मतदाता अपने पूलिंग बूथ और निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी समय रहते जूता लें: राजीव रंजन

पुरनूर, चण्डीगढ, 12 अपै्रल:

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने आज मतदाताओं से आहवान करते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव का समय निकट आ रहा है इसलिए मतदाताओं को चाहिए कि वे अपने पोलिंग बूथ तथा निर्वाचन क्षेत्र का पता करें ताकि मतदान के दिन उन्हें अपना मतदान केंद्र ढूंढने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।
श्री रंजन आज गुरूग्राम के उपायुक्त तथा जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारियों का जायजा ले रहे थे।
श्री रंजन ने कहा कि नया वोट बनवाने के लिए आवेदन देने की समय-सीमा आज समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में आयोग की वैबसाईट पर जो मतदाता सूची है, वह 31 जनवरी 2019 को प्रकाशित की गई थी। उसके बाद जिन मतदाताओं के वोट बने हैं या बनाए जा रहे हैं, उनकी सप्लीमेंट्री शीट बाद में जोडी जाएगी, इसलिए ऐसे मतदाताओं को 28 अपै्रल के बाद अपना नाम वैबसाईट पर मतदाता सूची में चैक करना चाहिए। श्री रंजन ने बताया कि 31 जनवरी 2019 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के बाद गुरूग्राम जिला में 70 हजार से ज्यादा आवेदन नए वोट बनाने के प्राप्त हुए हैं। जिला प्रशासन की मुस्तैदी से लोगों ने वोट बनवाने के कार्य में काफी रूचि दिखाई है और बढ-चढ़ कर आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों का भी आगामी 23 अपै्रल, 2019 तक निपटारा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र वितरण का कार्य चल रहा है, जो मतदान के दिन से पहले पूरा कर लिया जाएगा। श्री रंजन ने कहा कि जिन मतदाताओं को किसी कारणवश फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र (ऐपिक)ना भी मिले तो घबराने की बात नहीं है, क्योंकि आयोग की हिदायतों के अनुसार मतदाता 11 अन्य दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में हैं और उनका फोटो युक्त पहचान पत्र गुम हो गया है, वे डुप्लीकेट ऐपिक के लिए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में 25 रूपए के चालान के साथ आवेदन करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में नामांकन भरने के इच्छुक व्यक्ति नामांकन फार्म जिला चुनाव कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति मतदान में फायदा लेने के लिए भारी कैश लेकर जा रहा हो तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800-180-4815 पर दी जा सकती है और सूचना देने वाले का नाम तथा फोन नंबर गुप्त रखा जाएगा। श्री रंजन ने मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि एनआरआई भी अपना वोट यहां बनवा सकते हैं लेकिन उन्हें वोट यहां आकर डालना होगा। श्री रंजन ने बताया कि चुनाव आचार संहिता पर निगरानी आम जनता भी रखे और अवहेलना दिखाई देने पर उसकी फोटो या छोटी वीडियों क्लिप सी-विजिल एैप पर डाल दें। इस एैप पर मिलने वाली शिकायतों का 100 मिनट के अंतराल पर निपटारा किया जा रहा है।
इस मौके पर श्री रंजन के साथ गुरूग्राम के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री, नगराधीश मनीषा शर्मा, गुरूग्राम उतरी के एसडीएम जितेंद्र कुमार, गुरूग्राम दक्षिणी के एसडीएम डा. चिनार चहल, पटौदी के एसडीएम प्रदीप अहलावत, चुनाव तहसीलदार संतलाल तथा चुनाव कानुनगो भी उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply