सरकारी विश्राम गृह को सत्ताधारी पार्टी द्वारा चुनाव के लिए किया जा रहा उपयोग : दीपांशु बंसल

विधायक लतिका शर्मा के नाम पर कमरा किया गया है बुक, दूसरे प्रदेश से प्रचार करने आए कार्यकर्ता कर रहे उपयोग
-आचार संहिता का उल्लंघन करने में भाजपा नेता कोई कसर नही छोड़ रहे
चुनाव आयोग को शिकायत भेजकर उचित कार्यवाही करने की मांग
बंसल का आरोप, विधायक के दबाव में सरकारी कर्मचारियों को देनी पड़ रही सुविधाए

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन,एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने भाजपा द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन का एक ओर मामला उठाया है।दीपांशु ने बताया कि देर रात भाजपा द्वारा सत्ताधारी पार्टी का प्रचार करने का एक वाहन , लोक निर्माण विभाग के सरकारी विश्राम गृह में पार्क करके उपयोग किया जा रहा है,उसके साथ ही स्थानीय भाजपा विधायक लतिका शर्मा के आदेश व सन्देश पर विश्राम गृह में कमरा बुक किया गया जिसमें दूसरे प्रदेश से प्रचार करने आए भाजपा कार्यकर्ता व रथ का ड्राइवर/कार्यकर्ता रह रहा है।दीपांशु ने बताया कि भाजपा द्वारा सरकारी मशीनरी व स्थानों का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसमे चुनाव आयोग द्वारा लगाई गई आचार संहिता की सरेआम उल्लंघना हो रही है।
दीपांशु ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसी भी सरकारी विश्राम गृह , डाक बंग्लोवस व अन्य किसी सरकारी स्थान का उपयोग सत्ताधारी पार्टी द्वारा कतई नही किया जा सकता जिसके बावजूद कालका के लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में भाजपा नेताओ के आदेश व संदेशों के दबाव में कमर्चारियों को सत्ताधारी पार्टी के प्रचार करने आए कार्यकर्ताओ को सरकारी सुविधा देकर करना पड़ रहा है।
दीपांशु ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को ईमेल के द्वारा शिकायत भेज दी गई है और वही भाजपा के रथ के वहा खड़े होने की फोटो व वीडियो तथा विश्राम गृह के कर्मचारी द्वारा विधायिका के सन्देश व आदेश पर प्रचार करने के लिए आए भाजपा कार्यकर्ता को उनके नाम पर कमरे का उपयोग करने का प्रमाण भी साथ मे भेजा है।
बंसल ने कहा कि भाजपा नेता यह सोचते है कि वह सत्ता में होने के चलते नियमो की अवहेलना करके तानाशाही दिखा सकते है जबकि वह भूल गए है कि विपक्ष मजबूत है व उनकी तानाशाही को उजागर करना जानता है।

It is an attempt to deactivate office of CJI : Gogoi

It is not for the first time that any CJI is facing such allegations, earlier CJI Ganguly too had faced such allegations.

“I am an officer of this Court, I was also under attack by a lawyer for defending the government. I don’t want to mention the name of the lawyer“, CJI said.

“We are not passing any judicial order at this moment. We however ask media to show restraint, responsibility and wisdom so that independence of judiciary is not affected by baseless allegations“, the Court said.

Has honourable court already assumed that said allegations are baseless?

Chief Justice of India Ranjan Gogoi said, in an urgent Supreme Court hearing on Saturday morning, that charges of sexual harassment against him will be examined by other senior judges and not by himself and labelled the allegations as a threat to judiciary and “a conspiracy” against it. The session was convened following charges of sexual harassment levelled against the CJI by a former SC staffer, who sent a signed affidavit to all 22 judges of the court, alleging that she was harassed by Gogoi in October.

A bench was hurriedly constituted after Solicitor General Tushar Mehta mentioned online media reports of a sexual harassment complaint made by a former junior assistant of Justice Gogoi’s before a Supreme Court official on Saturday. The woman had sent an affidavit to all 22 judges of the court on 19 April, 2019. The alleged incident occurred in October 2018. The woman, in her affidavit, said she has since been dismissed from service and claimed to have faced harassment on several other fronts.

The registry came out with the notice that a special bench has been constituted to deal with the “matter of great public importance” touching upon the independence of judiciary. The special bench comprising Gogoi and Justices Arun Mishra and Sanjeev Khanna sat at 10.30 am.

Gogoi said the independence of the judiciary was under “very, very serious threat” and there is a “larger conspiracy” to destabilise the judiciary. “There is a bigger force behind the woman who made sexual harassment charges,” ANI reported the Chief Justice as having said.

CNN News18 legal editor Utkarsh Anand, reporting from the court, tweeted that Gogoi noted having been “extremely hurt” by the allegation. “My peon has more assets and money than me,” Gogoi said, noting that it was unbelievable that he was on the receiving end of such allegations after 20 years of “selfless service”.

“Good people will never become judges if this is how they are targeted. There’s nothing more valuable than honour for me. And I had to constitute this bench to say this from the highest seat,” Gogoi was reported saying.

Anand also tweeted the reply by the Supreme Court Secretary General Sanjeev Sudhakar Kalgaonkar to four media houses on behalf of Gogoi.

“The allegations regarding 11 October 2018, as well as other allegations as can be discerned from your emails, are completely and absolutely false and scurrilous and are totally denied,” Kalgaonkar wrote in the reply.

कांग्रेस का ‘न्याय’ अब न्यायालय में, 2 हफ्तों में मांगा जवाब

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) को लेकर पार्टी को शुक्रवार को नोटिस जारी किया. इस जनहित याचिका में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से न्यूनतम आय की गारंटी के वादे को हटाने की मांग की गई है.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जिस याचिक को स्वीकार किया है वह याचिका बहुत साल पहले ही स्वत: संगयान से ले ली जानी चाहिए थी। लैपटाप, साइकल, राशन, कर्जा माफी इत्यादि। 72000 हों या मुफ्त राशन पानी, यह सब बंद होना चाहिए। न्यायालय का यह स्वागत योग्य कदम है, बस यह वकीलों की बहस ही में न उलझ कर रह जाये।

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस की न्यूनतम आय योजना (न्याय) को लेकर पार्टी को शुक्रवार को नोटिस जारी किया. इस जनहित याचिका में कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से न्यूनतम आय की गारंटी के वादे को हटाने की मांग की गई है.

जस्टिस सुधीर अग्रवाल और जस्टिस राजेंद्र कुमार की पीठ ने अधिवक्ता मोहित कुमार और अमित पांडेय द्वारा दायर जनहित याचिका पर यह आदेश पारित किया. अदालत ने कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयोग को दो सप्ताह के भीतर अपने जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. 

अदालत ने पूछा- इस तरह की घोषणा वोटरों को रिश्वत देने की कैटगरी में क्यों नहीं? क्यों न पार्टी के खिलाफ पाबंदी या दूसरी कोई कार्रवाई की जाए, अदालत ने इस मामले में चुनाव आयोग से भी जवाब मांगा, कांग्रेस पार्टी और चुनाव आयोग को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का वक्त दिया, अदालत ने माना कि इस तरह की घोषणा रिश्वतखोरी व वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश है. 

याचिकाकर्ता की दलील थी कि चुनावी घोषणा पत्र में 72,000 रुपये न्यूनतम आय की गारंटी का वादा रिश्वत के समान है और यह जन प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है. एक राजनीतिक दल इस तरह का वादा नहीं कर सकता क्योंकि यह कानून और आचार संहिता का उल्लंघन है. इस याचिका में अदालत से चुनाव आयोग को निर्देश जारी कर कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र से न्यूनतम आय की गारंटी का वादा हटवाने का अनुरोध किया गया है. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 13 मई तय की. 

तहसीलदार ने की न्यायालय के आदेशों की अवहेलना: गगन शर्मा

आज पंचकुला के रेड बिशोप में पंचकुला ही के शर्मा परिवार ने प्रस वार्ता का आयोजन किया जिसमे गगन शर्मा अपनी पत्नी सुमन शर्मा और बेटी तरुणा शर्मा के साथ उपस्थित रहे।

गगन शर्मा ने मेडिया कर्मियों से बातचीत करते हुये बताया की उनकी ज़मीन पर गैरकानूनी कब्जा किया हुआ है। गगन शर्मा की बेटी तरुणा ने मेडिया कर्मियों से जानकारी सांझा करते हुए बताया की उनके दादा स्व॰ श्री॰ एम॰ एम ॰ शर्मा द्वारा खरीदी गयी 2कनाल 7 मरला ज़मीन उनके देहावसान के पश्चात उनके पिता के नाम चढ़ गयी। उन्होने यह बताया की उनके दादा जी ने अपनी आस्था के चलते अपनी ज़मीन का थोड़े हिस्से में गुग्गा माड़ी का निर्माण करवाया। लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने और भाजपा के नेताओं की मिलीभगत से उस स्थान को कब्जा लिया गया।

शर्मा परिवार ने कहा की जब उन्होने न्यायालय में गुहार लगाई तब दोनों ही बार फैसला उनके हक़ में आया। लेकिन पटवारी से लेकर ऊपर के अधिकारियों तक ने उन्हे उनकी ज़मीन पर कब्जा वापिस नहीं दिलवाया। शर्मा परिवार ने बताया की तहसीलदार तो अदालत के किसी भी आदेश को नहीं मानता। उन्होने ज्ञान चंद गुप्ता से भी गुहार लगाई लेकिन गुप्ता ने अपनी असमर्थता जताई और कुछ ही दिनों बाद उस स्थान पर अपना जन्मदिन मनाया और रक्तदान शिविर भी लगाया

इस सारे मामले को देखा जाये तो पटवारी से लेकर ऊपर तक के सभी अधिकारी लगातार अदालत के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

आज का राशिफल

Aries

20 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए अधिक महत्वपूर्ण होगा। जिससे आप अपने कामों को समय से करने में लगे होगे। काम में तत्परता के साथ सेहत का पूरा ध्यान होगा। चेहरे में रौनकता की स्थिति होगी। आप पत्नी व बच्चों के रूचि के अनुसार कुछ वस्तुओं को खरीदने में लगे होगे। किन्तु विरोधियों से परेशान होगे।

Taurus

20 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको जहाँ कार्यालय के कामों में अधिक भाग-दौड़ देने वाला हेागा। वहीं कुछ लोगों से सम्पर्क का लाभ होगा। आज आपको कई कामों में अधिक धन व्यय करना होगा। जिसे आप निजी चिंता का विषय मान लेगे। परिणामतः आपको कुछ मनासिक व शरीरिक कष्ट होगे। जिससे उपचार लेना होगा।

Gemini

20 अप्रैल 2019: आज आप अपने कार्यो को अर्थ लाभ में परिवर्तित करने में लगे होगे। परिणामतः आपके कई प्रयास सफल होगे। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना होगा। किन्तु बेटे व बिटिया की प्रगति से आप खुश होगे। निजी संबंध अच्छे होगे।

Cancer

20 अप्रैल 2019: आज का दिन जहाँ आपके स्वास्थ्य को सुखद रखने वाला होगा। वहीं काम के क्षेत्रों में भी बढ़त देने वाला होगा। जिससे आप अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्य के करीब होगे। आज किसी भवन व वाहन से लाभ प्राप्त कर लेगे। जिससे आपके हौसले और बढ़े हुए होगे। आज संतान पक्ष की उन्नति को लेकर परेशान होगे।

Leo

20 अप्रैल 2019: आज आप अपने काम-काजी प्रगति का विवरण संबंधित अधिकारियों को देकर आगे की कार्य योजनाओं को पूरा करने के लिए सक्रिय होगे। यदि आप अध्ययनरत हैं, तो आज आपको संबंधित क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ने के अवसर होगे। हालांकि इसके लिए आपको पहले से अधिक सक्रिय होना होगा। किन्तु माता के प्रति चिंता होगी।

Virgo

20 अप्रैल 2019: आज का दिन आपको इधर-उधर के कामों को पूरा करने के अवसर देने वाला होगा। जिससे आपके पिछड़ रहे छोटे किन्तु जरूरी काम पूरे होगे। आप एक लंबे अंतरान्त के बाद परिवार के लोगों से मिलने के अवसर प्राप्त कर लेगे। प्रेम संबंधों में साथी के साथ विवादों की स्थिति होगी। आज सेहत में गुप्तांगों की पीड़ाएं होगी।

20 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके लिए कई मायनों में फायदेमंद होगा। परिणामतः आप अच्छे स्वास्थ्य के मालिक बने होगे। आपकी नियमित दिनचर्या की तरफ रुचि बनी हुई होगी। व्यवसाय के मामलों में आज आपको अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। पत्नी व बच्चें आप से सहमत होगे। किन्तु कामों के चलते आप भोजन व आराम समय से नहीं कर पाएंगे।

Scorpio

20 अप्रैल 2019: आज आप काम-काजी जीवन में बढ़त बनाने के लिए पहले से तैयार होगे। आज आपको सुन्दर वस्त्राभूषणों का लाभ होगा। धन निवेश व विदेश के मामलों में आपको बढ़त होगी। किन्तु आज आपको आय कम किन्तु पैसे अधिक खर्च करने होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।

Sagittarius

20 अप्रैल 2019: आज आप काम-काजी जीवन में बढ़त बनाने के लिए पहले से तैयार होगे। आज आपको सुन्दर वस्त्राभूषणों का लाभ होगा। धन निवेश व विदेश के मामलों में आपको बढ़त होगी। किन्तु आज आपको आय कम किन्तु पैसे अधिक खर्च करने होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा।

Capricorn

20 अप्रैल 2019: आज आपकी ग्रहीय स्थिति शुभ व सकारात्मक हो चली है। जिससे आपको काम-काजी जीवन में अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। आज स्वास्थ्य में अच्छी स्थिति होने से आपके हौसले बुलंद होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपकी क्षमताओं को देखते हुए अधिकारों को विस्तारित करने पर विचार होगा। किसी ज्येष्ठ से तनाव होगे।

Aquarius

20 अप्रैल 2019: आज आप अपने अर्थ लाभ हो बढ़ाने की रूपरेखा तैयार करने में लगे होगे। किन्तु साधनों के आभाव के चलते आज ज्यादा प्रगति नहीं होगी। हालांकि आपके प्रयास बेकार नहीं होगे। समाजिक जीवन में ख्याति होगी। परिवार के लोगों के साथ आप पहले से अधिक उदार होगे। प्रेम संबंधों में बातों ही बातों में साथी से तनाव होगे।

Pisces

20 अप्रैल 2019: आज आप अपने कामों को और गति देने के लिए अधिक सक्रिय होगे। धन निवेश व विदेश मामलों में आज लाभ की स्थिति होगी। हालांकि खर्च को लेकर आप कुछ परेशान होगे। प्रेम संबंधों में साथी की कुछ बातों से आप असहमत होगे। जिससे विवाद की स्थिति होगी। आप इसे निजी समस्या बनाकर मन से दुखी होगे।

आज का पांचांग

पंचांग 20 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941

मासः वैशाख़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः प्रतिपदा दोपहर 02.21 तक, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः स्वाती सांय 05.58 तक, 

योगः वज्र प्रातः 08.25 तक, 

करणः कौलव, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.55, 

सूर्यास्तः 06.46 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।