सरकारी विश्राम गृह को सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव के लिए किया जा रहा उपयोग : दीपांशु बंसल
विधायक लतिका शर्मा के नाम पर कमरा किया गया है बुक, दूसरे प्रदेश से प्रचार करने आए कार्यकर्ता कर रहे उपयोग
-आचार संहिता का उल्लंघन करने में भाजपा नेता कोई कसर नही छोड़ रहे
चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर उचित कार्यवाही करने की मांग
बंसल का आरोप, विधायक के दबाव में सरकारी कर्मचारियों को देनी पड़ रही सुविधाए
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने भाजपा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का एक ओर मामला उठाया है।दीपांशु ने बताया कि देर रात भाजपा द्वारा सत्ताधारी पार्टी का प्रचार करने का एक वाहन , लोक निर्माण विभाग के सरकारी विश्राम गृह में पार्क करके उपयोग किया जा रहा है,उसके साथ ही स्थानीय भाजपा विधायक लतिका शर्मा के आदेश व सन्देश पर विश्राम गृह में कमरा बुक किया गया जिसमें दूसरे प्रदेश से प्रचार करने आए भाजपा कार्यकर्ता व रथ का ड्राइवर/कार्यकर्ता रह रहा है।दीपांशु ने बताया कि भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी व स्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसमे चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता की सरेआम उल्लंघना हो रही है।
दीपांशु ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी सरकारी विश्राम गृह , डाक बंग्लोवस व अन्य किसी सरकारी स्थान का उपयोग सत्ताधारी पार्टी द्वारा कतई नही किया जा सकता जिसके बावजूद कालका के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भाजपा नेताओ के आदेश व संदेशों के दबाव में कमर्चारियों को सत्ताधारी पार्टी के प्रचार करने आए कार्यकर्ताओ को सरकारी सुविधा देकर करना पड़ रहा है।
दीपांशु ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को ईमेल के द्वारा शिकायत भेज दी गई है और वही भाजपा के रथ के वहा खड़े होने की फोटो व वीडियो तथा विश्राम गृह के कर्मचारी द्वारा विधायिका के सन्देश व आदेश पर प्रचार करने के लिए आए भाजपा कार्यकर्ता को उनके नाम पर कमरे का उपयोग करने का प्रमाण भी साथ मे भेजा है।
बंसल ने कहा कि भाजपा नेता यह सोचते है कि वह सत्ता में होने के चलते नियमो की अवहेलना करके तानाशाही दिखा सकते है जबकि वह भूल गए है कि विपक्ष मजबूत है व उनकी तानाशाही को उजागर करना जानता है।