आज का राशिफल

Aries

17 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके दाम्पत्य जीवन की खुशहाली को बढ़ाने वाला होगा। आज आपको संतान सुख की स्थिति होगी। आय के संबंधित स्रोतों से अच्छा लाभ प्राप्त होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में चाहत की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे।

Taurus

17 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्मिक जीवन में बढ़त के नए अवसरों से युक्त होगे। किन्तु यह आप पर है कि आप इन अवसरों का उपयोग किस प्रकार करते हैं। आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा नियमित व्यायाम का बढ़िया असर होगा। जिससे आप कुछ प्रसन्न होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी।

Gemini

17 अप्रैल 2019: आज आप पहले की ही तरह अपने कामों को तेजी देने में लगे होगे। हालांकि आपको इसके लिए कुछ अधिक सक्रिय होने की जरूरत बनी होगी। आज का दिन पहले के मुकाबले अधिक कारगर होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता हेतु और वक्त देना होगा। आज आपको घर परिवार के प्रति चिंता होगी। जिससे आप कुछ परेशान होगे।

Cancer

17 अप्रैल 2019: आज आप काम-काजों में सुधार के पहलुओं को शामिल करने पर राजी होगे। जिससे आने वाले समय में और व्यवसायिक तरक्की की स्थिति होगी। यदि आप विदेशी कारोबारी व सेवा प्रदाता हैं, तो आज आपको इन क्षेत्रों में अच्छे अवसर होगे। धन निवेश में लाभ होगा। स्वास्थ्य के मामलों मे कुछ चिंताओं की स्थिति होगी।

Leo

17 अप्रैल 2019: आज आप एक तरफ अपने गृहस्थ जीवन को प्रसन्न करने में लगे होगे। तो दूसरी तरफ काम-काजी जीवन मे बढ़त बनाने में लगे हुए होगे। आपके यह प्रयास धीरे-धीरे सफलता में बदले होगे। वैसे आज आपका गृहस्थ सुखद होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु भूमि के मामलों मे कुछ विवाद पूर्ण स्थिति होगी।

Virgo

17 अप्रैल 2019: आज आप भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कुछ समय देगे। किन्तु कोई खास सफलता नहीं होगी। हालांकि आज आप धन निवेश व नौकरी के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ते होगे। शत्रु पक्ष पहले से अधिक सक्रिय होगा। जिसे लेकर आपको धन व समय दोनों ही व्यय करना होगा। निजी संबंध तनाव युक्त होगे।

17 अप्रैल 2019: आज आप अपने अध्ययन के क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ने की स्थिति को बनाएं हुए होगे। परिणामतः आपको वांछित कामयाबी प्राप्त होगी। आज आपकी वित्तीय स्थिति पहले से और समृद्ध होगी। जिससे आप कुछ अपने रहन-सहन को उच्च करने में कामयाब होगे। हालांकि निवेश व ऋण के मामलों में परेशानी होगी।

Scorpio

17 अप्रैल 2019: आज आप अपने व्यवसायिक जीवन में तेजी का दौर बनाने में सक्रिय होगे। जिससे आपको प्रत्यक्ष लाभ होगा। हालांकि आपको अपने कामों को पूरा करने के लिए पहले पूरे कार्मिक तंत्र को सक्रियता देनी होगी। आज का दिन आपको बढ़िया स्वास्थ्य लाभ देने वाला होगा। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। आय कम होगी।

Sagittarius

17 अप्रैल 2019: आज आप व्यवसायिक हिसाब-किताब लगाने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि और कौन से पहलू हैं। जो अर्थ लाभ देने में सहायक होगे। आज आप काम के साथ आराम को तब्जों नहीं दे पाएंगे। हालांकि इसका विपरीति प्रभाव आपके स्वास्थ्य में होगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो आज कुछ तनाव की स्थिति होगी।

Capricorn

17 अप्रैल 2019: आज आप काम के साथ अपने वस्त्राभूषणों की सुन्दरता पर ध्यान देंगे। अगर जरूरी हुआ तो आप कुछ वस्तुओं की खरीद में भी पीछे नहीं होगे। जिससे आने वाला समय सुखद व सुन्दर बना हुआ होगा। आप अपने अर्थ लाभ को और उच्च करने में लगे होगे। किन्तु आज कोई बड़ी सफलता नहीं होगी। सेहत में पीड़ाएं होगी।

Aquarius

17 अप्रैल 2019: आज आप काम के साथ अपने वस्त्राभूषणों की सुन्दरता पर ध्यान देंगे। अगर जरूरी हुआ तो आप कुछ वस्तुओं की खरीद में भी पीछे नहीं होगे। जिससे आने वाला समय सुखद व सुन्दर बना हुआ होगा। आप अपने अर्थ लाभ को और उच्च करने में लगे होगे। किन्तु आज कोई बड़ी सफलता नहीं होगी। सेहत में पीड़ाएं होगी।

Pisces

17 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको कई स्तर पर भाग-दौड़ देने वाला होगा। जिससे आज आपको पहले के मुकाबले अधिक धन व्यय करना होगा। हालांकि नौकरी व व्यवसाय के मामलों में आज का दिन पहले की तरह ही होगा। किन्तु परिवार को लेकर आपको कुछ चिंता सी बनी होगी। जिससे आप कुछ परेशान से प्रतीत होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 17 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 10.24 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःउत्तरा फाल्गुनी रात्रि 11.36 तक, 

योगः ध्रुव सांय 06.31 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.58, 

सूर्यास्तः 06.44 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

आम आमी पार्टी के उम्मीदवार 18 से भरेंगे नामांकन

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है लेकिन ‘आप’ ने मंगलवार को कहा कि उसके लोकसभा उम्मीदवार गुरुवार से अपना नामांकन दाखिल करना शुरू करेंगे.

वरिष्ठ ‘आप’ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के पश्चिम दिल्ली के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे वहीं चांदनी चौक से उम्मीदवार पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी गुगन सिंह शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

दक्षिण दिल्ली से पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा, उत्तर पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडेय और नयी दिल्ली से उम्मीदवार ब्रजेश गोयल सोमवार को नामांकन भरेंगे.  राय ने कहा कि सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने से पहले रोडशो करेंगे जिनमें वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे.

गठबंधन के बीच कांग्रेस का दिल्ली की 7 सीटों पर दावा

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर बातचीत का अब तक कोई नतीजा नहीं निकलने के मद्देनजर कांग्रेस अब राष्ट्रीय राजधानी की सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की जल्द घोषणा करने की तैयारी में है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक उम्मीदवारों की घोषणा अगले 48 घंटों के भीतर की जा सकती है. 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सातों सीटों पर बड़े नामों को उतारा जाएगा.  चर्चा यह भी चल रही है कि पूर्व केंद्रीय मंत्रियों कपिल सिब्बल को चांदनी चौक और अजय माकन को नयी दिल्ली लोकसभा सीट से टिकट दिया जा सकता है.

इसके अलावा पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित, उत्तर पूर्वी दिल्ली से जेपी अग्रवाल और उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजकुमार चौहान अथवा राजेश लिलोठिया के नामों की चर्चा है. कांग्रेस दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर भी कुछ बड़े नामों पर विचार कर रही है.

नहीं बनी गठबंधन पर बात
गौरतलब है कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है. कांग्रेस सिर्फ दिल्ली में गठबंधन चाहती है तो आप दिल्ली के साथ हरियाणा और चंडीगढ़ में भी तालमेल पर जोर दे रही है.

18 अप्रैल से AAP के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करना करेंगे शुरू’
‘आप’ ने मंगलवार को कहा कि उसके लोकसभा उम्मीदवार गुरुवार से अपना नामांकन दाखिल करना शुरू करेंगे. वरिष्ठ ‘आप’ नेता गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के पश्चिम दिल्ली के उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे वहीं चांदनी चौक से उम्मीदवार पंकज गुप्ता, पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से प्रत्याशी गुगन सिंह शनिवार को नामांकन दाखिल करेंगे.

दक्षिण दिल्ली से पार्टी के प्रत्याशी राघव चड्ढा, उत्तर पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडेय और नयी दिल्ली से उम्मीदवार ब्रजेश गोयल सोमवार को नामांकन भरेंगे.  राय ने कहा कि सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने से पहले रोडशो करेंगे जिनमें वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे. 

हरियाणा पुलिस ने छिप्पी गैग के चार अति शातिर बदमाशो को किया गिरफ्तार।

पंचकूला-16 अप्रैल-(कमल कलसी):

अपराध एवम् अपराधियों पर नकेल कसते हुये आज हरियाणा पुलिस झज्जर की सीआईए ने पिछले कुछ दिनों में मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करते हुए छिप्पी गैग के अति शातिर चार बदमाशो को पकडने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।
प्रवक्ता के अनुसार झज्जर पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाशों की पहचान कुलदीप उर्फ कल्लू पुत्र राम अवतार निवासी गांव खेड़ी खुमार जिला झज्जर, नीरज उर्फ छिप्पी पुत्र सुखवीर सिंह निवासी गांव सिलाना जिला झज्जर, विनय उर्फ बिरला पुत्र जगदीश चंद्र निवासी हरी पुरा मोहल्ला झज्जर शहर तथा सचिन उर्फ बिहारी पुत्र बख्तावर निवासी माता गेट झज्जर शहर के तौर पर की गई।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने प्राथमिक पूछताछ में संगीन किस्म की अनेक वारदातों का खुलासा किया। पकड़े गए बदमाशों ने दिल्ली गेट झज्जर निवासी एक स्कूल संचालक धर्मेंद्र उर्फ के के तथा गांव दादरी तोए में होटल संचालक सतीश निवासी झज्जर की हत्या की वारदातों का भी खुलासा किया। पकड़े गए अति वांछित बदमाशों ने प्राथमिक पूछताछ में जघन्य किस्म की सात आपराधिक वारदातों का खुलासा किया है। जो निम्न प्रकार से हैं :—–

  1. पकड़े गए उपरोक्त चारों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 10 मार्च 2019 को झज्जर निवासी धर्मेंद्र उर्फ केके की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जो रवि उर्फ लुहार व नरेश उर्फ सेठी दोनो निवासी झज्जर की केके से आपसी रंजिश के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
  2. पकड़े गए बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पूर्व योजना के अनुसार 6 फरवरी 2019 को आईटीआई बहादुरगढ़ के पास अजय उर्फ डंका निवासी मांडोठी हाल बहादुरगढ़ की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी वजह गैंगस्टर अनिल उर्फ छिपी के पिता की हत्या मृतक डंका ने की थी। इसी रंजिश को लेकर अनिल उर्फ छिप्पी के कहने पर हत्या की उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया गया था।
  3. पकड़े गए उपरोक्त चारों बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर झज्जर निवासी सतीश जो गांव दादरी तोए में स्थित महाराजा होटल का संचालक था। उसकी पकड़े गए बदमाशों के एक साथी के मां बाप के साथ मकान के विवाद को लेकर हाथापाई हुई थी उसी रंजिश को लेकर एक अप्रैल 2019 को होटल में ही सतीश की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।
  4. सोनीपत निवासी शराब ठेकेदार नंदा की राई जिला सोनीपत में 14 मार्च 2019 को हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। पकड़े गए बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के कहने पर ठेकेदार को गोली मारी थी।
  5. पकड़े गए बदमाशों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हथियारों के बल पर 02 अप्रैल 2019 को यमुनानगर शहर एरिया के एक मकान से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें बदमाशों ने स्वर्ण आभूषण व लाखों रुपए की नकदी की लूटपाट की थी।
  6. पकड़े गए एक बदमाश विनय उर्फ बिरला की बहन के ससुराल घर गांव मतलौडा जिला पानीपत में उपरोक्त बदमाशों ने 03 मार्च 2019 को अपने चेहरों को ढककर हथियारों के बल पर लाखों रुपए की लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
  7. पकड़े गए उपरोक्त बदमाशों ने मुलाना जिला अंबाला के एरिया से हथियारों के बल पर 31 मार्च 2019 को एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। छीनी गई इसी गाड़ी का इस्तेमाल करते हुए बदमाशों ने झज्जर निवासी होटल संचालक सतीश, शराब ठेकेदार नंदा निवासी सोनीपत, यमुना नगर शहर में लूटपाट तथा मतलौडा में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था।
    प्रवक्ता के अनुसार सीआईए झज्जर की टीम को गुप्त सूचना मिली कि स्कूल संचालक धर्मेंद्र उर्फ केके तथा होटल संचालक सतीश की हत्या के दोषी किसी अन्य वारदात की योजना के लिए झज्जर गुरुग्राम रोड बाईपास पुल के पास इकट्ठे होकर सलाह मशवरा कर रहे हैं। गुप्त सूचना पर तत्परता से सक्रिय होते हुए पुलिस टीम मौका पर पहुंची। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के पश्चात मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करके 4 युवकों को काबू किया तथा अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान बदमाशों से पूछताछ में उपरोक्त आपराधिक वारदातों के साथ अन्य वारदातों के बारे में भी पता लगाया जायेगा।
    पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने सभी पुलिस अधीक्षकों को उनके एरिया में पड़ने वाले सभी बदमाशों या गैंगस्टरो की धरपकड़ करने के कड़े निर्देश दिए हुए है।

Kanimozhi house raided IT officials said it was ‘false tip’

CHENNAI: 

Amid allegations of a huge cash-for-votes racket in Tamil Nadu, officials of the Income Tax department visited the house of DMK leader Kanimozhi this evening to “verify allegations of cash being stashed there,” sources said.  Kanimozhi, DMK lawmaker and the sister of party chief MK Stalin, is the candidate for the Tuticorin seat. It was alleged that “lots of cash” was stashed on the first floor of her house in Thoothukudi, sources said. IT sources, however, said later that it was a “false tip” and they drew a blank. No case has been registered.

“Crores and crores of rupees are kept in the house of Tamilisai Soundararajan’s (state BJP chief) residence, why no raids there? Modi is using IT, CBI, judiciary and now Election Commission to interfere in the elections. They are doing this as they fear losing,” DMK chief Stalin said.

Elections for the state’s 39 Lok Sabha seats and 18 assembly seats will be held on Thursday, during the second phase.

In the run-up to the polls, a string of raids have been held in the state, in which around Rs. 500 crore — in illegal cash and gold — has been seized.

Today, in a first, election for the Vellore Lok Sabha seat was cancelled following recovery of huge cash from alleged associates of DMK candidate Kathir Anand, the son of DMK treasurer Durai Murugan.

On March 30, tax officials raided Durai Murugan’s residence and allegedly seized Rs. 10.50 lakh. Two days later, they claimed to have seized Rs. 11.53 crore from a cement godown belonging to an associate of the DMK leader.

Last week, tax department officials conducted searches at 18 locations in the state. The list of sites included state capital Chennai, Namakkal and Tirunelveli. Most of the searches were on properties owned by opposition leaders.

Tax raids on opposition leaders have become one of the key issues in the ongoing elections, with most leaders accusing the BJP of targeting political rivals through government agencies.

DMK spokesperson A Saravanan called it “a murder of democracy and a sick joke”. He added, “This is not an embarrassment for us, but this will backfire and the sympathy this would generate will make the DMK win all seats”.

Though 204 crore unaccounted cash has been recovered in Tamil Nadu ahead of polls, the Income Tax officials have not named any political party or candidates with regard to the remaining 190 crore cash.

A senior officer told newsmen “We are investigating their political affiliation”.

टीएमसी उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए बंगलादेशी कलाकार को किया ब्लैक लिस्ट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के लिए चुनाव प्रचार करना बांग्लादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद को भारी पड़ गया है. दरअसल, गृह मंत्रालय ने ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन की रिपोर्टमिलने के बाद कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी अभिनेता का बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है. इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने फिरदौस को भारत छोड़ने का नोटिस भी जारी कर दिया है. वहीं, गृह मंत्रालय ने उन्हें भविषअय के लिए ब्लैकलिस्ट भी कर दिया है. 

मालूम हो कि बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार के समर्थन में सोमवार को चुनाव प्रचार किया था. इसके बाद मंगलवार को गृह मंत्रालय ने कोलकाता के विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण अधिकारी से इस मामले पर रिपोर्ट मांगी थी. बता दें कि बांग्लादेश के अभिनेता फिरदौस अहमद ने रायगंज से तृणमूल उम्मीदवार कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया था.

बताया जा रहा है कि गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट में पाया है कि फिरदौस अहमद ने लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेकर वीजा शर्तों का उल्लंघन किया है. इससे पहले भी अहमद बिजनेस वीजा पर कई बार भारत आ चुके हैं. अहमद को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास हेमताबाद और करांदिघी में चुनाव प्रचार रैलियों में अग्रवाल के समर्थन में वोट मांगते देखा गया था. 

द्रमुक नेता के यहाँ से प्रचुर मात्र में धन मिलने से वेल्लोर के चुनाव रद्द

6 माह पुरानी कमलनाथ सरकार में कमलनाथ के निजी सचिव के यहाँ 16 करोड़ का मिलना फिर पार्टी दफ्तर में 20 करोड़ का मिलना कुल मिला कर 283 करोड़ का दावा करना और अब दक्षिण भारत में द्रमुक नेता से 11.53 करोड़ का मिलना क्या बताता है?

नई दिल्‍ली: तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द कर दिया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान इस लोकसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी. तभी से आशंका व्‍यक्‍त की जा रही थी कि इस सीट पर चुनाव रद्द हो सकता है. निर्वाचन आयोग ने इस बारे में एक सिफारिश राष्‍ट्रपति को भेजी थी. जिसे उन्‍होंने स्‍वीकार कर लिया है. इसके बाद इस सीट पर अब चुनाव रद्द हो गया है.

चूंकि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना राष्ट्रपति जारी करते हैं, ऐसे में चुनाव रद्द करना भी उन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आता है. द्रमुक उम्मीदवार के कार्यालय से कुछ दिन पहले कथित रूप से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी. तमिलनाडु की इस सीट पर 18 अप्रैल को वोटिंग होनी थी. तमिलनाडु की 38 और पुड्डुचेरी की 1 सीट पर दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट‍िंग होगी. इसके लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम गया. इस चरण में 13 राज्‍यों की 97 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

चुनाव आयोग ने यह निर्णय आरोपी के. आनंद के साथ ही पार्टी के दो पदाधिकारियों के खिलाफ आयकर विभाग की एक रिपोर्ट के आधार पर 10 अप्रैल को जिला पुलिस द्वारा एक शिकायत दर्ज करने के बाद लिया. पुलिस ने बताया कि आनंद पर अपने नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे में ‘गलत सूचना’ देने के लिए जनप्रतिनिधि कानून के तहत आरोप लगाया गया. दो अन्य के खिलाफ रिश्वत के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया, जिनकी पहचान श्रीनिवासन और दामोदरन के तौर पर हुई है.

सिफारिश विधि मंत्रालय के विधायी विभाग को मंगलवार को भेजी गई थी जिसने अधिसूचना जारी की. सरकार के सूत्रों ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्णय के बारे में सूचित कर दिया गया है। वह अब राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अधिसूचना के बारे में सूचित करेंगे.

30 मार्च को आयकर अधिकारियों ने आनंद के पिता डी मुरुगन के आवास पर चुनाव प्रचार में बेहिसाब धनराशि इस्तेमाल के संदेह में छापे मारे थे और 10.50 लाख रुपये कथित ‘‘अतिरिक्त’’ नकदी बरामद की थी. दो दिन बाद उन्होंने उसी जिले में द्रमुक नेता के एक सहयोगी के सीमेंट गोदाम से 11.53 करोड़ रुपये जब्त करने का दावा किया था.

मुरुगन ने यद्यपि दावा किया कि उन्होंने कुछ भी छुपाया नहीं है. उन्होंने आयकर विभाग की कार्रवाई के समय पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि छापेमारी कुछ नेताओं का ‘‘षड्यंत्र’’ है जो उनका मुकाबला चुनावी मैदान में नहीं कर सकते.

रोहतक निवासी की डेराबस्सी में सड़क दुर्घटना में मौत

कमाल कलसी, डेराबस्सी:

डेराबस्सी टारक फैकटरी के सामने 16:4:2019 रात 8:30 बजे एक ऐकसिडैटं यह शख्स उमर तकरीबन 40 साल नाम राजेश सपरा मकान नबरं 700 ward no 25 पटेल नगर रोहतक का रहने वाला है । यह शख्स सड़क पार कर रहा था । जिसे अम्बाला की तरफ से आ रही एक तेज रफतार कार ने जोरदार टक्कर मार दी । सर मे गहरी चोट लगने से और ज्यादा खून बहने की वजह से इसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिसे सेठी ढ़ाबा डेराबसी की ambulance के सहयोग से डेराबसी के सरकारी हस्पताल की मोरचरी मे रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचित कर दिया गया है ।

पूनम सिन्हा और आचार्य प्रमोद लखनऊ से राजनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव।

शत्रुघ्न सिन्हा अजब गज़ब राजनीतिज्ञ हैं। भाजपा का कमाल झटक कर उन्होने कांग्रेस का हाथ थामा और पत्नी पूनम सिन्हा को समाजवादी साइकल पर बैठा दिया। खुद तो वह बिहार की राजधानी पटना में अपनी किस्मत आज़माएँगे और पत्नी को उन्होने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से स्मजवादी पार्टी की टोपी तले राजनाथ के सम्मुख खड़ा किया है। कयास हैं की कांग्रेस शायद समाजवादी का साथ दे दे, और राजनाथ के विरुद्ध आचार्य प्रमोद को हटा ले।

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने तीन और उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. लखनऊ सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्‍याशी खड़ा करेगी. लखनऊ लोकसभा सीट से आचार्य प्रमोद कृष्‍णम उम्‍मीदवार होंगे. इसका अर्थ ये होगा कि आचार्य प्रमोद का मुकाबला केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सपा प्रत्‍याशी पूनम सिन्‍हा से होगा. मध्‍यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस ने अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है.

इंदौर से पंकज सांघवी कांग्रेस उम्‍मीदवार होंगे. इस सीट से सबकी निगाहें बीजेपी उम्‍मीदवार पर लगी हैं. क्‍योंकि इस सीट पर बीजेपी की लंबे समय से सांसद रहीं सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. वहीं यूपी की कैसरगंज सीट से कांग्रेस ने विनय कुमार पांडेय को उम्‍मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को अपना उम्‍मीदवार बनाया है. हालांकि विनय कुमार पांडेय श्रावस्‍ती से बीजेपी के दद्दन मिश्रा के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते थे.

विनय कुमार पांडेय इससे पहले 2009 में श्रावस्‍ती से चुनाव लड़कर जीत चुके हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक कुल 407 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जिनमें संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.