Police File

Purnoor, Chandigrh 24.04.2019 :

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Sahil @ Kalia R/o # 438 near Qila, Manimajra, Chandigarh from near Shahpur light point, Chandigarh and recovered 02 gram Heroin from his possession on 23.04.2019. A case FIR No. 55, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Nirbhay Singh R/o # 56, village- Buterla, Sector- 41/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Pulsar motor cycle No. PB-65(T)-2075 from parking of Distt.- Court, Sector- 43, Chandigarh on 18.04.2019. A case FIR No. 93, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Vijay Pal Singh R/o # 248, Village- Badheri, Sector- 41/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. HP-37F-0652 while parked near his residence during night intervening 20/21.04.2019. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 96, U/S 279 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Puneet Parashar R/o # 3584, Sector- 23/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. CH-01BE-4676 sped away after hitting to complainant’s car No. CH-01BG-7343 near # 1251, Sector- 34, Chandigarh on 17.04.2019. Investigation of the case is in progress.

Quarrel/Assault

        Naved R/o # 281, Govind nagar, Village- Jhampur, Distt.- Mohali, Punjabi alleged that Abhishek, Vicky, Sunil and Chandan had beaten complainant nearKrishna Market, Sector- 41, Chandigarh on 09.04.2019. In this regard, a case FIR No. 110, U/S 325, 341, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Later on 02 accused persons namely Sunil @ Ganja R/o # 165/2, Village- Badheri, Chandigarh (age-20 yrs) and Chandan R/o # 153, Village- Badheri, Chandigarh (age-22 yrs) have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.    

मानसा जिले की पुकार सारे वोट डालें अबकी बार

‘जागों’ निकलते हुए स्त्रियॉं युवतियों ने गाँव भर का चक्कर काटते हुए बधाई संदेश देतीं हैं, यह एक तरह से उस दिन के लिए निमंत्रण भी है। जागों निकालने का अर्थ है जागृत करना, सुसंदेश देना और गाँव भर में उत्सव का माहौल बनाना होता है।

जिला मानसा के डीपीआर ने सोश्ल मीडिया पर वायरल विडियो में गाँव भर की औरतें पारंपरिक शोभा यात्रा निकालती हैं जिसे पंजाब में ‘जागों’ के नाम से जानी जाती है। इस विडियो में गाँव की स्त्रियाँ मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्हे मतदान के लिए प्रेरित कर रहीं हैं।

भाजपा ने गौ हत्या कर दी: सांपला

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से फिल्म स्टार सनी देओल को अपना उम्मीदवार बनाया है. सनी मंगलवार को ही पार्टी में शामिल हुए हैं. इसके अलावा भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से मौजूदा सांसद किरण खेर को फिर से टिकट दिया है. गुरदासपुर सीट पर मरहूम अभिनेता और केंद्रीय मंत्री विनोद खन्ना का कब्जा रहा था.

बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) ने होशियारपुर के सांसद-केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला का टिकट काटकर पंजाब के फगवाड़ा से बीजेपी विधायक सोम प्रकाश को टिकट दिया है. दरअसल, होशियारपुर इलाके में बीजेपी आलाकमान को रिपोर्ट मिली थी कि केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के बतौर सांसद कामकाज से लोग खुश नहीं हैं, ऐसे में उन्हें दोबारा टिकट दिया जाता है तो हार का सामना करना पड़ सकता है. इसके बाद पार्टी ने विधायक सोम प्रकाश को टिकट दिया.

टिकट कटने के बाद विजय सांपला ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए और इशारों-इशारों में पार्टी पर आरोप लगाया कि ऐसा कर पार्टी ने गौ हत्या कर दी. अपने दूसरे ट्वीट में विजय सांपला ने अपनी पार्टी से सवाल किया कि आखिरकार उनका टिकट क्यों काट दिया गया और लिखा-

कोई दोष तो बता देते ?
मेरी ग़लती क्या है कि :-
1. मुझ पर भ्रष्टाचार का कोई इल्ज़ाम नहीं है।
2.आचरण पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता ।
3. क्षेत्र में एयरपोर्ट बनवाया । रेल गाड़ियाँ चलाई । सड़के बनवाई ।
अगर यही दोष है तो मैं अपनी आने वाली पीडीयों को समझा दुंगा कि वह ऐसी ग़लतियाँ न करें।

8:24 PM – Apr 23, 2019 · New Delhi, India

बहुत दुख हुआ भाजपा ने गऊ हत्या कर दी।

8:04 PM – Apr 23, 2019 · New Delhi, India

बता दें कि फिल्म अभिनेता सनी देओल के बीजेपी में शामिल होने और पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद अकाली दल के नेताओं में खुशी की लहर है. सूत्रों के मुताबिक, अकाली दल की सीनियर लीडरशिप ये मान रही है की सनी देओल के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने से पंजाब में अकाली-बीजेपी गठबंधन से बीजेपी के कोटे में आने वाली तीनों लोकसभा सीट- गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर पर इसका असर पड़ेगा, जिससे बीजेपी को यहां पर फायदा होगा.

साथ ही अकाली दल का ये भी मानना है कि उनके खाते में आने वाली पंजाब की 10 लोकसभा सीटों पर भी सनी देओल अपना प्रभाव छोड़ेंगे. इन 10 में से 3 सीटें ऐसी हैं जहां से सनी देओल के पारिवारिक संबंध हैं. इससे अकाली दल के नेता मानकर चल रहे हैं कि उसका फायदा उन्हें मिलेगा.

लुधियाना के साहनेवाल में देओल परिवार का पैतृक घर है. साहनेवाल इलाका फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र से भी नजदीक है. फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट अकाली दल के खाते में है. इसके अलावा पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से भी अकाली दल का उम्मीदवार मैदान में है, वहां पर बनभोरा सनी देओल का नानका (माता का मायका) परिवार संबंध रखता है. ऐसे में अकाली दल को उम्मीद है कि सनी देओल ना सिर्फ बीजेपी के खाते की 3 लोकसभा सीटें बल्कि उनके खाते में आने वाली संगरूर, लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीटों पर भी अपना प्रभाव छोड़ेंगे.

गुरदासपुर सन्नी, किरण चंडीगढ़ में

नई दिल्ली: 

BJP ने मंगलवार देर शाम पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की. बीजेपी की इस सूची (BJP Punjab List) में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं. आज ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल (Sunny Deol) को पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से टिकट दिया गया है. वहीं, किरण खेर (Kirron Kher) को एक बार फिर चंडीगढ़ (Chandigarh) से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश (Som Prakash) को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है. गुरदासपुर में सनी देओल (Sunny Deol) का मुकाबला काग्रेस के सुनील जाखड़ से होगा. सुनील जाखड़ मौजूदा सांसद हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम जाखड़ के बेटे हैं. वहीं, चंडीगढ़ में किरण खेर की भिड़ंत कांग्रेस के पवन कुमार बंसल से होगा.

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन और सत्यपाल जैन भी थे दावेदार। लेकिन पिछले कई दिनों से एक मात्र चंडीगढ़ सांसदीय सीट को लेकर कई तरह की अटकलबाजी लगाई जा रही थी कि यहां से मौजूदा सांसद किरण खेर, पार्टी अध्यक्ष संजय टंडन व पूर्व सांसद सतपाल जैन की आपसी खींचतान में किसी आलाकमान नेता को उतारा जा सकता है लेकिन पार्टी भाजपा आलाकमान ने मौजूदा सांसद किरण खेर को पुन: चंडीगढ़ से मैदान में उतारने का फैसला लिया है। वहीं अब इस सीट पर पिछली बार की तरह कांग्रेस के पवन बंसल, बीजेपी की किरन खेर व आप पार्टी की गुलपनाग की जगह हरमोहन के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। बतादे कि चंडीगढ़ में सोमवार से नामांकन दाखिल करने शुरू हो गए थे लेकिन दूसरे दिन भी अभी तक किसी भी पार्टी के नेता ने नामांकन दाखिल नहीं किया था।

बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में सनी देओल (Sunny Deol) आज ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. बीजेपी मुख्यालय में इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल समेत कई नेता मौजूद थे. पीयूष गोयल ने सनी देओल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह और सनी देओल के बीच में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद जोर पकड़ लिया था कि सनी देओल बीजेपी में शामिल होने वाले हैं.  

इस दौरान सनी देओल (Sunny Deol News) ने कहा कि जिस तरह से मेरे पापा इस परिवार के साथ जुड़े थे. उन्होंने अटल जी के साथ काम किया. आज मैं मोदी जी के साथ जुड़ रहा हूं, मैं मोदी जी से जुड़ने आया हूं. आज मोदी जी ने जिस तरह से पाचं सालों में काम किया है, इसलिए मैं चाहता हूं कि अगले पांच साल तक मोदी जी ही पीएम रहें. क्योंकि हम विकास चाहते हैं. मैं इस परिवार की सेवा करूंगा. 

कौन हैं सनी देओल:
सनी देओल का पूरा नाम अजय सिंह देओल है, जिन्हें पूरी दुनिया आज सनी देओल के नाम से जानती है. इनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को हुआ. भारतीय सिनेमा में वह काफी बेहतर एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. वो एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है. फल्मी करियर में सनी देओल ने कई राष्ट्रीय और फिल्म फेयर पुरस्कार जीत चुके हैं. उनकी कुछ हिट फिल्में हैं- गदर: एक प्रेम कथा, घायल, बेताब, जीत आदि हैं. 

आज का राशिफल

Aries

24 अप्रैल 2019: आज आपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने के मूड़ में होगे जिससे आने वाले समय में आपको और लाभ होगा। आज आप परिवार के प्रति अधिक सजग होगे। जिससे आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। आज किसी धर्म लाभ के काम को करने के लिए तैयार होगे। किन्तु स्थानीय बाजार में रूतबा कम होगा।

Taurus

24 अप्रैल 2019: आज आप सम्पत्ति को जुटाने के लिए पहले से दोगुनी कोशिश में होगे। हालांकि आपको इसके लिए कुछ लोगों से अपने स्तर जाँच पड़ताल करनी पड़ सकती है। आज व्यवसायिक जीवन में और वृद्धि हेतु इधर-उधर के स्थानों में भ्रमण करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति से बचने का प्रयास करते होगे।

Gemini

24 अप्रैल 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों के प्रति अधिक सजग होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ होगा। आज आप किसी संस्था के मध्य सेवा समझौतों को पुनः शुरू करने के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर देंगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। आप पत्नी व बच्चों के प्रति उदार होगे। किन्तु वसीयत व पेशन में परेशान होगे।

Cancer

24 अप्रैल 2019: आज के दिन को उपयोगी बनाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आने वाले  समय में आपको लाभ होगा। हालांकि आज आपके ऊपर काम करने का दबाव बना हुआ होगा। किन्तु बौद्धिक व शारीरिक क्षमताओं का प्रयोग करते हुए आप कामों को निपटाने में लगे होगे। सेहत में सिर व पैर के दर्द परेशान कर सकते हैं।

Leo

24 अप्रैल 2019: आज आप तकनीक के मामलों में बढ़त बनाने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज पुत्र व पुत्री आपकी बातों को तब्जों दे रहे हैं। जिससे उन्हें आगामी बातों को समझने में सहूलियत होगी। आज आमदनी को बढ़ाने के लिए स्थिति अच्छी बनी हुई है। किन्तु इसके लिए सक्रियता जरूरी होगी। आप विरोधी के आरोपों निरस्त कर देगे।

Virgo

24 अप्रैल 2019: आज योजनाओं को पूरा करने की क्रमिक सूची तैयार होगी। जिससे कामों को पूरा करने में और तेजी की स्थिति होगी। आप देखेंगे कि आपके निर्णय व क्षमताएं बहुत अहम् साबित हो रहे हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। किन्तु निजी संबंधों मे साथी आपकी प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर सकता है।

Libra

24 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में अच्छा होगा। जिससे आप अपने कामों को और तेजी देने में लगे होगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। आजीविका के मामलों में आप स्थानीय क्षेत्रों की यात्रा में होगे। किन्तु सेहत के में सांस व रक्त विकारों की स्थिति हो सकती है। जिससे अप्रसन्न होगे।

Scorpio

24 अप्रैल 2019: आज की ग्रहीय स्थिति कुछ कामों को पूरा करने के लिए भाग-दौड़ की स्थिति बना रही है। जिससे आप कामों को पूरा करने के लिए किसी यात्रा का रूख कर सकते हैं। आज आपको अच्छे भोजन व वस़्त्र का लाभ होगा। धन प्रबंधन को और मजबूती देगे। किन्तु स्वास्थ्य को लेकर चिंता होगी। दवा खानी पड़ सकती है।

Sagittarius

24 अप्रैल 2019: आज आप स्थानीय बाजार में अपने विश्वास को कायम रखने के लिए कुछ अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपका भरोसा लोगों के साथ बना हुआ होगा। दाम्पत्य जीवन में खुशी की स्थिति होगी। यदि आप छोटी-छोटी बातों में नहीं उलझते हैं। स्वास्थ्य संदर्भो में ताजगी की स्थिति होगी। किन्तु परिवार के साथ तनाव होगे।

Capricorn

24 अप्रैल 2019: आज किसी संस्था के साथ सेवा समझौतों को अंतिम रूप देगे। हालांकि आपको कुछ मामलों में सावधानी की जरूरत होगी। आज धन प्रबंधन को और मजबूत बनाने की कोशिशें तेज होगी। हालांकि आपको बढ़ते काम के दबाव बदलते हुए मौसम से कुछ सेहत में पीड़ाएं होगी। जिसके लिए आपको उपचार लेना होगा।

Aquarius

24 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके पद व प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ करने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों के प्रति उत्साहित होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ धन लाभ के अवसर है। जिन्हे उपयोग में लेना जरूरी है। निजी संबंधों में मधुर संवादों की स्थिति होगी। किन्तु विदेश के कामों मे तनाव की स्थिति होगी। धैर्य रखना होगा।

Pisces

24 अप्रैल 2019: आज आपके कामों से माता-पिता प्रसन्न होगे। हालांकि आप उनकी अपेक्षा के अनुरूप कुछ और कामों को करने के लिए सक्रिय होगे। काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति होगी। किन्तु बढ़ते हुए दबाव से आप कुछ परेशान हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा होगा। किन्तु धन के मामलों में चिंताएं होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 24 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः पंचमी प्रातः 11.32 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः मूल सांय 06.35 तक, 

योगः शिव रात्रि 12.39 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.51, 

सूर्यास्तः 06.48 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।