देश द्रोह कानून समाप्त करना कांग्रेस की प्राथमिकता: जेटली

राहुल गांधी ने माना की इस बार उन्होने घोषणा पत्र बंद कमरों में नहीं बनाया है जन पड़ता है की अलगाव वादियों, देश के टुकड़े होंगे, घर घर से अफजल निकलेगा, कार्ति चिदम्बरम और अन्य घोटाले बाजों के साथ मिल कर बनाया है। काश्मीर में कमजोर सैन्य बल और उसके ऊपर सेना में कमी के साथ साथ देशद्रोह को अपराध ही न मानने की घोषणाएँ, यकीनन बंद कमरों में नहीं होतीं। अपने घोषणा पत्र के माध्यम से राहुल गांधी ने एक साथ कई दलों को साध लिया है।

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के मद्देनजर जारी घोषणा पत्र को देश को तोड़ने वाला बताया है. अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में देशद्रोह कानून को हटाने की बात की गई है. देश को तोड़ने वाले ऐसे वादे करने वाली कांग्रेस एक वोट की भी हकदार नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नियमों और कानूनों की समीक्षा करने की घोषणा की है. माओवादियों को बचाने के लिए सीआरपीसी में बदलाव की बात की गई है. 

अफस्पा को कमजोर करना चाहती है कांग्रेस
अरुण जेटली ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में सेना और सीआरपीएफ सैनिकों की तैनाती में कमी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अफस्पा के प्रावधान कमजोर करने की बात भी कही है. जेटली ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में खतरनाक वादे किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिन नियमों को पंडित नेहरू और इंदिरा गांधी ने नहीं हटाया, उन्हें राहुल गांधी हटाने की बात कर रहे हैं. 

कांग्रेस राज में देशद्रोह अपराध नहीं होगा- अरुण जेटली
अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है. कांग्रेस ने घोषणा पत्र में कहा है कि आईपीसी (IPC) से सेक्शन 124-A (देशद्रोह कानून) को हटा दिया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस के राज में देशद्रोह करना अपराध नहीं होगा. जो पार्टी ऐसी घोषणा करती है, वो एक भी वोट की हकदार नहीं है. 

टुकड़े-टुकड़े गैंग ने बनाया कांग्रेस का घोषणा पत्र
अरुण जेटली ने कहा कि ऐसा लगता है कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के जम्मू कश्मीर से जुड़े कुछ हिस्सों को राहुल गांधी के टुकड़े-टुकड़े गैंग के दोस्तों ने बनाया है. यह जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए सही नहीं है. उन्होंने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार की जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूल थी, उस एजेंडा को कांग्रेस अध्यक्ष आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश तोड़ने की साजिश का हिस्सा है.

देश द्रोह अपराध की संज्ञा में नहीं आएगा: राहुल

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनावी घोषणा पत्र हमने बंद कमरों में बैठकर नहीं तैयार किया है. यह जनता के बीच जाकर उनकी मांग को सुनकर तैयार किया गया है. राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में वह तमाम वादे शामिल किए जो वह चुनावी रैलियों में जनता के बीच जाकर करते हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवा, रोजगार, किसान, कश्मीर और स्वास्थ्य से लेकर समाज के हर तबके की बात कही गई है. 

आपको बताते हैं कांग्रेस के घोषणा पत्र की 6 प्रमुख बातें

देश द्रोह
राहुल गांधी ने अपने घोषणा पत्र में स्पष्ट किया है की यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देशद्रोह कानून को समाप्त कर देगी। अर्थात देश द्रोह अपराध नहीं माना जाएगा। एसा कर के वह देश द्रोही टुकड़े टुकड़े गैंग, अफजल गुरु गैंग वालों पर जो देश द्रोह के मामले चल रहे हैं उनको मुक्ति दिलवाएँगे।

नौकरी
हमारा संकल्प है रोजगार, रोजगार और रोजगार … कांग्रेस मौजूदा नौकरियों की सुरक्षा और नयी नौकरियों के सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता, मार्च 2020 तक केन्द्र सरकार और संस्थानों के सभी 4 लाख खाली पदों को भरेगी. प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी निकायों में करीब 10 लाख सेवा मित्रों के पदों का सृजन, 2500 से अधिक आबादी वाले गांवो के लिए दूसरी आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति, 1 करोड़ रोजगार पैदा करने के लिये जलाशय पुनर्निर्माण अभियान तथा बंजर भूमि पुनरुद्धार अभियान की शुरुआत, सभी सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए लागू कानूनों (न्यूनतम् मजदूरी और कर नियम कानूनों को छोड़कर) में तीन साल की अवधि तक छूट, राज्यों को प्रोत्साहन प्रदान करेगी.

न्यूनतम आय योजना (NYAY)
वर्ष 2030 तक गरीबी का नामोनिशान मिटाने के लिये कांग्रेस न्यूनतम आय योजना की शुरुआत करेगी, भारत की 20 प्रतिशत सबसे गरीब आबादी को हर साल बहत्तर हजार रुपये (72,000) दिये जायेंगे. कांग्रेस का लक्ष्य होगा कि कोई भी “भारतीय परिवार पीछे न छूट जाये”.

किसान
हम सिर्फ कर्ज माफी करके ही अपने जिम्मेवारी से पल्ला नहीं झाड़ेंगे, बल्कि उचित मूल्य, कृषि में कम लागत, बैंकों से ऋण सुविधा के द्वारा हम किसानों को “कर्ज मुक्ति” अर्थात Freedom From Indebtedness की तरफ ले जाने का वायदा करते हैं. कृषि क्षेत्र को विशेष महत्व देते हुए हम अलग से किसान बजट प्रस्तुत करेंगे. 

शिक्षा और स्वास्थ्य
कांग्रेस 2023-24 तक समाप्त होने वाले 5 वर्षों में शिक्षा के लिये बजट आवंटन को दोगुना बढ़ाकर जीडीपी का 6 प्रतिशत करने का वादा करती है. इसके लिये आगे की रूपरेखा 2019-20 के आम बजट में सामने रखी जायेगी और विशिष्ट वार्षिक लक्ष्य तय किये जायेंगे. हम कें द्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा के अन्य कें द्रीय संस्थानों की नियुक्तियों में 200-बिंदु रोस्टर प्रणाली को बहाल करने का वादा करते हैं.

घोषणा पत्र में आगे लिखा है, ‘कांग्रेस वादा करती है कि वर्ष 2023-24 तक स्वास्थ्य सुविधाओं पर कुल सरकारी खर्च को दोगुना बढ़ाकर सकल घरेलू उत्पाद का3 प्रतिशत किया जायेगा. 2023-24 तक लक्ष्य हासिल करने के लिए हर साल सालाना बजट में इस मद में बढ़ौत्ती के साथ इसका संकेत मिलेगा. कांग्रेस ने सभी के लिये स्वास्थ्य का अधिकार कानून लागू करने का वादा किया है, जो हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाओं, जिनमें मुफ्त डायग्नोसिस, बहिरंग (ओ.पी.डी.) रोगी देखभाल, दवाओं और सार्वजनिक अस्पतालों तथा सूचीबद्ध निजी अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क के जरिये भर्ती सुविधाओं के अधिकार की गारंटी मिलेगी.’

कांग्रेस ने लिखा है, ‘हमारा ये पक्का मानना है कि हमारे देश में सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिये बीमा आधारित मॉडल, पसंदीदा मॉडल कतई नहीं हो सकता है. कांग्रेस सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुफ्त सार्वजनिक अस्पताल-मॉडल को तेजी से बढ़ावा देने और लागू करने का वादा करती है. कांग्रेस मुफ्त डायल-इन-एम्बुलेंस सेवा का विस्तार करेगी और भारत के सभी जिलों में ज्यादा से ज्यादा एम्बुलेंस को सड़क पर उतारेगी.’

जम्मू-कश्मीर
कांग्रेस की सोच रही है कि जम्मू-कश्मीर के तीनों क्षेत्रों के लोगों की आकांक्षाओं को समझने और उनके मुद्दों का सम्मानजनक समाधान खोजने के लिए, बातचीत ही एकमात्र रास्ता है. हम इसी रास्ते को अपनायेंगे. हम दो-आयामी दृष्टिकोण अपनाएंगे – सबसे पहले, सीमा पर पूरी दृढ़ता के साथ घुसपैठ के प्रयासों को समाप्त करना, और दूसरा, लोगों की मांगों को पूरा करने तथा उनके दिलो को जीतने के लिए पूर्ण निष्पक्षता के साथ हर संभव उपाय किये जायेंगे. 

पैसा शिक्षा पर ख़र्च हो या प्रतिकों पर यह कोर्ट तय नहीं करेगा: मायावती

नई दिल्लीः यूपी की मुख्यमंत्री रहते बनी मूर्तियों के मामले में मायावती ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है. मायावती ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि उनकी मूर्तियां लगे, ये जनभावना थी. BSP संस्थापक कांशीराम की इच्छा थी, दलित आंदोलन में उनके योगदान के चलते मूर्तियां लगवाई गई थी. मायावती ने अपने जवाब में ये भी कहा है कि यह पैसा शिक्षा पर खर्च किया जाना चाहिए या अस्पताल पर यह एक बहस का सवाल है और इसे कोर्ट द्वारा तय नहीं किया जा सकता है. लोगों को प्रेरणा दिलाने के लिए स्मारक बनाए गए थे. इन स्मारकों में हाथियों की मूर्तियां केवल वास्तुशिल्प की बनावट मात्र हैं और ये बीएसपी के पार्टी प्रतीक का प्रतिनिधित्व नहीं करते.

मायावती के हाथी

दरअसल, याचिका में सरकारी खर्चे पर लगी मूर्तियों का खर्च मायावती से वसूलने की मांग है. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया तो बीएसपी प्रमुख को मूर्तियों पर खर्च किया गया जनता का पैसा लौटाना होगा. उन्हें यह पैसा वापस लौटाना चाहिए’. याचिकाकर्ता रविकांत ने 2009 में दायर अपनी याचिका में दलील दी है कि सार्वजनिक धन का प्रयोग अपनी मूर्तियां बनवाने और राजनीतिक दल का प्रचार करने के लिए नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने कहा था कि इस याचिका पर विस्तार से सुनवाई में वक्त लगेगा, 

इसलिए इसे अप्रैल को अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाता है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पर्यावरण को लेकर व्यक्त की गई चिंता को देखते हुए इस मामले में अनेक अंतरिम आदेश और निर्देश दिए थे. निर्वाचन आयोग को भी निर्देश दिए गए थे कि चुनाव के दौरान इन हाथियों को ढंका जाये. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि मायावती, जो उस समय प्रदेश की मुख्यमंत्री थीं का महिमामंडन करने के इरादे से इन मूर्तियों के निर्माण पर 2008-09 के दौरान सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च किए गए हैं. 

आज का राशिफल

Aries

02 अप्रैल 2019: आज का दिन आपकी आमदनी को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आपका काम-काज में मन लगा होगा। आप अपने बढ़ते हुए प्रभाव को स्थापित करने में सफल होगे। आज का दिन संतान पक्ष की उन्नति के लिए अच्छा होगा। निजी संबंधों में अनुकूलता की स्थिति होगी। किन्तु लेन-देन के मामलों में चिंता होगी।

Taurus

02 अप्रैल 2019: आज आप अपने सुख-सुविधाओं को और विस्तारित करने में सक्षम होगे। आप देखेंगे कि आज आपको कार्यालय की तरफ अतिरिक्त कामों को सौपा जा रहा है। जो आगामी समय में आपकी पदोन्नति का कारण होगा। आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। किन्तु आय को बढ़ाने की चिंता बनी हुई होगी। धैर्य जरूरी है।

Gemini

02 अप्रैल 2019: आज आप अपने उच्च शिक्षा और आगे बढ़ाने के लिए सक्रिय होगे। आज आपका भाग्य साथ देगा। आज आपके कई समाजिक काम भी होगे। आप परिवार के साथ तालमेल बिठाने में सफल होगे। किन्तु काम-काजी क्षेत्रों में कुछ तनाव की स्थिति होगी। जिससे आपके काम प्रभावित होगे। निजी संबंध प्रतिकूल होगे।

Cancer

02 अप्रैल 2019: आज आप किसी रिश्तेदारी में जाने के लिए तैयार होगे। आप इस दौरान उनसे अपने किसी जरूरी मामलों को हल करने की चर्चाओं को उठा देगे। आज धन अधिक व्यय की स्थिति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अनुकूल नहीं होगा। जिससे आप परेशान होगे। कुछ उपचार लेना होगा।

Leo

02 अप्रैल 2019:  आज का दिन जहाँ आपके हर्ष को बढ़ाने वाला होगा। वही व्यवसायिक जीवन में अच्छी स्थिति देने वाला होगा। आज आप अपने उत्पादन व विक्रय लक्ष्य को भेदने में अधिक सक्रिय होगे। प्रबंधन व नेतृत्व के क्षेत्रों में बढ़त होगी। वैवाहिक जीवन में सुख-शांति होगी। बाहर के कामों को लेकर कुछ चिंता बनी हुई होगी।

Virgo

02 अप्रैल 2019: आज आप रोजी-रोटी के लिए कुछ नया अपने व्यापार में जोड़ने के लिए के लिए तैयार होगे। जिससे आने वाले समय में लाभ को और निश्चित किया जा सके। धन निवेश व विदेश के कामों में आप नई पहचान स्थापित करने में सफल होगे। हालांकि इन प्रयासों में समय व धन दोनों व्यय होगे। जिससे आप चिंतित होगे।

02 अप्रैल 2019: आज का दिन आपकी आमदनी को और बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों में तेजी का दौर बनाने में लगे होगे। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में महती प्रगति की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में चाहत की स्थिति बनी हुई होगी। आज आपके अध्ययन कार्यो की समीक्षा होगी। किसी रिश्तेदार की चिंता होगी।

Scorpio

02 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके सेहत को और सुखद व सुन्दर बनाने वाला होगा। जिससे आप अपने कामों के प्रति और उत्साहित होगे। आज आप अपने घर मे सुख-सुविधाओं को नए शिरे से सजाने में लगे होगे। प्रेम संबंधों में मधुर संवादों की स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। किन्तु संतान पक्ष के प्रगति की चिंता होगी।

Sagittarius

02 अप्रैल 2019: आज आपकी बुद्धि और प्रखर होगी। जिससे आप अपने कामों को और सक्रिय रूप से करने में लगे होगे। आज आप जहाँ समाजिक कामों को पूरा करने में जोर देगें। वहीं काम-काजी जीवन में बढ़त की स्थिति और अच्छी बनाने के लिए आप लगे होगे। किन्तु सेहत में सांस व रक्त संबंधी पीड़ांए बनी हुई होगी।

Capricorn

02 अप्रैल 2019:  आज का दिन आपको एक बेहतर अवसर देने वाला होगा। जिससे आप अपने आजीविका के पहलुओं को और पुष्ट करने में लगे होगे। आप आज कुछ उधार लिए गए धन को चुकाने के लिए व्यय कर देंगे। किन्तु स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं होगा। जिससे आपको परेशानी होगी। निजी रिश्तों में तनाव की स्थिति होगी।

Aquarius

02 अप्रैल 2019: आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन को सुखद व अच्छा बनाने के लिहाज से अच्छा होगा। आप जहाँ अपने दैनिक कामों को तेजी से निपटाने में लगे होगे। वहीं कुछ समय परिवार के साथ देने का विचार होगा। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा होगा। व्यापारिक कामों में बढ़त होगी। किन्तु जमीन के मामलों में तनाव होगे।

Pisces

02 अप्रैल 2019: आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में कुछ हद तक सफल होगे। किन्तु बाहर के कामों का बढ़ता हुआ दबाव आज आपको सिर दर्द दे सकता है। किन्तु फिर भी आप इसे एक अवसर की तरह लेने में लगे होगे। जिससे आगामी समय में लंबी अवधि के लिए फायदा हेागा। निजी संबंधों मे चिंताएं उभर सकती हैं।

आज का पांचांग

पंचांग 02 अप्रैल 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1941,

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वादशी (तिथि की वृद्धि है जो मंगलवार को प्रातः 8.39 तक है), 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः शतभिषा रात्रि 12.49 तक, 

योगः शुभ रात्रि 09.10 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिःमीन, 

चंद्र राशिः कुम्भ, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.15, 

सूर्यास्तः 06.35 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।