लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में हो रहा है, जिसमें 23 मई को परिणाम आएंगे.

Bank locker jewellery theft case solved

Purnoor, Chandigarh 13.04.2019 :

            Chandigarh police achieved a major success by nabbing the person namely Ashok Kumar s/o Satpal Gautam r/o # 1602, FF, Sector 4, Panchkula, Hr. age about 50 years and Lalit Soni s/o Dilbag r/o # 97, Gali No. 8 B, Shanti Nagar, MM, Chandigarh age about 20 years and 02 Juveniles who were involved in the bank locker jewellery theft case and vehicle theft cases within very short span.  

                        On 13.03.2019 Smt. Devika Mahajan W/o Dinesh Mahajan R/o H No 142, sec 6 Panchkula, HR made a complaint through public window that on 07-03-2019 at around 11:30 am she went to Bank Of Commerce SCF No. 826, NAC, Manimajra Chandigarh to operate his locker. On 13/3/2019 when she again went to bank to operate her locker then she saw that her one bangle box was not there. She searched here and there but didn’t found the box. She came to know that she forgot her bangle box in the room of locker when she operates last time on 07.03.2019. Some unknown person theft her bangle box from the locker room. Her box contained 6 golden bangles, One diamond Kada, 5 golden kada and one Wahi. After inquiry in this regard case FIR No. 56 dated 12.04.19 u/s 380 added 411 IPC PS-MM, Chandigarh registered against unknown person. After registration the case a special team of PS Mani Majra headed by SI Daljit Singh, along with HC Amarjit Singh 467/CP, Ct. Virender Singh 1880/CP constituted under the supervision of Insp. Ranjit Singh SHO Mani Majra. During the course of investigation secret information received that accused of said case was roaming near Hospital, MM, and try sold the stolen jewellery. On this information on dated 12.04.19 a naka was led near Civil Hospital, MM, Chandigarh accused Ashok Kumar S/o Satpal  Gutam Singh R/o # 1602 1st floor ,Sec 4 Panchkula, Haryana age 56 yrs has been arrested in above said case near the Civil Hospital MM, Chandigarh and on his discloser all the stolen items has been recovered from the washing machine of his house where he was hidden. It came to light that accused Ashok Kumar is a security person of Bank of Commerce SCF No. 826, NAC, MM, Chandigarh since last 08 months, and he steal all these item from the locker room on 07.03.19.

Name Number of items
Gold bangles 06
Diamond Kara 01
Gold Kara 05
Wahi 01

Total weight about 25 Tola Gold and one diamond kara.

Total value of items Approx. Rs. 11 lacs.

PROFILE OF ACCUSED

Ashok Kumar s/o Satpal Gautam r/o # 1602, FF, Sector 4, Panchkula, Hr.

Age about 50 years

Height 5’10”

Complexion  fair

Profession – Security Guard.

Qualification –  10th

Police File

Purnoor, DATED 13.04.2019 :

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Rajan Kumar R/o # 1, Minicipal Corporation House, Industrial Area, Phase- 9, Distt.- Mohali, Punjab from near Sehaz Safai Kendre, Sector- 47/C, Chandigarh and recovered 20.10 gram Heroin from his possession on 12.04.2019. A case FIR No. 122, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Balbir Singh R/o # 108, Village- Kambwala, Distt.- Mohali, Punjab from backside sports complex, Sector- 50, Chandigarh and recovered 20 gram Heroin from his possession on 12.04.2019. A case FIR No. 37, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two apprehended for MV theft

A case FIR No. 70, U/S 379 IPC has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh on the complaint of Rakesh Kumar R/o # 76/2, Village- Raipur Khurd, Chandigarh who alleged that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-70A-7873 while parked near his house on the night intervening 11/12.04.2019. Later two juvenile boys (age-15 yrs both) have been apprehended in this case. Stolen vehicle recovered from their possession and Section 411 IPC has been added in this case. Juveniles sent to juvenile home. Investigation of the case is in progress.

01 arrested for Theft

Parminder Singh R/o # 828, Sector- 16/D, Chandigarh reported that Sumit R/o # 1733, Sector- 23/B, Chandigarh stolen away cash from the cash drawer from complainant’s Chemist Shop, SCO No. 23, Sector- 16/D, Chandigarh  on 12.04.2019. A case FIR No. 108, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. The accused person has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Bhagat Jit Singh R/o SCO No. 4-5, Sector- 17/B, Chandigarh alleged that Amit Khera R/o Delhi and some of his accomplices hacked database in a illegal manner without payment, permission and without using any login or password. They download and copy text of complainant’s copy edited judgments, head notes, citations, list of referred cases, overruled cases and relied cases from complainant’s websitewww.LawFinderLive.com. A case FIR No. 107, U/S 420 IPC & 66/B, 66/C, 66/D IT Act has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Trespass

        Rajesh Kumar Sharma R/o # 1372, Sector- 44/B, Chandigarh alleged that Ved Parkash Sharma and others forcibly broke the lock of H.No. 172, Sector- 20/A, Chandigarh, which is in possession of complainant. A case FIR No. 55, U/S 453 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away  cash Rs. 10,000/- and pan Card from complainant’s clinic Rai Health Care, Colony No.4, Phase-1, Indust. Area, Chandigarh on 12.04.2019. She tried to stop him but he sped away. A case FIR No. 101, U/S 356, 380 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Jaswant Singh R/o # 754/A, Sector- 7/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away  complainant’s stepny of Innova Car No. CH-01BL-8600 while parked near his residence on night intervening 11/12.04.2019. A case FIR No. 90, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Village- Raipur Khurd, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BB-4576 while parked near Blood Bank Parking, Sector- 16, Chandigarh on 11.04.2019. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Shubham Mishra R/o # 1173, deep Complex, Village- Hallomajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. CH-01AW-9926 while parked near his residence on night intervening 11/12.04.2019. A case FIR No. 121, U/S 379 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Burglary

A lady resident of Sector- 7/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away 01 laptop, laptop bag, 01 hard disk, cash Rs. 5,000/- and 01 American Tourister bag containing woolen clothes from complainant’s residence on night intervening 11/12-04-2019. A case FIR No. 89, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of village- Kajheri, Chandigarh reported that his daughter age about 16½ years has been missing from complainant’s residence since 09.04.2019. A case FIR No. 36, U/S 363 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Quarrel

        A lady resident of Village- Kajheri, Sector-52, Chandigarh alleged that Phoolmati and her daughter R/o # 233, Village- Kajheri, Sector-52, Chandigarh quarrel & beaten pregnant complainant at her residence due to which her pregnancy got terminated on 10.04.2019. A case FIR No. 869, U/S 315, 323 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 97, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of village- Maloya, Chandigarh who alleged that driver of car No. PB-01B-3267 and car No. CH-01AS-3643 hit to complainant’s activa scooter No. CH-01BJ-7930 near Circuit House, Sector- 39/D, Chandigarh on 10-04-2019. Complainant’s husband namely Rakesh Kumar got injured and admitted in PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

13 अप्रैल 2019: आज के दिन को पूरे मनोयोग से प्रयोग में लेने में व्यस्त होगे। आज आपका आत्म विश्वास और समृद्ध होगा। जिससे आप सीमित साधनों के बाद भी अपनी कार्मिक क्षमताओं का सर्वोत्तम प्रयोग करते हुए होगे। आज आपको पिता से कुछ सहयोग व सहानुभूति प्राप्त होगी। किन्तु संतान पक्ष के प्रति चिंता होगी।

Taurus

13 अप्रैल 2019: आज आप आशा व उत्साह से भूरे-पूरे होगे। आप देखेंगे कि आपके पराक्रम मे बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु आप अपने परिवार के साथ लगे हुए होगे। जिससे कुछ मांगलिक कामों को अंतिम रूप दिया जाएंगा। किन्तु अपने कुछ कामों के प्रति लापरवाह से होगे होगे। जिससे आपको आने वाले दिनों में परेशान होना होगा।

Gemini

13 अप्रैल 2019: आज आप सीमित संसाधनों के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगे हुए होगे। हालांकि आप देखेंगे कि प्रगति का स्तर कोई खास नही है। नौकरी के क्षेत्रों आपको पहले के मुकाबले अधिक सफलता प्राप्त होगी। किन्तु स्वास्थ्य के लेकर आप कुछ परेशान होगे। जिससे आपको किसी अस्पताल में जाना होगा।

Cancer

13 अप्रैल 2019: आज आप व्यवसायिक प्रगति हासिल करने के लिए अधीनस्थ कर्मियों के साथ कुछ सलाह-मशविरा करते हुए होगे। जिसमें आपको कुछ प्रगति की स्थिति होगी। किन्तु अंतिम निर्णय लिए जाने में कुछ समय और देना होगा। आज का दिन निवेश व विदेश के कामों में बढ़त देने वाला होगा। किन्तु स्वास्थ्य में परेशानी की स्थिति होगी।

Leo

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने बाहर के कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। हालांकि आपको इसके लिए पहले से कुछ अधिक मेहनत करनी होगी। आप देखेंगे कि आज भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कठिनाई होगी। आज कानूनी मामलों में कोई पुख्ता दस्तावेज पेश कर देंगे। जिससे आपके पक्ष और मज़बूत होगे तथा विरोधी कमजोर। 

Virgo

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्यक्रम की रूपरेखा को पुष्ट करते हुए होगे। जिससे तय समय में कामों को पूरा करने में प्रगति की स्थिति होगी। आज आपके विवेक का स्तर और बढ़िया होगा। अध्ययन के कामों में तेजी का रूख होगा। किन्तु धन जुटाने के कोशिशें आज ज्यादा सफल नहीं होगी। जिससे आप परेशान होगे। 

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने स्तर पर कई काम-काजी योजनाओं को अंतिम रूप देंगे। जिससे लोगों के मध्य आपका विश्वास बना होगा। आज आप अच्छे सेहत के स्वामी होगे। घर परिवार के प्रति आपकी सजगता की सराहना होगी। आज आप बेहतर कल के लिए सक्रिय होगे। किन्तु धन लाभ को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Scorpio

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम के क्षेत्रों में आ रही गड़बडियों को दूर करने में ध्यान देगे। जिससे तय समय मे कामों को पूरा करने का क्रम बना होगा। हालांकि आपके यह प्रयास आज उस स्तर पर सफल नहीं होगे। जिससे आप कुछ परेशान होगे। पत्नी बच्चों के मध्य तालमेल का स्तर अच्छा होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Sagittarius

13 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में त्याग की भावना से युक्त होगे। जिसे लोगों द्वारा सराहे जाने के योग हैं। आज आप कुछ सकारात्मक परिवर्तन के लिए पहले से अधिक सचेत होगे।  जिससे आने वाले दिनों में लाभ की स्थिति होगी। हालांकि आपको आज कई स्तरों पर अधिक धन खर्च करना होगा। 

Capricorn

13 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई स्तर पर खुशहाली देने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज जहाँ आपकी सेहत क्षमताएं उच्च होगी। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। आज अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में पूरा जोर देगे। आज पत्नी के अनुकूल वस्त्राभूषणों की खरीद होगी। जिससे खुश होगे।

Aquarius

13 अप्रैल 2019: आज कामों को बढ़ाने के प्रयास उसी स्तर पर होगे। जिस स्तर पर साधन मौजूद हैं। हालांकि आप संसाधनों के आभावों को पूरा करने के लिए कुछ धन प्रबंधन को जुटाने में लगे हुए होगे। इस भाग-दौड़ का अपके स्वास्थ्य में विपरीत असर होगा। जिससे आप कुछ परेशान से होगे। आज प्रेम संबंधों में तनाव होगे।

Pisces

13 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके जीवन स्तर को समृद्ध करने वाला होगा। जिससे आप सहज ही अपने कामों को करते होगे। आज आपके कई प्रयासों को आर्थिक सफलता प्राप्त होगी। सफलता का स्तर कार्य व साधनों के आधार पर होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। यात्रा मे धन व्यय होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 13 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी प्रातः 11.42 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रःपुर्नवसु प्रातः 08.59 तक, 

योगः सुकृत प्रातः 10.53 तक,

करणःबव, 

सूर्य राशिः मीन, 

चंद्र राशिः कर्क, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.02, 

सूर्यास्तः 06.42 बजे।

नोटः आज दुर्गाष्टमी एवं श्रीरामनवमी व्रत है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

बीजेपी सरकार राजद्रोह कानून को और अधिक सख्त बनाएगी: राजनाथ सिंह

राहुल गांधी के अपनी पार्टी के घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा है की ‘यदि’ कांग्रेस सत्ता में आती है तो देशद्रोह का कानून हमेशा के लिए समाप्त कर देगी, उनकी यह अनुकंपा देश में टुकड़े गैंंग अलगाव वादी नेता और काश्मीर ही के कुछ युवाओं के लिए है। इसने एक ञ विचार उत्पन्न किया है। लोग अब जानना चाहते हैं की जब कांग्रेस आएगी तो अलग राष्ट्र की मांग जायज होगी? इस घोषणा ने एक चुनावी बहस को उत्पन्न किया है राष्ट्रवाद की बहस को जिसमें राहुल गांधी हमेशा चुप्पी साधे मिलते हैं। वहीं भाजपा इस मामले में मुखरता से अपना पक्ष रखते हुए इस कानून को अधिक असरदार रखने की बात कहती है।

गांधीधाम (गुजरात):  केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव के बाद सत्ता में आने पर राजद्रोह कानून रद्द करने के उसके वादे को लेकर हमला बोलते हुए शुक्रवार को यहां कहा कि बीजेपी सरकार राजद्रोह कानून को और अधिक सख्त बनाएगी. राजनाथ सिंह गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम शहर में एक जनसभा में बोल रहे थे. 

उन्होंने सवाल किया, ‘कांग्रेस कह रही है कि वे राजद्रोह कानून को रद्द कर देंगे. मैं आप सभी से पूछना चाहता हूं, क्या हमें उन देशद्रोहियों को माफ कर देना चाहिए जो हमारे देश की एकता और सामाजिक तानेबाने को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं?’  राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यदि हमारा बस चले तो राष्ट्रद्रोह (कानून) को और कड़ा हम बनाएंगे, ताकी इस प्रोविजंस की याद आते ही लोगों की रूह कांपे… ऐसा कानून बनाएंगे.’ 

राजनाथ ने उमर अब्दुल्ला पर बोला हमला
बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर इस क्षेत्र के लिए अलग प्रधानमंत्री की उनकी मांग को लेकर भी हमला किया. राजनाथ सिंह ने कहा,‘मैं इन नेताओं को बताना चाहता हूं कि यदि आप ऐसी मांगें जारी रखते हैं, तो हमारे पास संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. हम ऐसा भारत नहीं चाहते.’

उन्होंने कश्मीर संकट के लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी जिम्मेदार ठहराया. सिंह ने कहा,‘यदि पंडित नेहरू ने सरदार वल्लभभाई पटेल को इस मुद्दे को संभालने के लिए पूरी ताकत दी होती, तो हमें उसी समय समाधान मिल गया होता.’

मोदी सरकार के प्रदर्शन पर सिंह ने कहा,‘मैं यह दावा नहीं करना चाहता कि हमने भ्रष्टाचार को पूरी तरह से उखाड़ फेंका है. लेकिन, हमारी सरकार ने उस दिशा में निश्चित रूप से कुछ निर्णायक कदम उठाए हैं.’ राजनाथ सिंह ने दावा किया कि कोई भी पीएम मोदी की प्रतिबद्धता और ईमानदारी पर संदेह नहीं कर सकता.

राजनाथ सिंह ने मनमोहन सिंह पर साधा निशाना
राजनाथ सिंह ने आरोप लगाया कि यद्यपि भारत 2007 में उपग्रह-रोधी मिसाइल बनाने में सक्षम था लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैज्ञानिकों को ऐसा करने से रोक दिया था. 

राजनाथ सिंह ने कहा,‘उस समय केवल रूस, चीन और अमेरिका के पास ही यह तकनीक थी. जब वैज्ञानिकों ने मनमोहन सिंह से हरी झंडी के लिए संपर्क किया तो उन्होंने यह कहते हुए उन्हें रोक दिया कि ऐसा कदम उन तीन देशों को नाराज करेगा. लेकिन जब वैज्ञानिकों ने मोदी से संपर्क किया तो उन्होंने आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी. 

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होगा.

मीनाक्षी लेखी द्वारा राहुल पर कोर्ट की अवमानना का केस, सुनवाई 15 को

राहुल को युवराज यूं ही नहीं कहा जाता, अध्यादेश फाड़ने से लेकर आलू की फैक्ट्री तक या फिर किसानों के हवाई अड्डे पर अपनी सब्जी बेचने से लेकर पारिवारिक दंभ में आ कर कुछ भी अनर्गल बोलने तक, संसद में प्रधान मंत्री को गले लगाने से लेकर किस कांग्रेसी को आँख मारने तक सारी उपलब्धियां राहुल के नाम आती हैं। राफेल को ले कर हमेशा अंधुत्साह में रहना उनकी आदत में शुमार है। राफेल का नाम सुनते ही वह अंबानी – अदानी और चोकीदार को याद करने लग जाते हैं। अभी सर्वोच्च न्यायालय ने जैसे ही राफेल की पुनर्विचार याचिका की सुनवाई की हामी भरी राहुल खुशी से झूम उठे और एलान किया की कोर्ट ने मान लिया है की चोकीदार चोर है। और बारंबार यही दोहराते रहे सर्वोच्च न्यायालय का नाम लेकर। अब कोर्ट को कुछ तो कहना ही था सो अवमानना का नोटिस दे दिया और 15 को सुनवाई होगी। क्या जब सिब्बल, सिंघवी, सुरजेवाला, मनीष तिवारी, बंसल शर्मा इत्यादि कोर्ट में पैरवी को जाएँगे तब याचिका पर सुनवाई टाली नहीं जाएगी? देखना है की 15 अप्रैल को क्या होता है।

नई दिल्‍ली:राहुल गांधी के खिलाफ BJP सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दाखिल की है. उन्‍होंने कहा कि राफेल मामले में गोपनीय दस्तावेज को भी बहस का हिस्सा बनाने के SC के फैसले को कांग्रेस अध्‍यक्ष ने गलत तरीके से पेश किया है. लेखी ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्‍होंने ‘चौकीदार चोर है’ के अपने बयान को सुप्रीम कोर्ट के बयान की तरह प्रस्तुत किया. उन्‍होंने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा कि रफाल की पुनर्विचार याचिका के मामले में SC के फैसले के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि ‘सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि चौकीदार चोर है!’ कोर्ट सोमवार को सुनवाई को मामले की सुनवाई करेगा.

उनहूने कहा की जो आदमी कोर्ट के साधारण से आदेश को समझ पाने में असमर्थ है वह देश का प्रधानमंत्री बनाने का दावा करता है।

राहुल ने पीएम मोदी को दी खुली बहस की चुनौती
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को रायबरेली में मीडिया से बातचीत के दौरान रफाल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को फिर से खुली बहस की चुनौती दी. राहुल ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से खुली बहस के लिए तैयार हैं और जरूरत पड़े तो वह लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर जाकर भी बहस कर सकते हैं. राहुल बोले, ‘मैं गारंटी देता हूं कि जिस दिन प्रधानमंत्री मुझसे बहस कर लेंगे, किसी से आंख नहीं मिला पाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मोदी ये समझा दें कि अनिल अंबानी को राफेल का ठेका कैसे दे दिया.’

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझसे बहस करने की चुनौती स्वीकार लेंगे, उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘जिस दिन बहस हुई, उस दिन देश को पता चल जाएगा कि चौकीदार चोर है.’

उन्होंने कहा, ‘भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग रहे हैं जो यह सोचते थे कि वे अजेय हैं और भारत के लोगों से बड़े हैं (लेकिन) भारत के लोगों से बड़ा कोई नहीं है…उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पांच साल में भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया. गांधी ने तंज करते हुए कहा कि उनका (मोदी का) अजेय होना चुनाव नतीजों के बाद स्पष्ट दिख जाएगा.

वहीं अमेठी के कुछ मतदाताओं ने कहा की मोदी से पहले आपे सांसदिया क्षेत्र के अपने प्रतिद्वंद्वी के साथ तो कुछ चर्चा कर लें राहुल, सीधे मोदी से उलझने से बेहतर है की पहले कुछ व्यायाम हो जाए। आपको भी अपनी असलियत सामने आ जाएगी।

An Eye for An Eye Makes A Blink

Purnoor, Chandigarh April 12, 2019

Dr.Dhananjay Arora

        Dr.Dhananjay Arora, Post Graduate Student , in the Department of Prosthodontics, Dr.Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences,Panjab University has bagged 1st prize in the seasonal event and 2nd prize overall under the table clinic category, at the National Post Graduate Student Prosthodontic Society Convention, held at Ahmedabad, from 5th -7th of April 2019.

        He designed a working prototype of a blinking eye prosthesis which can be given in patients with eye defects either due to trauma, infection or cancer surgeries. The prototype not only blinks and gives a life like appearance but also helps in reducing the vibrations and sound which can be a cause of deafness if applied likewise to the patients. The eye prosthesis makes use of silicone and acrylic 3D printed mount, along with machinery comprising of motor and chipset powered by rechargeable batteries all within the prosthesis.

        According to the Department Head, Dr.ShefaliSingla, further research will be focused on reducing the assembly size and sensors for controlling frequency of blinking so as to give a controllable life like artificial eye prosthesis.

[responsivevoice_button voice=”UK English Female” buttontext=”Listen to Post”]

मतदाता अपने पूलिंग बूथ और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी समय रहते जूता लें: राजीव रंजन

पुरनूर, चण्डीगढ, 12 अपै्रल:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आज मतदाताओं से आहवान करते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव का समय निकट आ रहा है इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वे अपने पोलिंग बूथ तथा निर्वाचन क्षेत्र का पता करें ताकि मतदान के दिन उन्हें अपना मतदान केंद्र ढूंढने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।
श्री रंजन आज गुरूग्राम के उपायुक्त तथा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
श्री रंजन ने कहा कि नया वोट बनवाने के लिए आवेदन देने की समय-सीमा आज समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोग की वैबसाईट पर जो मतदाता सूची है, वह 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित की गई थी। उसके बाद जिन मतदाताओं के वोट बने हैं या बनाए जा रहे हैं, उनकी सप्लीमेंट्री शीट बाद में जोडी जाएगी, इसलिए ऐसे मतदाताओं को 28 अपै्रल के बाद अपना नाम वैबसाईट पर मतदाता सूची में चैक करना चाहिए। श्री रंजन ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद गुरूग्राम जिला में 70 हजार से ज्यादा आवेदन नए वोट बनाने के प्राप्त हुए हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों ने वोट बनवाने के कार्य में काफी रूचि दिखाई है और बढ-चढ़ कर आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों का भी आगामी 23 अपै्रल, 2019 तक निपटारा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरण का कार्य चल रहा है, जो मतदान के दिन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। श्री रंजन ने कहा कि जिन मतदाताओं को किसी कारणवश फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ऐपिक)ना भी मिले तो घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदाता 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उनका फोटो युक्त पहचान पत्र गुम हो गया है, वे डुप्लीकेट ऐपिक के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 25 रूपए के चालान के साथ आवेदन करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म जिला चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मतदान में फायदा लेने के लिए भारी कैश लेकर जा रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले का नाम तथा फोन नंबर गुप्त रखा जाएगा। श्री रंजन ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एनआरआई भी अपना वोट यहां बनवा सकते हैं लेकिन उन्हें वोट यहां आकर डालना होगा। श्री रंजन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता पर निगरानी आम जनता भी रखे और अवहेलना दिखाई देने पर उसकी फोटो या छोटी वीडियों क्लिप सी-विजिल एैप पर डाल दें। इस एैप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट के अंतराल पर निपटारा किया जा रहा है।
इस मौके पर श्री रंजन के साथ गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री, नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उतरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, गुरूग्राम दक्षिणी के एसडीएम डा. चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, चुनाव तहसीलदार संतलाल तथा चुनाव कानुनगो भी उपस्थित थे।

सुरजेवाला ने हरियाणा के दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की मांग की

चंडीगढ़- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज व केन्द्रिय कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा पुलिस द्वारा करनाल के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में घुसकर निहत्थे छात्र-छात्राओं और स्टाफ मेंबर्स पर नृशंस लाठीचार्ज करने की घोर निंदा करते हुए खट्टर सरकार को ‘निर्मम और बेरहम सरकार’ की संज्ञा दी है।

सुरजेवाला ने यहां जारी बयान में कहा कि कल यानी 13 अप्रैल को जालियांवाला बाग हत्याकांड के 100 साल पूरे होने पर जहाँ पूरा देश शहीदों को नमन कर रहा है वहीँ हरियाणा की पुलिस करनाल में अपने साथी छात्र की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर प्रदर्शन कर न्याय मांग रहे निर्दोष छात्र-छात्राओं पर हरियाणा पुलिस द्वारा नृशंस लाठीचार्ज करके अंग्रेजी कुशासन की याद दिला रही है।‬ उन्होंने कहा कि जिस तरह संस्थान के कैंपस में घुसकर संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ के साथ मारपीट की गई है वो अति निंदनीय और शर्मनाक है, जो भाजपा सरकार के निकम्मेपन, नाकारापन और छात्र विरोधी सोच को दर्शाता है।

भाजपा सरकार के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि छात्राओं पर लाठीचार्ज से भाजपा के “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के नारे की भी पोल खोलता है। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा-पानीपत की इसी धरती पर दिया था जो आज “बेटी सताओ, बेटी पिटवाओ”‘ में तब्दील हो गया है।

सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर जन हितैषी प्रशासन और सरकार देने में लगातार विफल रहे हैं, उनके शासन में पुलिस बार-बार अपराधियों व दंगाइयों के सामने बेबस परन्तु अपना हक़ और न्याय मांग रहे नागरिकों पर पूरी तरह बेक़ाबू और निरंकुश नजर आती है। उन्होंने याद दिलाया कि इस खट्टर सरकार ने अपने शासनकाल में अपने हकों के लिए लड़ रहे लोगो की आवाज को लाठियों से दबाने का प्रयास किया है, चाहे वो गुरुग्राम के रेयान स्कूल में छात्र हत्याकांड में न्याय मांग रहे अभिभावकों पर लाठीचार्ज की बात हो, किसानों पर लाठीचार्ज की बात हो, नर्सिंग छात्राओं की बात हो या सरकारी कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की बात हो, ऐसे अनेक मौकों पर इस सरकार सरकार ने लाठी डंडों के दम पर हरियाणा प्रदेश की जनता की आवाज दबाने का प्रयास किया है।

मुख्यमंत्री खट्टर से इस बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के लिए सार्वजानिक माफ़ी और दोषी प्रशासनिक अधिकारीयों के खिलाफ कार्यवाही की मांग के साथ सुरजेवाला ने छात्र-छात्राओं की उचित मांगों को तुरंत मानने की मांग की है ।